यूट्यूब, सोशल मीडिया का एक ऐसा प्लेटफॉर्म जिसके बारे में शायद ही कोई ऐसा व्यक्ति होगा जो नहीं जानता होगा। छोटे बच्चे से लेकर बुजुर्ग तक आज हर कोई दैनिक जीवन में यूट्यूब का इस्तेमाल कर रहा हैं।
यूट्यूब आज के समय में पैसा कमाने का सबसे फेमस साधन बन गया है। बड़े-बड़े यूट्यूबर्स आज किसी कंपनी के CEO से भी ज्यादा पैसे कमा रहे हैं। भारत में भुवन बाम, आशीष चंचलानी, कैरी मिनाती, संदीप माहेश्वरी जैसे फेमस यूट्यूबर्स की फैन फॉलोइंग किसी सेलिब्रिटी से कम नहीं है। यूट्यूब पर इनके मिलियन्स में सब्स्क्राइबर हैं। आंकड़ो की मानें तो यूट्यूब पर इस समय 2.49 बिलियन से भी ज्यादा एक्टिव क्रिएटर्स हैं।
अगर आप भी यूट्यूब के नए-नए क्रिएटर हैं और जानना चाहते हैं कि Youtube Se Paisa Kaise Kamaye तो आप बिल्कुल सही जगह आए हैं। आज के आर्टिकल में हम आपको यूट्यूब से पैसे कैसे कमाएं इस बारे में पूरी जानकारी देंगे। इसलिए इस आर्टिकल को पूरा जरुर पढ़े।
यूट्यूब से पैसे कमाने के लिए सबसे पहले आपको खुद यूट्यूब चैनल बनाना होगा। चलिए जानते हैं एक यूट्यूब चैनल कैसे बनाते हैं?
Youtube चैनल कैसे बनाएं ?
यूट्यूब चैनल बनाने के लिए आप अपने फोन या फिर लेपटॉप का इस्तेमाल कर सकते हैं। Youtube चैनल बनाने के लिए निम्नलिखित बिंदुओं को स्टेप-बाय-स्टेप फॉलो करें।
- यूट्यूब पर लॉगिंन करने के लिए आप एक नई G-mail बनाएं। आप पुरानी जीमेल का इस्तेमाल भी कर सकते हैं।
- अपनी जी-मेल अकाउंट से यूट्यूब पर लॉगिंन करें और पासवर्ड डालें।
- लॉगिन के बाद अपनी प्रोफाइल पर क्लिक करें।
- यहां आपको अपने चैनल का नाम, चैनल का विवरण, टाइप आदि लिखना होगा। अपने चैनल के लिए आप एक यूनिक सा नाम चुने, क्योंकि यूट्यूब पर आपके चैनल का नाम ही आपकी पहचान होगी।
- चैनल का विवरण भरने के बाद इसमें प्रोफाइल पिक्चर, बैनर फोटो आदि सेट करनी होगी। आप कैनवा, प्रीमीयर प्रो जैसे एप का इस्तेमाल करके अपने चैनल के लिए बैनर बना सकते है।
- इसके बाद अबाउट सेक्शन में जाकर चैनल के बारे में सामान्य जानकारियां लिखें।
- इसके बाद Customize Channel के ऑप्शन पर क्लिक करें और अपने चैनल के लेआउट, फीचर सेक्शन और अन्य सेटिंग्स को कस्टमाइज करें।
- इसके बाद आपका चैनल क्रिएट हो जाएगा। अब आप यहां अपनी वीडियोज अपलोड कर सकते हैं।
- यूट्यूब पर वीडियो अपलोड करने के लिए क्रिएट बटन पर जाए और अपलोड़ विडियो का ऑप्शन चुनें।
- वीडियो का शीर्षक, टैग्स, थंबनेल आदि सेट करें। आपकी वीडियो का थंबनेल ही आपकी वीडियो की पहचान है। इसलिए थंबनेल हमेशा आकर्षक और प्रभावशाली बनाएं।
- यूट्यूब चैनल पर अपनी परफॉर्मेंस का विश्लेषण करने के लिए यूट्यूब स्टूडियो का इस्तेमाल करें।
यह भी पढ़े: 20 बेहतरीन यूट्यूब चैनल आइडिया 2024
यूट्यूब चैनल को मोनेटाइज करने के लिए नियम और शर्तें –
यूट्यूब से पैसे कमाने के लिए आपके चैनल का मॉनेटाइज होना बहुत ज्यादा जरुरी है। इसके लिए आपको यूट्यूब के द्वारा दी गई कुछ शर्तों को पूरा करना होगा। और आपका चैनल मॉनेटाइज हो जाएगा। मॉनेटाइज होने के बाद एड सेंस का इस्तेमाल करके आप आसानी से पैसे कमा सकते हैं। चलिए जानते हैं यूट्यूब पर चैनल को मॉनेटाइज करने के लिए जरुरी शर्तें क्या-क्या हैं।
- 500 सब्सक्राइबर पूरे होने चाहिए।
- 1 साल में 3000 घंटे वाच का टाइम पूरा होना जरुरी हैं।
- इसके अलावा शॉर्ट्स को मोनेटाइज करवाने के लिए 90 दिनों में शॉर्ट्स वीडियोज पर 30 लाख व्यू आना जरुरी है।
Youtube Channel Monetization Kaise Kare ?
