महिला होना आसान नहीं है, घर-परिवार की चिंता में अक्सर महिलाएं अपना करियर पीछे छोड़ देती हैं। अगर आप भी ऐसी महिलां हैं, जो घर की जिम्मेदारियों से घिरी हुई हैं, और घर बैठे पैसे कमाने के तरीकें खौज रही हैं, तो आप बिल्कुल सही प्लेटफॉर्म पर आएं हैं।
सौभाग्य से आज के इस इंटरनेट वाले जमाने में महिलाओं के लिए बहुत से ऐसे बेहतरीन काम हैं, जिन्हें कोई भी महिला घर बैठे आसानी से कर सकती है।आज के आर्टिकल में हमने 20 ऐसे शानदार पैसे कमाने वाले तरीकें बताएं है, जिन्हें इस्तेमाल में लाकर महिलाएं घर बैठे 50,000 से 1 लाख रुपये तक कमा सकती हैं। अगर आप एक कम पढ़ी-लिखी महिला हैं, तो भी ये काम आप आसानी से कर पाएंगी।
इस आर्टिकल में हमने आपको महिलाएं घर बैठे पैसे कैसे कमाए के ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों तरीकें बताएं हैं, अगर आप अपनी दादी- नानी या मम्मी के लिए घर बैठे काम करने के तरीकें खोज रहे हैं, तो आप हमारे ऑफलाइन तरीकें जरुर पढ़ें।
महिलाएं घर बैठे पैसे कैसे कमाए? (ऑफलाइन पैसे कमाने के 10 तरीके)
ऑनलाइन तरीकें तो आपने पढ़ लिए, चलिए अब जानते हैं महिलाओं के लिए ऑफलाइन कमाई के 10 बेस्ट तरीकें कौन-कौन से हैं –
महिलाओं के द्वारा ऑफलाइन पैसे कमाने के तरीकें | लागत | संभावित कमाई प्रतिमाह | सामान्य कौशल (Skills) |
---|---|---|---|
हस्तनिर्मित वस्तुएं बनाकर | 50,000 से 2 लाख रुपये तक | 30,000 से 1.5 लाख रुपये तक या इससे ज्यादा भी। | स्थानीय कला का ज्ञान |
टिफिन सर्विस | 15,000 से 30,000 रुपये | 30,000 से 60,000 रुपये | खाना बनाना आना चाहिए। |
कॉस्टमेटिक की दुकान | 2 – 5 लाख रुपये तक | 50,000 – 2 लाख रुपये तक | मार्केटिंग स्किल्स हो । |
मेहंदी लगाकर | 15,000- 30,000 रुपये | मेहंदी लगाने की कला | |
सिलाई करके | 15,000 से 30,000 रुपये | 20,000 से 35,000 रुपये तक | फैशन और कपड़े बनाने की जानकारी। |
होम बेकरी | 20,000 – 35,000 रुपये | 30,000 से 60,000 रुपये | केक, कुकीज, चॉकलेट आदि बनाना आना चाहिए। |
कपड़े की दुकान खोलकर | 1 लाख से 5 लाख रुपये तक | 50,000 – 3 लाख रुपये तक | मार्केटिंग स्किल्स |
होम ट्यूशन | 5,000 – 10,000 रुपये तक (फर्नीचर के) | 15,000 – 20,000 रुपये तक | संबंधित विषय की जानकारी |
ब्यूटी पार्लर | 50,000 – 3 लाख रुपये तक | 25,000 – 60,000 रुपये तक | ब्यूटीशियन कोर्स का ज्ञान |
आचार – पापड़ बनाकर | 15,000 से 20,000 रुपये | 15,000 – 30,000 रुपये | मसालों की अच्छी समझ |
1. हस्तनिर्मित वस्तुएं बनाकर कमाएं पैसे

अगर आपके पास कढ़ाई-बुनाई, सिलाई, छपाई, पेपर क्राफ्ट, पेपर मेशी, पेंटिंग, टेराकोटा जैसा कोई भी हैंडीक्राफ्ट स्किल है, तो आप घर बैठे पैसे कमा सकती हैं। जी हां, इसके लिए सरकार भी आपकी मदद करेगी।
ग्रामीण इलाकों में महिलाओं को आत्मनिर्भर और सशक्त बनाने के लिए सरकार ने लखपति दीदी योजना चलाई है, जिसके तहत महिलाओं को खुद का बिजनेस शुरु करने के लिए 5 लाख रुपये का ब्याज मुक्त लोन दिया जा रहा है।
अगर आप में ऐसा कोई भी कौशल है, तो आप इस योजना के तहत लोन पाकर खुद की दुकान खोल सकती हैं, जहां आप अपने प्रोडक्ट बेचकर महीने के 30,000- 1.5 लाख रुपये तक कमा सकती हैं। आप ज्यादा लाभ कमाना चाहती हैं तो आप ऑनलाइन भी अपने हैंडमेंड प्रोडक्ट बेच सकती हैं, वर्तमान में हैंडमेड प्रोडक्ट की डिमांड मार्केट में बहुत ज्यादा है।
हैंडिक्राफ्ट बिजनेस से पैसे कमाने वाली महिलाओं के उदाहरण
1. आरती राणा (Arti Rana)
उत्तर प्रदेश की आरती राणा ने थारू जनजाति की महिलाओं के साथ मिलकर हस्तशिल्प समूह स्थापित किए, जहां वे कालीन, टोकरी और बैग जैसे हैंडमेड उत्पाद बनाती हैं। उनके प्रयासों के लिए भारत सरकार ने उन्हें 2022 में ‘नारी शक्ति पुरस्कार’ से सम्मानित किया गया।
2. महिलाएं घर से टिफिन सर्विस शुरु करके कमाएं पैसे

