बिना किसी निवेश के रोजाना 1000 रुपये कमाने के बारे में आपका क्या विचार है? हो सकता है कि ये आपको मजाक लग रहा हो, लेकिन मैं मजाक नहीं कर रही हूं। मैं सच में रोजाना 1000 रुपये कमाने की बात कर रही हूं वो भी बिना किसी निवेश के।
जी हां, आज के समय में हर कोई नौकरी कर-कर के थक चुका है। ऐसे में अब हर तीसरा आदमी या तो बिजनेस करने के बारे में सोचता है, या फिर वो इंटरनेट पर घर बैठे कमाने के तरीकें खोज रहा है, जिससे वो घर बैठे बिना किसी टेंशन के पैसे कमा सकें।
अगर आप भी इंटरनेट पर ऐसा ही कोई तरीका खोज रहे हैं, तो इसी ब्लॉग पर रुक जाइए। क्योंकि आज के हमारे ब्लॉग में हम आपको बिना निवेश के रोजाना 1000 रुपये कमाने के15 शानदार तरीके बताएंगे। ये तरीके न सिर्फ आसान हैं बल्कि आपको अपने शौक और स्किल्स के साथ आगे बढ़ने का मौका भी देते हैं। तो अगर आप भी रोज 1000 रुपये कमाने के तरीकें जानना चाहते हैं, तो ये आर्टिकल पूरा जरुर पढ़ें…
रोज 1000 रुपये कमाने के लिए किन चीजों की आवश्यकता है?
अगर आप रोज घर बैठे 1000 रुपये कमाना चाहते हैं, तो आपको निम्नलिखित चीजों की आवश्यकता होगी –
- हाईस्पीड इंटरनेट
- कंम्यूटर/लैपटॉप
- मोबाइल
- काम करने का कौशल
- सामान्य तकनीकि कौशल
बिना निवेश के रोजाना 1000 रुपये कमाने के तरीकें
1. Refer and Earn करके रोज कमाएं पैसे –
आप बिना किसी निवेश के पैसे कमाने के लिए ‘Refer and earn’ का तरीका इस्तेमाल कर सकते हैं। इसमें आपको ऐसे ऐप्स और सेवाओं का चयन करना है, जो रेफर करने के बदले पैसे देते हों। फिर आपको इन ऐप्स और सेवाओं का लिंक अपने दोस्तों और रिश्तेदारों में शेयर करना है।
अब जैसे ही कोई आपके शेयर किए गए लिंक से उस ऐप को डाउनलोड़ करेगा, या किसी सेवा को खरीदेगा तो आपको उसके बदले कमीशन के तौर पर पैसा मिलेगा। इंटरनेट पर बहुत से ऐसे ऐप्स हैं, जिन्हें रेफर करके आफ पैसे कमा पाएंगे। आपको बस अलग-अलग ऐप को दिन में 10-20 लोगों में शेयर करना है।
रेफर एंड अर्न करके पैसे कमाने वाले ऐप
ऐप का नाम | रेफरल मनी |
---|---|
meesho | 200-1000 रुपये |
Upstox | 100-1000 रुपये |
Zerodha | 300 रुपये |
PhonePe | 100 रुपये |
MPL | 75 रुपये |
Google Pay | 201 रुपये |
Paytm | 100 रुपये |
यह भी पढ़े: रोज ₹100 कैसे कमाए
2. कैप्चा (Captcha) टाइप करके रोज कमाएं 1000 रुपये –
कैप्चा एक ट्यूटरिंग टेस्ट है, जो इंसान और कंम्यूटर में फर्क बताता है। इंटरनेट पर बहुत सी ऐसी कंपनियां हैं, जो कैप्चा सॉल्व करने के लिए लोगों को पैसे देती हैं। क्योंकि कैप्चा के टेढ़े-मेढ़े शब्दों को कंप्यूटर पहचानने में असमर्थ है। जबकि इंसान इसे आसानी से सॉल्व कर सकता है।
