Earn Money गुरु

का लक्ष्य है हिंदी भाषी लोगों को “How to earn money online in Hindi” के विषय में सरल और प्रभावी जानकारी उपलब्ध कराना ताकि वे अपने वित्तीय लक्ष्यों को प्राप्त कर सकें।

earn money guru

आसान भाषा में समझें Online Earning क्या है?

जाहिर सी बात है ये सवाल आपके मन में भी बार-बार चल रहा है, तभी तो आप इस सवाल का जवाब खोजते-खोजते हमारी वेबसाइट Earn Money Guru तक पहुंचे हैं। लेकिन अब आप चिंता ना करें, क्योंकि इस वेबसाइट पर आपके सभी सवालों का जवाब मिल जाएगें।

Earn Money Guru पैसे कमाने के तरीके जानने की एक बेहतरीन वेबसाइट है। जहां हम अपने रीडर्स को पैसे कमाने के नए-नए और प्रभावशाली तरीकें बताते हैं। हमारा उद्देश्य ऐसे लोगों की मदद करना है, जो इंटरनेट के माध्यम से अतिरिक्त आय अर्जित करना चाहते हैं।

EarnMoneyGuru.in पर मिलेंगी ये सभी जानकारियां –

  • यहां आपको पैसे कमाने के सभी तरीकों की विस्तृत जानकारी मिलेगी।
  • ऑनलाइन पैसे कमाने के तरीकों में जो भी बदलाव आएंगे, समय-समय पर आपको उसकी जानकरी मिलती रहेगी।
  • ऑनलाइन पैसे कमाने के लिए विशेषज्ञों के सुझाव और टिप्स।
  • ऐसे लोगों की जानकारी जिन्होंने सच में ऑनलाइन पैसा कमाया है, और आज भी कमा रहे हैं।
  • ऑनलाइन अर्निंग से जुड़े सभी सवाल और उनके जवाब।

ऑनलाइन पैसे कैसे कमाएं?

आज के समय में तकनीकी तौर पर रोज नए-नए बदलाव सामने आ रहे है, जिन्होंने ऑनलाइन पैसा कमाना ना केवल संभव बनाया है, बल्कि कई लोगों के लिए तो यह इनकम का मैन सोर्स भी बन गया है। तकनीकी विकास और इंटरनेट की बढ़ती पहुंच ने लोगों को घर बैठे आराम से पैसे कमाने के बहुत से अवसर प्रदान किए हैं।  

एक समय था जब पैसे कमाने का मतलब होता था, घर से बाहर जाकर पैसे कमाना। जहां आपको रोजाना सुबह जल्दी उठना होता था, अपने ऑफिस या फिर वर्किंग प्लेस पर जाकर आपको काम करना होता था। जिसके बदले आपको हर महीने तनख्वाह मिलती थी। लेकिन अब समय बदल गया है। अब आपको पैसे कमाने के लिए ऑफिस जाने की जरुरत नहीं है। आप अपने घर पर बैठकर आसानी से पैसे कमा सकते हैं, वो भी इंटरनेट पर। 

जी हां, ऑनलाइन कमाई के माध्यम से आप बिना ऑफिस जाए, अपने कौशल और ज्ञान का इस्तेमाल करके आराम से पैसे कमा सकते हैं। फिर भले ही आप कोई स्टूडेंट हों, कामकाजी महिला हों, पेशेवर इंसान हो, या फिर ऐसे व्यक्ति हों, जो एक्ट्रा इनकम जनरेट करना चाहता हो। ऑनलाइन आपको बहुत से ऐसे तरीकें मिल जाएंगे, जिनका इस्तेमाल करते हुए आप महीनें के लाखों रुपये कमा सकते हैं। 

आज के अपने इस आर्टिकल में हम आपको ऑनलाइन पैसे कैसे कमाएं, और ऑनलाइन पैसे कमाने के फेमस और प्रभावी तरीकों के बारे में बताएंगे।

ऑनलाइन पैसे क्यों कमाएं? 

ऑनलाइन पैसे कमाना पारंपरिक नौकरियों की तुलना में ज्यादा आसान और आकर्षक हैं। यहां समय और स्थान की कोई बाध्यता नहीं होती है। ऑनलाइन काम में आप अपना काम करने का समय और स्थान दोनों अपने अनुसार चुन सकते हैं।

चलिए जानते हैं कुछ कारण जिस वजह से लोग आज ऑनलाइन पैसे कमाना ज्यादा पसंद करते हैं।

