आधुनिकता के इस जमाने में यूट्यूब जो कि दुनिया का सबसे फेमस वीडियो शेयरिंग एप है, वो आज करियर बनाने का सबसे बड़ा ऑप्शन बन गया है। यूट्यूब पर लाखों की संख्या में ऐसे वीडियो क्रिएटर हैं, जो यूट्यूब से प्राप्त कमाई से ही अपना घर कर रहे हैं।
आपको इंटरनेट पर हजारों ऐसे लोगों की सक्सेस स्टोरीज मिल जाएंगी जिन्होंने यूट्यूब से पैसे कमा कर अपनी दुनिया ही बदल ली है। आज इन लोगों के यूट्यूब चैनल पर करोड़ो की संख्या में सब्सक्राइबर हैं। लेकिन ये इतने सक्सेसफुल बने कैसे, उन्होंने अपने Youtube Par 1000 Subscriber Kaise Badhaye चलिए जानते हैं।
आप सभी को पता है कि यूट्यूब से पैसे कमाना शुरु करने के लिए आपको यूट्यूब की कुछ शर्तों को पूरा करना होता है। चैनल मॉनेटाइज करने के लिए आपको 1 साल कर अंदर 500 सब्सक्राइबर और 3000 घंटे का वॉचटाइम कंप्लीट करना होता है।

यूट्यूब वीडियो में व्यूज आना जरुरी है, लेकिन सब्सक्राइबर भी यहां एक इम्पोर्टेंट पार्ट हैं। अगर आप एक स्ट्रैटजी और मेहनत के साथ काम करते हैं, तो आपके चैनल पर आसानी से ओरिजनल सब्सक्राइबर बढ़ जाएंगे।
अगर आप भी यूट्यूब क्रिएटर हैं, और अपने चैनल पर सब्सक्राइबर बढ़ाना चाहते हैं, तो आज का आर्टिकल आपकी समस्या के लिए रामबाण इलाज है, क्योंकि आज के आर्टिकल में हमने यूट्यूब पर सब्सक्राइबर बढ़ाने के सबसे प्रभावशाली 10 तरीके बताएं हैं। ये तरीके अगर आप भी अपने चैनल पर आजमाते हैं, तो आपके चैनल पर भी शत-प्रतिशत सब्सक्राइबर बढ़ जाएंगे।
Youtube Par 1000 Subscriber Kaise Badhaye (यूट्यूब पर सब्सक्राइबर बढ़ाने के 10 सबसे प्रभावशाली तरीके)
1. हाई-क्वालिटी कंटेंट बनाएं

आपकी वीडियो का कंटेंट ही आपके चैनल की जान हैं। अगर आपका कंटेंट अच्छा नहीं है, तो लोग आपकी वीडियोज को देखना पंसद नहीं करेंगे। इसलिए यूट्यूब पर हमेशा हाईक्वालिटी कंटेंट ही बनाएं। यूट्यूब का कंटेंट हो जो लोगों के महत्वपूर्ण जानकारियां दें, और एक बार कोई आपकी वीडियो देखना शुरु कर दें तो उसे पूरा ही देंखे ।
यूट्यूब पर हाई-क्वालिटी वीडियों/ कंटेंट बनाने के लिए जरुरी बातें-
- अपनी Niche के अकॉर्डिंग वीडियो बनाएं।
- आपका कंटेंट इंटरेस्टिंग, यूनिक और आसान भाषा में होना चाहिए, ताकि दर्शकों तक आपकी बात आसानी से पहुंच जाए।
- अपने कंटेंट को इन्फोर्मेटिव बनाएं। टॉपिक से जुड़ी सभी जानकारियां इसमें शामिल करें।
- वीडियो की स्क्रिप्टिंग पर ध्यान दें बेमतलब की बातें करने के बजाएं काम की बातों पर ज्यादा फोकस करें।
- अपने बोलने के तरीके को थोड़ा यूनिक बनाएं, ताकि आपका तरीका आपके चैनल की पहचान बनें। दर्शकों को कुछ यूनिक चीजें ही पसंद आती हैं।
- हमेशा ऑरिजनल कंटेंट तैयार करें, कॉपी-पेस्ट करके आप अपने सब्सक्राइबर को संतुष्ट नहीं कर पाएंगें।
- कंटेंट बनाते समय यूट्यूब की गाइडलाइन का पालन जरुर करें।
- अपनी वीडियों में पंच लाइन्स और बहुत कोमन और फेमस मुहावरों का इस्तेमाल करें।
- नए-नए अपडेट्स के बारे में अपने यूजर्स को जानकारी देते रहें।
यह भी पढ़े: 20 बेहतरीन यूट्यूब चैनल आइडियाज
2. नियमित रुप से वीडियो अपलोड़ करें –