ऐसे में अगर आप बिना इन्वेस्टमेंट के पैसे कमाने के तरीकें खोज रहे हैं, तो आप कैप्चा सॉल्व करके दिन के 1000 रुपये तक कमा सकते हैं। इसके लिए आपको दिन में कई कैप्चा सॉल्व करने पडेंगे जो Text, फोटो या ऑडियो फॉम में हो सकते हैं । हालांकि यह काफी मजेदार तरीका है, तो आप इसे आसानी से कर सकते हैं।
कैप्चा टाइप करके पैसे कमाने वाले ऐप्स –
- MegaTypers
- Fasttypers
- Captcha clup
- Captcha2Cash
- 2Captcha
- ProTypers
3. पॉडकास्ट चैनल शुरु करके रोज कमाएं 1000 रुपये –
टीवी के कम होते प्रभाव ने आजकल podcast चैनल्स को काफी बढ़ावा दिया है। पोडकॉस्ट कंटेंट क्रिएटर्स के लिए अपने विचारों को दुनिया के सामने रखने का बेहतरीन तरीका है। आजकल जिसे देखों वहीं खुद का पोडकास्ट चैनल शुरु कर रहा है। ऐसे में अगर आप भी बिना इन्वेस्टमेंट के पैसे कमाना चाहते हैं, तो आप अपना खुद पॉडकास्ट चैनल शुरु कर सकते हैं और दिन के 1000 रुपये कमा सकते हैं।
पॉडकास्ट चैनल शुरु करने के लिए आप समाचार, कहानी, सत्य अपराधिक घटना, साक्षात्कार, शिक्षा, कॉमेडी, इन्फोर्मेश आदि में से किसी भी एक टॉपिक को चुन सकते हैं।
फ्री में पॉडकास्ट चैनल शुरु करने के लिए आप यूट्यूब, इंस्टाग्राम, फेसबुक जैसे प्लेटफॉर्म का इस्तेमाल कर सकते हैं। यूट्यूब पर रणवीर अल्लाहबादिया, शुभंकर मिश्रा जैसे बहुत से लोग है, जो आज पोडकास्ट से दिन के 1000 रुपये तो क्या लाखों रुपये कमा रहे हैं।
पोडकास्ट होस्टिंग के फ्री प्लेटफॉर्म –
- Podbean
- Speaker
- Anchor
- Podomatic
- Soundcloud etc.
यह भी पढ़े: रोज ₹ 500 कैसे कमाए
4. ट्रांसलेशन सर्विस देकर रोज कमाएं 1000 रुपये –
अगर आपको अलग-अलग भाषाओं का ज्ञान है, तो आप घर से ही ट्रांसलेशन सेवाएं शुरु करके पैसे कमा सकते हैं। वर्तमान समय में बहुत सारे पब्लिकेशन हाउस, पीआर एजेंसियां, ट्रांसलेशन एजेंसियां, सरकारी विभाग एजेंसियां है, जो ट्रांसलेशन सर्विस देने वाले लोगों को हायर करती है। इंटरनेशनल लेवल पर भी बहुत सारी कंपनिया हैं, जो ट्रांसलेशन सर्विस प्रोवाइडर को जॉब प्रदान करती हैं।
ट्रांसलेशन सेवाएं शुरु करने के लिए आपके पास किसी खास विषय की जानकारी और भाषा का शुद्द ज्ञान होना बेहद जरुरी है। क्योंकि ट्रांसलेशन में होने वाली गलतियां आपकी कमाई को प्रभावित कर सकती है। ट्रांसलेशन सर्विस देकर आप दिन के 1000-1200 रुपये आसानी से कमा सकते हैं।
Job platforms for translators
- Fiverr
- translatorsCafe
- TranslationDirectory
- Upwork
- Freelancer
5. इंस्टाग्राम पर रील बनाकर रोज कमाएं 1000 रुपये –
अगर आपको वीडियोज बनाने का शौक है, तो आप इंस्टाग्राम रील बनाकर आसानी से पैसे कमा सकते हैं। इंटरनेट पर बहुत से ऐसे सोशल मीडिया इनफ्लुएंसर्स हैं, जो वीडियो बनाकर फेमस हो गए, और आज लाखों रुपये कमा रहे हैं।
