क्या आप भी गूगल से पैसे कमाना चाहते हैं? और गूगल से पैसे कमाने के तरीकें खोज रहे हैं, तो आप बिल्कुल सही जगह पर आए हैं। आज के आर्टिकल में हम आपको गूगल से पैसे कमाने के नए-नए तरीकें बताएंगे। इसी के साथ हम आपके मन में चल रहे सवालों के जवाब भी देंगे। इसलिए आर्टिकल को पूरा जरुर पढ़ें।
आज के समय में हर कोई गूगल से पैसे कमाना चाहता है। गूगल दुनिया की सबसे बड़ी IT कंपनी है, जहां दुनियाभर के लगभग 2 मिलियन से अधिक लोग काम करते हैं। यहां जॉब करना हर किसी के लिए संभव भी नहीं है क्योंकि गूगल कंपनी में कर्मचारी बनने के लिए आपको ढेर सारे कठिन इंटरव्यू पास करने होंगे। लेकिन क्या आपको पता है जॉब करने के अलावा भी बहुत से ऐसे तरीके हैं, जिनसे आप गूगल से पैसे कमा सकते हैं।
जी हां, वर्तमान में गूगल ने बहुत से ऐसे विकल्प और एप्लिकेशन मार्केट में उतारें हुए हैं, जिनकी मदद से आप आसानी से पैसे कमा सकते हैं। इन विकल्पों का इस्तेमाल करके आप घर बैठे महीने के 50,000 से लेकर 1 लाख रुपये तक आसानी से कमा सकते हैं। अब Google Se Paise Kaise Kamaye जाते हैं, ये जानने के लिए आपको आर्टिकल पूरा पढ़ना होगा। तो बिना देर किए चलिए, शुरु करते हैं…..
Google की सामान्य जानकारियां –
Google की फुल फॉर्म | Global Organization of Oriented Group Language of Earth |
स्थापना | 4 सितंबर 1998 |
संस्थापक | लैरी पेज और सर्गेई ब्रिन |
मुख्यालय | माउंटेन व्यू, कैलिफोर्निया |
पहली सार्वजनिक सेवा शुरु हुई | 19 अगस्त 2004 |
कुल नेटवर्थ | 2073 बिलियन डॉलर ( 2024) |
गूगल से पैसे कमाने के तरीके –
1. Google Ad Sense से कमाएं पैसे –
गूगल एडसेंस गूगल की ही एक वेबसाइट है, जिसकी मदद से आप अपने ब्लॉग, वेबसाइट पर विज्ञापन लाकर पैसे कमा सकते हैं। इसके लिए आपको बस कुछ नियमों का पालन करना होगा। आपको नियमित रुप से रोज SEO फ्रेंडली कंटेंट अपनी वेबसाइट पर पोस्ट करना होगा। आपका कंटेंट यूनिक और दूसरो से बहुत अलग होना चाहिए, ताकि आपकी वेबसाइट पर ज्यादा से ज्यादा ट्रैफिक आए। कोशिश करें की आप अपने आर्टिकल में ज्यादा से ज्यादा जानकारियों को लोगों के सामने लाने का प्रयास करें।
संभावित आय ( प्रतिमाह) | Google Ad Sense से पैसे कैसे कमाएं ? |
---|---|
1,000 से लेकर 50,000 रुपये तक | ब्लॉग या वेबसाइट बनाएं और उस पर नियमित रुप से SEO फ्रैंडली कंटेंट पोस्ट करें ताकि आपके चैनल पर ज्यादा से ज्यादा ट्रैफिक आए। गूगल एडसेंस की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर साइनअप करें और गूगल AdSense के लिए अप्लाई करें। आवेदन स्वीकार होने के बाद आपको एक कोड मिलेगा जिसे अपने HTML में जोड़ें और वेबसाइट पर अपनी मनचाही जगह विज्ञापन को दें। जितने ज्यादा लोग आपकी वेबसाइट पर विज्ञापन देखेंगे और क्लिक करेंगे। आपको उतना ही अच्छा पैसा मिलेगा। |
