अगर आप जॉब करते हैं, या फिर आप एक कॉलेज स्टूडेंट हैं, तो लिंक्डइन के बारे में आपने जरुर सुना होगा। यह एक प्रोफेशनल नेटवर्किंग साइट है, जहां आप कौशल और ज्ञान के आधार पर अपने लिए बेस्ट नौकरी की तलाश कर सकते हैं। लेकिन क्या आपको पता है, कि नौकरी ढूंढने वाली ये वेबसाइट आपको पैसे कमा कर भी दे सकती है?
जी हां, लिंक्डइन पर नौकरी ढूंढकर आप ना सिर्फ अपना करियर बना सकते हैं, बल्कि पैसे भी कमा सकते हैं। वो भी घर बैठे-बैठे। अब आप सोच रहे होंगे कि Linkedin Se Paise Kaise Kamaye? तो उसकी चिंता आप मत किजिए, क्योंकि आज के आर्टिकल में हम आपको लिंकडिन से पैसे कमाने के ऐसे जबरदस्त आइडियाज बताएंगे, जो आपने अभी तक कहीं नहीं पढ़े होंगे।
लेकिन लिंक्डइन से पैसे कमाने के तरीकें जानने से पहले आपको Linkedin से जुड़ी कुछ सामान्य जानकारी प्राप्त करनी होगी, जैसे लिंक्डइन क्या है? लिंक्डइन पर प्रोफाइल कैसे क्रिएट करते हैं? और लिंक्डइन से पैसे कमाने के लिए किन चीजों की जरुरत हैं? लिंक्डइन से हम कितने पैसे कमा सकते हैं? आदि।
अपने आज के आर्टिकल में हम आपको इन सभी बातों की जानकारी देंगे, ऐसे में लिंक्डइन से पैसे कमाने के लिए आर्टिकल को पूरा जरुर पढें।
Linkedin क्या है?
लिंक्डइन एक प्रोफेशन नेटवर्किंग साइट है, जहां आप दुनियाभर के पेशेवर लोगों से संपर्क स्थापित कर सकते हैं। यह ऐप नौकरी चाहने वालें लोगो , भर्ती करने वाली संस्थाओं और व्यवसाय को आगे बढ़ाने वाले लोगों के लिए एक बेहतरीन प्लेटफॉर्म उपलब्ध करवाता है। जहां आप अपने स्किल, कार्य अनुभव और ज्ञान के आधार पर नौकरी पा सकते हैं।
लिंक्डइन एक अमेरिकन साइट है, जिसकी स्थापना 28 दिसंबर, 2002 को हुई थी। 2003 में इसे आधिकारिक तौर पर लॉन्च किया गया था। वर्तमान में 722 मिलियन यूजर्स पैसे कमाने के लिंक्डइन का इस्तेमाल कर रहे हैं।
Linkedin पर अकाउंट कैसे बनाएं?
Linkedin पर पैसे कमाने से पहले आपको इस ऐप पर अपनी प्रोफाइल क्रिएट करनी होगी। जिसके लिए आप नीचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो कर सकते हैं –
- Linkedin पर अकाउंट बनाने के लिए प्लेटस्टोर से Linkedin App डाउनलोड़ करें, या फिर Linkedin की ऑफिशियल वेबसाइट ओपन करें।
- साइनअप के ऑप्शन पर क्लिक करें। अब अपनी ईमेल आईडी और पासवर्ड एंटर करें।
- अपना नाम और लोकेशन, और क्षेत्र (Job field) दर्ज करें।
- अब आपको हेडलाइन लिखनी है। ध्यान रखें, हेडलाइन आपकी प्रोफेशनल आईडेंटिटी है। इसलिए इसमें अपने प्रमुख स्किल्स या रोल का उल्लेख जरुर करें। जैसें – SEO Specialist, Content Strategist आदि।
- अपनी प्रोफेशनल प्रोफाइल फोटो जरुर लगाएं, इससे आपकी प्रोफाइल पर लोगों का ट्रस्ट बढ़ेगा।
- अपने बायो में अपना वर्क एक्सपीरियंस, पिछली कंपनियों का ब्योरा, अपनी पोस्ट आदि की जानकारी दें। आप इसमें अपने वर्क सैंपल्स के लिंक्स भी एड कर सकते हैं।
- इसके बाद आपको अपनी प्रोफाइल में स्किल्स एड करने होंगे।
