क्या आपने कभी सोचा है, अगर आपका फोन अचानक से पैसे कमाने वाली मशीन बन जाएं तो? अब भले ही ये सोचने में अजीब लग रहा हो, लेकिन ऐसा सच में हो सकता है। तेजी से बढ़ते तकनीकीकरण ने आज पैसे कमाने के तरीकों को इतना ज्यादा आसान बना दिया है, कि अब आप अपने हाथ पर रखे एक छोटे से मोबाइल से भी लाखों रुपये कमा सकते हैं।
ऐसे में अगर आप मोबाइल फोन से पैसे कमाने के आसान से तरीकें तलाश रहे हैं, तो ये आर्टिकल आपके लिए मील का पत्थर साबित हो सकता है, क्योंकि इस आर्टिकल में हम आपको 10 ऐसे शानदान तरीकें बताएंगे, जिनसे आप घर बैठे फ्री में मोबाइल से ही पैसे कमा पाएंगे। इसी के साथ हम आपको 10 ऐसे जबरदस्त मोबाइल से पैसे कमाने वाले ऐप बताएंगे, जहां आप बिना निवेश के कुछ मिनटों में ही हजारों रुपये कमा लेंगे। तो देर किस बात की, चलिए शुरु करते हैं… मोबाइल से पैसे कैसे कमाएं?
मोबाइल से पैसे कैसे कमाए: 10 बेहतरीन तरीके
मोबाइल फोन से पैसे कमाने के तरीकें | संभावित कमाई (प्रतिमाह) |
---|---|
मोबाइल फोन में गेम खेलकर | 8,000 – 30,000 तक |
यूट्यूब चैनल बनाकर | 15,000 – 1 लाख तक |
प्रूफरीडिंग करके | 20,000 – 40,000 तक |
ऑनलाइन रिव्यू करके | 60, 000 रुपये तक |
वॉइस ओवर | 10,000-25,000 तक |
शेयर मार्केट में इन्वेस्ट करके | 20,000 – 50,000 |
एफिलिएट मार्केटिंग करके | 15,000 – 60,000 तक |
AI म्यूजिक बनाकर कमाएं पैसे | 40,000-50,000 तक |
सोशल मीडिया ऐप्स का इस्तेमाल करके | 10,000 – 50,000 तक |
फ्रीलांसिंग करके | 10,000 से 1 लाख तक |
यह भी पढ़े: वीडियो देखकर पैसे कमाने वाला ऐप
1. मोबाइल में गेम खेलकर कमाएं पैसे

मोबाइल फोन में फैंटसी क्रिकेट, लूडो, सांप-सीढी, पोकर, तीन-पत्ती, पबजी, फ्री-फायर, फुटबॉल जैसे गेम खेलकर आप घर बैठे ही पैसे कमा सकते हैं। आपको बस सबसे पहले अपने फोन में पैसे कमाने वाले गेम डाउनलोड़ करने हैं। फिर आपको इनपर अपना अकाउंट बनाकर छोटी-छोटी एंट्री फीस देकर गेम खेलना है। आप अगर गेम में जीत जाते हैं, तो इससे आप अच्छा पैसा कमा सकते हैं। यह Mobile Se Paise Kaise Kamaye का सबसे मनोरंजक तरीका हो सकता है।
कमाई – मोबाइल फोन में गेम खेलकर आप महीने में 8,000 – 30,000 रुपये तक आसानी से जीत सकते हैं।
मोबाइल से पैसे कमाने वाले गेम –
- Dream11: Fantasy Cricket App
- MPL ( Ludo, Fantasy Cricket, Poker, Rummy etc. )
- Zupee ( Ludo)
- Baazi Now App
- My 11 circle
अगर आप गेम खेलकर पैसे कमाने के तरीकों को बारीकी से जानना चाहते हैं, तो आप हमारा आर्टिकल Game Khel kar Paise Kaise Kamaye पढ़ सकते हैं।
2. मोबाइल से यूट्यूब चैनल बनाकर कमाएं पैसे

