आज के समय में बदली जीवनशैली ने लोगों का खान-पान भी बदल दिया है। लोग अब पारंपरिक खाने की जगह फास्टफूड को ज्यादा पसंद करने लगे हैं, जिससे इन दिनों फास्टफूड की मांग दिन-ब-दिन बढ़ती जा रही है।
ऐसे में अगर आप बिजनेस करने का सोच रहे हैं, तो फास्टफूड का बिजनेस आपके लिए बेस्ट आईडिया साबित होगा, क्योंकि इस बिजनेस में आप कम से कम निवेश में अच्छे से अच्छा मुनाफा कमा सकते हैं। साथ ही भविष्य में इस बिजनेस में ग्रोथ होने के चांसेस भी बहुत ज्यादा हैं।
अब अगर आप भी अपने लिए बिजनेस आईडियाज ढूंढ रहे हैं, तो आज का हमारा आर्टिकल जरूर पढ़ें। आज के आर्टिकल में हम आपको ऐसे दमदार Fast Food Business Ideas देंगे जिनसे आप मोटी कमाई करके अच्छा मुनाफा कमा सकते हैं। अब ये आईडियाज कौन-कौनसे हैं, चलिए जानते हैं।
Fast Food Business Ideas in Hindi
1. फास्ट फूड स्टॉल:
अगर आप फास्ट फूड का बिजनेस करना चाहते हैं, तो फूड स्टॉल आपके लिए एक बेहतरीन बिजनेस आइडिया है। आप किसी भी फेमस जगह पर अपना फूड स्टॉल (ठेला) लगा कर, पावभाजी, समोसा, डोसा, वड़ा पाव, चाइनीज, मोमोज जैसे फास्ट फूड बेच सकते हैं।
फूड स्टॉल खोलने के लिए आपको बहुत ज्यादा पैसे निवेश करने की ज़रूरत नहीं है। अगर आप अपनी गली-मोहल्ले के नुक्कड़ पर फास्टफूड का ठेला लगाते हैं, तो यह आसानी से फेमस हो सकता है।
- संभावित लागत – अगर आप छोटे स्तर पर अपना फास्ट फूड स्टॉल खोलना चाहते हैं, तो आपको कम से कम 20,000 से 60,000 रुपये की ज़रूरत होगी।
- कमाई – इस बिजनेस से आप महीने के 40,000 से 65,000 रुपये तक कमा सकते हैं।
यह भी पढ़े: 50000 में कौन सा बिजनेस करें
2. गोल-गप्पे का ठेला –
ये एक ऐसा बिजनेस है जो साल के 365 दिन चलता है, और इसके लिए आपको बहुत ज्यादा पैसे खर्च करने की ज़रूरत भी नहीं है। आप शहर या गांव कहीं भी चले जाएं, गोलगप्पे का बिजनेस हर जगह चलता है।
इसके लिए आपको कुछ कच्चा सामान (जैसे- आटा, सूजी, आलू, मसाले, धनिया, पुदिना आदि) और अपने ठेले का लाइसेंस आदि की ज़रूरत पड़ेगी।
- संभावित लागत – 10,000 रुपये से लेकर 20,000 रुपये तक।
- कमाई – अगर आप 10 रुपये के हिसाब से दिन के 50-100 प्लेट गोलगप्पे बेचते हैं, तो आप दिन की 500-1000 रुपये की कमाई कर सकते हैं। इस बिजनेस में आप महीने में 15,000 से 30,000 रुपये आसानी से कमा सकते हैं।
3. बेकरी –
बेकरी का बिजनेस गांव और शहरों दोनों के लिए एक बेहतरीन ऑप्शन है। अपनी बेकरी में उपभोक्ताओं को आप केक, पेस्ट्री, कुकीज, ब्रेड, पिज्जा, बर्गर जैसी बहुत सी वैरायटी उपलब्ध करवा सकते हैं।
आप चाहें तो होम बेकरी शुरू करके भी पैसे कमा सकते हैं, इसमें आपको अपने घर से ही ऑर्डर लेकर उसे कंप्लीट कर कस्टमर्स तक पहुंचाना होगा। वर्तमान समय में होम बेकरी काफी चलन में है। अगर आपको कुकींग का शौक है, तो आप इसे ट्राय कर सकते हैं।
बेकरी खोलने के लिए आपको कुछ कानूनी प्रक्रियाओं को पूरा करना होगा:
