शेयर बाजार से पैसे कमाने के बारे में आपने बहुत सुना होगा। आपके आस-पास या आपकी जानकारी में बहुत से लोग होंगे जो शेयर मार्केट में इन्वेट करते होंगे। और अच्छा खासा पैसा भी कमा रहे होंगे। ऐसे में आज के इस आर्टिकल में हम आपको Share Market Se Paise Kaise Kamaye इस बात की पूरी जानकारी देंगे।
इस आर्टिकल में हम आपको शेयर मार्केट होता क्या है, ये कितने प्रकार का होता है, किस तरह इसमें इन्वेस्ट करें, इन्वेस्ट करने से पहले किन बातो का ध्यान रखे, शेयर मार्केट से पैसे कैसे कमाएं आदि की जानकारी देंगे। इसलिए आर्टिकल को पूरा जरुर पढ़ें। इस आर्टिकल को पढ़कर आपके सारे डाउट क्लियर हो जाएंगे।
Share Market क्या है?
शेयर मार्केट, जिसे स्टॉक मार्केट या इक्विटी मार्केट भी कहा जाता है। वो एक ऐसा बाजार है जहां दुनियाभर की तमाम बड़ी से लेकर छोटी कंपनियों तक के शेयर( स्टॉक्स) खरीदें और बेचे जाते हैं। शेयर मार्केट में इन्वेस्टर्स अलग-अलग कंपनियों के शेयर खरीदर उन कंपनियों में अपनी हिस्सेदारी तय करते हैं।
इसमें अगर कोई कंपनी अच्छा प्रोफिट कमाती है, तो उस कंपनी के इन्वेस्टर्स को भी अच्छा लाभ होता है। वहीं अगर कोई कंपनी लॉस में जाती है तो इन्वेस्टर्स को भी वो घाटा झेलना पड़ता है। कुल मिलाकर कहें तो शेयर मार्केट वित्तिय जोखिमों के अधीन है, लेकिन आप अगर सही तकनीक और रणनीति का इस्तेमाल करते हैं तो आप शेयर मार्केट से ज्यादा से ज्यादा पैसे कमा सकते हैं।
Don’t Miss: Navi App Se Paise Kaise Kamaye
Share Market के प्रकार
सामान्यत: शेयर मार्केट में ट्रेंडिग दो प्रकार से होती है।
1. प्राइमरी मार्केट (Primary Market) –
शेयर मार्केट में कोई भी कंपनी पैसा इकट्ठा करने के उद्देशय से शेयर मार्केट में उतरती है तो उसे स्टॉक एक्सचेंज में पहली बार खुद को रजिस्टर्ड करना होता है। जिसके बाद वह प्राथमिक बाराज में प्रवेश कर लेती है। इस प्रक्रिया को ही IPO यानी की आरंभिक सार्वजनिक पेशकश कहा जाता है।
इस प्रक्रिया के बाद कंपनी शेयर मार्केट में रजिस्टर हो जाती है। और लोग इसके शेयर खरीदना शुरु कर देते हैं।
2. सेकेंडरी मार्केट (Secondary Market) –
सैकेंडरी बाजार शेयर मार्केट का एक ऐसा बाजार है जहां निवेशक पहले से जारी की गई प्रतिभूतियों, जैसे स्टॉक, बॉन्ड, विकल्प और वायदा अनुबंधों को खरीदते और बेचते हैं।
सेकेंडरी मार्केट भी दो प्रकार के होते हैं –
- स्टॉक एक्सचेंज (Stock Exchange) – इस बाजार में पहले से जारी किए गए शेयरों की खरीद-बिक्री होती है। बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) इस कैटेगरी में ही आते हैं।
- ओवर-द-काउंटर (OTC) मार्केट – इस बाजार में शेयर सीधे दो पार्टियों के बीच बिना स्टॉक एक्सचेंज के माध्यम से ट्रेड किए जाते हैं। यहां शेयरों की लिस्टिंग नहीं होती।
Share Market में पैसा लगाने के लिए क्या करें –
शेयर मार्केट में जब आप किसी भी कंपनी का शेयर खरीदते हैं, तो आप उस कंपनी का एक हिस्सा खरीदते हैं, जो आपको लाभ और हानि दोनों दे सकता है। लेकिन शेयर मार्केट में पैसा कैसे लगाया जाता है। चलिए जानते हैं।
शेयर मार्केट में पैसा लगाने के लिए आपके पास शेयर बाजार का डीमैट अकाउंट होना बेहद जरुरी है। अगर आपके पास डीमेट अकाउंट नहीं है तो आप शेयर बाजार में पैसा नहीं लगा पाएंगे। ऐसे में सबसे पहले डीमैट अकाउंट बनाएं। डीमैट अकाउंट आप घर बैठे आसानी से बना सकते हैं। चलिए जानते है ऑनलाइन डीमैट अकाउंट कैसे खोलें –
डीमैट अकाउंट कहां खोलें?
