क्या आप भी अपने दोस्तों से चैट करने के लिए टेलीग्राम का इस्तेमाल करते हैं। अगर हां, तो क्या आपको पता है कि जिस टेलीग्राम का उपयोग आप चैट करने, वीडियो -ऑडियो शेयर करने के लिए करते हैं। उससे पैसे भी कमाएं जा सकते हैं।
जी हां, टेलीग्राम से पैसे भी कमाएं जा सकते हैं। टेलीग्राम से पैसे कमाने के 1 या 2 तरीकें नहीं है, बल्कि अनेकों तरीके हैं। अगर आप हाउसवाइफ हैं, स्टूडेंट हैं तो आप इन तरीकों से पैसे कमाकर आसानी से अपना खर्चा चला सकती हैं। अब टेलीग्राम से पैसे कमाने के तरीकें कौन-कौन से वो हम आपको इस आर्टिकल में बताएंगे। अगर आप भी Telegram Se Paise Kaise Kamaye ये जानना चाहते हैं, तो ये आर्टिकल पूरा जरुर पढ़े।
Telegram क्या है?
टेलीग्राम से पैसे कमाने के तरीके जानने से पहले चलिए जानते हैं Telegram आखिर है क्या? टेलीग्राम एक cloud-based instant messaging app है। जिसे 2013 में लॉन्च किया गया था। इस एप को 14 अगस्त 2013 को iOS के लिए और 20 अक्टूबर 2013 को ऐन्ड्रॉइड के लिए शुरु किया गया था।
एप का नाम | टेलीग्राम |
---|---|
कुल डाउनलोड़ | 📥100cr+ |
रेटिंग | ⭐4.2 स्टार |
फाउंडर | निकोलाई और पावेल डुरोव |
मुख्यालय | दुबई, संयुक्त अरब अमीरात |
कुल यूजर्स | 950 करोड़ ( जुलाई 2024 तक) |
कुल भाषाओं में उपलब्ध | 66 |
एंड्रायड यूजर | 85% |
प्रतिदिन कितने संदेश भेजे जाते हैं | लगभग 15 अरब |
18-24 वर्ष के यूजर्स | 22 प्रतिशत |
25-34 वर्ष | 31 प्रतिशत |
डाउनलोड लिंक | 📲 यहां से डाउनलोड कीजिए |
यह भी पढ़े: Facebook Se Paise Kaise Kamaye
टेलीग्राम की विशेषताएं –
- टेलीग्राम एक फास्ट मैसेजिंग एप है।
- टेलीग्राम पर आप व्यक्तिगत चैट कर सकते हैं, वीडियो शेयर कर सकते हैं, कॉल कर सकते हैं। इसके अलावा आप अपने आस-पास के व्यक्तियों को टेलीग्राम पर सर्च भी कर सकते हैं।
- टेलीग्राम पर ग्रुप क्रिएट करके चैट की जा सकती है।
- टेलीग्राम पर चैनल क्रिएट करके उसे मोनेटाइज भी किया जा सकता है।
- टेलीग्राम चैनल पर लोगों की संख्या 2 लाख या उससे ज्यादा भी हो सकती है।
- end-to-end encryption के साथ टेलीग्राम पर यूजर्स की सुरक्षा का खास ध्यान रखा जाता है। टेलीग्राम पर आप सीक्रेट चैट्स भी कर सकते हैं।
- टेलीग्राम मल्टी-डिवाइस सिस्टम को सपोर्ट करता है। आप अपने फोन, लेपटॉप और PC में टेलीग्राम को एक साथ चला सकते हैं।
- टेलीग्राम पर आप 2 जीबी तक की फाइल शेयर कर सकते हैं। ये फाइल किसी भी प्रकार की हो सकती है । जैसे – DOCX, MP3, ZIP आदि।
- टेलीग्राम बॉट्स को सपोर्ट करता है जो ऑटोमेटेड टास्क को पूरा करने में मदद करता है।
भारत में टेलीग्राम से कितने पैसे कमाएं जा सकते हैं?
