आज के इस महंगाई भरे जमाने में एक व्यक्ति की सैलरी से घर चलाना मुश्किल हो गया है। इस बीच लोग अक्सर जॉब के अतिरिक्त पैसे कमाने के नए-नए तरीकें खोजते रहते हैं। महिलाएं और छात्र भी चाहते हैं, कि वो कोई पार्ट-टाइम काम करके पैसे कमाएं, ताकि खुद का खर्चा वो खुद संभाल सकें। ऐसे में अगर आप इंटरनेट पर रोज 500 रुपये कमाने के तरीकें खोज रहे हैं, तो आप बिल्कुल सही वेबसाइट पर आए हैं।
अर्न मनी गुरु अपनी पिछले आर्टिकल्स में आपको पैसे कमाने के बहुत सारे तरीकें बता चुका है। इसी कड़ी में आज हम आपको रोज ₹ 500 कैसे कमाए इसके 20 आसान तरीके बताएंगे। हमें विश्वास है, कि एक बार अगर आप इन तरीकों को पढ़ लेंगे तो आप आसानी से रोज 500 रुपये कमाने में कामयाब हो जाएंगे।
चलिए दोस्तों, अब जानते हैं, रोज 500 रुपये कमाने के आसान तरीकें, ध्यान रहें इस आर्टिकल को पूरा जरुर पढ़े क्योंकि आर्टिकल के अंत में हमने पैसे कमाने को लेकर कुछ बहुत जरुरी जानकारियां दी हैं।
रोज 500 रुपये कमाने के 20 आसान तरीकें कौन-कौन से हैं?
1. ऑनलाइन सर्वे करके रोज कमाएं 500 रुपये
इंटरनेट पर ऑनलाइन सर्वे करके आप दिन के 500 रुपये कमा सकते हैं। जी हां, इंटरनेट पर बहुत सारी ऐसी कंपनिया मौजूद हैं, जो अपने अपने प्रोडक्ट या सर्विस को लेकर ऑनलाइन सर्वे करवाती हैं, इन सर्वे के बदले ये कंपनियां यूजर को गिफ्ट कॉर्ड्स और रिवॉर्ड्स के तौर पर कैश भी देती हैं।
ऑनलाइन सर्वे में आपको कंपनी के द्वारा पूछे गए सवालों का सही-सही जवाब देना होता है। एक बार ये सर्वे कंप्लीट हो जाता है,तो आपको इसे संबिट करना होगा। इंटरनेट पर बहुत सारे ऐप्स और ऑनलाइन वेबसाइट हैं, जो आपको ऑनलाइन सर्वे करके पैसे कमाने की सुविधा प्रदान करती हैं। इस ऐप्स पर आप सर्वे के अलावा छोटे-छोटे टास्क कंप्लीट करके और ऐप्स को रेफर करके भी पैसे कमा सकते हैं।
ऑनलाइन सर्वे प्लेटफॉर्म | दिन के कितने रुपये कमा सकते हैं? | पैसे कमाने के तरीकें |
---|---|---|
Google Opinion Rewards | 500 रुपये तक | सर्वे कंप्लीट करके |
Swagbucks | 100 से 500 रुपये तक | ऑनलाइन सर्वे कंप्लीट करके, शॉपिंग करके, वीडियो देखकर |
Zap Surveys | 200- 500 रुपये | ऑनलाइन सर्वे करके, अलग-अलग वेबसाइट से शॉपिंग करके, |
ySense | 300- 500 रुपये | सर्वे पूरे करके, प्रतियोगिता में भाग लेकर, ऐप रेफर करके |
Toluna | 500 रुपये तक | ऑनलाइन सर्वे पूरा करके |
यह भी पढ़े: मोबाइल से पैसे कैसे कमाए
2.ब्लॉगिंग करके कमाएं रोज 500 रुपयें –
