स्टूडेंट पैसे कैसे कमाए 2024: अगर आप स्टूडेंट हैं, और सोचते हैं कि एक student paise kaise kamaye?, तो आप बिल्कुल सही जगह पर आए हैं। क्योंकि आज के आर्टिकल में हम आपको स्टूडेंट के तौर पर पैसे कमाने के 15 आसान तरीके बनाएंगे।
एक स्टूडेंट की जिंदगी बहुत ही मजेदार होती है। कुछ लोग अपनी स्टूडेंट लाइफ में सिर्फ पढ़ाई करते हैं, तो वहीं कुछ लोग अपनी जरुरतों को पूरा करने के लिए पढ़ाई के साथ-साथ पैसा कमाना भी शुरु कर देते हैं। अब स्टूडेंट लाइफ में किसी के पास इतना पैसा तो नहीं होता है कि वो खुद का बिजनेस शुरु कर सके। इसलिए स्टूडेंट अक्सर पैसे कमाने के लिए छोटे-मोटे काम ढूंढते हैं।
पहले स्टूडेंट्स के लिए पार्ट टाइम जॉब्स ढूंढना मुश्लिक था, लेकिन आज की डिजिटल जमाने में पार्ट टाइम जॉब ढूंढना पहले से बहुत आसान हो गया है। इसके अलावा इंटरनेट पर पैसे कमाने के भी सैकड़ों तरीके आ गए हैं, जिनसे आप घर बैठे पैसे कमा सकते हैं। ऐसे में एक स्टूडेंट पैसे कैसे कमाए? और छात्रों द्वारा पैसे कमाने के वैध तरीकें कौन-कौनसे हैं, चलिए जानते हैं।
Student Paise Kaise Kamaye: 15 आसान तरीके
अगर आप स्टूडेंट हैं और पैसा कमाना चाहते हैं तो, इस आर्टिकल में हम आपको 15 ऐसे तरीकों के बारे में बताने जा रहे हैं, जिनसे आप घर बैठे आसानी से पैसे कमा सकते हैं। इन तरीकों में बहुत से तरीके ऑनलाइन हैं, जिनके माध्यम से आप घर बैठे आसानी से पैसे कमा सकते हैं, वहीं कुछ तरीके ऑफलाइन हैं, जिसके लिए आपको बाहर जाना होगा।
1. नोट्स बेचकर कमाएं पैसे –
अगर आप स्टूडेंट्स हैं, तो आप नोट्स बनाकर भी पैसे कमा सकते हैं। जी हां, इंटरनेट पर बहुत सी ऐसी वेबसाइट हैं, जहां आप नोट्स बेचकर पैसे कमा सकते हैं। ये वेबसाइट आपको क्लाइंट से जोड़ने का काम करती हैं। आप यहां नोट्स टाइप करके या फिर हाथ से लिखे नोट्स अपलोड़ कर सकते हैं। बिक्री होने पर ये वेबसाइट कमीशन के तौर पर आपकी कमाई का कुछ हिस्सा अपने पास रखती है। अगर आप स्टूडेंट हैं, तो पार्ट टाइम पैसे कमाने के लिए ये तरीका आपके लिए बेस्ट है।
नोट्स बेचकर होने वाली संभावित कमाई | प्लेटफॉर्म |
---|---|
10,000 से 30,000 रुपये तक (प्रतिमाह) | Nexus NotesOne ClassStudy SoupStudypool |
यह भी पढ़े: Laptop Se Paise Kaise Kamaye
2. यूट्यूब चैनल बनाकर कमाएं पैसे –
अगर आप स्टूडेंट हैं तो आप यूट्यूब पर खुद का चैनल बनाकर पैसे कमा सकते हैं। आजकल यूट्यूब से पैसे कमाने का क्रेज बहुत ज्यादा हो गया है। आप यूट्यूब पर किसी भी कैटगरी का वीडियो बनाकर अपलोड़ कर सकते हैं। अगर आपकी वीडियों पर हजारों लाखों की संख्या में व्यूज आते हैं, तो आप महीनें के लाखों रुपये कमा सकते हैं।