टेलीग्राम से पैसे कमाएं जा सकते हैं, ये सच है। लेकिन ये पैसे आपको सीधे तौर पर टेलीग्राम से नहीं मिलते हैं। इसके लिए आपको अलग-अलग तरीकों का इस्तेमाल करना होता है। ये तरीके कई तरह के होते हैं। जैसे – एफिलिएट मार्केटिंग, ब्रांड प्रमोशन, डोनेशन आदि। टेलीग्राम पर इन तरीकों की मदद से आप घर बैठे महीने के 5,000 से लेकर 30,000 रुपये तक आसानी से कमा सकते हैं।
टेलीग्राम से पैसे कमाने के तरीकें –
टेलीग्राम से पैसे कमाने के तरीके | कैसे कमाएं | कमाई ( प्रतिमाह) |
---|---|---|
एफिलिएट मार्केटिंग | बिक्री से प्राप्त कमीशन | 20,000-25,000 रुपये |
प्रोडक्ट बेच कर | सीधे उत्पाद बेचकर | 1,000 से लेकर 15,000 रुपये तक |
Paid प्रमोशन | कंपनी का प्रमोशन करके | 5,000 से 15,000 रुपये |
कोर्स बेचकर | कोर्स फीस से | 10,000 से 20,000 रुपये |
विज्ञापन | विज्ञापन फीस | 8,000 से 12,000 रुपये |
एप रेफर करके | एप रेफर करने पर प्राप्त कमीशन | 8,000 रुपये से लेकर 10,000 रुपये तक |
डोनेशन | डोनेशन | 5000 से 10,000 रुपये |
सब्सक्रिप्शन फीस | सब्सक्रिप्शन फीस | 2,000 से 8,000 रुपये |
Telegram Bots | Bots बनाकर | 7,000 से 10,000 रुपये |
टेलीग्राम चैनल बेचकर | बोली लगाकर | 10,000 से 20,000 रुपये |
यह भी पढ़े: Whatsapp Se Paise Kaise Kamaye
1. टेलीग्राम पर एफिलिएट मार्केटिंग करके कमाएं पैसे –
एफिलिएट मार्केटिंग टेलीग्राम से पैसे कमाने का आसान तरीका है। यहां आप बिना कोई प्रोडक्ट खरीदे उसे बेच सकते हैं। और अच्छा खासा मुनाफा कमा सकते हैं। एफिलिएट मार्केटिंग में कमीशन दर 2-30 प्रतिशत तक होती है। टेलीग्राम पर एफिलिएट मार्केटिंग करके आप महीने 20,000 से 25,000 रुपये आसानी से कमा सकते हैं। इसके लिए आपको कहीं जाने की जरुरत भी नहीं है। क्योंकि ये काम आप अपने घर पर बैठकर भी कर सकते हैं।
स्टेप –
- किसी भी बड़ी कंपनी जैसे Amazon, Flipcart, Myntra, Meesho आदि के एफिलिएट प्रोग्राम को ज्वाइन करेंं।
- किसी एक वेबसाइट पर अपना एफिलिएट प्रोफाइल बनाएं।
- प्रोडक्ट सेलेक्ट करें।
- प्रोडक्ट का एफिलिएट लिंक जनरेट करें।
- प्रोडक्ट के एफिलिएट लिंक को टेलीग्राम के पर्शनल चैट, ग्रुप्स और चैनल पर शेयर करें।
- अब अगर कोई आपके दिए गए लिंक से उस प्रोडक्ट को खरीदता है तो आपको उस कंपनी की तरफ से आपको कमीशन के तौर पर कुछ पैसे दिए जाते हैं।
2. टेलीग्राम पर प्रोडक्ट बेचकर कमाएं पैसें –
अगर आप छोटे व्यापारी हैं। तो आप टेलीग्राम की मदद से अपने प्रोडक्ट(उत्पाद) बेच सकते हैं। इसके लिए आपको अपने प्रोडक्ट की फोटो और डिटेल्स अपने टेलीग्राम चैनल और ग्रुप पर शेयर करनी है। अब जिस भी व्यक्ति को आपका प्रोडक्ट पसंद आएगा। वो आपसे सीधे तौर पर कनेक्ट करके उस प्रोडक्ट को खरीद लेगा।
इसके अलावा आप अपनी वेबसाइट का लिंक देकर भी सीधे तौर पर प्रोडक्ट बेच सकते हैं और महीने के 1,000 से लेकर 15,000 रुपये तक आसानी से कमा सकते हैं।
