Laptop Se Paise Kaise Kamaye: आज के समय में लैपटॉप दैनिक जीवन का एक जरुरी हिस्सा बन गया है। आज लगभग हर किसी के पास इल्क्ट्रॉनिक डिवाइस के तौर पर लैपटॉप या कंप्यूटर तो जरुर ही होता है। लेकिन जिनके पास लैपटॉप या कंप्यूटर है जरुरी नहीं है कि वो उसका सही तरह से इस्तेमाल कर रहे हों। कई बार तो लोग लैपटॉप को बस एंटरटेनमेंट के लिए ही इस्तेमाल करते हैं। लेकिन क्या आपको पता है लैपटॉप से पैसे भी कमाएं जा सकते हैं। जी हां आप अपने लैपटॉप का इस्तेमाल करके घर बैठे महीनें के हजारो रुपये आसानी से कमा सकते हैं। इसके लिए आपको बस अपने का सही तरह से इस्तेमाल करना है।
आज के अपने इस आर्टिकल में हम Laptop Se Paise Kaise Kamaye और लैपटॉप या कंप्यूटर से पैसे कमाने के 15 इफेक्टिव तरीके कौनसे हैं। इस बात की पूरी जानकारी देंगे। अगर आप भी लैपटॉप से पैसे कमाने के तरीके सीखना चाहते हैं तो इस आर्टिकल को पूरा जरुर पढ़े।
लैपटॉप से पैसा कमाने के 15 बेस्ट तरीके
1. लैपटॉप से Freelancing करके पैसे कमाए

अगर आपके पास लैपटॉप है तो आप घर बैठे फ्रीलॉसिंग जॉब करके महीनें के 10,000 रुपये से लेकर 50,000 रुपये तक आसानी से कमा सकते हैं। इसके लिए आपको बहुत से फ्रीलांसिंग एप्स या फिर वेबसाइट्स की मदद लेनी होगी। आपको इन एप्स पर जाकर अपनी आईडी बनानी है, और अपने स्किल के अकॉर्डिंग जॉब सर्च करनी है।
अगर किसी कंपनी को आपकी प्रोफाइल पसंद आती है तो वो आपसे संपर्क करेगी, आपको टास्क देगी। फ्रीलांसिंग काम दिन के 1-2 घंटे में ही पूरा हो जाता है। जिसके बदले में कंपनिया आपको अच्छा-खासा PAY भी करती है।
Freelancing वेबसाइट –
- Upwork
- Fiverr
- Freelancer
- Guru.com
- PeoplePerHour
- 99designs
Freelancing वर्क करने के लिए जरुरी स्किल – लैपटॉप से घर बैठे फ्रीलांसिंग जॉब करने के लिए आपके पास निम्नलिखित स्किल (कौशल) होना बहुत जरुरी है –
- कंटेट राइटिंग
- वीडियो एडिटिंग
- डिजिटल मार्केटिंग
- वेब डेवलेपमेंट
- ई-मेल मार्केटिंग
- वॉयस ओवर
- वीडियो क्रिएशन
- सोशल मीडिया मार्केटिंग
- अकाउंटिंग
- डेटा एंट्री, इत्यादि।
यह भी पढ़े: Freelancing Se Paise Kaise Kamaye
2. लैपटॉप पर Affiliate Marketing करके कमाएं पैसे

अगर आपके पास लैपटॉप है, तो घर बैठे एफिलिएट मार्केटिंग करके आप महीने के 10,000 से 25,000 रुपये आराम से कमाए जा सकते हैं। Affiliate Marketing कमिशन पर आधारित होती है। इसमें आपको किसी भी कंपनी के एफिलिएट प्रोग्राम को ज्वाइन करना होता है। फिर अपनी आईडी से उस कंपनी या प्लेटफॉर्म पर मौजूद प्रोडक्ट और सर्विस का एफिलिएट लिंक जनरेट करना होता है। इसके बाद इस लिंक को अपने परिवारजनों और दोस्तों में शेयर करना है।
अब अगर कोई आपके दिए गए लिंक से शॉपिंग करता है तो कंपनी आपको कमीशन के तौर पर कुछ पैसे देती है। आप जनरेट किए गए लिंक से जितने ज्यादा प्रोडक्ट सेल होते हैं आपको उतना ही ज्यादा पैसा कमीशन के तौर पर प्राप्त होता है।
Affiliate Marketing Websites/APP – चलिए अब हम आपको भारत की टॉप एफिलिएट मार्केटिंग वेबसाइट और ऐप्स के बारे में बताते हैं, जहां आप एफिलिएट मार्केटिंग प्रोग्राम ज्वाइन करके आसानी से पैसे कमा सकते हैं।
- Amazon Associates
- Flipkart affiliate
- Shopify
- ClickBank
- Cuelinks
- eBay
- CJ Affiliate
3. लैपटॉप पर ग्राफिक डिजाइनिंग करके कमाएं पैसे –

