वर्तमान समय में महिलाएं आज हर क्षेत्र में अपनी अलग पहचान बना रही हैं। चाहें वो बिजनेस हो, या फिर विज्ञान। लेकिन कई बार परिवार की जिम्मेदारियों के चलते कुछ महिलाएं घर से बाहर नहीं जा पाती है। अब घर और परिवार की देखभाल करते हुए करियर बनाना एक चुनौती हो सकता है, लेकिन यह असंभव नहीं है। आज के समय में बहुत सारी Jobs ऐसी हैं, जिन्हें आप घर बैठे ही आसानी से कर सकती हैं।
ऐसे में अगर आप भी एक ऐसी महिला हैं, जो इंटरनेट पर घर बैठे काम करने के विकल्प खोज रही हैं, तो यह आर्टिकल आपके लिए ही है। इस आर्टिकल में हम आपको आज 10 ऐसी शानदार घर बैठे जॉब के विकल्प बताएंगे, जिन्हें आप घर बैठे आसानी से शुरु कर सकती हैं।
ये जॉब्स ना सिर्फ आपके आत्म सम्मान को बढ़ाएंगी, बल्कि ये आपको आर्थिक तौर पर मजबूत भी बनाएंगी। अगर आपको भी अपने करियर को नई ऊंचाईयों पर ले जाना है, तो इस आर्टिकल में दिए गए तरीकों को पूरा जरुर पढ़े।
Ghar Baithe Jobs करने के लिए जरुरी चीजें
- लैपटॉप या कंप्यूटर
- मोबाइल
- इंटनेट या वाई-फाई कनेक्शन
- ऑफिस सेटअप ( टेबल और कुर्सी )
- बेसिक कंप्यूटर नॉलेज
- टाइम मैनेजमेंट स्किल
Ghar Baithe Job For Female: 10 शानदार कमाई के मौके!
1. HR Consultant
वर्तमान में बहुत सारी कंपनी है, जो अपने लिए HR Consultant की तलाश कर रही हैं। एक HR Consultant के तौर पर आपका काम कंपनी के लिए कर्मचारियों की भर्ती करना, उन्हें प्रशिक्षण करवाना और उनके काम का मैनेजमेंट करना होता है। आजकल बहुत सारी कंपनी अपने लिए ऑनलाइन HR हायर करती हैं, जो घर से ही उनके लिए कर्मचारियों की भर्ती करने का काम करती हैं। तो महिलाओं के लिए घर बैठे जॉब्स की तलाश कर रही हैं, तो आप यह जॉब कर सकती हैं।
HR Consultant जॉब क्या है?
आमतौर पर एक HR कंसल्टेंट एक अनुभवी और विशेषज्ञ व्यक्ति होता है, जो किसी भी कंपनी में मानव संसाधनों का प्रबंधन करने का काम करता है। यह कंपनी में जरुरी स्किल के आधार पर कर्मचारियों की भर्ती करता है, उनकी शिकायतों का निदान करता है। इसके अलावा यह कंपनी में अनुशासन बनाएं रखने, कर्मचारियों के काम का मूल्यांकन करना और नए कानून बनाने का काम भी करता है।
जरुरी कौशल ( Skills ) –
- ग्रेजुएशन ( HR, मानव संसाधन प्रबंधन या व्यवसाय प्रशासन (MBA-HR) या किसी भी क्षेत्र में)
- अंग्रेजी भाषा का ज्ञान
- अच्छे कम्यूनिकेशन स्किल
- टीम मैनेजमेंट
- टाइम मैनेजमेंट
- ATS, Payroll, and HR Management Software की समझ
औसत वेतन (Average Salary) इस जॉब में आपको शुरुआती सैलरी के तौर पर 30,000 – 50,000 रुपये मिल सकते हैं। आपके अनुभव के आधार पर आपकी सैलरी बढ़ती रहेगी।
यह भी पढ़े: घर बैठे काम देने वाली कंपनी
2. डेटा एंट्री जॉब्स
डेटा एंट्री एक ऐसी जॉब है, जिसे कोई भी महिला घर बैठे आसानी से कर सकती हैं, और पैसे कमा सकती है। अब अगर आप सोच रहे हैं, कि इस जॉब में आपको करना क्या होगा? तो आपको बता दें कि इस नौकरी में आपको कंपनी के द्वारा दिए गए आंकड़े, सूचनाएं या अन्य डेटा को एक सिस्टम या डेटाबेस में एंटर करना होता है। यह नौकरी आप ऑनलाइन या ऑफलाइन दोनों तरीकें से कर सकती हैं।
डेटा एंट्री ऑपरेटर की जिम्मेदारियां ( Job Role )
डेटा एंट्री ऑपरेटर के तौर पर आपको डेटा इनपुट करना, प्रूफरीडिंग, रिपोर्ट तैयार करना, स्प्रेडशीट बनाना और ग्राहकों के प्रश्नों को सॉल्व करना आदि होता है।
जरुरी कौशल –
- टाइपिंग स्पीड ( 50 से 80 शब्द प्रति मिनट )
- वर्ड प्रोसेसिंग, डेटाबेस, स्प्रेडशीट की जानकारी
- माइक्रोसॉफ्ट ऑफिस ( Word, Excel, access ) की समझ
- अंग्रेजी और हिंदी भाषा का ज्ञान
- अकाउंट्स की समझ
औसत वेतन – 15,000 – 30,000 रुपये
यह भी पढ़े: Student Paise Kaise Kamaye?