स्टेप –
- अपने प्रोडक्ट की फोटो, वीडियो और डिस्क्रिप्शन डायरेक्ट ग्रुप्स, चैट और चैनल पर शेयर करें।
- आप अपनी वेबसाइट का लिंक भी ग्रुप्स और चैनल में शेयर कर सकते हैं।
- ऑर्डर मिलने पर व्यक्ति के दिए गए एड्रेस पर प्रोडक्ट डिलीवर करवाएं।
3. टेलीग्राम पर Paid प्रमोशन करके कमाएं पैसे –
अगर आपके टेलीग्राम चैनल पर हजारों, लाखों की संख्या में लोग हैं , तो आप किसी भी कंपनी के लिए Paid प्रमोशन करके आसानी से पैसे कमा सकते हैं। इसके लिए आपको किसी कंपनी से संपर्क करना होगा, और उन्हें अपनी सर्विस फीस के बारे में बताना होगा।
अगर आप फेमस इन्फ्लुएंसर्स हैं, तो ये कंपनियां खुद-ब-खुद आपसे संपर्क कर लेंगी। किसी भी कंपनी के लिए Paid प्रमोशन करके आप महीने के 5,000 से 15,000 रुपये आसानी से कमा सकते हैं। अगर आप फैमस हैं तो आप इससे भी कहीं ज्यादा पैसे कमा सकते हैं।
स्टेप –
- अपने टेलीग्राम चैनल पर लगातार एक Niche पर काम करके अपनी ऑडियंस बढ़ाएं।
- किसी भी बड़ी कंपनी से साथ काम करने के लिए ईमेल की मदद से उनसे संपर्क करें।
- अगर आप बड़े इन्फ्लुएंसर हैं तो कंपनियां खुद आपको मेल करेंगी।
- कंपनी को अपनी फीस बताएं।
- कंपनी के प्रोडक्ट की फोटो, वीडियो और डिटेल्स को अपने टेलीग्राम चैनल और ग्रुप्स में शेयर करें।
- आप अपने टेलीग्राम चैनल के लिंक को अन्य सोशल मीडिया अकाउंट पर भी शेयर कर सकते हैं।
यह भी पढ़े: YouTube Se Paise Kaise Kamaye
4. टेलीग्राम पर कोर्स बेचकर कमाएं पैसे –
अगर आप ऑनलाइन कोचिंग देते हैं, तो आप टेलीग्राम ग्रुप्स पर अपना कोर्स बेचकर भी पैसे कमा सकते हैं। आपको अपने ग्रुप और चैनल में अपने कोर्स और उसकी फीस के बारे में बताना होगा। अब जो भी लोग उस कोर्स को खरीदने में इंटरेस्टेड होंगे, वो आपके दिए गए लिंक पर जाकर आपका कोर्स खरीद सकते हैं। ऐसा करके आप महीने के 10 से 20 हजार रुपये आसानी से कमा सकते हैं।
स्टेप –
- जिस विषय में आपको महारत हांसिल हैं उसका चयन करें।
- रिसर्च करें की आप अपने स्टूडेंट्स को क्या-क्या सिखा सकते हैं, जो भविष्य में उनके काम आए।
- एक कोर्स तैयार करें। जिसमें वीडियो, आडियो और PDF के फॉर्म में नोट्स प्रोवाइड करवाएं गए हों।
- इस कोर्स की फीस तैयार करें।
- अब इसे अपने टेलीग्राम चैनल और ग्रुप्स में शेयर करें।
- आप इस कोर्स को अन्य सोशल मीडिया चैनल पर भी शेयर कर सकते हैं, ताकि वो आपके टेलीग्राम चैनल पर आकर इसे खरीद सकें।
- ऑनलाइन कोर्स खरीदने के बाद आपको एक कस्टमर्स सर्विस भी प्रोवाइड करवानी होगी। ताकि जब भी आपके स्टूडेंट्स को कोई परेशानी हो, तो वो आपसे संपर्क कर सकें।
5. टेलीग्राम पर विज्ञापन के माध्यम से कमाएं पैसे –
