वर्तमान समय में शेयर मार्केट पैसा कमाने का एक शानदार तरीका बन गया है। लोग यहां अपना पैसा इन्वेस्ट करते हैं, और रिटर्न के तौर पर अच्छा खासा-पैसा कमाते हैं। लेकिन शेयर मार्केट कोई जादुई जगह नहीं है, जहां से आप मजे-मजे में पैसे कमा लें, और ना ही यह कोई जुआ है, जहां पैसा लगाने पर आपका पैसा दुगना ही होगा। बल्कि यह रिसर्च और रणनीति पर आधारित एक कला है, जहां से पैसे कमाने के लिए आपको बहुत सारा मार्केट विश्लेषण करना पड़ता है।
ऐसे में अगर आप शेयर मार्केट सीखने के इच्छुक हैं, तो आज का यह आर्टिकल आपको गाइड करेगा। इस आर्टिकल में हम आपको शेयर मार्केट सीखने और उसमें महारत हांसिल करने के तमाम जरुर तरीकें बताएंगे। तो अगर आपको जानना है कि शेयर मार्केट कैसे सीखें? तो आर्टिकल को पूरा जरुर पढ़ें।
शेयर मार्केट क्या है?
शेयर मार्केट एक ऐसा बाजार है, जहां अलग-अलग कंपनियों के शेयर खरीदे और बेचे जाते हैं। शेयर मार्केट को स्टॉक मार्केट के नाम से भी जाना जाता है, जहां अलग-अलग कंपनियों के शेयर्स खरीदकर आप उन कंपनियों के स्टॉक होल्डर ( शेयरधारक ) बन जाते हैं।
आसान भाषा में कहें तो किसी भी कंपनी के शेयर खरीदने पर आप उस कंपनी का छोटा सा हिस्सा खरीदते हैं। फिर इसके बाद जैसे -जैसे कंपनी भविष्य में लाभ कमाती है, तो आपका भी लाभ बढ़ता चला जाता है। वहीं अगर कंपनी को घाटा होता है, तो आपको भी घाटे का सामना करना पड़ता है।
आमतौर पर शेयर बाजार में मुख्य रूप से दो तरह के मार्केट होते हैं:
- प्राथमिक बाजार (Primary Market): प्राइमरी मार्केट में कंपनियां खुदको शेयर बाजार में लिस्ट करने के लिए IPO जारी करती हैं। जब कोई कंपनी पहली बार अपने शेयर जारी करती है, तो उसे IPO (Initial Public Offering) कहा जाता है।
- द्वितीयक बाजार (Secondary Market): इसमें पहले से सूचीबद्ध कंपनियों के शेयर खरीदे और बेचे जाते हैं।
यह भी पढ़े: Groww App Se Paise Kaise Kamaye
शेयर मार्केट के बेसिक्स : –

शेयर मार्केट समझने से पहले आपको इसके बेसिक्स समझने होंगे, तो चलिए सबसे पहले वही जान लेते हैं –
1. शेयर (Stock/Share) – ये किसी भी कंपनी का एक छोटा सा हिस्सा होता है, जिसे Investor के द्वारा पैसे निवेश करके खरीदा जाता है।
2. स्टॉक एक्सचेंज (Stock Exchange) – यह वह जगह है जहाँ शेयर खरीदे और बेचे जाते हैं। भारत में 2 तरह के स्टॉक एक्सचेंज हैं। पहला – NSE (National Stock Exchange) और दूसरा BSE (Bombay Stock Exchange)।
NSE और BSE में अंतर –
पैरामीटर | NSE | BSE |
---|---|---|
स्थापना वर्ष | 1992 | 1875 |
मुख्यालय | मुंबई, भारत | मुंबई, भारत |
बेंचमार्क इंडेक्स | NIFTY 50 | SENSEX 30 |
कंपनियों की संख्या | 2000+ कंपनियां | 6000+ कंपनियां |
लिक्विडिटी | अधिक (ज्यादा ट्रेडिंग वॉल्यूम) | कम (NSE के मुकाबले कम) |
ट्रेडिंग सिस्टम | इलेक्ट्रॉनिक | इलेक्ट्रॉनिक और फिजिकल दोनों |