3. ऑनलाइन टीचर ( अध्यापक )
अगर आपने ग्रेजुएशन या बीएड की डिग्री ले रखी हैं, और आपको किसी खास विषय में महारत हासिंल है, तो आप ऑनलाइन ट्यूटर यानी की अध्यापक बनकर बच्चों को पढ़ा सकती हैं। कोरोना का बाद से ऑनलाइन ट्यूशन बहुत ज्यादा ट्रेंड में आ गया है।
Drishti IAS, Utkarsh, Aakash जैसी बहुत सी कोचिंग्स ने भी कोरोना के बाद से ऑनलाइन ट्यूशन पढ़ाना शुरु कर दिया। ऐसे में अगर आप अपने लिए Work From Home Jobs ढूंढ रही हैं, तो आप ऑनलाइन टीचर बन सकती हैं। आप चाहें तो आप Chegg India, Tutor.com पर बच्चों को ऑनलाइन ट्यूशन पढ़ा सकती हैं।
ऑनलाइन टीचर की जिम्मेदारियां ( Job Role ) –
- छात्रों को पढ़ाना
- पाठ्यक्रम से संबंधित नोट्स तैयार करना
- टेस्ट पेपर तैयार करना
- समय-समय पर टैस्ट लेना और विद्यार्थियों की परफॉर्मेंस का मूल्यांकन करना।
- अलग-अलग टॉपिक पर ऑनलाइन डिस्कशन ( चर्चा ) करना ।
जरुरी कौशल –
- ग्रेजुएशन / Bed
- किसी भी विशेष विषय में गहन जानकारी
- टीचिंग में कम से कम 1 साल का अनुभव
- कंप्यूटर और टैक्नॉलिजी की समझ
- बेहतर कम्यूनिकेशन स्किल
औसत वेतन – 20,000 – 50,000 तक ।
यह भी पढ़े: Village Business Ideas In Hindi
4. ट्रांस्क्रिप्शन जॉब्स
ऑनलाइन जॉब्स की लिस्ट में यह एक नया नाम है, लेकिन आजकल ट्रांस्क्रिप्शन जॉब्स बहुत ज्यादा ट्रेंड में है। यह एक ऐसी जॉब है, जिसमें आपको एक भाषा के Audio/Video फ़ाइल को अच्छे से सुनकर उन्हे दूसरी भाषा में Transcribe करना होता है, यानी की उन्हें टेक्स्ट फॉर्मेट में बदलना होता है। इस जॉब में आपको प्रति मिनट के हिसाब से भुगतान किया जाता है। यह जॉब करने के लिए आपको दो या उससे अधिक भाषाओं का ज्ञान होना आवश्यक है।
वर्तमान में विदेशों ही नहीं बल्कि भारत में भी Transcription Jobs की डिमांड तेजी से बढ़ रही है। यह घर से की जाने वाली नौकरी है, जिसे पढ़ी-लिखी महिलाएं आसानी से कर सकती है। फ्रीलांसिंग वेबसाइट Upwork, Fiverr, Rev, TranscribeMe या गूगल पर आप इन जॉब्स को सर्च कर सकती हैं।
ट्रांस्क्रिप्शन जॉब्स के प्रकार –
- मेडिकल ट्रांसक्रिप्शन
- हिंदी ट्रांसक्रिप्शन
- ऑडियो ट्रांसक्रिप्शन
- जनरल ट्रांसक्रिप्शन
- टेक्निकल ट्रांसक्रिप्शन इत्यादि।
जरुरी कौशल –
- दो ( हिंदी और इंग्लिश ) या उससे अधिक भाषाओं का ज्ञान
- अच्छी टाइपिंग स्पीड
- Grammar and Vocabulary ( व्याकरण और शब्दावली ) की गहन समझ
- अच्छा श्रोता ( सुनने का कौशल )
- कंप्यूटर और सॉफ्टवेयर की सामान्य समझ
- तकनीकी ज्ञान
- बेहतर कम्यूनिकेशन स्किल
औसत वेतन – 15,000 – 40,000 रुपये तक
यह भी पढ़े: घर से चलने वाला बिजनेस
