क्या आप घर बैठे काम करने के तरीकों की तलाश में हैं? तो ये आर्टिकल आपके लिए ही है। क्योंकि इस आर्टिकल में हम आपको घर बैठे काम देने वाली 10 कंपनियों के बारे में बताएंगे। इन कंपनियों में कोई भी महिला या पुरुष घर बैठे काम कर सकता हैं, और पैसे कमा सकता हैं।
अगर आप छात्रा है या फिर आप हाउसवाइफ हैं, तो आपके मन में भी ख्याल आता ही होगा, कि काश आप भी काम करें, और घर में आर्थिक रुप से सहयोग करें। लेकिन आपके लिए घर से बाहर जाकर काम करना मुश्किल है। तो चिंता मत कीजिए। बढ़ते आधुनिकिकरण ने आज इंटरनेट से पैसे कमाने के हजारों तरीकें खोल दिए हैं।
आज इंटरनेट पर सैकडों कंपनियां है, जो लोगों को घर बैठे काम दे रही हैं। इन कंपनियों में काम करके महिलाएं और पुरुष दोनों ही 30,000-35,000 रुपये महीना आसानी से कमा रहे हैं। तो चलिए जानते हैं घर बैठे काम देने वाली कंपनियां कौन-कौन सी हैं?
घर बैठे कौनसा काम करें जिससे पैसे आएं?
अगर आप भी चाहते हैं, कि आप घर बैठे काम करें और पैसे कमाएं? तो चलिए हम आपको कुछ ऐसे काम बताते हैं, जिनसे आप आसानी से पैसे कमा सकते हैं।
- पैकिंग का काम
- डेटा एंट्री
- कस्टमर सर्विस
- मार्केटिंग
- एफिलिएट मार्केटिंग
- आर्टिकल लिखना
- फोटो-वीडियो एडिटिंग
- सिलाई का काम इत्यादि।
भारत में घर बैठे काम देने वाली कंपनियां
1. Amazon
Amazon एक मल्टीनेशनल कंपनी है, जहां आप घर बैठे काम करके पैसे कमा सकते हैं। अमेजन पर जॉब्स ढूंढने के लिए आपको गूगल पर Amazon jobs सर्च करना है। अब आपको अलग-अलग प्रकार की जॉब्स कैटेगरी मिल जाएगी।
आप अपनी क्वालिफिकेशन और वर्क एक्सपीरियंस और लोकेशन के हिसाब से जॉब्स के लिए अप्लाई कर सकते हैं। अगर आप 12वीं पास हैं, तो आप Amazon पर Customer Service Associates की जॉब के लिए अप्लाई कर सकते हैं। यह एक वर्क फ्रॉम होम जॉब है। इस पोस्ट के लिए अगर आपका इंटरव्यू क्लियर हो जाता है, तो आपको अमेजन की तरफ से किट प्रोवाइड करवाई जाती है, जिसमें आपको लेपटॉप, माइक्रोफोन आदि चीजें मिलती हैं। Amazon पर घर बैठे यह जॉब करके आप महीने के 30,000 – 36,000 रुपये तक कमा सकते हैं।
इसके अलावा आप अमेजन पर ई-स्टोर स्थापित करके और affiliate marketing करके भी पैसे कमा सकते हैं।
यह भी पढ़े: Amazon से पैसे कैसे कमाए
2. Indiamart
इंडिया मार्ट कंपनी से भी आप घर बैठे काम पा सकते हैं। इंडिया मार्ट के Buyers के साथ संपर्क करके भी आप घर पर सिलाई, पैकिंग जैसे बहुत से काम पा सकते हैं। हालांकि इसके लिए आपको Buyers के साथ संपर्क करके डील करनी होगी।
इसके लिए अलावा और जॉब्स करने के लिए आपको गूगल पर Indiamart Jobs Work From Home सर्च करना है, अब यहां जो भी वर्क फ्रॉम होम वैकेंसी Available होंगी, वो आपको दिख जाएंगी। आप अपनी क्वालिफिकेशन और वर्क एक्सपीरियंस के हिसाब से इसमें अप्लाई कर सकते हैं। Indiamart पर आप डेट एंट्री, डिजिटल मार्केटिंग आदि वर्क फ्रॉम होम तलाश सकते हैं।
3. Flipkart
फ्लिपकार्ट एक ई-कॉमर्स कंपनी है, जो लाखों लोगों को घर बैठे काम करने की नौकरी उपलब्ध करवाती है। अगर आप 12वीं पास हैं, डेटा एंट्री ऑपरेटर हैं, या आपने 12 वीं पास की हुआ है, तो आप भी आप Flipkart पर काम करके पैसे कमा सकते हैं।
