सभी लोगों का कहना है कि पैसा कमाना हैं, तो निवेश तो करना ही होगा। लेकिन क्या आप जानते हैं कि आप बिना पैसे के भी पैसे कमा सकते हैं? जी हां, सुनने में भले ही ये सपने जैसा लग रहा हो, लेकिन ये कोई सपना नहीं हैं। आज के इस इंंटरनेट वाले जमाने में ये सपना हकीकत बन चुका है।
आज लोगों के पास हजारों ऐसी संभावनाएं हैं, जहां वो बिना किसी शुरुआती निवेश के भी पैसा कमा रहे हैं। उसके लिए जरुरत हैं, तो समय, मेहनत, लगन और सही जानकारी की।
अगर आप एक जिज्ञासू व्यक्ति हैं, जो अपने Skills को इस्तेमाल करके नए-नए तरीकों से पैसे कमाने की कोशिश करते हैं, तो ये आर्टिकल आपके लिए ही है। इस आर्टिकल में हम आपको बिना पैसे के पैसे कमाने के 10 सबसे बेहतरीन तरीकें बताएंगे, जिनसे ना सिर्फ आपका कौशल बढ़ेगा, बल्कि आपकी आय भी दुगनी हो जाएगी। तो क्या आप तैयार हैं, जानने के लिए कि बिना पैसे के पैसे कैसे कमाए ? चलिए शुरु करते हैं –
बिना पैसे के पैसे कमाने के लिए जरुरी चीजें
- अच्छा इंटरनेट कनेक्शन
- फोन / लेपटॉप / कंप्यूटर
- कंप्यूटर की सामान्य जानकारी
- Skill ( लेखन, एडिटिंग, पेंटिंग, मार्केटिंग, इत्यादि)
- कार्य अनुभव ( किसी भी क्षेत्र में )
- क्रिएटीविटी
- कुछ नया सीखने का जुनुन
बिना पैसे के पैसे कमाने के 10 बेहतरीन तरीकें
अगर आप एक घरेलू महिला / स्टूडेंट या नौकरी से परेशान युवक हैं, जो इंटरनेट पर घर बैठे पैसे कमाने के तरीकें, बिना इन्वेस्टमेंट के पैसे कमाने के तरीकें या अतिरिक्त आय के तरीकें खोज रहे हैं, तो ये आर्टिकल आपके लिए महत्वपूर्ण साबित हो सकता हैं। क्योंकि इस आर्टिकल में हम आपको 10 ऐसे तरीकें बताएंगे, जहां 0 निवेश से आप हजारों रुपये की कमाई शुरु कर सकते हैं। तो जल्दी से इस आर्टिकल को पढ़िए और जानिए पैसे कमाने के नए तरीकें –
1. AI वीडियो बनाकर कमाएं पैसे
आज के इस डिजिटल जमाने में आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) का इस्तेमाल बहुत ही तेजी से किया जा रहा हैं। AI ने कंटेंट क्रिएशन को भी पूरी तरह से बदल दिया है। अगर आपको कैमरा फेस करने में दिक्कत आती है, तो आप AI की मदद से वीडियो क्रिएट करके पैसे कमा सकते हैं।
आजकल यूट्यूब, इंस्टाग्राम, फेसबुक जैसे सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर बहुत सारे चैनल्स हैं, जो AI के द्वारा बनाई गई वीडियोज को अपलोड़ करके पैसे कमा रहे हैं। AI वीडियोज की खास बात ये है कि इन वीडियो को बनाने के लिए आपको कोई भी पैसा खर्च करने की जरुरत नहीं है। इंटरनेट पर बहुत सारे फ्री AI टूल्स हैं, जो आपको वीडियो बनाकर दे देंगे, आपको बस उन्हें स्क्रिप्ट लिखकर देनी होगी। स्क्रिप्ट लिखने के लिए भी आप AI टूल्स – ChatGPT और Gemini का इस्तेमाल कर सकते हैं।
Free AI Tools for Video Creation
- InVideo
- Synthesia
- FlexClip
- Filmora
- Animaker
Ideas for AI Generated Videos
- बच्चों की कहानियां
- इंटरेस्टिंग फैक्ट्स
- साइंस एंड फिक्शन वीडियोज
- एक्सप्लेनर वीडियोज