अगर आपको किसी खास विषय पर लिखने का शौक है, तो आप ब्लॉगिंग करके भी रोजाना 500 रुपये कमा सकते हैं। इसके लिए आप खुद का ब्लॉग भी शुरु कर सकते हैं। खुद का ब्लॉग बनाने के लिए आपको डोमेन नेम और होस्टिंग खरीदनी होगी। जिसमें आपको कम से कम 3,000-8,000 रुपये खर्च करने होंगे।
इसके बाद आपको नियमित रुप से नए-नए आर्टिकल अपने ब्लॉग पर पोस्ट करने होंगे। एक बार जब आपके ब्लॉग पर ट्रैफिक आना शुरु हो जाएगा तो आप गूगल ऐड सेंस, स्पॉन्सरशिप पोस्ट, ब्रांड प्रमोशन, एफिलिएट मार्केटिंग जैसे तरीकों का इस्तेमाल करके दिन के 500 – 1000 रुपये आसानी से कमा सकते हैं।
अगर आप खुद का ब्लॉग क्रिएट नहीं करना चाहते हैं, तो मार्केट में बहुत सारी फ्री ब्लॉगिंग वेबसाइट हैं, जहां आप अपना आर्टिकल पब्लिश करके पैसे कमा सकते हैं। ये वेबसाइट निम्नलिखित हैं…
- Blogger
- WixWeebly
- Ghost
- WordPress
- Tumblr
- Medium
यह भी पढ़े: ब्लॉगिंग से पैसे कैसे कमाए
3. फ्रीलांसिंग करके कमाएं पैसे –
फ्रीलांसिंस से जॉब करने के लिए आपको सबसे पहले इन प्लेटफॉर्म्स पर अपनी प्रोफाइल बनानी होगी, उसके बाद अपने इंटरेस्ट के अनुसार जॉब प्रोफाइल सर्च करके, क्लाइंट को अपना प्रपोजल भेजना होगा। अगर क्लाइंट को आपकी प्रोफाइल और प्रपोजल पसंद आ जाता है, तो आपको काम करने के लिए हायर कर लिया जाता है।
फ्रिलांसिंग वेबसाइट पर आप दिन में 2 घंटे काम करके 500-1,500 रुपये आसानी से कमा सकते हैं।
फ्रीलांसिंग जॉब करने के लिए टॉप 5 Niche –
- कंटेंट राइटिंग
- वेब डेवलेपमेंट
- ट्रांसलेटर
- लोगो डिजाइनर
- फाइनेंस विश्लेषक
अगर आप जानना चाहते हैं, कि फ्रिलांसिंग से पैसे कमाने के सबसे आसान तरीकें कौन-कौन से हैं। तो Freelancing से पैसे कैसे कमाएं ये आर्टिकल जरुर पढ़ें।
यह भी पढ़े: Daily Withdrawal Earning App
4. ऑनलाइन गेम खेलकर रोज कमाएं 500 रुपये –
एक समय था जब ऑनलाइन गेम खेलकर आप अपना मनोरंजन करते थे, लेकिन आज समय काफी ज्यादा बदल गया है। अब आप गेम खेलकर ना सिर्फ अपना मनोरंजन कर सकते हैं, बल्कि आप Paise Kamane Wala Game से पैसे भी कमा सकते हैं।
जी हां, इंटरनेट पर हजारों ऐसे गेमिंग ऐप्स हैं, जहां आप फैंटसी क्रिकेट, लूडो, फुटबॉल, फ्री फायर, क्विज, रम्मी, सांप सीढी, कैंडी क्रश आदि गेम खेलकर दिन के 100-15,00 रुपये आसानी से कमा सकते हैं।
ऑनलाइन गेम खेलकर पैसे कमाने वाले ऐप्स –
- Winzo
- MPL
- Ludo Supreem
- Dream11
- Zupee
यह भी पढ़े: PUBG (BGMI) से पैसे कैसे कमाए
5. एफिलिएट मार्केटिंग करके कमाएं 500 रुपये –