फ्लिपकार्ट पर काम करने के लिए आपको सबसे पहले Flipkart Careers की वेबसाइट पर जाना है। अब यहां आपको अलग-अलग प्रकार की जॉब्स मिल जाएंगी, जिन पर हायरिंग चल रही है। आपको अपनी लोकेशन चुननी है, और अपनी क्वालिफिकेशन के अनुसार जॉब के लिए अप्लाई कर देना है।
फ्लिपकार्ट पर डाटा एंट्री ऑपरेटर,सेल्स मैनेजर, असिस्टेंट मैनेजर, डिजाइनर और प्रोडक्ट मैनेजमेंट जैसी बहुत सी वर्क फ्रॉम होम जॉब्स हैं, जिनमें अप्लाई करके आप महीने के 30,000-60,000 रुपये तक कमा सकते हैं।
यह भी पढ़े: E-commerce वेबसाइट से पैसे कैसे कमाएं
4. Zomato
ज़ोमैटो भारत की फेमस फूड डिलीवरी कंपनी है। अगर आप घर बैठे काम देने वाली कंपनियों के बारे में सर्च कर रहे हैं, तो आप ज़ोमैटो के साथ काम कर सकते हैं।
अगर आप एक शेफ हैं, या फिर आपको अच्छा खाना बनाना आता है, तो आप ज़ोमैटो के साथ जुड़कर घर बैठे काम करके पैसे कमा सकते हैं। इसके लिए आपको ज़ोमैटो पर खुद को फूड रेस्टोरेंस या होम किचन के तौर पर रजिस्टर करना होगा। अपनी आईडी बनानी होगी। इसके बाद आपके पार फूड़ ऑर्डर आने लग जाएंगे, जिन्हें आप घर से ही बनाकर तैयार कर सकते हैं। ज़ोमैटो के डिलीवरी बॉय खुद आपके घर आकर ऑर्डर लेकर जाएंगे।
इसके अलावा ज़ोमैटो समय-समय पर कस्टमर सपोर्ट की जॉब्स भी निकालता है, जो पूरी तरह से वर्क फ्रॉम होम होती है। Zomato Careers पर आपको इन जॉब्स की जानकारी मिल जाएगी।
यह भी पढ़े: Fast Food Business Ideas in Hindi
5. Google
घर बैठे काम देने वाली कंपनियों की लिस्ट में Google का नाम भी टॉप पर आता है। हालांकि गूगल के साथ काम करने के लिए आपको प्रोग्रामिंग, कोडिंग, ब्लैक चैन टेक्नोलॉजी, मार्केटिंग, सोशल मीडिया मैनेजमेंट आदि क्षेत्रों में अच्छी पकड़ होनी चाहिए। इसी के साथ आपको इंग्लिश भाषा का भी ज्ञान होना चाहिए।
Google कंपनी में जॉब करने के लिए आपको गूगल जॉब्स पर जाकर अपनी क्वालिफिकेशन और वर्क एक्सपीरियंस के हिसाब से जॉब सर्च करनी है, और अप्लाई कर देना है। अगर आपकी प्रोफाइल जॉब पोस्ट के हिसाब से होगी, तो कंपनी की तरफ से आपके पास इंटरव्यू का कॉल आ जाएगा।
यह भी पढ़े: Google Se Paise Kaise Kamaye
6. Vedantu
Vedantu घर बैठे काम देने वाली कंपनी है। जी हां, अगर आप एक टीचर है, और घर बैठे काम करना चाहते हैं, तो आप वेदान्तु से ऑनलाइन जुड़ सकते हैं। वेदान्तु पर आप कभी भी कहीं से भी ऑनलाइन ट्यूशन पढ़ा सकते हैं।
वेदान्तु पर जॉब के लिए अप्लाई करने के लिए आपको गूगल पर Vedantu Online Teaching Jobs सर्च करना होगा। अब आपको become a teacher on vedantu के ऑप्शन पर जाकर apply now पर क्लिक करना है।
अब आपके सामने एक फॉर्म ओपन होगा, जिसमें आपको अपना नाम, काम, जिस विषय में पढ़ाते हैं उसका नाम, वर्क एक्सपीरियंस , सैलरी एक्सपेक्टेशन आदि जानकारी दर्ज करनी होगी। फॉर्म भरने के बाद आपके पास कंपनी का मेल या कॉल आ जाएगा। जिसके बाद आपका इंटरव्यू होगा। इंटरव्यू पास होने के बाद आप इस कंपनी में पढ़ाना शुरु कर सकते हैं।
7. Facebook (Meta)