अगर आप किसी मेट्रो सिटी या कस्बे में रह रही हैं, तो आप अपने घर से टिफिन सर्विस की शुरुआत करके भी पैसे कमा सकती हैं। आज की इस भागदौड़ भरी जिंदगी में लोग अक्सर पैसे कमाने के लिए बाहर रहते हैं। ये लोग खाना खाने के लिए टिफिन सर्विस पर ही निर्भर रहते हैं।ऐसे में इन लोगों को टिफिन सर्विस का खाना खिलाकर आप अच्छे पैसे कमा सकती हैं।
खुद की टिफिन सर्विस शुरु करने के लिए आपको 15,000 से 30,000 रुपये के निवेश की जरुरत होगी। ध्यान रखें आप अपने कस्टमर्स को घर के बने खाने का स्वाद दें। खाने की गुणवत्ता और स्वाद से किसी तरह की छेड़छाड़ नहीं करें, अन्यथा आपके कस्टमर्स दूसरे टिफिन सर्विस पर शिफ्ट हो जाएंगे। टिफिन सर्विस स्टार्ट करके कम निवेश में आप 30,000 से 60,000 रुपये आसानी से कमा सकती हैं।
चलिए अब हम आपको कुछ ऐसी महिलाओं के उदाहरण बताते हैं, जो अपने घर से ही टिफिन सर्विस शुरु करके लाखों रुपये कमा रही हैं। इन महिलाओं की स्टोरी आप को भी आगे बढ़ने के लिए प्रेरित कर सकती है। –
ललिता पाटिल (Lalita Patil)
मुंबई के ठाणे की रहने वाली ललिता पाटिल ने 2016 में मात्र ₹2,000 के निवेश से अपने घर से ही ‘घरची आठवण’ नामक टिफिन सेवा शुरू की थी। लेकिन धीरे-धीरे उनका बिजनेस बढ़ता चला गया। आज वो इस टिफिन सर्विस से महीने का लगभग 6-7 लाख रुपये कमा रही हैं। बात करें इनके वार्षिक टर्नओवर की तो वो लगभग 1 करोड़ सालाना है।
जिनिषा जैन
अपनी पड़ोसन से आइडिया लेकर जिनिषा ने 2018 में ”जायका टिफिन सर्विस’ शुरू किया। वर्तमान में उन्हें हर दिन 100 से भी ज्यादा ऑर्डर मिल रहे हैं, जिनसे वो महीने में लगभग 3 लाख रुपये का मुनाफा कमा रही हैं।
यह भी पढ़े: 12 महीने चलने वाला बिजनेस
3. कॉस्टमेटिक की दुकान खोलकर कमाएं पैसे

गांव या शहर में कॉस्टमेटिक की दुकान खोलकर आप घर बैठे पैसे कमा सकती हैं। कॉस्टमेटिक की दुकान के लिए आप फेमस थोक बाजार से कम कीमत पर लिपस्टिक, सैंपू, क्रीम, पाउडर, काजल, बिंदी आदि सामान लाकर उन्हें अच्छे दामों में बेच सकती है। इस बिजनेस में प्रॉफिट मार्जिन 10-15 प्रतिशत और ब्रांडेड प्रोडक्ट पर 50 प्रतिशत है।
अगर आप गांव में रहती हैं, तो आप अपने घर में ही दुकान खोल सकती है। गांव में अपनी दुकान का प्रचार करने के लिए आपको माउथ-टू-माउथ पब्लिसिटी का सहारा लेना होगा। वहीं शहर में आप अपने घर के पास वाले मार्केट में किराए पर दुकान ले सकती हैं।
4. मेहंदी लगाकर कमाएं पैसे

मेहंदी लगाना एक कला है, जिससे आप घर बैठे पैसे कमा सकती हैं। अगर आपको अच्छी मेहंदी लगाना आता है, तो आप शादि, ब्याह और तीज-त्यौहारों पर मेहंदी लगाकर पैसे कमा सकती हैं। शहरों में दोनों हाथों पर मेहंदी के सिंपल बूटे और बेल लगाने के 150-300 रुपये लिए जाते हैं, वहीं ब्राइडल (दुल्हन) मेहंदी के 5,000 – 10,000 रुपये लिए जाते हैं।
मेहंदी लगाने का बिजनेस शुरु करके आप एक दिन में ही 5-10 हजार रुपये कमा सकती हैं। हालांकि ये सीजनल बिजनेस है, जो त्यौहारों और शादियों के समय ही चलता है। और गांवो में भी आप मेहंदी लगाकर पैसे कमा सकती हैं, बस गांवों में शहरों के मुकाबले कमाई की कीमत कम होगी।
यह भी पढ़े: Village Business Ideas in Hindi
5. महिलाएं घर पर सिलाई करके कमाएं पैसे

