इंटरनेट के इस जमाने में आजकल हर कोई वीडियो बनाकर वायरल होना चाहता है, ताकि वो फेमस हो जाए और ढेर सारे पैसे कमाएं। फेमस होने के लिए बहुत सारे लोग रोजाना अलग-अलग ऐप्स पर अपनी शॉर्ट वीडियो बनाकर अपलोड भी कर रहे हैं। लेकिन इंस्टाग्राम, फेसबुक और यूट्यूब जैसे प्लेटफॉर्म पर पहले से ही इतना ज्यादा कॉम्पिटिशन है, कि उनकी वीडियो वायरल हो ही नहीं पा रही है।
ऐसे में बहुत से वीडियो क्रिएटर मायूस भी हो जाते हैं, और वीडियो बनाना छोड़ देते हैं। लेकिन आज के आर्टिकल में हम आपको एक ऐसे ऐप के बारे में बताएंगे, जहां वीडियो बनाकर आप आसानी से वायरल हो सकते हैं, और पैसे भी कमा सकते हैं।
जी हां, हम Moj App की बात कर रहे हैं। इस ऐप पर शॉर्ट वीडियो अपलोड करके आप महीने के लाखों रुपये कमा सकते हैं। अग आप भी जानना चाहते हैं कि Moj App Se Paise Kaise Kamaye? तो इस आर्टिकल को पूरा जरुर पढ़े। क्योंकि इस आर्टिकल में हम आपको Moj ऐप पर आई बनाने से लेकर, पैसे कमाने तक के तमाम तरीकों की जानकारी देगे। चलिए शुरु करते हैं…
Moj App क्या है?
Moj एक सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म है जहां आप 15 सैकेंड से लेकर 1 मिनट तक की शॉर्ट वीडियो/ रील्स क्रिएट कर सकते हैं और वीडियो अपलोड कर सकते हैं। इस ऐप पर वीडियो बनाने के लिए आप अलग-अलग Filter, Effect और गानों का इस्तेमाल कर सकते हैं। मोज़ ऐप को 2020 में लॉन्च किया गया था, जिसमें वर्तमान में करोड़ो लोग इस्तेमाल कर रहे हैं।
ऐप का नाम | Moj : Viral Short Videos |
---|---|
कुल डाउनलोड | 10 करोड़ + |
रेटिंग | 4.2 स्टार |
स्थापना | 2020 |
फाउंडर | अंकुश सचदेवा, भानु प्रताप सिंह और फरीद अहसन |
कंपनी | मोहल्ला टेक प्राइवेट लिमिटेड |
कहां से डाइनलोड़ करें | 📲 यहां से डाउनलोड कीजिए |
यह भी पढ़े: Top 10 Paisa Jitne Wala Game Online
Features –
- Moj App पर आपको 16 अलग-अलग भाषाएं देखने को मिल जाएंगी।
- यह ऐप पूरी तरह से भारतीय है, जिसे मोहल्ला टेक प्राइवेट लिमिटेड के द्वारा विकसित किया गया है।
- इस ऐप पर 15 सैकेंड से लेकर 1 मिनट तक की वीडियो उपलब्ध करवाई जाती हैं।
- शॉर्ट वीडियो के अलावा आप को यहां इमोटिकॉन्स के लिए स्टिकर जैसी सुविधाएं भी मिल जाएंगी।
- यह ऐप अपने यूजर्स के लिए कई प्रतियोगिताएं आयोजित करवाता है, जिनमें भाग लेकर आप पैसे और अन्य गिफ्ट प्राइज जीत सकते हैं।
- ट्रेडिंग टॉपिक और ट्रेंडिंग म्यूजिक पर वीडियो बनाकर आप वायरल हो सकते हैं।
Moj App पर Account कैसे बनाएं –
- प्लेस्टोर पर जाकर Moj ऐप डाउनलोड करें, और उसे ओपन करें।
- आप जिस भाषा में इस ऐप को यूज करना चाहते हैं, उस भाषा का चयन करें।
- क्रिएट अकाउंट पर जाकर अपना यूजर नेम और पासवर्ड दर्ज करें।