- एजुकेशन ( शिक्षाप्रद ) वीडियो
AI वीडियो अपलोड़ करने का सबसे बेहतरीन विकल्प हैं YouTube। वीडियो अपलोड करके और ऐड रेवेन्यू के जरिए आप यूट्यूब से पैसे कमा सकते हैं। चैनल को मोनेटाइज करने के बाद आपको उसे Google AdSense से जोड़ना होता है। इसके बाद आप अपने चैनल पर ब्रांड प्रमोशन, स्पोन्सरशिपर, और एफिलिएट मार्केटिंग से भी अच्छी कमाई कर सकते है।
यह भी पढ़े: ChatGPT Se Paise Kaise Kamaye
2. पेंटिंग बनाकर पैसे कमाए
अगर आपमें पेंटिग्स बनाने का हुनर है, या फिर आप एक कलाकार हैं, तो आप पेटिंग्स बनाकर भी पैसे कमा सकते हैं। इसमें आपको किसी भी तरह के कोई भी इन्वेस्टमेंट की भी जरुरत नहीं है। शुरुआत में आप इंटरनेट पर अपनी पेंटिंग्स की वीडियो अपलोड़ करना शुरु करें। जैसे-जैसे आपके फॉलोअर्स बढ़ते जाएं, आप उनसे पेंटिंग्स के ऑर्डर लेना शुरु कर दें।
इससे ना सिर्फ आप पेंटिंग्स के ऑर्डर लेकर पैसे कमाएंगे, बल्कि आप वीडियोज के माध्यम से भी पैसे कमाएंगे। क्योंकि यूट्यूब या इंस्टाग्राम पर जब आपकी वीडियो पर व्यूज और फॉलोअर्स की संख्या बढ़ जाती है, तो आप मोनेटाइजेशन पॉलिसी और एड रेवेन्यू के तहत पैसे कमाना शुरु कर देते हैं।
3. वीडियो एडिटिंग से कमाएं पैसे
अगर आपको वीडियो एडिटिंग आती हैं, तो आप अपने इस हुनर से पैसे कमा सकते हैं। इसके लिए आपको कोई पैसे खर्च करने की भी जरुरत नहीं है। आपको बस घर बैठे अलग-अलग फ्रीलांसिंग वेबसाइट्स जैसे – Fiverr, Upwork, Guru.com, Freelancer पर जाकर जॉब के लिए अप्लाई करना है।
जैसे ही आपको कोई प्रोजक्ट मिले, आप उस कंपनी के लिए फ्रिलांसर के तौर पर काम करना शुरु कर दें। इस तरीकें से आप घर बैठे वीडियो एडिटिंग करके अच्छी कमाई कर पाएंगे।
यह भी पढ़े: Fiverr Se Paise Kaise Kamaye
4. जमीन / खेत किराए पर देकर कमाएं पैसे
भले ही आप शहर में रहते हैं, या फिर गांव में अगर आपके पास जमीन या खेत हैं, तो उसे किराए पर देकर आप पैसे कमा सकते हैं। यह बिना पैसे के पैसे कमाने का एक अच्छा आइडिया है। इसके लिए आपको बस अपने आस-पास ऐसे लोगों की तलाश करनी है, जो जिन्हें किराए की जमीन की आवश्यकता हो। फिर उनसे बात करके, जरुरी कानूनी प्रक्रिया पूरी करके आप अपनी जमीन किराए पर देकर पैसे कमाना शुरु कर सकते हैं।
जमीन किराए पर देकर आप महीने के 10,000 – 1 लाख रुपये तक कमा सकते हैं। किराए से होने वाली कमाई आपकी जमीन की लोकेशन पर निर्भर करती है।
5. Reward Center पर गेम खेलकर कमाएं पैसे
Reward Center एक गेमिंग ऐप है, जहां आप अलग-अलग प्रकार के गेम्स खेलकर पैसा कमा सकते हैं। इसमें आपको पैसे इन्वेस्ट करने की भी जरुरत नहीं है। Reward Center पर आपको Subway Surfer, Tile Master, Pubg, Free Fire जैसे बहुत से अलग-अलग हैं, जिन्हें खेलकर आप रोज 500 रुपये कमा सकते हैं। इस ऐप पर गेम खेलने के बदले आपको कुछ Coins मिलते हैं, जिन्हें आप कैश में रिडीम कर सकते हैं।
यह ऐप आपको गूगल प्लेस्टोर पर आसानी से मिल जाएगा। प्लेस्टोर पर इस ऐप की रेटिंग 4.3 स्टार हैं, और अब तक इसे 5L+ लोगों ने डाउनलोड़ किया है।