अगर आप एक ग्राफिक डिजाइनर हैं और घर बैठे पैसा कमाना चाहते हैं, तो आप अपने लैपटॉप का इस्तेमाल करके ये काम आसानी से कर सकते हैं। आप अपने लैपटॉप में फोटोशोप, इन डिजाइन, इलेस्ट्रेटर जैसे सॉफ्टवेयर का इस्तेमाल करके बहुत सी कंपनियों के लिए फ्रीलांसर के तौर पर ग्राफिक डिजाइनिंग कर सकते हैं और पैसा कमा सकते हैं।
इंटरनेट पर बहुत से ऐसे एप्स हैं जहां पर ग्राफिक डिजाइनर्स को आसानी से फ्रिलांसिग वर्क मिल जाता है। इन वेसबाइट्स और ऐप्स के लिए ग्राफिक डिजाइनर्स के तौर पर काम करके आप महीने के 30,000 – 45,000 रुपये आसानी से कमा सकते हैं।
- 99 designs
- Upwork
- Designhill
- Toptal
यह भी पढ़े: Pinterest Se Paise Kaise Kamaye
4. लैपटॉप पर वीडियो एडिटिंग करके कमाएं पैसे

अगर आप वीडियो एडिटिंग की अच्छी नॉलेज रखते हैं तो आप घर बैठ महीने के 15-50 हजार रुपये कमा सकते हैं। इसके लिए आपको बस अपने लैपटॉप का इस्तेमाल करना है।
अपने लैपटॉप पर वीडियो एडिटिंग के लिए आप प्रीमीयर प्रो, फोटो शॉप, कैनवा, आदि सॉफ्टवेयर्स का इस्तेमाल कर सकते हैं। ऑनलाइन बहुत सी ऐसी वेबसाइट हैं, जहां आप फ्रीलांसर वीडियो एडिटर के तौर पर काम कर सकते हैं। चलिए जानते हैं ये वेबसाइट कौन-कौनसी हैं –
- Working not working
- Behance
- Simply Hired
- Dribbble
- Upwork
- Fiverr
5. कंटेट राइटिंग करके लैपटॉप से कमाएं पैसे