अगर आपको दर्जी का काम आता है, तो आप अपने घर पर ही सिलाई का काम शुरु कर सकती है, और पैसे कमा सकती है। इसके लिए आपको एक सिलाई मशीन और कुछ उपकरणों की जरुरत होगी। जो 15,000 से 30,000 के बीच आ जाएंगे।
शुरुआत में आप अपने पडोसियों के कपड़े कम दाम में सिल सकती हैं, ताकि वो अपने जानकारों को आपके बारे में बताएं। इससे आपके काम की माउथ-टू-माउथ पब्लिसिटी होगी, और आपके ग्राहक बढेंगे। इस काम में जितने आपके ग्राहक पढ़ेंगे, आपको उतना ही मुनाफा होगा। सिलाई के काम से कोई भी महिला घर बैठे 30-35 हजार आसानी से कमा सकती है।
यह भी पढ़े: लेडीज के लिए घर बैठे बिजनेस
6. होम बेकरी खोल कर कमाएं पैसे

कुकिंग का शौक है, और घर बैठे काम करके पैसे कमाना चाहती है?, तो आप होम बेकरी खोल सकती है। जहां आप केक, कुकिज, पेस्ट्री, चॉकलेट इत्यादि बनाकर बेच सकती हैं। होम बेकरी खोलने के लिए आपको ओवन, केक बनाने का सामन, पेकिंग बॉक्स आदि की जरुरत होगी। जिसके लिए आपको कम से कम 20,000 – 35,000 रुपये के निवेश की जरुरत होगी।
शुरुआत में आप अपने पड़ोसियों से बर्थ-डे और एनिवर्सरी पार्टिज के ऑर्डर ले सकती हैं। फिर धीरे-धीरे जैसे ही आपकी दुकान फेमस हो जाएं, आप इसे ऑनलाइन भी ले जा सकती हैं। इससे आपके ऑर्डर भी बढेंगे और आप अच्छी कमाई कर पाएंगी। होम बेकरी खोलकर आप महीने के 60,000 रुपये तक कमा सकती हैं।
यह भी पढ़े: Fast Food Business Ideas in Hindi
7. कपड़े की दुकान खोलकर कमाएं पैसे

गांवो हो, शहर हो या फिर कस्बा हो। कपड़ो की दुकान हर जगह चलती है। अगर आप भी एक महिला हैं, और पैसे कमाने की इच्छा रखती हैं, तो आप कपड़े की दुकान खोलकर अपनी इच्छा पूरी कर सकती है। एक सामान्य कपड़ो की दुकान खोलने के लिए आपको कम से कम 1 लाख से 5 लाख रुपये तक के निवेश की जरुरत होगी।
अपनी दुकान में आप साडियां, सूट, लहंगे आदि की वैरायटी रख सकती है। कपड़ों की दुकान खोलकर आप महीने के 50,000 से 3 लाख रुपये तक कमा सकती हैं। लेकिन दुकान चलाने के लिए आपके पास अच्छे मार्केटिंग स्किल्स होने चाहिए।
8. होम ट्यूशन पढ़ाकर घर बैठे कमाएं पैसे

हाउसवाइफ्स और कॉलेज स्टूडेंट्स के लिए होम ट्यूशन पैसे कमाने का जबरदस्त तरीका है। आप अपने आस-पड़ोस के बच्चों को रोज शाम 1-2 घंटे होम ट्यूशन देकर महीने के 15,000-20,000 रुपये आसानी से कमा सकती हैं।
इसमें वैसे तो किसी निवेश की कोई जरुरत नहीं है, लेकिन अगर आपके पास ज्यादा स्टूडेंट हैं, तो उनके लिए टेबल-कुर्सी लाने के लिए आपको 5,000-10,000 रुपये का निवेश करना पड़ सकता है। हालांकि इस ज्यादा बच्चे होने पर आपकी कमाई भी ज्यादा होगी।
यह भी पढ़े: घर से चलने वाला बिजनेस
9. ब्यूटी पार्लर खोलकर कमाएं पैसे

अगर आपने ब्यूटीशियन का कोर्स किया हुआ है, तो आप खुद का ब्यूटी पार्लर खोलकर अच्छे पैसे कमा सकती हैं। गांव हो या शहर ये महिलाओं का ये बिजनेस हर जगह चलता है। आपका घर मुख्य बाजार में है, तो आप 50,000 – 60,000 रुपये में खुद का ब्यूटी पार्लर खोल सकती हैं, नहीं तो आपको 2-3 लाख रुपये के निवेश की जरुरत होगी। ब्यूटी पार्लर खोलकर आप महीने के 25,000-50,000 रुपये तक कमा सकती हैं।
ब्यूटी में अपने ग्राहक बढ़ाने के लिए आपको अपने काम में निपुण बनना होगा। अगर आप अपने ग्रहकों को उनके मनचाहा काम करके देंगी, तो वो आपसे खुश होंगे, और बार-बार आपकी दुकान पर आएंगे।
10. घर बैठे आचार – पापड़ बनाकर महिलाएं कमा सकती हैं पैसे

