4. वेब डेवलेपमेंट
फ्रीलांसिंग की दुनिया में वेब डिजाइनिंग और वेब डेवलपमेंट सबसे लोकप्रिय जॉब प्रोफाइल है। वर्तमान में हर जगह नई-नई स्टार्टअप कंपनियां खुल रही हैं। ऐसे में ये कंपनिया फ्रीलांसर के तौर पर वेब डिजाइनर्स को हायर करते है।
नौकरीपेशा वेब डेवलपर के मुकाबले फ्रीलांसर कम फीस लेते हैं। इस क्षेत्र में शुरु-शुरु में आपको कम पैसे मिलेंगे, लेकिन जैसे-जैसे आप अनुभव प्राप्त करते जाएंगे। आपकी सैलरी बढ़ती जाएगी।
अनुमानित कमाई | 20-25 रुपये प्रतिमाह (शुरुआती सैलरी) |
हेल्पिंग टूल्स | विजुअल स्टूडियो कोड, गिटहब, सबलाइम टेक्स्ट, बूटस्ट्रैप, क्रोम डेव टूल्स आदि |
जरुरी स्किल –
HTML/CSS, जावास्क्रिप्ट, वेब डेवलपमेंट फ्रेमवर्क, सर्वर-साइड प्रोग्रामिंग, डेटाबेस प्रबंधन, ग्राफिक डिज़ाइन, UX डिज़ाइन, सर्च इंजन ऑप्टिमाइज़ेशन (SEO) आदि का जानकारी हो।
वेब डेवलपर के लिए बेस्ट फ्रीलांस वेबसाइट्स –
- Fiverr
- Upwork
- Dribbble
- Guru.com
- Flexiple
5. सोशल मीडिया मार्केटिंग –
सोशल मीडिया के इस जमाने में बहुत सी कंपनियां अपने ब्रांड्स और प्रोडक्ट का प्रमोशन करने के लिए विभिन्न सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म जैसे फेसबुक, इंस्टाग्राम, ट्विटर, यूट्यूब आदि का इस्तेमाल करते हैं। ऐसे में ये कंपनिया फ्रीलांसर्स के तौर पर सोशल मीडिया मार्केटर्स को हायर करती हैं।
सोशल मीडिया मार्केटिंग में आपको निम्नलिखित काम करने होते हैं – टार्गेट ऑडियंस को विज्ञापन दिखाना, इंटरैक्टिव चैटबॉट, ऑनलाइन दर्शकों की संख्या बढ़ाना, ऑनलाइन ग्राहकों के लिए व्यक्तिगत अनुभव बनाना आदि।
अनुमानित कमाई | 25-30 रुपये प्रतिमाह (शुरुआती सैलरी) |
हेल्पिंग टूल्स | Buzzsumo, canva, sendible, buffer |
यह भी पढ़े: Social Media Se Paise Kaise Kamaye
जरुरी स्किल –
सोशल मीडिया एप्स की जानकारी, विभिन्न एप्स के एल्गोरिद्म की जानकारी, नेटवर्किंग, बेहतर कम्यूनिकेशन स्किल, कंटेंट क्रिएशन आदि।
बेस्ट फ्रीलांस वेबसाइट्स –
- Fiverr
- Upwork
- Peopleperhour
- Behance
6. ईमेल मार्केटिंग –
ईमेल-मार्केटिंग डिजिटल मार्केटिंग का ही एक पार्ट है, जिसमें अपने ब्रांड और प्रोडक्ट का प्रमोशन करने के लिए, कस्टमर्स से अच्छे संबंध बनाए रखने के लिए आप ईमेल का इस्तेमाल करते हैं। ईमेल मार्केटिंग के माध्यम से आप अपनी कंपनी का प्रमोशन करते हैं।
अनुमानित कमाई | 20-30 रुपये प्रतिमाह (शुरुआती सैलरी) |
हेल्पिंग टूल्स | Mailchimp, Sendinblue, GetResponse, AWeber |
जरुरी स्किल –
कम्यूनिकेशन स्किल, भाषा का ज्ञान, नेटवर्किंग, राइटिंग नॉलेज, कस्टमर रिलेशनशिप मैनेजमेंट, एनालिटिक्स और डेटा इंटरप्रिटेशन आदि।
बेस्ट फ्रीलांस वेबसाइट्स –
- Upwork
- Peopleperhour
- Guru.com
- Toptal