कौन कहता है कि आसमान में सुराख नहीं होते, एक पत्थर तो तबियत से उछालो यारो… कवि दुष्यंत कुमार की ये कविता उन लोगों पर बिल्कुल फिट बैठती हैं, जो कभी भी हार नहीं मानते हैं। अगर आप सही दिशा में पूरा मन लगाकर मेहनत करते हैं, तो एक ना एक दिन जीत आपको हासिंल होती ही है। फिर चाहें आप कोई भी काम क्यों ना करें।
ऑनलाइन पैसे कमाना, सुनने में थोड़ा अजीब लग सकता है। लेकिन आजकल ये बहुत ज्यादा फेमस है। इसी कड़ी हम आपको कुछ ऐसी Short Inspirational Stories बताएंगे। जहां बहुत से लोगों ने अलग-अलग ऑनलाइन पैसे कमाने के तरीकें अपनाकर लाखों रुपये कमाएं है। अगर आप भी इन लोगों की स्टोरी जानना चाहते हैं, तो इस आर्टिकल को पूरा जरुर पढ़ें।
Best 5 Short Inspirational Stories In Hindi
1. शेयर मार्केट से लाखों रुपये कमा रही हैं कविता
पश्चिम बंगाल के बर्दवान की रहने वाली कविता ऑस्ट्रेलियाई कंपनी में आईटी पेशेवर के रूप में काम करती हैं। लेकिन नौकरी के अलावा वो एक सफल ट्रेडर भी हैं। ऑप्शन और फ्यूचर ट्रेड में सफलता हासिंल करने के मामले में उन्होंने कई दिग्गजों को पीछे छोड़ दिया है। आज कविता का पोर्टफोलियों 2 करोड़ से अधिक का है। शेयर मार्केट में ट्रेडिंग करने वाले लोगों के लिए कविता प्रेरणा बन गई हैं। अब कवता के सफल ट्रेडर बनने की शुरुआत कैसे हुई, चलिए जानते हैं
यह भी पढ़े: Groww App Se Paise Kaise Kamaye
कम उम्र में समझी पैसा बचाने की कीमत
कविता ने बहुत ही कम उम्र में पैसे बचाने की कीमत को समझ लिया था। जब वो 14 साल की थीं, तो बच्चों को ट्यूशन पढ़ाती थी। जब भी उनके रिश्तेदार उन्हें पैसे देते थे, तो वो उन पैसों को अपनी मां को दे देती थी, जिसके बदले उनकी मां उन्हें कुछ ब्याज भी देती थी। आगे की पढ़ाई के दौरान भी कविता ने पैसे खर्च करने की आदतों पर नियंत्रण किया। सामान्य परिवार से होने की वजह से उनके पिता के पास हॉस्टल की फीस भरने के पैसे नहीं थे, तो कविता हर रोड 3 घंटे बस में बैठकर कॉलेज जाया करती थीं, ताकि वो पैसे बचा सकें।
ट्रेडिंग ने बदल दी कविता की जिंदगी
कॉलेज की पढ़ाई पूरी करने के बाद कविता को पुणे की आईटी कंपनी में नौकरी मिल गई। यहां उन्हें ट्रेडिंग के बारे में पता लगा। कविता ने सोचा क्यों ना ट्राई किया जाए। शुरुआत में उन्होंने अपने कुछ साथियों के साथ मिलकर ट्रेडिंग की। धीरे-धीरे कविता की दिलचस्पी शेयर मार्केट में बढ़ने लगी, और उन्होंने ट्रेडिंग को एक्स्ट्रा इनकम का जरिया बना लिया।
ट्रेडिंग की बारिकीयों को सीखने के बाद कविता का रुझान इंट्राडे टेडिंग में बढ़ने लगा। शुरुआत में उन्होंने ऑप्शन ट्रेड के जरिए 4 से 5 सौ रुपये का मुनाफा कमाया। बाद में धीरे-धीरे ये मुनाफा बढ़ता चला गया। इसके बाद कविता ने पोर्टफोलियो बढ़ाने का विचार किया और 3 लाख का लोन लेकर ट्रेडिंग में पैसे लगाए। कविता का ये फैसला उनके लिए बिल्कुल सही साबित हुआ। इस पैसे से उन्होंने 20 लाख रुपये कमा लिए थे। ये काम बहुत रिस्की थी, लेकिन शेयर मार्केट और ट्रेडिंग की गहन जानकारी की वजह से उन्होंने सफलता हासिंल कर ही ली। आज कविता एक सफल ट्रेडर हैं। वह पॉजिटिव माइंटसेट के साथ वो निरंतर अपने काम में आगे बढ़ रही हैं और शेयर मार्केट से पैसे कमा रही हैं।
2. Dream 11 पर टीम बनाकर राकेश राणा ने जीते 1 करोड़ रुपये