टेलीग्राम पर आप किसी कंपनी या फिर दूसरे टेलीग्राम चैनल का विज्ञापन करके भी पैसे कमा सकते हैं। इसके लिए आपको अपने चैनल पर रीच बढ़ानी होगी, ताकि दूसरी कंपनिया और चैनल्स आपके पास अपना विज्ञापन करवानें आएं। किसी कंपनी के लिए विज्ञापन करके आप महीनें के 8 से 12 हजार रुपये आसानी से कमा सकते हैं।
स्टेप –
- अपने टेलीग्राम चैनल पर ऑडियंस ग्रो करें।
- विज्ञापन करने के लिए कंपनी और दूसरे टेलीग्राम चैनल्स से संपर्क करें।
- अपनी विज्ञापन फीस उन्हें बताएं।
- बात तय होने पर कंपनी के नाम पर एक विज्ञापन तैयार करें।
- इस विज्ञापन को अपने टेलीग्राम ग्रुप्स और चैनल्स में शेयर करें।
- इसके बदले आप कंपनियों से अच्छे खासे पैसे चार्ज कर सकते हों।
6. एप रेफर करके कमाएं पैसे –
टेलीग्राम पर एप रेफर करके भी आप आसानी से घर बैठे 8,000 से 10,000 रुपये महीने कमा सकते हो। इसके लिए आपको ऐसे ऐप्स ढूंढने होंगे जो रेफर करने पर कैश या रिवॉर्ड्स देते हों। इंटरनेट पर बहुत से ऐसे ऐप्स हैं, जो रेफर एंड अर्न की सुविधा उपलब्ध करवाते हैं। इन ऐप्स के नाम निम्नलिखित हैं। –
- Phonepe
- Upstox
- Google pay
- Zerodha
- Groww
- CashKaro
- Roz Dhan
स्टेप –
- इंटरनेट पर ऐसे एप सर्च करें जो रेफर करने के पैसे या रिवार्ड्स देते हैं।
- अब रेफर एप के ऑप्शन पर क्लिक करें और इन ऐप्स के लिंक को टेलीग्राम चैनल और ग्रुप्स में शेयर करें।
- आपके भेजे हुए लिंक से अगर कोई इन ऐप्स में साइनअप करता है तो आपको उसके बदले में कैश या रिवार्ड्स मिलेंगे।
- कैश सीधा आपके अकाउंट में आएंगे और रिवार्ड्स को आप शॉपिंग वगरा में खर्च कर सकते हैं।
- गूगल पे प्रति रेफर आपको 201 रुपये तो वहीं फोन पे 100 रुपये देता है।
यह भी पढ़े: Meesho se Paise Kaise Kamaye
7. टेलीग्राम पर डोनेशन बटन एड करके कमाएं पैसे –
आप अपने टेलीग्राम चैनल पर डोनेशन बटन का ऑप्शन एड करके भी पैसे कमा सकते हैं। इसके लिए आपको अपने चैनल पर अच्छा कंटेंट पब्लिश करना होगा होगा। ताकि आपकी ऑडियंश खुद-ब-खुद आपको डोनेशन दें। डोनेशन के माध्यम से आप महीने के कम से कम 5,000 से 10,000 रुपये आसानी से कमा सकते हैं।
स्टेप –
- टेलीग्राम चैनल पर डोनेशन बटन एड करें।
- चैनल पर लगातार पोस्ट करें और ऑडियंस ग्रो करें।
- अपनी ऑडियंस को दूसरों से अलग और हटकर कंटेंट प्रोवाइड करवाएं।
- टेलीग्राम चैनल पर ऐसा कंटेंट प्रोवाइड करवाएं कि लोग खुद आपको पैसे देने के लिए तैयार हो जाएं।
- आप टेलीग्राम पर किसी भी तरह का कंटेंट शेयर कर सकते हैं, जैसे ऑनलाइन कोर्स, डांस, फ्री थीम्स, आदि।
8. टेलीग्राम पर सब्सक्रिप्शन फीस लेकर कमाएं पैसे –
अपने टेलीग्राम चैनल पर आप प्रीमीयम कंटेंट या टिप्स शेयर करके भी पैसे कमा सकते हैं, इसके लिए आप अपने मेंबर्स से सब्सक्रिप्शन फीस भी वसुल सकते हैं।
मान लीजिए आपने कॉम्पीटीशन कोर्स से रिलेटेड टेलीग्राम चैनल बनाया है। जहां आप लगातार नोट्स, वीडियो और जरुरी कंटेंट शेयर करते हैं। इस चैनल को ज्वाइन करने के लिए आप अपनी ऑडियंस से सब्सक्रिप्शन फीस ले सकते हैं।