यूट्यूब चैनल पर सब्स्क्राइबर बढ़ाने के लिए कन्सिस्टन्सी (नियमितता) सबसे जरुरी कदम हैं। आपको इसका सख्ती से पालन करना है। कन्सिस्टन्सी के साथ-साथ आपको वीडियो अपलोड़ करने के लिए सही समय का ध्यान भी रखना है।
- अगर आप रोज वीडियो अपलोड़ कर रहे हैं, तो इस बात का ध्यान रखें की आपको रोजाना एक वीडियो अपलोड़ करनी ही है।
- रोजाना अपडेट करने से चैनल पर सब्सक्राइबर जल्दी बढ़ते हैं, क्योंकि दर्शकों को नई और लेटेस्ट चीजें देखना ज्यादा पसंद होता है।
- अगर आप रोज वीडियो अपलोड़ नहीं कर रहे हैं, तो आप हफ्ते में दो या एक दिन छोड़कर एक दिन वीडियो अपलोड़ करें।
- आपको ये काम पूरी नियमितता के साथ करना है। आप जिस दिन वीडियो पब्लिश कर रहे हैं। आपको हर बार उसी दिन वीडियो अपलोड़ करनी होगी।
- आपको अपने चैनल पर वीडियो अपलोड़ करने के लिए सही समय का चुनाव करना होगा।
- अपने चैनल एनालिटिक्स पर जाकर आप वीडियो अपलोड़ करने का सही समय देख सकते हैं।
- यहां आपको इस बात की जानकारी मिल जाएगी की आपके सब्सक्राइबर किस समय वीडियो ज्यादा देखते हैं।
3. चैनल को ऑप्टिमाइज करें –

यूट्यूब पर वीडियो पब्लिश करने से पहले अपने चैनल को ऑप्टिमाइज जरुर करें। यूट्यूब चैनल को ऑप्टिमाइज करने के लिए आपको अपने चैनल के डिस्क्रिप्शन और मेटा डाटा को सर्च इंजन (SEO) के मुताबिक ऑप्टिमाइज करना होगा।
यूट्यूब में SEO एक महत्वपूर्ण तत्व होता है। जो आपके चैनल, वीडियो प्लेलिस्ट, Meta डेटा, वीडियो डिस्क्रिप्शन और वीडियो को YouTube के भीतर और बाहर खोजने के लिए अनुकूल बनाता है।
यूट्यूब को SEO अकॉर्डिंग ऑप्टिमाइज करने के लिए आप निम्नलिखित बातों का ध्यान रख सकते हैं –
- यूट्यूब चैनल पर अपनी Niche से जुड़ा मेटा डिस्क्रिप्शन एड करें।
- चैनल की मेटा सेटिंग्स पर जाकर Meta Title, About us, Niche, Video Category आदि के बारे में लिखें।
- अपने चैनल के शेयर लिंक में अपने चैनल का नाम जरुर लिखें, इससे आपका चैनल जल्दी ग्रो करता है।
- वीडियो का टाइटल SEO फ्रैंडली हो। वीडियों के टाइटल में ट्रेंडिंग कीवर्ड का इस्तेमाल करें। वीडियो के डिस्क्रिप्शन में सोशल मीडिया लिंक एक करें।
यह भी पढ़े: YouTube पर 1000 व्यूज पर कितने पैसे मिलते हैं
4. टाइटल और थंबनेल को Attractive बनाएं –