आप भी इंस्टाग्राम पर रील्स बनाकर फेमस हो सकते हैं, और रोजाना के 1000-10,000 रुपये तक कमा सकते हैं। आपको बस पूरी मेहनत के साथ वायरल ट्रेंड को ध्यान में रखते हुए रील बनानी है, और उसे नियमित रुप से अपने इंस्टा इकाउंट पर शेयर करना है।
इंस्टाग्राम से पैसे कमाने के तरीकें –
- स्पॉन्सरशिप
- एफिलिएट मार्केटिंग
- ब्रांड प्रमोशन
- ऑनलाइन प्रोडक्ट सेल करके
- कौलेबोरेशन और पार्टनशिप करके
यह भी पढ़े: Instagram Se Paise Kaise Kamaye
6. फोटो-वीडियो एडिट करके कमाएं पैसे –
अगर आपको फोटो और वीडियो की एडिटिंग करना आता है, तो आप इससे अच्छा पैसा कमा सकते हैं। आमतौर पर एक वीडियो एडिटर महीने के 30,000-40,000 रुपये तक कमाता है। यह काम आप घर बैठे और ऑफिस में जाकर दोनों तरह से कर सकते हैं।
आप चाहें तो आप अलग-अलग कंपनियों में फ्रीलांसर के तौर पर भी वीडियो एडिटर का काम कर सकते हैं। फ्रीलांस वीडियो एडिटर बनने के लिए नीचें दी गई वेबसाइट पर जॉब के लिए अप्लाई कर सकते हैं।
- Production hub
- Fiverr
- Upwork
- Freelancer
7. पार्ट-टाइम डिलीवरी बॉय बनकर कमाएं पैसे –
अगर आप एक्ट्रा अर्निंग करना चाहते हैं, तो आप पार्ट टाइम सामान डिलीवर करके पैसे कमा सकते हैं। कुछ घंटे फूड डिलीवरी करके आप महीने के 15,000-30,000 रुपये कमा पाएंगे।
सामान डिलीवरी करने के लिए आपको सबसे पहले फूड डिलीवरी करने वाले ऐप्स में रजिस्टर करना होगा। जिसके लिए आपको आधार कार्ड, पैन कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस, और बैंक डिटेल्स चाहिए होगी। रजिस्ट्रेशन होने के बाद आप अपने अकॉर्डिंग पार्ट-टाइम फूड डिलीवरी का काम कर सक सकते हैं।
डिलीवरी बॉय बनने के लिए फेमस प्लेटफॉर्म –
- Swiggy
- Zomato
- Blinkit
- Swiggy Instamart
- Zepto
यह भी पढ़े: 12 महीने चलने वाला बिजनेस
8. शॉर्ट-फिल्म बनाकर कमाएं पैसे –
एक्टिंग करने का शौक रखते हैं, तो आप शॉर्ट फिल्म बनाकर भी पैसे कमा सकते हैं। आज हम आपको कुछ ऐसे प्लेटफॉर्म बताएंगे जहां आप फ्री में शॉर्ट फिल्म बनाकर पैसे कमा पाएंगे।
शॉर्ट फिल्म बनाने के लिए आपको सबसे पहले एक अच्छी और ऑडियंस को कनेक्ट करने वाली स्क्रिप्ट तैयार करनी होगी। इसके बाद आपको कैमरे की जरुरत होगी, आप चाहें तो अपने फोन के कैमरे से फिल्म शूट कर सकते हैं।
वीडियो एडिट करने के लिए आप VN, inshot, KineMaster, FilmoraGo जैसे ऐप्स का इस्तेमाल कर सकते हो। अपनी शॉर्ट फिल्म तैयार होने के बाद आप इन्हें निम्नलिखित प्लेटफॉर्म पर पब्लिश कर सकते हैं।
- X (twitter)
- Sharechat
- Moj
शॉर्ट फिल्म बनाकर आप दिन के 1000-5000 रुपये और महीने के लाखों रुपये कमा सकते हैं।
9. कंटेंट राइटिंग करके कमाएं पैसे –
