इंटरनेट कहने को तो यह एक आभासी दुनिया है, लेकिन आज के जमाने में इंटरनेट से आप लाखों रुपये कमा सकते हैं। जी हां, ये सच है आप इंटरनेट से घर बैठे महीनें के हजारों से लाखों रुपये तक कमा सकते हैं। तो अगर आप भी इंटरनेट से पैसा कमाना चाहते हैं, या फिर इंटरनेट से पैसे कैसे कमाएं जाते हैं ये सर्च कर रहे हैं, तो आप बिल्कुल सही जगह आए हैं। आज के आर्टिकल में हम अपने पाठकों को इंटरनेट से पैसे कमाने के 20 आसान तरीके बताने वाले हैं, जिन्हें पढ़कर आप आसानी से घर बैठे पैसे कमा सकते हैं।
अगर आप स्टूडेंट हैं, हाउसवाइफ हैं या फिर आप पार्ट टाइम काम करना चाह रहे हैं तो Internet Se Paise Kaise Kamaye से संबंदित इन तरीकों को अपनाकर आप आसानी से महीनें का 50,000 रुपये पैसे कमा सकते हैं। अब ये तरीके कौन-कौन से हैं, और इसके लिए किन-किन चीजों की जरुरत होगी, चलिए जानते हैं…
Internet Se Paise Kaise Kamaye?
इंटरनेट से पैसे कमाएं जाते हैं, ठीक है! लेकिन अब आपके मन में सवाल आ रहा होगा कि कैसे? आखिर कैसे हम घर बैठे इंटरनेट से पैसें कमा सकते हैं? तो आपकी जानकारी के लिए बता दें कि इंटरनेट पर पैसे कमानें के सैंकड़ों तरीके हैं, लेकिन हम आपको 20 सबसे सेफ और सटीक तरीके बताएंगे, जिनसे आप आसानी से दिन के 1000 रुपये तक कमा सकते हैं।
आप ऑनलाइन वीडियो बनाकर, कंटेट लिखकर, साउंड एडिटिंग करके , वीडियो एडिटिंग करके, ब्लाग बनाकर, कोचिंग पढ़ाकर आसानी से पैसे कमा सकते हैं। बस जरुरत है तो बेहतर तरीके से काम करने की । चलिए जानते हैं इंटरनेट से पैसे कमाने के टॉप 20 तरीके। लेकिन उससे पहले ये जानना होगा की इंटरनेट से पैसे कमाने के लिए किन चीजों की आवश्यकता होती है।
इंटरनेट से पैसे कमाने के लिए किन चीजों की आवश्यकता है?
इंटरनेट से पैसे कमाने के लिए बहुत ज्यादा चीजों की जरुरत नहीं है, लेकिन ये डिपेंड करता है कि आप इंटरनेट पर किस तरह का काम कर रहे हैं। आप जिस तरह का काम करते हैं आपकों उस तरह की चीजों की आवश्यकता होती है, जैसे अगर आप वीडियों बनाते हैं तो आपकों एक माइक और रिंगलाइट की जरुरत पड़ सकती है। लेकिन फिर भी इंटरनेट एक ऐसी जगह है, जहां आप कम से कम चीजों की मदद से ज्यादा से ज्यादा पैसे कमा सकते हैं।
आमतौर पर इंटरनेट से पैसे कमाने के लिए आपके पास ये सभी चीजें होना बहुत ज्यादा जरुरी है।
- कोई भी स्किल या टैलेंट
- मोबाइल फोन और लेपटॉप या कंम्यूटर
- 4G/5G इंटरनेट स्पीड
- कभी हार ना मानने की इच्छा शक्ति
इंटरनेट से पैसे कमाने के 20 आसान तरीके
Internet Se Paise Kamane Ka Tarika | संभावित इनकम (महीना) | कैसे करें / कौनसे एप इस्तेमाल करें |
---|---|---|
एफिलिएट मार्केटिंग | 10,000 से 50,000 | Amazon, Flipkart, vCommission आदि। |
