सोशल मीडिया के इस जमाने में आए दिन मार्केट में नए-नए ऐप्स आते रहते हैं, जिनमें आपको नई-नई क्रिएटिव चीजें देखने को मिलती है। Pinterest भी ऐसा ही एक सोशल मीडिया ऐप है, जहां आप तरह-तरह की फोटोज, वीडियोज और डिजाइन देख सकते हैं, और खुद की फोटोज, वीडियो भी शेयर कर सकते हैं।
आज के समय में बहुत से लोग इस ऐप का इस्तेमाल अपने मनोरंजन के लिए कर रहे हैं। लेकिन क्या आप जानते हैं कि Pinterest से आप पैसे भी कमा सकते हैं। जी हां, आप पिंटरेस्ट से आसानी से घर बैठे पैसे कमा सकते हैं।
अब आपके मन में ये सवाल जरुर आ रहा होगा कि Pinterest Se Paise Kaise Kamaye जाते हैं? तो चिंता मत लीजिए, आपके इन सवालों के जवाब मैं आपको दूंगी। आज के आर्टिकल में मैं आपके Pinterest से पैसे कमाने के 10 ऐसे शानदार तरीकें बताउंगी, जिनसे आप महीने के 10,000 से लेकर 45,000 रुपये तक आसानी से कमा सकते हैं। आप इससे ज्यादा पैसे भी कमा सकते हैं, ये बस आपकी मेहनत और क्रिएटीविटी पर निर्भर करता है।
Pinterest क्या है?
पिंटरेस्ट एक सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म है, जहां आप अपने आईडियाज फोटो और वीडियो के माध्यम से शेयर कर सकते हैं। इस एप पर आप जो पोस्ट पब्लिश करते हैं, उन्हें पिन कहा जाता है। आप इस एप या वेबसाइट पर फैशन, स्टाइल, शिक्षा, होम डैकोर, हैंडमेड, फनी, फूड रेसिपी, मोटिवेशन, धार्मिक आदि क्षेत्रों से जुड़ें पिन शेयर कर सकते हैं।
एप/वेबसाइट का नाम | |
---|---|
स्थापना | मार्च 2010 |
फाउंडर | इवान शार्प, पॉल सियारा, बेन सिल्बरमान |
साइट का प्रकार | सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म |
कुल डाउनलोड़ | 100 करोड़ से अधिक |
रेटिंग | 4.4 स्टार |
उपलब्धता | एंड्रायड और IOS दोनों में |
कहां से डाउनलोड़ करें | यहाँ क्लिक करें |
Pinterest पर अकाउंट कैसे बनाएं?
- प्लेस्टोर पर जाकर पिंटरेस्ट एप डाउनलोड़ करें।
- मोबाइल में इस एप को ओपन करें।
- यहां लॉगिंन करने के लिए आपके पास तीन ऑप्शन आएंगे। आप फेसबुक, गूगल या ईमेल किसी भी आईडी का इस्तेमाल करके लॉगिंन कर सकते हैं।
- अपना डेट ऑफ बर्थ और जेंडर का चयन करें। इसी के साथ कंट्री कोड भी सेलेक्ट करें।
- अब अपनी रुची के अनुसार 5 कैटेगरी सैलेक्ट करें। आप जो भी कैटेगरी सैलेक्ट करेंगे भविष्य में आपको इनसे जुड़े पोस्ट ही देखने को मिलेंगे।
- यह प्रक्रिया पूरी होते ही आपका पिंटरेस्ट अकाउंट बनकर तैयार हो जाएगा।
- अब आप अपने अकाउंट से खुद के पिन क्रिएट करके उन्हें पोस्ट कर सकते हैं। या फिर आप दूसरों के अकाउंट को भी एक्सप्लोर कर सकते हैं।
यह भी पढ़े: Moj App Se Paise Kaise Kamaye
Pinterest कैसे काम करता है, समझे पूरी प्रक्रिया…
