घर बैठे-बैठे कभी ना कभी तो आपके मन में सवाल आता ही होगा, कि रोज ₹ 200 कैसे कमाए? हो सकता है इंटरनेट पर कई बार आपने इसे सर्च भी किया हो। लेकिन आज अगर आप इसी सवाल का जवाब तलाशते हुए इस आर्टिकल पर आए हैं, तो इस आर्टिकल को पूरा पढ़कर जरुर जाइएगा।
क्योंकि इस आर्टिकल में हम आपको रोज 200 रुपये कमाने के 10 ऐसे शानदार तरीकें बताएंगे, जो आपने कहीं नहीं पढ़े होंगे। और हां इन तरीकों में बिना इन्वेस्टमेंट के आप ना सिर्फ 200 रुपये बल्कि इससे ज्यादा पैसे भी कमा पाएंगे। तो क्या आप तैयार हैं, पैसे कमाने के अनोखे तरीकें जानने के लिए…
रोज ₹ 200 कैसे कमाए: 10 अनोखे तरीकें
1. Trymata से कमाएं रोज 200 रुपये

Trymata एक ऑनलाइन वेबसाइट और ऐप है जिसे पहले Try My UI के नाम से जाना जाता था। इस ऐप पर आप अपने मोबाइल की मदद से दूसरे ऐप्स और वेबसाइट की टेस्टिंग करके, उनके बारे में फीडबैक देकर रोज 200 या उससे ज्यादा पैसे कमा सकते हैं।
Trymata से पैसे कैसे कमाएं?
अब ये तो आपको पता चल गया है कि Trymata Testing App आपको कुछ टेस्ट करने के बदले में पैसे देता है लेकिन इस ऐप से पैसे कैसे कमाएं जाते हैं, चलिए जानते हैं –
- सबसे पहले Trymata ऐप या वेबसाइट में साइनअप करें। इसके लिए आपको अपने नाम और E-Mail एड्रेस का इस्तेमाल करना होगा।
- अब आपको वेबसाइट टेस्टिंग के ऑफर मिलेंगे, जिन्हें आपको स्वीकार करना है।
- आपको वेबसाइट या ऐप का इस्तेमाल करना है, और इसका फीडबैक देना है।
- फीडबैक के लिए आपको स्क्रीन और आवाज़ रिकॉर्ड करनी है, और फॉलो-अप प्रश्नों के उत्तर देने हैं।
- आपके फीडबैक की समीक्षा की जाएगी, और सबकुछ सही होने के बाद आपको Paypal अकाउंट में भुगतान कर दिया जाएगा।
- इन पैसो को आप PayPal के माध्यम से अपने बैंक अकाउंट में ट्रांसफर कर सकते हैं।
Trymata ऐप पर कितने पैसे मिलते हैं?
ट्रायमाटा ऐप या वेबसाइट पर 1 ऐप या वेबसाइट का परीक्षण करके आप $5 से $30 तक कमा सकते हैं। पार्ट-टाइम पैसे कमाने के लिए यह बेस्ट ऑप्शन है।
Trymata ऐप इस्तेमाल करने के फायदे और नुकसान –
फायदे
- यह ऐप वैश्विक स्तर पर उपलब्ध है।
- ऐप में आप अलग-अलग टास्क कंप्लीट करके पैसे कमा सकते हैं।
- इस ऐप के द्वारा आपको स्वचालित रुप से PayPal में भुगतान कर दिया जाएगा।
नुकसान
- पैसे कमाने के सीमित तरीकें।
- हर टास्क पूरा करने पर आपको पैसे मिलेंगे, इस बात की कोई गारंटी नहीं है।
- टास्क पूरा करने पर आपको बहुत ही कम पैसे मिलेंगे। ऐसे में ज्यादा पैसे कमाने के लिए आपको ज्यादा समय इन्वेस्ट करना होगा।
- ऐप पर ज्यादा समय इन्वेस्ट करने से आपके समय की बर्बादी होना तय है।
रेटिंग्स और समीक्षा –
- Google Play Store – 3.7/5, ऐप को लेकर मिली-जुली प्रतिक्रिया देखने को मिल है। कुछ लोगों ने इस ऐप को पार्ट-टाइम पैसे कमाने का बेहतरीन जरिया बताया है, तो वहीं कुछ लोगों ने ऐप में ग्लिच और टेक्निकल परेशानियों का सामना किया है।
- Paidfromsurveys.com – 3/5 , ट्राइमाटा एक वैध यूजर टेस्टिंग साइट है जो आपको साइट परीक्षण पूरा करने के लिए भुगतान करती है। यदि आप अपने विचार व्यक्त करने में सहज हैं तो यह अतिरिक्त नकदी कमाने के लिए एक अच्छी साइट हो सकती है। लेकिन इिस ऐप से बहुत बार परीक्षण करवाने की उम्मीद न करें।