- अपनी ऐजुकेशनल इन्फोर्मेशन जैसे – स्कूल, कॉलेज, यूनिवर्सिटी का नाम, पढ़ाई का विषय आदि जानकारियों का ब्यौरा दें।
- अब आपकी प्रोफाइल क्रिएट हो गई है। आप Linkedin पर नौकरियां सर्च कर सकते हैं, अप्लाय कर सकते हैं। और अपने आस-पास के प्रोफेशनल लोगों से संपर्क बना सकते हैं।
यह भी पढ़े: ChatGPT se paise kaise kamaye
Linkedin से पैसे कमाने के 10 आसान तरीकें –
1. Linkedin पर नौकरी की तलाश करके कमाएं पैसे –
लिंक्डइन पर अपनी पसंदीदा नौकरी की तलाश करके आप पैसे कमा सकते हैं। इसके लिए आपको लिंंक्डइन पर अपनी प्रोफाइल को अच्छे से अपडेट करना होगा, ताकि आप कंपनियों और रिक्रूटर्स की नजर में आ सकें।
लिंक्डइन पर आप किसी भी कंपनी में जॉब के लिए अप्लाई भी कर सकते हैं, इसी के साथ आप HR से कॉन्टेक्ट करके अपना इंटरव्यू भी शेड्यूल करवा सकते हैं। लिंक्डइन पर अपने कार्य अनुभव और कौशल के आधार पर आप 10,000 से लेकर 1 लाख रुपये तक की नौकरी आसानी से खोज सकते हैं।
2. LinkedIn पर फ्रीलांसिंग करके कमाएं पैसे –
जरुरी नहीं है कि फ्रीलांसिंग करने के लिए आप फ्रीलांसिंग ऐप्स या वेबसाइट का इस्तेमाल ही करें। आप चाहें तो LinkedIn की मदद से फ्रीलांसिंग करके महीने के 8,000 – 70,000 रुपये कमा सकते हैं।
इसके लिए आपको कोई डिजिटल स्किल सीखनी होंगी। जैसे – कंटेंट राइटिंग, वेब डिजाइनिंग, फोटोग्राफी, लोगो डिजाइनिंग इत्यादि। फिर आपको अपनी प्रोफाइल को फ्रीलांसर के तौर पर स्थापित करना होगा। फ्रीलांसिंग कंपनियों को आकर्षित करने के लिए आप अपनी प्रोफाइल में वर्क सैंपल ( कार्य नमूने), भी जोड़ सकते हैं।
लिंक्डइन पर फ्रिलांसिंग जॉब ढूंढने के लिए आपको ग्रुप्स जॉइन करने होंगे । इसके अलावा आपको प्रोफेशनल लोगों से संपर्क भी बनाना होगा। ताकि फ्रीलांसिंग जॉब की नीड होने पर वो आपसे संपर्क करें।
संबंधित लेख: फ्रीलांसिंग से पैसे कैसे कमाएं
3. लिंक्डइन पर एफिलिएट मार्केटिंग करके कमाएं पैसे –
लिंक्डइन पर एफिलिएट मार्केटिंग करके भी आप पैसे कमा सकते हैं। जी हां, इसके लिए आपको सबसे पहले किसी भी ई-कॉमर्स कंपनी (जैसे – अमेजन, फ्लिप्कार्ट ) का एफिलिएट प्रोग्राम जॉइन करना होगा।
इसके बाद आपको कोई भी प्रोडक्ट चुनकर उसका मार्केटिंग लिंक जनरेट करना है। अब आपको लिंक्डइन पर उस प्रोडक्ट से जुड़ा एक आर्टिकल लिखना है, और आर्टिकल के अंत में लिंक जोड़ देना है। अब जो भी उस आर्टिकल को पढ़ेगा, वो वह लिंक भी देखेगा।
लिंक पर क्लिक करके अगर कोई व्यक्ति शॉपिंग करता है, तो आपको उस प्रोडक्ट की बिक्री पर कमीशन मिलता है। ऐसा करके आप महीने के 30-40 हजार रुपये तक आसानी से कमा सकते हैं। हालांकि एफिलिएट मार्केटिंग करने के लिए आपके पास अच्छा नेटवर्क और फॉलोअर्स होने जरुरी हैं।
4. LinkedIn पर खुद का ब्लॉग प्रमोट करके कमाएं पैसे –