इंटरनेट पर मौजूद किसी भी ट्रेडिंग एप का इस्तेमाल करके अपना डीमैट अकाउंट ओपन करें ।
- Zerodha
- Groww
- Upstox
- Sharekhan
Read Also: Upstox se Paise Kaise Kamaye
डीमैट अकाउंट खोलने के लिए जरुरी दस्तावेज –
- आधार कार्ड
- पैन कार्ड
- बैंक अकाउंट
- पासपोर्ट साइज़ फोटो
- सिग्नेचर
- मोबाइल नंबर
- ईमेल आईडी
ऑनलाइन डीमैट अकाउंट कैसे खोलें –
- सबसे पहले जिस एप पर डीमैट अकाउंट खोलना है उसका चयन करें।
- आवेदन पत्र भरे और मांगे गए दस्तावेज जैसे – पेनकार्ड, पहचान पत्र, आधार कार्ड आदि जमा करें।
- KYC प्रक्रिया को पूरा करें और अकाउंट एक्टिव होने के लिए सत्यापन की प्रक्रिया पूरा होने का वेट करें।
- स्त्यापन पूरा होने के बाद अंतिम औपचारिकताएं पूरी करें। इसके बाद आपका डीमैट अकाउंट ओपन हो जाएगा। अब आप शेयर मार्केट में पैसा लगा सकते हैं।
शेयर मार्केट में कैसे निवेश कैसे करें ?
शेयर बाजार में निवेश करने के लिए इन बातों का पालन करना बहुत जरुरी है –
1. शेयर मार्केट का विश्लेषण करें –
शेयर बाजार में निवेश करने से पहले मार्केट का पूरा विश्लेषण करें, कंपनियों का पूरा विश्लेषण करें उसके बाद ही तय करें की कौनसी कंपनी निवेश के लिए बेहतर है।
2. निवेश से पहले योजना बनाएं –
किसी भी कंपनी में निवेश करने से पहले उसकी वित्तिय स्थिति का मूल्यांकन जरुर करें और एक योजना तैयार करें। कि आपको उस कंपनी के कौनसे हिस्से में निवेश करना है।
3. बजट बनाएं –
शेयर बाजार में निवेश करने से पहले एक बजट तैयार करें और उसी के अकॉर्डिंग शेयर में निवेश करें।
4. शेयर ब्रोकर का चयन –
शेयर बाजार में शेयर ब्रोकर ऐसा व्यक्ति, कंपनी या संस्था होता है जो दूसरे व्यक्तियों को शेयर खरीदने, बेचने और ट्रेडिंग करने के लिए प्लेटफॉर्म उपलब्ध करवाता है। यह आपको सुरक्षित निवेश करने की सलाह भी देता है। इन सबके बदले में शेयर ब्रोकर आपके कमीशन लेता है।
5. निवेश से पहले कंपनी की हिस्ट्री चैक करें –
किसी भी कंपनी में निवेश करने से पहले उस कंपनी की हिस्ट्री हमेशा चैक करें। अगर उस कंपनी की शेयर मार्केट हिस्ट्री अच्छी है तो वो कंपनी निवेश करने के लिए बेहतर कंपनी हो सकती है।
6. रैगुलर मॉनिटरिंग करें और अपडेट रहें –
शेयर मार्केट में इन्वेस्ट करने के लिए आफको अपने निवेश को दैनिक तौर पर मॉनिटर करना होगा। साथ ही मार्केट के ट्रेंड भी फॉलो करने पडेंगे। इसके अलावा शेयर मार्केट के लिए आपने जो स्ट्रेटजी बनाई है, उसे भी समय-समय पर अपडेट करते रहें।
Read Also: Aadhar Card Se Paise Kaise Nikale
Share Market से पैसा कैसे कमाएं:
शेयर मार्केट में पैसे कमाने के बहुत से तरीके हैं, चलिए जानते हैं वो तरीके कौन-कौन से हैं –
1. Share Market में शेयर खरीदकर और बेचकर कमाएं पैसे –
शेयर मार्केट से पैसे कमाने का ये बहुत ही कॉमन तरीका है, जिसमें आप किसी भी कंपनी के शेयर खरीदकर और उसे बेचकर पैसा कमा सकते हैं। आपकों बस चतुराई से काम करना है। जब भी किसी कंपनी के शेयर कम कीमत में मिल रहे हों, और भविष्य में उनके बढ़ने की संभावना हो, तो आपको उन्हें खरीदना है। और कीमत बढ़ने पर उन्हें बेच देना है। इससे आपको अच्छा-खासा मुनाफा प्राप्त होगा।