मार्केट शेयर | 90% ट्रेडिंग NSE पर होती है | लगभग 10% ट्रेडिंग होती है |
3. निफ्टी और सेंसेक्स – निफ्टी और सेंसेक्स भारत की सबसे बड़ी लिस्टेड कंपनियों को दर्शाते हैं। साथ ही ये भारतीय अर्थव्यवस्था की लॉन्ग टर्म हेल्थ का अनुमान लगाने के लिए एक बैरोमीटर का भी काम करते हैं।
यह भी पढ़े: Stock Market Telegram Channel
4. स्टॉक ब्रोकर (Stock Broker) – स्टॉक एक्सचेंज में शेयरों को खरीदने और बेचने के लिए, आपको एक ब्रोकर की मदद लेनी होती है, जो स्टॉक एक्सचेंज का सदस्य होता है। वर्तमान समय में बहुत सारे ब्रोकर ऐप्स हैं, जिनकी मदद से आप शेयर मार्केट में इन्वेस्ट कर सकते हैं। जैसे – Zerodha, Upstox, Groww, 5Paisa, और Angel One आदि।
अगर आप Upstox से पैसे कमाने के तरीकें जानना चाहते हैं, तो आप हमारा आर्टिकल Upstox से पैसे कैसे कमाएं? पढ़ सकते हैं।
5. डीमैट खाता ( Demat Account ) – शेयर मार्केट में पैसा इन्वेस्ट करने के लिए आपको एक डीमैट अकाउंट खोलना होगा। इस अकाउंट में आप अपने शेयर्स को इलेक्ट्रॉनिक रुप से सुरक्षित रख सकते हैं।
ये पढ़कर हो सकता है कि आप सोच रहे हों, कि Demat Account कैसे खोलें? तो आपकों बता दूं कि किसी भी एक ब्रोकर ऐप पर जाकर आप अपने Pan Card और आधार कार्ड की मदद से डीमैट अकाउंट खोल सकते हैं।
6. ट्रेडिंग खाता (Trading Account) – अगर आपको ट्रेडिंग करनी है, तो आपको डीमैट खाते के साथ, आपको एक ट्रेडिंग खाता भी खोलना होता है, जिससे आप शेयर खरीद और बेच सकते हैं। ध्यान रहे ट्रेडिंग करने के लिए आपको शेयर मार्केट में ट्रेडिंग के प्रकार पता होना जरुरी है।
7. आपूर्ति और मांग (Supply and Demand) – स्टॉक मार्केट में किसी भी शेयर की कीमत उसकी Supply and Demand के आधार पर ही तय होती है। अगर मार्केट में किसी शेयर की डिमांड बढ़ती है, तो उसकी कीमत भी बढ़ती है। वहीं अगर उसकी सप्लाई बढ़ती है, तो उसकी कीमत घटती है।
यह भी पढ़े: 7 Best Investment Plan For Monthly Income
शेयर मार्केट कैसे सीखें ?

शेयर मार्केट के बेसिक्स जानने के बाद अब बारी आती है, शेयर मार्केट सीखने की। तो आपको बता दें कि शेयर मार्केट कोई रॉकेट साइंस नहीं है, जिसे सीखना बहुत ज्यादा मुश्किल हो। लगातार कोशिश और नीचे दिए गए तरीकों को अपनाकर आप आसानी से शेयर मार्केट सीख सकते हैं –
I. इन्वेस्टमेंट और शेयर मार्केट से जुड़ी किताबें पढ़ें –
शेयर मार्केट सीखने के लिए आप इन्वेस्टमेंट और शेयर मार्केट से जुड़ी हुईं किताबें पढ़ सकते हैं। किताबों की मदद से आप शेयर मार्केट की बुनियादी जानकारी आसानी से प्राप्त कर पाएंगे।
शेयर मार्केट सीखने के लिए बेस्ट बुक –
- द इंटेलिजेंट इन्वेस्टर (बेंजामिन ग्राहम)
- वन अप ऑन वॉल स्ट्रीट (पीटर लिंच)
- शून्य से सीखें शेयर बाज़ार (वैभव खारे)
- ऑप्शन ट्रेडिंग से पैसों का पेड़ कैसे लगाएँ ( महेश चंद्र कौशिक )
यह भी पढ़े: LIC में कितने साल में पैसा डबल होता है?