पिंटरेस्ट पर आप विजुअल्स पोस्ट शेयर कर सकते हैं, उन्हें सेव कर सकते हैं साथ ही साथ आप दूसरे लोगों की डिजाइन्स और पोस्ट को भी एक्सप्लोर कर सकते हैं। लेकिन यह एप कैसे काम सकता है चलिए जानते हैं।
पिन
दूसरे ऐप्स में आप जो भी सामग्री ऑनलाइन शेयर करते हैं, उन्हें पोस्ट कहा जाता है। लेकिन पिंटरेस्ट पर आप जो भी सामग्री ऑनलाइन शेयर करते हैं, उन्हें पिन कहा जाता है। यहां आप अपने इंटरेस्ट से जुड़ी फोटो, वीडियो, एनिमेशन, और हाथ से बनी डिजाइन्स को पिन के रुप में शेयर कर सकते हैं। अगर लोग आपके बनाए पिन्स को सेव करते हैं, तो इसका मतलब है, कि वो आपको पसंद कर रहे हैं।
बोर्ड्स
पिंटरेस्ट पर आप ट्रेवल, फैशन, फूड, हैंडीक्राफ्ट, बिजनेस, कैटलॉग, लाइफस्टाइल, जैसी सैकड़ों कैटेगरी की फोटो शेयर कर सकते हैं। आप चाहें तो इन्हें बोर्ड के रुप में वर्गीकृत करके भी रख सकते हैं।
पिंटरेस्ट पर बोर्ड्स आपके पिन्स ( पोस्ट ) को वर्गीकृत करने का ही एक तरीका है, जिन्हें आप प्राइवटे और पब्लिक दोनों रुप में सहेज सकते हैं। पिंटरेस्ट पर आप दूसरे अकाउंट्स को सर्च और फॉलो भी कर सकते हैं।
उपयोग
पिंटरेस्ट के उपयोग की बात करें, तो इस एप का इस्तेमाल मनोरंजन और पैसे कमाने दोनों के लिए किया जाता है। जी हां, आप चाहें तो इस एप को मनोरंजन के तौर पर इस्तेमाल कर सकते हैं। वहीं अगर आप चाहते हैं, तो आप इस एप अपने बिजनेस को प्रमोट करें, ब्रांड अवेयरनेस करके भी पैसे कमा सकते हैं।
भुगतान प्रक्रिया
पिंटरेस्ट एप अपने यूजर्स को एप इस्तेमाल करने पर किसी भी प्रकार का कोई भुगतान नहीं देता है। लेकिन इंटरनेट पर बहुत से ऐसे तरीके हैं, जिनकी मदद से आप पिंटरेस्ट से हजारों रुपये कमा सकते हैं। ये तरीकें कौन-कौन से हैं चलिए जानते हैं।
Pinterest से पैसे कमाने के आसान तरीकें
1. Pinterest पर ब्रांड पार्टनरशिप करके कमाएं पैसे –
पिंटरेस्ट क्रिएटर के तौर पर अगर आपके पास अच्छी खासी ऑडियंस है, और आपके पिन्स पर अच्छी रीच आती है, तो आप अलग-अलग ब्रांड्स के साथ पार्टनरशिप करके अच्छे खासे पैसे कमा सकते हैं।
इसके लिए आपको अपने अकाउंट पर ब्रांड से जुड़ी फोटो और डिटेल्स शेयर करनी है। इसी के साथ आप अपने ब्रांड पार्टनर को अपने पिन में टैग भी कर सकते हैं, ताकि जब आप उसे शेयर करें तो आपकी ऑडियंस उनके अकाउंट पर जाकर ब्रांड को अच्छे से एक्सप्लोर कर सकें।
ब्रांड पार्टनरशिप करने के लिए या तो कंपनियां खुद आपसे संपर्क करेंगी, या फिर आप भी ईमेल की मदद से उनसे संपर्क कर सकते हैं। ब्रांड पार्टनरशिप पिंटरेस्ट से पैसे कमाने का बेहतरीन तरीका है, जिसकी मदद से आप 50,000 से 80,000 रुपये आसानी से कमा सकते हैं।
2. Pinterest पर अपने बिजनेस का प्रचार करके कमाएं पैसे –