अपने चैनल पर व्यूज लाने और सब्सक्राइबर बढ़ाने के लिए आपके चैनल पर अपलोड़ की गई वीडियोज के थंबनेल और टाइटल दोनों आकर्षक होने चाहिएं।
आपका थंबनेल और टाइटल आपकी वीडियो का मुख्य चेहरा होता है, उसे देखकर ही लोग आपकी वीडियो को देखना का सोचते हैं। ऐसे में ध्यान रहे कि आपका थंबनेल देखने और पढ़ने दोनों में एकदम बढ़िया होना चाहिए।
थंबनेल को आकर्षक बनाने के लिए महत्वपूर्ण बिंदु –
- थंबनेल को आकर्षक बनाने के लिए आप अलग-अलग तरह की फोटो और आर्ट का इस्तेमाल कर सकते हैं।
- थंबनेल का की-वर्ड ऐसे हो कि, जिन्हें देखकर नया यूजर आपकी वीडियो को देखने के लिए मजबूर हो जाए।
- थंबनेल के लिए आप जिन की-वर्ड का इस्तेमाल कर रहे हैं, वो छोटे और सिंपल होने चाहिए।
- आकर्षक थंबनेल बनाने के लिए आप Youtube Thumbnail Maker, Canva या अन्य Thumbnail Maker App और वेबसाइट का इस्तेमाल कर सकते है।
टाइटल को आकर्षक बनाने के लिए महत्वपूर्ण बिंदु –
- थंबनेल की तरह टाइटल भी वीडियो का मुख्य चेहरा है, इसलिए टाइटल ऐसा बनाओं की लोग आपकी वीडियो को देखने के लिए प्रेरित हों।
- टाइटल छोटा और संस्पेंसिव होना चाहिए।
- अपनी वीडियो से संबंधित टाइटल ही बनाएं।
- अपने टाइटल में ट्रेंडिंग की-वर्ड्स का इस्तेमाल करें।
यह भी पढ़े: Instagram Par Like Kaise Badhaye
5. वीडियो कोलैबोरेशन (Video collaboration) –

अगर आप अपने चैनल पर सब्सक्राइबर बढ़ाना चाहते हैं, तो आप वीडियो कोलैबोरेश करके भी सब्सक्राइबर र बढ़ा सकते हैं। इसके लिए आपको किसी बड़े यूट्यूबर के साथ वीडियो कोलैब करनी है, फिर उस वीडियो को अपने चैनल पर अपलोड़ कर देना है।
ऐसा करने से उस बड़े यूट्यूबर की ऑडियंस भी आपकी वीडियो को देखेगी और अगर उन्हें आपका काम अच्छा लगेगा तो वो आपको सब्सक्राइबर कर लेगी। वीडियो कोलैबोरेशन सब्सक्राइबर र बढ़ाने का एक बहुत अच्छा आईडिया है।
6. हैशटैग (#) का इस्तेमाल करें –

हैशटैग आपकी वीडियो को रैंक पर लाने का काम करते हैं। जब आप अपनी वीडियो में किसी टॉपिक से जुड़े हैशटैग इस्तेमाल करते हैं, तो इस टॉपिक को सर्च किए जाने पर आपकी वीडियो भी टॉप वीडियोज में दिखाई देती है। ये सब हैशटैग की वजह से ही पॉसिबल होता है।
अगर आप यूट्यूब वीडियो में हैशटैग का सही से इस्तेमाल करते हैं तो गूगल आपकी वीडियो को जल्दी इंडेक्स करता है, इससे आपकी वीडियो के वायरल होने के चांसेस भी बढ़ जाते हैं।
अपनी वीडियो में हैशटैग का इस्तेमाल करने से पहले इन बातों का ध्यान रखें –
- आपका हैशटेग आपकी वीडियो और टॉपिक से रिलेटेड होना चाहिए।
- वीडियो में एक से ज्यादा ट्रेंडिंग हैशटैग का इस्तेमाल करें।
- अपने चैनल के नाम का हैशटैग जरुर बनाएं।
- अपनी वीडियो में हैशटैग्स के साथ-साथ टैग्स का इस्तेमाल भी जरुर करें।
यह भी पढ़े: Blogging Se Paise Kaise Kamaye
7. यूट्यूब एड का इस्तेमाल करें –