यह भी पढ़े: बिना पैसे लगाए गेम खेल कर पैसे कैसे कमाए
6. Tick App पर वीडियो देखकर कमाएं पैसे
बिना पैसे के पैसे कमाने हैं, तो आप Tick App का इस्तेमाल कर सकते हैं। यह ऐप आपको अलग-अलग क्षेत्र से जुड़ी ट्रेंडिंग वीडियो देखकर पैसे कमाने का मौका देता हैं। यहां आप इंस्टाग्राम की तरह वीडियो स्क्रोल करते रहिए और पैसे कमाइए। वीडियो देखने के अलावा आप यहां छोटे-छोटे टास्क कंप्ली करके और वीडियो बनाकर भी पैसे कमा सकते हैं।
इसके लिए आपको बस नियमित तौर वीडियोज बनाकर इस ऐप पर अपलोड़ करनी हैं। जैसे-जैसे ऐप में आपके फॉलोअर्स बढ़ते जाएंगे, और वीडियोड वायरल होती जाएंगी, वैसे-वैसे ही आपको पैसा भी मिलने लगेगा। इस ऐप से कमाए हुए पैसो को आप UPI, बैंक ट्रांसफर की मदद से अपने अकाउंट में ट्रांसफर कर सकते हैं। जानकारी के लिए आपको बता दें कि इस ऐप से पैसे निकालने की न्यूनतम सीमा 70 रुपये है।
7. लोगों को मोटीवेट करके कमाएं पैसे
अगर आपमें काबिलियत हैं, लोगों को Motivate करने की तो आप अपने इस हुनर से भी पैसे कमा सकते हैं। जी हां, यूट्यूब पर बहुत से मोटीवेशनल स्पीकर हैं, जो अपनी एक वीडियों से ही लाखों रुपये कमा रहे हैं।
इसके लिए आपको ज्यादा कुछ करने की जरुरत नहीं है। आपको बस एक ऐसी वीडियो बनानी है, जिससे लोग मोटीवेट हो, और फिर उसे यूट्यूब पर अपलोड़ कर देना है। अगर लोगों को आपकी वीडियो पसंद आती हैं, और उसपर अच्छे व्यूज आते हैं, तो आप यूट्यूब चैनल को मोनेटाइज करके पैसे कमाना शुरु कर सकते हैं।
8. Swagbucks पर ऑनलाइन सर्वे करके कमाएं पैसे
Paid Online Survey भी बिना पैसे के पैसे कमाने का एक आसान तरीका हैं। इस तरीकें में आपकों कुछ सर्वे करने होते हैं, जिनके बदले कंपनी आपको अच्छा पैसा देती है। ऑनलाइन सर्वे करने के लिए आप Swagbucks ऐप का इस्तेमाल कर सकते हैं।
इस ऐप पर आप सर्वे करने के अलावा गेम खेल खेलकर और ऑनलाइन शॉपिंग करके डॉलर्स में पैसे कमा सकते हैं। कमाएं हुए पैसों को आप मास्टर कार्ड, Amazon Pay, Paypal की मदद से अपने बैंक अकाउंट में ट्रांसफर कर सकते हैं।
यह भी पढ़े: Online Survey से पैसे कैसे कमाए
9. जॉब करके कमाएं पैसे
बिना पैसे के पैसे कमाने हैं, तो आप कोई भी जॉब कर सकते हैं। जी हां, ये बिना यह पैसे कमाने का सबसे सरल तरीका हैं, भारत में कोरोड़ों लोग जॉब करके ही पैसे कमा रहे हैं। जॉब करने के लिए आपके पास एक स्किल और थोड़ा कार्यअनुभव होना चाहिए। आप अपने कौशल पर आधारित किसी भी फील्ड में जॉब कर सकते हैं। जैसे – मार्केटिंग, सेल्स, बैंकिंग, लेखन, संपादन (एडिटिंग), किराना स्टोर, डिजिटल मीडिया, SEO, कैफे, रेस्टोरेंट, आदि।
अपने लिए जॉब ढूंढने के लिए आप अलग-अलग प्लेटफॉर्म जैसे – Indeed, Naukri.com, LinkedIn, Glassdoor, Shine, Times jobs आदि का इस्तेमाल कर सकते हैं।
10. Images Bazaar पर फोटो बेचकर कमाएं पैसे