अगर आप छोटे व्यापारी हैं, तो आप अपने बिजनेस को बढ़ाने के लिए पिंटरेस्ट एप का इस्तेमाल कर सकते हैं। इस एप पर आप अपने बिजनेस को प्रमोट कर सकते हैं। इसके लिए आप अपने प्रोडक्ट की फोटो, प्रोडक्ट मेकिंग वीडियो, प्रोडक्ट डिटेल्स, उनकी खासियत पिन के रुप में अपने पिंटरेस्ट अकाउंट पर शेयर कर सकते हैं।
इन पिन्स के कैप्शन में आप अपनी प्रोडक्ट या ई-कॉमर्स वेबसाइट का लिंक भी शेयर कर सकते हैं। आपके इन पिन्स को जितने ज्यादा लोग देंखेंगे और जितने ज्यादा लोग इन्हें सेव करेंगे, आपके प्रोडक्ट की बिक्री होने के चांसेस भी उतने ही ज्यादा बढ़ जाएंगे।
यह भी पढ़े: Google Se Paise Kaise Kamaye
3. Pinterest पर एफिलिएट मार्केटिंग करके कमाएं पैसे –
एफिलिएट मार्केटिंग किसी भी सोशल मीडिया ऐप से पैसे कमाने का सबसे आसान तरीका होता है, क्योंकि एफिलिएट मार्केटिंग करने के लिए आपको किसी स्पेशल स्किल की जरुरत नहीं होती है। पिंटरेस्ट पर भी आप एफिलिएट मार्केटिंग करके पैसे कमा सकते हैं।
पिंटरेस्ट पर एफिलिएट मार्केटिंग करने के लिए आप या तो प्रोडक्ट की फोटो और एफिलिएट लिंक पिन के रुप में शेयर कर सकते हैं, या फिर आप किसी वीडियो का इस्तेमाल करके भी प्रोडक्ट से जुड़ी डिटेल्स और एफिलिएट लिंक अपनी प्रोफाइल पर शेयर सकते हैं।
अब जितने भी लोग आपके दिए गए लिंक से उस प्रोडक्ट को खरीदते हैं, उनता ही कमीशन कंपनी की तरफ से आपके अकाउंट में ट्रांसफर कर दिया जाता है। पिंटरेस्ट पर एफिलिएट मार्केटिंग करके आप महीने के 15,000 से 30,000 रुपये आसानी से कमा सकते हैं।
4. ब्लॉग या सोशल मीडिया अकाउंट पर ट्रैफिक भेजकर कमाएं पैसे –
अगर आपका खुद का ब्लॉग है, यो फिर यूट्यब चैनल है, तो आप पिंटरेस्ट की मदद से वहां ट्रैफिक भेजकर पैसे कमा सकते हैं। इसके लिए आपको अपने ब्लॉग, यूट्यूब चैनल या अन्य सोशल मीडिया अकाउंट का लिंक और उससे जुड़ी डिटेल्स फोटो या वीडियो के साथ अपने पिंटरेस्ट अकाउंट के पिन में शेयर करनी होगी।
अब पिंटरेस्ट पर जो भी लोग आपके इस पिन को देंखेंगे वो यहां दिए गए लिंक से सीधे आपके ब्लॉग या यूट्यूब चैनल पर पहुंच जाएंगे। इससे उन वेबसाइट पर ट्रैफिक बढ़ेगा, जिससे आप एक अच्छी इनकम जनरेट कर पाएंगे।
5. Pinterest पर स्पॉन्सरशिप की मदद से कमाएं पैसे –
अगर आपके पिंटरेस्ट अकाउंट पर अच्छी संख्या में फॉलोअर्स हैं, और आपके पिन्स पर अच्छी रीच आती है, तो आप स्पॉन्सरशिप करके भी पैसे कमा सकते हैं। इंटरनेट पर बहुत सी ऐसी वेबसाइट हैं, जो अपने प्रोडक्ट को प्रमोट करवाने के लिए ऐसे लोगों की तलाश करते हैं, जिनके सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर अच्छे-खासे फॉलोअर्स होते हैं।