2. Google Play store से कमाएं पैसे –
गूगल से पैसे कमाने के लिए आप प्ले स्टोर का इस्तेमाल भी कर सकते हैं। जी हां, अगर आप App डेवलपर हैं, तो आप खुद का एप बनाकर उसे गूगल प्ले स्टोर पर अपलोड़ कर सकते हैं। गूगल प्ले स्टोर आपके एप को लाखों लोगों तक पहुंचाएगा। अब जितने ज्यादा लोग आपके एप को प्ले स्टोर से डाउनलोड़ करेंगे, उतने ही ज्यादा आप पैसे कमाएंगे।
गूगल प्लेट स्टोर पर खुद का एप ( एप्लीकेशन) अपलोड़ करने के लिए आपको छोटी सी फीस देनी होती है। यह फीस 25 से लेकर 30 डॉलर तक हो सकती है। इसके बाद आपका एप प्ले स्टोर पर लिस्ट हो जाता है, और उसे कोई भी डाउनलोड़ कर सकता है।
गूगल प्ले स्टोर से आप ऐसे एप डाउनलोड़ करके भी पैसे कमा सकते हैं, जो डाउनलोड़ और रेफर करने के लिए आपको रिवॉर्ड के तौर पर पैसे देते हैं।
गूगल प्ले स्टोर से पैसे कैसे कमाएं –
- मार्केट में डिमांड और ट्रेंड के आधार पर App ( एप्लीकेशन) बनाएं।
- एप बनने के बाद Open Play Console में जाकर अपना अकाउंट ओपन करें।
- एप को अपलोड़ करने की प्रक्रिया शुरु करें।
- एप अपलोड़ करने के लिए आपको 25-30 डॉलर का खर्चा करना होगा।
- अमाउंट PAY होने का बाद आपकी एप्लीकेशन गूगल प्ले स्टोर पर अपलोड़ हो जाएगी।
- अपने एप का प्रमोशन विभिन्न सोशल मीडिया वेबसाइट पर करें ताकि ज्यादा से ज्यादा लोग आपके एप को डाउनलोड़ करें।
संभावित कमाई ( प्रतिमाह) | Google Play store से पैसे कमाने के तरीकें |
---|---|
10,000 से 50,000 रुपये तक | गूगल प्ले स्टोर पर अपना एप अपलोड़ करके। अपने एप पर Google Admob के Ads लगाकर। |
यह भी पढ़े: Facebook Se Paise Kaise Kamaye
3. Google AdMob से कमाएं पैसे –
Google AdMob गूगल के द्वारा बनाया गया एक टूल है। जिसका इस्तेमाल करके आप अपने एप पर विज्ञापन ला सकते हैं, और पैसे कमा सकते हैं।
अपने एप को गूगल Admob से जोड़ना कोई बहुत मुश्किल काम नहीं है। इसके लिए Admob Account बनाना है। फिर अपने App पर Admob का Ads दिखने के लिए Admob का Approval लेना है। अप्रूवल मिलने के बाद Admob Ads Create करके अपने एप्प पर लगाये। अब जो भी व्यक्ति आपके एप को डाउनलोड़ करेगा, उसे ये विज्ञापन दिखाई देंगे। इन विज्ञापनों पर जितने ज्यादा लोग क्लिक करेंगे, उतनी ही आपकी कमाई भी होगी।
अब आप सोच रहे होंगे की Google AdMob और Google Ad Sense दोनों का ही इस्तेमाल विज्ञापन लाने के लिए किया जाता है, तो ये अलग-अलग क्यों है। तो आपको बता दें कि गूगल AdSense के हम अपने ब्लॉग या वेबसाइट पर Ads लगाकर पैसे कमाते हैं। जबकि गूगल Admob के द्वारा हम अपने Apps पर Ads लगाकर पैसे कमा सकते हैं |
संभावित कमाई ( प्रतिमाह) | Google Admob से पैसे कमाने के तरीकें |
---|---|