फ्रीलांसिंग | 5,000 से 40,000 रुपये | Upwork, Freelancer, Fiverr, i writer, Peopleperhour, etc. |
ऑनलाइन कोचिंग | कोर्स मूल्य और बिक्री पर आधारित, लेकिन फिर भी 20,000-50,000 रुपये आसानी से कमा सकते हैं। | YouTube, Udemy, Doubtnut |
ब्लागिंग | 2,000 -25,000 | गूगल पर खुद की वेबसाइट बनाकर । |
यूट्यूब | 5,000 से 1 लाख रुपये | यूट्यूब पर खुद का चैनल बनाएं और उसे मॉनेटाइज करवाएं। |
डिजिटल मार्केटिंग | 10,000 से 1 लाख रुपये | डिजिटल मार्केटिंग एजेंसी खोलें, या फिर विभिन्न एप्स के लिए फ्रिलांसर के तौर पर काम करें। |
ग्राफिक डिजाइनिंग | 5,000 – 25,000 | कैनवा, अपवर्क आदि |
डेटा एंट्री | 20,000 से 30,000 | Facebook Group, freelancing Websites, Telegram Group, Linkdin etc. |
ऑनलाइन बिजनेस | 20,000 से 1 लाख रुपये | अमेजन, फ्लिपकार्ट, मीशो, मिंत्रा |
फैंटसी गेम | 10-30 हजार रुपये ( वित्तिय जोखिम) | ड्रीम इलेवन, MPL, विंजो, माय इलेवन सर्किल इत्यादी |
ट्रैडिंग | 10,000 से 1 लाख रुपये से ज्यादा । लेकिन ये इनकम लाभ-हानि और निवेश पर निर्भर करती है। | HDFC Securities, Groww, ICIC Direct, |
वीडियो एडिटिंग | 10 ,000 से 25,000 | Fiverr, Upwork, Freelancer |
सोशल मीडिया इंफ्लूएंसर | 20,000 से 2 लाख रुपये तक। | Instagram, twitter, facebook, youtube, tiktok etc. |
कंटेट राइटिंग | 25,000 से 60,000 | Guest Post Writing, Blogging, Fiverr, I writer, UCNews ETC. |
फोटो सेलिंग | 1,000 से 10,000 | Shutterstock, Gettyimages etc |
Q&A | 500 से 5000 | Quora |
ऑनलाइन सर्वे करके | 500 से 5000 | Swagbucks, Taskbucks, Bananabucks etc. |
कैप्चा सॉल्व करके | 8000 से 16,000 | CAPTCHA Typers, Kolotibablo, CAPTCHAClub, 2CAPTCHA, ProTypers etc. |
स्पॉनसरशिप पोस्ट करके | 5,000 – 30,000 | Instagram, Fecbook, youtube, telegram, etc. |
शेयर मार्केट में निवेश करके | 10,000 – 1 लाख रुपये (वित्तिय जोखिमों के अधीन ) | Groww, Zerodha, Upstox, Angel One etc. |
1. एफिलिएट मार्केटिंग
इंटरनेट से एफिलिएट मार्केटिंग पैसे कमाने का एक आसान और सटीक तरीका है। इसके लिए बस आपकों अलग-अलग वेबसाइट जैसे अमेजन, मीशों पर जाकर अपना एफिलिएट अकाउंट बनाना है, प्रोडक्ट का लिंक जनरेट करना है और उस लिंक को अपने दोस्तों और परिवारजनों में शेयर करना है।
अब अगर कोई आपके दिए गए लिंक से शॉपिंग करता है तो कंपनी की तरफ से आपको उसका कमीशन मिलता है। आपके जनरेट किए गए लिंक से जितने ज्यादा लोग शॉपिंग करेंगे, उतनी ही ज्यादा आपकी कमाई होगी। एफिलिएट मार्केटिंग से आप महीनें के 10,000 से 50,000 रुपये आसानी से कमा सकते हैं।
