अगर आप भी घर बैठे पैसे कमाना चाहते हैं तो ब्लागिंग आपके लिए बेस्ट ऑप्शन है। क्योंकि ब्लॉगिंग करने के लिए आपको कहीं जाने की जरुरत नहीं है। आपको बस अपने लेपटॉप और इंटरनेट का इस्तेमाल करते हुए ब्लॉग लिखने हैं और पैसे कमाने हैं।
ब्लॉगिंग घर बैठे पैसे कमाने का सबसे आसान तरीका है। ब्लॉगिंग करके आप महीनें के 10,000 रुपये से लेकर 1 लाख रुपये तक कमा सकते हैं। लेकिन ब्लॉगिंग से पैसे कमाने से पहले आपको ये जानना बहुत जरुरी है कि ब्लॉगिंग आखिर होती क्या है, यह कैसे काम करती है और Blog se Paise Kaise Kamaye जाते हैं। अगर आपको ये सभी बातें पहले से पता होंगी तो आप बिना समय गवाएं आसानी से पैसे कमा सकते हैं। ऐसे में चलिए जानते हैं, ब्लॉगिंग आखिर है क्या?
Blogging kya hoti hai?
जब आप अपने विचार, अनुभव और ज्ञान का इस्तेमाल करते हुए कोई लेख लिखते हैं, और उसे इंटरनेट पर पब्लिश करते हैं, तो ये ब्लॉगिंग कहलाता है। यह एक डिजिटल डायरी या जर्नल की तरह है, जो नियमित रुप से होता हैं। अगर आपको किसी विषय में महारत हांसिल है, तो आप इसे अपने लेख के माध्यम से लोगों में शेयर कर सकता हैं।
Blogging कितने प्रकार की होती है
Blogging की शुरुआत कैसे करें?
आपने जान लिया कि ब्लागिंग क्या है, ये कितने प्रकार की होती है, लेकिन क्या आपको पता है कि ब्लॉगिंग की शुरुआत कैसे की जाती है। नहीं, तो चलिए जानते हैं…..
- अगर आपके HTML और कंप्यूटर्स लैंग्वेज की नॉलेज नहीं है, तो भी आप ब्लॉग शुरु कर सकते हैं। हां, लेकिन आपको कंप्यूटर की बेसिक नॉलेज होनी चाहिए।
- ब्लॉग शुरु करने से पहले Niche तय करनी होगी। यह आपके इंटरेस्टर के अकॉर्डिंग होगी। आपको जिस विषय पर लिखना पसंद है, आप उसे अपनी Niche बना सकते हैं। आप अपने ब्लॉग के लिए Education, Jobs, AI News, Traveling आदि Niche चुन सकते हैं।
- अपनी ब्लॉगिंग वेबसाइट बनाने के लिए आप अलग-अलग प्लेटफॉर्म का इस्तेमाल कर सकते हैं। जैसे word press, Blogger.com, Wix.com आदि।
- WordPress अपने ब्लॉग की शुरुआत करने के लिए बेस्ट ऑप्शन है। यहां आप अपने ब्लॉग को अपनी तरह से कस्टमाइज्ड कर सकते हैं। इसमें बहुत से Plugins भी इंस्टॉल किए जा सकते हैं, जिससे SEO बेहतर बनता है।
- WordPress पर ब्लाग बनाने के लिए एक Domain की जरुरत होती है। इसके लिए आपको 500 से 600 रुपये इन्वेस्ट करने होते हैं।
- अपने ब्लॉग के लिए आपको होस्टिंग भी खरीदना होगी, जिसकी कीमत लगभग 1200 से 1500 होती है। बता दें कि होस्टिंग एक प्रकार की सेवा होती है जिसके माध्यम से आपकी वेबसाइट इंटरनेट पर लाइव या दृश्यमान होती है।
यह भी पढ़े: Moj App Se Paise Kaise Kamaye
Blogging करते समय किन बातों का ध्यान रखें –
- आपका कंटेट एकदम यूनिक और ऑरिजनल होना चाहिए।
- अपने आर्टिकल में किसी के कंटेंट को कॉपी पेस्ट ना करें, क्योंकि अगर आप ऐसा करते हैं, तो आपका आर्टिकल मॉनेटाइज नहीं हो पाता है।
- अपनी ब्लॉगिंग वेबसाइट के लिए नियमित रुप से ब्लॉग लिखें।
- SEO फ्रैंडली ब्लॉग लिखें, ताकि आपके आर्टिकल की रैंकिग बढ़े।