1,000 से 15,000 रुपये तक | Google Admob की मदद से App पर विज्ञापन लाकर। |
4. Google Pay से कमाएं पैसे –
अगर आप गूगल से पैसे कमाना चाहते हैं, तो आप Google Pay का इस्तेमाल करके आसानी से पैसे कमा सकते हैं। गूगल पे ऑनलाइन भुगतान करके के लिए एक फेमस एप्लीकेशन है।
गूगल पे से आप जब भी किसी को कोई पेमेंट करते हैं, तो यह एप आपको स्क्रैच कार्ड देता है, जिसमें आपको कैशबैक या रिवॉर्ड्स मिलते हैं। रिवॉर्ड का इस्तेमाल करके आप किसी भी ऑनलाइन ऑर्डर पर अच्छा डिस्काउंट प्राप्त कर सकते हैं। इसके अलावा Google Pay पर आपको रेफर एंड अर्न मनी का ऑप्शन भी मिलता है।
अगर आपके दिए गए लिंस के कोई व्यक्ति गूगल पे पर साइनअप करता है। तो उस यूजर की पहली ट्रांजेक्शन पर आपको 201 रुपये तक का रेफरल बौनस मिलता है। अगर आप दिन में 5-7 लोगों को यह एप रेफर करते हैं, तो आप दिन के 1,000 रुपये तक आसानी से कमा सकते हैं।
संभावित कमाई ( प्रतिमाह) | Google Pay से पैसे कमाने के तरीका |
---|---|
2000 से 10,000 रुपये तक | कैशबैक और रिवॉर्ड्स जीतकरएप रेफर करके |
यह भी पढ़े: Whatsapp Se Paise Kaise Kamaye
5. Google Task Mate से कमाएं पैसे –
Google Task Mate गूगल का ही एक एप है, जहां आप छोटे-छोटे टास्क पूरे करके पैसे कमा सकते हैं, और उन पैसों को अपने अकाउंट में ट्रांसफर भी कर सकते हैं।
इस एप में आपको दो तरह के टास्क मिलते हैं। –
1. सिटिंग टास्क – इसमें आपको डेटा ट्रांसक्रिप्शन, सवालों के जवाब देना, छोटे-छोटे सर्वेक्षण पूरे करना जैसे टास्कर करने होगा हैं।
2. फील्ड टास्क – इस टास्क को करने के लिए आपको फील्ड में जाना होता है। जैसे – किसी जगह पर जाकर दुकान की फोटो खीचना, मैपिंग सुधारना आदि।
टास्क कंप्लीट होने के बाद आपके काम को एप के द्वारा रिव्यू किया जाएगा। जिसकी जानकारी आपको इस एप पर मिल जाएगी। टास्क कंप्लीट होने के बाद आपको वॉलेट सेक्शन में आपकी कमाई दिखेगी। जिसे आप कैशआउट करके अपने अकाउंट में ट्रांसफर कर सकते हैं।
संभावित कमाई ( प्रतिमाह) | Google Task Mate से पैसे कमाने के तरीका |
---|---|
6000 से 15,000 रुपये तक | छोटे-छोटे टास्क पूरे करके। |
6. Google Adword / Google Ads से कमाएं पैसे –
गूगल एड्स जिसे पहले गूगल एडवर्ड के नाम से जाना जाता था, एक मार्केटिंग टूल है। इस टूल को गूगल के द्वारा विकसित किया गया है। जिसका उपयोग व्यवसाय, उत्पाद और बेवसाइट का प्रमोशन करने के लिए किया जाता है।
गूगल एड की मदद से विज्ञापनकर्ता विभिन्न प्रकार की एड्स बना सकते हैं, जिन्हें यूट्यूब जैसी विभिन्न वेबसाइट पर दिखाया जाता है। हालांकि गूगल एड्स में विज्ञापन चलाने के लिए आपको कुछ पैसे निवेश करने की जरुरत होती है। जो 100 से लेकर 1000 डॉलर महीने तक हो सकता है।
गूगल एड्स की मदद से विज्ञापन कैसे चलाएं जाते हैं?