दोस्तों, एफिलिएट मार्केटिंग पैसे कमाने का एक सबसे अच्छा तरीका हैं, इसमें आप दिन के 500 तो क्या 2000 रुपये भी कमा सकते हैं। यह खुद का बिजनेस जैसा ही है, लेकिन इसमें आपको ना माल खरीदना है, ना ही ब्रांड वैल्यू बनानी हैं। आपको बस दूसरी कंपनी के प्रोडक्ट को प्रमोट करके उसे सेल करना है, जिसके बदले में कंपनी आपको कमीशन के तौर पर अच्छा-खासा पैसा देती है।
एफिलिएट मार्केटिंग करने के लिए आपको सबसे पहले अमेजन, फ्लिपकार्ट, मीशो जैसी किसी भी कंपनी का एफिलिएट मार्केटिंग प्रोग्राम ज्वाइन करना है, इसके बाद आपको प्रोडक्ट को सैलेक्ट करके उसका एफिलिएट लिंक जनरेट करना है।
अब इस लिंक को आपको अपने सोशल मीडिया अकाउंट, और ग्रुप्स में शेयर करना है। अब आपके दिए गए लिंक से जितने भी लोग शॉपिंग करेंगे, आपको उतना ही कमीशन मिलेगा।
भारत में फेसम एफिलिएट मार्केटिंग प्रोग्राम –
- Amazon’s affiliate marketing program
- Flipkart affiliate program
- Fiverr affiliate program
- Vcommission
- Canva affiliate program
यह भी पढ़े: Daily 100 Rupees Earning App Without Investment
6. यूट्यूब पर वीडियो बनाकर रोज कमाएं 500 रुपये –
आज के समय में ऐसा कोई भी व्यक्ति नहीं है, जो यूट्यूब को ना जानता हो। बच्चे से लेकर बूढ़े व्यक्तियों तक हर कोई अपने मनोरंजन के लिए यूट्यूब का इस्तेमाल कर रहा हैं। यूट्यूब ना सिर्फ मनोरंजन का साधन है, बल्कि यह पैसे कमाने का एक शानदार तरीका भी है।
यूट्यूब पर वीडियोज बनाकर आप महीने के लाखों रुपये आसानी से कमा सकते हैं। यूट्यूब से पैसे कमाने के लिए सबसे पहले आपको खुद का यूट्यूब चैनल क्रिएट करना होगा, उसके बाद आपको लगातार वीडियो अपलोड़ करनी होंगी।
यूट्यूब पर मॉनेटाइजेशन की प्रक्रिया पूरी होने के बाद आपको व्यूज के हिसाब से पैसे मिलना शुरु हो जाएंगे। चैनल मॉनेटाइज करवाने के लिए आपको एक साल में 1000 सब्सक्राइबर और 4000 घंटे का Watch Time पूरा करना होगा।
यूट्यूब से पैसे कमाने के अन्य तरीकें –
- ब्रांड प्रमोशन
- कौलेबोरेशन
- विज्ञापन
- एफिलिएट मार्किटिंग
- स्पोन्सरशिप आदि।
यह भी पढ़े: YouTube से पैसे कमाने के 10 बेस्ट तरीके
7. शेयर मार्केट से रोज कमाएं 500 रुपये –
शेयर मार्केट में पैसे इन्वेस्ट करके आप रोजाना 500 रुपये का प्रॉफिट कमा सकते हैं, लेकिन उसके लिए आपको शेयर मार्केट की अच्छी जानकारी होनी चाहिए। शेयर मार्केट में आप अगर रणनीति बनाते हुए काम करते हैं, तो आप दिन के हजारों रुपये भी कमा सकते हैं।
