क्या आप भी जॉब के साथ-साथ कमाई करने के अतिरिक्त तरीकें खोज रहे हैं? अगर हां, तो आज का ये आर्टिकल आपके लिए बहुत काम का साबित हो सकता है। क्योंकि इस आर्टिकल में हम आपको पैसे कमाने वाली टॉप 20 वेबसाइट्स के बारे में बताएंगे।
वर्तमान समय में ऑनलाइन पैसे कमाने का क्रेज बहुत ज्यादा बढ़ गया है। लोग अब इंटरनेट की मदद से घर बैठे महीने के लाखों रुपये कमा रहे हैं। इसके लिए वो अलग-अलग वेबसाइट्स का इस्तेमाल भी कर रहे हैं। अब ये Paise Kamane Wali Website कौन-कौन सी हैं, चलिए जानते हैं।
भारत में टॉप 20 Paise Kamane Wali Website:
1. Quora.com – Paisa Kamane Wali Website
Quora एक QNA वेबसाइट है, जहां आप लोगों के सवालों का जवाब देकर पैसे कमा सकते हैं। इसके लिए आपको क्वोरा परअपना अकाउंट बनाना है, और Quora Partner Program जॉइन करना है। अब आपको अपनी जानकारी के आधार पर लोगों के सवालों का जवाब देना है। जवाब को जितने ज्यादा लोग देखेंगे, आपके अकाउंट पर उतने ही विज्ञापन आएंगे। जिससे आपकी कमाई होगी।
इसके अलावा आप Quora Spaces को मॉनेटाइज करवाकर विज्ञापन और सब्सक्रिप्शन की मदद से भी पैसे कमा सकते हैं।
विशेषता –
- Quora पर आप अपनी कैटेगरी चुन सकते हैं और लगातार उसी कैटेगरी से जुड़े सवालों के जवाब दे सकते हैं।
- Quora की मदद से आप अपने अन्य सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर भी ट्रैफिक ला सकते हैं।
- Quora पर SEO फ्रैंडली कंटेंट लिखकर आप अपने आर्टिकल पर ट्रैफिक ला सकते हैं।
कमाई – Quora की मदद से आप महीने के 8,000 से 16 हजार रुपये तक कमा सकते हैं।
2. Meesho –
Meesho एक ऑनलाइन शॉपिंग वेबसाइट है, जहां आप सप्लायर बनकर या किसी भी उत्पाद को रीसेल करके पैसे कमा सकते हैं। मीशो पर प्रोडक्ट को रीसेल करने के लिए आपको प्रोडक्ट सलेक्ट करना है, फिर उसमें अपना प्रॉफिट मार्जिन एड करके उसका लिंक फेसबुक, व्हॉट्सएप के माध्यम से अपने परिवारजनों और सोशल मीडिया ग्रुप्स में शेयर करना है।
अब जो भी इस लिंक से शॉपिंग करेगा, उसमें आपके द्वारा एड किया गया प्रॉफिट आपके अकाउंट में शेयर हो जाएगा।
विशेषता –
- मीशों पर आप प्रोडक्ट रीसेल करके पैसे कमा सकते हैं।
- मीशों पर विक्रेता बनना फ्री है यह 0 % कमीशन दर पर काम करता है। यहां किसी भी कैटेगरी पर कोई कमीशन नहीं लिया जाता है।
- मीशों पर ऑर्डर कैंसिल होने पर कोई भी जुर्माना नहीं लिया जाता है।
कमाई – 7,000 -20,000 रुपये तक।
यह भी पढ़े: Meesho से पैसे कैसे कमाएं
3. Fiverr – पैसे कमाने वाली वेबसाइट
Fiverr एक फ्रीलांसिंग वेबसाइट हैं, जहां आप एक फ्रीलांसर के तौर पर काम करना शुरु कर सकते हैं। इसके लिए आपको किसी एक तकनीकी स्किल की जरुरत हैं। आप कंटेंट राइटिंग, ग्राफिक डिजाइनिंग, वीडियो एडिटिंग, डिजिटल मार्केटिंग, वेबसाइट डिजाइनिंग, वॉयसओवर आदि क्षेत्रों से जुड़े काम करके इस वेबसाइट पर पैसे कमा सकते हैं।
अगर आप एक एजेंसी हैं, या आपका खुद का छोटा सा बिजनेस हैं, तो आप फाइवर से अपने लिए फ्रीलांसर वर्कर्स भी हायर कर सकते हैं।