यह भी पढ़े: Student Paise Kaise Kamaye
2. Chegg India वेबसाइट पर पढ़ाकर कमाएं पैसे

रोज 200 रुपये कमाने हैं Chegg India वेबसाइट का इस्तेमाल कर सकते हैं। यह एक ऐसी Paise Kamane Wali Website हैं, जहां एजुकेशनल कंटेंट पब्लिश करके और ऑनलाइन ट्यूशन पढ़ाकर पैसे कमा सकते हैं। यहां वेबसाइट Flexible Work Schedule पर काम करती हैं, जो आपको अपनी सुविधानुसार काम करने की अनुमति देती है। इस ऐप पर आपको हर सवाल सॉल्व (हल) करने पर कुछ ना कुछ पैसे मिलते हैं। अगर आपको थोडें ही पैसे कमाने हैं, तो आप इस वेबसाइट पर 1-2 घंटे काम कर सकते हैं। वहीं अगर आप ज्यादा घंटे इस ऐप पर काम करते हैं, तो इससे रोज 1000 रुपये कमाएं जा सकते हैं।
Chegg India वेबसाइट से पैसे कैसे कमाएं?
- गूगल पर Chegg India सर्च करें और इसकी ऑफिशियल वेबसाइट पर जाएं।
- अब Earn के ऑप्शन पर क्लिक करें और Expert Sign Up पर क्लिक करें।
- अब आपके आपके सामने एक पेज ओपन होगा, जहां Become an Expert लिखा होगा। यहां आपको अपनी Email ID से लॉगिन करना है, और पूछी गई जानकारियों के बारे में बताना है।
- इसके बाद आपकी ऑनलाइन स्क्रिनिंग होगी, जिसमें आपको Online Subject और Guideline Test पास करना है।
- इसके बाद चेग इंडिया की टीम की तरफ से आपके डॉक्यूमेंट्स का वैरिफिकेशन किया जाएगा।
- वैरिफिकेशन के बाद आप एक्सपर्ट के तौर पर इस वेबसाइट पर शिक्षा से जुड़ी सामग्री (Content) पब्लिश कर सकते हैं।
Chegg India अलग-अलग विषयों के लिए विशेषज्ञों की नियुक्ति करता है। यहां हम आपको चैग इंडिया पर टीचर बनने के लिए कुछ प्रमुख विषय और उनके लिए जरुरी योग्यताएं बता रहे हैं –
कैटेगरी | विषय | जरुरी योग्यता |
---|---|---|
बिजनेस | अकाउंटिंग, फाइनेंस, इकोनॉमिक्स, ऑपरेशन्स मैनेजमेंट | B.Com, M.Com, MBA, Ph.D. |
इंजिनियरिंग | सिविल इंजीनियरिंग, केमिकल इंजीनियरिंग, कंप्यूटर साइंस इंजीनियरिंग, मैकेनिकल इंजीनियरिंग, इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग | B.Tech, M.Tech, Ph.D. |
विज्ञान | भौतिकी, रसायन विज्ञान, जीवविज्ञान, गणित | B.Sc (Hons), M.Sc, M.Phil, Ph.D |
संभावित आय –
इस प्लेटफॉर्म पर अगर आप हर महीने 100 सवालों के जवाब देते हैं, तो आप महीने के 8,000 से 19,000 रुपये की कमा लेंगे। अगर आप ज्यादा मुश्किल सवालों के जवाब देते हैं, तो आप इससे ज्यादा पैसे भी कमा पाएंगे।
भुगतान प्रक्रिया और समयसीमा-
Chegg इंडिया आपको महीने में 1 बार भुगतान करेगा, जिसमें आपके पिछले महीने ( 1 से 31 तारीख ) के काम का भुगतान हर महीने की 15 तारीख को NEFT बैंक ट्रांसफर के माध्यम से किया जाता है। उदाहरण के लिए, मार्च महीने में दिए गए उत्तरों का भुगतान 15 अप्रैल तक किया जाएगा।
यह भी पढ़े: Internet Se Paise Kaise Kamaye
3. Upstox App को रेफर करके कमाए

Upstox ऐप से भी आप रोज 200 रुपये कमा सकते हैं। जी हां, वैसे तो Upstox एक लोकप्रिय ऑनलाइन ट्रेडिंग प्लेटफॉर्म है, जो आपको निवेश और ट्रेडिंग की सुविधा प्रदान करता है। लेकिन इस ऐप के “रेफर एंड अर्न” प्रोग्राम के जरिए आप आसानी से पैसे कमा सकते हैं। यह ऐप प्रत्येक रेफर पर आपको 200 – 1000 रुपये तक देता हैं।
Upstox App को रेफर कैसे करें?