अपने घर से ही आचार-पापड़ बनाकर आप हर महीने 15,000-30,000 रुपये कमा सकती है। आचार-पापड का बिजनेस शुरु करने के लिए आपको मसालों की अच्छी समझ होनी चाहिए। आप अपने घर के आंगन में ही नींबू, आम, गाजर, मूली, कटहल आदि का आचार बनाकर उन्हें आस-पास के हाट बाजार या किराना स्टोर पर बेच सकती हैं।
पापड़ में भी आप अलग-अलग प्रकार की दाल, आटे और फ्लेवर्स का इस्तेमाल कर सकती हैं। आप अमेजन, फ्लिपकार्ट जैसी ई-कॉमर्स वेबसाइट्स पर भी अपने आचार और पापड़ की बिक्री कर सकती है।
यह भी पढ़े: 50000 में कौन सा बिजनेस करें
महिलाएं घर बैठे पैसे कैसे कमाए?(ऑनलाइन पैसे कमाने के 10 तरीके)
महिलाओं के लिए ऑनलाइन कमाई के 10 बेस्ट तरीकें कौन-कौन से हैं, और पैसे कमाने के लिए महिलाएं घर पर क्या कर सकती हैं, चलिए जानते हैं –
महिलाओं के द्वारा ऑनलाइन पैसे कमाने के तरीकें | लागत | संभावित कमाई प्रतिमाह | सामान्य कौशल (Skills) |
---|---|---|---|
यूट्यूब चैनल | ना के बराबर | 10,000 – 50,000 रुपये | वीडियो मेकिंग और एडिटिंग |
ब्लॉगिंग | 2,000 – 8,000 | 15,000- 40,000 रुपये | आर्टिकल लिखने आने चाहिएं। |
E-book लिखकर | 0 लागत | 50,000 रुपये तक | किताब लिखने की कला का ज्ञान हो। |
फ्रिलांसिंग | 0 लागत | 10,000 से 70,000 रुपये तक | मार्केटिंग, ग्राफिक डिजाइनिंग, लोगो डिजाइनिंग, SEO, वोइस ऑवर इत्यादि। |
सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर | 0 लागत | 15,000 से 1 लाख रुपये तक | सोशल मीडिया ऐप्स की जानकारी । |
बबल शूटर गेम खेलकर | 10,000 रुपये तक। | गेम की जानकारी। | |
ऐप रेफर करके | 0 लागत | 5,000 – 10,000 रुपये तक | |
ऑनलाइन कोचिंग | 8,000 – 10,000 | 25,000 – 60,000 तक | फैशन, शिक्षा, मार्केटिंग, आदि टॉपिक पर खास जानकारी। |
ऑनलाइन सर्वे | – | 8,000 रुपये तक | – |
ऑनलाइन ट्रेडिंग | 15,000 – 30,000 | 20,000 – 50,000 रुपये तक | शेयर मार्केट जानकारी। |
11. यूट्यूब चैनल से महिलाएं घर बैठे कमा सकती हैं पैसे

घर बैठे पैसे कमाने के बारे में सोच रही हैं, तो आप खुद का यूट्यूब चैनल शुरु कर सकती है। यूट्यूब से पैसे कमाने के लिए आपको 1 साल में 500 सब्सक्राइब और 3000 घंटे का वॉच टाइम कंप्लीट करके अपना चैनल मॉनेटाइज करना होगा। अगर आप शॉर्ट्स वीडियो की मदद से अपने चैनल को मॉनेटाइज करवाना चाहती हैं, तो आपको 3 महीने में शॉर्ट वीडियोज पर 500 सब्सक्राइबर और 3 मिलियन व्यूज लाने होंगे।
चैनल मॉनेटाइज होने के बाद आप विज्ञापन, पेड प्रमोशन, स्पोन्सरशिप जैसे तरीकों से लाखों रुपये कमा सकती हैं। शुरु में चैनल ग्रो करने में दिक्कत हो सकती है, लेकिन अगर आप अच्छा और सबसे अलग कंटेंट अपने चैनल पर डालती हैं, तो आप कम से कम 6 महीनें में यूट्यूब से पैसे कमाना शुरु कर सकती हैं। महिलाओं के लिए यूट्यूब चैनल शुरु करने के लिए हमने नीचें कुछ यूट्यूब चैनल आइडियाज दिए हैं, आप इन पर नजर डाल सकती हैं।
Youtube Channel Ideas For Women
- Cooking ( फूड रेसिपी, कुकिंग टिप्स, ट्रेडिशनल फूड, )
- Vlogging ( ट्रेवल व्लॉगिंग, डेली व्लॉग, फैशन व्लॉग )
- मेकअप ट्यूटोरिय वीडियोज
- आर्ट एंड क्राफ्ट
- गार्डनिंग
- DIY
- फैशन
अगर यूट्यूब पर सब्सक्राइब बढ़ाने के तरीकें जानना चाहते हैं, तो आप हमारा आर्टिकल Youtube par subscriber kaise badhaye पढ़ सकते हैं।
घर बैठे यूट्यूब से पैसे कमाने वाली महिलाओं के उदाहरण
1. निशा मधुलिका
निशा मधुलिका एक फेमस यूट्यूबर हैं, जो अपने यूट्यूब चैनल के माध्यम से लोगों को तरह-तरह के पकवान बनाना सिखाती हैं। इनके यूट्यूब चैनल पर 14.8 मिलियन सब्सक्राइबर हैं। निशा भारतीय कुकिंग चैनल की सबसे पॉपुलर यूट्यूबर हैं, और इनकी कुल नेटवर्थ 43 करोड़ रुपये हैं।
2. निहारिका सिंह
निहारिका यूट्यूब पर ‘Caption Nick’ के नाम से चैनल चलाती हैं, जहां वो अपने कॉमेडी कंटेंट के लिए जानी जाती हैं। निहारिका की कुल नेटवर्थ लगभग 13 करोड़ रुपये है।
यह भी पढ़े: गांव में घर बैठे पैसे कैसे कमाए
12. ब्लॉगिंग करके कमाएं पैसे