Freedom of time and location

समय और स्थान की आजादी

अवसरों की विविधता 

कम निवेश की आवश्यकता 

ग्लोबल मार्केट

असीमित कमाई

भारत में ऑनलाइन पैसे कमाने के 10 सर्वश्रेष्ठ और विश्वसनीय तरीके​

1. Freelancing क्या है?

फ्रीलांसिंग एक ऐसा वर्किंग मॉडल है, जहां अपने बॉस आप खुद ही होते हैं। फ्रीलांसिंग में आप बिना किसी कंपनी से जुड़े हुए, स्वतंत्र रुप से अपनी सेवाएं विभिन्न कंपनियों और क्लाइंट्स को देते हैं। यह पैसे कमाने का एक ऑनलाइन तरीका है, जहां आप बिना किसी समय पाबंदी के आराम से अपने अकॉर्डिंग काम कर सकते हैं। 

फ्रीलांसिंग में अलग-अलग तरह के काम शामिल हो सकते हैं जैसे कंटेंट  राइटिंग, ग्राफिक डिजाइनिंग, वेब डेवलेपमेंट, सोशल मीडिया मार्केटिंग, एफिलिएट मार्केटिंग इत्यादि। 

freelancing

फ्रीलांसिंग के लिए जरूरी कौशल (स्किल्स)

फ्रीलांसिंग से जुड़े महत्वपूर्ण तथ्य:

  • फ्रीलांसर काम करने का समय और स्थान स्वयं चुनता है।
  • एक फ्रीलांसर कई कंपनियों और प्रोजेक्ट्स पर एक साथ काम कर सकता है।
  • शुरुआत में कमाई में दिक्कतें हो सकती हैं, लेकिन अनुभव के साथ कमाई बढ़ती है।
  • फ्रीलांसिंग में आप अपने बॉस खुद होते हैं और सीधे क्लाइंट के संपर्क में रहते हैं।
  • फ्रीलांसिंग में अवसरों की विविधता होती है और वैश्विक कंपनियों के लिए काम करने के मौके मिलते हैं।
  • वैश्विक स्तर पर फ्रीलांसिंग का बाजार बढ़ रहा है।
  • भारत में 15 मिलियन से ज्यादा फ्रीलांसर हैं, 2025 तक यह संख्या 20-30 मिलियन हो सकती है।
  • Payoneer की 2020 रिपोर्ट के अनुसार, भारतीय फ्रीलांसर प्रति घंटा कम से कम $18 (लगभग ₹1500) चार्ज करते हैं।
  • Paypal की 2018 रिपोर्ट के अनुसार, भारतीय फ्रीलांसर सालाना लगभग ₹8-19 लाख कमाते हैं।

उच्च-भुगतान वाली फ्रीलांसिंग साइटों की सूची:

अगर आप अपनी पारंपरिक जॉब से ऊब गए हैं, तो आप इंटरनेट पर फ्रीलांसिंग में अपना करियर बना सकते हैं। कोरोना के समय इस तकनीक को बहुत ज्यादा अपनाया गया, जिसके बाद आज के समय में लोग फ्रीलांसिग वर्क कल्चर को बहुत ज्यादा पसंद कर रहे हैं। 

  • अपवर्क (Upwork)
  • फीवर (Fiverr)
  • फ्रीलांसर (Freelancer)
  • टॉपटल (Toptal)
  • गुरु (Guru)
  • पीपल पर ऑवर (PeoplePerHour)
  • डिजाइन हिल (Designhill)
  • 99 डिजाइन (99designs)
  • फ्लेक्सजॉब्स (FlexJobs)
  • ट्रूलैंसर (Truelancer)

Freelancing से आप कितने पैसे कमा सकते हैं? 

घर बैठे फ्रीलांसिंग करके आप महीने के 10,000 रुपये से लेकर 1 लाख रुपये तक आसानी से कमा सकते हैं। फ्रीलांसर के तौर पर आपकी कमाई आपके फील्ड, आपके स्किल और आपके एक्सपीरियंस पर निर्भर करती है। 
फ्रीलांसर से आप अम्बिशन बॉक्स के रिसर्च के अनुसार 4-5 लाख प्रति वर्ष कमा सकते हैं।

Success Stories: फ्रीलांसिंग से पैसे कमाकर सफल हुए हैं ये लोग - 

साईराज कालेकर

मुंबई के रहने वाले साईराज कालेकर ने 2020 में डिजिटल मार्केटिंग के क्षेत्र में फ्रीलांसिंग करना शुरु किया था और आज के भारत के सफल फ्रीलांसर्स में से एक माने जाते हैं।

Him singh

हिम सिंह

हिम सिंह भारत के सफल फ्रीलांसरों में से एक हैं, जो वेब डिजाइनिंग में फ्रीलांसिंग का काम करके महीने के लाखों रुपये कमा रहे हैं।

2. Blogging क्या होती है?

ब्लॉगिंग वह प्रक्रिया है जिसमें आप अपने विचारों और सोच को लेख के रूप में लिखकर किसी वेबसाइट पर प्रकाशित करते हैं। यह डायरी लेखन की तरह होता है, जिसमें आप किसी भी विषय पर अपने ज्ञान और अनुभव को साझा करते हुए आर्टिकल लिखते हैं।