- सबसे पहले Upstox App को डाउनलोड़ करें और ऐप में लॉगिन करें।
- अब प्रोफाइल आइकन पर क्लिक करें।
- यहां आपको रेफर एंड अर्न का ऑप्शन मिलेगा, उसपर क्लिक करें।
- अब ऐप का लिंक कॉपी करें और इसे व्हाट्सऐप के माध्यम से अपने दोस्तों को शेयर करें।
Upstox एक ब्रोकरेज ऐप है, जिसकी मदद से आप शेयर मार्केट में निवेश करके रिटर्न के तौर पर पैसे प्राप्त कर सकते हैं। इस ऐप पर आप शेयर मार्केट की अलग-अलग कंपनी, म्युचुअल फंड और SIP में निवेश कर सकते हैं।
यह भी पढ़े: 1 दिन में ₹ 2000 कैसे कमाए
4. Pinterest पर कॉपी-पेस्ट करके कमाएं पैसे

Pinterest पर कॉपी-पेस्ट करके भी आप पैसे कमा सकते हैं। अब अगर आप सोच रहे हैं कि ये कैसे होगा, तो चलिए बताते हैं। दरअसल, पिनटरेस्ट सीधे तौर पर आपको किसी भी प्रकार का कोई पैसा नहीं देता है, लेकिन एफिलिएट लिंक के माध्यम से आप इस ऐप पर प्रोडक्ट की फोटो पेस्ट करके रोज के 200 रुपये तक कमा सकते हैं। चलिए अब जानते हैं, पिन्टरेस्ट से पैसे कैसे कमाएं जाते हैं।
Pinterest से पैसे कैसे कमाएं ?
- कोई भी 1 कैटेगरी सेलेक्ट करें। मान लीजिए आपने बच्चों के खिलोने वाली कैटेगरी का चयन किया है।
- अब इस नाम से Pinterest ऐप पर एक बोर्ड क्रिएट कीजिए।
- बोर्ड का अच्छा सा नाम रखे जो आपकी कैटगरी को दर्शाता हो।
- अब Amazon ऐप पर जाए और उसका Amazon एफिलिएट प्रोग्राम ज्वाइन करें ।
- अमेजन पर बच्चों के खिलोने सर्च करें और वायरल टॉय की फोटो सेव करके इस फोटो को Pinterest पर पब्लिश कर दें।
- Pinterest पर फोटो पब्लिश करते समय आपको फोटो का टाइटल और डिस्क्रिप्शन दें।
- अब इस डिस्क्रिप्शन में ही प्रोडक्ट का एफिलिएट लिंक भी एड कर दें।
- अब जो भी लोग आपको पोस्ट को देखेंगे, वो इस लिंक को भी देख पाएंगे, अगर वो इस लिंक से शॉपिंग करते हैं, तो आप कमीशन के तौर पर अच्छा पैसा कमा पाएंगे।
नोट – ध्यान रखें आपको Pinterest पर हर पोस्ट में लिंक नहीं लगाना है, अगर आप ऐसा करते हैं, तो आपकी आईडी ब्लॉक हो सकती हैं। आपको 10-12 पोस्ट में से 2-4 पोस्ट में ही एफिलिएट लिंक एड करने हैं। इनके अलावा आप वायरल कोशिश करें की अपनी प्रोफाइल पर आप ज्यादा से ज्यादा वायरल टॉयज की फोटो और वीडियो अपलोड़ करें।
यह भी पढ़े: मोबाइल से घर बैठे पैसे कैसे कमाए
5. Gologin से कमाएं रोज 200 रुपये

Gologin एक सॉफ्टवेयर है, जहां आप 1 ही प्लेटफॉर्म पर फेसबुक, इंस्टाग्राम, गूगल, लिंक्डइन की अलग-अलग प्रोफाइल बना सकते हैं, वो भी बना IP एड्रेस के। लेकिन इस सॉफ्टवेयर से पैसे भी कमा सकेत हैं। जी हां, इस सॉफ्टवेयर की ऑफिशियल वेबसाइट से आप रोज के 200 रुपये तो आसानी से कमा सकते हैं।
Gologin से पैसा कैसे कमाएं?