अगर आप लिखने का शौक रखते हैं, तो आप अलग-अलग वेबसाइट्स के लिए कंटेट लिखकर महीने के 15,000 से 30,000 रुपये कमा सकते हैं। ये कंटेट किसी भी क्षेत्र से जुड़े हो सकते हैं, जैसे कि न्यूज, फैशन, बॉलीवुड़, ऑटोमोबाइल, टैक्नॉलोजी, क्रिकेट, राजनीति आदि। आपको जिस भी फील्ड में इंटरेस्ट है आप उस अकॉर्डिंग कंटेट लिखकर आसानी से पैसे कमा सकते हैं।
आप अपने लैपटॉप से घर बैठकर आसानी से कंटेट राइटिंग कर सकते हैं और पैसे कमा सकते हैं। इनटरनेट पर बहुत सी ऐसी वेवसाइट्स हैं जहां आप फ्रीलांसिंग कंटेट राइटिंग काम कर सकते हैं।
- Iwriter
- fiverr,
- Freelancer.com
- Upwork
यह भी पढ़े: मोबाइल से पैसे कैसे कमाए
6. यूट्यूब पर व्लॉग बनाकर लैपटॉप से कमाएं पैसे
अगर आपके पास लैपटॉप है तो आप व्लॉग बनाकर यूट्यूब पर पैसे कमा सकते हैं। इसके लिए आपको अपने फोन के कैमरा पर अपनी वीडियो रिकॉर्ड करनी है फिर अपने लैपटॉप पर अगल-अलग सॉफ्टवेयर्स का इस्तेमाल करते हुए इन वीडियो को एडिट करना है और फिर अपने यूट्यूब चैनल पर अपलोड़ कर देना है।
व्लॉग के अलावा आप शॉर्ट्स वीडियो अपलोड़ करके भी पैसे कमा सकते हैं। आप जितना अच्छा कंटेट बनाएंगे, उतना ही ज्यादा लोग आपकी वीडियो को देखेंगे। और जितने ज्यादा आपको व्यूज मिलेंगे उतने ही आप पैसे कमा पाएंगे।
भारत के फेसम यूट्यूब व्लॉगर
यूट्यूब ब्लॉगर का नाम | चैनल का नाम | सब्सक्राइबर की संख्या (अप्रेल 2025 तक) | संभावित कमाई |
---|---|---|---|
सौरभ जोशी | Sourav Joshi Vlogs | 32.6 मिलियन | लगभग रोज़ाना 1.5 से 2 लाख रुपये तक |
गौरव तनेजा | Flying Beast | 9.28 मिलियन | लगभग 20-25 लाख रुपये महीना |
एलविश यादव | Elvish Yadav vlogs | 8.46 मिलियन | लगभग 8-17 लाख रुपये महीना या इससे ज्यादा |
अरमान मलिक | Malik Vlogs | 8.13 मिलियन | लगभघ 5-10 लाख रुपये महीना |
प्रभजोत जाट | jatt prabhjot | 4.51 मिलियन | लगभग 10-15 लाख रुपये महीना |
टेबल में दिखाया गया डेटा इंटरनेट पर मौजूद आंकड़ों पर आधारित है। इन यूट्यूबर्स के सब्सक्राइबर और कमाई की संख्या बदल सकती है।
7. सोशल मीडिया मार्केटिंग करके लैपटॉप से कमाएं पैसे

अपने लैपटॉप की मदद से आप सोशल मीडिया मार्केटिंग करके आसानी से पैसे कमा सकते हैं। सोशल मीडिया मार्केटिंग में आपको विभिन्न सोशल मीडिया साइट्स जैसे इंस्टाग्राम, एक्स, फेसबुक आदि पर एड चलाकर अपने या किसी अन्य कंपनी के ब्रेंड का प्रमोशन करना होता है, ताकि आपके ब्रांड की वेल्यू बढ़े, ज्यादा से ज्यादा लोग उसे जानें और आपके आपकी बिक्री बढ़े।
सोशल मीडिया मार्केटिंग करके आप महीने के 8,000 से 10,000 रुपये आराम से कमा सकते हैं।
सोशल मीडिया मार्केटिंग के स्किल से पैसे कैसे कमाएं जा सकते हैं –
- आप किसी प्राइवेट कंपनी में सोशल मीडिया मैनेजर की जॉब कर सकते हैं।
- फ्रीलांसिंग में आप सोशल मीडिया मार्केटिंग स्किल्स को बेचकर पैसे कमा सकते हैं।
- आप खुद का पर्सनल ब्रांड बनाकर भी पैसे कमा सकते हैं।
- यूट्यूब या अन्य कोचिंग प्लेटफॉर्म पर आप लोगों को सोशल मीडिया मार्केटिंग के गुण सिखा सकते हैं।
Social Media Manager बनने के लिए जरुरी स्किल्स
- बेहतरकम्युनिकेशन स्किल्स
- क्रिएटिव राइटिंग
- टाइम मैनेजमेंट
- क्रिटिकल थिंकिंग
- कलेक्शन बिल्ड करने की स्किल्स
- टीम लीड करने की क्षमता, आदि ।
भारत में एक सोशल मीडिया मैनेजर की औसत सैलरी कितनी है?
इंटरनेट पर की गई रिसर्च के आधार पर हम आपको भारत में एक सोशल मीडिया मैनेजर की औसत अनुमानित सैलरी बता रहे हैं। यह सैलरी अलग-अलग व्यक्ति के लिए अलग-अलग हो सकती है। –
कार्य अनुभव | अनुमानित सैलरी (प्रतिवर्ष) |
---|---|
0-3 वर्ष | 2 से 5 लाख रुपये |
2-7 वर्ष | 5 से 10 लाख रुपये तक |
7 वर्ष से अधिक | 10 लाख से ज्यादा |
यह भी पढ़े: Social Media Se Paise Kaise Kamaye
8. लैपटॉप पर ऑनलाइन सर्वे करके कमाएं पैसे