फाइवर की विशेषताएं –
- फाइवर पर काम करने के लिए आपको गिग्स तैयार करने पड़ते हैं। यह एक प्रकार की सेवा है, जो आप अपने क्लाइंट को प्रोवाइड करवाते हैं।
- गिग में आपको अपना स्किल, अपनी कैटेगरी, एक्सपीरियंस आदि बताना होता है। इसके अलावा आपको किसी भी प्रोजक्ट पर काम करने के लिए अपनी कीमतें भी तय करनी होती हैं।
कमाई – फाइवर पर काम करके आप महीने के 20,000 से 50,000 रुपये तक कमा सकते हैं। हालांकि इस वेबसाइट पर आपकी कमाई आपकी मेहनत और कौशल पर निर्भर करती है, आप इस वेबसाइट पर जितने ज्यादा प्रोजक्ट हासिल करते हैं, आप उतने ही अच्छे पैसे भी कमा सकते हैं।
यह भी पढ़े: Fiverr Se Paise Kaise Kamaye
4. Google Adsense
सभी को पता है कि वेबसाइट पर पैसा कमाने का सबसे बड़ा साधन विज्ञापन है। ऐसे में गूगल एडसेंस वेबसाइट का इस्तेमाल करके आप अपनी वेबसाइट पर विज्ञापन दिखा कर और विज्ञापन क्लिक के माध्यम से पैसे कमा सकते हैं।
गूगल एडसेंस का यूज करने के लिए आपको अपनी वेबसाइट पर आकर्षक कंटेंट पब्लिश करना होगा। फिर Google AdSense की वेबसाइट पर साइन-अप करके Ad Units को सेट करना होगा। AdSense Dashboard को Monitor करके आप अपनी परफॉर्मेंस और कमाई को ट्रैक कर सकते हैं।
Google AI विज्ञापन लेआउट को अनुकूलित करने में मदद करता है। यहां आप तय कर सकते हैं, कि आप अपनी वेबसाइट के किस स्थान पर विज्ञापन दिखाना चाहते हैं।
Google Adsense की विशेषताएं –
- इस वेबसाइट में आप खुद से विज्ञापन डिजाइन कर सकते हैं।
- Google Analytics का इस्तेमाल करके आप अपने विज्ञापन की स्टाइल को जांच सकते हैं।
- गूगल एडसेंस की मदद से आप अपनी वेबसाइट पर दिखने वाले विज्ञापनों पर क्लिक करने वालों की संख्या को बढ़ा सकते हैं।
कमाई – Google AdSense से आप महीने के 10,000 – 50,000 रुपये आसानी से कमा सकते हैं।
यह भी पढ़े: Google Se Paise Kaise Kamaye
5. Upwork.com –
Upwork एक फ्रीलांसिंग वेबसाइट है, जहां आप लेखन, डिज़ाइन, प्रोग्रामिंग, डेवलेपमेंट आदि क्षेत्रों से जुड़े काम कर सकते हैं। यह वेबसाइट आपको काम करने के लचीले घंटे उपलब्ध करवाती है, जहां आप अपनी पसंद के समय में काम कर सकते हैं।
अपवर्क पर काम करने के लिए आपको एक प्रोफाइल/पोर्टफोलियो तैयार करना होता है। फिर अपनी कैटेगरी से जुड़ी प्रोजक्ट सर्च करके अप्लाई करना होगा। अगर क्लाइंट को आपकी प्रोफाइल और अनुभव पसंद आता है, तो आपको उस प्रोजक्ट के लिए चुन लिया जाता है।
विशेषताएं –
- अपवर्क आपको काम करने के लिए एक वैश्विक माहौल प्रदान करती है, जहां आप अपने घर बैठे अलग-अलग देशों की कंपनियों/ क्लाइंट के साथ काम कर सकते हैं।
- इस वेबसाइट पर अलग-अलग क्षेत्र से जुड़ी सैकड़ों पोस्ट देखने को मिल जाएगी।
- फ्रीलांसरर्स के लिए काम करने के लिए यह एक सुरक्षित वेबसाइट है।
कमाई – अपवर्क पर फ्रीलांसर के तौर पर काम करके आप महीने के 10,000 से लेकर 1 लाख रुपये तक कमा सकते हैं।
यह भी पढ़े: Upwork Se Paise Kaise Kamaye