2. Share Market में Option ट्रेडिंग करके कमाएं पैसे –
Option Trading में इन्वेस्टर को शेयर खरीदते वक्त call और put का ऑप्शन दिया जाता है। जिसमें जब भी शेयर बाजार उपर जाता है, तब कॉल का ऑप्शन खरीदने पर फायदा होता है। वहीं जब मार्केट नीचे जाता है तो पुट का ऑप्शन खरीदने पर फायदा होता है।
3. शेयर मार्केट में Mutual Fund खरीदकर कमाएं पैसे –
शेयर मार्केट में Mutual Fund पैसा कमाने का सबसे आसान तरीका है, जहां आपकों ज्यादा दांव पेंच आजमाने की जरुरत नहीं है। क्योंकि शेयर मार्केट की ये स्ट्रैटजी आपके लिए कोई और बनाएगा ।
जी हां, मुचुअल फंड एक निवेश वाहन है जो बहुत से इनवेस्टर्स से पैसा लेकर उसे शेयर बाजारा, बांड और अन्य वित्तिय संपत्तियों में निवेश करता है। इनका प्रबंधन एक पेशेवर फंड मैनेजर द्वारा किया जाता है, जिनका उद्देश्य इन्वेस्टर्स को ज्यादा से ज्यादा लाभ प्रदान करना होता है। SBI भारत की नंबर वन मुचुअल फंड कंपनी है।
Don’t Miss: Freelancing Se Paise Kaise Kamaye
4. शेयर मार्केट में IPO में निवेश करके कमाएं पैसे –
कोई भी कंपनी जब शेयर मार्केट में पैसा इकट्ठा करने के उद्देशय से मार्केट में उतरती है, तो उसे स्टॉक एक्सचेंज में खुद को पहली बार रजिस्टर करना होता है। जिसके लिए वह अपनी कंपनी के IPO यानी की Initial Public Offering बेचती है। आपको बस ऐसी कंपनियों के IPO खरीदने हैं, क्योंकि जब भविष्य में ये कंपनी ग्रोथ करेगी, और आप भी अच्छा-खासा पैसा कमाएंगे।
5. शेयर मार्केट में Intraday Trading से कमाएं पैसे –
इस ट्रेडिंग में आप जिस दिन शेयर खरीदते हैं, उसी दिन उसे आपको उसे बेचना होता है। यह बहुत ही छोटी अवधि का निवेश है, जहां आप छोटे-मोटे परिवर्तनों का लाभ उठाकर पैसा कमा सकते हैं।
6. शेयर मार्केट में Technical Analysis से कमाएं पैसे –
शेयर मार्केट की बारिकियों को समझें मार्केट के टेक्निकल एनालिसिस को समझे। एक बार अगर आप एनालिसिस करना सीख गए, तो आप आसानी से शेयर मार्केट के चार्ट को पढ़कर उसे समझ कर पैसा कमा सकते है।
इतना ही नहीं आप अपनी ये समझ दूसरों में शेयर करके भी पैसा कमा सकते हैं। आजकल यूट्यूब पर बहुत से ऐसे टेक्नीकल गुरु हैं, जो आपको शेयर मार्केट की टेक्नीकल एनालिसिस के बारे में समझाते हैं। आपको कहां निवेश करना है कहां नहीं इस बारे में सुझाव देते हैं।
7. शेयर मार्केट में Market Volatility से पैसे कैसे कमाएं –
Market Volatility यानी की बाजार अस्थिरता। ये एक ऐसी स्थिति होती है जहां आप ज्यादा पैसे इन्वेस्ट करे मोटा पैसा कमा सकते हैं। जिस समय मार्केट कैश होता है या फिर मार्केट पूरा डाउन हो जाता है, उस समय आपको ऐसी कंपनियों के बारे में रिसर्च करना है, जहां भविष्य में ग्रोथ होने के पूरे-पूरे चांसेज हैं। अब बस आपको इस कंपनी में शेयर खरीदकर निवेश करना है, और मार्केट ऊपर जाने के बाद आप इस इन्वेस्टमेंट से अच्छा खासा पैसा कमा सकते हैं।