- मोबाइल नंबर डालकर साइनअप करें।
- अब आपके पास एक OTP आएगा, उसे अपने ऐप में दर्ज करें।
- वैरिफिकेशन की प्रक्रिया पूरी होने के बाद आपका अकाउंट बन कर तैयार हो जाएगा।
Moj App से पैसे कमाने के तरीकें –
1. Moj App पर वीडियो बनाकर कमाएं पैसे –
अगर आपको वीडियो बनाने का शौक है, तो आप Moj ऐप पर वीडियो बनाकर बढ़िया पैसे कमा सकते हैं। वीडियो बनाने के लिए आपको एक ट्रेंडिंग टॉपिक ढूंढना होगा, फिर उसपर अच्छा सा कंटेंट तैयार करना होगा। अब आपको 1 मिनट का वीडियो बनाकर अपलोड करना होगा । मोज ऐप पर आप कम से कम 15 सैकेंड तक की वीडियो भी अपलोड कर सकते हैं। अगर आपकी वीडियो पर अच्छे व्यूज आते हैं, तो आप ब्रांड प्रमोशन, कोलैबोरेशन आदि तरीकों से पैसे कमा सकते हैं।
Moj App पर वीडियो कैसे बनाएं –
- Moj ऐप पर वीडियो बनाने के लिए सबसे पहले ऐप को ओपन करें।
- अब प्लस (+) के आईकन पर क्लिक करें।
- अब वीडियो क्रिएट करने के लिए आपको बहुत सारे ऑप्शन दिखेंगे। जैसे – फ्लिप, स्पीड, टाइमर, साउंड्स इत्यादि।
- फ्लिप ऑप्शन का यूज करके आप अपना कैमरा सेट करें, और रिकॉर्डिंग का ऑप्शन चालू करें।
- साउंड के ऑप्शन पर जाकर अपना मनपसंद म्यूजिक चुनें ।
- अगर आप वीडियो में कुछ लिखना चाहते हैं, तो आप टैक्स ऑप्शन का इस्तेमाल कर सकते हैं।
- अपनी वीडियो को आकर्षक बनाने के लिए आप फिल्टर्स और अलग-अलग इफेक्ट्स का यूज भी कर सकते हैं।
- वीडियो तैयार होने के बाद इसे अच्छा सा कैप्शन और ट्रैडिंग देकर अपलोड करें।
- आप अपनी गैलरी में पहले से रिकॉर्ड वीडियो को भी इस ऐप पर एडिट करके अपलोड कर सकते हैं।
2. Moj App पर वीडियो कॉन्टेस्ट में भाग लेकर कमाएं पैसे –
अगर आप Moj App पर वीडियो क्रिएटर हैं, तो आप इस ऐप पर चलने वाले वीडियो कॉन्टेस्ट में हिस्सा लेकर मोटी कमाई कर सकते हैं। Moj App अपने क्रिएटर्स के लिए हर हफ्ते, और महीने नए-नए कॉन्टेस्ट लेकर आता है, जिसमें आपको ऐप के द्वारा दिए गए निर्देशों के अनुसार वीडियो बनानी होती है।
अगर आपकी बनाई हुई वीडियो वायरल हो जाती है। तो आप कैश प्राइज के साथ साथ अन्य गिफ्ट जैसे – कार, मोबाइल, आदि भी जीत सकते हैं।
3. ‘Moj For Creators’ प्रोग्राम का हिस्सा बनकर कमाएं पैसे –
आप ‘Moj For Creators’ प्रोग्राम का हिस्सा बनकर भी पैसे कमा सकते हैं। यह क्रिएटर्स की कमाई बढ़ाने की एक योजना है। Moj ऐप के डायरेक्टर्स का मानना है कि यह कार्यक्रम 2025 तक बहुत सारे क्रिएटर्स को 3,500 करोड़ रुपये कमाने में मदद करेगा।
‘Moj For Creators’ एक फ्लैगशिप प्रोग्राम है, जहां आप अनुभवी क्रिएटर्स और मोज एक्सपर्ट की मदद वीडियो बनाना सीख सकते हैं, और खुद को ग्रो कर सकते हैं। इस प्रोग्राम का हिस्सा बनकर आप ब्रांड कोलैबोरेशन और एक्टाइटिंग गिफ्ट की मदद से अच्छी-खासी इनकम जनरेट कर सकते हैं।