शेयर मार्केट एक ऐसा प्लेटफॉर्म है, जहां आप दुनियाभर की किसी भी कंपनी के शेयर और अन्य वित्तिय साधनों को खरीद और बेच सकते हैं। शेयर मार्केट में बदले समय के साथ उतार-चढ़ाव आते रहते हैं, ऐसे में यह बाजार वित्तीय जोखिमों के अधीन होता है, जहां आपको हानि और लाभ दोनों हो सकते हैं। ऐसे में आप सही रणनीति के साथ शेयर मार्केट में इन्वेस्ट करें, ताकि आपको घाटा होने की संभावना कम से कम रहे।
शेयर मार्केट से पैसे कमाने के टिप्स –
- बिजनेस खबरों पर नजर बनाएं रखें, और पूरी रिसर्च करने के बाद ही किसी कंपनी के शेयर्स में इन्वेस्ट करें।
- शेयर मार्केट में नुकसान को कम करने के लिए स्टॉप-लॉस ऑर्डर का इस्तेमाल करें।
- शेयर मार्केट में लॉन्ग टर्म इन्वेस्टमेंट करके भी आप अच्छा मुनाफा कमा सकते हैं।
- शेयर मार्केट में आप एक से ज्यादा कंपनियों में इन्वेस्ट करके पैसे कमा सकते हैं। अगर आपके पास ज्यादा पैसे नहीं हैं, तो आप छोटे-छोटे इन्वेस्टमेंट भी कर सकते है।
अगर आप शेयर मार्केट से पैसे कमाने के बारे में गहनता से जनना चाहते हैं, तो आप हमारा आर्टिकल Share Market Se Paise Kaise Kamaye पढ सकते हैं।
यह भी पढ़े: 1 दिन में एक लाख कैसे कमाए?
8. डिलीवरी बॉय का काम करके रोजाना कमाएं 500 रुपये –
जब से मार्केट में ई-कॉमर्स का प्रचलन बढ़ा है, तभी से मार्केट में डिलीवरी बॉय की मांग भी बढ़ गई है। आप किसी किसी भी ई-कॉमर्स कंपनी ( फ्लिपकार्ट, मीशो, मिंत्रा), फूड डिलीवरी ऐप ( स्विगी, जोमेटो), और ऑनलाइन स्टोर ( इंटामार्टस, ब्लिंकिट) आदि के लिए पार्ट टाइम डिलीवरी बॉय का काम कर सकते हैं।
यह एक आसान काम है, जिसमें आपको स्टोर से सामान उठाकर उपभोक्ता के घर तक पहुंचाना होता है। इस काम के लिए आपको पास बाइक और ड्राइविंग लाइसेंस होना बहुत ज्यादा जरुरी है। पार्ट टाइम डिलीवरी बॉय का काम करके आप दिन के 500 रुपये बड़ी आसानी से कमा सकते हैं। इस काम में आप जितनी ज्यादा मेहनत करोगे, आपको उतना ही अच्छा पैसा भी मिलेगा।
9. ऑनलाइन फोटो बेचकर कमाएं पैसे –
आज के इस इंटरनेट वाले जमाने में घर बैठे पैसे कमाने के तरीके हजारों हैं। इन्हीं में से एक तरीका है – ऑनलाइन फोटो बेचकर पैसे कमाना। जी हां, अगर आप फोटोग्राफर हैं, या फिर फोटो क्लिक करने में रुची रखते हैं, तो आप अपनी फोटोज को इंटरनेट पर अपलोड करके पैसे कमा सकते हैं।