यूट्यूब से कमाई करने के लिए आपको एक साल में 500 सब्सक्राइबर और 3000 घंटे का वॉच टाइम पूरा करना होता है। अगर आप ये Criteria पूरा कर लेते हैं, तो यूट्यूब की तरफ से आपको पैसे मिलना शुरु हो जाते हैं।
यूट्यूब चैनल बनाने से लेकर उसे अपने चैनल पर वीडियो अपलोड़ करने तक के सारे काम आप अपने फोन से कर सकते हैं। स्टूडेंट्स के लिए पैसे कमाने का ये एक लो-इन्वेस्टमेंट तरीका है।
यूट्यूब से होने वाली संभावित कमाई | यूट्यूब से पैसे कमाने के तरीके |
---|---|
15,000 से लेकर 1 लाख रुपये तक (प्रतिमाह) | वीडियोज बनाकर ब्रांड प्रमोशन करके स्पॉन्सरशिप करके कोलैबोरेशन करके शॉर्ट्स वीडियो बनाकर एफिलिएट मार्केटिंग करके, आदि। |
अगर आप यूट्यूब से पैसे कमाना चाहते हैं तो आप हमारा आर्टिकल – Youtube Se Paise Kese Kamaye पढ़ सकते हैं। इसमें हमने यूट्यूब से पैसे कमाने के तमाम तरीकों की डिटेल में जानकारी दी है और आप सिर्फ वीडियो देखकर पैसे कमाने चाहते तो हमारी पोस्ट वीडियो देखकर पैसे कमाने वाला ऐप पढ़ सकते हो
यह भी पढ़े: बेहतरीन यूट्यूब चैनल आइडियाज
3. एफिलिएट मार्केटिंग करके कमाएं पैसे –
स्टूडेंट्स के तौर पर पैसे कमाने के लिए एफिलिएट मार्केटिंग एक बेहतरीन तरीका है। एफिलिएट मार्केटिंग में आप बिना इन्वेस्टमेंट के ऑनलाइन प्रोडक्ट बेच सकते हैं, और पैसा कमा सकते हैं।
इसके लिए आपको किसी भी ई-कॉमर्स कंपनी के एफिलिएट प्रोग्राम को ज्वाइन करना होगा। फिर आप किसी भी प्रोडक्ट का एफिलिएट लिंक जनरेट करके उसे अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर शेयर कर सकते हैं। अब आपके शेयर किए गए लिंक से अगर कोई शॉपिंग करता है, तो आपको कंपनी की तरफ से कमीशन के तौर पर कुछ पैसे मिलते हैं।
एफिलिएट मार्केटिंग करने के लिए आपको पैसों की जरुरत तो नहीं है, लेकिन इसके लिए आपको एक ऐसे सोशल मीडिया अकाउंट की जरुरत जरुर है, जहां आपके पास अच्छी संख्या में एक्टिव यूजर्स हों। ये सोशल मीडिया अकाउंट किसी भी प्लेटफॉर्म पर हो सकता है। जैसे – यूट्यूब, फेसबुक, इंस्टाग्राम, वेबसाइट इत्यादि।
एफिलिएट मार्केटिंग से होने वाली संभावित कमाई | फेमस एफिलिएट मार्केटिंग प्रोग्राम |
---|---|
15,000 से लेकर 60,000 रुपये तक (प्रतिमाह) | Amazon’s affiliate marketing program Fiverr affiliate program Shopify affiliate program Flipkart affiliate program Ebay partner network |
यह भी पढ़े: 1 दिन में ₹ 2000 कैसे कमाए
4. फैंटेसी गेम खेलकर कमाएं पैसे –
अगर आपको फैंटेसी गेम्स में दिलचस्पी है, तो आप अलग-अलग ऐप्स पर फैंटेसी गेम खेलकर भी पैसे कमा सकते हैं। इंटरनेट पर बहुत से ऐसे ऐप्स जहां आप फैंटसी गेम खेल सकते हैं, खुद की टीम बना सकते हैं, छोटी-छोटी बेट (शर्तें) लगा सकते हैं, और पैसे कमा सकते हैं। यहां आप फुटबॉल, क्रिकेट, रम्मी, बास्केटबॉल आदि गेम खेल सकते हैं।