ब्लॉग वेबलॉग का एक संक्षिप्त रुप होता है, जो एक वेबसाइट की तरह ही है, लेकिन उससे थोड़ा अलग है। ब्लॉग को किसी व्यक्ति या फिर संस्था द्वारा संचालित किया जाता है, जिसमें नियमित रुप से ब्लॉग्स शेयर किए जाते हैं। अगर आप को लेखन की जानकारी है, तो आप खुद का ब्लॉग शुरु कर सकते हैं। इसके लिए आपको बस नीचे दिए गए कुछ स्टेप्स फॉलो करने होंगे।

Blogging प्लेटफॉर्म्स:

Blog की शुरुआत कैसे करें:

ब्लॉगिंग में शीर्ष 10 उच्च आय वाले निचे:

निवेश, क्रिप्टोकरेंसी, शेयर मार्केट, IPO और नई पॉलिसियों की जानकारी प्रदान करके पाठकों को वित्तीय निर्णय लेने में मदद करें। इस क्षेत्र में विज्ञापन और एफिलिएट मार्केटिंग से अच्छा मुनाफा हो सकता है।

ऑनलाइन पैसे कमाने के तरीके, एफिलिएट मार्केटिंग, और ब्लॉगिंग के विभिन्न तरीकों के बारे में जानकारी दें। इस निचे में आपके पाठक अपनी आय बढ़ाने के नए तरीके सीख सकते हैं।

अपनी यात्रा के अनुभव, होटल समीक्षा, और घूमने की बेहतरीन जगहों के बारे में जानकारी साझा करें। यात्रा ब्लॉग पाठकों को नई जगहों की खोज में मदद करते हैं और ट्रैवल कंपनियों से विज्ञापन के अवसर मिल सकते हैं।

स्वस्थ रहने की टिप्स, व्यायाम, और डाइट से संबंधित जानकारी प्रदान करें। इस निचे में स्वास्थ्य संबंधित उत्पादों के प्रमोशन के लिए भी अच्छी संभावनाएँ होती हैं।

फूड रिव्यू, नई रेसिपी और खाना बनाने के टिप्स साझा करें। इस निचे के ब्लॉग्स को खाने-पीने की कंपनियों से प्रायोजकता और विज्ञापन मिल सकते हैं।

फैशन ट्रेंड्स, ट्रेंडिंग लुक्स, मेकअप टिप्स, और ब्यूटी प्रोडक्ट रिव्यू के बारे में लिखें। इस निचे में ब्यूटी ब्रांड्स और फैशन कंपनियों के साथ सहयोग के अवसर होते हैं।

टेक्नोलॉजी और आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस के नवीनतम विकास और ट्रेंड्स के बारे में जानकारी प्रदान करें। इस क्षेत्र में टेक कंपनियों के साथ पार्टनरशिप और विज्ञापन के अवसर उपलब्ध हो सकते हैं।

करियर गाइड, ऑनलाइन लर्निंग प्लेटफॉर्म्स, और बेस्ट कोचिंग इंस्टीट्यूट्स के बारे में जानकारी दें। इस निचे में शिक्षा से संबंधित संसाधनों के प्रचार और विज्ञापन के लिए अवसर होते हैं।

दैनिक जीवन की महत्वपूर्ण बातें, होम डेकोर टिप्स, और अन्य लाइफस्टाइल संबंधी सुझाव साझा करें। इस निचे में विभिन्न उत्पादों और सेवाओं का प्रमोशन किया जा सकता है।

परिवार और रिश्तों से संबंधित समस्याएँ, समाधान और सलाह प्रदान करें। इस निचे में परिवार और संबंधों से जुड़े उत्पादों और सेवाओं का प्रचार किया जा सकता है।

Blogging सीखने के लिए ज़रूरी स्किल्स:

Success Stories: ब्लॉगिंग से पैसे कमाकर सफल हुए हैं ये लोग - 

अमित अग्रवाल

अमित अग्रवाल

भारत के सफल ब्लॉगर अमित अग्रवाल की वेबसाइट labnol.org है, जहाँ वे टेक्नोलॉजी और गूगल ऐप्स पर टिप्स देते हैं। वे महीने के $80,000 कमाते हैं।

हर्ष अग्रवाल

हर्ष अग्रवाल

इनके ब्लॉग का नाम ShoutMeLoud.com है, जहाँ वे ब्लॉगिंग, एफिलिएट मार्केटिंग, SEO आदि से जुड़ी जानकारी प्रदान करते हैं। ब्लॉगिंग करके हर्ष अग्रवाल महीने के $45,000 कमाते हैं।