आज के समय में मोबाइल फोन एक मिनी कंप्यूटर है, जो आपकी हथेली में है। ऐसे में आज आप इसका इस्तेमाल करके खुद का यूट्यूब चैनल शुरु कर सकते हैं, और मोबाइल फोन से ही उसे मैनेज भी कर सकते हैं। आपको बस यूट्यूब ऐप पर जाकर, प्रोफाइल सेक्शन में जाकर खुद का चैनल क्रिएट करना होगा।
अपने यूट्यूब चैनल को मैनेज करने के लिए आप फोन में ही यूट्यूब स्टूडियो डाउनलोड़ कर सकते हैं, जिससे आप अपने चैनल को ऐनालाइज और कस्टमाइज कर सकते हैं।
इसके अलावा आप मोबाइल फोन से ही वीडियो बनाकर और उसे एडिट करके अपने चैनल पर अपलोड़ कर सकते हैं। आपकी वीडियो पर जितने व्यूज आएंगे, उसी हिसाब से आपको यूट्यूब की तरफ से पैसे भी मिलेंगे।
कमाई – 10,000 से 1 लाख
तरीकें – विज्ञापन, स्पोन्सरशिप , ब्रांड प्रमोशन, सुपरचैट, कोलैबोरेशन, paid पोस्ट इत्यादि।
यह भी पढ़े: यूट्यूब से पैसे कैसे कमाए 2024 के 10 बेस्ट तरीके
3. मोबाइल फोन से प्रूफरीडिंग करके कमाएं पैसे

अगर आप सोचते हैं, कि मोबाइल से घर बैठे पैसे कैसे कमाएं? तो आप प्रूफरीडिंग करके पैसे कमा सकते हैं। प्रूफरीडिंग करने के लिए आपके पास भाषा का सटीक ज्ञान, व्याकरण, विराम चिन्ह संबंधित गलितयों को पहचानने की क्षमता होना आवश्यक हैं। क्योंकि किसी भी संस्था में एक प्रूफ रीडर का काम किसी भी लेख या विवरण के प्रकाशित होने से पहले उसकी गलतियों को पहचानकर उनमें सुधार करवाना होता है।
ये काम आप अपने फोन से भी कर सकते हैं। वर्तमान में upwork, fiverr, guru.com जैसी बहुत सी फ्रीलांसिंग वेबासाइट्स हैं, जहां आप प्रूफरीडर की जॉब्स ढूंढ सकते हैं। इसके अलावा आप LinkedIn, FlexJobs,, Indeed, जैसी वेबसाइट पर भी प्रूफरीडर की जॉब्स ढूंढ सकते हैं।
कमाई – 20,000 – 40,000 महिना।
यह भी पढ़े: बिना पैसे के पैसे कैसे कमाए
4. ऑनलाइन रिव्यू करके कमाएं पैसे

अपने मोबाइन फोन से ऑनलाइन रिव्यू करके भी आप अच्छी कमाई कर सकते हैं। इसके लिए आपके पास खुद की ब्लॉगिंग वेबसाइट होनी चाहिए। आज के समय में बहुत सारे नए-नए ऐप्स और वेबसाइट आ रही हैं, आप चाहें तो इन ऐप्स को यूज करके अपने विचार, ऐप्स की खूबियां और खामियां, ऐप की उयोगिता आदि के बारे में अपने रीडर्स को बता सकते हैं।
बहुत सी कंपनियां ब्लॉगर्स को रिव्यू लिखने के पैसे देती हैं। इसके अलावा आप स्वैगबक्स, टोलुना, जैसी ऑनलाइन सर्वे साइट्स पर ऑनलाइन रिव्यू लिखकर भी पैसे कमा सकते हैं।
कमाई – 10,000 – 60,000 तक ।
यह भी पढ़े: घर बैठे लैपटॉप से पैसे कैसे कमाए
5. वॉइस ओवर करके कमाएं पैसे

मोबाइल से पैसे कमाने के तरीकों में एक तरीका वॉइस ओवर भी है। एक वॉइस ओवर आर्टिस्ट का काम विज्ञापन, फिल्म, एनिमेटेड मूवीज़, कार्टून, ऑडियोबुक नरैशन, शो, आदि में अपनी आवाज देने का होता है। अगर आपमें ये कला है, तो आप घर बैठे अपने मोबाइल फोन की मदद से वॉइस ओवर करके भी पैसे कमा सकते हैं।
इसके लिए आपको बस Fiverr, Upwork, Voice123, Voices.com जैसी वेबसाइट पर काम के लिए अप्लाई करना होगा। एक बार अगर आपको इन फ्रीलांसिंग वेबसाइट पर कोई प्रोजक्ट मिल जाएगा, तो आप घर बैठे ही मोबाइल फोन से हजारों रुपये कमा सकेंगे।
कमाई – 10,000-25,000 तक।
6. मोबाइल फोन से शेयर मार्केट में इन्वेस्ट करके