- शुरु-शुरु में अपने ब्लॉग के ग्रो करने के लिए आप low difficulty keyword का यूज कर सकते हैं। ये ऐसे कीवर्ड होते हैं, जिनमें प्रतिस्पर्धा कम होती है, और आप आसानी से अपने ब्लॉग को रैंक करवा सकते हैं।
- ब्लॉग लिखते समय हमेशा ध्यान रखें की आप जिस टॉपिक पर ब्लॉग लिख रहे हैं, उसमें ऑडियंस को पूरी-पूरी जानकारी दें। ताकि उसे कुछ और सर्च करने के लिए दूसरी वेबसाइट पर ना जाना पड़े।
- हमेशा क्वालिटि कंटेंट लिखे, ताकि आपके ब्लॉग पर ज्यादा से ज्यादा ट्रैफिक आए।
- आप अपने आर्टिकल को अट्रैक्टिव बनाने के लिए टेबल और चार्ट्स का इस्तेमाल भी कर सकते हैं।
Blog से पैसे कमाने के 10 आसान तरीकें –
ब्लॉगिंग करके आप महीने के 10,000 रुपये से लेकर 1 लाख रुपये आसानी से कमा सकते हैं। ऐसे में चलिए जानते हैं ब्लॉगिंग से पैसे कमाने के कौन-कौनसे तरीके हैं।
1. Google Adsense से कमाएं पैसे –
ब्लॉगिंग में Google Adsense पैसे कमाने का सबसे आसान तरीका माना जाता है। यह गूगल की ही एक सर्विस है, जिसका इस्तेमाल करके आप ब्लॉग, यूट्यूब आदि से पैसा कमा सकते हैं।
अपनी वेबसाइट पर Google Adsense कैसे लगाएं
Google Adsense का इस्तेमाल करने, और अपनी वेबसाइट पर विज्ञापन लाने के लिए आपको एक बार Code अपने ब्लॉग से जोड़ देना है। इसके बाद आपको इस ब्लॉग से जिंदगी भर पैसा मिलता रहेगा। इस ऑप्शन से जितना और जब तक आपके ब्लॉग पर टैफिक आएगा, तब तक आपको पैसा मिलता रहेगा।
हालांकि गूगल एडसेंस में अप्लाई करने के बाद आपको अप्रूवल मिलने में थोड़ी दिक्कत हो सकती है, लेकिन एक बार पर्मिशन मिलने के बाद आपको ज्यादा कमाई करने का मौका मिलता है। क्योंकि Google Adsense सेआपको Ads देखने और Ads पर क्लिक होने दोनों के लिए पैसे मिलते हैं।
एक अनुमान के अनुसार अगर आपके ब्लॉग पर एक दिन में 1000 से 1200 तक का ट्रैफिक आता है तो आप दिन के कम से कम 800 से 1000 रुपये आसानी से कमा सकते हैं।
यह भी पढ़े: Google Se Paise Kaise Kamaye
2. Paid reviews और sponsored post करके कमाएं पैसे
अपने ब्लॉग में sponsored post या फिर Paid reviews करके आप पैसे कमा सकते हैं। लेकिन ये दोनों ऑप्शन्स को यूज करने के लिए आपके ब्लॉग का popular होना बहुत ज्यादा जरुरी है। अगर आपके ब्लॉग फेमस है और उस पर अच्छा ट्रैफिक आता है, तो आपको sponsored post का अच्छा खासा चार्ज मिलेगा।
sponsored post या Paid reviews ऐसे लेख होते हैं जिनमें आपको किसी कंपनी या फिर उसके प्रोडक्ट के बारे में लिखना होता है, उसकी खासियत बतानी होती है। इसके लिए कंपनी आपको पैसे देती है। sponsored post करके आप महीनें के 20-50 हजार रुपये आसानी से कमा सकते हैं।
3. ब्लॉग बेचकर कमाएं पैसे
‘ब्लॉग’ वेबलॉग का एक छोटा रुप होता है। यह एक तरह की वेबसाइट होती है, जहां आप नियमित रुप से अपना कंटेट अपलोड़ करते हैं, और उस पर ट्रैफिक जनरेट करते हैं। आप अपना ब्लॉग बेचकर भी पैसे कमा सकते हैं। इंटरनेट पर बहुत से ऐसे ब्लॉगर हैं, जो अपना ब्लॉग बनाते हैं, उसपर मेहनत करते हैं, और Adsense Approve करने के बाद उसे बेच देते हैं।
एक ब्लॉग बेचने पर आप 1 लाख रुपये से लेकर 1 करोड़ रुपये तक कमा सकते हैं। लेकिन इसके लिए आपकी वेबसाइट पर अच्छा ट्रैफिक होना बहुत ज्यादा जरुरी है।