स्पॉन्सरशिप करने के लिए आपको कंपनी के प्रोडक्ट की फोटो और डिटेल्स अपने पोस्ट (पिन) में शेयर करनी होगी। इसी के साथ आप कंपनी का लिंक भी अपने कैप्शन में शेयर कर सकते हों। अब जो भी लोग आपके पिन को देखेंगे वो एक ना एक बार तो उस प्रोडक्ट के बारे में जरुर सोचेंगें। स्पॉन्सरशिप के बदले आप कंपनी से अच्छे-खासे पैसों की मांग कर सकते हैं। पिंटरेस्ट पर स्पॉन्सरशिप करके आप 50,000 से 60,000 रुपये आसानी से कमा सकते हैं।
6. Pinterest पर विज्ञापन देकर कमाएं पैसे –
अगर आप व्यापारी है, या छोटे उद्यमी हैं, तो पिंटरेस्ट पर अपने ब्रांड और उत्पाद का विज्ञापन देकर भी आप पैसे कमा सकते हैं। इसके लिए आपको कुछ पैसे खर्च भी करने पड़ेगे।
पिंटरेस्ट अपने यूजर्स को विज्ञापन बनाने और उसे पब्लिश करने की सुविधा प्रदान करवाता है। इन विज्ञापनों की मदद से आप अपने कस्टमर्स बढ़ा सकते हैं। जिससे आपकी आदमनी में भी इजाफा होगा।
पिंटरेस्ट पर विज्ञापन देने के लिए आपको एक आकर्षक लाइन और फोटो, वीडियोज आदि का इस्तेमाल करना होता, ताकि आपकी टार्गेट ऑडियंस इस विज्ञापन को देखकर आपके उत्पाद को खरीदने के ललायित हो जाए।
यह भी पढ़े: Instagram Se Paise Kaise Kamaye
7. Pinterest पर फोटोज बेचकर कमाएं पैसे –
पिंटरेस्ट एक फोटो शेयरिंग एप है, जहां आप अपने फोटोज बेचकर भी पैसे कमा सकते हैं। इसके लिए आपको सबसे पहले अपने अकाउंट को बिजनेस अकाउंट में कन्वर्ट करना होगा। इसके बाद आपको नियमित तौर पर अच्छी क्लालिटी की फोटोज यहां शेयर करनी है।
अगर आप ग्राफिक डिजाइनर हैं, तो आप अपनी डिजाइन्स भी इस प्लेटफॉर्म पर शेयर कर सकते हैं। पिंटरेस्ट पर बहुत सारी कंपनिया मौजूद हैं, अगर इन्हें आपकी डिजाइन्स पसंद आती हैं, तो आप उन्हें अपनी क्रिएट की गई फोटोज बेचकर पैसे कमा सकते हैं। इसके अलावा आप कुछ रणनीतियों का इस्तेमाल करके अपनी ऑडियंस को Shutter Stocks ,Adobe Stock,Images Bazaar जैसी वेबसाइट पर ले जाकर भी फोटो डाउनलोड़ करवाकर पैसे कमा सकते हैं।
8. Pinterest पर हैंडमेड प्रोडक्ट बेचकर कमाएं पैसे –
पिंटरेस्ट पर आप हैंडमेड प्रोडक्ट बेचकर भी पैसे कमा सकते हैं। पिंटरेस्ट के बहुत सारे यूजर्स ऐसे हैं, जो पिन के आधार पर खरीददारी करते हैं। पिंटरेस्ट पर अपने प्रोडक्ट बेचने के लिए आपको सबसे पहले अपने प्रोडक्ट की अट्रैक्टिव फोटो पिंटरेस्ट पर शेयर करनी होगी। इसमें आपको एक अच्छा विवरण और टाइटल देना होगा। इसी के साथ आप अपने प्रोडक्ट का URL लिंक भी इस पोस्ट में शेयर कर सकते हैं।
ताकि आपकी ऑडियंस उस लिंक पर जाकर डायरेक्ट उस प्रोडक्ट को खरीद सकें। जब आप अपने पिन पर किसी प्रोडक्ट की फोटो शेयर करते हैं, तो बहुत से यूजर्स आपसे कमेंट में उसकी प्राइस और लिंक की डिमांड करते हैं। ऐसे में आप अपनी ऑडियंस के कमेंट का रिप्लाई करके भी प्रोडक्ट सेल कर सकते हैं।
9. Pinterest पर ‘रेफर एंड अर्न’ करके कमाएं पैसे –