एफिलिएट मार्केटिंग करने के लिए बेस्ट एप –
- Amazon
- Flipkart
- vCommission
- Canva
- Meesho
यह भी पढ़े: Meesho se Paise Kaise Kamaye
2. फ्रीलांसिंग
घर बैठे इंटरनेट पर फ्रीलांसिंग पैसे कमाने का एक आसान तरीका है, जिसमें आपको घर बैठे अपने स्किल के अकॉर्डिंग कुछ घंटे काम करना होता है। जिसके बदले विभिन्न कंपनीयां आपकों पैसे देती है।
फ्रीलांसिंग में विभिन्न तरीके के काम कर सकते हैं, जैसे – कंटेट राइटिंग, वेब डिजाइनिंग, वीडियो एडिटिंग, ग्राफिक डिडाइनिंग, डेटा एंट्री, ट्रांसलेशन, वीडियों क्रिएशन इत्यादी। फ्रीलांसिंग के माध्यम से आप 5,000 – 40,000 रुपये आसानी से कमा सकते हैं। गूगल पर सैकड़ों एप्स हैं, जहां आप फ्रीलांसिंग करके आसानी से पैसे कमा सकते हैं।
फ्रीलांसिंग करने के लिए बेस्ट एप
- Upwork
- Freelancer
- Fiverr
- Peopleperhour
- I Writer
यह भी पढ़े: Fiverr Se Paise Kaise Kamaye
3.ऑनलाइन कोचिंग
इंटनेट की दुनिया में अब आप ऑनलाइन कोचिंग देकर भी पैसे कमा सकते हैं। जी हां, इंटरनेट पर बहुत से ऐसे प्लेटफॉर्म हैं, जहां आप अपनी नॉलेज के अकॉर्डिंग स्टूडेंट्स को प्रशिक्षण दे सकते हैं, उन्हें नोट्स प्रोवाइड करवा सकते हैं और तो और आप अपने स्टूडेंट्स का ऑनलाइन टेस्ट भी ले सकते हैं।
YouTube, Udemy, Doubtnut ऐसे एप्स हैं, जहां आप अपनी नॉलेज का इस्तेमाल करते हुए ऑनलाइन कोचिंग पढा सकते हैं। इसके अलावा आप अपना खुद का एप बनाकर भी ये काम कर सकते हैं। आज लगभग हर कोचिंग इंस्टीट्यूट का अपना खुद का एप है, जहां वो लाखों बच्चों को ऑनलाइन कोचिंग उपलब्ध करवा रहे हैं।
वैसे तो ऑनलाइन कोचिंग में आपकी कमाई आपके कोर्स मूल्य और उसकी ब्रिकी पर आधारित होती है। लेकिन अगर फिर भी एक अनुमान लगाया जाए तो आप महीनें का कम से कम 20,000 से 50,000 रुपये तो आसानी से कमा सकते हैं।
4. ब्लागिंग
ब्लागिंग का मतलब होता है किसी भी टॉपिक के बारे में पोस्ट लिखना, जिसमें उससे जुड़ी पूरी जानकारी मौजूद हो, और बाद में उसे इंटरनेट पर पब्लिश करना। आप महीनें के 2,000 से 25,000 रुपये ब्लाग लिखकर आसानी के कमा सकते हैं। इसके लिए आपकों पर ब्लाग लिखना आना चाहिए।
इसके अलावा आपको डोमेन और होस्टिंग की जरुरत पड़ेगी। इसके बाद आप बिल्कुल फ्री में पैसे कमा सकते हैं। आप अपनी खुद की वेबसाइट बनाकर उसपर ब्लाग पब्लिश कर सकते हैं। आपकी वेबसाइट पर जितने व्यूज आएंगे, गूगल उस अकॉर्डिंग आपकों पैसे देगा। इसके अलावा अपने ब्लॉग में आप किसी भी कंपनी या प्रोडक्ट का प्रमोशन भी कर सकते हैं, जिसके लिए कंपनी आपको अलग से पैसे देगी।
चलिए अब जानते हैं ब्लोगिंग से पैसे कमाने के अनेक तरीके कौन-कौन से हैं –
- AdSense
- Sponsorship
- Affiliate Marketing
- Digital Marketing etc.