II. यूट्यूब चैनल्स की सहायता लें –
इंटरनेट के इस जमाने में अब आप फ्री में कुछ भी सीख सकते हैं। शेयर मार्केट सीखने के लिए आप यूट्यूब चैनल की मदद ले सकते हैं। चलिए इस आर्टिकल में हम आपको कुछ फेमस यूट्यूब चैनल्स के नाम बताते हैं, जो आपको शेयर मार्केट सीखने में मदद करेंगे।
भारत में स्टॉक मार्केट के लिए सर्वश्रेष्ठ यूट्यूब चैनल
चैनल का नाम | ऑफिशियल लिंक |
---|---|
Pranjal Kamra | Click Here |
Asset Yogi | Click Here |
CA Rachana Phadke Ranade | Click Here |
FinnovationZ | Click Here |
Trade Brains | Click Here |
अगर आप इन सफल Youtuber की तरह खुद का भी यूट्यूब में करियर बनाने की सोच रहे है और यूट्यूब के बारे में अधिक जानकारी चाहते तो आप हमारे निचे दिए गए आर्टिकल को पढ़ के यूट्यूब की अधिक जानकारी प्राप्त कर सकते है।
- Youtube Se Paise Kaise Kamaye
- बेहतरीन यूट्यूब चैनल आइडिया
- YouTube पर 1000 व्यूज पर कितने पैसे मिलते हैं
- Youtube Par Subscriber Kaise Badhaye
III. ऑनलाइन कोर्स करें –
शेयर मार्केट सीखने के लिए आप कुछ ऑनलाइन प्रोफेशनल कोर्स भी कर सकते हैं। जैसे – Diploma In Share Market, Diploma In Financial Management और एडवांस टेक्निकल एनालिसिस कोर्स आदि।
भारत में बहुत सारी संस्थआएं हैं, जो आपको ऑनलाइन कोर्स के साथ-साथ सर्टिफिकेशन कोर्स भी उपलब्ध करवाती हैं। ये संस्थाएं निम्नलिखित हैं –
- NSE (National Stock Exchange) और BSE (Bombay Stock Exchange) एकेडमी
- NIFM (National Institute of Financial Management)
- 5paisa फिनस्कूल
- AvaAcademy
IV. शेयर मार्केट से जुड़ी न्यूज पढ़ें –
शेयर मार्केट सीखने के लिए आपको मार्केट ट्रेंड्स और न्यूज को फॉलो करना जरूरी है। इसके लिए आप बिजनेस और फाइनेंस से जुड़ी हर छोटी-बड़ी खबर पर नजर बनाएं रख सकते हैं। नीचे दिए गए चैनल्स या वेबसाइट पर आप शेयर मार्केट से जुड़ी खबरे पढ़ सकते हैं –
- Zee Business
- Money Control
- Economic Times
- Business Standard
- NSE और BSE की आधिकारिक वेबसाइट
यह भी पढ़े: म्यूचुअल फंड में कितना ब्याज मिलता है?
V. छोटे निवेश से अभ्यास करें –
शेयर मार्केट को आप एक दिन में नहीं सीख सकते हैं। लगातार अभ्यास करने से ही आप शेयर मार्केट की रणनीतियों को समझ पाएंगें। ऐसे में एक नवीन निवेशक के तौर पर आप छोटे निवेश से शुरू करें और धीरे-धीरे अपनी निवेश रणनीति को विकसित करें।
शेयर मार्केट की बारीकियों को सीखने के लिए नियमित निवेश करें और बाजार की उतार-चढ़ाव भरी स्थिति में औसत मूल्य पर निवेश करने का प्रयास करें। ऐसा करने पर आपको शेयर का अनुभव मिलेगा, साथ ही आपको बहुत कुछ सीखने को भी मिलेगा।
यह भी पढ़े: Navi App Se Paise Kaise Kamaye
शेयर मार्केट से पैसे कमाने के तरीकें –

शेयर मार्केट का नाम आते ही हर किसी के मन में सिर्फ एक ही सवाल आता है, कि शेयर मार्केट से पैसे कैसे कमाएं? तो चलिए यहां हम आपको कुछ ऐसे तरीकें बताते हैं, जिनसे आप शेयर मार्केट में पैसे कमा सकते हैं।
- स्टॉक इन्वेस्टमेंट –
शेयर मार्केट से पैसे कमाने के लिए आप अलग-अलग कंपनियों के स्टॉक्स यानी की शेयर्स में इन्वेस्ट कर सकते हैं। हालांकि इन्वेस्ट करने के पहले आपको उस कंपनी और शेयर चार्ट का विश्लेषण जरुर करना चाहिए।
- IPO –