अगर आप हाउसवाइफ हैं, या आप एक कॉलेज स्टूडेंट हैं, तो आप ब्लॉगिंग करके भी पैसे कमा सकती है। इसके लिए आपको बस ऑर्टिकल लिखना आना चाहिए, और आपको किसी खास टॉपिक का ज्ञान होना चाहिए। आप फैशन, लाइफस्टाइल, रिलेशनशिप टिप्स, नारीवाद, नारी सशक्तिकरण, न्यूज आदि टॉपिक्स पर अपने आर्टिकल्स लिख सकती हैं।
खुद की ब्लॉगिंग वेबसाइट बनाने के लिए आपको डोमेन नेम और होस्टिंग पर कम से कम 4-8 हजार रुपये खर्च करने होंगे। लेकिन अगर आपके ब्लॉग पर ट्रैफिक आना शुरु हो गया तो आप ब्लॉगिंग से हर महीने घर बैठे 30-40 हजार रुपये आसानी से कमा पाएंगी।
ऐसी महिलाएं जिन्होंने ब्लॉगिंग शुरु करके बदली अपनी जिंदगी
1. श्रद्धा शर्मा
श्रद्धा yourstory.com की संस्थापक और CEO हैं। यह एक ब्लॉगिंग वेबसाइट है, जो युवा लोगों और उनके स्टार्टअप की कहानियों को एक प्लेटफॉर्म प्रदान करती है। उनकी वेबसाइट पर 15,000 से ज्यादा कहानियां प्रकाशित हो चुकी हैं। कमाई की बात करें तो श्रद्धा इस वेबसाइट से हर महीने लगभग ₹66,40,000 रुपये कमाती हैं।
2. मालिनी अग्रवाल
मालिनी एक सेलिब्रिटी ब्लॉगर हैं, जिनकी ब्लॉगिंग वेबसाइट का नाम missmalini.com है। यहां मालिनी फैशन, स्वास्थ्य, सौंदर्य और लाइफस्टाइल से जुड़े सुझाव देती हैं। इसके अलावा वे सेलिब्रिटीज से जुड़ी खबरें और इंटरव्यूज भी प्रकाशित करती हैं। उनकी वेबसाइट का कंटेंट लाखों पाठकों को आकर्षित करता हैं। अपनी इस ब्लॉगिंग वेबसाइट से मालिनी हर महीने लगभग ₹41,50,000 रुपये महीने कमाती हैं।
यह भी पढ़े: ब्लॉगिंग से पैसे कैसे कमाए
13. E-book लिखकर महिलाएं कमा सकती हैं पैसे

आप अगर कहानियां या कविताएं लिखने का शौक रखती हैं, तो आप घर बैठे ई-बुक लिखकर भी पैसे कमा सकती है। इसमें आपको पब्लिकेशन का खर्चा भी उठाना नहीं पड़ता और आपकी बुक घर बैठे ही लाखों लोगों तक पहुंच जाती है।
अब अगर आप सोच रही हैं, कि ई-बुक आखिर पब्लिश कैसे होती हैं? तो आपको बता दूं कि किताब लिखने के बाद आप Amazon KDP (किंडल डायरेक्ट पब्लिशिंग) पर अपनी बुक पब्लिश कर सकती हैं, वो भी बिल्कुल फ्री में।
यह एक ऐसा प्लेटफॉर्म है, जहां आप 10 से ज्यादा देशों में 45 से ज्यादा भाषाओं में अपनी बुक को स्वंय प्रकाशित कर सकती है। इसके लिए आपको बस Amazon KDP पर रजिस्ट्रेशन करना होगा, इसके बाद आपकी बुक पर जो भी रॉयल्टी आएगी, उसका 70 प्रतिशत हिस्सा आपको मिल जाएगा।
ई-बुक पब्लिश करके पैसे कमाने वाली महिला का उदाहरण
सुमन वाजपेयी
सुमन वाजपेयी एक ई-बुक राइटर हैं, जिन्होंने ‘इंडियन बिजनेस वुमन’ नाम से एक किताब लिखी। यह बुक इन्होंने Amazon KDP पर प्रकाशित की है। इस बुक में भारत की महान महिलाओं की सफलता की कहानियां लिखी गई हैं, जिन्होंने न सिर्फ अपनी आर्थिक आजादी पाई है; बल्कि यह भी साबित कर दिया है कि वे भी हर स्थिति का सामना करने के लिए तैयार हैं।
14. फ्रिलांसिंग करके कमाएं पैसे