यह भी पढ़े: Typing Karke Paise Kaise Kamaye
5. यूट्यूब वीडियों बनाकर
इंटरनेट से पैसे कमाने के लिए आप यूट्यूब का इस्तेमाल भी कर सकते हैं। इसके लिए आपको यूट्यूब पर अपना चैनल बनाना है। उस चैनल को मॉनेटाइज करवाने के लिए सभी यूट्यूब की शर्तों और नियमों का पालन करना है। फिर आपको दैनिक तौर पर अपनी वीडियोज बनाकर अपने चैनल पर अपलोड़ करने है। ऐसा करके आप महीनें के 5,000 से 1 लाख रुपये तक आसानी से कमा सकते हैं।
हां यहां आपको अपने यूट्यूब चैनल की Niche ( कैटेगरी) का भी ध्यान रखना होगा, आपको उसी के अकॉर्डिंग अपने चैनल पर वीडियो अपलोड़ करनी है।
यूट्यूब चैनल को मॉनेटाइज करवाने के लिए पूरी करें ये शर्ते –
- 500 सब्सक्राइबर पूरे हों ।
- 1 साल में 3000 वॉच टाइम कंप्लीट करें,
- या फिर 90 दिनों में यूट्यूब शॉर्ट्स वीडियोज पर 3 मिलियन व्यूज हों।
- कॉपीराइट कंटेंट ना हो।
- इन सभी शर्तों के पूरा होते ही आपका चैनल मॉनेटाइज हो जाएगा।
यूट्यूब से पैसे कमाने के तरीके –
- ज्यादा से ज्यादा व्यूज लाकर ।
- एड सेंस का इस्तेमाल करके।
- स्पोंसर्ड वीडियों बनाकर ( जिसमें किसी एप, प्रोजक्ट या वेबसाइट की जानकारी दी गई हो) ।
- एफिलिएट मार्केटिंग करके।
यह भी पढ़े: Youtube Se Paisa Kaise Kamaye
6. डिजिटल मार्केटिंग करके
डिजिटल मार्केटिंग का मतलब ही ऑनलाइन मार्केटिंग से है, जिसमें विभिन्न टूल्स और ट्रिक्स का इस्तेमाल करके आपको अपने प्रोडक्ट और सर्विसेज को सेल करने के लिए उस पर ज्यादा से ज्यादा रीच बढ़ानी होती है।
डिजिटल मार्केटिंग में कंटेंट राइटिंग, SEO, SEM, मोबाईल मार्केटिंग यूट्यूब मार्केटिंग, ब्लागिंग, प्रोडक्ट मार्केटिंग, ईमेल मार्केटिंग, सोशल मीडिया आदि आते हैं।
आप विभिन्न प्रकार की सोशल मीडिया कंपनी, ई-कॉमर्स वेबसाइट, यूट्यूब, एड कंपनी आदि में डिजिटल मार्केटिंग करके पैसे कमा सकते हैं। आप ये काम इंटरनेट पर घर बैठे भी आसानी कर सकते हैं। गूगल पर बहुत सारे एप्स हैं, जो डिजिटल मार्केटिंग के लिए फ्रिलांसर्स को हायर करते हैं। जैसे- अपवर्क, फीवर इत्यादी।
इसके अलावा आप खुद की डिजिटल मार्केटिंग एजेंसी खोलकर भी यह काम कर सकते हैं। ऑनलाइन डिजिटल मार्केटिंग करके आप महीनें का 10,000 से 1 लाख रुपये आसानी से कमा सकते हैं।
यह भी पढ़े: बिना पैसे के पैसे कैसे कमाए
7. ग्राफिक डिजाइनिंग
अगर आप एक ग्राफिक डिजाइनर हैं, तो आप इंटरनेट पर फ्रीलांसिंग वर्क करके भी महीनें के 5,000 से 25,000 रुपये आसानी से कमा सकते हैं। इंटरनेट पर कैनवा, अपवर्क, फ्रीलांसर.कॉम, गुरु.कॉम ऐसी वेबसाइट हैं, जहां आप आसानी से फ्रीलांसिंग काम करके पैसे कमा सकते हैं।
यह भी पढ़े: Pinterest Se Paise Kaise Kamaye