अगर आपके मन में बार-बार ये सवाल आ रहा है कि ‘बिना पैसे के पैसे कैसे कमाएं?’ तो आपको बचा दें कि imagesbazaar.com पर ऑनलाइन फोटो बेचकर आप पैसे कमा सकते हैं। यह भारत के फेमस मोटीवेशनल स्पीकर संदीप माहेश्वरी की वेबसाइट हैं, जहां आप अपने फोन या कैमरे से क्लिक की गई यूनिक फोटोज को सेल करके आसानी से पैसे कमा सकते हैं।
Images bazaar के अलावा आप Shutterstock, Adobe Stock, Alamy जैसी वेबसाइट पर भी फोटोज बेच सकते हैं। इन वेबसाइट पर फोटो अपलोड़ करके आप रोज कम से कम 50-500 रुपये तक कमा सकते हैं।
यह भी पढ़े: Pinterest Se Paise Kaise Kamaye
निष्कर्ष
आज की दुनिया बहुत ही तेजी से बदल रही है, और इस बदलते जमाने में पैसे कमाने के तरीकें भी बदल रहे हैं। आज आप पैसे के भी पैसा कमा सकते हैं। आज के आर्टिकल में हमने आपको 10 ऐसे ही तरीकें बताएं हैं, जो सरल हैं, प्रभावी हैं और बिना पैसे लगाए पैसा कमाने में आपकी मदद करते हैं। उम्मीद हैं, कि आपको ये आर्टिकल पसंद आया होगा । अगर आर्टिकल में दी गईं जानकारियां अच्छी लगी हों, तो इसे अपने दोस्तों के साथ शेयर जरुर करें।
और हां, ध्यान रहें पैसे कमाने के लिए मेहनत और लगन की दोनों की जरूरत होती है। पैसा कमाने का कोई भी शॉर्टकट नहीं है। अगर आप सफल होना चाहते हैं, तो आपको लगातार प्रयास करने ही होंगे।
FAQs: बिना पैसे के पैसे कमाने को लेकर अक्सर पूछे गए सवाल
Q.1 – बिना इन्वेस्टमेंट के पैसे कैसे कमाएं?
Ans – बिना पैसे के पैसे कमाना है, तो आप AI वीडियो क्रिएट कर सकते हैं। InVideo, Synthesia जैसे AI टूल्स की मदद से आप स्क्रिप्ट से वीडियो क्रिएट कर सकते हैं। और अगर आपको स्क्रिप्ट लिखनी नहीं आती है, तो आप chatGPT का इस्तेमाल कर सकते हैं। इन AI वीडियोज को यूट्यूब पर अपलोड़ करके आप अच्छे पैसे कमा सकते हैं।
Q. 2 – घर पर रहकर कमाई कैसे करें?
Ans – घर बैठे पैसे कमाने के लिए आप फ्रिलांसिंग जॉब कर सकते हैं। यह पैसे कमाने का एक ऐसा तरीका हैं, जिसमें आपको घर से बाहर जाने की जरुरत नहीं है। आप घर बैठे-बैठ ही कंटेंट राइटिंग, वीडियो एडिटिंग, ग्राफिक डिजाइनिंग जैसे बहुत से काम कर सकते हैं।
Q. 3 – फ्री में पैसा कमाने वाला ऐप कौन सा है 2024 में?
Ans – Tick App और Reward Center ये ऐसे ऐप हैं, जहां आप फ्री में पैसा कमा सकते हैं। टिक ऐप पर आप वीडियो देखकर पैसे कमा सकते हैं, और रिवार्ड सेंटर पर गेम खेलकर पैसे कमाएं जा सकते हैं।
Q. 4 – मेरे पास पैसा नहीं है तो मैं क्या करूं?
Ans – अगर आपके पास पैसे नहीं हैं, लेकिन पैसे कमाने की इच्छा रखते हैं, तो आप गांव या शहर में अपनी जमीन को किराए पर देकर पैसे कमा सकते हैं। जमीन रेंट पर देना पैसा कमाने का एक अच्छा तरीका है। इससे आप महीने के हजारों रुपये कमा सकते हैं।
Q. 5 – पैसे कमाने के लिए कौन सा ऐप इस्तेमाल करना चाहिए?
Ans – पैसे कमाने के लिए आप Swagbucks ऐप का इस्तेमाल कर सकते हैं। यह एक ऑनलाइन सर्वे ऐप हैं, जहां आप पेड सर्वे करके पैसे कमा सकते हैं। इसके अलावा आप यहां गेम खेलकर और ऑनलाइन शॉपिंग करके भी पैसे कमा सकते हैं।