5. कस्टमर सर्विस (Telecaller Jobs)
यह एक ऐसी जॉब है, जिसे आप आसानी से घर बैठे कर सकती हैं। इंटरनेट पर Amazon, Flipkart, जैसी मल्टीनेशनल और बहुत सारी लोकल कंपनियां हैं, जो कस्टमर्स कों बेहतर सुविधा प्रदान करने के लिए महिला Telecaller को हायर करती हैं।
टेलीकॉलर जॉब में क्या करना होता है
Telecallers का काम कंपनी का प्रतिनिधित्व करते हुए कस्टमर्स की परेशानियों को सुनना, उनका निदान करना और उन्हें अपनी कंपनी के नए-नए प्रोडक्ट खरीदने के लिए प्रेरित करना है।
जरुरी कौशल –
- बेहतर कम्यूनिकेशन स्किल
- किसी भी क्षेत्र में स्नातक ( ग्रेजुएट )
- अंग्रेजी और हिंदी भाषा की अच्छी समझ
- कंम्यूटर का सामान्य ज्ञान
औसत वेतन – 15,000 से 30,000 रुपये
यह भी पढ़े: Laptop Se Paise Kaise Kamaye
6. आर्टिकल राइटिंग
अगर आपको लिखने का शौक है, तो आप अपने घर से ही आर्टिकल राइटिंग की जॉब शुरु कर सकती हैं। इस नौकरी में आपको अलग-अलग प्रकार के लेख लिखने हैं। सामान्यत: आपको कंपनी के द्वारा दिए गए टॉपिक पर लेख लिखना है, और उन्हें प्रूफरीड करके पब्लिकेशन के लिए संबिट कर देना है।
आप जो आर्टिकल पढ़ रहे हैं, वो भी आर्टिकल लेखन का ही उदाहरण है, अगर आप इस तरह के आर्टिकल लिख पा रही हैं, तो आप भी लेख लिखकर पैसे कमा सकती हैं। गूगल, फ्रीलांसिंग वेबसाइट ( अपवर्क, फाइवर, गुरु.कॉम ), लिंक्डइन, नौकरी.कॉम आदि प्लेटफॉर्म पर आप अपने लिए आर्टिकल राइटिंग की जॉब तलाश सकती हैं।
आर्टिकल राइटिंग का क्षेत्र –
- कंटेंट राइटर
- न्यूज राइटर
- एसईओ कॉपी राइटर
- डिजिटल कंटेंट राइटर
- फाइनेंस कंटेंट राइटर
- स्पोर्ट्स कंटेंट राइटर इत्यादि।
जरुरी कौशल –
- लेखन शैली का ज्ञान
- भाषा, व्याकरण और शब्दावली की अच्छी समझ
- SEO लेखन की समझ
- ट्रेंडिंग टॉपिक्स का पता हो
- कंटेंट से जुड़ी गहन रिसर्च कर सकें।
औसत वेतन – 15,000 – 45,000 रुपये तक
यह भी पढ़े: Typing Karke Paise Kaise Kamaye
7. Virtual Assistant
अगर आप इंटरनेट पर महिलाओं के लिए Ghar Baithe Jobs की तलाश कर रही हैं, तो आप Virtual Assistant जॉब आपके लिए परफेक्ट है। यह एक ऑनलाइन जॉब है, जिसे घर से आसानी से शुरु किया जा सकता है। इस नौकरी में आपको घंटे के हिसाब से भुगतान किया जाता है। Upwork, Fiverr, Freelancer.com, Guru.com जैसी फ्रीलांसिंग वेबसाइट पर आपको आसानी से ये जॉब्स मिल जाएंगी।
Virtual Assistant की जिम्मेदारियां (Job Role)
आमतौर पर वर्चुअल असिस्टेंट ऐसे प्रोफेशनल्स व्यक्ति होते हैं, जो बिजनेस और आंत्रप्रेन्योर्स को प्रशासनिक सेवाएं देने का काम करते हैं। यह बिजनेसमैन और उनकी कंपनियों के काम के दवाब को कम करने का काम करते हैं।