4. E-book बेचकर कमाएं पैसे –
अगर आप लिखने का शौक रखते हैं, तो आप ब्लॉगिंग के अलावा eBook लिखकर भी पैसे कमा सकते हैं। इंटरनेट पर बहत से ऐसे प्लेटफॉर्म हैं जहा आप अपनी ई-बुक बेच सकके हैं। Amazon E-book बेचने के लिए एक बहुत ही बढ़िया प्लेटफॉर्म है।
अगर आपकी बुक वैश्विक तौर पर ज्यादा से ज्यादा पढ़ी जाती है, तो आप हर बुक की रॉयल्टी के तौर पर अच्छा खासा- पैसा कमा सकते हैं। E-book बेचकर आप दिन के 1500 से 2000 रुपये आसानी से कमा सकते हैं।
यह भी पढ़े: Pinterest Se Paise Kaise Kamaye
5. एफिलिएट मार्केटिंग करके कमाएं पैसे –
एफिलिएट मार्केटिंग, ब्लॉग से पैसे कमाने का एक शानदार तरीका है। इसके लिए आपको किसी भी तरह के एड नेटवर्क की कोई जरुरत नहीं है। आपको बस किसी भी कंपनी के प्रोडक्ट की डीटेल और उसका एफिलिएट लिंक अपने आर्टिकल में शेयर करना है। जितने भी लोग आपके दिए गए लिंक से इस प्रोडक्ट को खरीदते हैं, आपको उसका कमीशन मिलता है।
एफिलिएट मार्केटिंग करने से पहले आपको किसी कंपनी के एफिलिएट प्रोग्राम से जुड़ना होगा। नीचे हमने बहुत सी कंपनियों के नाम बताएं है, जो लोगों को एफिलिएट मार्केटिंग प्रोग्राम उपलब्ध करवाती है।
ब्लॉगिंग के जरिए एफिलिएट मार्केटिंग करके आप महीने के 20-30 हजार रुपये आसानी से कमा सकते हैं।
6. डायरेक्ट विज्ञापन करके कमाएं पैसे –
अपने ब्लॉग में विज्ञापन लाने के लिए आप गूगल एडसेंस का इस्तेमाल करते हैं। जहां आपको पर क्लिक पर पैसा मिलता है। लेकिन अपनी वेबसाइट पर डायरेक्ट विज्ञापन करके भी आप पैसे कमा सकते हैं।
इसके लिए आपको अलग-अलग कंपनियों से संपर्क करना होगा। अगर आपका ब्लॉग बहुत ज्यादा फेमस है, तो कंपनियां खुद ही आपको विज्ञापन करवाने के लिए संपर्क करेंगी। एक विज्ञापन से आप 15-40 हजार रुपये आसानी से कमा सकते हैं।
7. प्रोडक्ट बेचकर कमाएं पैसे –
अपने ब्लॉग के जरिए प्रोडक्ट बेचकर भी आप आसानी से पैसे कमा सकते हैं। अगर आपकी खुद की कंपनी है, तो अपना ब्लॉग फेमस होने के बाद आप अपना खुद का प्रोडक्ट इस ब्लॉग पर बेच सकते हैं, अन्यथा आप अन्य कंपनियो के ब्लॉग भी अपनी वेबसाइट पर बेच सकते हैं।
इसके लिए आपको अपनी वेसबाइट पर किसी Product की डिटेल्स और उसका Reviews लिखना है। इसके बाद उस प्रोडक्ट का लिंक अपने आर्टिकल में शेयर कर देना है। अब जो भी आपका आर्टिकल पढ़कर उस लिंक से प्रोडक्ट को खरीदना चाहता है, वो उसे खरीद सकता है। ऐसा करके आप महीने के 30-70 हजार रुपये आसानी से कमा सकते हैं।
8. कोर्स बेचकर कमाएं पैसे –
अगर आप शिक्षा से जुड़े ब्लॉग लिखते हैं, तो आप ऑनलाइन कोर्स बेचकर भी पैसे कमा सकते हैं। इसके लिए आपको एक विशेष एग्जाम या फिर टॉपिक से जुड़े नोट्स बनाने होंगे, फिर इसकी एक निश्चित फीस तय करनी होगी। जो भी स्टूडेंट्स आपके इस कोर्स को खरीदेगा। उनका पैसा आपके अकाउंट में ट्रांसफर हो जाएगा।
आप अपने कोर्स की एड फेसबुक और इंस्टाग्राम पर चलवा कर अपनी वेबसाइट पर ट्रैफिक जनरेट कर सकते हैं। इन एड्स में आपको अपने कोर्स की खासियत और इसके फायदों को लुभावने तरीके से बताना होगा। ऐसा करके आप महीनें के 50,000 से 1 लाख रुपये आसानी से कमा सकते हैं।