3. Affiliate Marketing क्या है?

Affiliate Marketing ऑनलाइन पैसे कमाने का एक ऐसा तरीका है, जिसमें आप किसी दूसरी कंपनी के प्रोडक्ट और सर्विस को प्रमोट करके उसकी बिक्री करवाते हैं। इसके बदले आपको उस कंपनी की तरफ से कमीशन के तौर पर अच्छा पैसा भी मिलता है। 

एफिलिएट मार्केटिंग करने के लिए सबसे पहले आपको किसी जानी-मानी कंपनी के एफिलिएट प्रोग्राम को ज्वाइन करना होगा। इसके बाद उस वेबसाइट पर अपनी प्रफाइल बनानी है, और फिर किसी भी प्रोडक्ट का एफिलिएट लिंक जनरेट करके उसे विभिन्न सोशल मीडिया साइट्स पर शेयर कर देना है। अब जो भी आपके दिए गए लिंक से उस प्रोडक्ट को खरीदेगा, आपको उस खरीद पर एक निश्चित पैसा कमिशन के तौर पर मिलेगा।

Affiliate Marketing की शुरुआत कैसे करें:

उच्च आय वाले Affiliate Programs

  • Amazon’s Affiliate Marketing Program: 1-10% कमीशन
  • Fiverr Affiliate Program: 25-100% पहले ऑर्डर पर, 10% बाद की खरीदारी पर
  • Shopify Affiliate Program: $150 प्रति बिक्री (वेरिएबल)
  • Semrush Affiliate Program: $200 प्रति बिक्री, $10 प्रति साइनअप
  • Ebay Partner Network: 4% तक कमीशन
  • Flipkart Affiliate Program: 20% तक कमीशन
  • Hubspot Affiliate Program: 30% तक कमीशन
  • Clickfunnels Affiliate Program: 30% तक कमीशन
  • Hostinger Affiliate Program: 40% तक कमीशन
  • Elementor Affiliate Program: 50% तक कमीशन
  • Bluehost Affiliate Program: 70% तक कमीशन

Affiliate Marketing से आप कितने पैसे कमा सकते हैं? 

एफिलिएट मार्केटिंग में आप एक महीने में 15,000 रुपये से लेकर 1 लाख रुपये तक आसानी से कमा सकते हैं। एफिलिएट मार्केटिंग में आपकी कमाई आपकी मेहनत और आपकी स्किल पर डिपेंड करती है। आप महीने में जितने ज्यादा प्रोडक्ट सेल करोगे। आप उतने ही ज्यादा पैसे कमाओगे। एफिलिएट मार्केटिंग से आप अम्बिशन बॉक्स के रिसर्च के अनुसार 2-4 लाख प्रति वर्ष कमा सकते हैं।

Success Stories : Affiliate Marketing से इन लोगों ने कमाएं हैं लाखों रुपये…

कुलवंत नेगी

कुलवंत नेगी

कुलवंत भारत के एक जाने-माने एफिलिएट मार्केटर हैं, जो महीनें के लाखों रुपये कमा रहे हैं।

Vishvesh

विश्वेश मौर्य

विश्वेश भारत के सफल एफिलिएट मार्केटर हैं, जिन्होंने एफिलिएट मार्केटिंग से लाखो रुपये महीनें तक कमाएं हैं।

4. E-commerce क्या है?

अगर आप इंटरनेट पर कोई सामान खरीदते हैं, उसे बेचते हैं या फिर पैसे और डेटा एक दूसरे को ट्रांसफर करते हैं, तो यह प्रक्रिया ई-कॉमर्स कहलाती है। आसान शब्दों में समझें तो इंटरनेट पर दुकान खोलना और खरीददारी करना ही दोनों ही ई-कॉमर्स का हिस्सा है। 

टेक्नोलॉजी ने वर्तमान में व्यापार करने के तरीकों को पूरी तरह से बदल दिया है। अब वास्तविक दुकानों के मुकाबले लोग ऑनलाइन दुकानों पर शॉपिंग करना ज्यादा पसंद करते हैं। ई-कॉमर्स का रुझान दिन-ब-दिन बढ़ता ही जा रहा है। मार्केट में रोज नई-नई ई-कॉमर्स कंपनियां खुल रही है। छोटे-छोटे दुकानदार भी इंटनेट पर अपनी दुकानें खोल रहे हैं। अब आपको किराने से लेकर फर्नीचर तक का सारा सामना इंटरनेट पर मिल जाएगा। यहां आपको सामान घर लाने की चिंता भी नहीं होगी, क्योंकि ये दुकानदार आपके घर तक आपका सामान उपलब्ध करवाएंगे।

e commerce

E-COMMERCE की शुरुआत कैसे करें:

E-Commerce के प्रकार:

Business to Business

Business to Business

Business to Consumer

Business to Government

Business to Government

Consumer to Consumer

Consumer to Consumer

Consumer to Government

Consumer to Government

Consumer to Business

Consumer to Business

Best E-Commerce Platform In India

E-Commerce से आप कितने पैसे कमा सकते हैं? 