एक वर्चुअस असिस्टेंट के बहुत से काम होते हैं, जैसे कम्पनी के आर्डर्स पर नजर रखना, उसकी पावरपाइंट प्रजेंटेशन बनाना, बिजनेस डॉक्यूमेंट्स बनाना, प्रोजेक्ट तैयार करना, डेटा एंट्री, सोशल मीडिया को मैनेज करना, इत्यादि।
जरुरी कौशल –
- ग्रेजुएट ( संबंधित फील्ड में डिप्लोमा हो तो बेहतर है )
- कंप्यूटर और जरुरी सॉफ्टवेयर्स की जानकारी
- बेहतर कम्यूनिकेशन स्किल
- टैक्निकल नॉलेज
औसत वेतन – 15,000 – 50,000 तक
यह भी पढ़े: लेडीज के लिए घर बैठे बिजनेस
8. सॉफ्टवेयर डेवलेपमेंट
यह भी एक ऐसी जॉब है, जिसे आप अपने घर से ही शुरु कर सकती हैं। हालांकि यह नौकरी करने के लिए आपको पहले सॉफ्टवेयर या ऐप डेवलपमेंट की पढ़ाई करना होगा। क्योंकि सॉफ्टवेयर डेवलेपमेंट में आपका काम , सॉफ्टवेयर डेवलेप करने का होता है, ऐसे में आपको Python, Java, या C++ जैसी भाषाओं ता ज्ञान होना आवश्यक है, तभी आप कस्टम सॉफ्टवेयर बना पाएंगी।
इसी के साथ सॉफ्टवेयर डेवलेपमेंट में नए क्षेत्रों जैसे आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस, ब्लॉकचेन और क्लाउड कंप्यूटिंग में काफी संभावनाएं हैं।, तो अगर आप इस क्षेत्र में अपना करियर बनाती है, तो आपको बहुत ज्यादा फायदा हो सकता है। नेशनल-इंटरनेशनल लेवल पर बहुत सारी कंपनियां हैं, जो आपको इस क्षेत्र में वर्क फ्रॉम होम प्रोवाइड करवाएंगी, ऐसे में आप उन्हीं कंपनियों में अप्लाई करें, जो आपको वर्क फ्रॉम होम की सुविधा दें।
जरुरी कौशल –
- सॉफ्टवेयर इंजीनियरिंग की डिग्री
- Python, Java, या C++ जैसी प्रोग्रामिंग भाषाओं की जानकारी
- बेहतर कम्यूनिकेशन और टीमवर्क
औसत वेतन – 50,000 – 80,000 तक
यह भी पढ़े: Part Time Money Making Jobs
9. सोशल मीडिया मैनेजर
सोशल मीडिया के बढ़ते इस्तेमाल ने व्यवसायों में ग्राहकों से बात करने और अपने प्रोडक्ट को प्रमोट करने के नए-नए तरीकें उत्पन्न किए हैं। इस क्षेत्र में नई-नई जॉब्स भी उभरकर आ रही हैं। आज के समय में हर कंपनी सोशल मीडिया पर खुद को प्रमोट करने के लिए सोशल मीडिया मैनेजर को हायर कर रही हैं।
आमतौर पर एक सोशल मीडिया मैनेजर का काम एक कंपनी, ब्रांड, या व्यक्ति की सोशल मीडिया उपस्थिति को संभालना और उसे बेहतर बनाना होता है। घर बैठे जॉब्स की तलाश कर रही महिलाओं के लिए यह जॉब एक बेस्ट ऑप्शन है।
सोशल मीडिया मैनेजर की जिम्मेदारियां (Job Role)-
- ब्रांड की आवश्यकता के अनुसार कंटेंट प्लान करना और उसे सही प्लेटफॉर्म पर पब्लिश करना ।
- वर्तमान में चल रहे ट्रेंड के आधार पर आकर्षक कंटेंट तैयार करना।