इंटरनेट पर बहुत से ऐसे एप हैं, जो आपको रेफर एंड अर्न की सुविधा प्रदान करते हैं। ऐसे में आप इन एप्स को पिंटरेस्ट पर शेयर करके भी पैसे कमा सकते हैं। इसके लिए आपके पिंटरेस्ट अकाउंट पर अच्छी संख्या में फॉलोअर्स होने चाहिए।
विंजो, ड्रीम 11, MPL, कैनवा, गूगल पे, पेटीए ऐसे बहुत से एप हैं, जो अपने यूजर्स को ऐप रेफर करके पैसे कमाने का मौका देते हैं। इसके लिए आपको इन ऐप्स के रेफरल कोड़ को कॉपी करना है। फिर उसे पिंटरेस्ट की प्रोफाइल या किसी पिन के डिस्क्रिप्ट में शेयर करना है। अब जो भी उस कोड़ के माध्यम से इन एप्स को डाउनलोड़ करेगा। उसके बदले में आपको अच्छा खासा कमीशन प्राप्त होगा।
10. URL शॉर्टनर की मदद से पिंटरेस्ट पर कमाएं पैसे –
URL शॉर्टनर की मदद से आप पिंटरेस्ट पर पैसे कमा सकते हैं। इसके लिए आपको सबसे पहले URL शॉर्टनर वेबसाइट पर जाना होगा। फिर आपको किसी भी कंटेंट का लिंक लेकर इस वेबसाइट की मदद से उसे छोटा करना होगा। ऐसा करने से आप उस कंटेंट का एक छोटा यूआरएल लिंक जनरेट कर पाएंगे।
अब इस लिंक को आपको अपने पिंटरेस्ट अकाउंट पर शेयर करना है। जो भी लोग इस लिंक को ओपन करेंगे, शुरु में उन्हें 2-3 विज्ञापन दिखाई देंगे। जिनके माध्यम से आपको आया प्राप्त होगी। लिंक शेयर करते समय आपको ध्यान रखना है, कि आप अपने पोस्ट में कुछ ऐसा आकर्षण जरुर दिखाएं, जिससे प्रभावित होकर लोग उस लिंक को ओपन करने के लिए मजबूर हो जाएं।
यह भी पढ़े: AI Se Paise Kaise Kamaye
Pinterest से पैसे कमाने के लिए जरुरी टिप्स –
- पिंटरेस्ट पर हाई क्वालिटी के पिन जनरेट करें।
- पिंटरेस्ट पर अपने कंटेंट को एक साथ पब्लिश करने की बजाएं, इसे सही समय के लिए शेड्यूल करें। इससे आपकी रीच बढ़ेगी।
- ध्यान रखें, पिंटरेस्ट पर आप जो भी डिस्क्रिप्शन लिख रहे हैं, वो SEO और पिंटरेस्ट के एल्गोरिद्म पर आधारित होना चाहिए।
- कोशिश करें की आप जो पोस्ट(पिन) क्रिएट कर रहे हैं, उनमें आप नई-नई जानकारियों को आकर्षक तरीकें से लोगों से सामने ला पाएं।
- अपने फॉलोअर्स के साथ अच्छा बॉन्ड शेयर करें। उनके कमेंट का रिप्लाई हमेशा करें ताकि आपकी बॉन्डिंग अच्छी हो पाए।
- अपने पिन्स को प्रमोट करने के लिए आप पिंटरेस्ट के विज्ञापन वाले फीचर का इस्तेमाल कर सकते हैं।
- Pinterest Analytics की मदद से आप अपने अकाउंट की परफॉर्मेंस पर नजर रख सकते हैं।
पिंटरेस्ट से जुड़े फैक्ट्स –
- भले ही पिंटरेस्ट फेसबुक, इंस्टाग्राम और व्हाट्सएप जितना फेमस ना हो, लेकिन जनवरी 2024 तक पिंटरेस्ट दुनिया का 15वॉं सबसे फेमस सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म है।
- जनवरी 2024 तक पिंटरेस्ट के मासिक उपयोगकर्ता 498 मिलियन है।
- पिंटरेस्ट पुरुषों के मुकाबले महिलाओं में ज्यादा फेमस है।