आप शेयर मार्केट में इन्वेस्ट करके भी अपने मोबाइल फोन से पैसे कमा सकते हैं। शेयर मार्केट से मोटा पैसा कमाने के लिए आप Angel One, Upstox, Groww, Zerodha, जैसे ऐप्स का इस्तेमाल कर सकते हैं।
आपको इन ऐप्स को अपने मोबाइल फोन में इंस्टॉल करना है, और अपने विश्लेषण और शेयर मार्केट की जानकारी के आधार पर अलग-अलग कंपनी के शेयर्स में इन्वेस्ट कर देना है। जैसे ही कंपनी के शेयर्स बढ़ेंगे, उन्हें बेचकर आप मुनाफा कमा पाएंगे।
कमाई – 20,000 – 50,000 रुपये। शेयर मार्केट में आपकी कमाई आपकी शेयर मार्केट की नॉलेज और विश्लेषण पर निर्भर करती है, आप शेयर मार्केट से महीनें में लाखों रुपये भी कमा सकते हैं।
यह भी पढ़े: Trading Se Paise Kaise Kamaye
7. मोबाइल फोन से एफिलिएट मार्केटिंग करके कमाएं पैसे

अपने मोबाइल फोन की मदद से एफिलिएट मार्केटिंग करके भी आप अच्छी कमाई कर सकते हैं। इसके लिए आपको बस अपने फोन पर किसी भी ई-कॉमर्स कंपनी के एफिलिएट प्रोग्राम को ज्वाइन करना है। प्रोडक्ट सलेक्ट करना है, और फिर उस प्रोडक्ट का एफिलिएट लिंक जनरेट करके अपने दोस्तों, परिवारजनों में शेयर कर देना है।
इस लिंक को आप अपने फेसबुक, इंस्टाग्राम और टेलीग्राम जैसे सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर भी शेयर कर सकते हैं। अब जितने भी लोग आपके लिंक से उस प्रोडक्ट को खरीदेंगे, आपके अकाउंट में उतने की पैसे कमीशन के तौर पर जमा हो जाएंगे। यह Mobile Se Paise Kaise Kamaye के सबसे प्रभावी तरीकों में से एक है।
कमाई – 15,000 – 60,000 तक ।
एफिलिएट मार्केटिंग से पैसे कमाने के तरीकें जानने के लिए Affiliate Marketing Se Paise Kaise Kamaye पर क्लिक करें।
8. मोबाइल से AI म्यूजिक बनाकर कमाएं पैसे

अब AI का जमाना चल रहा है, तो क्यूं ना मोबाइल फोन में AI का इस्तेमाल करके पैसे कमाएं जाएं? आप अपने फोन में WavTool, Brain.fm, SOUNDRAW जैसे AI टूल्स की मदद से गानें और अलग-अलग तरह की म्यूजिक साउंड्स क्रिएट कर सकते हैं।
इन म्यूजिक्स को आप Youtube, Instagram , Spotify, Amazon Music आदि प्लेटफॉर्म पर अपलोड़ करके पैसे कमा सकते हैं। आप चाहें तो अपने फोन से AI म्यूजिक बनाने की ट्यूटोरियल वीडियो बनाकर भी आप अपने यूट्यूब पर अपलोड़ कर सकते हैं। यूट्यूब पर आपकी इन वीडियोज पर जितने व्यूज आएंगे, आपको उतने ही ज्यादा विज्ञापन और पैसे मिलेंगे।
कमाई – 40,000-50,000 तक।
यह भी पढ़े: AI Se Paise Kaise Kamaye
9. मोबाइल फोन में सोशल मीडिया ऐप्स का इस्तेमाल करके कमाएं पैसे

