अगर आप पारंपरिक नौकरी से ऊब गए हैं, और अपनी मर्जी से काम करके पैसे कमाना चाहते हैं, तो फ्रिलांसिंग आपके लिए बेस्ट ऑप्शन हो सकता है। यहां आप खुद के बॉस खुद होते हैं, आप सीधा क्लाइंट्स से काम लेते हैं, और तय समय में काम करके उन्हें वापस कर देते हैं। इसके बदले क्लाइंट आपको पैसे भी देता है।
इंटरनेट पर बहुत सारी वेबसाइट्स हैं, जहां आप फ्रीलांसर के तौर पर काम करके महीनें के लाखों रुपये तक कमा सकते हैं। इसके लिए आपको बस अपने स्किल और वर्क एक्सपीरियंस के अकॉर्डिंस एक अच्छी सी प्रोफाइल बनानी है, और उसे ऑनलाइन एप्स या फिर वेबसाइट पर अपलोड़ करना है।
Freelancing क्या है?
21वीं सदी में दुनिया बहुत ज्यादा बदल गई है, यहां का वर्क कल्चर भी बहुत ज्यादा बदल गया है। अब आपका काम ऑफिस की चार दिवारों से निकलकर बाहर तक आ गया है। क्योंकि इंटरनेट पर अब पैसे कमाने के बहुत से ऐसे तरीके आ गए हैं, जिनसे आप कभी भी, कहीं भी और कैसे भी काम करके पैसे कमा सकते हैं। ऑनलाइन पैसे कमाने के लिए ऐसा ही एक तरीका फ्रीलांसिंग भी है।
फ्रीलांसिंग एक ऐसा वर्किंग मॉडल है, जिसमें आप बिना किसी कंपनी में जाएं, स्वतंत्र रुप से 1 या 1 से ज्यादा कंपनियों और क्लाइंट्स को अपनी सेवाएं प्रदान कर सकते हैं। यहां आपको समय की भी कोई पाबंदी नहीं है, आप जिस समय और जितने टाइम तक काम करना चाहते हैं, वो आप खुद तय कर सकते हैं।
अगर आपको दिन में 2 घंटे ही काम करना है, तो आप फ्रीलांसर के तौर पर आराम से 2 घंटे काम कर सकते हैं। वहीं अगर आपको 8 घंटे काम करना है तो आप वो भी कर सकते हैं। यहां आप अपने बॉस खुद ही हैं। आप जितने घंटे काम करेंगे आपको उस अकॉर्डिंग पैसे मिलेंगे। फ्रीलांसिंग वर्क में अवसरों की उपलब्धता बहुत ज्यादा होती है। अगर आप फ्रीलांसर हैं, तो आप 2-3 कंपनियों के लिए आसानी से काम कर सकते हैं। आपको बस यहां पर टाइम मैनेजमेंट करना होगा।
फ्रीलांसर कौन बन सकता है?
फ्रीलांसर बनने के लिए आपको किसी रॉकेट सांइस का इस्तेमाल नहीं करना है। आपको बस अपने हुनर में महारत हासिल करनी है। अगर आपमें हुनर है, तो आप आसानी से फ्रीलांसर बन सकते हैं। फिर चाहें आप किसी कंपनी में काम कर रहे हों, कॉलेज स्टूडेंट हों, घरेलू महिला हों, या फिर 2 बच्चों की मां ही क्यों ना हों। फ्रीलांसिंग में आप अपने समय के अनुसार काम करके पैसे कमा सकते हैं।
अगर आपके पास जॉब एक्सपीरियंस हैं, तो फ्रीलांसर बनने के लिए ये एक प्लस पॉइंट हो सकता है। ये आपकी प्रोफाइल को अट्रैक्टिव बनाने में मदद करेगा। फ्रीलांसर बनने से पहले इस बात का ध्यान रखें की यहां आप स्थिर कमाई नहीं करेंगे। शुरु शुरु में आपको पैसे कमाने में दिक्कतें आ सकते हैं। लेकिन एक बार काम मिलने के बाद आप लगातार काम करना शुरु कर देते हैं।
यह भी पढ़े: पैसे कमाने वाली वेबसाइट
भारत के Top 10 High-Paying Freelancing Platforms
इंटरनेट पर सैकड़ो वेबसाइट्स हैं, जहां आप फ्रीलांसर के तौर पर काम करके लाखों रुपये कमा सकते हैं। ऐसे में चलिए जानते हैं भारत में high-paying Freelancing Platform कौन-कौनसी हैं।
1. अपवर्क (Upwork) –
अपवर्क एक फ्रीलांसिंग वेबसाइट है, जो दुनियाभर की अलग-अलग कंपनियों और स्वतंत्र पेशवरों (फ्रीलांसर्स ) को एक प्लेटफॉर्म उपलब्ध करवाती है। जहां कंपनियां अपने लिए कार्य करना वाला व्यक्ति सर्च करती हैं, तो वहीं फ्रीलांसर्स अपने लिए काम की तलाश करते हैं। यह वेबसाइट अपने यूजर्स को एक सुरक्षित भुगतान सेवा प्रदान करती है।
अपवर्क पर फ्रीलांसर के तौर पर आप कंटेंट राइटिंग, वेब डिजाइनिंग, वीडियो एडिटिंग, ग्राफिक डिजाइनिंग, अकाउंटिंग, वोइस ओवर आदि कार्य कर सकते हैं।
वेबसाइट या एप का नाम | Upwork |
कुल डाउनलोड़ | 1 करोड़ से अधिक |
रेटिंग | 4.1 स्टार |
भुगतान | प्रतिघंटे के हिसाब से |
यह भी पढ़े: Upwork Se Paise Kaise Kamaye
2. पीपल पर ऑवर (PeoplePerHour) –
इस वेबसाइट पर आप अपने टेलेंट के अनुसार छोटे-छोटे काम करके आसानी से पैसे कमा सकते हैं। यह वेबसाइट आफको प्रोफाइल बनाने, नौकरी खोजने और परियोजनाओं पर बोली लगाने की सुविधा उपलब्ध करवाती है।
इस वेबसाइट पर आपको प्रति घंटे के हिसाब से भुगतान मिलता है। यहां किसी भी प्रोजक्ट पर काम करने के लिए फ्रीलांसर्स बोलियां लगाते हैं, फिर जो फ्रीलांसर कंपनी को पसंद आता है, उसे हायर कर लिया जाता है। इस वेबसाइट पर आप अपने काम की रेटिंग भी प्राप्त करते हैं।
वेबसाइट या एप का नाम | PeoplePerHour |
यूजर्स | लगभग 2 मिलियन |
रेटिंग | – |
भुगतान | प्रतिघंटे के हिसाब से |