Gologin से पैसे कमाने के दो तरीकें हैं, अब ये तरीकें कौन-कौन से हैं, चलिए जानते हैं –
1. Gologin का एफिलिएट प्रोग्राम ज्वाइन करके –
- Gologin से पैसे कमाने का यह बेहतरीन तरीका है।
- आपको सबसे पहले GoLogin Affiliate Program जॉइन करना है।
- वेबसाइट में लॉगिन करने के बाद आपको इस वेबसाइट का रेफरल लिंक अपने दोस्तों और परिवारजनों में शेयर करना है।
- अब आपके रेफरल लिंक से कोई भी अगर इस वेबसाइट के पेड वर्जन को खरीदेगा, तो प्रत्येक खरीद पर आपको 10% का कमीशन मिलेगा।
- रेफरल से भुगतान प्राप्त करने के 40 दिन बाद एफिलिएट भुगतान प्राप्त किया जा सकता है।
2. Gologin का रिव्यू करके –
- इस तरीकें से पैसे कमाने के लिए आपको इस वेबसाइट का रिव्यू करना है, और उनका वीडियो बनाकर अपने यूट्यूब चैनल पर अपलोड़ करना है।
- अब आपको इस यूट्यूब चैनल का URL लिंक Gologin पर पेस्ट कर देना है। इसके साथ ही आपको अपना नाम, पेमेंट का तरीका सेलेक्ट करके इन्फॉर्मेशन को संबिट कर देना है।
- इसके बाद वेबसाइट आपकी वीडियो की समीक्षा करेगी और सबकुछ सही होने पर आपके अकाउंट (PayPal) में पैसे ट्रांसफर कर दिए जाएंगे।
- 1 रिव्यू वीडियो पर आपको 7 डॉलर ( लगभग 595 रुपये) मिलते हैं।
- वहीं आपकी यूट्यूब वीडियो में हर 1000 व्यूज पर आपको 10 डॉलर एक्स्ट्रा मिलते हैं।
- यह तरीका Gologin का वीडियो रेफरल प्रोग्राम था, जो वर्तमान में संचालित नहीं है।
नोट – Gologin का यह वीडियो रेफरल प्रोग्राम इस सॉफ्टवेयर से पैसे कमाने का एक पुराना तरीका था। जिसमें आप ऐप का रिव्यू करके पैसे कमा सकते हैं। लेकिन वर्तमान में यह तरीका बंद हो चुका है। अब आप सिर्फ एफिलिएट मार्केटिंग के जरिए इस ऐप से पैसे कमा सकते हैं।
Gologin ऐप का रिव्यू और रेटिंग –
- Trust Pilot – 4.5/5
- Capterra – 4.6/5
यह भी पढ़े: 1 दिन में 5000 कैसे कमाए?