यूट्यूब मोनेटाइजेशन के लिए लिए सभी शर्तों को पूरा करने के बाद आपको कुछ स्टेप्स को फॉलो करना होगा। इसके बाद आपका चैनल मॉनेटाइज हो जाएगा और आप पैसा कमाना शुरु कर देंगे।
- YouTube Studio में जाकर मॉनेटाइजेशन के ऑप्शन पर क्लिक करें। इसके बाद आपके सामने Join the YouTube Partner Program” ऑप्शन आएगा। अब आपको इसपर क्लिक करना है।
- इसके बाद यूट्यूब की सभी टर्म्स एंज कंडीशन को फॉलों करें और अप्लाई के ऑप्शन पर क्लिक करें।
- अपने यूट्यूब अकाउंट को गूगल एडसेंस से कनेक्ट करें।
- यूट्यूब स्टूडियो में मोनेटाइजेशन पर क्लिक करें और हर वीडियो पर जाकर मॉनेटाइजेशन ऑन करें।
- आप अपने चैनल पर प्लेसमेंट और एड्स भी सिलेक्ट कर सकते हैं।
यह भी पढ़े: YouTube पर 1000 व्यूज पर कितने पैसे मिलते हैं
Youtube Se Paise Kamane Ka Tarika :-
1.यूट्यूब पार्टनर प्रोग्राम (YPP) का हिस्सा बनें –
YPP यूट्यूब से पैसा कमाने की पहली सीढी है। जिसे चढ़कर आप अपने चैनल पर विज्ञापन ला सकते हैं। अगर आपका चैनल की पात्रता की सभी शर्तों को पूरा कर लेता है तो आप यूट्यूब पार्टनर प्रोग्राम में आवेदन कर सकते हैं। इस प्रोग्राम में आपको विज्ञापन, मेंमबरशिप और मॉनेटाइजेशन जैसी सभी सुविधाएं मिलती हैं।
इसके बाद अपने चैनल पर एड सेंस का इस्तेमाल करके आप अपनी वीडियोज से पैसे कमा सकते हैं।
2.यूट्यूब पर स्पॉन्सरशिप करके कमाएं पैसे –
स्पॉन्सरशिप यूट्यूब पर पैसे कमाने का आसान और सबसे लोकप्रिय तरीका है। जिसमें आपको अपने चैनल पर किसी भी कंपनी या ब्रांड का प्रचार करना है, जिसके बदले में कंपनी और पैसे देगी। ध्यान रहे स्पॉन्सरशिप प्राप्त करने के लिए आपकों लगातार किसी एक Niche पर की काम करना होगा। आपकी Niche कोई भी हो सकती है। जैसे – टेक, ब्यूटी, फिटनेस, गेमिंग आदि।
यूट्यूब पर स्पॉन्सरशिप कैसे पाएं –
- स्पॉन्सरशिप प्राप्त करने के लिए आपके पास अच्छे सब्सक्राइबर, व्यूज और अच्छा कंटेट होना बहुत जरुरी है। अगर आपके पास अच्छी मात्रा में सब्सक्राइबर हैं, तो कंपनियां अपने आप ही आप ही स्पॉन्सरशिप के लिए आपसे संपर्क करेंगी।
- अलग-अलग ब्रांड और कंपनियों से संपर्क करें, और उन्हें मैसेज और ईमेल के माध्यम से स्पॉन्सरशिप प्रपोजल भेंजे।
- अपने चैनल का एक प्रोफेशनल मीडिया किट तैयार करें, जिसमें सब्सक्राइबर बेस, व्यूअर डेमोग्राफिक्स, और पिछले स्पॉन्सर्ड कंटेंट आदि की जानकारी दी गई हो।