8. ऑनलाइन डेटा एंट्री
डाटा एंट्री इंटरनेट से पैसा कमाने का एक शानदार तरीका है। इसके लिए आपको बस अच्छी टाइपिंग स्पीड़ और सॉफ्टरवेयर की बेसिक नॉलेज होनी चाहिए। ऑनलाइन डाटा एंट्री करके आप महीने का 20-30 हजार रुपये आसानी से कमा सकते हैं।
डाटा एंट्री में आपको फिजीकल डाटा को सॉफ्टवेयर की मदद से डिजिटल फाइल में सेव करना होता है। इसके लिए आपको MS Word, MS Excel, Notepad, WordPad की बेसिक जानकारी होना बहुत आवश्यक है।
ऑनलाइन डाटा एंट्री का काम आप फ्रीलांसिंग वेबसाइट्स पर ढूंढ सकते हैं। इसके अलावा आप फेसबुक ग्रुप्स, टेलीग्राम ग्रुप्स और लिंकडिन पर भी डाटा एंट्री से संबंधित काम ढूंढ सकते हैं।
9. ऑनलाइन बिजनेस करके
आज की डिजिटल दुनिया में राशन से लेकर कपडें तक सब कुछ ऑनलाइन आ गया है। ऐसे में आप भी ऑनलाइन बिजनेस करके महीनें का 20,000 से 1 लाख रुपये तक आसानी से कमा सकते हैं। इसके लिए आपको बस अपने बिजनेस की दुकान को ऑनलाइन ले जाना है।
आप अमेजन, फ्लिपकार्ट, मिंत्रा, मीशों, फेसबुक, इंस्टाग्राम जैसी कई वेबसाइट्स पर अपने प्रोडक्ट सेल कर सकते हैं और घर बैठे लाखों रुपये कमा सकते हैं।
इसके अलावा आप हैंडिक्राफ्ट्स, डिजाइनिंग, आर्ट आदि से जुड़े बिजनेस भी ऑनलाइन कर सकते हैं। इसके लिए आप या तो अलग-अलग वेबासाइट्स और एप्स पर अपना अकाउंट बना सकते हैं, या फिर आप खुद की वेबसाइट्स भी बना कर भी ऑनलाइन बिजनेस कर सकते हैं।
यह भी पढ़े: Future Business Ideas in Hindi
10. फैंटसी गेम खेलकर
इंटरनेट पर आप फैंटसी गेम खेलकर भी पैसे कमा सकते हैं। इसके लिए आपको ड्रीम इलेवन, विंजो, माय इलेवन सर्किल , बल्लेबाजी, MPL जैसे एप्स पर जाकर अपनी आई क्रिएट करनी है। फिर एक फैंटसी टीम बनाकर, एंट्री फीस देकर मैच से जुड़ी भविष्यवाणी करनी है अगल आपकी भविष्यवाणी सही होती है तो जितने पैसे आपने लगाए हैं आपको उसका दुगना या तिगुना पैसा वापस मिलता है। इन एप्स पर आप क्रिकेट, फुटबॉल, टैनिस जैसे गेम आसानी से खेल सकते हैं।
फैंटसी गेम खेलकर आप महीने के 10,000 से 30,000 रुपये आसानी से कमा सकते हैं। हालांकि यह एक तरह की सट्टेबाजी है, जिसमें वित्तिय जोखिम होने का खतरा हमेशा बना रहता है।
यह भी पढ़े: Paisa Kamane Wala Game
11. ट्रेडिंग करके कमाएं
ट्रेडिंग ऑनलाइन पैसा कमाने का एक शानदार तरीका है, जहां आप अपने कुछ पैसे इन्वेस्ट करके अच्छा खासा पैसा कमा सकते हैं। ट्रेडिंग में आपकों स्टॉक, म्यूचुअल फंड, बॉन्ड या डेरिवेटिव खरीदने और बेचने के ऑप्शन मिलते हैं।