क्या आप पढ़ी-लिखीं महिला हैं, और घर बैठे पैसे कमाने के तरीकें खोज रही हैं?, तो महिलाओं के लिए फ्रीलांसिंग विकल्प बेस्ट हैं। इंटरनेट पर बहुत सारी फ्रीलांसिंग वेबसाइट हैं, जहां आप ग्राफिक डिजाइनिंग, कंटेंट राइटिंग, वॉइस ऑवर, ट्रांसलेशन सर्विस, लोगो डिजाइनिंग, जैसे बहुत से काम करके कमा सकती हैं।
आपको बस इन वेबसाइट्स पर जाकर अपनी प्रोफाइल बनानी है, गिग क्रिएट करनी है। और अपनी पसंद की नौकरी सर्च करके उसमें अप्लाई करना है। फ्रीलांसिंग में आपको दिन के कुछ घंटे ही काम करना होता है, जो आप खुद तय कर सकती हैं। काम खत्म होने के बाद आपको प्रोजक्ट क्लाइंट को संबिट करना होगा, जिसके बाद आपके पैसे आपके अकाउंट में ट्रांसफर कर दिए जाएंगे।
पॉपुलर फ्रीलांसिंग वेबसाइट
- Jooble
- Freelancer.com
- 99designs
- Fiverr
भारत में सफल महिला फ्रिलासंर के उदाहरण
नंदिता पाल (वेब डिज़ाइनर)
मुंबई की नंदिता पाल वेब डिजाइनिंग के क्षेत्र में फ्रिलांसिंग करके हर महीने 4 से 5 लाख रुपये कमा रही हैं। पहले वो एक प्राइवेट कंपनी में नौकरी करती थीं, लेकिन 2012 में उन्होंने फ्रीलांसिंग की और रुख किया। वर्तमान में वह फ्रिलांसिंग में अलग-अलग मल्टीनेशनल कंपनियों के साथ काम कर रही हैं।
यह भी पढ़े: Freelancing से पैसे कैसे कमाएं
15. महिलाएं सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर बनकर कमाएं पैसे

सोशल मीडिया के इस जमाने में आज हजारों-लाखों औरतें घर बैठे सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर बनकर पैसे कमा रही हैं। आप भी सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर बनकर महीने के 50,000 से 1 लाख रुपये तक कमा सकती हैं।
सोशल मीडिया इंफ्लुएंसर बनने के लिए आपको बस एक फेसबुकस, इंस्टाग्राम, यूट्यूब, आदि में से किसी एक प्लेटफॉर्म का चयन करना होगा, और निम्नलिखित बातों का ध्यान रखना होगा –
- कंटेंट क्रिएशन पर रिसर्च करें और यूनिक कंटेंट बनाएं।
- प्रजेंटेशन स्किल को अपडेट करें।
- अपनी ऑडियंस की पसंद को समझें।
- कम्युनिकेशन स्किल्स अच्छे बनाएं, और अपने चैनल पर रोज वीडियो अपलोड़ करें।
आपको बता दूं कि सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर बनने के बाद आप ब्रांड प्रमोशन, सुपरचैट, स्पॉनसरशिप, Paid पोस्ट जैसे बहुत सारे तरीकों से सोशल मीडिया से पैसे कमा सकती है
फेमस सोशल मीडिया इनफ्लुएंसर्स
1. कुशा कपिला (Kusha Kapila)
कुशा भारत की एक फेसम सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर हैं, जो इंस्टाग्राम पर कॉमेडी और फेशन कंटेंट के लिए जानी जाती हैं। इन दिनों यह बॉलिवुड की काफी मूवीज में भी दिखाई दी हैं। कुशा की कमाई की बात करें तो उनकी कुल संपत्ति ( Networth ) 20 करोड़ रुपये है।
2. कृतिका खुराना (Kritika Khurana)
Boho Girl के नाम से मशहूर कृतिका खुराना एक इंफ्लुएंसर हैं, जिनके इंस्टाग्राम पर लगभग 1.8 मिलियन फॉलोअर्स हैं। कृतिका हर पेड प्रमोशन या इंस्टाग्राम पोस्ट के लिए करीब 3.75 लाख रुपये फीस लेती हैं। बात करें इनकी कुल नेटवर्थ की तो कृतिका 15 करोड़ रुपये की संपत्ति की मालकिन हैं।
16. महिलाएं बबल शूटर गेम खेलकर कमाएं पैसें