वर्तमान समय में बहुत से लोग हैं, जिन्हें लिखना बहुत पसंद होता है। अगर आप को भी लिखने का शौक है, तो आप भी कंटेंट राइटिंग करके पैसे कमा सकते हैं। इसके लिए आपको किसी खास विषय या क्षेत्र का ज्ञान होना आवश्यक है।
Content Writing में आपको किसी भी खास टॉपिक या मुद्दे पर लेख (आर्टिकल) लिखने होते हैं। इन आर्टिक्ल में आपको तथ्यों के साथ-साथ अपने विचार और भावनाएं भी प्रकट करनी होती है। कंटेंट राइटिंग के बहुत सारे क्षेत्र होते हैं। जैसे –
- न्यूज
- फैशन
- लाइफस्टाइल
- टेक्नॉलोजी
- SEO
- ब्लॉग
- स्क्रिप्ट राइटर इत्यदि।
Content Writing एक ऐसी जॉब है, जिसे आप बिना किसी इन्वेस्टमेंट के शुरु कर सकते हैं। आप किसी कंपनी के लिए कंटेंट राइटर बन सकते हैं। या फिर आप चाहें तो, आप घर बैठे भी यह काम आसानी से कर सकते हैं । आपको बस नीचे दी गई फ्रीलांसिंग वेबसाइट पर अप्लाई करना है।
- Media Shower
- Content Whale
- Estorytellers
- Freelancer.com
- I writer
- Upwork
यह भी पढ़े: ब्लॉगिंग से पैसे कैसे कमाए
10. बबल शूटर गेम खेलकर कमाएं पैसे –
Bubble Shooter Game Paise Kamane Wala एक ऐसा गेम है, जिसमें आप बिना किसी इन्वेस्टमेंट के रोज हजार रुपये कमा सकते हैं, वो भी घर बैठे। इस गेम में आपको बस एक जैसे कलर के बबल्स को ग्रुप या तीन के ग्रुप में फोड़ना होता है।
यह पैसे कमाने का एक मजेदार तरीका है, क्योंकि इसमें आप रंग-बिरंगे गुब्बारों को फोड़ते हुए अपना मनोरंजन भी करेंगे और पैसे भी कमा पाएंगे। Bubble shooter गेम खेलने के लिए आप निम्नलिखित प्लेटफॉर्म्स का इस्तेमाल कर सकते हैं।
बबल शूटर गेम से पैसे कमाने वाले ऐप्स –
- Winzo (Bubble Shooter)
- Bubble Cash
- Bubble Brust 2
- Forest Rescue
- MPL Bubble Shooter
11. क्विज खेलकर कमाएं पैसे –
बिना इन्वेस्टमेंट के पैसे कमाने का सोच रहे हैं, तो आप Quiz खेलकर पैसे कमा सकते हैं। इस काम में आपको बहुत ज्यादा मेहनत नहीं करनी है। आपको बस GK, खेल, मनोरंजन, राजनीति जैसे अलग-अलग विषयों पर पूछे गए सवालों का सही-सही जवाब देना है, और पैसे जीतने हैं।
Quiz खेलकर पैसे कमाने के लिए आपको पर अच्छी जानकारी होना जरुरी है। अगर-आपको अलग-अलग विषय की अच्छी नॉलेज है, तो आप आसानी से Quiz खेलकर पैसे जीत सकते हैं।
Quiz Khelo Paisa Jeeto App –
- Baazi now
- Brain Battle
- Daily Quiz
- Qureka
- Winzo
उपर दिए गए प्लेटफॉर्म पर क्विज खेलकर आप दिन के 1000 रुपये आसानी से कमा सकते हैं।
यह भी पढ़े: Quora Se Paise Kaise Kamaye
12. वीडियो देखकर कमाएं पैसे –
आज के इस डिजिटल जमाने में आप फ्री में वीडियो देखकर भी पैसे कमा सकते हैं। जी हां, इंटरनेट पर बहुत सारे ऐप्स ऐसे हैं, जो आपको वीडियो देखने के बदले में पैसे देते हैं। वीडियो देखने के अलावा आप इन ऐप्स पर छोटे-छोटे टास्क कंप्लीट करके रोज 1000 रुपये कमा सकते हैं।