3. यूट्यूब पर एफिलिएट मार्केटिंग करके कमाएं पैसे –
यूट्यूब पर पैसा कमाने के लिए आप एफिलिएट मार्केटिंग भी कर सकते हैं। इसके लिए आपको अपने चैनल पर किसी भी ब्रांड के प्रोडक्ट या सर्विस को अपने वीडियो में प्रमोट करना है और अपने वीडियो के डिस्क्रिप्शन में उस प्रोडक्ट का एफिलिएट लिंक उपलब्ध करवाना है।
अब अगर कोई आपके वीडियो में दिए गए लिंक से उस प्रोडक्ट या फिर सर्विस को खरीदता है, तो आपको उस कंपनी की तरफ से कमीशन के तौर पर अच्छा खासा पैसा मिलता है।
यह भी पढ़े: Affiliate Marketing Se Paise Kaise Kamaye
4. यूट्यूब पर प्रोडक्ट रिव्यू से कमाएं पैसे –
प्रोडक्ट रिव्यू करना यानी की अपने व्यूअर्स को किसी भी कंपनी के प्रोडक्ट की पूरी जानकारी उपलब्ध करवाना और उसे रेटिंग देना। अपने यूट्यूब चैनल पर प्रोडक्ट रिव्यू करके आप आसानी से पैसे कमा सकते हैं। यूट्यूब पर बहुत से ऐसे यूट्यूब चैनल हैं, जो अपने चैनल पर सिर्फ प्रोडक्ट रिव्यू करने का काम करते हैं, और ढ़ेर सारा पैसा कमाते हैं।
इसमें आपको दोनों तरफ से फायदा होता है। एर तरफ आप व्यूज से भी पैसा कमाते हैं, और दूसरी तरफ प्रोडक्ट्स की कंपनी भी आपको रिव्यू करने का पैसा देती है। हां लेकिन इसके लिए अच्छा सब्सक्राइबर बेस होना बहुत ज्यादा जरुरी है।
प्रोडक्ट रिव्यू करने के लिए आपकी Niche कोई भी हो सकती है। जैसे – टेक गैजेट्स, ब्यूटी प्रोडक्ट्स, फिटनेस गियर, किचन अप्लायंसेज, ट्रैडिंग क्लाथ, ज्वैलरीज आदि।
5. सुपर चैट और सुपर स्टिकर का इस्तेमाल करके पैसे कमाएं –
यूट्यूब क्रिएटर्स Super Chat और Super Sticker के माध्यम से पैसे कमा सकते हैं। यूट्यूब पर लाइव स्ट्रीमिंग के दौरान ये ऑप्शन आपकी ऑडियंस के द्वारा यूज किए जाते हैं, जिसके बदले यूट्यूब आपको पैसा देता है।
चलिए जानते हैं यूट्यूब में सुपर चैट और सुपर स्टिकर क्या होता है, और इनसे पैसे कैसे कमाएं जाते हैं –
सुपर चैट क्या है?
लाइव स्ट्रीमिंग के दौरान अपने कमेंट को सबसे ऊपर दिखाने के लिए आपकी ऑडियंस Super Chat के ऑप्शन को यूज करती है। जिसके बदले उन्हें कुछ पैसो का भुगतान करना होता है। इस भुगतान का कुछ हिस्सा यूट्यूब अपने पास रखता है, और बाकी का पैसा आपके अकाउंट में ट्रांसफर हो जाता है।
सुपर स्टीकर क्या है?