6. Ysense –
Ysense पर आप छोटे-छोटे सर्वे और टास्क कंप्लीट करके पैसे कमा सकते हैं। इसके अलावा इस एप को आप अपने दोस्तों और परिवारजनों के साथ शेयर करके भी पैसे कमा सकते हैं।
विशेषता –
- Ysense पर आपको बहुत सारे विषयों से जुड़े छोटे-छोटे सर्वे कंप्लीट करने होते हैं, जिनके बदले में आपको भुगतान किया जाता है।
- Ysense पर 10 मिनट का सर्वे करने पर आपको कम से कम $0.88, 25 मिनट का सर्वे करने पर कम से कम $1 तक मिलते हैं।
- पार्ट टाइम पैसे कमाने के लिए यह एक बेहतरीन वेबसाइट है।
कमाई – Ysense पर काम करके आप महीने के 7,000 से 20,000 रुपये तक कमा सकते हैं।
7. Flippa.com
Flippa एक ऑनलाइन बाजार है, जहां आप अपनी डिजिटल संपत्तियों को बेच और खरीद सकते हैं साथ ही इससे आप पैसे भी कमा सकते हैं। यह एक ट्रस्टेड वेबसाइट हैं, जहां आपको डोमेन नंबर, वेबसाइट, मोबाइल एप्स आदि बेचने की सुविधा मिल जाती है। यह वेबसाइट खरीददारों और विक्रिताओं के बीच संवाद को बेहतर बनाने का काम करती है।
विशेषता –
- Flippa.com पीयर-टू-पीयर मार्केटप्लेस है जहाँ विक्रेता और खरीदार आपस में संवाद कर सकते हैं।
- इस वेबसाइट पर आप अपनी वेबसाइट, डोमेन नेम, ब्लॉग, ऐप्स आदि को निलाम भी कर सकते हैं।
- इस वेबसाइट पर आपके द्वारा बेची गई संपत्ति का भुगतान आपके अकाउंट में 7 दिन के भीतर-भीतर आ जाता है।
कमाई – Flippa.com पर डिजिटल संपत्ति बेचकर आप महीने के 20,000 से 70,000 रुपये तक कमा सकते हैं।
8. Canva.com
अगर आप क्रिएटिव पर्सन हैं तो Canva पर तरह-तरह की डिजाइन्स बनाकर आप पैसे कमा सकते हैं। Canva एक डिजाइनिंग टूल है जहां आप लोगों डिजाइन कर सकते हैं, फोटो-वीडियो एडिटिंग कर सकते हैं, कार्ड्स डिजाइन कर सकते हैं, और तो और आप यहां पर ग्राफिक डिजाइनिंग भी कर सकते हैं।
इस डिजाइनस को ऑनलाइन बेचकर आप ढेरो पैसा भी कमा सकते हैं। इसके अलावा कैनवा एप को रेफर करके भी आप पैसे कमा सकते हैं।
विशेषता –
- कैनवा पर पहले से ही बहुत सारी रेडीमेड डिजाइन्स मौजूद हैं, जिनका इस्तेमाल करके आप नए-नए डिजाइन्स तैयार कर सकते हैं।
- आप फ्री में भी कैनवा का इस्तेमाल कर सकते हैं। यहां आपको Paid और फ्री दो ऑप्शन मिल जाते हैं।
- कैनवा की मदद से आप अपने बिजनेस के लिए नई-नई आकर्षक डिजाइन और प्रजेंटेशन बनाकर उसे ग्रो कर सकते हैं।
कमाई – कैनवा पर डिजाइन तैयार करके आप महीने के 15,000 से 30,000 रुपये तक कमा सकते हैं।
9. Freelancer.com
Freelancer.com पैसा कमाने वाली एक बेहतरीन वेबसाइट है। यहां आप वेब डेवलेपमेंट, SEO, मार्केटिंग,कंटेंट राइटिंग जैसे क्षेत्रों में फ्रीलांसिंग करके पैसे कमा सकते हैं। यह वेबसाइट आपको आपके स्किल के आधार पर काम और पैसे देती है।
विशेषता –
- यह दुनिया का सबसे बड़ा फ्रीलांसर बाजार है, जहां आप अपने स्किल के आधार पर नौकरी करके अच्छे पैसे कमा सकते हैं।
- इस वेबसाइट पर आपको काम करने के लिए 2700 से भी ज्यादा श्रेणिया देखने को मिल जाएंगी।