इंटरनेट पर बहुत सी ऐसी वेबसाइट हैं, जो फोटोज के बदले आपको पैसे देती हैं। आपको बस नेचर, पहाड, नदियां, फ्रूट्स, सब्जियां आदि की यूनिक फोटोज इन वेबसाइट पर अपलोड़ करनी है। ध्यान रहें, जो भी फोटो आप अपलोड़ करें, वो आपके द्वारा ही क्लिक होनी चाहिए।
अब अगर कोई भी आपके द्वारा क्लिक की गई फोटोज को डाउनलोड़ करेगा, तो वेबसाइट की तरफ से आपको उसका कमीशन दे दिया जाएगा।
फोटो बेचकर पैसे कमाने वाले प्लेटफॉर्म –
- Shutterstock
- Imagebazar.com
- Alamy
- Dreamstime
- iStock
यह भी पढ़े: 1 दिन में 5000 कैसे कमाए
10. कंटेंट राइटिंग करके कमाएं पैसे –
अगर आप किसी भी खास विषय या मुद्दे पर लिखने का शौक रखते हैं, तो आप कंटेंट राइटिंग करके पैसे कमा सकते हैं। आप चाहें तो किसी कंपनी या वेबसाइट में फुल-टाइम वर्कर की तरह काम कर सकते हैं, या फिर आप दिन के 2-3 घंटे ऑनलाइन फ्रीलांस कंटेंट राइटिंग करके भी 500 रुपये रोजाना के कमा सकते हैं।
इंटरनेट पर बहुत सारी फ्रीलांसिंग वेबसाइट है, जहां आपको कंटेंट राइटर का काम मिल जाएगा। आपको बस इन वेबसाइट पर अपनी प्रोफाइल बनानी है, और काम के लिए अप्लाई करना है।
कंटेंट राइटर्स के लिए बेस्ट प्लेटफॉर्म –
- Media Shower
- Content Whale
- Freelancer.com
- I writer
- Upwork
- Fiverr
यह भी पढ़े: चैट जीपीटी (ChatGPT) से पैसे कैसे कमाए 2024
11. फेसबुक पर वीडियो अपलोड करके रोज कमाएं 500 रुपये –
अगर आप रोज 500 रुपये कमाना चाहते हैं, तो आप फेसबुक का इस्तेमाल कर सकते हैं। इसके लिए सबसे पहले एक फेसबुक पेज बनाना होगा, फिर रोजाना उस पेज पर वीडियो अपलोड़ करनी होगी। ध्यान रहे आप जो भी कंटेंट बना रहे हैं, उसमें हिंसा, अभद्र टिप्पणी, यौन हिंसा, आपराधिक ग्राफिक जैसा कंटेंट ना हो।
फेसबुक से पैसे कमाने के लिए आपके पेज पर 10,000 फॉलोअर्स और 30,000 घंटे का वॉचटाइम पूरा होना चाहिए।
फेसबुक से पैसे कमाने के तरीकें –
- ब्रांड प्रमोशन करके
- विज्ञापन देकर
- फेसबुक मार्केटप्लेस पर सामान बेचकर
- एफिलिएट मार्केटिंग करके
यह भी पढ़े: वीडियो देखकर पैसे कमाने वाला ऐप
12. ऐप रेफर करके कमाएं पैसे –
आप ऐप रेफर करके भी रोजना 500 रुपये कमा सकते हैं। जी हां, इंटरनेट पर बहुत सारी ऐसी ऐप्लीकेशन्स हैं, जो आपको रेफर एंड अर्न मनी का ऑप्शन देती हैं। आपको बस इन ऐप्स के लिंक को अपने परिवार, दोस्त और जानकारों में शेयर करना हैं।
आपके दिए गए लिंक से जैसी ही कोई व्यक्ति इन ऐप्स को डाउनलोड़ करेगा, या फिर आईडी बनाकर उसका इस्तेमाल करेगा, तो आपको उसके बदले कमीशन के तौर पर कैश या गिफ्टकार्ड्स मिलेंगे।
रेफर करके पैसे कमाने वाले ऐप्स कौन-कौन से हैं?