Super Sticker एक तरह के रिएक्शन्स होते हैं, जिन्हें भेजकर ऑडियंस अपनी भावनाओं और प्रतिक्रियाओं को व्यक्त करती हैं। सुपर स्टीकर का इस्तेमाल भी लाइव स्ट्रीमिंग के दौरान ही किया जाता है।
इस ऑप्शन का इस्तेमाल करने के लिए ऑडियंस को पैसे देने होते हैं, जो आपके अकाउंट में ट्रांसफर होते हैं। हालांकि यूट्यूब इस पैसे में से कुछ पैसे कमीशन के तौर पर अपने पास रखता है।
यह भी पढ़े: मोबाइल से पैसे कैसे कमाए
6. यूट्यब Membership से कमाएं पैसे –
मेंबरशिप यूट्यूब से पैसे कमाने का एक बेहतरीन तरीका है। जिसमें यूट्यूब क्रिएटर्स अपनी ऑडियंस के लिए मेंमबरशिप का ऑप्शन देते हैं, और मेंमबरशिप लेने वाले दर्शकों एक्सक्लूजिव कंटेट और वीडियोज प्रदान करते हैं।
यूट्यूब क्रिएटर के तौर पर आप अपनी ऑडियंस के लिए अलग-अलग मेंबरशिप फीस रख सकते हैं। मेंबरशिप से पैसे कमाने के लिए आपको अपनी वीडियोज में अच्छा कंटेट डालना होगा और ऑडियंस को ये विश्वास दिलाना होगा कि मेंबरशिप खरीदने के बाद आप उन्हें और चैनल्स से बैस्ट और सटीक जानकारी उपलब्ध करवाएंगे।
7. दूसरे यूट्यूबर्स के साथ Collaboration करके कमाएं पैसे –
दूसरे यूट्यूबर्स के साथ कोलैबोरेशन करके भी आप यूट्यूब से पैसे कमा सकते हैं। आमतौर पर सब्सक्राइबर बढ़ाने के लिए वीडियो कोलैबोरेशन का इस्तेमाल किया जाता है।
जिन यूट्यूब क्रिएटर्स के कम सब्सक्राइबर होते हैं वो बड़े यूट्यूबर्स के साथ वीडियो बनाकर अपलोड़ करते हैं। जिससे उनकी वीडियो पर रीच भी आती है और उनके सब्सक्राइबर भी बढ़ जाते हैं। छोटे यूट्यूब क्रिएटर इस काम के लिए बड़े यूट्यूबर्स को पैसे भी देते हैं।
यह भी पढ़े: Laptop Se Paise Kaise Kamaye
8. यूट्यूब पर अपनी Merchandise का प्रमोशन करके कमाएं पैसे –
यूट्यूब पर अपने खुद की Merchandise यानी की व्यापार का प्रमोशन करके भी आप आसानी से पैसे कमा सकते हैं। बड़े-बड़े यूट्यूबर्स ऐसा कर भी रहे हैं। इसमें आपको अपने चैनल के लोगों और उसके नाम को एक ब्रांड के तौर पर इस्तेमाल करना है। और उसके प्रोडक्ट बनाकर ऑनलाइन बैचने हैं, जिनका लिंक आप अपनी वीडियो के डिस्क्रिप्शन में दे सकते हैं।
यूट्यूब पर Merchandise बैचने के लिए क्या करें –
- सबसे पहले आपको अपने यूट्यूब चैनल की Merchandise डिजाइन करनी पड़ेगी।
- इसके लिए आप अपने यूट्यूब के नाम और लोगों का प्रिंट टी-शर्ट, हुड़ी और मग्स आदि बनाएं।
- फिर अपनी विडियो में इन प्रोडक्ट का प्रमोशन करें और ऑडिंयस को इसे खरीदने के लिए उत्सुक बनाएं।
- वीडियो के डिस्क्रिप्शन में इन प्रोडक्ट के लिंक उपलब्ध करवाएं।
- इन प्रोडक्ट्स पर समय-समय पर अच्छे ऑफर्स और डिस्काउंट प्रोवाइड करवाएं, ताकि आपकी ऑडियंस इसे खरीदने के लिए उत्सुक हो।
यह भी पढ़े: Meesho Se Paise Kaise Kamaye
9. यूट्यूब पर शॉर्ट्स वीडियो बनाकर कमाएं पैसे –
यूट्यूब पर शॉर्ट वीडियोज बनाकर भी आप पैसे कमा सकते हैं। यूट्यूब पर शॉर्ट्स वीडियोज कम से कम 1 मिनट की होती है, ये किसी भी टॉपिक पर हो सकती हैं, जैसे कॉमेडी, न्यूज, व्लॉग, फूड रिव्यू, आदि।