अब वीडियो देखकर पैसे कमाने वाले ऐप्स कौन-कौनसे हैं चलिए जानते हैं –
- Vid Mate Cash
- Givvy App
- Hipi – short video app
- Clip claps App
- iRazoo
अगर आप वीडियो देखकर पैसे कमाने के बारे में डिटेल्स में जानना चाहते हैं, तो आप हमारा आर्टिकल वीडियो देखकर पैसे कमाने वाला एप पढ़ सकते हैं।
13. Freelancing करके रोज कमाएं 1000 रुपये –
अगर आप रोज 1000 रुपये कमाना चाहते हैं, वो भी बिना किसी इन्वेस्टमेंट के Freelancing इसके लिए बेस्ट तरीका है। फ्रीलांसिंग एक ऐसा वर्क कल्चर है, जिसमें कोई भी आपका बॉस या सीनीयर नहीं होता है। यहां आप सीधे क्लाइंट से संपर्क करते हैं, और उससे काम लेकर पैसे कमाते हैं।
फ्रीलांसिंग करने के लिए आपको किसी एक फील्ड की अच्छी जानकारी और कार्य अनुभव होना जरुरी है। ताकि फ्रीलांसर के तौर पर आपको जल्दी काम मिल जाए। फ्रीलांसिंग से जुडें क्षेत्र (niche) निम्नलिखित हैं….
- Technical writing
- Digital marketing
- SEO writing
- Video editing
- Graphic designing
- Web designing
- Logo designing etc.
high-paying Freelancing Site
- Fiverr
- Upwork
- Toptal
- Freelancer
- Truelancer
यह भी पढ़े: Freelancing से पैसे कैसे कमाएं
14. Home Tuition पढ़ाकर कमाएं पैसे –
अपने घर पर ही Home Tuition पढ़ाकर आप दिन के 1000 रुपये कमा सकते हैं। स्टूडेंट्स और हाउस वाइफ्स के लिए लिए ये बेस्ट काम है। आपको दिन के 1-2 घंटे बच्चों को ट्यूशन पढ़ाना है, और इससे आप घर बैठे पैसे कमा पाएंगे।
होम ट्यूशन पढ़ाने के लिए आप अपने आस-पास के लोगों के से संपर्क कर सकते हैं। आप अपनी योग्यता और पढ़ाई के अनुसार अपनी विषय चुन सकते हैं। छोटे बच्चों को तो आप ऑल विषय भी पढ़ा सकते हैं। गांव और कस्बों में रहकर पैसे कमाने के लिए ये बेस्ट तरीका है।
वहीं अगर आप शहर में रह रहे हैं, तो आप बड़े लेवल पर होम ट्यूशन पढ़ाकर महीने के 40,000-50,000 रुपये आसानी से कमा सकते हैं।
15. एफिलिएट मार्केटिंग करके रोज कमाएं 1000 रुपये –
एफिलिएट मार्केटिंग करके आप रोजाना 1000 रुपये कमा सकते हैं। इसके लिए आपको सबसे पहले किसी भी ई-कॉमर्स कंपनी का एफिलिएट प्रोग्राम ज्वाइन करना है, फिर अपनी niche सलेक्ट करके उससे जुड़े प्रोडक्ट्स का लिंक तैयार करना है।
इसके बाद आपको इन लिंक्स को अपने सभी सोशल मीडिया अकाउंट्स (instagram, facbook, youtube, blog website, etc. ) पर शेयर करना है। अब आपके लिंक से जो भी उस प्रोडक्ट को शेयर करेगा। आपको उसके बदले में कमीशन के तौर पर कुछ पैसे मिलेंगे। आप दिन में जितने प्रोडक्ट बेचेंगे आप उतने ही पैसे कमा पाएंगे।