आपके पास स्मार्ट फोन हैं, तो आप ऑनलाइन बबल शूटर गेम खेलकर पैसे कमा सकती हैं। ये गेम खेलने मेंं बहुत ही आसान है। आपको बस एक जैसे कलर वाले बबल्स को तीन या उससे ज्यादा के ग्रुप में सेम कलर की बॉल से फोड़ना होता है। इस गेम में अलग-अलग लेवल होते है, जो आपके गेम को मजेदार बनाते हैं।
बबल शूटर गेम से पैसे कमाने के लिए आपको इंटरनेट पर ऐसे गेम सर्च करने होंगे जो बबल शूटर से खेलने के बदले पैसे देते हों। चिंता मत करों, कुछ गेम्स के नाम हम आपको बता देते हैं, लेकिन अगर आप डिटेल्स में जानना चाहते हैं, कि बबल शूटर गेम से पैसे कैसे कमा सकते हैं, तो आप हमारा आर्टिकल बबल शूटर गेम पैसे कमाने वाला पढें।
बबल शूटर गेम से पैसे कमाने वाले ऐप
- Bubble Brust 2
- Forest Rescue
- MPL Bubble Shooter
- Bubble Wings
बबल शूटर गेम खेलने के फायदे और नुकसान
फायदे
- आसान सा गेम खेलकर पैसे कमाने का मौका मिलता है।
- मनोरंजन के साथ -साथ कमाई भी हो जाती है।
- ये गेम्स तनाव और चिंता को कम करने में मदद कर सकते हैं, जिससे मन शांत होता है। हालांकि इसके लिए आपको यह गेम लिमिट में ही खेलना होगा।
नुकसान
- समय की बर्बादी।
- इन खेलों में वित्तिय जोखिमों का खतरा शामिल होता हैं, ऐसे में आप पैसे गंवा भी सकते हैं।
- बबल शूटर गेम से आपको बहुत ही कम आय प्राप्त होती है।
- कुछ बबल शूटर गेम्स में इन-ऐप खरीदारी के विकल्प होते हैं, जो अनियंत्रित खर्च का कारण बन सकते हैं।
- लंबे समय तक स्क्रीन पर देखने से आंखों में थकान और तनाव हो सकता है।
यह भी पढ़े: Paisa Jitne Wala Game
17. ऐप रेफर करके महिलाएं घर बैठे कमाएं पैसे

ऐप रेफर करना एक आसान सा टास्क है, जिससे कोई भी लेडीज घर बैठे पैसे कमा सकती है। इसके लिए आपको बस इंटरनेट पर ऐसे Refer And Earn Apps सर्च करने हैं, जो रेफर के बदले अच्छा पैसा या कैशबैक देते हो। फिर आपको उन्हें डाउनलोड़ करके, अपनी आईडी बनकर, अपने परिवार और दोस्तों के बीच शेयर करना है।
अब जो भी आपके लिंक से उस ऐप को डाउनलोड़ करके,उस ऐप पर अपनी प्रोफाइल बनाएगा, और पहली ट्रांजेक्शन करेगा, तो आपको उसके बदले कमीशन के तौर पर 1 रेफर पर 100-500 रुपये मिलेंगे। दिन में 4-5 ऐप रेफर करके आप 500-1500 रुपये कमा सकती हैं।
रेफर के बदले पैसे देने वाले ऐप
- Groww App
- Navi App
- Cash Karo
- Google Pay
- Angel One
पैसे कमाने के लिए ऐप रेफर करते समय इन बातों का ध्यान जरुर रखें
- फैक या स्पैम ऐप्स को रेफर ना करने से बचें।
- अगर आप एक ही लिंक को बार-बार अलग-अलग ग्रुप्स, लोगों या सोशल मीडिया पर शेयर करती हैं, तो वह स्पैम कहलाता है। इससे लोग इरिटेट हो सकते हैं और रिपोर्ट भी कर सकते हैं।
- ऐप रेफर करते समय ऐप की खासियत और कमियों का उल्लेख अवश्य करें।
- किसी भी ऐप में बैंक डिटेल्स शेयर करने से पहले सुनिश्चित करें कि वह सभी सुरक्षा मानकों का पालन करता है या नहीं।
यह भी पढ़े: रेफर करके पैसे कमाने वाला ऐप
18. ऑनलाइन कोचिंग पढ़ाकर महिलाएं घर बैठे कमाएं पैसे

वहीं अगर आपको कंटेंट राइटिंग, मशीन लैंग्वेज, वेब डिजाइनिंग जैसे विषयों की गहनजानकारी है। तो आप खुद का ऑनलाइन कोर्स बनाकर उसे Udemy, skillshare जैसे ऑनलाइन प्लेटफॉर्म पर बेच सकती हैं। ऑनलाइन कोचिंग पढ़ाकर और कोर्स बेचकर आप महीने के 30,000-60,000 रुपये आसानी से कमा सकती हैं।
भारत में कुछ महिला प्रशिक्षकों के उदाहरण
रूपा पाटिल (Rupa Patil)
रूपा पाटिल एक मास्टरमाइंड लीडर हैं, जो महिलाओं को ट्रांसफॉर्मेशनल हार्ट लीडर्स बनने के लिए ट्रेनिंग देती हैं। वह बिजनेस कोचिंग और प्रशिक्षण के माध्यम से महिलाओं को सशक्त बनाती हैं, ताकि वह अपने कौशल को विकसित कर सकें।
यह भी पढ़े: तुरंत पैसे कमाने के 20 बेहतरीन तरीके
19. ऑनलाइन सर्वे में भाग लेकर कमाएं पैसे

हाउसवाइफ के लिए ऑनलाइन सर्वे घर बैठे पैसे कमाने का एक शानदार तरीका है। ऑनलाइन सर्वे करने के लिए आपको बस इंटरनेट से कुछ ऐप डाउनलोड़ करने हैं, और सर्वे में पूछे गए सभी सवालों का ईमानदारी से जबाव देना है।
सवालों का जवाब देने के बदले में आपको कैश या कुछ कॉइन्स मिलेंगे। कॉइन्स को आप कैश में कन्वर्ट करके phone pay, UPI, बैंक ट्रांसफर, जैसे तरीकों से अपने अकाउंट में विड्रॉल कर सकते हैं।
- YouGov
- Google Opinion Rewards
- ySense
- Banana bucks
20. ऑनलाइन ट्रेडिंग करके कमाएं पैसे