ट्रेडिंग शेयर मार्केट की तरह ही है, लेकिन ये उससे बहुत अलग है। अग आप भी ट्रेडिंग से पैसा कमाना चाहते हैं तो इसके लिए आपकों शेयर मार्केट का ज्ञान होना बहुत जरुरी है। इसके अलावा आपको डेली एनालाइसिस करने की भी जरुर होगी। अगर आप ये कर सकते हैं, और रिस्क उठाने की क्षमता रखते हैं तो ट्रेडिंग करके आप महीने का 10,000 रुपये से 1 लाख रुपये और उससे ज्यादा भी कमा सकते हैं। लेकिन ये इनकम आपके निवेश की राशि के लाभ और हानि पर निर्भर करती है।
ऑनलाइन ट्रेडिंग करने के लिए बेस्ट एप –
12. ऑनलाइन वीडियो एडिटिंग
अगर आप वीडियों एडिटिंग जानते हैं, तो इंटरनेट पर फ्रीलांसर के तौर पर वीडियों एडिटिंग करके आप महीने का 10,000 से 25,000 रुपये आसानी से कमा सकते हैं।
Fiverr, Upwork, Freelancer ये कुछ ऐसे एप्स और वेबसाइट हैं, जहां आपको फ्रीलांसर के तौर पर एडिटिंग का काम मिल जाएगा। इन एप्स पर कुछ घंटे काम करके आप घर बैठे पैसे कमा सकते हैं।
13. सोशल मीडिया इंन्फ्लूएंसर बनकर
विभिन्न सोशल मीडिया एप्स जैसे इंट्राग्राम, ट्वीटर, फेसबुक, यूट्यूब आदि पर सोशल मीडिया इंन्फ्लूएंसर बनकर आप महीने के लाख रुपये तक कमा सकते हैं। इसके लिए आपके सोशल मीडिया अकाउंट पर अच्छे फॉलोवर्स और लाइक्स होनें चाहिए । जितने ज्यादा आपको फॉलोअर्स होंगे उतना ही ज्यादा आपको सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म से pay मिलेगा।
सोशल मीडिया पर पैसे कमाने के तरीके कई हैं। जैसे – Sponsorship, Product promotion, Affiliate Marketing, Digital Marketing, collaboration आदि। इन तरीको का इस्तेमाल करके आप महीने के लगभग 20,000 से 2 लाख रुपये तक कमा सकते हैं।
यह भी पढ़े: Instagram Se Paise Kaise Kamaye
14. कंटेट राइटिंग
अगर आप लिखने का शौक रखते हैं, और आपको कंटेंट राइटिंग की नॉलेज है, तो आप आसानी से घर बैठे इंटरनेट की सहायता से कंटेट राइटिंग करके पैसे कमा सकते हैं। स्टूडेंट्स और हाउसवाइफ्स के लिए ये घर बैठे पैसे कमाने का एक आसान तरीका है।
कंटेट राइटिंग करके आप महीने के 25,000 से 60,000 रुपये आसानी से कमा सकते हैं। इंटरनेट पर बहुत सारी साइट्स हैं, जहां आप कंटेट लिखकर पैसे कमा सकते हैं, इस वेबसाइट्स पर आपको शब्दों के हिसाब से पैसे मिलते हैं।
- Fiverr
- I writer
- Upwork
- Freelancer.com
15. फोटो बेचकर
अगर आप फोटोग्राफी का शौक रखते हैं, तो आप इंटरनेट पर अपनी क्लिक की हुई फोटोज को बेचकर आसानी से पैसे कमा सकते हैं। बशर्ते आपकी फोटोज एकदम ऑरिजनल होनी चाहिए, क्योंकि अगर आप किसी अन्य की फोटो गूगल से उठाकर बेचने का प्रयास करेंगे तो उसमें कॉपिराइट शो हो जाएगा। और आपको उस फोटो का कोई भी पैसा नहीं मिलेगा।
Shutterstock, Gettyimages, Dreamstime ये तमाम ऐसी वेबसाइट हैं, जहां आप फोटोज अपलोड करके आसानी से महीने के 1000 से 10,000 रुपये कमा सकते हैं।
यह भी पढ़े: रोज ₹ 200 कैसे कमाए?