एफिलिएट मार्केटिंग से आप दिन के 1000 और महीने के 40,000-50,000 रुपये आसानी से कमा सकते हैं।
Famous Affiliate Programs in India –
- Semrush affiliate program
- Amazon’s affiliate marketing program
- Flipkart affiliate program
- Ebay partner network
- Fiverr affiliate program
यह भी पढ़े: Affiliate Marketing Se Paise Kaise Kamaye
निष्कर्ष –
बिना किसी इन्वेस्टमेंट के रोज 1000 रुपये कमाना पहले ख़्वाब सा लगता था, लेकिन अब बदलती दुनिया में ये सच हो गया है। इंटरनेट पर बहुत से ऐसे प्लेटफॉर्म है, जहां से आप रोज 1000 रुपये कमा सकते हैं। फिर चाहें आप रेफरल प्रोग्राम से जुड़े हों, कैप्चा सॉल्व कर रहे हों, या फिर ट्रांसलेशन और कंटेंट राइटिंग जैसी सेवाएं दे रहे हों। बढ़ते आधुनिकीकरण ने आज के समय में इंटरनेट ने कमाई के कई रास्ते खोल दिए हैं।
आज हमने भी अपने आर्टिकल में आपको बिना किसी निवेश के रोज हजार रुपये कमाने के 15 तरीकें बताएं हैं। उम्मीद है कि आर्टिकल में दिए गए तरीकें आपके काम जरुर आएगें। आर्टिकल अच्छा लगा हो, तो इसे अपने दोस्तों के साथ शेयर करें।
FAQs: रोज 1000 रुपये कमाने को लेकर अक्सर पूछे गए सवाल
Q.1 – ऑनलाइन निवेश के बिना प्रति दिन 1000 रुपये कैसे कमाएं?
Ans – बिना किसी निवेश के रोजाना 1000 रुपये कमाने के लिए आप एफिलिएट मार्केटिंग, फ्रीलांसिंग, कंटेंट राइटिंग, वीडियो एडिटिंग, कैप्चा टाइपिंग जैसे बहुत से काम कर सकते हैं।
Q. 2 – बिना पैसे लगाए पैसे कमाने वाला ऐप कौन सा है?
Ans – इंटरनेट पर बहुत से ऐप्स हैं, जहां आप बिना कोई निवेश किए पैसे कमा सकते हैं। इन ऐप्स के नाम निम्नलिखित हैं – MegaTypers, Fasttypers, Google Opinion Rewards, Givvy App आदि। आपको बस इन ऐप्स पर छोटे-छोटे टास्क और सर्वे कंप्लीट करने हैं, और पैसे कमाने हैं।
Q. 3 – ऑनलाइन एक दिन में 1000 रुपए कैसे बनाते हैं?
Ans – अगर आप 1 दिन में 1000 रुपये कमाने का सोच रहे हैं, तो Freelancing आपके लिए परफेक्ट काम है। आप Technical writing, Digital marketing, SEO writing, Graphic designing जैसे बहुत से काम करके रोज 1000 रुपये कमा सकते हैं। इसके लिए आप Fiverr, Upwork, Toptal जैसे प्लेटफॉर्म्स का इस्तेमाल कर सकते हैं।
Q. 4 – Content writing करके ₹1000 रोज कैसे कमाएं?
Ans – Media Shower, Content Whale, Estorytellers, Freelancer.com, I writer जैसे प्लेटफॉर्म पर आप घर बैठे रोज Content writing करके ₹1000 रुपये कमा सकते हैं।
Q. 5 – गरीब लोग प्रतिदिन ₹ 1000 कैसे कमा सकते हैं?
Ans – अगर आपके पास स्मार्ट फोन है, तो आप Vid Mate Cash, Givvy App, Hipi – short video app, Clip claps App जैसे ऐप्स पर वीडियो देखकर और छोटे-छोटे टास्क कंप्लीट करके रोज 1000 रुपये कमा सकते हैं।