- Paytm
- Meesho
- Zerodha
- Winzo
- Google Pay
- Roz Dhan
- Dream 11
- PhonePe
यह भी पढ़े: 1 दिन में ₹ 2000 कैसे कमाए
13. ऑनलाइन प्रोडक्ट बेचकर कमाएं पैसे –
अगर आप छोटा-मोटा बिजनेस करते हैं, या फिर आप हैंडमेड प्रोडक्ट बनाते हैं, तो आप अपने प्रोडक्ट को ऑनलाइन बेचकर दिन के 500 – 2000 रुपये कमा सकते हैं। ऑनलाइन आपके पास एक विशाल ऑडियंस हैं, जो आपके ग्राहक हो सकते हैं।
ऑनलाइन प्रोडक्ट सेल करने के लिए आप किसी भी ई-कॉमर्स वेबसाइट पर अपना ऑनलाइन स्टोर स्थापित कर सकते हैं। या फिर आप खुद की पर्सनल वेबसाइट क्रिएट करके भी अपना सामान बेच सकते हैं।
भारत में ऑनलाइन सामान बेचने के लिए फेमस प्लेटफॉर्म –
- Amazon india
- Meesho
- Flipkart
- Myntra
- ebay
यह भी पढ़े: Amazon से पैसे कैसे कमाएं
14. ट्यूशन पढ़ाकर कमाएं पैसे –
अगर आप एक घरेलू महिला हैं या फिर आप एक स्टूडेंट हैं, जो कॉलेज में पढ़ाई कर रहा है, और आपके मन में पार्ट-टाइम पैसे कमाने का खयाल आ रहा है। तो आप अपने घर पर ही गली-मोहल्ले के बच्चों को ट्यूशन पढ़ा सकते हैं। ऐसा करके आप दिन के 500 रुपये आसानी से कमा सकते हैं।
वहीं अगर आप एक प्रोफेशनल टीचर हैं, तो आप खुद की कोचिंग खोलकर बच्चों को पढ़ाना शुरु कर सकते हैं। आप चाहें तो खुद की ऑनलाइन कोचिंग भी शुरु कर सकते हैं, जिसमें आप किसी भी फील्ड और ट्रेनिंग से जुड़ा ऑनलाइन कोर्स बेचकर आसानी के लाखों रुपये कमा सकते हैं।
इंटरनेट पर बहुत से ऐसे ऐप्स और वेबसाइट हैं, जहां आप एक शिक्षक के तौर पर रजिस्टर करके, अपना कोर्स और वीडियो अपलोड़ करके पैसे कमा सकते हैं। ये ऐप्स निम्नलिखित हैं –
- Udemy.com
- Skillshare.com
- Teachable.com
- Classplus.com
15. ओला-उबर चलाकर रोज कमाएं 500 रुपये –
अगर आपकी उम्र 18 साल से ऊपर है, और आपको अच्छे से गाड़ी चलानी आती है, तो आप कैब ड्राइवर बनकर दिन के 500 या उससे ज्यादा रुपये कमा सकते हैं। इसके लिए आप बाइक या कार दोनों का इस्तेमाल कर सकते हैं।
ऑनलाइन कैब चलाने के लिए आपको सबसे पहले किसी कैब एग्रीगेटर (कंपनी) की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर खुद को रजिस्टर करना होगा। इसके बाद आपका इंटरव्यू होगा, अब आप जरुरी दस्तावेज उपलब्ध करवाकर आप कैब चलाना शुरु कर सकते हैं।
ड्राइवर बनने के लिए आपके पास कार या बाइक होनी चाहिए। इसके अलावा आपके पास खुद का ड्राइविंग लाइसेंस, गाड़ी की बीमा पॉलिसी, रजिस्टर नंबर, वाहन परमिट आदि दस्तावेजों की जरुरत होगी।
निम्नलिखित कंपनियों में आप ड्राइवर के तौर पर काम कर सकते हैं –
- Ola
- Uber
- Rapido
- Bla Bla Car
16. डाटा एंट्री करके कमाएं पैसे