इंटरनेट पर बहुत से ऐसे ऐप्स मौजूद हैं जहां आप छोटे-छोटे ऑनलाइन सर्वे करके घर बैठे आसानी में महीनें के 5000-15000 रुपये कमा सकते हैं।
चलिए जानते हैं ऑनलाइन सर्वे करके पैसे कमाने वाले एप कौन-कौनसे हैं –
- Ysense
- Swagbucks
- YouGov
- Lifepoints
- Telly Pulse
जानाकारी के लिए बता दें कि ऑनलाइन सर्वे करके आप पैसे तो कमा सकते हैं, लेकिन एक सर्वे पूरा करने पर आपको थोड़ें बहुत ही पैसे मिलते हैं। अगर आपको इन ऐप्स से ज्यादा पैसे कमाने हैं, तो आपको इन ऐप्स पर ज्यादा समय व्यतीत करना होगा, जिससे आपके समय की बर्बादी होगी। ऐसे में आप इसे केवल पार्ट टाइम पैसे कमाने वाले तरीकें के तौर पर ही देख सकते हैं। फुल टाइम पैसे कमाने के लिए आपको अपने स्किल पर ही काम करना होगा।
9. डिजिटल मार्केटिंग करके लैपटॉप से कमाएं पैसे

डिजिटल मार्केटिंग एक ऐसा काम है, जिसे आप बना कंप्यूटर और लैपटॉप की मदद से नहीं कर सकते हैं। ऐसे में अपने लैपटॉप के इस्तेमाल से आप डिजिटल मार्केटिंग करके 10,000 रुपये से लेकर 50,000 रुपये तक कमा सकते हैं।
डिजिटल मार्केटिंग में आपकों ईमेल मार्केटिंग , SEO और SMO जैसे बहुत से काम करने होते हैं। आप फ्रीलांसिग डिजिटल मार्केटिंग करके भी लैपटॉप से पैसे कमा सकते हैं। इंटरनेट पर फीवर, अपवर्क, फ्रीलांसर.कॉम, गुरु.कॉम जैसी बहुत सी वेबसाइट्स हैं, जहां आप फ्रीलांसिग वर्क करके आसानी से पैसे कमा सकते हैं।
यह भी पढ़े: AI Se Paise Kaise Kamaye
10. लैपटॉप पर वीडियो देखकर कमाएं पैसे

क्या आपको पता है कि लैपटॉप पर वीडियो देखकर पैसे कमाए जा सकते हैं? जी हां, आप एकदम सही पढ़ रहे हैं। इंटरनेट पर बहुत सी ऐसे ऐप्स हैं जहां आपको वीडियो देखने के पैसे मिलते हैं। इन ऐप्स पर वीडियो देखकर आप महीने के 8,000 से 10,000 रुपये तक कमा सकते हैं।
वीडियो देखकर पैसे कमाने वाले एप –
- mGamer
- Pocket Money
- Paidwork
- AdsTube
11. ट्रेडिंग करके लैपटॉप के द्वारा कमाएं पैसे

अगर आप शेयर मार्केट की जानकारी रखते हैं, और उसमें निवेश करने की इच्छा रखते हैं तो आप ट्रेडिंग करके भी पैसे कमा सकते हैं। ऑनलाइन ट्रेडिंग करने के लिए आप अपने लैपटॉप का इस्तेमाल कर सकते हैं।
ऑनलाइन ट्रेडिंग में आपको स्टॉक, म्यूचुअल फंड, बॉन्ड या डेरिवेटिव आदि को खरीदने या बेचने की सुविधा मिलती है। ट्रेडिंग करके आप महीने के 1 रुपये से लेकर 1 लाख रुपये तक कमा सकते हैं।
Best Online Trading Platform In India –
- Zerodha
- Upstox
- Dhan
- Super money
- Angle one
- ICICI Direct
यह भी पढ़े: ट्रेडिंग कितने प्रकार की होती है
12. फैंटसी गेम खेलकर लैपटॉप से कमाएं पैसे