अपने मोबाइल पर Facebook ,Instagram ,Share chat , Moj आदि सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म का इस्तेमाल करके भी आप पैसे कमा सकते हैं। पैसे कमाने के लिए आपको बस इन प्लेटफॉर्म पर अपनी ID क्रिएट करनी होगी, और Followers बढ़ाने होंगे। सोशल मीडिया पर फॉलोअर्स बढ़ाने के तरीकें जानने के लिए आप हमारा आर्टिकल Followers Badhane Wala App पढ़ कर सकते हैं।
सोशल मीडिया ऐप्स से पैसे कमाने के बहुत सारे तरीकें हैं, जैसे –
- सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर बनकर
- कंटेंट क्रिएटर बनकर
- Paid कोलैबोरेशन
- शॉर्ट वीडियो या रील्स बनाकर
- ब्रांड प्रमोशन
- विज्ञापन इत्यादि।
कमाई – 10,000 से 50,000 रुपये तक। अगर आपके फॉलोअर्स लाखों में है, तो आप इससे ज्यादा पैसे भी कमा सकते हैं।
सोशल मीडिया से कमाई करने के लिए उत्सुक हैं, और पैसे कमाने के तरीकें डिटेल्स में जानने हैं, तो Social Media Se Paise Kaise Kamaye पर क्लिक करके हमारा आर्टिकल जरुर पढ़ें।
10. मोबाइल से फ्रीलांसिंग करके पैसे कमाएं

अगर आपको आर्टिकल लिखना आता है, आप डेटा एंट्री में परफेक्ट हैं, वॉइस ओवर करना आता है, या फिर आप एक वेवसाइट डिजाइनर हैं, तो आप फ्रीलांसिंग करके अच्छे पैसे कमा सकते हैं। फ्रीलांसिंग मोबाइन से पैसे कमाने का सबसे आसान तरीका हैं।
मोबाइल से पैसे कमाने के लिए आपको सबसे पहले अपने मोबाइल फोन में Truelancer, Freelancer, 99designs, Toptal, Upwork जैसी फ्रीलांसिंग ऐप्स इंस्टॉल करने होंगे। फिर आपको इन ऐप्स पर अपनी प्रोफाइल बनाकर गिग्स बनाने होंगे। गिग्स आपके काम कीमत है जो आप किसी भी कंपनी से सर्विस के बदले लेंगे।
फ्रीलांसिंग में आप दुनियाभर के किसी भी क्लाइंट से संपर्क करके उसके लिए काम कर सकते हैं, और डॉलर्स में पैसे कमा सकते हैं।
कमाई – 10,000 से 1 लाख रुपये तक।
यह भी पढ़े: Freelancing से पैसे कैसे कमाएं
Top 10 मोबाइल से पैसे कमाने वाला ऐप
मोबाइल से पैसे कमाने वाला ऐप | संभावित कमाई (प्रतिमाह) |
---|---|
Meesho | 20,000 – 30,000 रुपये |
15,000 – 1 लाख रुपये तक | |
Google Pay | 2,000 – 8,000 रुपये तक |
MPL | 8,000 – 30,000 रुपये |
Earn Karo | 30,000+ रुपये |
Cred App | 8,000 – 10,000 रुपये |
ySense | 8,000 – 15,000 रुपये |
Groww App | 15,000 – 45,000 रुपये |
Star Maker | 10,000 – 15,000 रुपये |
Qureka | 2,000 – 5,000 रुपये तक |
11. मोबाइल से Meesho ऐप पर कमाएं पैसे

अगर आप शॉपिंग करने के लिए Meesho ऐप का इस्तेमाल कर रहे हैं, तो आपको बता दूं कि इस ऐप से आप पैसे भी कमा सकते हैं। जी हां, मीशों पर प्रोडक्ट Resell करके आप महीनें के हजारों रुपये कमा सकते है।
मीशों पर Reselling करने के लिए आपको सबसे पहले मीशों पर reseller तौर पर अकाउंट क्रिएट करना होगा। इसके बाद आपको कोई भी प्रोडक्ट सेलेक्ट करके, उसमें अपना प्रॉफिट मार्जिन एड करना है। उस प्रोडक्ट का लिंक आप अपने दोस्त, परिवारजनों, और सोशल मीडिया पर शेयर करें। अब आपके लिंक से जितने भी प्रोडक्ट सेल होंगे, उन सबमें आपको प्रॉफिट मार्जिन आपके अकाउंट में आ जाएगा।
मीशों पर रीसेलिंग के अलावा और भी बहुत से तरीकें हैं, जिनसे आप पैसे कमा सकते हैं। और तरीकें जानने के लिए आप Meesho app se paise kaise kamaye पर क्लिक करके हमारा आर्टिकल पढ़ सकते हैं।
कमाई – 20,000-30,000 रुपये। ( बिक्री पर निर्भर)
यह भी पढ़े: Daily 100 Rupees Earning App Without Investment
12. Facebook ऐप से कमाएं पैसे