उत्तर प्रदेश के बस्ती जिले के रहने वाले राकेश राणा ड्रीम 11 पर एक करोड़ रुपये जीतकर रातोंरात करोड़पति बन गए हैं। करोड़पति बनना उनका सपना था, जिसे आखिरकार उन्होंने श्रीलंका और न्यूजीलैंड के बीच हुए एक टी20 मैच में हासिल कर ही लिया।
होटल में नौकरी करते थे, लेकिन अब बन गए करोड़पति
बस्ती जिले के कप्तानगंंज थाना क्षेत्र के परसपुरा गांव में रहने वाले राकेश राणा 14 सालों से एक होटल में मैनेजर के रुप में किया करते था। क्रिकेट देखने का उन्हें शौक था, जिसके चलते अक्सर वो Dream 11 पर टीम बनाया करते था। शुरुआत में राकेश राणा ने लाखों रुपये गवाएं पर उन्होंने हार नहीं मानी। अंत में उन्होंने ऑनलाइन गेम खेलकर पैसे कमा ही लिए।
आखिरकार, श्रीलंका और न्यूजीलैंड के बीच हुए एक टी20 मैच में उन्होंने 49 रुपये लगाकर एक टीम बनाई। इस टीम से उन्हें बहुत आशा थी, जो पूरी भी हुई। 49 रुपये लगाकर राकेश राणा 1 करोड़ रुपये जीत गए। सरकारी टैक्स कटने के बाद राकेश के अकाउंट में 70 लाख रुपये आ गए। राकेश ने बताया कि शुरुआत में वो इस गेम से 1-2 हजार जीतते थे। लेकिन जब उनके मोबाइल पर 1 करोड़ का मैसेज आया तो, उन्हें विश्वास नहीं हुआ। गेम खेलकर पैसे जीतने के लिए उन्होंने खेल के नियमों को बारिकीयों से समझा।
यह भी पढ़े: Top 10 संघर्ष से सफलता की कहानी: जो बदल देंगी आपका नजरिया
3. डिजिटल दुनिया ने बदली आर्यन त्रिपाठी की लाइफ
आजकल हर कोई डिजिटल दुनिया में जी रहा है। कंपनियां भी अपने कामकाज को ऑनलाइन ले जा रही हैं। इसी बीच, कई युवा Entrepreneur नए-नए स्टार्टअप शुरू कर रहे हैं। इन्ही में से एक Entrepreneur हैं आर्यन त्रिपाठी। आर्यन त्रिपाठी डिजिटल मार्केटिंग कंपनी आर्यन एडिमाइज के संस्थापक हैं।
आर्यन एडिमाइज के जरिए आज कई बड़े ब्रांड्स को डिजिटल मार्केटिंग में मदद की है। वे हमेशा नए-नए तरीके ढूंढते रहते हैं जिससे कंपनियां ऑनलाइन ज्यादा लोगों तक पहुंच सकें। हलांकि उनकी राहें इतनी आसान नहीं थी। शुरुआत से ही आर्यन को टैक्नॉलजी में बहुत इंटरेस्ट था। बचपन में उन्होंने पैसों की कमी को देखा, और पैसे कमाने को अपना Aim बनाया।
ड्रॉपशिपिंग से की करियर की शुरुआत फिर बनाई खुद की कंपनी
3 जी के जमाने में उन्होंने इंटरनेट पर पैसे कमाने के कई तरीके खोजे। अंत में उन्होंने यूट्यूब को चुना, और अपना चैनल क्रिएट करके वीडियोज अपलोड़ करना शुरु कर दिया। यूट्यूब से उनकी पहली कमाई 490 हुई। इसके बाद उन्होंने ड्रापशिपिंग का बिजनेस किया और लाखों रुपये कमाना शुरु कर दिया।
कुछ समय ड्रॉपशिपिंग करने के बाद उन्होंने 2 लाख रुपये की लागत से खुद का बिजनेस किया, लेकिन वहां उन्हें बहुत ही कम कमाई हुई। इसके बाद उन्होंने फेसबुक ऐड्स, ड्रॉपशिपिंग, Shopify के बारे में कोर्स बनाकर बेचे। और अंत में उन्होंने आर्यन एडिमाइज नाम से खुद की डिजिटल मार्केटिंग एजेंसी शुरु की। हाल ही में उन्होंने लर्निमाइज नाम का एक ऑनलाइन प्लेटफॉर्म बनाया है, जहां लोग डिजिटल मार्केटिंग के बारे में सीख सकते हैं।
यह भी पढ़े: Dropshipping Se Paise Kaise Kamaye
4. एफिलिएट मार्केटिंग से रचित मदान ने कमाएं करोड़ो रुपये
Rachit Madan एक परफॉर्मेंस मार्केटर और एफिलिएट मार्केटर हैं। एफिलिएट मार्केटिंग की दुनिया में ये एक जाना-माना नाम है। 2009 में इंजिनियरिंग पूरी होने के बाद infosys में रचित की जॉब लग गई। लेकिन ऑफर लेटर आने में 6 महीने का समय था, तो इस दौरान वो ऑनलाइन पैसे कमाने के तरीकें खोजने लगे।