फैंटेसी गेम वास्तविक खेलों पर चलने वाला एक खेल है, जहां आपको खेल के परिणाम, खिलाड़ी के प्रदर्शन आदि से जुड़ी प्रीडिक्शन करनी होती हैं। अगर आपकी प्रीडिक्शन सही होती है तो आप पैसे जीत जाते हैं। यह एक जोखिम भरा खेल है, जहां आप पैसे गवा भी सकते हैं, इसलिए इन गेम्स को सावधानी से खेलें।
फैंटसी गेम से होने वाली संभावित कमाई | फेमस एप |
---|---|
10,000 से लेकर 50,000 रुपये तक (प्रतिमाह) , आप बड़ी बेट लगाकर इससे ज्यादा पैसे भी कमा सकते हैं। | Dream 11 MyTeam11 Vision11 My11Circle MPL |
5. शेयर मार्केट में निवेश करके कमाएं पैसे –
अगर आप स्टूडेंट्स हैं, और आपको शेयर मार्केट की नॉलेज है, तो आप इसमें पैसे इन्वेस्ट करके पैसे कमा सकते हैं। शेयर मार्केट से पैसे कमाने के लिए आपको कम कीमत पर किसी कंपनी के शेयर को खरीदना है, और फिर उसकी कीमत बढ़ने के बाद उसे बेच देना है। शेयर खरीदने के अलावा आप IPO में पैसा लगाकर और ट्रेडिंग करके भी पैसे कमा सकते हैं। शेयर मार्केट में आप कम से कम 100 रुपये से अपना निवेश शुरु कर सकते हैं।
आप यूट्यूब के माध्यम से शेयर मार्केट में निवेश करने के तरीके सीख सकते हैं। अगर आप स्टूडेंट लाइफ में ही शेयर मार्केट में पैसा इन्वेस्ट करना शुरु कर देते हैं, तो भविष्य में ये आपके लिए बहुत फायदेमंद साबित होता है।
शेयर मार्केट से होने वाली संभावित कमाई | फेमस एप |
---|---|
10,000 से लेकर 60,000 रुपये तक (प्रतिमाह) | Zerodha Kite Angel One ICICI direct Markets App Upstox HDFC Securities |
यह भी पढ़े: Trading Types In Hindi
6. सोशल मीडिया इन्फ्लूएंसर बनकर कमाएं पैसे –
अगर आपको वीडियो बनाने का शौक है तो आप सोशल मीडिया इन्फ्लूएंसर बनकर भी पैसे कमा सकते हैं। वर्तमान समय में सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर्स का क्रेज किसी सेलीब्रिटी से कम नहीं है। लोग अपने फेवरेटे इंन्फ्लूएंसर से मिलने के लिए घंटों लाइनों में खड़े रहते हैं, और तो और अब फेमस सेलीब्रिटी भी अपनी फिल्मों का प्रमोशन करने के लिए सोशल मीडिया इन्फ्लूएंसर्स के साथ कोलैबोरेशन कर रहे हैं।
सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर बनने के लिए आपको फेसबुक, इंस्टाग्राम, एक्स या फिर यूट्यूब जैसे सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर अपना अकाउंट बनाना होगा। वीडियो बनाने के लिए एक क्षेत्र या विषय निर्धारित करना होगा, और फिर नियमित रुप से इन प्लेटफॉर्म पर वीडियो अपलोड़ करनी होगी। जैसे -जैसे आपके फॉलोअर्स बढ़ते जाएंगे, वैसे-वैसे ही आपके सामने पैसे कमाने के नए-नए तरीके भी खुलते जाएंगे। सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर्स सबसे ज्यादा पैसे ब्रांड प्रमोशन और कोलैबोरेशन से ही कमाते हैं।