Ans – ऑनलाइन बिजनेस से होने वाली कमाई आपके उत्पाद, बाजार, और व्यवसाय मॉडल पर निर्भर करती है। विभिन्न रिपोर्ट्स के अनुसार, भारत में एक ई-कॉमर्स व्यवसाय से औसतन ₹25,000 से ₹2 लाख रुपये प्रति माह कमाए जा सकते हैं।

  1. बाजार का आकार और वृद्धि: भारतीय ई-कॉमर्स बाजार 2023 में 60 बिलियन USD GMV तक पहुँच गया है और 2030 तक 300 बिलियन USD तक पहुँचने का अनुमान है। IBEF और Mordor Intelligence के अनुसार यह आँकड़े प्राप्त किए गए हैं।

  2. बिक्री में वृद्धि: भारत में ई-कॉमर्स व्यवसाय से राजस्व 2021 और 2025 के बीच 18.2% CAGR से बढ़ने की उम्मीद है। इस​ (Mordor Intelligence)​​ (India Brand Equity Foundation)​सकती है।

  3. प्रतिस्पर्धा और निवेश: बड़े निवेशकों का ध्यान आकर्षित हो रहा है, जैसे कि Amazon और Walmart ने भारतीय बाजार में बड़े निवेश किए हैं। यह दर्शाता है कि ई-कॉमर्स व्यवसाय में उच्च मुनाफे की संभावना है। यदि आप सही रणनीति और उत्पाद का चयन करते हैं, तो आप ई-कॉमर्स व्यवसाय से अच्छा मुनाफा कमा सकते हैं। अधिक जानकारी के लिए आप IBEF और Mordor Intelligence की रिपोर्ट्स देख सकते हैं।

5. Social Media Influencer क्या होता है?

सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर एक एक ऐसा व्यक्ति होता है, जो किसी विशेष क्षेत्र और मुद्दे पर अपने विचार और अनुभवों को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म के माध्यम से जनता तक पहुंचाता है। और लोग उनके विचारों से प्रभावित होकर उन्हें फोलों करते हैं।सोशल मीडिया इन्फ्लूएंसर किसी भी क्षेत्र विशेष से जुड़े व्यक्ति हो सकते हैं। जैसे – फैशन, फिटनेस, टेक्नोलॉजी, राजनीति, आदि। 

social media influencer

सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर कैसे बनें:

सर्वश्रेष्ठ सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म :

Social Media Influencer महीने के कितने पैसे कमाते हैं:

इंफ्लुएंसर मार्केटिंग फर्म कोफ्लुएंस रिपोर्ट 2024 की मानें तो एक सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर हर महीने 20 हजार रुपये से लेकर 2 लाख रुपये तक की कमाई करता है। इंस्टाग्राम पर इन्फ्लुएंसर्स एक-एक पोस्ट करने के लाखों रुपये चार्ज करते हैं, वहीं यूट्यूब पर भी एक वीडियो पोस्ट करने के लिए इन्फ्लुएंसर 1 लाख रुपये से लेकर 5 लाख रुपये तक चार्ज करते हैं। 

 

Social Media Influencer महीने के कितने पैसे कमाते हैं:

इंफ्लुएंसर मार्केटिंग फर्म कोफ्लुएंस रिपोर्ट 2024 की मानें तो एक सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर हर महीने 20 हजार रुपये से लेकर 2 लाख रुपये तक की कमाई करता है। इंस्टाग्राम पर इन्फ्लुएंसर्स एक-एक पोस्ट करने के लाखों रुपये चार्ज करते हैं, वहीं यूट्यूब पर भी एक वीडियो पोस्ट करने के लिए इन्फ्लुएंसर 1 लाख रुपये से लेकर 5 लाख रुपये तक चार्ज करते हैं। 

 

6. Youtube क्या है?

Youtube एक फेमस सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म है, जिसे 2005 में लॉन्च किया गया था। इस एप पर आप अपनी वीडियोज शेयर करके महीने के लाखो रुपये कमा सकते हैं। यूट्यूब पर आप लॉन्ग वीडियो, शॉर्ट वीडियो शेयर कर सकते हैं। इसके अलावा आप यहां लाइव स्ट्रीमिंग करके भी पैसे कमा सकते हैं। 

 

youtuber

Youtube पर चैनल कैसे बनाएं?