अगर आप कॉमर्स स्टूडेंट हैं, या फिर आपको MS Excel, Tally, Accounting, MS Office, MS Powerpoint आदि की नॉलेज है, तो आप डाटा एंट्री करके भी पैसे कमा सकते हैं। डेटा एंट्री करने वालों को डेटा ऑपरेटर्स कहा जाता है, जिनका काम मुख्यत: कंपनी के सभी डेटा को स्टोर और अलग-अलग फाइल में एंटर करना होता है। डाटा एंट्री का काम आप ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों तरह से कर सकते हैं।
कहां सर्च करें डाटा एंट्री की जॉब्स –
अगर आप ऑफिस जाकर काम करना चाहते हैं, तो आप Naukri.com, Indeed, linkedin और apna job जैसी वेबसाइट्स पर जॉब्स सर्च कर सकते हैं। आपको इन वेबसाइट्स पर अपना CV अपलोड़ करना होगा।
इसके बाद विभिन्न कंपनियों के HR आपका कार्य अनुभव देखकर आपको खुद कॉल कर लेंगे। आप खुद से भी अलग-अलग कंपनी के HR के साथ संपर्क कर सकते हैं।
फ्रीलांसिंग वेबसाइट्स –
अगर आप घर बैठे डाटा एंट्री की जॉब करना चाहते हैं, तो आप नि्म्नलिखित फ्रीलांसिंग वेबसाइट पर अपनी प्रोफाइल बना सकते हैं।
- Upwork
- Freelancer
- Fiverr
- guru.com
यह भी पढ़े: अपवर्क (Upwork) से पैसे कैसे कमाए
17. वर्चुअल असिस्टेंट बनकर रोज कमाएं 500 रुपये –
अगर आपको टेक्नोलॉजी की अच्छी समझ है, तो आप किसी भी कंपनी में वर्चुअल असिस्टेंट बनकर पैसे कमा सकते हैं। इसके लिए आपको ऑफिस जाने की भी जरुरत नहीं है, क्योंकि यह काम आप अपने घर पर बैठे-बैठे ऑनलाइन भी कर सकते हैं।
वर्चुअल असिस्टेंट के तौर पर आपको निम्नलिखित काम करने होंगे –
- कैलेंडर मैनेजमेंट
- सोशल मीडिया अकाउंट्स मैनेज करना
- प्रोजेक्ट मैनेजमेंट
- डेटा एंट्री और एक्सेल का ज्ञान
- कस्टमर सपोर्ट
- ग्राफिक डिजाइन या कंटेंट क्रिएशन
18. प्रूफ रीडिंग करके रोज कमाएं 500 रुपये –
अगर आपको अपनी भाषा और ग्रामर की अच्छी समझ है, तो आप ऑनलाइन प्रूफ रीडिंग करके भी पैसे कमा सकते हैं। जी हां, कोई भी बुक पब्लिश होने से पहले उसकी प्रूफ रीडिंग करवाई जाती है। जिसमें प्रूफरीडर का काम गलतियां निकालकर उन्हें सही करना होता है। जिसके बदले उसे पैसे भी मिलते हैं।
प्रूफ रीडिंग का काम ढूंढने के लिए बेस्ट वेबसाइट –
- ProofreadingServices.com
- EditFast
- FlexJobs
- Guru
यह भी पढ़े: रोज ₹ 200 कैसे कमाए?
19. सोशल मीडिया मैनेजमेंट करके रोज कमाएं 500 रुपये –
अगर आपको सोशल मीडिया ऐप्स (फेसबुक, इंस्टाग्राम, ट्वीटर, आदि) की गहन जानकारी है, तो आप विभिन्न कंपनियों के सोशल मीडिया अकाउंट्स हैंडल करके पैसे कमा सकते हैं।
किसी भी कंपनी में एक सोशल मीडिया मैनेजर का काम सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म को हैंडल करना, कंटेंट बनाना, पब्लिश करना, फॉलोअर्स को बनाएं रखना, विज्ञापन देना, ब्रांड्स के साथ संपर्क स्थापित करना आदि होता है।
यह भी पढ़े: Instagram Se Paise Kaise Kamaye
20. पुराना सामान ऑनलाइन बेचकर कमाएं पैसे –