16. सवाल का जवाब देकर
Quora एक सवाल-जवाब वेबसाइट है, जहां आपको लोगों के द्वारा पूछे गए सवालों का जवाब देना होता है। आपके द्वारा दिए गए जवाब को जितने लोगों के द्वारा देखा जाता है। उतना ही आपको इस एप की तरफ से Pay मिलता है।
Quora पर सवालों का जवाब देकर आप महीने के 500 से 5000 रुपये तक आसानी से कमा सकते हैं। इसके लिए आपको बस Quora पर अपना अकाउंट बनाना है, और लोगों के सवालों का जवाब देना शुरु करना है। शुरु-शुरु में आपको यह काम दैनिक रुप से करना होगा, ताकि आपके फॉलोअर्स बढ़ जाएं।
यह भी पढ़े: Quora Se Paise Kaise Kamaye
17. ऑनलाइन सर्वे करके
आप ऑनलाइन सर्वे करके भी इंटरनेट से पैसे कमा सकते हैं। इंटरनेट पर बहुत सारी ऐसी कंपनियां है जो ऑनलाइन छोटे-छोटे सर्वे करवाती है, और उसके बदले आपको एक फिक्स अमाउंट पे करती है। पार्ट टाइम ऑनलाइन सर्वे करके आप महीनें के 500 से 5000 रुपये आसानी से कमा सकते हैं।
इंटरनेट पर ऑनलाइन सर्वे करवाने वाली कंपनियां –
- Swagbucks
- Taskbucks
- Bananabucks
- ySense
यह भी पढ़े: Online Survey से पैसे कैसे कमाए
18. कैप्चा सॉल्व करके
कैप्चा एक तरह का स्वचालित सार्वजनिक ट्यूरिंग टेस्ट होता है जो मानव और कंप्यूटर के बीच का डिफरेंस बताती है। कैप्चा में अक्षर और शब्द टेढे-मेढ़े तरीके से लिखे होते हैं। जिन्हें कंप्यूटर के द्वारा सॉल्व करना मुश्किल है। ऐसे में बहुत सी कंपनियां कैप्चा सॉल्व करने के लिए मनुष्यों को हायर करती है। इंटरनेट पर कैप्चा सॉल्व करके आप महीनें का 8000 से 16,000 रुपये आसानी से कमा सकते हैं।
कैप्चा सॉल्व करने के बदले पैसा देने वाले एप्स –
- CAPTCHA Typers
- Kolotibablo
- CAPTCHAClub
- 2CAPTCHA
- ProTypers
यह भी पढ़े: Paisa Kamane Wala App
19. स्पॉनसरशिप पोस्ट करके
अगर आप सोशल मीडिया इंन्फ्लूएंसर हैं, या फिर आपके सोशल मीडिया पर अच्छे खासे फॉलोअर्स हैं तो आप अलग-अलग कंपनियों और ब्रांड्स के लिए प्रोडक्ट और सर्विस को स्पॉनसरशिप करके पैसे कमा सकते हैं।
इसके लिए आपकों बस अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर उस कंपनी और प्रोडक्ट के बारे में पोस्ट करना है। पोस्ट में प्रोडक्ट और सर्विस की पूरी जानकारी देनी है। इसके बदले में कंपनी आपकों अच्छा खासा पैसा उपलब्ध करवाएगी। सोशल मीडिया के इस दौर में आज लाखों इंन्फ्लूएंसर्स इसी तरह से पैसा कमा रहे हैं।
यह काम आप सोशल मीडिया एप्स जैसे – इंस्टाग्राम, फेसबुक, टेलीग्राम आदि पर कर सकते हैं।
20. शेयर मार्केट में इन्वेस्ट करके
शेयर मार्केट एक ऐसा बाजार है जहां दुनिया भर की कंपनियों के शेयर खरीदें और बेचें जाते हैं। शेयर मार्केट में इन्वेस्ट करके भी आप लाखों रुपयों का मुनाफा कमा सकते हैं।