अगर आपके पास खुद की ब्लॉगिंग वेबसाइट है और उस पर ट्रैफिक नहीं आता है, तो आप लिंक्डइन का इस्तेमाल अपने ब्लॉग पर ट्रैफिक लाकर पैसे कमा सकते हैं। इसके लिए आपको LinkedIn पर नियमित रुप से उपयोगी पोस्ट पब्लिश करनी होगी, ताकि आपकी नेटवर्किंग और फोलोअर्स दोनों बढ़ें।
अपने पोस्ट में आप अपने ब्लॉग से जुड़ा कंटेंट भी शेयर कर सकते हैं, इसी के साथ आप पोस्ट में अपनी ब्लॉग वेबसाइट का लिंक भी दे सकते हैं। अब जो भी व्यक्ति आपके पोस्ट को देखेगा, वो उस लिंक पर क्लिक करके आपकी वेबसाइट को विजिट कर सकता है, इससे आपके ब्लॉग पर ट्रैफिक आएगा और आप पैसे कमा पाएंगें।
इस विषय पर और जानें: ब्लॉगिंग से पैसे कैसे कमाए
5. Linkedin पर Paid प्रमोशन करके कमाएं पैसे –
अगर आपकी लिंक्डइन प्रोफाइल पर अच्छी संख्या में फॉलोअर्स हैं, तो आप paid प्रमोशन करके महीने के हजारों रुपये कमा सकते हैं। इसके लिए आपको अपनी प्रोफाइल पर कंपनी और प्रोडक्ट के नाम से पोस्ट शेयर करना है, जिसमें प्रोडक्ट की खासियत के बारे में बात की गई हो।
इस एक पोस्ट के बदले कंपनी आपको हजारों रुपये देती है। हालांकि लिंक्डइन पर फॉलोअर्स बढ़ाने के लिए आपको नियमित तौर पर कंटेंट अपलोड करना होगा, ताकि फॉलोअर्स के साथ आपकी इंगेजमेंट (संपर्क) बनी रहे ।
6. Linkedin पर परमार्श सेवाएं देकर कमाएं पैसे –
अगर आप किसी विषय में बहुत अच्छे हैं, या आपको उस विषय की गहरी समझ है, तो आप अपने ज्ञान और अनुभव का इस्तेमाल परामर्श सेवाएं (consultant service) देने के लिए भी कर सकते हैं।
आप लोगों से अपने अनुभव साझा करें, उन्हें बताएं की किस क्षेत्र में विकास करने की संभावना ज्यादा है, किस क्षेत्र में ज्यादा तरक्की हासिल की जा सकती है, भविष्य में किन रणनीतियों का इस्तेमाल करना फायदेमंद होगा, आदि। आप लोगों को वैल्यूएबल कंटेंट दें, जो भविष्य में उनके लिए लाभदायक हो ।
इसके बदले में आप लोगों से घंटे के हिसाब से फीस वसूल सकते हैं। और महीने के 10,000 से 50,000 रुपये कमा सकते हैं।
यह और पढ़ें: AI Se Paise Kaise Kamaye
7. लिंक्डइन पर स्पोन्सरशिप से कमाएं पैसे –
लिंक्डइन पर स्पोन्सरशिप करके आप अच्छी इनकम जनरेट कर सकते हैं। स्पोन्सरशिप में आपको कंपनी के प्रोडक्ट या फिर सर्विस को प्रमोट करना होता है, इसी के साथ आपको अपने लिंक्डइन अकाउंट पर कंपनी से जुड़ा पोस्ट शेयर करना होगा। स्पोन्सरशिप का उद्देश्य बिक्री बढ़ाकर पैसे कमाना होता है।
स्पोन्सरशिप करने के लिए आपके पास हजारों-लाखों की संख्या में फॉलोअर्स होने चाहिए। अगर आपके पास अच्छे फॉलोअर्स हैं, तो कंपनी खुद आपसे संपर्क करेगी। आप चाहें तो खुद भी E-Mail के माध्यम से कंपनियों को स्पोन्सरशिप का ऑफर दे सकते हैं।
लिंक्डइन पर स्पोन्सरशिप करने के लिए इन बातों का ध्यान रखें –
- अपने LinkedIn अकाउंट अपडेट रखें। अपनी प्रोफाइल फोटो, बायो और कवर फोटों पर ध्यान दें।
- ज्यादा से ज्यादा लोगों से जुड़ने का प्रयास करें।
- LinkedIn अकाउंट पर नियमित रुप से कंटेंट पोस्ट करें।