अगर आपके पास गूगल अकाउंट नहीं है, तो एक नया अकाउंट बनाएं।

वेब ब्राउजर में यूट्यूब खोलें और अपने गूगल अकाउंट से लॉग इन करें।

  • अपने प्रोफाइल आइकन पर क्लिक करें।
  • “Create a channel” चुनें।
  • अपने चैनल का नाम डालें और “Create Channel” पर क्लिक करें।
  • “Customize Channel” पर जाएं।
  • बैनर, प्रोफाइल फोटो, लोगो, चैनल कवर अपलोड करें और विवरण भरें।
  • प्लस के निशान (+) पर क्लिक करके वीडियो अपलोड करें।
  • शीर्षक, टैग्स, हैशटैग्स, थंबनेल, और डिस्क्रिप्शन जोड़ें।

High-Paying Niche on Youtube – 

  • फाइनेंस और निवेश
  • टेक्नोलॉजी और गैजेट्स रिव्यू 
  • हैल्थ एंड फिटनेस 
  • ट्रैवल और व्लॉग 
  • DIY और क्राफ्ट्स 
  • मनोरंजन ( Entertainment) 
  • गेमिंग (Gaming) 
  • शिक्षा ( Education) 
  • लाइफस्टाइल ( Lifestyle) 
  • खाना-पकाना (Food and cooking) 

Youtube से आप कितने पैसे कमा सकते हैं? 

यूट्यूब एक ऐसा प्लेटफॉर्म है जहाँ आप महीने में ₹10,000 से लेकर लाखों रुपये तक कमा सकते हैं। यूट्यूब पर आपकी कमाई मुख्यतः व्यूज की संख्या पर आधारित होती है। इसके अलावा, आप विज्ञापन, सहयोग (collaboration), और पोस्ट स्पॉन्सरशिप के माध्यम से भी पैसे कमा सकते हैं।

व्यूज के आधार पर कमाई: यूट्यूब पर आपकी कमाई आपके वीडियो पर मिले व्यूज की संख्या से प्रभावित होती है। CPM (Cost Per Thousand Impressions) और CPC (Cost Per Click) के आधार पर यह राशि बदलती रहती है। आमतौर पर, CPM ₹50 से ₹200 के बीच हो सकता है।

विज्ञापन: यूट्यूब पर आप विज्ञापन के माध्यम से भी पैसे कमा सकते हैं। इससे आपकी कुल कमाई बढ़ जाती है।

कोलैबोरेशन और स्पॉन्सरशिप: ब्रांड्स के साथ सहयोग (collaboration) और पोस्ट स्पॉन्सरशिप के माध्यम से भी अच्छी खासी आय प्राप्त की जा सकती है।

7. Content Writing क्या है?

किसी भी विषय पर अपने विचारों को समाहित करते हुए लेख लिखना ही कंटेंट  राइटिंग कहलाता है। कंटेंट राइटिंग लेखन का एक ऐसा हुनर है जिसमें आप किसी भी विषय पर रोचक और आकर्षक तरीके से लेख लिखते हैं, ताकि ज्यादा से ज्यादा लोग आपके आर्टिकल को पढ़ें।

कंटेंट राइटिंग का मुख्य उद्देश्य पाठको को जानकारी देने के साथ-साथ उन्हें किसी भी उत्पाद या सेवा को खरीदने के लिए प्रेरित करना भी हो सकता है। कंटेंट  राइटिंग कई प्रकार की होती है। जैसे – आर्टिकल, ब्लॉग पोस्ट, सोशल मीडिया पोस्ट, कॉपीराइटिंग आदि। 

 

content writing

Content Writing कैसे करें?

Content Writing करने के लिए बेस्ट प्लेटफॉर्म:

Content Writing से कितने पैसे कमाएं जा सकते हैं?

कंटेट राइटिंग करके आप महीने के 20,000 से 50,000 रुपये आसानी से कमा सकते हैं। आप किसी फर्म के लिए कंटेट राइटिंग की जॉब कर सकते हैं, या फिर आप फ्रिलांसिंग कंटेंट राइटिंग करके भी अच्छे पैसेे कमा सकते हैं।

8. ऑनलाइन सर्वेक्षण क्या है? 

किसी भी विशेष उद्देश्य से इंटरनेट पर डेटा कलेक्ट करना, प्रश्नावली बनाना, लोगों की प्रतिक्रिया प्राप्त करना और अंत में एक विस्तृत रिपोर्ट प्रस्तुत करना ही ऑनलाइन सर्वेक्षण कहलाता है। यह किसी भी उद्देश्य से किए जा सकते हैं। जैसे –  ग्राहक संतोष, बाजार अनुसंधान, उत्पाद प्रतिक्रिया, कर्मचारी संतोष, शैक्षिक अनुसंधान आदि। 

इंटरनेट पर बहुत सी ऐसा कंपनियां और मार्केट रिसर्च फर्म है, जो सर्वेक्षण करने के लिए लोगों को हायर करती है। ऑनलाइन सर्वेक्षण करके आप घर बैठे आसानी से पैसे कमा सकते हैं। इसके लिए आपको सबसे पहले ऐसी वेबसाइट्स ढूंढनी होंगी, जो आपको ऑनलाइन सर्वेक्षण करने के लिए टास्क देंगी। 

 

ऑनलाइन सर्वे करके पैसे कमानें वाली वेबसाइट:

ऑनलाइन सर्वेक्षण से कितने पैसे कमा सकते हैं?