सोशल मीडिया इन्फ्लूएंसर की संभावित कमाई | तरीके |
---|---|
10,000 से लेकर1 लाख रुपये तक (प्रतिमाह) | Paid प्रमोशन कोलैबोरेशन एफिलिएट मार्केटिंग विज्ञापन, इत्यादी । |
यह भी पढ़े: सोशल मीडिया से पैसे कमाने के तरीकें
7. हैंडमेड प्रोडक्ट बेचकर कमाएं पैसे –
अगर आपको हस्तकला का ज्ञान हैं, तो आप विभिन्न ई-कॉमर्स वेबसाइट पर हैंडमेड प्रोडक्ट बेचकर आसानी से पैसे कमा सकते हैं। आप अपने हाथों से कोई भी प्रोडक्ट बना सकते हैं। जैसे – खिलौने, जूते, पर्स, ईयररिंग, ज्वैलरी, बर्तन, सजावट का सामान इत्यादी।
मार्केट में हैंडमेड प्रोडक्ट मशीनरी प्रोडक्ट के मुकाबले महंगे बिकते हैं, और इनकी विश्वसनीयता भी ज्यादा होती है। ऐसे में आप ऑनलाइन हैंडमेड प्रोडक्ट बेचकर आसानी से पैसे कमा सकते हैं।
हैंडमेड प्रोडक्ट बेचकर होने वाली संभावित कमाई | प्रोडक्ट बेचने के लिए ई-कॉमर्स वेबसाइट |
---|---|
30,000 से 60,000 रुपये तक (प्रतिमाह) | Amazon Karigar Flipcart Etsy Authindia, आदि। |
यह भी पढ़े: E-commerce वेबसाइट से पैसे कैसे कमाएं
8. ब्लॉगिंग करके कमाएं पैसे –
अगर आपको लिखने का शौक है, तो आप खुद का ब्लॉग स्टार्ट करके भी पैसे कमा सकते हैं। आपको बस अपने ब्लॉग के लिए एक Niche तय करनी है, नियमित रुप से उससे जुड़े आर्टिकल लिखने हैं, और उन्हें अपनी वेबसाइट या ब्लॉग पर पब्लिश करना हैं।
आपके द्वारा लिखे गए आर्टिकल्स यूनिक और जानकारियों से भरपूर होने चाहिए, ताकि उसपर ज्यादा से ज्यादा ट्रैफिक आए। आप गूगल एडसेंस का इस्तेमाल करके पैसे कमा सकते हैं। इसके अलावा आप अपने ब्लॉग में Paid प्रमोशन करके, ई-बुक बेचकर, एफिलिएट मार्केटिंग आदि करके भी पैसे कमा सकते हैं।
ब्लॉगिंग से होने वाली संभावित कमाई | ब्लॉग से पैसे कमाने के तरीके |
---|---|
8,000 से 50,000 रुपये तक (प्रतिमाह) | एफिलिएट मार्केटिंग Paid रिव्यू ब्रांड प्रमोशन गूगल एडसेंस, इत्यादी। |
अगर आप ब्लॉगिंग से पैसे कमाने के तरीके जानना चाहते हैं, तो आप हमारा आर्टिकल Blogging se paise kaise kamaye पढ़ सकते हैं।
यह भी पढ़े: Typing Karke Paise Kaise Kamaye
9. स्टूडेंट फ्रीलांसिंग करके कमाएं पैसे –
फ्रीलांसिंग ऑनलाइन पैसे कमाने का सबसे लोकप्रिय और भरोसेमंद तरीका है। फ्रीलांसिंग आप घर बैठे आसानी से कर सकते हैं, इसके लिए आपके पास बस एक लेपटॉप या मोबाइल, हाईस्पीड इंटरनेट और कुछ सामान्य तकनीकी स्किल होना चाहिए।
अगर आप एक कॉलेज स्टूडेंट हैं, और आपके पास कंटेंट राइटिंग, वीडियो एडिटिंग, ग्राफिक डिजाइनिंग, मार्केटिंग, सोशल मीडिया, SEO आदि क्षेत्रों से जुड़ा अनुभव है, तो आप घर बैठे कुछ घंटों फ्रीलांसिंग करके महीने के लाखों रुपये कमा सकते हैं।