फेसबुक एक सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म है। लेकिन हर साल ये कंपनी हजारों की संख्या में वर्क फ्रॉम होम की जॉब वैकेंसी निकालती है। अगर आप भी घर से काम करने वाली कंपनियों की तलाश में हैं, तो आप फेसबुक की जॉब्स के लिए अप्लाई कर सकते हैं।
फेसबुक में जॉब्स ढूंढ़ने के लिए आपको Meta Careers की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाना होगा। अब आप यहां अपने रुची के अनुसार अपनी पसंदीदा लोकेशन पर जॉब्स की तलाश कर सकते हैं। फेसबुक पर नेटवर्क इंजीनियर, कंटेंट डिजाइनिंग, प्रोगामर जैसी बहुत सारी वर्क फ्रॉम होम जॉब्स मिल जाएंगी।
इसके अलावा फेसबुक का इस्तेमाल आप लोकल एरिया में जॉब्स सर्च करने के लिए भी कर सकते हैं। बहुत सी कंपनिया या लोकल दुकानें फेसबुक पर हायरिंग की पोस्ट अपलोड़ करते हैं । आपको बस अपने लोकल एरिया की जॉब पोस्ट सर्च करनी है, और अप्लाई कर देना है। हालांकि इन जॉब्स में आपके साथ फ्रॉड भी हो सकता है, इसलिए किसी भी जॉब में अगर आपसे पैसे की डिमांड की जाए तो उन्हें पैसे ना दें।
यह भी पढ़े: Facebook से पैसे कैसे कमाए
8. Earn Karo
अगर आप घर बैठे काम देने वाली कंपनी की तलाश कर रहे हैं, तो आप Earn Karo पर विश्वास कर सकते हैं। यह एक भारत के बिजनेसमेन रतन टाटा की तरफ से शुरु किया गया ऑनलाइन प्लेटफॉर्म है, जहां आप बहुत सारे लोग घर बैठे काम करके पैसे कमा रहे हैं।
Earn Karo पर आप घर बैठे एफिलिएट मार्केटिंग करके लाखों रुपये कमा सकते हैं। इसके लिए आपको बस इस Earn Karo की वेबसाइट या ऐप पर अपनी आईडी बनानी होगी। फिर आपको इस ऐप पर चलने वाली आकर्षक डील्स को शेयर करना है।
इसके अलावा आप ऐप पर अलग-अलग ब्रांड के प्रोडक्ट का एफिलिएट लिंक जनरेट करके उसे अपने परिवार और दोस्तों में शेयर कर देना है। अब जितने भी लोग उस लिंक से प्रोडक्ट को खरीदेंगे, उसका कमीशन आपके अकाउंट में आ जाएगा।
9. Meesho
मीशो एक घर बैठे काम देने वाली कंपनी है । यहां आप रीलेसेलिंग का काम करके Meesho से घर बैठे पैसे कमा सकते हैं। मीशो पर रीसेलिंग के अलावा अगर आप कोई दूसरी जॉब करना चाहते हैं, तो आप गूगल पर Meesho जॉब्स सर्च करें, अब आपके सामने मीशों की ऑफिशियल वेबसाइट ओपन हो जाएगी।
यहां आपको एनालिटिक्स, सेल्स, मार्केटिंग, डिजाइन, डेटा साइंस जैसी बहुत सी जॉब्स देखने को मिल जाएंगी। आपको यहां अपनी क्वालिफिकेशन के अनुसार वर्क फ्रॉम होम जॉब सर्च करनी है, और अप्लाई कर देना है। अगर कंपनी को आपका CV पसंद आता है, तो आपको जॉब पर रख लिया जाएगा।
यह भी पढ़े: Freelancing Se Paise Kaise Kamaye
10. LinkedIn
LinkedIn एक सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म है, जहां आप अपनी रुची के अनुसार जॉब सर्च कर सकते हैं, या फिर आप कोई संस्था हैं, तो आप लोगों को हायर कर सकते हैं। अगर आप लोकल एरिया में घर से काम करने वाली कंपनियों की तलाश कर रहे हैं, तो ये कंपनी जॉब ढूंढने में आपकी मदद कर सकती है।
आपको बस लिंक्डइन पर एक अकाउंट बनाना है। फिर आपको अपनी रुची वाले क्षेत्र में वर्क-फ्राम-होम जॉब्स सर्च करनी है। आपके सामने बहुत सारी कंपनियों के नाम और जॉब डिटेल्स आ जाएंगी। अब इन्हें पढ़कर आप जॉब्स के लिए अप्लाई कर सकते हैं।
यह भी पढ़े: LinkedIn Se Paise Kaise Kamaye
घर बैठे काम देने वाली कंपनियों की तलाश कैसे करें?