कमाई – Freelancer.com की मदद से आप महीने के 40,000 से 50,000 रुपये तक आसानी से कमा सकते हैं।
यह भी पढ़े: Freelancing से पैसे कैसे कमाएं
10. Shutterstock –
अगर आप एक फोटोग्राफर हैं, तो Shutterstock आपके लिए बेस्ट Paise Kamane Wali Website है। इस वेबसाइट पर आप खुद के द्वारा क्लिक की गई बेस्ट फोटोज को बेचकर पैसे कमा सकते हैं। आपको बस इस वेबसाइट पर फोटो अपलोड़ करनी है,अब कोई भी उस फोटो को खरीदता है, तो कमीशन पैसा आपके अकाउंट में आता है।
विशेषता –
- शटरस्टॉक पर एक फोटो लाइब्रेरी मौजूद है, जहां आप खुद के द्वारा क्लिक की गई फोटेज और वीडियोज अपलोड़ कर सकते हैं।
- शटरस्टॉक पर आपको 15%-40% तक का कमीशन मिलता है।
- शटरस्टॉक आपको अपनी फोटोज और वीडियो बेचने के लिए एक वैश्विक मंच प्रदान करता है।
कमाई – 5,000 -40,000 रुपये तक।
11. Chegg india –
Chegg india पैसा कमाने वाली एक ऐसी वेबसाइट है, जहां आप शिक्षा से जुड़ी सामग्री (content) प्रदान करके पैसा कमाते हैं। इस वेबसाइट पर आप टीचर के रुप में क्लासेस दे सकते हैं, या फिर आप छात्रों के द्वारा पूछे गए सवालों का जवाब देकर, या उन्हें नोट्स प्रदान करके भी पैसे कमा सकते हो। यह एक ऑनलाइन प्रक्रिया है, जिसे आप घर बैठे फ्री टाइम में आसानी से कर सकते हैं।
विशेषता –
- चेग इंडिया पर आप अलग-अलग विषय पर ऑनलाइन ट्यूशन पढ़ाकर या नोट्स प्रोवाइड करके पैसे कमा सकते हैं।
- चेग इंडिया पर एक सवाल का सही जवाब देने के बदले आप 189 रुपये तक जमा कर सकते हैं।
- चेग इंडिया के द्वारा आपको प्रत्येक महीने की 18 तारीख को भुगतान कर दिया जाता है।
कमाई – 10,000 से 40,000 रुपये महीने तक।
12. Earn karo –
Earn karo एक पैसा कमाने वाली वेबसाइट है, जो एफिलिएट मार्केटिंग की विचारधारा पर काम करती है। इस वेबसाइट पर आप Myntra, Amazon, Flipkart, Ajio जैसे ब्रांड्स के साथ साझेदारी करके महीने के हजारों रुपये कमा सकते हैं।
Earn karo से पैसे कमाने के लिए आपको बस इस वेबसाइट के माध्यम से अलग-अलग कंपनियों और ब्रांड्स के प्रोडक्ट को सेलेक्ट करके। उनके एफिलिएट लिंक को विभिन्न सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर शेयर करना है।
अब इन लिंक से जो भी व्यक्ति शॉपिंग करेगा, उसका कमीशन आपके Earn karo वॉलेट में जमा हो जाएगा। जिसे आप अपने बैंक में ट्रांसफर कर सकते हैं।
विशेषता –
- Earn karo वेबसाइट पर आपको Amazon, Myntra, Flipkart, जैसे 300 से भी ज्यादा ब्रांड्स देखने को मिल जाएंगे।
- अगर आप स्टूडेंट हैं, या फिर महिला हैं, तो यह Earn karo आपके लिए बेस्ट पैसा कमाने वाली वेबसाइट है।
कमाई – 15,000 से 50,000 रुपये तक।
यह भी पढ़े: Top 15 Paisa Kamane Wala App
13. PeoplePerHour.com –
यह एक फ्रीलांसिंग वेबसाइट है। अगर आपमे कंटेंट राइटिंग, SEO, वेब डेवलेपमेंट, वॉयसओवर, वीडियो मेकिंग, ग्राफिक डिजाइनिंग, जैसा कोई भी तकनीकी हुनर है, जो इस वेबसाइट पर काम करके आप महीने के हजारों रुपये कमा सकते हैं।
विशेषता –