वहीं अगर आपको इन विषयों की नॉलेज नहीं है तो आप बहुत से यूट्यूब चैनल्स पर फ्री में इन्हें सीखकर आसानी से फ्रीलांसिंग कर सकते हैं। इसके लिए आपको किसी एक फ्रीलांसिंग प्लेटफॉर्म पर अपनी प्रोफाइल बनानी होगी। अपना रिज्यूमे उस वेबसाइट पर अपलोड़ करना होगा। इसके बाद आप अपने क्षेत्र से जुड़े प्रोजेक्ट ढूंढना शुरु कर सकते हैं।
प्रोजक्ट ढूंढने के बाद उस पर अप्लाई करें। आपकी एप्लीकेशन अप्रूव होने के बाद क्लांइट से कम्यूनिकेट करें और प्रोजक्ट पर काम करना शुरु कर दें। काम पूरा होने के बाद आपको क्लाइंट की तरफ से भुगतान कर दिया जाएगा।
फ्रीलांसिंग से होने वाली संभावित कमाई | फ्रीलांसिंग प्लेटफॉर्म |
---|---|
10,000 से 40,000 रुपये महीना | Upwork Fiverr Freelancer Truelancer PeoplePerHour |
यह भी पढ़े: Fiverr से पैसे कमाने के तरीके
10. वॉयस ओवर करके कमाएं पैसे
अगर आपकी आवाज अच्छी है और आप वॉयस ऑर्टिस्ट हैं, तो आप फ्रीलांसर के तौर पर अलग-अलग कंपनियों को अपनी सेवाएं देकर पैसे कमा सकते हैं। इंटरनेट पर बहुत सी ऐसी कंपनीयां है, जो अपने काम के लिए वॉयस ओवर आर्टिस्ट की तलाश में रहती हैं। आप ऐसी कंपनियों के साथ काम करके आसानी से पैसे कमा सकते हैं। आप अगर बहुत अच्छे वॉयर ओवर आर्टिस्ट हैं, तो आप फिल्मों में भी अपनी आवाज दे सकते हैं।
वॉयस ओवर से होने वाली संभावित कमाई | प्लेटफॉर्म |
---|---|
10,000 से 50,000 रुपये तक (प्रतिमाह) | Upwork Voices.com (ACX) audiobooks creation exchange Fiverr |
यह भी पढ़े: Whatsapp Se Paise Kaise Kamaye
स्टूडेंट लाइफ में पैसे कमाने के ऑफलाइन तरीके:
11. ट्यूशन से कमाएं पैसे –
स्टूडेंट के तौर पर ऑफलाइन पैसे कमाने का सबसे सरल और आसान तरीका होम ट्यूशन माना जाता है। आप अपने घर पर ही आस-पास के बच्चों को ट्यूशन पढ़ाना शुरु कर सकते हैं। ये एक पार्ट टाइम जॉब है, जिससे आपकी पढ़ाई भी डिस्टर्ब नहीं होती है, क्योंकि होम ट्यूशन में आपको 1-2 घंटे ही पढ़ाना होता है। अगर आप पढ़ाने में अच्छें हैं, तो आप ऑनलाइन भी ट्यूशन दे सकते हैं।
ट्यूशन से होने वाली संभावित कमाई | तरीके |
---|---|
10,000 से 15,000 रुपये तक (प्रतिमाह) | ऑफलाइन (घर पर कोचिंग पढ़ाकर या खुद का कोचिंग संस्थान खोलकर) ऑनलाइन ( परफेक्ट ट्यूटर, टॉपर, वेदांतु, आदि) |
यह भी पढ़े: लेडीज के लिए घर बैठे बिजनेस
12. LIC एजेंट बनकर कमाएं पैसे –
अगर आप 10वीं या 12 वीं पास कर चुके हैं, तो आप भारत की सबसे बड़ी बीमा कंपनी LIC में एजेंट बनकर भी पैसे कमा सकते हैं। इसके लिए आपके कम्यूनिकेशन स्किल्स बहुत अच्छे होने चाहिए, ताकि आप आसानी से कंपनी की पॉलिसी बेच सकें।
LIC एजेंट बनने के लिए आपको कंपनी की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर एजेंट बनने के लिए अप्लाई करना होगा। सारी प्रक्रिया पूरी होने के बाद आपकों कंपनी की तरफ से एक आईडी कार्ड और सभी पॉलीसी से जुड़ी जानकारियां मिलेंगी। आप जितनी ज्यादा लोगों का बिमा करते हैं, उतना ही ज्यादा कमीशन आप कमाते हैं।