- Paid Campaigns डिजाइन करना और उनका प्रदर्शन ट्रैक करना।
- बजट का सही उपयोग करके ROI बढ़ाना।
- कंपनी की ग्रोथ का विश्लेषण करना और रिपोर्ट तैयार करना।
जरुरी कौशल –
- डिजिटल मार्केटिंग का ज्ञान
- सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म की गहन जानकारी
- कंटेंट क्रिएशन और टूल्स की समझ
- ट्रेंड्स और नए आइडियाज की समझ
औसत वेतन – 20,000 – 40,000 तक
यह भी पढ़े: Social Media Se Paise Kaise Kamaye
10. पैकिंग जॉब्स
यह एक बेहतरीन जॉब है, जिसे कोई भी महिला घर बैठे आसानी से कर सकती हैं। इस जॉब को करने के लिए आपको पढ़े-लिखे होने की जरुरत भी नहीं है। इस नौकरी में आपको बस घर बैठे कंपनियों के प्रोडक्ट की पैकिंग करनी है और समय पर उन्हें डिलीवर करना है।
इस काम की सबसे अच्छी खासियत ये है कि आपको पैकिंग का सामान लाने की भी जरुरत नहीं है। पैकिंग के लिए कंपनी खुद ही सारे सामान उपलब्ध करवा देगी। आपको बस प्रोडक्ट पैक करना है, और समय पर कंपनी में उपलब्ध करवाना है।
घर बैठे पैकिंग के कौन-कौन से काम कर सकते हैं?
- मसाला पैकिंग का काम
- पेन-पेंसिंल पैकिंग का काम
- बिंदी पैकिंग का काम
- अगरबत्ती पैकिंग का काम
- साबुन पैकिंग का काम इत्यादि।
घर बैठे पैकिंग का काम कहां मिलेगा?
- आस-पास की होल-सेल दुकानों या रेिटेलर्स शॉप्स से
- प्रोडक्ट बनाने वाली कंपनियों से
- गिफ्ट या क्राफ्ट बनाने वाली दुकाने से
- ऑनलाइन गूगल पर सर्च करके
औसत सैलरी – 15,000 – 20,000 रुपये तक ।
अगर आप पैकिंग के काम से पैसे कमाने के तरीकों को डिटेल्स में जानना चाहते हैं, तो हमारा आर्टिकल महिलाओं के लिए घर बैठे पैकिंग का काम जरुर पढ़े।
यह भी पढ़े: गूगल से पैसे कैसे कमाए
महिलाओं के लिए घर बैठे जॉब: अन्य ऑनलाइन और ऑफलाइन जॉब्स
Offline Ghar Baithe Jobs For Female | Online Ghar Baithe Jobs For Female |
---|---|
सिलाई का काम | ऑनलाइन योगा ट्रेनिंग देना |
मेहंदी आर्ट | सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर |
ब्यूटी पार्लर | ब्लॉगिंग |
आचार-पापड़ बनाना | ई-कॉमर्स वेबसाइट पर अपने प्रोडक्ट सेल करना |
प्रोडक्ट पैकिंग करना | एफिलिएट मार्केटिंग |
साबुन बनाना | फ्रिलांसिंग जॉब्स |
मोमबत्ती और अगरबत्ती बनाना | ई-बुक लिखना |
हस्तकला से जुड़े प्रोडक्ट बनाना | प्रोडक्ट रिसेल करना |
टिफिन सर्विस | ऑनलाइन सर्वे / टास्क कंप्लीट करके पैसे कमाना |
घर बैठे नौकरी देने वाली कंपनियां
- Amazon
- Wipro
- Flipkart
- TCS India
- Infosys
- BYJUS
- Tech Mahindra
- Reliance
यह भी पढ़े: घर बैठे काम देने वाली कंपनी
महिलाएं घर बैठे जॉब्स कहां ढूंढे?