लैपटॉप पर ऑनलाइन फैंटसी गेम खेलकर भी आप पैसे कमा सकते हैं। ये गैम खेलने के लिए आप अलग-अलग गैमिंग प्लेटफॉर्म का इस्तेमाल कर सकते हैं।
फैंटसी गैम प्लेटफॉर्म –
- Dream11
- LeagueX
- My11Circle
- Gamezy
- MPL
ये फैंटसी एप आपको क्रिकेट, फुटबॉल, टैबल टैनिस जैसे गेम्स में खुद की फैंटसी टीम बनाने और लाइव मैच में खिलाड़ियो के प्रदर्शन के आधार पर पैसे जीतने का मौका देती है। इसके अलावा इन एप्स पर आप लूडो, कैरम, रम्मी, तीन पत्ती जैसे गेम खेलकर भी पैसा कमा सकते हैं।
ध्यान रहे ये सभी गेम्स वित्तिय जोखिमों के अधीन है, इसलिए इन गेम्स में निवेश करते समय सावधानी जरुर बरतें।
13. ब्लागिंग करके लैपटॉप से कमाएं पैसे

लैपटॉप से ब्लागिंग पैसे कमाने का सबसे आसान तरीका है। ब्लागिंग करने के लिए आपको अपनी खुद की वेबसाइट बनानी होगी। जिसपर आपको अपनी Niche के अनुसार वेबसाइट पर SEO फ्रैंडली कंटेट लिखकर अपलोड़ करने हैं। ध्यान रहे आपका कंटेट एकदम ऑरिजनल और कॉपीराइट फ्री रहें।
अगर आपके लिखे कंटेट पर कॉपीराइट आता है तो आपका कंटेट मॉनेटाइज नहीं हो पाता है जिससे आपको उस कंटेट का कोई पैसा नहीं मिलता है। आपको बता दें कि ब्लागिंग करके आप महीने के 50,000 रुपये तक कमा सकते हैं।
ब्लॉगिंग से पैसे कमाने के तरीकें
- Google AdSense
- Affiliate Marketing
- Sponsored Posts।
- Ebooks या Courses बेचकर
- Paid विज्ञापन
यह पढ़कर अगर आप खुद का ब्लॉग शुरु करने की योजना बना रहे हैं, तो चलिए हम आपको कुछ फेमस Niche ( कैटेगरी ) बताते हैं। आप इनमें से अपनी रुची और अनुभव के आधार पर कोई एक नीश चुनकर उसपर लेख लिखना शुरु कर सकते हैं –
- फाइनेंस
- हेल्थ
- एजुकेशन
- ट्रैवल
- टेक्नोलॉजी
- लाइफस्टाइल
- क्रिकेट/फैंटेसी स्पोर्ट्स आदि
यह भी पढ़े: 10+ गांव में घर बैठे पैसे कमाने के शानदार तरीके
14. Pocket FM पर कहानी लिखकर लैपटॉप से कमाएं पैसे

Pocket FM का नाम आपने जरुर सुना होगा, यह एक ऐसा एप है जहां आपको ढेरों कहानियां और उपन्यास सुनने के लिए मिल जाएंगे। अगर आप कहानियां लिखने का शौक रखते हैं तो पॉकेट एफएम के राइटिंग प्रोग्राम को ज्वाइन करके आप आसानी से पैसे कमा सकते हैं। कहानियां लिखने के लिए आप अपने लैपटॉप का इस्तेमाल कर सकते हैं।
पॉकेट एफएम पर अगर आप 30,000 शब्दों से ज्यादा का उपन्यास लिखने पर 2000 से ₹3000 तक आसानी से कमा सकते हैं।
Pocket FM पर लिखना और पैसे कमाना कैसे शुरु करें?
- पॉकेट FM पर लिखना शुरु करने के लिए आपको राइटर्स बेनिफिट प्रोग्राम का हिस्सा बनना होगा।
- अब सबसे पहले 30,000 शब्द लिखें और फिर राइटर्स बेनिफिट प्रोग्राम के लिए आवेदन करें।
- अगर आपको सेलेक्ट कर लिया जाता है, तो अनुबंध पर हस्ताक्षर करें और मासिक राजस्व हिस्सेदारी के साथ नया उपन्यास बोनस प्राप्त करें।
- रोज अपने अध्याय को अपडेट करें, और हर दिन दैनिक अपडेट बोनस प्राप्त करें।
- पॉकेट FM पर जब आप एक बार 2,50,000 शब्द लिख लेते हैं और आपके उपन्यास को सकारात्मक समीक्षा मिलती हैं, तो आपके उपन्यास को ऑडियो रुपांतरण के लिए चुना जाता है।
- इसके बाद जितने ज्यादा लोग आपकी ऑडियो बुक को सुनेंगे, आपको उसी आधार पर राजस्व प्राप्त होगा।
यह भी पढ़े: Daily 100 Rupees Earning App Without Investment
15. डेटा एंट्री करके लैपटॉप से कमाएं पैसे