यूट्यूब पर विज्ञापनों की मदद से आप अपने सब्स्क्राइबर बढ़ा सकते हैं, इसके लिए आप गूगल एड्स का इस्तेमाल भी कर सकते हैं। गूगल विज्ञापन आपके चैनल और कंटेंट को आपकी टार्गेट ऑडियंस तक पहुंचाने का काम करते हैं। विज्ञापन देकर ना सिर्फ आपके व्यूज बढेंगे बल्कि आपके सब्सक्राइबर भी तेजी से बढेंगे।
यूट्यूब पर आप निम्नलिखित तरीकें के विज्ञापन दे सकते हैं –
- डिस्प्ले एडवरटाइजमेंट
- स्पॉन्सर्स एडवरटाइजमेंट
- स्किपेबल एडवरटाइजमेंट
- अनस्किपेबल एडवरटाइजमेंट
- ओवर प्ले एडवरटाइजमेंट
- बंपर एडवरटाइजमेंट
यह भी पढ़े: Instagram se Paise Kaise Kamaye
8. अपने चैनल का इंट्रो बनाएं –

अपने चैनल का एक इंट्रो तैयार करें जिसमें आप अपने चैनल का नाम, लोगो, वीडियो की खासियत आदि बता सकें। ध्यान रहे ये सिर्फ इंट्रों है तो इसे जितना हो सकते उतना छोटा बनाएं। इंटरनेट पर मोस्टली सेन, बीबी की वाइन, कैप्टन निक और ऐसे बहुत से यूट्यूबर हैं, जो अपनी वीडियो की शुरुआत में एक इंट्रो का यूज करते हैं।
आपके चैनल का इंट्रो ही आपके चैनल की पहचान है। आप इसमें अट्रैक्टिव ट्यून्स का इस्तेमाल भी कर सकते हैं। वीडियो के शुरुआत में अपने चैनल का इंट्रोडक्शन लगाने से आपका वीडियो काफी प्रोफेशनल दिखेगा। इससे आफके सब्सक्राइबर भी बढ़ेंगे।
9. यूट्यूब शॉर्ट्स –

सब्सक्राइबर बढ़ाने के लिए यूट्यूब शॉर्ट्स सबसे बेहतरीन तरीका है। आजकल यूट्यूब पर शॉर्ट्स का क्रेज काफी ज्यादा बढ़ गया है। बड़ी वीडियोज के मुकाबले शॉर्ट्स पर ज्यादा व्यूज आते हैं। यानी की बड़ी वीडियो के मुकाबले शॉर्ट्स ज्यादा तेजी से वायरल होते हैं।
बड़ी वीडियो के मुकाबले इसमें मेहनत भी कम होती है क्योंकि शॉर्ट्स वीडियो 30-60 सेकंड की ही होती है। ऐसे में आप भी यूट्यूब पर शॉर्ट्स वीडियो बनाकर अपने सब्सक्राइबर बढ़ा सकते हैं।
Youtube Short बनाने के लिए महत्वपूर्ण बिंदु –
- अपनी Niche से जुड़े शॉर्ट्स बनाएं।
- अपनी बात को कम से कम शब्दों में बोलने का प्रयास करें।
- सस्पेंसिंव शॉर्ट्स बनाकर पूरी बात बड़ी वीडियो में दिखाएं, ताकि आपके शॉर्ट्स और लॉन्ग दोनों वीडियो पर व्यूज आएं। साथ ही साथ आपके सब्सक्राइबर भी बढ़ें।
- शॉर्ट्स के डिस्क्रिप्शन में ट्रेंडिंग हैशटैग का इस्तेमाल करें।
- शॉर्ट्स वीडियो का टाइटल और डिस्क्रिप्शन SEO फ्रेंडली रखें।
यह भी पढ़े: Instagram Par Views Kaise Badhaye
10. सोशल मीडिया पर अपने चैनल का प्रचार करें –