- व्यवसाय लाइसेंस – सबसे पहले आपको व्यवसाय लाइसेंस लेना होगा, जिसे आप नगर पालिका या नगर निगम से प्राप्त कर सकते हैं।
- FSSAI लाइसेंस, GST पंजीकरण, फायर लाइसेंस, पुलिस इटिंग हाउस लाइसेंस जैसी चीजों की भी ज़रूरत पड़ेगी।
परमिशन लेने के बाद आप बजट बनाकर अपना काम शुरू कर सकते हैं।
- संभावित लागत – छोटे स्तर पर बेकरी खोलने के लिए आपको कम से कम 70,000 से 80,000 रुपये की ज़रूरत पड़ेगी।
- कमाई – बेकरी खोलकर आप महीने के 50,000 रुपये तक कमा सकते हैं।
यह भी पढ़े: घर से चलने वाला बिजनेस
4. ढाबा/रेस्टोरेंट –
यह बिजनेस आइडिया उन लोगों के लिए है, जो खाना बनाने के शौकीन हैं और अपने इसी शौक को बिजनेस में बदलना चाहते हैं। ढाबा या रेस्टोरेंट खोलने के लिए आपको सबसे पहले एक परफेक्ट लोकेशन की ज़रूरत होगी। इसके लिए आप ज्यादा ट्रैफिक वाली जगहों को चुन सकते हैं।
- संभावित लागत – एक अच्छी जगह पर ढाबा या रेस्टोरेंट खोलने के लिए आपको कम से कम 70,000 – 1 लाख रुपये तक का निवेश करना होगा। अगर आप एक फैंसी रेस्टोरेंट खोलना चाहते हैं, तो आपको 2 लाख – 7 लाख रुपये तक की ज़रूरत होगी।
- कमाई – 50,000 से लेकर 1 लाख रुपये तक।
5. फूड ट्रक –
वर्तमान समय में बिजनेस करने के लिए यह एक लोकप्रिय आईडिया है। यह बिजनेस आईडिया शहरों के लिए एकदम परफेक्ट है। फूड ट्रक एक व्हीकल रेस्टोरेंट है, जहां आप एक गाड़ी में खाना बनाकर अपने कस्टमर्स को परोसते हैं।
इसमें आप फास्ट फूड जैसे बर्गर, सैंडविच, पिज्जा, मोमोज आदि बेच सकते हैं। यह व्यवसाय कम से निवेश के साथ शुरू किया जा सकता है क्योंकि इसमें आपको किसी दुकान की ज़रूरत नहीं है। आपको बस एक फूड वेन और कुछ चेयर्स की ज़रूरत होगी। अपने फूड ट्रक को आप विभिन्न स्थानों पर ले जाकर ज्यादा ग्राहकों तक पहुंचा सकते हैं।
- संभावित लागत – 70,000 से 5 लाख रुपये तक
- कमाई – 1 लाख से 3 लाख रुपये
यह भी पढ़े: Meesho se Paise Kaise Kamaye
6. क्लाउड किचन –
क्लाउड किचन घर बैठे पैसे कमाने का आसान तरीका है। इसमें आपको अपने घर से फास्ट फूड बनाकर अपने कस्टमर्स तक क्लाउड किचन घर बैठे पैसे कमाने का आसान तरीका है। इसमें आपको अपने घर से फास्ट फूड बनाकर अपने कस्टमर्स तक पहुंचाना होता है। इसके लिए आप स्विगी, जोमेटो जैसी फूड डिलीवरी ऐप्स का उपयोग कर सकते हैं।
क्लाउड किचन का बिजनेस कैसे शुरू करें:
- मान्यता प्राप्त करें – क्लाउड किचन का बिजनेस शुरू करने के लिए सबसे पहले आपको भारतीय खाद्य सुरक्षा और मानक प्राधिकरण (FSSAI) से मान्यता लेनी पड़ेगी।
- अकाउंट बनाएं – इसके बाद आपको स्विगी, जोमेटो पर अपना अकाउंट बनाना होगा।
- मेन्यू तैयार करें – अपने मेन्यू में ऐसी डिश रखें, जिसे बनाने में आप माहिर हैं।
- रिसर्च करें – अपने आस-पास के इलाकों का रिसर्च करें और पता लगाएं कि आपके आस-पास के लोग क्या खाना पसंद करते हैं। अगर आप उन व्यंजनों को अपने मेन्यू में शामिल करते हैं, तो आपकी बिक्री बढ़ने के चांसेस ज्यादा हैं।
- संभावित लागत – 15,000 से 25,000 रुपये।