फ्री टाइम में ऑनलाइन सर्वे करके आप महीने के 20-25 हजार रुपये आसानी से कमा सकते हैं। इसके लिए आपको बस कुछ घंटे ही काम करना होगा। सर्वे कंप्लीट होने के बाद कंपनियां आपको PAY कर देंगी। 

9. ऑनलाइन कोचिंग पढ़ाकर पैसे कमाएं? 

आप पढ़ाने का शौक रखते हैं, तो आप ऑनलाइन कोचिंग पढ़ाकर या फिर ऑनलाईन कोर्स बेचकर आसानी से पैसे कमा सकते हैं। इंटरनेट पर बहुत से ऐसे प्लेटफॉर्म हैं जहां आप अपनी खुद की ऑनलाईन कोचिंग शुरु कर सकते हैं। 

ऑनलाइन कोचिंग पढ़ाने के लिए आपको किसी भी एक विषय पर अच्छी पकड़ और टीचिंग स्किल्स होनें चाहिए। आप प्राइमरी स्कूल से लेकर टेक्नीकल विषयों तक किसी भी टॉपिक पर कोचिंग दे सकते हैं, बशर्तें आपको उस टॉपिक की गहन जानकारी होनी चाहिएं। 

 

online coaching

ऑनलाइन कोचिंग शुरु कैसे करें:

ऑनलाइन कोचिंग पढ़ाने के लिए बेस्ट प्लेटफॉर्म:

ऑनलाइन ट्यूशन देकर आप महीने के कितने पैसे कमा सकते हैं?

ऑनलाइन ट्यूशन देकर आप महीने के 10,000 रुपये से लेकर 50 हजार रुपये तक आसानी से कमा सकते है। वहीं आपकी कोचिंग फेमस हो जाती है, तो आप महीने के लाखों रुपये छाप सकते हैं।

10. वेब डिजाइनिंग और वेब डेवलेपमेंट क्या है? 

वेब डेवलेपमेंट में वेबसाइट बनाना, एप्लीकेशन बनाना, प्रोग्रामिंग करना आदि कार्य शामिल है। वहीं किसी वेबसाइट का स्ट्रक्चर, लेआउट, लोगो, बैनर, UX, UI आदि बनाना वेब डिजाइनिंग का हिस्सा है। 

अगर आप वेब डिजाइनर या फिर वेब डेवलेपर हैं, तो आप ऑनलाइन फ्रीलांसिंग काम करके आसानी से पैसे कमा सकते हैं। 

 

web designing & web development

वेब डिजाइनिंग और वेब डेवलेपमेंट करके कितने पैसे कमाएं जा सकते हैं?

वेब डिजाइनिंग और वेब डेवलेपमेंट करके आप महीने के 40,000 से 60,000 रुपये आासनी से कमा सकते हैं। फ्रीलांसर के तौर पर आपकी कमाई आपके काम और आपकी मेहनत पर डिपेंड करती है, आप जितना ज्यादा काम करोगे, आप उतने ही पैसे कमाओगे। 