यह भी पढ़े: Instagram Se Paise Kaise Kamaye
9. रेफर एंड अर्न के जरिए कमाएं पैसे –
मार्केट में आज बहुत से एप है, चाहें वो Bating App हो, Learning App हो, Social Media App हो या फिर Payment App हो सभी अपने यूजर्स की संख्या बढ़ाने के लिए रेफर एंड अर्न तरीको को अपना रहे हैं। अब आप भी अपने ब्लॉग में इस तरीके का इस्तेमाल करके पैसे कमा सकते हैं।
रेफर एंड अर्न से पैसा कमाने के लिए आपको इन सभी एप्स के बारे में आर्टिकल लिखते हुए उनका रिव्यू करना है। और अंत में एप का रेफर लिंक देना है। इस लिंक से जो भी इस एप को डाउनलोड़ करेगा उससे आपको भी फायदा होगा और उसे भी। मार्केट में बहुत से एप ऐसे भी हैं, जो एक रेफर का 551 रुपये तक देते हैं। ऐसे में रेफर एंड अर्न ऑप्शन का इस्तेमाल करके आप महीनें के 20-60 हजार रुपये आसानी से कमा सकते हैं।
10. बैक लिंक बेच कर कमाएं पैसे –
अपने ब्लॉग का बैक लिंक बेचकर आप पैसे कमा सकते हैं। बैकलिंक बैचने के लिए आपके ब्लॉग का DA और PA अच्छा होना चाहिए, ताकि नए ब्लॉगर्स आपके बैकलिंक को खरीदने के लिए उत्सुक रहें।
जो भी नए ब्लॉगर्स होते हैं, उन्हें अपनी वेबसाइट पर ट्रैफिक इकट्ठा करने और अपना आर्टिकल रैंक करवाने के लिए बैक लिंक की जरुरत होती है। ऐसे में अगर आप अपने ब्लॉग का बैकलिंक किसी नए ब्लॉगर को देते हैं, तो इसके बदले में आप उनसे अच्छा-खासा चार्ज कर सकते हैं। बैक लिंक बेच कर कर आप महीने के 20-40 हजार रुपये आसानी से कमा सकते हैं।
निष्कर्ष – आज के आर्टिकल में हमने आपको Blogging Kya Hoti Hai?और Blog se Paise Kaise Kamaye? इन तरीको के बारे में बताया। उम्मीद करते हैं कि पैसे कमाने के सभी तरीको के बारे में अच्छे से पता चल गया होगा।
अगर आपको हमारा आज का आर्टिकल अच्छा लगा हो तो इसे अपने दोस्तों के साथ शेयर जरुर करें, ताकि वो भी ब्लॉगिंग करके पैसे कमां पाएं।
यह भी पढ़े: AI Se Paise Kaise Kamaye
Blogging kya hoti hai? blog se paise kaise kamaye FAQs, जानें सभी सवालों के जवाब…
Q.1 – फ्री में ब्लॉग कैसे शुरु करें?
Ans. अगर आप बिना पैसा लगाए ब्लागिंग करना चाहते हैं, तो आप Blogger.com पर जाकर अपना ब्लॉग क्रिएट कर सकते हैं। यहां अपनी वेबसाइट बनाना एकदम फ्री है।
Q. 2 – ब्लॉगिंग कितने प्रकार की होती है?
Ans. ब्लॉगिंग कई प्रकार की होती है, जैसे – Travel blogs, Food blogs, Tech Blogs, Finance Blogs, Travel Blogs, Motivation Blogs, Education Blogs आदि।
Q.3 – ब्लॉगिंग करके आप महीने के कितने पैसे कमा सकते हैं?
Ans. – ब्लॉगिंग करके आप महीने के 50 हजार से 1 लाख रुपये तक आसानी से कमा सकते हैं।
Q.4 – ब्लॉग से पैसे कैसे कमाएं जाते हैं?
Ans – गूगल एड सेंस का इस्तेमाल करके, एफिलिएट मार्केटिंग करके, प्रोडक्ट बेचकर, स्पोन्सर्ड पोस्ट करके, कोर्स बेचकर आप अपने ब्लॉग से पैसे कमा सकते हैं।
Q. 5 – क्या लोग सच में ब्लॉग पढ़ते हैं?
Ans – जी हां, हाल ही में हुआ एक सर्वेक्षण बताता है कि दुनियाभर में 77 प्रतिशत लोग इंटरनेट पर रोज ब्लॉग पढ़ते हैं। वहीं एक अन्य सर्वेक्षण बताता है कि इंटरनेट पर 60 प्रतिशत लोग रोजाना ब्लॉग पढ़ते हैं।