- कमाई – 25,000 से 40,000 रुपये तक।
7. फ्रैंचाइजी –
शहर में रहकर अगर आप कोई नया बिजनेस शुरू करना चाहते हैं, तो आप किसी प्रसिद्ध फास्ट फूड चेन की फ्रैंचाइज़ी ले सकते हैं। इससे आप सीधे एक स्थापित ब्रांड के साथ जुड़ जाएंगे और आपको खुद से ब्रांड प्रमोशन जैसी चीजों पर खर्च नहीं करना होगा। इस व्यवसाय में आप तेजी से पैसे कमाना शुरू कर सकते हैं।
कमाई – किसी भी ब्रांड की फ्रैंचाइज़ी खोलकर आप महीने में 4 लाख – 7 लाख रुपये तक कमा सकते हैं।
संभावित लागत – फूड फ्रैंचाइज़ी बिजनेस शुरू करना बाकी बिजनेस आइडिया से काफी महंगा है, क्योंकि इसमें आपको एक ब्रांड के साथ काम करना होता है। किसी भी ब्रांड की फ्रैंचाइज़ी लेने के लिए आपको कम से कम 5 लाख से 10 लाख रुपये की ज़रूरत होती है। ऐसे में अगर आपके पास निवेश करने के लिए अच्छी धनराशि है, तो आप इस बिजनेस में इन्वेस्ट कर सकते हैं।
यह भी पढ़े: Student Paise Kaise Kamaye
फूड लाइसेंस कैसे बनता है:
फास्टफूड से जुड़ा कोई भी बिजनेस शुरू करने के लिए आपको फूड लाइसेंस की ज़रूरत होती है। ऑनलाइन लाइसेंस बनवाने के लिए आपको भारतीय खाद्य सुरक्षा एवं मानक प्राधिकरण (FSSAI) की ऑफिशियल वेबसाइट पर रजिस्ट्रेशन करना होगा। वहीं, अगर आप ऑफलाइन लाइसेंस बनवाना चाहते हैं, तो आपको स्थानीय फूड सेफ्टी ऑफिसर से संपर्क करना होगा।
फूड लाइसेंस बनवाने के लिए आपको कुछ जरूरी दस्तावेजों की ज़रूरत पड़ेगी, जो निम्नलिखित हैं:
- आवेदन करने वाले व्यक्ति का पैन कार्ड
- पासपोर्ट साइज फोटो
- आधार कार्ड और फोटो आईडी
- एसोसिएशन/कॉरपोरेशन या पार्टनरशिप डीड का आर्टिकल/सर्टिफिकेट
- फूड आइटम्स की एक लिस्ट
- फूड सिक्योरिटी सिस्टम मैनेजमेंट का प्लान
नोट – फूड लाइसेंस बनवाने की प्रक्रिया और लाइसेंस बिजनेस के हिसाब से अलग-अलग हो सकते हैं। अपने लाइसेंस की एलिजिबिलिटी चेक करने के लिए आप FSSAI की ऑफिशियल वेबसाइट पर विजिट कर सकते हैं।
फास्ट फूड का बिजनेस शुरु करने से पहले इन बातों का ध्यान जरुर रखें –
1. लोकेशन
फास्ट फूड का बिजनेस शुरु करने के लिए आपको एक ऐसी लोकेशन का चुनाव करना होगा, जहां बहुत सारे लोग आते-जाते हो। ये जगह कोई भी हो सकती है। जैसे मुख्य बाजार, स्कूल-कोचिंग के सामने, ऑफिसों के आस-पास, इत्यादि।
2. खाने की गुणवत्ता
खाने की गुणवत्ता और टेस्ट के साथ कभी भी छेड़छाड़ ना करें। अगर आप अपने कस्टमर्स को अच्छी गुणवत्ता का खाना परोसेंगे तो वो आपकी दुकान पर दुबारा अवश्य आएंगे।
3. कीमत
ध्यान रखें आप जो भी फास्ट-फूड बेच रहे हैं उसकी कीमत बहुत ज्यादा ना हो, क्योंकि अगर कोई चीज आप 50 रुपये में बेच रहे हैं, और आपका प्रतिद्वंदी उसे 40 रुपये में बेच रहा है, तो लोग आपके बजाएं 40 रुपये वाली चीज को खरीदना ज्यादा पसंद करेंगे। खाद्य सामान की कीमत डिसाइड करने के लिए मार्केट रिसर्च करें, और उसी हिसाब से कीमतों की लिस्ट बनाएं।
4. साफ-सफाई