- इस वेबसाइट पर आप अपनी मर्जी से काम करने वाले घंटो का चुनाव कर सकते हैं।
- यहां आप पार्ट-टाइम या फुलटाइम काम कर सकते हैं।
- PeoplePerHour वेबसाइट से पैसे अपने बैंक अकाउंट में ट्रांसफर करने के लिए आप पेपल, वीजा, मास्टरकार्ज जैसे तरीकों का इस्तेमाल कर सकते हैं।
कमाई – 25,000 से 50,000 रुपये तक।
14. Amazon –
Amazon एक ई-कॉमर्स वेबसाइट है, जहां आप खुद का ऑनलाइन स्टोर स्थापित करके, प्रोडक्ट बेचकर पैसे कमा सकते हैं। अगर आप आर्थिक रुप से कमजोर हैं, और आप खुद का ऑनलाइन स्टोर स्थापित नहीं कर सकते हैं, तो आप Amazon का एफिलिएट मार्केटिंग प्रोग्राम ज्वाइन करके भी पैसे कमा सकते हैं।
इसके लिए आपको किसी भी प्रोडक्ट का एफिलिएट लिंक अपने दोस्तों और परिवारजनों के साथ शेयर करना है। अब कोई भी व्यक्ति अगर इस लिंक से शॉपिंग करता है, तो उसका कमीशन आपके अकाउंट में ट्रांसफर हो जाता है।
विशेषता –
- Amazon भारत में फेमस ई-कॉमर्स वेबसाइट है, जहां अगर आप खुद का प्रोडक्ट बेचते हैं, तो आपके पास लाखों की संख्या में संभावित खरीददार होते हैं।
- अमेजन पर Kindle Direct Publishing के माध्यम से आप खुद की बुक पब्लिश करके भी पैसे कमा सकते हैं।
- Amazon भारत में पैसा कमाने के लिए एक विश्वसनीय वेबसाइट है।
कमाई – 15,000 से 50,000 तक ( आपकी कमाई आपकी बिक्री पर निर्भर करती है)।
यह भी पढ़े: Amazon Se Paise Kaise Kamaye
15. Guru.com –
पैसा कमाने वाली यह वेबसाइट दुनिया के सभी फ्रीलांसर्स को क्लाइंट्स/ कंपनियों के साथ जोड़ने का काम करती है। इस वेबसाइट पर आप सॉफ्टवेयर, वेब डिजाइनिंग, आईटी, कला, मल्टीमीडिया, कंटेंट राइटिंग जैसी सेवाएं उपलब्ध करवाकर पैसे कमा सकते हैं।
विशेषता –
- Guru.com पर काम करने के लिए आप फ्रीलांसर के तौर पर अपनी प्रोफाइन बना सकते हैं, और अलग-अलग प्रोजक्ट के लिए अपनी बोली ( कीमत) लगा सकते हैं। अब अगर क्लाइंट को आपकी प्रोफाइल पसंद आ जाती है, तो आपको काम मिल जाता है।
- इस वेबसाइट पर 8 लाख से ज्यादा फ्रीलांसर्स रोजाना काम करके पैसे कमा रहे हैं।
- इस वेबसाइट पर आपको काम करने के लिए बहुत सारी श्रेणिया मिल जाएंगी।
कमाई – 20,000 से लेकर 1 लाख रुपये तक ( आपकी मेहनत और प्रोजक्ट पर आधारित )
16. Banana Bucks –
Banana Bucks पैसा कमाने वाली एक ऐसी वेबसाइट है, जहां आपको छोटे-छोटे टास्कर करने होते हैं। ये टास्क कुछ भी हो सकते हैं, जैसे – वीडियो देखना, गेम खेलना, कोई ऑफर पूरा करना इत्यादि। टास्क कंप्लीट करने के बदले में आपको कुछ पाइंट्स मिलते हैं, जिन्हें आप Paypal के जरिए कैश में कन्वर्ट कर सकते हैं।
आप सर्वेक्षण करके और Banana Bucks ऐप को अपने दोस्तों में शेयर करके भी पैसे कमा सकते हैं।
विशेषता –
- इस वेबसाइट पर आपको D2C कंपनियों, विश्वविद्यालयों और वैश्विक ब्रांडों से जुड़े मजेदार सर्वेक्षण कंप्लीट करने होते हैं।
- यह वेबसाइट एक सर्वेक्षण पूरा होने पर आपको कम से कम $0.20 का भुगतान करती है।