- आप लगातार किसी एक Niche पर भी कंटेंट शेयर कर सकते हैं।
- स्पोन्सरशिप के लिए आप क्रिएटिव वीडियो बना सकते हैं, जिसमें आप पंचलाइन्स का उपयोग कर सकते हैं।
8. Linkedin पर कोर्स बेचकर कमाएं पैसे –
अगर आपको यूट्यूब, डिजिटल मार्केटिंग, कंटेंट राइटिंग, मशीन लर्निंग, आदि विषयों पर महारत हासिल हैं, तो आप इनसे जुड़े ऑनलाइन कोर्स बनाकर LinkedIn Learning पर पब्लिश कर सकते हैं, और पैसे कमा सकते हैं।
LinkedIn Learning आपके ज्ञान और कौशल को बढ़ाने के लिए एक जबरदस्त टूल है। आप अपने ऑनलाइन कोर्स के लिए फीस निर्धारित कर सकते हैं, जिससे आप अच्छी कमाई कर सकें।
ऑनलाइन कोर्स बनाने की टिप्स –
- जिस विषय की आपको गहन जानकारी है, उसी पर कोर्स तैयार करें।
- अपने कोर्स में फैक्ट्स और एग्जापंल्स का इस्तेमाल करें।
- कोर्स को आकर्षक और इंटरैक्टव बनाने के लिए वीडियो और ऑडियो नोट्स का इस्तेमाल करें।
- अपने कोर्स को अपने नेटवर्क में शेयर करें।
- लिंक्डइन के अलावा आप अपने कोर्स को अन्य सोशल मीडिया अकाउंट जैसे – फेसबुक, इंस्टाग्राम आदि पर शेयर कर सकते हैं।
इस विषय पर और जानें: लैपटॉप से पैसे कैसे कमाए
9. प्रोडक्ट सेल करके कमाएं पैसे –
लिंक्डइन पर खुद के प्रोडक्ट सेल करके भी आप अच्छे पैसे कमा सकते हैं। आप चाहें तो प्रोडक्ट की फोटो डायरेक्ट अपनी लिंक्डइन प्रोफाइल पर शेयर कर सकते हैं, या फिर आप प्रोडक्ट का लिंक या अपनी ई-कॉमर्स वेबसाइट का लिंक शेयर कर सकते हैं।
अब जो व्यक्ति आपके प्रोडक्ट में इंस्टरेस्टेड होगा, वो उस लिंक पर जाकर उसे खरीद सकता है। इस तरह से आप लिंक्डइन का इस्तेमाल करके अपना प्रोडक्ट बेच सकते हैं, और पैसे कमा सकते हैं। लिंक्डइन पर प्रोडक्ट सेल करने के लिए आपके पास अच्छी फॉलोअर्स संख्या होनी चाहिए, जो आपके प्रोडक्ट में इंटरेस्ट दिखाए।
यह भी पढ़े: E-commerce वेबसाइट से पैसे कैसे कमाएं
10. Linkedin पर जॉब रेफर करके कमाएं पैसे
लिंक्डइन पर जॉब रेफर करके भी आप पैसे कमा सकते हैं। आजकल बड़ी-बड़ी कंपनियां अपने कर्मचारियों को जॉब रेफरल के जरिए अच्छे उम्मीदवारों की सिफारिश करने के लिए प्रोत्साहित करती हैं और इसके बदले उन्हें अच्छे पैसे मिलते हैं।
इसमें आपको बस जॉब अपॉर्च्युनिटी आने पर किसी कर्मचारी का CV अपनी कंपनी में लगाना होता है। अब इंटरव्यू, सैलेक्शन आदि की पूरी जिम्मेदारी कंपनी और उस व्यक्ति की होती है। अगर उस व्यक्ति का सैलेक्शन आपकी कंपनी में हो जाता है, तो आपको आपको कमीशन के तौर पर हजारों रुपये मिलते हैं।
हालांकि इस तरीकें से पैसे कमाने के लिए आपके पास अच्छी संख्या में फॉलोअर्स और नेटवर्क होने चाहिएं।
यह और पढ़ें: Telegram से पैसे कैसे कमाए
Linkedin पर पैसे कमाने के लिए आवश्यक बातें –
- लिंक्डइन से पैसे कमाने के लिए आपकी प्रोइल पर अच्छे फॉलोअर्स होना बहुत जरुरी है।