घर बैठे काम देने वाली कंपनियों की तलाश करने के लिए आप गूगल पर ‘घर पर काम देने वाली कंपनी Near me’ या फिर ‘वर्क फ्रॉम होम नियर मी’ सर्च कर सकते हैं। इसके बाद आपके आस-पास इलाकों में वर्क फ्रॉम होम देने वाली कंपनियों की वैकेंसी आपके सामने ओपन हो जाएंगी। सभी शर्तों को अच्छे से पढ़ते हुए आप काम के लिए अप्लाई कर सकते हैं।
इसके अलावा आप LinkedIn पर भी वर्क फ्रॉम होम का ऑप्शन ऑन करके अपने लिए नौकरियों की तलाश कर सकते हैं।
निष्कर्ष
कोरोना के बाद से विश्व ही नहीं बल्कि भारत में भी Work From Home का कल्चर बढ़ने लगा हैं। इंटरनेट पर आज घर बैठे काम करने के बहुत सारे विकल्प मौजूद हैं। आज के आर्टिकल में हमने आपको घर बैठे काम देने वाली कंपनियों की जानकारी दी।
उम्मीद है, कि आप आसानी से अपने स्किल्स और इंटरेस्ट के अनुसार इन कंपनियों में जॉब्स के लिए अप्लाई करें सकेंगे। अगर आर्टिकल से संबंधित कोई भी सवाल आपके मन में चल रहा है, तो आप कमेंट बॉक्स में वो सवाल पूछ सकते हैं। हमारी टीम आपके सवालों का जवाब देने की पूरी-पूरी कोशिश करेगी।
यह भी पढ़े: 2024 में ड्रॉपशीपिंग से पैसे कैसे कमाए
FAQs: घर बैठे काम देने वाली कंपनियों के बारे में अक्सर पूछे जाने वाले सवाल
Q.1 – ऐसी कौन सी कंपनी है जो घर बैठे काम देती है?
Ans – Zomato, Amazon, Flipkart आदि घर बैठे काम देने वाली कंपनियां हैं। इन कंपनियों में आप Customer Service, डेटा एंट्री जैसी बहुत सी नौकरियां है, जिन्हें आप घर बैठे आसानी से कर सकते हैं।
Q. 2 – ऑनलाइन वर्क फ्रॉम होम असली है या नकली?
Ans – आजकल ऑनलाइन नौकरियों में ठगी बहुत ज्यादा देखी जा रही है। ऐसे में अगर आप किसी कंपनी में ऑनलाइन वर्क फ्रॉम होम के अप्लाई कर रहे हैं, तो पहले उस कंपनी के बारे में अच्छी तरह से जांच पड़ताल कर लें। इसके लिए आप कंपनी की वेबसाइट, कर्मचारियों के लिंक्डइन प्रोफाइल, कंपनी की सोशल मीडिया वेबसाइट, रिव्यू आदि पढ़ सकते हैं।
Q. 3 – भारत में घर से काम करने के लिए अमेज़न कितना भुगतान करता है?
Ans – भारत में Amazon पर Customer Service Associates की नौकरी करने वाले लोगों का मासिक वेतन 30,000 – 36,000 रुपये होता है। हालांकि अमेजन में आपकी सैलरी आपके वर्क एक्सपीरिंय और इंटरव्यू पर डिपेंड करती है।
Q. 4 – क्या हम फ्लिपकार्ट से वर्क फ्रॉम होम कर सकते हैं?
Ans – जी हां, फ्लिपकार्ट में बिजनेस एनालिसिस, डाटा स्पेशलिस्ट, प्रोडक्ट डिजाइनर, सीनियर डाटा एनालिसिस, जैसे बहुत से काम हैं, जो आप घर बैठे कर सकते हैं। आपको बस flipkart jobs पर जाकर ये चैक करना होगा वर्तमान में इन कैटेरगी में वर्क फ्रॉम होम मिल रहा है या नहीं।
Q. 5 – ऑनलाइन जॉब्स पर भरोसा कैसे करें?
Ans – अगर कोई कंपनी आपको आसान से काम के बहुत ज्यादा पैसे देने की पेशकश कर रही है, या फिर वो पहले जॉब लगाने के बदले आपके पैसे की डिमांंड कर रही है, तो ऐसी जॉब्स पर भरोसा बिल्कुल ना करें। 90 % चांस हैं कि ऐसी कंपनियां फ्रॉड होती हैं।