शेयर मार्केट वित्तिय जोखिमों के अधीन होता है, जहां आपके शेयर में मुनाफा भी हो सकता है और घाटा भी हो सकता है। यानी की आप महीनें के लाख रुपये भी कमा सकते हैं, तो कभी लाख रुपये गंवा भी सकते हैं। इसलिए हमेशा विश्लेषण करके ही शेयर मार्केट में पैसा इन्वेस्ट करें।
शेयर मार्केट में पैसा इन्वेस्ट करने के लिए बेस्ट एप –
- Upstox
- Groww
- Zerodha
- Angel One
यह भी पढ़े: Upstox se Paise Kaise Kamaye
निष्कर्ष –
आज के आर्टिकल में हमने आपकों Internet Se Paise Kaise Kamaye इस बात की जानकारी दी। हमने आपको 20 ऐसे तरीके बताएं , जिनसे आप घर बैठे महीनें के लाखों रुपये तक कमा सकते हैं। उम्मीद करते हैं कि इस आर्टिकल में आपकों इस टॉपिक से जुड़ी सभी जानकारियां मिल गई होंगी। अगर ये आर्टिकल अच्छा लगा हो तो इसे अपने दोस्तों और परिवारजनों के साथ शेयर करें और उन्हें भी घर बैठे पैसे कमाने के तरीकों की जानकारी दें।
FAQs: Internet Se Paise Kaise Kamaye जानें सभी सवालों के जवाब
Q.1 – क्या मैं इंटरनेट से घर बैठे पैसे कमा सकता हूं ?
Ans – हां, आप इंटरनेट की मदद से घर बैठे आसानी से पैसे कमा सकते हैं। गूगल पर बहुत सारे एप्स हैं, जो आपको फ्रीलांसिंग वर्क प्रोवाइड करवाते हैं और बदले में अच्छा खासा पैसा भी देते हैं। कंटेट राइटिंग, वीडियो एडिटिंग, एफिलिएट मार्केटिंग ये ऐसे तरीकें है जिनकी मदद से आप इंटरनेट से पैसे कमा सकते हैं।
Q.2 – इंटरनेट से आप महीने का कितना पैसा कमा सकते हैं?
Ans – एक अनुमान के अनुसार आप इंटरनेट पर काम करके महीनें 50,000-60,000 रुपये आसानी से कमा सकते हैं। लेकिन ये डिपेंड करता है कि आप किस तरह का काम कर रहे हैं।
Q.3 – इंटरनेट से पैसे कमाने वाले एप्स कौन-कौन से हैं?
Ans – Upwork, Freelancer.com, Fiverr, i writer, Peopleperhou, Swagbucks, Taskbucks, Bananabucks etc. ये ऐसी वेबसाइट हैं जहां आप अपने स्किल के अनुसार पार्ट टाइम काम करके महीनें के हजारों रुपये कमा सकते हैं।
Q.4 – क्या इंटरनेट पर पैसा कमाना सुरक्षित है?
Ans – इंटरनेट पर पैसा कमाना 100 प्रतिशत तो सुरक्षित नहीं है, लेकिन ये काफी हद तक सुरक्षित है। अगर आप सतर्क और सावधान रहते हुए सभी काम करते हैं तो इंटरनेट से पैसा कमाना आपके लिए सुरक्षित है।
Q.5 – क्या इंटरनेट पर काम करके मैं अपना करियर बना सकता हूं?
Ans – जी हां, आप इंटनेट पर अपना करियर बना सकते हैं। आप Web Designing, Graphics Designing, Blogging, YouTube, Content Writer, आदि क्षेत्रों में फ्रीलांसिंग काम करके अच्छा खासा पैसा कमा सकते हैं। और यह काम आप लंबे समय तक भी कर सकते हैं। आने वाले समय में सभी काम इंटरनेट पर ही होने हैं, तो ये आपके लिए एक बेस्ट मौका भी साबित हो सकता है।