- गूगल एड्स की वेबसाइट पर जाएं और अपना अकाउंट क्रिएट करें।
- विज्ञापन चलाने से पहले आपको उसका प्रकार चुनना होगा। जो निम्न प्रकार का हो सकता है। जैसे – सर्च विज्ञापन, डिसप्ले विज्ञापन, वीडियो विज्ञापन, एप प्रमोशन विज्ञापन आदि।
- विज्ञापन में ऐसे कीवर्ड्स का इस्तेमाल करें जो आपकी टार्गेट ऑडियंस को अट्रैक्ट करें।
- अब एक आकर्षक विज्ञापन जिसे देखकर लोग उस विज्ञापन पर क्लिक करने के लिए मजबूर हो जाएं।
- विज्ञापन का दैनिक या मासिक बजट तय करके इसे लाइव कर दें।
संभावित कमाई ( प्रतिमाह) | Google Adword से पैसे कमाने के तरीका |
---|---|
5,000 से लेकर 60,000 रुपये तक | यूट्यूब पर विज्ञापन लाकर, की-वर्ड का इस्तेमाल करके |
यह भी पढ़े: Sharechat Se Paise Kaise Kamaye
7. Google play book से कमाएं पैसे –
अगर आपको लिखने का शौक है, और आप किताबें लिखते हैं, तो आप गूगल प्ले बुक पर अपनी ई-बुक पब्लिश करके महीनें के हजारों रुपये कमा सकते हैं।
इसके लिए आपको अपनी ई-बुक गूगल प्ले बुक पर अपलोड़ करनी होगी, फिर इसकी एक किमत निर्धारित करनी होगी। अपनी बिक्री बढ़ाने के लिए आप अपनी बुक की रेटिंग और रिव्यू भी पब्लिश कर सकते हैं, ताकि उन्हें देखकर लोग आपकी बुक को ज्यादा से ज्यादा खरीदें। जितने ज्यादा लोग आपकी बुक को पढ़ते हैं, उसे खरीदते हैं, उतने ही ज्यादा आपको पैसे भी मिलते हैं।
संभावित कमाई ( प्रतिमाह) | Google play book से पैसे कमाने के तरीका |
---|---|
5,000 से लेकर 50,000 रुपये तक | यूट्यूब पर विज्ञापन लाकर, की-वर्ड का इस्तेमाल करके |
8. Google classroom से कमाएं पैसे –
अगर आप टीचर हैं, या फिर आप किसी खास विषय की खास जानकारी रखते हैं, और उसे आप कुछ चुनिंदा लोगों में ही शेयर करना चाहते हैं, तो आप गूगल क्लासरुम का इस्तेमाल कर सकते हैं।
गूगल क्लासरुम पर आप खुद का अलग-अलग बैच शुरु कर सकते हैं, जिसमें आप सैकड़ों छात्रों को एकसाथ कोचिंग दे सकते हैं। कुल मिलाकर गूगल क्लासरुम एप पर आप खुद की ऑनलाइन कोचिंग शुरु कर सकते हैं। जहां आप पाठ्यक्रम बनाने, असाइनमेंट-नोट्स साझा करने, फीडबैक देने जैसे बहुत सारें काम कर सकते हैं। अपनी कोचिंग के बदले आप स्टूडेंट्स से अच्छा-खासा भुगतान प्राप्त कर सकते हैं।
संभावित कमाई ( प्रतिमाह) | Google classroom से पैसे कमाने के तरीका |
---|---|
15,000 से लेकर 1 लाख रुपये तक | कोचिंग पढाकर |
9. Google opinion reward से कमाएं पैसे –
Google opinion reward गूगल का ही एक एप है, जहां आप छोटे-छोटे सर्वेक्षण करके पैसे कमा सकते हैं। इस एप पर एक सर्वे पूरा करने पर 70 रुपये तक मिलते हैं। यह गूगल टास्क मैट के जैसा ही है, लेकिन इस एप पर आप जो पैसे कमाते हैं, उन्हें आप अपने बैंक अकाउंट में ट्रांसफर नहीं कर सकते हैं।
Google opinion reward पर जीते हुए पैसों को आप रिवॉर्ड के तौर पर इस्तेमाल कर सकते हैं। जैसे आप इन पैसों से paid एप या बुक खरीद सकते हैं। अगर आपको गेम खेलना पसंद है, तो ये एप आपको लिए ज्यादा फायदेमंद साबित हो सकता है।
क्योंकि अगर आपके पास opinion reward के पैसे हैं, तो Free Fire या BGMI जैसे गेम्स में कुछ भी खरीदने के लिए आपको पैसे देने की जरुरत नहीं है। आप Opinion Reward में जीते गए पैसे यहां इस्तेमाल कर सकते हैं। Google opinion reward आपके डिजिटल खर्चो को कवर करने के लिए पैसे कमाने का बेस्ट तरीका है।
संभावित कमाई ( प्रतिमाह) | Google opinion rewardसे पैसे कमाने के तरीका |
---|---|
1000 से लेकर 10,000 रुपये तक | छोटे-छोटे सर्वे पूरा करके। |
यह भी पढ़े: Meesho se Paise Kaise Kamaye
10. Google map की मदद से कमाएं पैसे –
गूगल मैप की मदद से आप किसी भी गांव मोहल्ले आदि का पता आसानी से ढूंढ सकते हैं। लेकिन क्या आपको पता है कि गूगल मैप की मदद से आप पैसे भी कमा सकते हैं?