लोकेशन, और खाने की गुणवत्ता के अलावा आपको साफ-सफाई पर भी ध्यान देना है। अपने दुकान या ठेले पर स्वच्छता का ध्यान रखें। अगर आपकी दुकान साफ और स्वच्छ होगी, तो उपभोक्ता आपकी दुकान पर आना पसंद करेंगे।
5. रिव्यू
अपने कस्टमर्स से अपने खाने का रिव्यू अवश्य लें। ताकि आप पता लगा सकें की उन्हें आपका खाना पसंद आ रहा है या नहीं।
6. मार्केटिंग
अपने बिजनेस को प्रमोट करने के लिए आप सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म का इस्तेमाल कर सकते हैं। इसके अलावा आप फूड ब्लॉगर्स से वीडियो बनाकर भी अपनी दुकान का प्रचार कर सकते हैं।
यह भी पढ़े: Laptop Se Paise Kaise Kamaye
फास्ट फूड बिजनेस का भविष्य –
वर्तमान में जिस तरह से फास्ट फूड का बाजार ग्रोथ कर रहा है, उसे देखकर कहा जा सकता है कि भविष्य में इस बिजनेस में तेजी आने वाली है। Fortune business insights पर प्रकाशित एक रिपोर्ट के अनुसार 2020 में वैश्विक फास्ट फूड का बाजार 862.05 बिलियन डॉलर का था। 2021 में ये बाजार 972.74 बिलियन डॉलर हो गया। वहीं अनुमान है कि 2028 में यह बाजार बढ़कर 1,467.04 बिलियन डॉलर का हो जाएगा।
निष्कर्ष:
आज के आर्टिकल में हमने आपको फास्ट फूड से जुड़े बेहतरीन आइडियाज के बारे में बताया। इसी के साथ हमने इन बिजनेस की फ्यूचर ग्रोथ और इन्वेस्टमेंट के बारे में भी बताया। उम्मीद करते हैं, कि आपको ये आर्टिकल पसंद आया होगा।
अगर आपको ये आर्टिकल जानकारी पूर्ण लगा हो, तो इसे अपने दोस्तों के साथ शेयर जरुर करें। ताकि वो भी नए-नए बिजनेस आईडियाज के बारे में जान सके।
FAQs: Fast Food Business Ideas in Hindi
Q.1 – फूड स्टॉल खोलने में कितना खर्च आता है?
Ans – अगर आप गोलगप्पे, चाइनीज, देशी फास्ट फूड की स्टॉल खोलना चाहते हैं, तो आपको कम से कम 40,000 से 1 लाख रुपये तक के निवेश की जरुरत होगी।
Q. 2 – आज के जमाने में कौन सा बिजनेस करना चाहिए?
Ans – वर्तमान में खाद्य उद्योग तरक्की पर है, ऐसे में अगर आप अगर बिजनेस करने के बारे में सोच रहे हैं, तो आप फास्टफूड बिजेसन खोल सकते हैं। आंकड़ों की बात करें तो भविष्य में ये बाजार तेजी से ग्रोथ करने वाला है। 2021 में वैश्विक फास्ट फूड बाजार 862.05 बिलियन डॉलर था, और अनुमान है कि 2028 तक बाजार 1,467.04 बिलियन डॉलर का हो जाएगा।
Q. 3 – फूड बिजनेस में कितना प्रॉफिट है?
Ans – फास्ट फूड वर्तमान में सबसे ज्यादा बिकने वाली चीजें हैं, ऐसे में अगर आप फास्टफूड का बिजनेस करते हैं तो 20-40 प्रतिशत तक का मुनाफा कमा सकते हैं।
Q. 4 – फूड लाइसेंस बनाने में कितना खर्च आता है?
Ans – अगर आपके व्यवसाय की वार्षिक आमदनी 12 लाख से लेकर 20 करोड़ रुपये हैं, तो आपको FSSAI State Licence बनवाना होगा। इसके लिए आपको साल की 2,000 रुपये फीस देनी होगी। इस लाइसेंस की वैलिडिटी 1-5 साल तक की होती है, जिसे आप रिन्यू करवा सकते हैं।
Q. 5 – कौन से धंधे में सबसे ज्यादा पैसा है?
Ans – अगर आप ज्यादा मुनाफा कमाना चाहते हैं, तो आप ढ़ाबा या रेस्टोरेंट, गोल-गप्पे आदि का बिजनेस कर सकते हैं।