संभावित कमाई | तरीका |
---|---|
7,000 से 15,000 रुपये तक (प्रतिमाह) | LIC कंपनी की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर एजेंट बनने के लिए अप्लाई करें। एजेंट बनने के बाद कंपनी से जुड़ी तमाम पॉलीसियों को बेचने का प्रयास करें। |
यह भी पढ़े: 12 Mahine Chalne Wala Business Ideas
13. कंसल्टेंट बनकर कमाएं पैसे –
स्टूडेंट होते हुए भी आपको अगर फिटनेस, योगा, डिजिटल मार्केटिंग, सोशल मीडिया मार्केटिंग, ब्लॉगिंग आदि क्षेत्रों से जुड़ी विस्तृत जानकारियों का ज्ञान है, तो आप Consultant बनकर लोगों को उपयोगी सलाह दे सकते हैं।
आप बहुत सी फ्रीलांसिंग वेबसाइट्स पर अपने ज्ञान और अनुभव के आधार पर सलाह देकर पैसे कमा सकते हैं।
संभावित कमाई | फ्रीलांसिंग प्लेटफॉर्म |
---|---|
15,000 से 30,000 रुपये तक (प्रतिमाह) | Upwork Guru.com Truelancer |
यह भी पढ़े: Future Business Ideas in Hindi
14. डिलीवरी बॉय का काम करके कमाएं पैसे –
अगर आप स्टूडेंट हैं, तो आप पार्ट-टाइम डिलीवरी बॉय का काम करके महीने के 10-15 हजार रुपये आसानी से कमा सकते हैं। आप फूड ऐप्स के लिए डिलीवरी बॉय बन सकते हैं, या फिर आप अमेजन, फ्लिपकार्ट जैसी कंपनियों के लिए भी डिलीवरी बॉय का काम कर सकते हैं।
डिलीवरी बॉय बनने के लिए आपको एक बाइक की जरुरत होगी, ताकि आप प्रोडक्ट को ग्राहक तक आसानी से पहुंचा सकें। अगर आपको कस्टमर की तरफ से अच्छी रेटिंग मिलती है, तो यह आपकी प्रोफाइल के लिए अच्छा माना जाता है।
संभावित कमाई | प्लेटफॉर्म |
---|---|
10,000 से 15,000 रुपये तक (प्रतिमाह) | स्विगी (Swiggy) जोमेटो (Zomato) स्विगी इंस्टामार्ट ( Swiggy Instamart) अमेज़न (Amazon) मीशो (Meesho) फ्लिपकार्ट(Flipkart), इत्यादी। |
यह भी पढ़े: फास्ट फूड रेस्टोरेंट बिजनेस प्लान
15. टूरिस्ट गाइड बनकर कमाएं पैसे –
अगर आपको इतिहास और भूगोल की समझ है, और आप दर्शनीय स्थल के आस-पास रहते हैं, तो आप पार्ट टाइम टूरिस्ट गाइड बनकर भी पैसे कमा सकते हैं। इसमें आपको अलग-अलग लोगों से मिलने का मौका भी मिलेगा और आप अपने क्षेत्र की ज्यादा से ज्यादा जानकारियां भी इकट्ठा कर पाएंगे।
संभावित कमाई | जरुरी कौशल |
---|---|
10,000 से 20,000 रुपये तक (प्रतिमाह) | इतिहास और भूगोल की गहरी समझ । लोक कहानियों के बारे में जानकारीं। हिंदी के अलावा अंग्रेजी भाषा का ज्ञान होना आवश्यक। अच्छा कम्यूनिकेशन स्किल। दर्शनीय स्थल की बनावट से लेकर वर्तमान तक की तमाम रोचक जानकारियां का ज्ञान हो। |
यह भी पढ़े: ₹ 1000 रोज कैसे कमाए
स्टूडेंट लाइफ में पैसा कैसे के लिए किन-किन चीजों की जरुरत है?