यह भी पढ़े: Sharechat Se Paise Kaise Kamaye
4. एफिलिएट मार्केटिंग करके Moj App से कमाएं पैसे –
Moj App पर एफिलिएट मार्केटिंग करके भी आप पैसे कमा सकते हैं। इसके लिए आपको बस किसी भी बड़ी ई-कॉमर्स कंपनी का एफिलिएट प्रोग्राम ज्वाइन करना है। फिर किसी भी प्रोडक्ट का एफिलिएट लिंक जनरेट करना है।
अब आपको Moj App पर प्रोडक्ट से जुड़ी वीडियो अपलोड करनी है। प्रोडक्ट का लिंक आप अपने कैप्शन या बायो में दे सकते हैं। अब जो भी व्यक्ति आपके दिए गए लिंक से उस प्रोडक्ट को खरीदेगा, तो उसका कमीशन सीधे आपके अकाउंट में आ जाएगा।
महीने की संभावित कमाई – 20,000 से 50,000 तक ( आपकी कमाई आपके कम्युनिकेशन स्किल्स और आपकी मेहनत पर निर्भर है, अगर आप बहुत सारे प्रोडक्ट सेल करते हैं, तो आप महीने में 1 लाख रुपये तक भी कमा सकते हैं।)
5. Moj App पर Paid प्रमोशन करके कमाएं पैसे –
अगर आप Moj App के फेमस क्रिएटर हैं, और आपके पास लाखों की संख्या में फॉलोअर्स हैं, तो आप अलग-अलग कंपनियों के ब्रांड्स के लिए Paid प्रमोशन करके पैसे कमा सकते हैं। मार्केट में बहुत सारी ऐसी कंपनियां है, जो अपने प्रोडक्ट का प्रमोशन करवाने के लिए सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर्स का इस्तेमाल करती हैं।
आपको फॉलोअर्स की संख्या अच्छी है, तो अलग-अलग कंपनियां खुद आपसे संपर्क करेगीं। ब्रांड प्रमोशन करने के लिए आप इन कंपनियों से अच्छे खासे पैसे की डिमांड कर सकते हैं।
महीने की संभावित कमाई – 10,000 से 80,000 रुपये तक ( आपके फॉलोअर्स पर निर्भर)
6. Moj App की मदद से यूट्यूब चैनल पर ट्रैफिक भेजकर कमाएं पैसे –
मोज क्रिएटर होने के साथ-साथ आप खुद का यूट्यूब चैनल भी शुरू कर सकते हैं। यूट्यूब पर ट्रैफिक लाने और अपने सब्सक्राइबर बढ़ाने के लिए आप मोज ऐप का इस्तेमाल कर सकते हैं। इसके लिए आपको बस अपनी यूट्यूब वीडियो की छोटी सी क्लिप मोज ऐप पर डालनी है, फिर पूरी वीडियो का यूट्यूब लिंक आप वीडियो के डिस्क्रिप्शन में दें।
अब जो भी व्यक्ति उस पूरी वीडियो को देखना चाहता है वो उस लिंक पर क्लिक ज़रूर करेगा। इससे आपके मोज ऐप पर भी व्यूज आएंगे, और आपको यूट्यूब चैनल पर भी व्यूज और सब्सक्राइब बढ़ जाएंगे। ऐसा करके आप अपने यूट्यूब चैनल को आसानी से मॉनेटाइज करवा सकते हैं, और यूट्यूब से पैसा कमाना शुरु कर सकते हैं।
महीने की संभावित कमाई – 10,000 से लेकर 1 लाख रुपये तक ( यूट्यूब व्यूज और विज्ञापन पर आधारित)
यह भी पढ़े: YouTube से पैसे कैसे कमाएं
7. Moj App पर कोलैबोरेशन करके कमाएं पैसे –