- Banana Bucks एक्ट्रा इनकम का अच्छा सॉर्स है, आप अपनी जॉब के साथ भी इस वेबसाइट का इस्तेमाल करके पैसा कमा सकते हैं।
कमाई – 5,000 से लेकर 15,000 रुपये तक।
17. Taskrabbit –
Taskrabbit एक ऐसा ऑनलाइन मार्केट प्लेस है, जहां आपको स्थानिय मांग के अनुसार काम मिलता है। यहां आपको साफ-सफाई, फर्नीचर ठीक करने, घर की मरम्मत, आउटडोर सहायता और पेटिंग्स जैसी सेवाएं देखने को मिल जाती हैं।
विशेषता –
- Taskrabbit आपको आपके क्षेत्र से जुड़ी स्थानीय नौकरियां उपलब्ध करवाता है। जिसमें आपको क्लाइंट के घर जाकर काम करना होता है।
- यह वेबसाइट आपको स्थानीय मांग के अनुसार काम उपलब्ध करवाती है।
कमाई – 5,000 से 50,000 रुपये तक।
18. clarity.fm –
clarity.fm वेबसाइट एक ऑनलाइन परामर्श बाजार है, जहां आप अलग-अलग क्षेत्र से जुड़े व्यक्तियों को परामर्श सत्र या व्यक्तिगत सलाह देकर पैसे कमा सकते हैं। क्लैरिटी एफएम कंसल्टेंट को सलाह लेने वाले व्यक्तियों से जोड़ता है। यहां आपके ग्राहक आपसे सलाह लेने के लिए कॉल बुक करते हैं, जिसके बदले में आप उनसे पैसे लेते हैं।
विशेषता –
- अगर आप कंसल्टेंट या विशेषज्ञ हैं, तो आप अपने ज्ञान और अनुभव का इस्तेमाल करके दूसरों की मदद कर सकते हैं, और इसके बदले में पैसे भी कमा सकते हैं।
- इस वेबसाइट पर कंसल्टेंट के तौर पर आप सलाह देने के लिए अपनी दरें (कीमत) और समय आप खुद तय करते हैं।
कमाई – 50 हजार रुपये तक ।
यह भी पढ़े: Top 10 Paisa Jitne Wala Game Online
19. Udemy –
Udemy एक ऑनलाइन लर्निंग प्लेटफॉर्म है, जहां आप ऑनलाइन कोर्स बेचकर पैसे कमा सकते हैं। यह वेबसाइट आपकी कमाई का 10 कमीशन के तौर पर अपने पास रखती है। इस वेबसाइट की मदद से आप वैश्विक स्तर तक अपनी पहुंच बना सकते हैं।
विशेषता –
- Udemy पर आप बिजनेस, टेक्नोलॉजी, पर्सनल डेवलेपमेंट आदि से जुड़े ऑनलाइन कोर्स बेचकर पैसे कमा सकते हैं।
- Udemy के प्रमोशनल कैंपेन मार्केटिंग टूल का इस्तेमाल करके आप अपने कोर्स को ज्यादा से ज्यादा लोगों तक पहुंचा सकते हैं।
कमाई – 15,000 – 40,000 रुपये तक।
20. Facebook.com –
फेसबुक एक ऐसी वेबसाइट है, जिसे हर कोई मनोरंजन के लिए इस्तेमाल करता है। आप इस वेबसाइट की मदद से अपने दोस्तों से बात कर सकते हैं, फोटो-वीडियो शेयर कर सकते हैं। लेकिन ये वेबसाइट आपके लिए पैसा भी कमा सकती है।
जी हां, अगर आपकी फेसबुक आईडी पर लाखों की संख्या में फॉलोअर्स हैं, और आपकी वीडियो पर अच्छे खासे लाइक्स आते हैं, तो आप अपने फेसबुक पेज को मॉनेटाइज करके भी पैसे कमा सकते हैं। इसके लिए आपको 10,000 Followers और30 दिनों में 30,000 का वॉच टाइम पूरा करना होगा। फेसबुक से आप ब्रांड प्रमोशन, स्पोन्सरशिप जैसे तरीकों का इस्तेमाल करके भी पैसे कमा सकते हैं।
विशेषता –
- फेसबुक दुनिया की सबसे फेमस सोशल मीडिया वेबसाइट है।
- फेसबुक पर आप कॉमेडी, डांस, कृषि, व्लॉग आदि वीडियो डालकर पैसे कमा सकते हैं।
कमाई – 10,000 से 25,000 रुपये तक।
यह भी पढ़े: Facebook से पैसे कैसे कमाएं
वेबसाइट्स से आप महीने का कितना पैसा कमा सकते हैं?