अगर आपके पास जरुरत से ज्यादा सामान है, और आप उस सामान को इस्तेमाल नहीं करना चाहते हैं। तो आप इस सामान को ऑनलाइन बेचकर पैसे कमा सकते हैं। जी हां, इंटरनेट पर बहुत सी ऐसी वेबसाइट हैं, जहां आप सैकेंड हैंड चीजों को बेचकर अच्छा पैसा कमा सकते हैं। इन वेबसाइट्स और ऐप्स पर आप फर्नीचर, कूलर, एयर कंडीशनर से लेकर कार, बाइक और साईकल कुछ भी बेच सकते हैं।
पुराना सामाना बेच कर पैसे कमाने वाले ऐप्स –
- OLX
- Free up
- Scrap Door
- Quikr
निष्कर्ष –
अतिरिक्त कमाई की चाह में लोग अक्सर इंटरनेट पर रोज पैसे कमाने के नए-नए तरीकें खोजते हैं। ऐसे में हम अपने आर्टिकल के माध्यम से लोगों को ऑनलाइन पैसे कमाने के नए-नए तरीके बताते रहते हैं।
आज के इस आर्टिकल में हमने आपको रोज 500 रुपये कमाने के 20 तरीकों के बारें में बताया। उम्मीद है, कि आपको अब रोजना पैसे कमाने के तरीकें पता लग गए होंगे। अगर इन तरीकों को लेकर आपके मन में कोई भी सवाल है, तो कमेंट बॉक्स में आप हमसे बेझिझक पूछ सकते हैं।
और अगर आपको हमारा ये आर्टिकल पसंद आया हो, तो आप इसे अपने परिवार और दोस्तों में शेयर जरुर करें।
यह भी पढ़े: ₹ 1000 रोज कैसे कमाए
FAQs : रोजाना पैसे कमाने को लेकर अक्सर पूछे गए सवाल
Q.1 – क्या मैं प्रति दिन 500 रुपये कमा सकता हूं?
Ans – जी हां, ऑनलाइन सर्वे करके, डाटा एंट्री का काम करके, अमेजन, फ्लिपकार्ट पर अपने उत्पाद बेचकर आप रोजना के 500 रुपये कमा सकते हैं।
Q. 2 – रोजाना ₹500 कमाने के लिए क्या करना चाहिए?
Ans – रोजाना 500 रुपये कमाने के लिए आप बहुत सारे काम कर सकते हो, जैसे – यूट्यूब पर वीडियो बनाकर, ऑनलाइन गेम खेलकर, ट्यूशन पढ़ाकर, कंटेंट राइटिंग करके, ऐप रेफर करके, डिलीवरी बॉय का काम करके, इत्यादि।
Q. 3 – क्या सोशल मीडिया की मदद से रोजाना पैसे कमा सकते है?
Ans – जी हां, आप फेसबुक, इंस्टाग्राम, ट्वीटर जैसे सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म की मदद से रोजाना 500-1000 रुपये कमा सकते हैं। आपको बस इन वेबसाइट पर अपनी प्रोफाइल बनानी है, और लगातार वीडियो अपलोड़ करके अपने फॉलोअर्स और लाइक्स बढ़ाने हैं। जैसे ही आपके पास अच्छी ऑडियंस ( फॉलोअर्स ) आप ब्रांड प्रमोशन, स्पोन्सरशिप, विज्ञापन आदि की मदद से पैसा कमाना शुरु कर शुरु कर देंगे।
Q. 4 – बिना इन्वेस्टमेंट के 500 रुपये प्रतिदिन कैसे कमाएं?
Ans – अगर आप बिना इन्वेस्टमेंट के रोजाना 500 रुपये कमाना चाहते हैं, तो आप एफिलिएट मार्केटिंग कर सकते हैं। इसमें आपको बिना कोई सामान खरीदें उसे सोशल मीडिया की मदद से बेचना है, और उस प्रोडक्ट की बिक्री पर कमीशन के तौर पर पैसे प्राप्त करने हैं।
Q. 5 – क्या पुराना सामान बेचकर पैसे कम सकते हैं?
Ans – जी हां, OLX, Free up जैसे ऐप्स पर आप अपना पुराना सामान, फर्नीचर, फ्रीज, AC, कूलर आदि बेच सकते हैं।
1 टिप्पणी
Nice