ऑनाइन पैसे कमाने के फायदे और नुकसान –

फायदे –
  1. अवसरोंं की बाढ़ – अगर आप मेहनती हैं, और आपमें स्किल हैं तो आप इंटरनेट पर आसानी से पैसे कमा सकते हैं। इंटरनेट पर पैसे कमाने के हजारों तरीके हैं, आप इनमें से कोई भी तरीका इस्तेमाल करके आसानी से पैसे कमा सकते हैं। 
  2. समय की बाध्यता नहीं – ऑनलाइन पैसे कमाने में समय की कोई बाध्यता नहीं है। आप किसी भी समय कोई भी काम कर सकते हैं। इतना ही नहीं आप किस समय तक काम करना चाहते हैं, और कितना काम करना चाहते हैं। ये भी आप खुद चुन सकते हैं। 
  3. इंटरनेशनल कनेक्शन – अगर आप फ्रीलांसर हैं, तो आप अपने देश में रहकर विदेशी कंपनियों के लिए काम कर सकते हैं। इंटरनेशल क्लाइंट्स के साथ भी काम करके आप आसानी से डॉलर्स में पैसे कमा सकते हैं। 
  4. अच्छी कमाई – इंटरनेट पर आप कम निवेश में ही अपनी मेहनत और स्किल की मदद से अच्छे पैसे कमा सकते हैं। ऑनलाइन कमाई के असीमित साधन है यहां आप जितना ज्यादा काम करेंगे, आप उतना ही ज्यादा पैसा कमा पाएंगे। 
नुकसान –
  1. सुविधाओं का अभाव  – अगर आप ऑनलाइन फ्रीलांसर के तौर पर काम कर रहे हैं, तो आपको कंपनी की तरफ से हेल्थ इंश्योरेंस, PF, मेडिकल क्लेम जैसी कोई भी सुविधा नहीं मिलेगी।  
  2. अस्थिर आय – इंटरनेट पर कमाई करना आसान तो है, लेकिन ये स्थिर नहीं है। कभी-कभी आपके पास इतना ज्यादा काम होता है, कि आप तय समय में उसे पूरा नहीं कर पाते हैं, तो वहीं कभी आपके पास काम की कमी आ जाती है। ऐसे में काम ना होने की स्थिति में आपको पैसो का अभाव हो सकता है। 
  3. अकेलापन – अगर आप घर बैठे फ्रीलांसिंग या फिर कोई और ऑनलाइन काम करते हैं, तो वहां आप अकेले ही होते हैं। जहां आपका सामाजिक संपर्क ना के बराबर ही होता है। वहीं बात करें पारंपरिक नौकरियों की तो वहां आपके पास बात करने के लिए 8-10 लोग तो होते ही हैं। ऐसे में ऑनलाइन अर्निग करते समय कई बार आपको अलेकलापन भी महसूस हो सकता है। 
  4. विश्वसनियता की कमी – ऑनलाइन पैसे कमाने में फ्रॉड्स और स्कैम्स का खतरा सामान्य से बहुत ज्यादा होता है। 

Online Earning करने से पहले इन बातों का ध्यान अवश्य रखें –

  • ऑनलाइन किसी भी वेबसाइट के लिए काम करने से पहले उसके बारें में अच्छी तरह से जांच-पड़ताल कर लें। वेबसाइट ऑरिजनल हो तो ही काम करें। 
  • अपने स्किल्स को समय के अनुसार अपडेट करते रहें और नई-नई चीजों को सीखते रहें। 
  • आपको जो भी काम मिला है, उसे तय समय पर पूरा करके दें। 
  • किसी भी वेबसाइट पर प्रोफाइल बनाने से पहले उसके यूजर्स के रिव्यू और एक्सपीरियंस हमेशा पढ़े। ये तरीका आपको फ्रॉड और स्कैम से बचा सकता है। 
  • ऑनलाइन पैसे कमाने के लिए आपकों कोई ना कोई काम जरुर करना होता है, अगर कोई एप या वेबसाइट आपको फ्री में पैसे देने का दावा करती हैं, तो कृप्या उनसे दूरी बनाकर रखें। 

Ans – इंटरनेट पर बहुत से ऐसे काम हैं, जिन्हें आप घर बैठे आसानी से कर सकते हैं और पैसे भी कमा सकते हैं। जैसे – ब्लॉगिंग, वीडियो एडिटिंग, ग्राफिक डिजाइनिंग, कंटेंट राइटिंग, एफिलिएट मार्केटिंग इत्यादि। 

Ans – इंटरनेट पर पूरी तरह से सुरक्षित कुछ भी नहीं है, लेकिन अगर आप सतर्क रहते हुए काम करते हैं। किसी भी वेबसाइट के लिए काम करने से पहले उसके बारे में पूरी जानकारी हांसिल करते हैं, तो आप काफी हद तक ऑनलाइन होने वाली धोखाधड़ी से बच सकते हैं। 

Ans – अपवर्क, फाइवर, फ्रीलांसर, Guru.com, मीडिया शॉवर, 99designs, PeoplePerHour, DesignCrowd आदि। ये ऐसी वेबसाइट हैं जहां आप अपने स्किल के अकॉर्डिंग, घर बैठे, ऑनलाइन काम करके आसानी से पैसे कमा सकते हैं। 

Ans – इंटरनेट पर काम करके आप महीने के 10,000 रुपये से लेकर 1 लाख रुपये तक आसानी से कमा सकते हैं। आपको बता दें कि इंटरनेट पर पैसे कमाने की कोई लिमिट नहीं होती है। आप जितना ज्यादा काम करते हैं, आप उतना ज्यादा ही पैसा कमाते हैं। 

Ans –  जी हां, अगर आप वीडियो बनाने का शौक रखते हैं, तो इन्हें यूट्यूब, इंस्टाग्राम, फेसबुक, एक्स जैसे प्लेटफॉर्म पर पोस्ट करके आप आसानी से पैसे कमा सकते हैं।