तय किया फ्रिलांसर से एफिलिएट मार्केटर तक का सफर
कुछ ऑनलाइन फोरम पर पैसे कमाने के तरीकें खोजते समय उनकी मुलाकत एक ऐसे व्यक्ति से हुई, जिसने उन्हें फ्रीलांसिंग के बारे में बताया। रचित ने उस व्यक्ति के लिए फ्रीलांसर के तौर पर काम करना शुरु किया। इस व्यक्ति के लिए वो यूट्यूब पर वीडियो अपलोड़ करते थे, जो उन्हें 1 दिन के 1 डॉलर देता था। धीरे-धीरे उन्होंने और लोगों के लिए SEO का काम करना शुरु किया, और देखते-देखते वो फ्रीलांसर के तौर पर महीने के 300-400 डॉलर कमाने लगे।
धीरे-धीरे रचित एफिलिएट मार्केटिंग करना शुरु कर दिया। 2014 में उन्होंने आईटी उद्योग को छोड़कर केवल एफिलिएट मार्केटिंग करने का फैसला लिया। जल्द ही उन्होंने वायरल मार्केटिंग और ई-कॉमर्स के साथ काम करना शुरू कर दिया। आज वो एक सफल एफिलिएट मार्केटर हैं। एफिलिएट मार्केटिंग विशेषज्ञ के रूप में, रचित मदन बड़ी-बड़ी ई-कॉमर्स कंपनियों को उनकी बिक्री बढ़ाने में मदद करते हैं। इसके अलावा वो अमेरिका में बड़े उद्यमों के साथ काम कर रहे हैं जो बीमा और सोलर लीड्स से संबंधित हैं।
यह भी पढ़े: Affiliate Marketing Se Paise Kaise Kamaye
5. आशुतोष प्रतिहस्त : 6000 की नौकरी से 100 करोड़ की कंपनी का सफर
एक समय बिहार के आशुतोष प्रतिहस्त मात्र 6000 रुपये की नौकरी किया करते थे, लेकिन आज वो 100 करोड़ की कंपनी के मालिक हैं। यह कपंनी आज लाखों लोगों का स्किल डेवलेपमेंट करके उन्हें ऑनलाइन तरह-तरह के कोर्स उपलब्ध करवाती है।
आशुतोष प्रतिहस्त ने कैसे शुरु की 100 करोड़ की कंपनी
आशुतोष प्रतिहस्त का जन्म बिहार के सीतामढ़ी जिले के हर्दिया गांव में हुआ था। 2005 में आशुतोष के पिता उनकी मां की तबियत खराब होने की वजह से उन्हें दिल्ली ले आए। आशुतोष जब दसवीं क्लास में थे तो उनके पिता की नौकरी छूट गई। आर्थिक तंगी के दिनों में आशुतोष ने नौकरी की तलाश की । उन्हें एक कॉल सेंटर में 6 हजार रुपये की नौकरी मिल गई।
कुछ समय बाद आशुतोष ने अपना खुद का यूट्यूब चैनल शुरू किया। शुरुआत में उनकी वीडियो पर व्यूज नहीं आए पर वो लगातार वीडियो अपलोड़ करते रहे। लॉकडाउन के समय आशुतोष की वीडियो लोगों ने देखना शुरु किया। इस दौरान उन्होंने कुछ बुक भी लिखीं और करीब 10 लाख रुपये की कमाई की। धीरे-धीरे वो अपने स्किल को सुधारते चले गए।
2020 में लोगों के स्किल डेवलपमेंट के लिए आशुतोष ने IDigitalPreneur नाम से एक एडटेक प्लेटफॉर्म शुरू किया। जहां वो लोगों को मार्केटिंग, सेल्स, एडिटिंग, फाइनेंस, मीडिया से जुड़े कोर्स उपलब्ध करवाते हैं। इस कंपनी से 11 महीने में ही उन्होंने 7 करोड़ का आंकड़ा पार कर लिया था। बात करें वर्तमान की तो आज इस कंपनी की वैल्यू 100 करोड़ से ज्यादा है। आशुतोष आज भी यूट्यूब वीडियोज बनाते हैं, उनके चैनल पर 1.4 मिलियन से ज्यादा सब्सक्राइबर हैं।
यह भी पढ़े: Inspirational Story For Students In Hindi
अंतिम शब्द
ऑनलाइन पैसे कमाने के बहुत से तरीकें हैं। अब आप किस तरीके से पैसे कमाना चाहते हैं, ये आप पर निर्भर करता है। आज अपने आर्टिकल में हमने आपको ऑनलाइन तरीकें से पैसे कमाने वाले अलग-अलग लोगों की Inspirational Stories बताई हैं। उम्मीद है, कि ये कहानियां आपको पसंद आई होंगी। अगर आर्टिकल आपको पसंद आया हो, तो इसे अपने दोस्तों और परिवार वालों के साथ शेयर जरुर करें।