जिस फेसबुक पर आप घंटो अपने दोस्तों से बात करते हैं, उसी से आप पैसे भी कमा सकते हैं। जी हां, Facebook एक मजेदार सोशल मीडिया ऐप है, जिसकी मदद से आप अपने मोबाइस से ही घर बैठे पैसे कमा सकते हैं।
पैसे कमाने के लिए आप फेसबुक पर अपना पेज क्रिएट कर सकते हैं, जहां आप नया, मजेदार और जानकारीपूर्ण कंटेंट डालकर, ब्रांड प्रमोशन पैसे कमा सकते हैं। इसके अलावा आप फेसबुक के मार्केटप्लेस पर अपने प्रोडक्ट बेचकर भी पैसे कमा सकते हैं।
कमाई- फेसबुक पर कमाई के अलग-अलग तरीकों का इस्तेमाल करके आप अृ15,000 से लेकर 1 लाख रुपये तक आसानी से कमा सकते हैं।
फेसबुक से कमाई के अन्य तरीकें जानने के लिए Facebook Se Paise Kaise Kamaye पर क्लिक जरुर करें।
यह भी पढ़े: टेलीग्राम से पैसे कमाने के तरीकें
13. Google Pay App से कमाएं पैसे

यह एक डिजिटल वॉलेट प्लेटफॉर्म है, जहां आप पैसे ट्रांसफर करके, बिल पेमेंट करके, गूगल पे ऐप पर चल रहे ऑफर्स का फायदा उठाकर, कैशबैक जीतकर, ऐप को रेफर करके पैसे कमा सकते हैं।
गूगल पे एक रेफर पर आपको रिवॉर्ड के तौर पर 201कैश देता है। अगर आप दिन में 5 लोगों को भी ये ऐप रेफर करते हैं, जो आप इससे दिन के 1000 रुपये आसानी से कमा सकते हैं।
कमाईं – 2,000-8,000 रुपये तक।
अगर आप विस्तार से Google pay ऐप के बारे में जानना चाहते हैं, तो आप Google Pay se Paise Kaise Kamaye पर क्लिक करके हमारा आर्टिकल पढ़ सकते हैं।
यह भी पढ़े: Ludo Money Withdrawal
14. MPL ऐप से कमाए पैसे

MPL मोबाइल से पैसे कमाने वाला ऐप है, जहां आप फैंटसी क्रिकेट, Poker, Chess, Ludo, Carom, Football, जैसे बहुत सारे गेम्स ऑनलाइन खेलकर पैसे कमा सकते हैं। MPL से पर कोई भी गेम खेलने के लिए आपको सबसे पहले इस ऐप पर अपनी प्रोफाइल बनानी होगी।
इसके बाद आप गेम्स में चल रहे टूर्नामेंट्स का हिस्सा बनकर या छोटी-छोटी बेट्स लगाकर पैसे जीत सकते हैं। इस ऐप में पैसे जीतने के लिए आपको गेम की पूरी जानकारी होनी चाहिए। इन गेम्स में वित्तिय जोखिमों का खतरा बना रहता है, ऐसे में आप पूरी समझदारी और जागरुकता के साथ इन गेम्स को खेलें। गेम खेलने के अलावा आप MPL ऐप को रेफर करके भी पैसे कमा सकते हैं।
कमाई – 8,000- 30,000 रुपये तक। अगर आप MPL में विनर्स की लिस्ट में टॉप पर आते हैं, तो आप करोड़ो रुपये भी जीत सकते हैं।
यह भी पढ़े: Paisa Jitne Wala Game
15. मोबाइल पर Cred App से कमाएं पैसे

अगर आप क्रेडिट कार्ड का इस्तेमाल करते हैं, तो आप Cred App को जरुर जानते होंगे। Cred एक बिल पेमेंट ऐप है, जहां आप क्रेडिट कार्ड का बिल पेमेंट कर सकते है, UPI से पैसे ट्रांसफर कर सकते हैं, घर-बिजली जैसे कोई भी बिल भर सकते हैं।
इस ऐप की मजेदार बात ये है कि इस एप से ट्रांजेक्शन करके, या कोई भी बिल भरके आप पैसे कमा सकते हैं। जी हां, Cred App हर भुगतान पर आपको 15-30 प्रतिशत का कैशबैक देता है। यानी की अगर आप इस बिल से 1000 रुपये का कोई बिल भर रहे हैं, तो आपको 100-150 रुपये तक का कैशबैक मिल जाएगा।
कमाई – 8,000-10,000 रुपये तक ।
Cred App से पैसे कमाने के और तरीकें जानने हैं, तो Cred App Se Paise Kaise Kamaye पर क्लिक करके हमारा आर्टिकल जरुर पढ़ें।
यह भी पढ़े: UPI Withdrawal Games Without Investment
16. Earn karo App से कमाएं पैसे