शेयर मार्केट से पैसा कमाने से पहले इन बातों का ध्यान जरुर रखें –
- शेयर बाजार में लॉन्ग टर्म तक निवेश करें, ताकि आपको ज्यादा से ज्यादा बेनिफिट मिलें।
- कभी भी बार-बार एक ही सेक्टर में निवेश ना करें। समय-समय पर इसे बदलते रहे ताकि आपको घाटा होने के चांसेज कम से कम रहे।
- शेयर मार्केट में कभी भी एक जैसी स्थिति नहीं होती है। इसलिए जब भी मार्केट डाउन हो आप कम दाम पर अच्छी कंपनी के शेयर खरीद लें ,ताकि भविष्य में आपको लाभ होने की संभावना ज्यादा हो।
- हमेशा शेयर मार्केट से जुड़ी खबरों से अपडेट रहे, अपने निवेश को रैगुलर मॉनिटर करते रहें।
- हमेशा भविष्य को देखकर निवेश करें। जिस भी कंपनी में पैसा लगाएं उस कंपनी का पूरा एनालिलिस करें, और ये सुनिश्चित करें की आने वाले समय में उसके शेयर बढेंगे या नहीं। पूरा विश्लेषण करने के बाद ही इसमें निवेश करें।
- अगर आपने लॉन्ग टर्म में पैसा लगाया है, तो थोड़ा संयम रखें, क्योंकि ये पैसा इतना जल्दी ग्रो नहीं होगा, इसके लिए आपको इंतजार करना होगा।
निष्कर्ष –
आज के आर्टिकल में हमने आपको Share Market Se Paise Kaise Kamaye इस बात की पूरी जानकारी दी। इस आर्टिकल में हमने आपको निवेश करने के सारे तरीके और रणनीतियां बताई। उम्मीद करते हैं कि ये आर्टिकल पढ़कर आपको शेयर मार्केट की पूरी जानकारी हो गई होगी। अब आप आसानी से शेयर मार्केट में निवेश कर सकते हैं।
अगर ये आर्टिकल अच्छा लगा हो तो इस जानकारी को अपने दोस्तो और परिवारजनों के साथ शेयर जरुर करें।
Share Market Se Paise Kaise Kamaye FAQs, जानें सभी सवालों के जवाब –
Q.1 – शेयर बाजार में आप 1 दिन का कितना पैसा कमा सकते हैं?
Ans – शेयर मार्केट पैसा कमाने का एक ऐसा बाजार है, जहां आप एक दिन में कम से कम 1 रुपये और ज्यादा से ज्यादा 1 करोड़ रुपये भी कमा सकते हैं। ये सब आपकी इन्वेस्टमेंट और आपकी रणनीति पर निर्भर है। आप जितना ज्यादा विश्लेषण करके शेयर मार्केट में इन्वेस्ट करेंगे आप उतना ही ज्यादा पैसा भी कमाएंगे।
Q.2 – भारत में सबसे सुरक्षित शेयर कौन सा है?
ANS – भारत में मोनोपोली बिज़नेस, सरकारी बांड्स, फ़ण्डामेंटली स्ट्रांग, और लार्ज कैप कंपनी के शेयर्स को सबसे सुरक्षित शेयर माना जाता है।
Q. 3 – शेयर बाजार में कितनी राशि टैक्ट फ्री है?
ANS – शेयर बाजार में अगर आप 1 लाख रुपय से कम का मुनाफा कमाते हैं तो उस पर किसी भी तरह का टैक्स नहीं लगता है। लेकिन इसके बाद लॉन्ग टर्म कैपिटल गेन में एक लाख से ज्यादा का मुनाफा होने पर आपको 10 प्रतिशत का फ्लैट टैक्स देना होगा।
Q. 4 – क्या Mutual Fund में पैसा लगाना सेफ है?
ANS – सीधे स्टॉक मार्केट में निवेश की तुलना में Mutual Fund निवेश का एक सुरक्षित विकल्प हो सकता है। क्योंकि इसमें घाटा होने के चांस बहुत कम होते हैं।
Q. 5 – शेयर मार्केट में कम से कम कितना पैसा इन्वेट किया जा सकता है?
ANS – शेयर मार्केट में आप कम से कम 100 रुपये का इन्वेस्ट कर सकते हैं।