ऑनलाइन प्लेटफॉर्म – Google, LinkedIn, Naukri, Shine, Indeed, Glassdoor, Apna Job, Foundit इत्यादि।
फ्रीलांसिंग वेबसाइट – Upwork, Fiverr, Guru, Toptal, Flexjobs, Designhill, Freelancer आदि।
ऑफलाइन – आप अपने आस-पास के ऑफिस में बात करके वर्क फ्रॉम होम जॉब्स की तलाश कर सकती हैं। इसके अलावा आप न्यूजपेपर के जॉब्स कॉलम में जाकर भी अपने लिए घर से की जाने वाली नौकरी ढूंढ सकती हैं।
घर बैठे जॉब करके महिलाएं कितने पैसे कमा सकती हैं?
कोरोना के बाद से देश में Work From Home यानी की घर बैठे नौकरियों का चलन तेजी से बढ़ा है। आज बहुत सारे क्षेत्र हैं, जिनमें वर्क फ्रॉम होम की सुविधा दी जा रही है। ऐसे में अगर आप एक महिला हैं, तो आप शुरुआती तौर पर घर बैठे महीने के 20,000 – 60,000 रुपये आसानी से कमा सकती हैं। नौकरियों में जैसे-जैसे आपका अनुभव बढ़ता चला जाएगा आपकी सैलरी भी बढ़ती चली जाएगी।
निष्कर्ष
बदलते जमाने में अब नौकरी करने का तरीका भी बदल गया है। अब आपको नौकरी करने के लिए ऑफिस जाने की जरुरत नहीं है। अब आप अपने घर को भी ऑफिस बना सकते हैं। जी हां, आज के समय में बहुत सारे ऐसे क्षेत्र हैं, जिनमें आप घर बैठे आसानी से नौकरी कर सकते हैं। महिलाओं के लिए तो वर्क फ्रॉम होम जॉब्स खुद का करियर बनाने का एक रामबाण तरीका हैं।
ऐसे में आज के आर्टिकल में हमने आपको 10 ऐसे क्षेत्र बताएं हैं, जो महिलाओं के लिए Ghar Baithe Jobs उपलब्ध करवाते हैं। अगर आप भी एक महिला हैं, तो आप इनमें से किसी भी एक क्षेत्र में अपना करियर आसानी से बना सकते हैं।
यह भी पढ़े: महिलाएं घर बैठे पैसे कैसे कमाए?
FAQs: महिलाओं से जुड़ी जॉब्स को लेकर अक्सर पूछे जाने वाले सवाल
Q.1 – घर बैठे कौन सी नौकरी कर सकते हैं?
Ans – वर्तमान समय वर्चुअल असिस्टेंट, कंटेंट राइटिंग, वीडियो एडिटिंग, ग्राफिक डिजाइनिंग, जैसी बहुत सारी नौकरियां हैं, जिन्हें आप घर से ही कर सकती हैं।
Q. 2 – हाउस वाइफ कौन सी नौकरी कर सकती है?
Ans – ब्यूटी पार्लर, सिलाई का काम एक ऐसा काम है, जिसे कोई भी हाउस वाइफ आसानी से घर बैठे कर सकती हैं। इस काम को करते हुए आप अपने घर और करियर दोनों को आसानी से संभाल सकती हैं।
Q. 3 – घर पर लड़कियों के लिए कौन सी नौकरी सबसे अच्छी है?
Ans – ऑनलाइन ट्यूशन, या ऑफलाइन ट्यूशन घर बैठे नौकरी करने का सबसे अच्छा ऑप्शन है, जिसे कोई भी लड़की या महिला आसानी से शुरु कर सकती हैं।
Q. 4 – कौन सी कंपनी घर बैठे काम देती है?
Ans – Amazon, Flipkart, Work India,
Q. 5 – क्या गृहिणी घर से काम कर सकती है?
Ans – जी हां, अगर आप एक हाउस वाइफ हैं, तो भी आप आसानी से घर बैठे नौकरी कर सकती हैं। अगर आप पढ़ी-लिखी महिला हैं, तो आप सोशल मीडिया मैनेजर, सॉफ्टवेयर डेवलेपमेंट, वर्चुअल अस्टिटेंट जैसे काम कर सकती हैं। वहीं अगर आप कम पढ़ी-लिखी महिला हैं, तो आप घर से सिलाई, ब्यूटीपार्लर, पैकिंग जैसे काम करके पैसे कमा सकती हैं।