मोबाइल से पैसे कमाने के लिए ऐप ढूंढ रहे हैं, तो Earn kro कमाई करने के लिए अच्छा ऐप है। Earn kro एक इंडियन डील शेयरिंग प्लेटफॉर्म है, जहां आप ऐप पर मौजूद अलग-अलग ब्रांड्स की बेस्ट डील को चुनकर, उनका एफिलिएट लिंक तैयार करके अपने दोस्तों में शेयर कर सकते हैं।
आपके लिंक से उस प्रोडक्ट की जितनी भी बिक्री होगी, उसमें से लाभ का एक निश्चित कमीशन आपके अकाउंट में आ जाएगा। Earn kro पर आप Flipkart, Mamaearth, Myntra, AJIO, MakeMyTrip, जैसे बहुत सारे ब्रांड्स से बिना किसी इन्वेस्टमेंट के पैसे कमा सकते हैं।
कमाई – 30 हजार रुपये या उससे ज्यादा ।
यह भी पढ़े: ₹ 1000 रोज कैसे कमाए
17. Groww App से पैसे कमाएं पैसे

Groww मोबाइल से पैसे कमाने वाला ऐप है। Groww ऐप की मदद से आप शेयर मार्केट में म्यूचुअल फंड, स्टॉक्स, IPO, डिजिटल गोल्ड, और अन्य ऑप्शन्स में निवेश करके पैसे कमा सकते हैं। ग्रो ऐप पर इन्वेस्टमेंट करने के लिए आपको एक डीमैट अकाउमंट बनाना होगा। इसके बाद आप इस ऐप में इन्वेस्टमेंट कर सकते हैं, और पैसे कमा सकते हैं।
कमाई – 15,000 – 45,000 रुपये या इससे ज्यादा ।
अगर आप जानना चाहते हैं, कि ग्रो ऐप पर डीमैट अकाउंट कैसे बनाया जाता है, तो आप हमारा आर्टिकल Groww App Se Paise Kaise Kamaye पढ़ सकते हैं।
यह भी पढ़े: Daily Withdrawal Earning App
18. ySense ऐप से कमाएं पैसे

यह एक ऑनलाइन सर्वे प्लेटफॉर्म है, जहां आप छोटे-छोटे टास्क, ऑफर्स और सर्वे कंप्लीट करके पैसे कमा सकते हैं। इस ऐप पर आपको 10-20-25 मिनट के सर्वे मिल जाएंगे, जिन्हें कंप्लीट करने पर आपको डॉलर्स में पैसे मिलेंगे। इन पैसों को आप PayPal के माध्यम से अपने बैंक अकाउंट में ट्रांसफर कर सकते हैं।
कमाई – 8,000 से 15,000 रुपये तक ।
ऑनलाइन सर्वे की अन्य वेबसाइट्स/ऐप – Google Opinion Rewards, Zap Surveys, Toluna, Banana bucks इत्यादि।
यह भी पढ़े: महिलाएं घर बैठे पैसे कैसे कमाए
19. Star maker ऐप से कमाएं पैसे

अगर आपको म्यूजिक का शौक है तो ये ऐप आपके लिए है, क्योंकि Star maker ऐप पर आप गाना गाकर पैसे कमा सकते हैं। इस ऐप पर आपको Karaoke Music मिल जाएंगे, जिनकी धुनों पर गाना गाकर आप अपनी वीडियो और ऑडियो दोनों रिकॉर्ड कर सकते हैं।
इस ऐप पर पैसे कमाने के लिए आपको डायमंड इकट्ठा करने होते हैं। यहां 1 डायमंड की कीमत 10 पैसे है। अगर आप 1000 डायमंड इकट्ठा करते हैं, तो 100 रुपये कमा सकते हैं। डायमंड इकट्ठा करने के लिए इस ऐप में चल रहे कॉन्टेस्ट में भाग ले सकते हैं।
इसके अलावा अगर आपकी प्रोफाइल पर लाखों में फॉलोअर्स हैं, तो आप स्पोन्सरशिप और ब्रांड प्रमोशन जैसे तरीकों से भी पैसे कमा सकते हैं।
कमाई – स्टार मेकर ऐप पर आप महीने के 10,000-15,000 रुपये आसानी से कमा सकते हैं।
यह भी पढ़े: रोज ₹ 200 कैसे कमाए?
20. Qureka ऐप से कमाएं पैसे