अगर आप एक फेमस मोज क्रिएटर हैं और आपके पास लाखों की संख्या में फॉलोअर्स हैं, तो आप छोटे क्रिएटर्स और बड़े-बड़े ब्रांड्स के साथ कोलैबोरेशन करके पैसे कमा सकते हैं। कोलैबोरेशन का मतलब है साथ मिलकर वीडियो बनाना। यानी की आप किसी छोटे क्रिएटर्स या ब्रांड के साथ वीडियो बनाकर उसे अपने अकाउंट पर शेयर करके पैसे कमा सकते हैं।
क्योंकि छोटे क्रिएटर्स फेमस होने के लिए आपके साथ कोलैबोरेशन करते हैं, और आपको भुगतान करते हैं। ठीक इसी प्रकार अलग-अलग कंपनियां भी अपने ब्रांड का प्रमोशन करने के लिए आपके साथ कोलैबोरेशन करती हैं, ताकि आपकी ऑडियंस उनके प्रोडक्ट तक पहुंचें और उनकी बिक्री हो। इसके लिए कंपनियां आपको अच्छा खासा Pay करती हैं।
महीने की संभावित कमाई – 25,000 से लेकर 1 लाख रुपये तक ( आपके फॉलोअर्स और कंटेंट क्वालिटी पर निर्भर )
8. Moj App की मदद से प्रोडक्ट सेल बढ़ाकर कमाएं पैसे –
अगर आप छोटे व्यापारी हैं, या फिर आप ऑनलाइन बिजनेस करते हैं, तो आप मोज ऐप का इस्तेमाल करके अपने प्रोडक्ट की सेल बढ़ा सकते हैं, जिससे आपकी कमाई भी बढ़ जाएगी।
इसके लिए आपको बस अपने बिजनेस और प्रोडक्ट से रिलेटेड एक वीडियो अपने मोज अकाउंट पर शेयर करनी है। फिर आपको अपने प्रोडक्ट से जुड़ा लिंक वीडियो के डिस्क्रिप्शन या अकाउंट के बायो में देना है। अब अगर आपकी ऑडियंस को आपका प्रोडक्ट पसंद आता है, तो वो आपकी वेबसाइट पर जाकर उस प्रोडक्ट को खरीद सकते हैं।
महीने की संभावित कमाई – 10,000 से 60,000 रुपये तक ( प्रोडक्ट सेल पर निर्भर )
9. Moj App पर सोशल मीडिया अकाउंट्स को प्रमोट करके कमाएं पैसे –
मोज ऐप की मदद से आप अपने अन्य सोशल मीडिया अकाउंट्स जैसे – इंस्टाग्राम, फेसबुक आदि को प्रमोट करके भी पैसे कमा सकते हैं।
इसके लिए आपको बस अपनी मोज वीडियो में अपने दूसरे सोशल मीडिया अकाउंट्स की जानकारी देनी है, जिससे की आपके फॉलोअर्स आपको उन प्लेटफॉर्म पर भी फॉलो कर सके हैं। इससे ना सिर्फ आपके दूसरे सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर फॉलोअर्स बढ़ेंगे, बल्कि आपके लिए पैसे कमाने के नए-नए तरीके भी इख्तियार होंगे।
यह भी पढ़े: Instagram se Paise Kaise Kamaye
10. रेफर एंड अर्न करके कमाएं पैसे –
Moj App को अपने दोस्तों और परिवारजनों में शेयर करके भी आप पैसे कमा सकते हैं। इस ऐप को शेयर करने के बदले में आपको रिवॉर्ड्स मिलते हैं। इसके अलावा आप अपनी मोज वीडियो में ऐसे ऐप्स की जानकारी देकर भी पैसे कमा सकते हैं, जो रेफर करने के बदले में आपको कैश मनी देते हो। इन ऐप्स का रेफरल लिंक आप अपनी मोज वीडियो में दे सकते हैं। आपके रैफरल लिंक से ऐप डाउनलोड होने पर कमीशन के तौर पर कुछ पैसे आपके अकाउंट में ट्रांसफर हो जाएंगे।
संभावित कमाई – 2,000 से 8,000 रुपये
Moj App पर वीडियो कैसे वायरल करें?