जी हां, आप गूगल मैप की मदद से पैसे कमा सकते हैं, लेकिन इसके लिए आपको लोकल गाइड बनना होगा। जिसका काम गूगल मैप पर ऐसी लोकेशन को एड करना होता है, जो नई हैं, और अभी तक गूगल मैप पर एड नहीं हुई हैं। लोकल गाइड बनने के लिए आपको स्थानीय गाइड कार्यक्रम में साइन-अप करना होगा।
इसके अलावा लोकल गाइड को गूगल मैप पर फोटों अपलोड़ करनी होती है, रिव्यू लिखना होगा है। ताकि गूगल मैप को और बेहतर और विश्वसनीय बनाया जा सके। ऐसा करने पर आपको गूगल की तरफ से रिवॉर्ड्स मिलते हैं, जिन्हें आप गूगल पे की मदद से अपने अकाउंट में ट्रांसफर कर सकते हैं।
संभावित कमाई ( प्रतिमाह) | Google map से पैसे कमाने के तरीका |
---|---|
1000 से लेकर 10,000 रुपये तक | लोक गाइड बनें, और गूगल मैप में नई-नई लोकेशन एड करें। |
निष्कर्ष –
आज के आर्टिकल में हमने आपको गूगल से पैसे कमाने के 10 प्रभावशाली तरीकों के बारे में बताया। उम्मीद करते हैं, कि आज का हमारा आर्टिकल आपकों अच्छे से समझ आया होगा, और आपको गूगल से पैसे कमाने के सभी तरीके पता चल गए होंगे।
अगर आपको हमारा आर्टिकल अच्छा लगा हो तो इसे अपने दोस्तों और परिवारजनों में अवश्य शेयर करें। वहीं इस आर्टिकल को लेकर आपके मन में कोई भी सवाल हों, तो आप कमेंट बॉक्स में पूछ सकते हैं। हम पूरी कोशिश करेंगे की हम आपके सवालों का जवाब अवश्य दें।
Google Se Paise Kaise Kamaye, जानें सभी सवालों के जवाब…
Q.1 – क्या हम गूगल से पैसा कमा सकते हैं?
Ans – जी हां, गूगल पर अपने सवालों का जवाब पाने के साथ-साथ आप पैसे भी कमा सकते हैं। गूगल से पैसे कमाने के लिए आप गूगल एड सेंस, गूगल एड्स, गूगल पे, गूगल प्ले बुक, गूगल क्लासरुम आदि का इस्तेमाल कर सकते हैं।
Q. 2 – गूगल से फ्री में पैसे कैसे कमाएं?
Ans – Google Ad Sense का इस्तेमाल करके आप अपनी वेबसाइट पर विज्ञापन लाकर पैसे कमा सकते हैं, और ये बिल्कुल निशुल्क है।
Q. 3 – क्या घर बैठे गूगल से पैसे कमाएं जा सकते हैं?
Ans – जी हां, Google Task Mate और Google opinion reward पर छोटे-छोटे सर्वक्षण पूरा करके आप आसानी से घऱ बैठे पैसे कमा सकते हैं।
Q. 4 – गूगल प्लेस्टोर से पैसे कैसे कमाएं?
Ans – गूगल प्लेस्टोर पर आप खुद का एप अपलोड़ करके पैसे कमा सकते हैं। क्योंकि प्लेस्टोर से जितने ज्यादा लोग आपके एप को डाउनलोड़ करेंगे, उतने ही ज्यादा पैसे आपको कमाने का मौका मिलेगा।
Q. 5 – गूगल से एक दिन में 50,000 रुपये कैसे कमाएं?
Ans – यूट्यूब पर वीडियो बनाकर, ब्लॉग और वेबसाइट पर आर्टिकल पब्लिश करके आप गूगल की मदद से दिन के 50,000 रुपये कमा सकते हैं। लेकिन इसके लिए आपकी वेबसाइट या चैनल पर लाखों की संख्या में फॉलोअर्स और व्यूज दोनों होने चाहिए।