6. Cashback and Rewards App का मदद से कमाएं 200 रुपये

इंटरनेट पर बहुत सारे Paisa Kamane Wala App हैं, जो आपको कैशबैक और रिवॉर्ड्स देते हैं। अगर आपको घर बैठे रोज के सिर्फ 200 रुपये कमाने हैं, तो आप इन Cashback And Rewards App का इस्तेमाल कर सकते हैं।
इन ऐप से पैसे कमाना बहुत ही आसान है, आपको बस ऐप में लॉगिन करना है और ऐप में दिए गए अलग-अलग टास्क कंप्लीट करने हैं। कुछ ऐप्स तो आपको ऑनलाइन पेमेंट करने के बदले भी कैशबैक और रिवॉर्ड देते हैं।
भारत में फेमस Cashback and Rewards app
- CashKaro
- Google Pay
- CRED
- MobiKwik
- PhonePe
पार्ट-टाइम पैसे कमाने या पॉकेट मनी कमाने के लिए ये ऐप्स एक अच्छा जरिया हो सकते हैं, लेकिन अगर आप फुल टाइम पैसे कमाना चाहते हैं, तो आपको अपने स्किल्स पर फोकस करना शुरु कर देना चाहिए। क्योंकि बहुत सारा पैसा तो आप अपने हुनर के दम पर ही कमा सकते हैं।
यह भी पढ़े: बिना पैसे के पैसे कैसे कमाए ?
7. अपना सामान किराए पर देकर

अगर आपके पास अतिरिक्त सामान है, तो आप उसे किराए पर देकर भी रोज के 200 रुपये कमा सकते हैं। जी हां, वर्तमान में कपड़े, जूते, बाइक, कार, घर, जमीन, फर्नीचर ऐसी बहुत सी चीज हैं, जिन्हें आप किराए पर दे सकते है। किराए पर देने के अलावा आप इन्हें OLX, Quikr पर बेच भी सकते हैं।
वेबसाइट, जहां आप अपना सामान किराए पर दे सकते हैं –
- Just4rent
- CityFurnish
- FairRent
अपना सामान रेंट पर देने से पहले निम्नलिखित बातों का ध्यान जरुर रखें –
- कोई भी आइटम देने से पहले ID Proof जरूर लें।
- रेंट एग्रीमेंट या रसीद बनाएं।
- प्रोडक्ट्स की कंडीशन की फोटोज़ रखें, ताकि आप उसमें खराबी होने पर आप हर्जाना वसूल सकें।
- सिक्योरिटी डिपॉजिट लेना न भूलें।
यह भी पढ़े: 1 महीने में एक लाख कैसे कमाए
8. फोटोकॉपी की दुकान से कमाएं रोज 200 रुपये

किसी भी स्कूल, कॉलेज या यूनिवर्सिटी के बाहर फोटोकॉपी की दुकान खोलकर आप रोज के 200 रुपये से ज्यादा पैसे कमा सकते हैं। कॉलेज- यूनिवर्सिटी को स्टूडेंट्स को अक्सर अपने नोट्स कॉपी करवाने होते हैं, तो पैसे कमाने के लिए यह आइडिया आपके लिए एकदम परफेक्ट रहेगा।
लागत और मुनाफा
छोटे स्तर पर फोटोकॉपी की दुकान शुरु करने के लिए आपको लगभग 30,000 से 50,000 रुपये का खर्चा करना होगा। जिसमें बेसिक प्रिंटिंग मशीन, पेपर, इंक, दुकान का किराया शामिल है।
बात करें मुनाफे की फोटोकॉपी का बिजनेस शुरु करके आप रोजाना के 500 – 700 या इससे ज्यादा रुपये भी कमा सकते हैं।
यह भी पढ़े: तुरंत पैसा कैसे कमाए
9. पार्ट-टाइम वीडियो एडिटिंग करके

कैनवा या प्रीमियर प्रो जैसे ऐप की मदद से पार्ट-टाइम दिन की छोटी सी वीडियो एडिट करके भी आप 200 रुपये कमा सकते हैं। जी हां, आजकल हर कोई अपनी शादी का कार्ड वीडियो के माध्यम से बनवाना पसंद करता हैं, कैनवा पर बहुत से फ्री फीचर हैं, जहां आप इस तरह के कार्ड्स को डिजाइन कर सकते हैं। एक वीडियो कार्ड डिजाइन करने के बदले आप 200- 500 रुपये तक चार्ज कर सकते हैं।
अगर आप जानना चाहते हैं, कि रोज 500 रुपये कैसे कमाएं, तो आप हमारा आर्टिकल पढ़ सकते हैं।
पार्ट टाइम वीडियो एडिटिंग की जॉब कहां खोजें
- फ्रिलांसिंग वेबसाइट ( Fiverr, Upwork, Freelancer, Guru.com इत्यादि )
- इंडियन जॉब्स साइट्स ( Linkedin, Indeed, Apna, Naukri.com, Internshala.com )
- सोशल मीडिया ( फेसबुक ग्रुप्स, इंस्टाग्राम, टेलीग्राम )
- एजेंसी या स्टार्टअप्स में काम करके।
यह भी पढ़े: वीडियो देखकर पैसे कमाने वाला ऐप
10. फॉल-पिको का काम करके

अगर आपके मन में सवाल आता है, कि गांव में घर बैठे पैसे कैसे कमाएं?, तो आपको बता दें कि साडियों पर पिक्को और फॉल लगाकर आप घर बैठे रोज के 200 रुपये आसानी से कमा सकते हैं। भारत के लगभग हर घर में महिलाएं साडी पहनती हैं, जिनमें फॉल और पिको का काम होता ही है। इस बिजनेस को आप गांव-शहर दोनों में शुरु कर सकते हैं।
फॉल-पिको का काम कैसे शुरु करें ?