मोज ऐप पर वीडियो वायरल करने के लिए आप निम्नलिखित तरीकों का इस्तेमाल कर सकते है…
- ट्रेंडिंग टॉपिक्स पर वीडियो बनाएं।
- अपनी वीडियो में ट्रेंडिंग म्यूजिक का इस्तेमाल करें।
- बड़े क्रिएटर्स के साथ कौलेबोरेशन वीडियो बनाएं।
- यूनिक कंटेंट उपलब्ध करवाएं।
- ट्रैंडिंग हैशटैग (#) का इस्तेमाल करें।
निष्कर्ष –
अर्न मनी गुरु के आज के आर्टिकल में हमने अपने पाठकों को Moj App से जुड़ी तमाम जानकारियां दीं। उम्मीद करते हैं कि अब आपको पता चल गया होगा कि Moj App Se Paise Kaise Kamaye जाते हैं।
अगर आपको हमारा आर्टिकल पसंद आया हो, तो इसे अपने दोस्तों और परिवारजनों के साथ शेयर ज़रूर करें। वहीं इस आर्टिकल से संबंधित कोई भी सवाल अगर आपके मन में है, तो आप कमेंट बॉक्स में अपना सवाल टाइप कर सकते हैं। हम आपके सवालों का जवाब देने की पूरी कोशिश करेंगे।
यह भी पढ़े: Probo App Paise Kaise Kamaye
FAQs, यहां पाएं Moj App से जुड़े सभी सवालों के जवाब –
Q.1 – क्या मैं Moj से पैसे कमा सकता हूं?
Ans – हां, अगर आपके मोज अकाउंट पर लाखों की संख्या में फॉलोअर्स हैं, और आपकी वीडियो पर अच्छी खासी संख्या में व्यूज आते हैं, तो आप ब्रांड प्रमोशन, कोलैबोरेशन करके महीनें के 10,000 रुपये से लेकर 1 लाख रुपये तक कमा सकते हैं।
Q. 2 – Moj par 1000 views पर कितने पैसे मिलते हैं?
Ans – मोज ऐप पर आपको व्यूज के कोई भी पैसे नहीं मिलते हैं। लेकिन हां, अगर आपके मोज वीडियो पर लाखों की संख्या में व्यूज आते हैं, तो आप एफिलिएट मार्केटिंग, paid प्रमोशन, जैसे बहुत से तरीके अपनाकर पैसे कमा सकते हैं।
Q. 3 – moj में mfc क्या है?
Ans – मोज ऐप में MFC का मतलब है ‘Moj For Creators’। यह क्रिएटर्स को आगे बढ़ाने और उनकी कमाई बढ़ाने की एक बेहतरीन योजना है। जिसमें अनुभवी क्रिएटर्स और एक्सपर्ट की मदद से मोज क्रिएटर्स को वीडियो क्रिएशन के टिप्स बताएं जाते हैं। कंपनी का कहना है कि यह प्रोग्राम 2025 तक क्रिएटर्स को 3,500 करोड़ रुपये कमाने में मदद करेगा।
Q. 4 – मोज में लाइव ऑप्शन कैसे मिलता है?
Ans – मोज ऐप 18 साल से अधिक आयु वाले क्रिएटर्स को लाइव का ऑप्शन दे रहा है। हालांकि, फिलहाल ये ऑप्शन सभी के लिए उपलब्ध नहीं हैं। सिर्फ कुछ मोज क्रिएटर्स को ही ये ऑप्शन दिया गया है।
Q. 5 – मोज किस देश का ऐप है?
Ans – मोज एक देशी भारतीय ऐप है, जिसे मोहल्ला टेक प्राइवेट लिमिटेड कंपनी के द्वारा बनाया गया है। इसकी स्थापना भानु प्रताप सिंह, अंकुश सचदेवा, और फरीद अहसन ने की हैं।