- पिंटरेस्ट पर कुल महिला यूजर्स की संख्या 76.2% है।
- आंकडों की मानें तो पिंटरेस्ट पर विजिट करने वाले 85 प्रतिशत यूजर्स ने पिंटरेस्ट पिन के आधार पर खरीददारी की है।
- साल 2024 की पहली तिमाही में पिंटरेस्ट ने 740 मिलियन डॉलर का राजस्व अर्जित किया है।
- Pinterest ने 3 साल 2023 में बिलियन डॉलर से अधिक राजस्व उत्पन्न किया है।
निष्कर्ष –
इस बात में कोई दोराय नहीं है, कि पिंटरेस्ट एक मजेदार एप है। जहां आप बहुत से क्रियाकलापों का हिस्सा बन सकते हैं। यहां आप अपने स्किल को शेयर कर सकते हैं, नए-नए स्किल सीख सकते हैं। साथ ही साथ आप यहां पर पैसे भी कमा सकते हैं।
आज के आर्टिकल में हमने आपको पिंटरेस्ट से जुड़ी तमाम जानकारियां और पिंटरेस्ट से पैसे कमाने के बेहतरीन तरीकों के बारे में बताया। उम्मीद करते हैं, कि अब आपको Pinterest Se Paise Kaise Kamaye जाते हैं। इसके बारे में अच्छे से जानकारी मिल गई होगी।
अगर आपको यह आर्टिकल पसंद आया हो तो इसे अपने परिवारजनों के साथ अवश्य शेर करें। वहीं इस आर्टिकल को लेकर आपके मन में कुछ सवाल हैं, तो आप कमेंट बॉक्स में हमसे पूछ सकते हैं। हमारी टीम आपके सभी सवालों का जवाब देने की पूरी-पूरी कोशिश करेगी।
यह भी पढ़े: Mobile Se Paise Kaise Kamaye
Pinterest Se Paise Kaise Kamaye, FAQs यहां पढ़े सभी सवालों के जवाब…
Q.1 – Pinterest से कमाई कैसे करें?
Ans – अपने बिजनेस का प्रमोशन करके, प्रोडक्ट सेल करके, एफिलिएट मार्केटिंग करके और ब्रांड प्रमोशन करके आप पिंटरेस्ट पर पैसे कमा सकते हैं।
Q. 2 – Pinterest क्या काम करता है?
Ans – पिंटरेस्ट एक ऐसा सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म हैं जहां आप अपने विचारों को फोटो और वीडियो ( GIF) के माध्यम से लोगों के समझ रख सकते हैं। पिंटरेस्ट पर आप पिन (पोस्ट ) शेयर करके कोई भी प्रोडक्ट बेच सकते हैं।
Q. 3 – क्या Pinterest पर बिज़नेस अकाउंट फ्री है?
Ans – जी हां, पिंटरेस्ट पर बिजनेस अकाउंट बनाना बिल्कुल फ्री है। लेकिन अगर आप पिंटरेस्ट की विज्ञापन सेवा का लाभ उठाना चाहते हैं, तो उसके लिए आपको इस प्लेटफॉर्म पर कुछ पैसे खर्च करने होंगे।
Q. 4 – मुझे Pinterest पर क्या पोस्ट करना चाहिए?
Ans – पिंटरेस्ट पर आप अपनी प्रतिभा और रुची से जुड़ी कोई भी सामग्री पोस्ट कर सकती हैं। जैसे – DIY टिप्स, फैशन, लाइफस्टाइ, फूड, हैंडीक्राफ्ट, हैंडमेड प्रोजक्ट इत्यादि।
Q. 5 – Pinterest में बिज़नेस अकाउंट क्या है?
Ans – अगर आप बिजनेसमैन हैं, तो आप पिंटरेस्ट पर बिजनेस अकाउंट क्रिएट कर सकते हैं। जहां आपको Pinterest Business Hub और Pinterest Analytics जैसी सुविधाएं मिलती हैं, जिनकी मदद से आप अपने व्यवसाय में ग्रोथ कर सकते हैं।