- फॉल-पिको का काम तलाशना बहुत ही आसान है, आपको मार्केट में कपड़े बेचने वाले, और सिलने वाले लोगों से संपर्क करना है, और उन्हें अपने काम के बारे में बताना है।
- इसके बाद वो लोग अपने कस्टमर्स को आपका रेफरेंस देंगे, और आपके पास क्लाइंट आएंगे।
- आप चाहें तो खुद की दुकान खोलकर भी बड़े लेवल पर इस काम को शुरु कर सकते हैं।
यह भी पढ़े: Daily 100+ Rupees Earning App Without Investment
रोज 200 रुपये कमाने के डिजिटल (Online) तरीकें –
- यूट्यूब पर वीडियो बनाकर
- इंस्टाग्राम अकाउंट मैनेज करके
- फ्रीलांसिंग करके
- शेयर मार्केट में इन्वेस्ट करके
- ब्लॉगिंग करके
- ऑनलाइन कोर्स बेचकर
- एफिलिएट मार्केटिंग
निष्कर्ष
रोज 200 रुपये कमाना कोई भी मुश्किल काम नहीं है। आज के आर्टिकल में हमने आपको 10 ऐसे आसान से तरीकें बताए जहां आप ना सिर्फ 200 रुपये बल्कि इससे ज्यादा पैसे भी कमा सकते हैं। उम्मीद है, कि आर्टिकल में दिए गए आइडियाज आपको पसंद आए होंगे, अगर आर्टिकल अच्छा लगा हो, तो इसे अपने दोस्तों और परिवारजनों के साथ शेयर जरुर करें।
FAQs: घर बैठे रोज 200 रुपये कमाने को लेकर अक्सर पूछे जाने वाले सवाल
Q.1 – 1 दिन में ₹200 कैसे कमाएं?
Ans – अपना सामान किराए पर देकर, फॉटोकॉपी की दुकान खोलकर, पार्ट-टाइम वीडियो एडिटिंग करके आप रोजाना के 200 रुपये कमा सकते हैं।
Q. 2 – ऑनलाइन रोज 200 रुपये कैसे कमाएं?
Ans – एफिलिएट मार्केटिंग, ब्लॉगिंग, फ्रिलांसिंग ये कुछ ऐसे तरीकें हैं, जिनसे आप ऑनलाइन रोज 200 रुपये कमा सकते हैं।
Q. 3 – बिना पैसे लगाए पैसे कमाने वाला ऐप कौन सा है?
Ans – Upstox ऐप पर बिना पैसे लगाए आप पैसे कमा सकते हैं। इसके लिए आपको इस ऐप के रेफर एंज अर्न प्रोग्राम का इस्तेमाल करना होगा। यह ऐप प्रति रेफर आपको 200-1000 रुपये तक देता है। रेफरल मनी समय-समय पर बदलती रहती है।
Q. 4 – डेली पैसा कैसे कमाएं?
Ans – डेली पैसा कमाना है, तो आप Chegg India पर ट्यूशन पढ़ा सकते हैं। यह एक ऑनलाइन प्लेटफॉर्म है, जहां आप एक्सपर्ट के तौर पर अपना एजुकेशनल कंटेंट पब्लिश कर सकते हैं, और तरह-तरह के सवाल सॉल्व कर सकते हैं।