- लिंक्डइन एक नेटवर्किंग साइट है, जहां पेशेवर लोग मौजूद है। ऐसे में अगर आप लिंक्डइन से पैसे कमाना चाहते हैं, तो आपको अपना नेटवर्क स्ट्रांग बनाना होगा।
- नेटवर्क स्ट्रांग करने के लिए आप दूसरे लोगों को फॉलो कर सकते हैं, उनसे बात कर सकते हैं।
- लिंक्डइन पर मौजूद ग्रुप्स से जुडे़, और वहां चल रहे सभी इवेंट्स में पार्टिसिपेट करें।
- लिंक्डइन पर रोजाना क्वालिटि कंटेंट शेयर करें, ताकि आपके फॉलोअर्स की संख्या बढ़े।
- समय-समय पर अपनी लिंक्डइन प्रोफाइल को अपडेट करते हैं।
- नए-नए टेक्निकल स्किल्स सीखतें रहें, ताकि आने पैसे कमाने में आपके कोई दिक्कत ना हो।
- लिंक्डइन पर लाखों लोगों तक अपनी पहुंच बनाने के लिए आप लिंक्डइन का प्रीमीयम सब्सक्रिप्शन ले सकते हैं।
- ध्यान रखें, लिंक्डइन एक पेशेवर साइट है, इसलिए अपनी पर्सनल जिंदगी से जुड़ा कंटेंट यहां शेयर ना करें। आप चाहें तो अपनी पेशेवर जिंदगी का अनुभव आप अपने फॉलोअर्स के साथ शेयर कर सकते हैं।
निष्कर्ष:
आज के समय में लिंक्डइन ना सिर्फ जॉब सर्च करने का एक प्लेटफॉर्म है, बल्कि ये अब पैसे कमाने का नया जरिया भी बन गया है। आज हजारों प्रोफेशनल लोग लिंक्डइन की मदद से पैसे कमा रहे हैं। ऐसे में आप भी बहुत ही आसानी से LinkedIn से पैसे कमा सकते हैं।
आज के आर्टिकल में हमने आपको लिंक्डइन से पैसे कमाने के 10 जबरदस्त तरीकें बताएं। उम्मीद करते हैं, कि आपको हमारा आर्टिकल पसंद आया होगा। अगर आपको ये जानकारी अच्छी लगी हो, तो इसे अपने दोस्तों और परिवारजनों में अवश्य शेयर करें।
यह और पढ़ें: गांव में घर बैठे पैसे कैसे कमाए
FAQs : लिंक्डइन को लेकर अक्सर पूछे गए सवाल
Q.1 – क्या लोग लिंक्डइन से पैसा कमाते हैं?
Ans – अगर आप लिंक्डइन पर यूनिक और इन्फोर्मेशनल सामग्री पोस्ट करते हैं, तो आप लिंक्डइन से पैसे कमा सकते हैं। आज हजारों पेशेवर लोग लिंक्डइन की मदद से पैसे कमा रहे हैं।
Q. 2 – लिंक्डइन से पैसे कमाने के तरीकें कौन-कौन से हैं?
Ans – लिंक्डइन पर आप जॉब सर्च करके, Paid प्रमोशन करके, ऑनलाइन कोर्स बेचकर, परामर्श सेवाएं देकर, रिज्यूमें रेफर करके पैसे कमा सकते हैं।
Q. 3 – लिंक्डइन का क्या काम है?
Ans – लिंक्डइन एक सोशल मीडिया ऐप है, जो पेशेवर लोगों को आपस में जोड़ता है। यहां आप अपने स्किल और इंटरेस्ट से जुड़ी नौकरियां और इंटर्नशिप प्राप्त कर सकते हैं। वहीं एक संस्था के तौर पर आप इस प्लेटफॉर्म की मदद से अपनी कंपनी के लिए कर्मचारियों को हायर भी कर सकते हैं।
Q. 4 – लिंक्डइन में जॉब कैसे पाए?
Ans – लिंक्डइन पर जॉब पाने के लिए आपको सबसे पहले लिंक्डइन पर अपनी प्रोफाइल बनानी होगी। इसके बाद आपको सर्च जॉब के ऑप्शन पर जाकर अपने इंटरेस्ट से जुड़ी नौकरी तलाश करनी होगी। अब आपके सामने मौजूदा जॉब्स की जानकारी सामने आ जाएगी। आप सभी जॉब्स का डिस्क्रिप्शन पढ़कर उनमें अप्लाई कर सकते हैं।
Q. 5 – भारत में कितने लिंक्डइन उपयोगकर्ता हैं?
Ans – 2024 में भारत में लगभग 130 मिलियन लोग लिंक्डइन का इस्तेमाल कर रहे हैं।