Qureka एक मजेदार गेमिंग प्लेटफॉर्म है, जहां आप गणित, सामान्य ज्ञान, इतिहास, भूगोल जैसे अलग-अलग विषयों पर क्विज खेलकर पैसे कमा सकते हैं। क्विज खेलने के अलावा आप यहां गेम खेलकर और वीडियोज देखकर भी पैसे कमा सकते हैं।
इस ऐप पर आपको टास्क कंप्लीट करने के बदले में कुछ प्वाइंट्स मिलते हैं, जिन्हें आप कैश में कन्वर्ट कर सकते हैं।
कमाई – 2,000-5,000 रुपये तक।
निष्कर्ष
आज के समय में शायद ही कोई व्यक्ति होगा, जिसके पास मोबाइल ना हो, परअधिकतर लोगों को उसे इस्तेमाल करने का सही तरीका पता नहीं होता है। आज के आर्टिकल में हमने आपको मोबाइल से पैसे कैसे कमाए इसके शानदार तरीकें बताए हैं।
उम्मीद है, कि अब आप अपने मोबाइल का सही इस्तेमाल करेंगे, और आज से ही इन तरीकों को अपनाकर पैसे कमाना शुरु कर देंगे। लंबे समय तक पैसे कमाने के लिए आप इन तरीकों के अलावा अपने स्किल पर फोकस कर सकते हैं। अगर आप अपने हुनर को सुधार लेते हैं, तो आप भविष्य में भी अच्छा पैसा कमा सकते हैं।
यह भी पढ़े: Student Paise Kaise Kamaye
FAQs: मोबाइल से पैसे कैसे कमाए को लेकर अक्सर पूछे जाने वाले सवाल
Q.1 – मोबाइल से इनकम कैसे करें?
Ans – मोबाइल से इनकम करने के लिए आप अपने मोबाइल में गेम खेल सकते हैं, यूट्यूब चैनल बना सकते हैं। इसके अलावा आप अपने मोबाइल से सोशल मीडिया एप्स के लिए कंटेंट बनाकर भी आप पैसे कमा सकते हैं।
Q. 2 – मोबाइल से पैसे कमाने के तरीकें कौन-कौन से हैं?
Ans – मोबाइल फोन से पैसे कमाने के लिए आप एफिलिएट मार्केटिंग, फ्रीलांसिंग, प्रूफरीडिंग, वॉइस ओवर जैसे बहुत सारे काम कर सकते हैं। ये सभी काम ऐसे हैं, जिन्हें आप अपने मोबाइल की मदद से आसानी से कर सकती हैं।
Q. 3 – फ्री में मोबाइल से पैसे कैसे कमाएं?
Ans – मोबाइल से फ्री में पैसे कमाना चाहते हैं, तो आप ySense, Banana bucks जैसी वेबसाइट्स पर ऑनलाइन सर्वे कर करके पैसे कमा सकते हैं। इसके अलावा आप MPL पर ऑनलाइन गेम खेलकर कभी पैसे कमा सकते हैं।
Q. 4 – मोबाइल से पैसे कमाने वाले ऐप कौन-कौन से हैं?
Ans – Meesho, Cred App, MPL, Earn kro, ये ऐसे ऐप्स हैं, जिनसे आप अपनें मोबाइल की मदद से ही आसानी से पैसे कमा सकते हैं।
Q. 5 – क्या मोबाइल से पैसे कमाने के लिए निवेश की आवश्यकता होती है?
Ans – यह आपके काम पर निर्भर करता है। अगर आप अपने मोबाइल पर एफिलिएट मार्केटिंग, ऑनलाइन रिव्यू, प्रूफरीडिंग जैसे काम कर रही हैं, तो आपको पैसों की जरुरत नहीं है। वहीं अगर आप कोई बिजनेस करती हैं, और फोन से आप अपनी ई-कॉमर्स वेबसाइट को हैंडल करती हैं, तो ई-कॉमर्स वेबसाइट बनाने, प्रोडक्ट बनाने के लिए आपको निवेश की आवश्यकता होगी।