पढ़ी-लिखी महिलाओं के लिए यह घर बैठे पैसे कमाने का अच्छा तरीका हैं। जी हां, अगर आपको शेयर मार्केट की अच्छी समझ है, तो आप ऑनलाइन ट्रेडिंग करके भी पैसे कमा सकती हैं। आपको बस रोजाना शेयर मार्केट के उतार-चढ़ाव पर नजर रखनी है।
फिर जैसे ही किसी कंपनी के शेयर कम होते हैं उन्हें खरीदना है, और थोड़ी ही देर में कीमत बढ़ने पर उन्हें बेच देना है। ऐसा करके आप दिन के हजारों, लाखों रुपये कमा सकते हैं। ट्रेडिंग में आपकी कमाई आपके इन्वेस्टमेंट और आपके शेयर मार्केट की नॉलेज पर निर्भर होती है। इसलिए ट्रेडिंग करने से पहले शेयर मार्केट का अच्छे से विश्लेषण जरुर करें।
Top 5 Best Trading Apps in India
- 5paisa
- Zerodha Kite
- Angel One
- Upstox App
- ICICI Direct App
यह भी पढ़े: ट्रेडिंग कितने प्रकार की होती है
महिलाओं के लिए पैसे कमाने का बोनस ऑइडिया
21. महिलाएं घर बैठे पैकिंग का काम करके कमाएं पैसे

अगर आप एक महिला हैं, और कोई ऐसा काम करना चाहती हैं, जिससे आप घर बैठे पैसे कमा सकें। तो आप पैकिंग का काम शुरु कर सकती है। यह काम आप ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों तरह से ढूंढ सकती हैं।
आप अपने आस-पास की कंपनियों और दुकानों से ऑफलाइन बात करके पैकिंग का काम ले सकती हैं, ऑर्डर मिलने पर पैकिंग का सामान आपके घर पहुंचा दिया जाएगा आपको बस तय समय में सामान की अच्छे से पैकिंग करके देनी होगी।
वहीं बात करें ऑनलाइन की तो आज इंटरनेट पर careerjet, indiamart, flipkart, amazon, olx, naukri.com, indeed jobs.com जैसी बहुत सी ऐसी कंपनिया हैं, जो घर बैठे लोगों को पैकिंग का काम देती हैं। आपको बस इन कंपनियों में काम के लिए अप्लाई करना है, और काम मिलने पर सामान की पैकिंग करके देनी है। आप घर बैठे पैकिंग का काम करके 10,000-15,000 रुपये आसानी से कमा सकती हैं।
निष्कर्ष
भारत में महिलाओं के हिस्सें अक्सर घर-परिवार की जिम्मेदारियां ही आती हैं। जिनमें उलझकर अक्सर वो खुद के करियर पर ध्यान देना बंद कर देती हैं। लेकिन खुद का काम करने और खुद के पैसे कमाने की इच्छा फिर भी कहीं ना कहीं उनके मन में दबी ही रहती हैं।
आज के आर्टिकल में हमने ऐसी ही कामकाजी माताओं के लिए सबसे आसान पैसे कमाने के 20 शानदार तरीकें बताएं हैं । इन तरीकों से आप घर बैठे आसानी से पैसे कमा पाएंगी। तो फिर देर किस बात की है, अगर आप खुद के पैसे कमाना चाहती है, तो आज ही अपने हुनर को पहचानें, और काम करना शुरु कर दें।
संबंधित लेख
FQAs : महिलाओं के घर बैठे पैसे कमाने को लेकर अक्सर पुछे जाने वाले सवाल
Q.1 – भारत में पैसा कमाने के लिए एक गृहिणी क्या कर सकती है?
Ans – अगर आप एक गृहणी है, और पैसे कमाना चाहती हैं, तो आप घर पर ही आचार-पापड़ बनाने का बिजनेस शुरु कर सकती हैं। या फिर आप चाहें तो कॉस्मेटिक या कपड़े की दुकान भी खोल सकती हैं।
Q. 2 – हाउसवाइफ को क्या बिजनेस करना चाहिए?
Ans – अगर आप बिजनेस करना चाहती हैं, तो आप सिलाई की दुकान, होम बेकरी, हेंडमेड प्रोजक्ट की दुकान और बच्चों को होम ट्यूशन देकर पैसे कमा सकती है।
Q. 3 – लड़कियां घर पर कमाई कैसे कर सकती हैं?
Ans – घर बैठे पैसे कमाने के लिए आप ऑनलाइन गेम खेल सकती हैं, मेहंदी लगा सकती है, या फिर आप ब्लॉगिंग करके भी पैसे कमा सकती हैं।
Q. 4 – घर बैठे लेडीस क्या काम करें?
Ans – घर बैठे आप फ्रीलांसिंग कर सकती हैं, यूट्यूब, इंस्टाग्राम, फेसबुक आदि के लिए वीडियोज बना सकती हैं, और तो और आप घर बैठे E-book लिखकर उसे Amazon KDP पर पब्लिश करके
Q. 5 – घर बैठे फ्री में पैसे कैसे कमाएं?
Ans – दूसरे लोगों के ऑनलाइन छोटे-छोटे सर्वे करके,गेम खेलकर, ऐप रेफर करके आप घर बैठे फ्री में पैसे कमा सकती हैं।