एक छात्र या छात्रा के तौर पर पैसे कमाने के लिए आपकों निम्नलिखित चीजों की जरुरत है –
निष्कर्ष –
आज के आर्टिकल में हमने Student paise kaise kamaye और स्टूडेंट्स को पैसे कमाने के लिए किन चीजों की जरुरत हैं इस बात की जानकारी दी। इसके अलावा हमने अपने आर्टिकल में 15 ऐसे तरीकें बताएं, जिनसे आप घर बैठे आसानी से पैसे कमा सकते हैं। इन तरीकों को अपनाकर आप बिना अपनी पढ़ाई डिस्टर्ब करें पैसे कमा सकते हैं।
उम्मीद करते हैं, ये आर्टिकल आपको पसंद आया होगा। अगर आपको ये आर्टिकल जानकारियों से परिपूर्ण लगा हो, तो आप इसे अपने दोस्तों और परिवारजनों में शेयर जरुर करें।
यह भी पढ़े: Instagram se Paise Kaise Kamaye
FAQs: स्टूडेंट पैसे कैसे कमा सकते हैं?, जानें सभी सवालों के जवाब
Q.1 – छात्र पढ़ाई करते हुए कैसे कमा सकते हैं?
Ans – अगर आपको किसी विषय पर अच्छी पकड़ है, जो आप अपवर्क, फ्रिलांसर, गुरु और फीवर जैसे ऐप्स पर फ्रीलांसिंग वर्क करके घर बैठे पैसे कमा सकते हैं। इसके अलावा आप होम ट्यूशन देकर, टूरिस्ट गाइड और LIC एजेंट बनकर भी पैसे कमा सकते हैं।
Q. 2 – मैं एक छात्र के रूप में प्रति दिन $1000 कैसे कमा सकता हूं?
Ans – एक छात्र के तौर पर आप कंटेंट राइटिंग करके, एफिलिएट मार्केटिंग करके, फ्रिलांसर के तौर पर वीडियो एडिटिंग, ग्राफिक डिजाइनिंग, मार्केटिंग आदि काम करके पैसे कमा सकते हैं।
Q. 3 – 12वीं के बाद पैसे के लिए अप्लाई कैसे करें?
Ans – अगर आप 12वीं पास करने के बाद पैसे कमाना चाहते हैं, तो फ्रीलांसिंग आपके लिए बेस्ट ऑप्शन है। यहां आप अपने कौशल से जुड़ा काम कर सकते हैं, और पैसे कमा सकते हैं।
Q. 4 – स्टूडेंट ऑनलाइन पैसा कैसे कमाए?
Ans – अगर आप स्टूडेंट हैं, तो आप खुद का यूट्यूब चैनल शुरु करके या फिर सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर बनकर महीने के लाखों रुपये कमा सकते हैं।
Q. 5 – क्या कोई स्टूडेंट बिना इन्वेस्टमेंट के ऑनलाइन पैसा कमा सकता है?
Ans – जी हां, आप बिना किसी इन्वेस्टमेंट के अपवर्क, फाइवर या फ्रीलांसर डॉट कॉम, गुरु डॉट कॉम जैसी वेबसाइट पर काम करके आसानी से पैसे कमा सकते हैं। यहां आपको आपको आपके कौशल के अनुसार भुगतान मिलता है।