स्टेप –
- टेलीग्राम चैनल बनाएं।
- नियमित रुप से अपने चैनल पर पोस्ट करें।
- अपनी ऑडियंस को प्रीमीयम कंटेंट प्रोवाइड करवाएं, जिसके लिए एक सब्सक्रिप्शन फीस निर्धारित करें।
- सब्सक्रिप्शन फीस बहुत ज्यादा ना हो।
- अपने सब्सक्राइबर्स की हर समस्या को ध्यान से सुनें और उसे तुरंत सॉल्व करने की कोशिश करें।
9. Telegram Bots बनाकर कमाएं पैसे –
टेलीग्राम पर बॉट्स बनाकर और उन पर सब्सक्रिप्शन फीस वसूल करके भी आप पैसे कमा सकते हैं। टेलीग्राम में बॉट्स एक ऑटोमेटिक सॉफ्टेवयर है, जो कमांड्स की मदद से कार्य करता है। टेलीग्राम बॉट लोगों की मदद करने के लिए बनाया गया है।
टेलीग्राम बॉट्स यूजर्स को बहुत सी सुविधाएं प्रदान करता है। जैसे – मैसेज भेजना, डेटा इक्टठा करना, पोस्ट शेड्यूल करना, ऑटो पोस्ट करना, अपडेट्स प्राप्त करना आदि। टेलीग्राम बॉट्स को एपीआई के माध्यम से डिजाइन किया जाता है, जिसे बनाने के लिए अलग-अलग प्रोग्रामिंग लैंग्वेज का इस्तेमाल किया जाता है। टेलीग्राम पर बॉट्स बनाकर आप महीने के 7,000 से 10,000 रुपये आसानी से कमा सकते हैं।
स्टेप –
- टेलीग्राम के सर्च बार में जाकर Bot Father क्लिक करें।
- स्टार्ट पे क्लिक करके क्रिएट न्यू बॉट पर जाएं।
- बोट का यूजर नेम सलेक्ट करें और उसे संबिट करें।
- यहां आपको एक टोकन नंबर मिलेगा, जिसे कॉपी करके आपको बैक जाना है।
- बैक आने के बाद कंट्रोल बॉट सर्च करें और एड न्यू चैनल पर जाकर उस टोकन नंबर को पेस्ट कर दें।
- यहां आपका बोट बनकर तैयार हो गया है।
- अब अपने बोट को टेलीग्राम चैनल पर एड करें।
- आप अपने चैनल के Administrator में जाकर Bot का यूजरनेम सर्च करके भी इसे चैनल पर एड कर सकते हैं।
Tip – अगर आपको प्रोग्रामिंग लैंग्वेज आती है, तो ही आप खुद का टेलीग्राम बोट तैयार कर पाएंगे।
यह भी पढ़े: Instagram se Paise Kaise Kamaye
10. टेलीग्राम चैनल बेचकर कमाएं पैसे –
आप खुद का टेलीग्राम चैनल बेचकर भी पैसे कमा सकते हैं। जी हां, अगर आपके टेलीग्राम चैनल पर हजारों या लाखों की संख्यां में सब्सक्राइबर्स हैं, तो आप इसे बेचकर भी पैसे कमा सकते हैं। अगर आपके चैनल पर 10,000 सब्सक्राइबर हैं, तो आप उसे 10,000 से 20,000 रुपये में आसानी से बेच सकते हैं।
स्टेप-
- टेलीग्राम चैनल क्रिएट करें और डेली पोस्ट करके अपने मेंबर्स की संख्या बढ़ाएं ।
- टेलीग्राम चैनल पर मेंबर्स की संख्या बढ़ने पर इसे बेचने के लिए दूसरे टेलीग्राम ग्रुप के एडमिन से संपर्क करें।
- अपना चैनल बेचने के लिए आप किसी डिजिटल मार्केटिंग एजेंसी से भी संपर्क कर सकते हैं। ये एजेंसियां अक्सर बड़े सब्सक्राइब बेस वाले चैनल की तलाश में रहती हैं।
टेलीग्राम चैनल कैसे बनाएं –
टेलीग्राम चैनल बनाने के लिए आपको नीचें दिए गए सभी स्टेप्स को फॉलो करना होगा।