यूट्यूब पर कमाई करने के लिए आप अपना खुद का शॉर्ट् चैनल भी बना सकते हैं और उसे मॉनेटाइज भी करवा सकते हैं। इसके लिए आपको बस कुछ शर्तों का पालन करना होगा। शॉर्ट्स को मोनेटाइज करवाने के लिए 90 दिनों में शॉर्ट्स वीडियोज पर 3 मिलियन व्यू आना जरुरी है।
यूट्यूब शॉर्ट्स मोनेटाइज करवाने के लिए जरुरी बातें –
- शॉर्ट्स बनाने के लिए किसी और की वीडियो का इस्तेमाल ना करें।
- खुद की ऑरिजनल वीडियों बनाकर पब्लिश करें।
- कॉपी कंटेट ना डालें, अन्यथा आपका कंटेंट मॉनेटाइज नहीं हो पाएगा।
- शॉर्ट्स में बनाई गई वीडियो यूट्यूब के सभी नियमों का पालन करने वाली होनी चाहिए।
यह भी पढ़े: Youtube Par Subscriber Kaise Badhaye
निष्कर्ष
आज के वीडियो में हमने आपको Youtube Par Paise Kaise Kamaye और यूट्यूब चैनल कैसे बनाएं, उसकी पूरी जानकारी दी। आशा करते हैं कि ये आर्टिकल पढ़कर आपके मन में चल रहे सभी सवाल शांत हो गए होंगे। और अगर आप एक नए यूट्यूब क्रिएटर हैं तो आपको अब यूट्यूब से पैसे कमाने के सारे तरीकों का ज्ञान भी हो गया होगा।
उम्मीद है कि इस आर्टिकल को पढकर अब आप यूट्यूब से पैसे कमाने में सक्षम होंगे। अगर आर्टिकल आपको अच्छा लगा हो, तो इसे अपने दोस्तों और परिवारजनों के साथ अवश्य शेयर करें।
यह भी पढ़े: वीडियो देखकर पैसे कमाने वाला ऐप
FAQs: Youtube Se Paise Kaise Kamaye जानें सभी सवालों के जवाब
Q.1 – यूट्यूब पर चैनल मॉनेटाइज कब होता है?
Ans – यूट्यूब पर अपना चैनल मॉनेटाइज करवाने के लिए आपके चैनल पर 500 सब्सक्राइब पूरे होने चाहिए। 1 साल में 3000 घंटे वाच का टाइम पूरा होना चाहिए। इसके अलावा आप शॉर्ट्स वीडियोज पर 90 दिनों में 30 लाख व्यूज लाकर भी अपने चैनल को मॉनेटाइज करवा सकते हैं। ।
Q.2 – क्या यूट्यूब से पैसे कमाना आसान है?
Ans – यट्यूब पर पैसे कमाने के लिए आपको मेहनत करनी होगी। आपको अपनी ऑडियंस को यूनिक और एकदम फ्रेश कंटेंट उपलब्ध करवाना होगा। इसके लिए आपको ढेर सारी रिसर्च, एनालिलिस और अच्छी एडिटिंग करनी होगी। अगर आप इतनी मेहनत करने के लिए तैयार हैं तो यूट्यूब से पैसे कमाना आपके लिए आसान है।
Q.3 – यूट्यूब 1,000 व्यूज पर कितने पैसे देता है?
Ans – यूट्यूब पर आपको जो भी पैसे मिलते हैं, वो आपकी वीडियोज पर चलने वाले विज्ञापनों के प्राकार और उस विज्ञापनों पर क्लिक करने की दर पर निर्भर करता है। लेकिन फिर भी एक अनुमान लगाया जाए तो यूट्यूब अपने क्रिएटर्स को 1000 व्यूज पर 42 से लेकर 200 रुपये तक देता है।
Q.4 – यूट्यूब पर सब्सक्राइब कैसे बढ़ाएं?
Ans – अपनी ऑडियंस को अच्छा कंटेट उपलब्ध करवाएं, डेली अपने चैनल पर 1 शॉर्ट वीडियो जरुर डालें, अट्रैक्टिव थंबनेल बनाएं, अपने चैनल पर कन्सिस्टेन्सी बनाएं रखें और अपने चैनल का विश्लेषण करते रहें।
Q.5 – यूट्यूब मॉनेटाइज करने के लिए कितना वॉच टाइम काफी होता है?
ANS – यूट्यूब मॉनेटाइज करवाने के लिए पहले यूट्यूब क्रिएटर्स को 1 साल में 4000 घंटे का वॉच टाइम पूरा करना होता था। लेकिन अब यूट्यूब की नई पलिसी के अनुसार चैनल मॉनेटाइज करवाने के लिए यूट्यूबर्स को 1 साल में अब बस 3000 घंटे का वॉच टाइम पूरा करना होता है। इसके बाद आप यूट्यूब से पैसे कमाने के लिए काबिल हो जाते हैं।