पैसे कमाने वाली वेबसाइट्स का इस्तेमाल करके आप महीने के 30,000 से लेकर 70,000 रुपये तक आसानी से कमा सकते हैं। हालांकि इन वेबसाइट्स पर आपकी कमाई बहुत से फैक्टर्स पर निर्भर करती है। जैसे – आप किस फील्ड से से जुड़े हैं, आपका एक्सपीरियंस, स्किल्स, आपका कम्यूनिकेशन स्किल आदि।
पैसा कमाने वाली वेबसाइट पर होने वाली ठगी से कैसे बचें –
- किसी भी वेबसाइट पर काम करने से पहले उसके बारे में पूरी रिसर्च करें। अगर वह वेबसाइट सुरक्षित है, तो ही उसपर काम करें।
- पैसों की मांग करने वाली वेबसाइट्स से दूर रहें, क्योंकि पैसे कमाने वाली लीगल वेबसाइट आपसे किसी भी प्रकार के अग्रिम भुगतान की मांग नहीं करती हैं।
- इंटरनेट पर सर्फिंग करते समय अनजान लिंक पर क्लिक ना करें।
- किसी भी वेबसाइट पर अकाउंट बनाने से पहले उस वेबसाइट की भुगतान प्रक्रिया को ध्यान से पढ़े।
- तुरंत पैसे कमाने का दावा करने वाली वेबसाइट्स से दूर रहें। क्योंकि पैसे कमाने के लिए आपको कुछ ना कुछ काम तो करना ही होगा।
निष्कर्ष –
इंटरनेट के इस जमाने में अपने सवाल का जवाब पाने के लिए आप हजारों वेबसाइट खोज सकते हैं। लेकिन इन्हीं वेबसाइट से पैसे कमाने वाली बात हमेशा आकर्षक लगती है। ऐसे में आज हमने आपको 20 ऐसी Paise Kamane Wali Website के बारे में, जिनके माध्यम से आप आसानी से पैसे कमा सकते हैं।
आशा है कि ये आर्टिकल आपको पसंद आया होगा। अगर आपको हमारा आर्टिकल अच्छा लगा हो, तो इसे अपने दोस्तों के साथ शेयर जरुर करें।
FAQs – यहां पाएं पैसे कमाने वाली वेबसाइट से जुड़े सभी सवालों के जवाब …
Q.1 – पैसे कमाने के लिए कौन सी वेबसाइट बेस्ट है?
Ans – अगर आप सच में पैसा कमाना चाहते हैं, तो Meesho, Fiverr, upwork, ysense, canva, Quora आपके लिए बेस्ट वेबसाइट हो सकती हैं।
Q. 2 – वेबसाइट से पैसे कैसे कमाएं?
Ans – वेबसाइट से पैसे कमाने के लिए आप बहुत से काम कर सकते हैं। जैसे – अपनी सेवाएं बेचना, एफिलिएट मार्केटिंग करना, ब्रांड प्रमोशन, विज्ञापन इत्यादि।
Q. 3 – वेबसाइट से में दिन के कितने पैसे कमा सकता हूं?
Ans – फ्रीलांसिंग वेबसाइट अपवर्क, फाइवर आदि पर काम करके आप दिन के 1,000 से 1,500 रुपये कमा सकते हैं।
Q. 4 – अपनी खुद की वेबसाइट में पैसे कैसे कमाए?
Ans – खुद की वेबसाइट से पैसे कमाने के लिए आप एफिलिएट मार्केटिंग, Paid आर्टिकल, ब्रांड प्रमोशन जैसे तरीकों का इस्तेमाल कर सकते हैं।
Q. 5 – वेबसाइट से कितना पैसा कमाया जा सकता है?
Ans – फ्रीलांसिंग वेबसाइट पर अपनी सेवाएं बेचकर आप महीने के 15,000 -1 लाख रुपये तक कमा सकते हैं।