लैपटॉप पर डेटा एंट्री करके आप आसानी से पैसे कमा सकते हैं। आप फेसबुक, इंस्ट्राग्राम और टेलीग्राम के ग्रुप्स पर आसानी से डेटा एंट्री की जॉब ढूंढ सकते हैं। ये जॉब ज्यादातर वर्क फ्रॉम होम होती हैं।
आपको बता दें कि डेटा एंट्री का काम किसी भी प्रकार की जानकारी (जैसे नाम, नंबर, पते, ईमेल, या अन्य बिजनेस से जुड़ा डेटा) को डिजिटल फॉर्मेट में दर्ज करना होता है। ये एक ऑनलाइन या ऑफलाइन जॉब है, जिसमें आपको किसी कंपनी या क्लाइंट के दिए हुए डेटा को सही तरीके से एक सॉफ्टवेयर, एक्सेल शीट या ऑनलाइन फॉर्म में दर्ज करना होगा। ऑफलाइन आप किसी कंपनी में डेटा ऑपरेटर की जॉब कर सकते हैं।
ऑनलाइन डेटा एंट्री की जॉब तलाशने के लिए आप नीचे दिए गए प्लेटफॉर्म का इस्तेमाल कर सकते हैं –
- Freelancer.com
- Upwork
- Fiverr
- Guru.com
- Clickworker
निष्कर्ष
आज के आर्टिकल में हमने आपको Laptop Se Ghar Baithe Paise Kaise Kamaye इस बात की जानकारी दी। इसी के साथ हमने आपको लैपटॉप से पैसे कमाने के 15 सटीक तरीके भी बताएं। उम्मीद करते हैं कि ये आर्टिकल पढ़कर आपको पैसे कमाने के सभी आईडियाज मिल गए होंगे। आने वाले समय में आप भी इन तरीको का इस्तेमाल जरुर करेंगे।
अगर आज का हमारा आर्टिकल आपको अच्छा लगा हो तो इसे अपने दोस्तों के साथ जरुर शेयर करें। इसी के साथ पैसे कमाने के और आसान तरीके जानने के लिए फैंटसी खिलाड़ी पर हमारें और भी आर्टिकल जरुर पढ़ें।
यह भी पढ़े: ₹ 1000 रोज कैसे कमाए
FAQs: Laptop Se Paise Kaise Kamaye जानें सभी सवालों के जवाब
Q.1 – क्या मैं लैपटॉप से पैसे कमा सकता हूं?
ANS – जी हां,लैपटॉप की मदद से आप आसानी से घर बैठे पैसे कमा सकते हैं। इसके लिए आप विभिन्न फ्रिलांसिंग वेबसाइट्स जैसे – Guru.com, Freelancer.com, Upwork Inc., Fiverr, PeoplePerHour आदि का इस्तेमाल कर सकते हैं।
Q.2 – लैपटॉप पर पैसे कमाने के बेस्ट तरीके कौन-कौन से हैं?
ANS – ब्लागिंग, कंटेट राइटिंग, ग्राफिक डिजाइनिंग, वीडियो एडिटिंग, डिजिटल मार्केटिंग, एफिलिएट मार्केटिंग, ट्रेडिंग आदि काम करके आप लैपटॉप पर पैसे कमा सकते हैं।
Q.3 – लैपटॉप पर काम करके कितने पैसे कमाएं जा सकते हैं?
ANS – लैपटॉप पर फ्रीलंसर के तौर काम करके आप महीने के 10,000 से 50,000 रुपये या उससे ज्यादा भी कमा सकते हैं।
Q.4 – बिना कुछ काम किए लैपटॉप से पैसे कैसे कमाएं?
ANS – अपना लैपटॉप किराए पर देकर आप बिना कुछ किए लैपटॉप से पैसे कमा सकते हैं।
Q.5 – क्या लैपटॉप से पैसे कमाना आसान है?
ANS – जी हां, लैपटॉप से पैसे कमाना आसान है। इंटरनेट पर बहुत से एप हैं जहां आप फ्रिलांसिंग काम करके आसानी से दिन के 500 से 1500 रुपये कमा सकते हैं। इसके लिए आपको दिन भर में 2-3 घंटे ही काम करना होता है।