10. लोगो डिजाइनिंग –
किसी भी कंपनी, ब्रांड या फिर व्यक्ति के लिए एक चिन्ह का निर्माण करना ही लोगो डिजाइनिंग कहलाती है। इसमें आपको टाइपोग्राफी, रंग, आकार, चित्र, आइकन आदि का इस्तेमाल करते हुए लोगो ( प्रतीक या चिन्ह) का निर्माण करना होता है।
अनुमानित कमाई | 15,000 से 25,000 रुपये प्रतिमाह (शुरुआती सैलरी) |
हेल्पिंग टूल्स | Adobe Illustrator, CorelDRAW, Canva, प्रीमीयर प्रो, फोटोशॉप आदि। |
जरुरी स्किल –
जरुरी सॉफ्टवेयर की जानकारी, AI की जानकारी, रचनात्मकता आदि।
लोगो डिजाइनिंग के लिए बेस्ट फ्रिलांस वेबसाइट्स –
- 99designs
- PeoplePerHour
- DesignCrowd
- Behance
फ्रीलांसिंग की शुरुआत कैसे करें
1. अपने हुनर को पहचान करें
फ्रीलांसिंग करने से पहले ये तय करें की आप क्या काम करना चाहते हैं और आप किस चीज में सबसे ज्यादा अच्छे हैं। अपना मुल्यांकन करने के बाद आप अपने स्किल और पेशन के अनुसार अपने कार्यक्षेत्र का चयन करें।
2. फ्रीलांसिंग प्लेटफॉर्म का चयन
अपने हुनर को पहचानने के बाद आपको काम करने के लिए एक प्लेटफॉर्म का चयन करना होगा। फ्रीलांसिंग काम करने के लिए इंटरनेट पर बहुत सारे एप्स और वेबसाइट हैं। जैसे – Fiverr, Upwork, Freelancer, PeoplePerHour आदि। आपको अपने स्किल के अनुसार वेबसाइट का चयन करना है।
3. पोर्टफोलियों बनाएं
क्लाइंट्स और कंपनियों को अपनी और आकर्षित करने के लिए आपको एक अच्छा पोर्टफोलियों तैयार करना होगा। जिसमें आप अपने स्किल्स, अपना कार्य अनुभव और पिछले काम के सैंपल एड कर सकते हैं।
एक अच्छा पोर्टफोलियो क्लाइंट का ध्यान आपकी ओर आकर्षित करने में मदद करेगा। इससे संभावित ग्राहक को ये पहचानने में मदद मिलेगी की आप उनके काम को करने के लिए बेस्ट ऑप्शन हैं या नहीं।
4. अपनी दरें निर्धारित करें
पोर्टफोलियो बनाने के बाद आपको अपनी दरें निर्धारित करनी होगी। दर (rate) यह आपके काम का मूल्य है, जो आपको काम पूरा होने के बाद कंपनी या क्लाइंट के द्वारा PAY किया जाता है।
दर निर्धारित करने से पहले आपको मार्केट रिसर्च करनी होगी कि आपके क्षेत्र में एक व्यक्ति की औसत दर कितनी है। इसके अलावा आप फ्रीलांसिंग में किसी भी भ्रम या गलतफहमी से बचने की कोशिश करें।
5. जॉब के लिए अप्लाई करें
अब आपको अपने टेलेंट और एक्सपीरियंस के अकॉर्डिंग जॉब सर्च करनी है। और अलग-अलग कंपनियों को अपने प्रस्ताव भेजने हैं। एक बार आपका प्रस्ताव पास हो जाता है, तो आप कंपनी के लिए काम करना शुरु कर सकते हैं।
जॉब के लिए अप्लाई करते समय दी गई सभी जानकारियों को ध्यान से पढ़े। आपकी एक छोटी सी गलती क्लाइंट के सामने आपकी छवि खराब कर सकती है।
यह भी पढ़े: Moj App Se Paise Kaise Kamaye
6. क्वालिटी कंटेट दें
फ्रीलांसर के तौर पर आप जिस भी कंपनी के लिए काम कर रहे हैं, उन्हें आपके क्वालिटी कंटेट प्रोवाइड करवाना है। इसके लिए काम पूरा होने के बाद एक बार आप उसे चैक करें, उसमें गलतियां हो तो उन्हें सुधारें और फिर क्लाइंट को भेजें।
प्रोजक्ट कंप्लीट होने के बाद कंपनी को खुद को रेटिंग देने के लिए कहें। इससे आपको खुद की गलतियां सुधारने का मौका मिलेगा, साथ ही साथ ये रेटिंग आपकी प्रोफाइल पर दिखेंगी जो आपकी प्रोफाइल को ज्यादा विश्वसनीय बनाएंगी।