विभिन्न सोशल मीडिया एप्स जैसे ट्वीटर, फेसबुक, इंस्टाग्राम आदि पर अपने यूट्यूब चैनल का प्रचार-प्रसार करें। आप जब भी अपने चैनल पर कोई नई वीडियो डालें, तो उस वीडियो का लिंक अपने सोशल मीडिया पेज पर जरुर लगाएं। इससे ना सिर्फ आपकी ऑडियंस बढ़ेगी बल्की आपकी वीडियोज पर अच्छे व्यूज भी आने शुरु हो जाएंगे।
निष्कर्ष
अगर आप भी अपने यूट्यूब चैनल पर सब्सक्राइबर बढ़ाने के तरीकों की खोज करते हुए इस आर्टिकल तक आएं हो तो, उम्मीद करते हैं कि ये आर्टिकल पढ़कर आपके सारे डाउट क्लियर हो गए होंगे।
अपने इस आर्टिकल में हमने यूट्यूब पर सब्सक्राइबर बढ़ाने के टॉप 10 प्रभावशाली तरीकों के बारे में बताया है। ये तरीके अपनाकर आप अपने सब्सक्राइबर शत-प्रतिशत बढ़ा लेंगे। अगर आपको ये आर्टिकल पसंद आया हो तो इसे अपने दोस्तों के साथ शेयर जरुर करें।
यह भी पढ़े: सोशल मीडिया से पैसे कमाने के तरीके
FAQs: Youtube Par Subscriber Kaise Badhaye
Q.1 – यूट्यूब पर 1000 सब्सक्राइबर कैसे बढ़ाएं?
Ans – यूट्यूब पर सब्सक्राइबर बढ़ाने के लिए हाई-क्वालिटी कंटेंट का इस्तेमाल करें। अपने टाइटल और थंबनेल को आकर्षक बनाएं। की-वर्ड्स का इस्तेमाल करें। आप वीडियो का जो भी डिस्क्रिप्शन लिख रहे हैं, ध्यान रहे वो SEO फ्रैंडली हो।
Q. 2 – 2024 में यूट्यूब पर कैसे ग्रो करें?
Ans – अपना चैनल ग्रो करने के लिए आपको ऑडियंस को बिल्कुल ही नया और यूनिक कंटेंट देना होगा। ये कंटेंट बाकि कंटेंट से अगल और बिल्कुल ओरिजनल होना चाहिए। इसके अलावा आपको एक विशेष रणनीति के तहत लगातार अपने चैनल पर काम करना होगा।
Q. 3 – यूट्यूब पर सबसे ज्यादा कौन सी कैटेगरी सर्च की जाती है?
Ans – यूट्यूब पर सबसे ज्यादा फिल्म रिव्यू, नए गाने, फिल्म ट्रेलर्स, वेब सीरीज़, कॉमेडी शो और सेलेब्रिटी सम्बंधित वीडियो, ऑनलाइन कोर्स, फाइनेंस एडवाइज, मैकअप ट्यूटोरियल, आदि सर्च किए जाते हैं।
Q. 4 – मुझे कैसे पता चलेगा कि लोग यूट्यूब पर क्या खोज रहे हैं?
Ans – यूट्यूब सर्च के बारे में जानने के लिए आप YouTube Analytics का इस्तेमाल कर सकते हैं। इसके लिए आपको YouTube Creator Studio पर जना है, जहां आपको “Analytics” टैब दिखेगा। आपयो यहां क्लिक करना है। अब आप यहाँ से, अपने चैनल के बारे में कई तरह के डेटा देख सकते हैं, जिसमें सर्च डेटा भी शामिल है।
Q. 5 – यूट्यूब पर सबसे ज्यादा सब्सक्राइबर किसके हैं?
Ans – यूट्यूब पर सबसे ज्यादा सब्सक्राइबर मिस्टर बीस्ट नाम के चैनल के हैं। वर्तमान में इस चैनल पर 308 मिलियन सब्सक्राइबर हैं।