- प्लेस्टोर से टेलीग्राम एप डाउनलोड़ करें।
- टेलीग्राम एप खोले और जहां नीचें आपको एक पेन का ऑप्शन दिखाई देगा। आपको इसपर क्लिक करना है।
- अब आपके सामने तीन ऑप्शन आएंगे। create groups, create secret chat , create channel । आपको तीसरे ऑप्शन पर क्लिक करना है।
- अब अपने चैनल का नाम, डिस्क्रिप्शन, प्रोफाइल फोटो आदि का चयन करें।
- प्राइवेट या पब्लिक में से किसी एक ऑप्शन पर क्लिक करें।
- अगर आपका चैनल पब्लिक है तो कोई भी इसे ज्वाईन कर सकता है। वहीं आपका चैनल अगर प्राइवेट हैं, तो आप इंविटेशन लिंक देकर लोगों को उसे ज्वाइन करने के लिए कह सकते हैं।
- अपने चैनल पर कुछ जरुरी परमिशन को ऑन करें।
- अब आपका चैनल बनकर तैयार हो गया है। आप इसपर अपना कंटेंट शेयर कर सकते हैं।
निष्कर्ष –
आज के आर्टिकल में हमने आपको टेलीग्राम से पैसे कमाने के 10 प्रभावशाली तरीकों के बारे में बताया, इसके अलावा हमने आपको टेलीग्राम चैनल बनाने और उसे मोनेटाइज करवाने के स्टेप्स भी बताएं।
उम्मीद है कि ये आर्टिकल पढ़कर आपको भी टेलीग्राम से पैसे कमाने के सभी तरीकों के बारे में अच्छे से पता चल गया होगा। अगर हमारा आज का आर्टिकल आपको जानकारियों सो भरपूर लगा हो तो इसे अपने दोस्तों और परिवार जनों के साथ अवश्य शेयर करें।
यह भी पढ़े: 50000 में कौन सा बिजनेस करें
टेलीग्राम से पैसे कैसे कमाएं? यहां जानें सभी सवालों से जुड़ें जवाब –
Q.1 – क्या टेलीग्राम से को पैसा कमा सकता है?
Ans – जी हां, टेलीग्राम पर एफिलिएट मार्केटिंग करके, ब्रांड प्रमोशन करके, एप रेफर करके कोर्स बेचकर, बोट्स बनाकर आप आसानी से कम से कम 20-30 हजार रुपये महीना कमा सकते हैं।
Q. 2 – क्या मुझे टेलीग्राम चैनल से पैसे मिल सकते हैं?
Ans – टेलीग्राम पर चैनल बनाकर आप पैसे कमा सकते हैं। आपको बस अपने चैनल पर प्रीमीयम और यूनिक कंटेंट शेयर करना है, जिसके बारे में ज्यादा से ज्यादा लोग जानना चाहते हों।
Q. 3 – कौन सा बेहतर है, टेलीग्राम चैनल या ग्रुप?
Ans – टेलीग्राम चैनल अपनी बात को व्यापक स्तर तक पहुंचाने का एक माध्यम हैं। अगर आप अपने कंटेंट को लाखों लोगों तक पहुंचाना चाहते हैं,तो आप टेलीग्राम चैनल का इस्तेमाल कर सकते हैं। वहीं अगर आप अपने कंटेंट को एक छोटे समुदाय तक ही सीमित रखना चाहते हैं, तो आप टेलीग्राम ग्रुप का इस्तेमाल कर सकते हैं।
Q. 4 – टेलीग्राम में हम क्या क्या कर सकते हैं?
Ans – टेलीग्राम पर आप अपने जानकार व्यक्ति से चैट कर सकते हैं। उसे ऑडियो और वीडियो कॉल कर सकते हैं, फाइल शेयर कर सकते है, ग्रुप्स चैट कर सकते हैं। और तो और टेलीग्राम पर खुद का चैनल बनाकर पैसे भी कमा सकते हैं।
Q. 5 – Telegram पर सबसे ज्यादा क्या सर्च होता है?
Ans – टेलीग्राम पर सबसे ज्यादा नए-नए गाने, वेबसीरीज और फिल्में सर्च की जाती हैं। इनके अलावा टेलीग्राम पर एजुकेशन से जुड़े कंटेंट भी शेयर किए जाते हैं।