कोई भी कंपनी खुद को मार्केट में लिस्ट करने के लिए कंपनी के IPO यानी की Initial Public Offering बेचती है। जो की शुरुआत में काफी कम कीमत में मिलते हैं, लेकिन बाद में कंपनी की ग्रोथ के साथ-साथ इनके शेयर्स की कीमत भी तेजी से बढ़ने लगती है। ऐसे में शेयर मार्केट से पैसे कमाने के लिए आप IPO में इन्वेस्ट कर सकते हैं।
- ट्रेडिंग –
शेयर मार्केट में ट्रेडिंग भी पैसे कमाने का एक तरीका है। इसमें आपको कम समय में बाज़ार के उतार-चढ़ाव का फ़ायदा उठाते हुए, वित्तिय संपत्ति को खरीदना और बेचना होता है। ट्रेडिंग में शेयर, बॉन्ड, कमोडिटी, करेंसी, और डेरिवेटिव जैसी वित्तिय संपत्तियों को शामिल किया जाता है।
- म्युचुअल फंड –
अगर आपको शेयर मार्केट के बारे में कुछ भी पता नहीं है तो आप Mutual Fund में निवेश करें, ये शेयर मार्केट से पैसे कमाने का सबसे आसान तरीका हैं। क्योंकि यहां आपके पैसे को एक फाइनेंस मैनेजर के द्वारा मार्केट में लगाया जाता हैं, और प्रॉफिट कमाने पर लाभ का हिस्सा आपमें बांट दिया जाता है।
- ETF –
अगर आप ज्यादा पैसा कमाना चाहते हैं, तो आप ETF ( Exchange Traded Funds ) में निवेश कर सकते हैं। ETF एक प्रकार का निवेश है, जिसे स्टॉक एक्सचेंजों पर खरीदा और बेचा जाता है। ईटीएफ ट्रेडिंग शेयरों में ट्रेडिंग के समान है। ईटीएफ फंड सभी प्रमुख स्टॉक एक्सचेंजों पर सूचीबद्ध होते हैं। उन्हें इक्विटी ट्रेडिंग के दौरान जरूरत के अनुसार खरीदा और बेचा जा सकता है।
आमतौर पर शेयर मार्केट में पांच तरह के ईटीएफ देखने को मिलते हैं। ये हैं- गोल्ड ETF, इंडेक्स ETF, बॉन्ड ETF, सिल्वर ETF और इंटरनेशनल ETF।
यह भी पढ़े: Probo App Se Paise Kaise Kamaye
शेयर मार्केट में Bull और Bear क्या है?
शेयर बाजार में, Bull और Bear मार्केट की स्थिति को बताते हैं। “बुल मार्केट” (Bull Market) तेजी का दौर होता है, जहाँ शेयर की कीमतें लगातार बढ़ती हैं और निवेशक आशावादी होते हैं, जबकि “बियर मार्केट” (Bear Market) मंदी का दौर होता है, जहाँ कीमतें गिरती हैं और निवेशक नकारात्मक होते हैं।
Share Market Tips In Hindi
- किसी भी कंपनी में निवेश करने से पहले, उसकी वित्तीय स्थिति, उद्योग की स्थिति और भविष्य की संभावनाओं का अच्छी तरह से अध्ययन करें।
- अपने पोर्टफोलियो में विभिन्न प्रकार के शेयर, बॉन्ड और अन्य निवेश शामिल करें, ताकि जोखिम कम हो सके।
- शॉर्टटर्म इन्वेस्टमेंट की जगह लंबी अवधि के इन्वेस्टमेंट पर ज्यादा फोकस करें।
- अलग-अलग सेक्टर की कंपनियों में निवेश करें। ताकि मंदी के दौर में भी आपका कोई ना कोई शेयर आपको प्रॉफिट दिलाएं।
- शेयर मार्केट में इन्वेस्ट करने के पहले मार्केट की रणनीतियों का अच्छे से विश्लेषण करें।
- मार्केट में होने वाले बदलावों पर नज़र रखें और उसके अनुसार अपनी निवेश रणनीति में बदलाव करें।
- शेयर बाजार में जल्दी पैसे कमाने की लालच में आने से बचें, क्योंकि इससे नुकसान हो सकता है।
यह भी पढ़े: SEBI Registered Telegram Channels
निष्कर्ष –
शेयर मार्केट समझदारी और रिसर्च पर आधारित एक कला है, जहां सफलता पाने के लिए आपको सही ज्ञान और अनुभव की आवश्यकता होती है। शेयर मार्केट सीखना ठीक वैसा ही है जैसे समुंदर में गोता लगाना। अगर आपके पास सही तकनीक और धैर्य है, तो मोती हाथ लगेंगे, वरना लहरें आपको बहा भी सकती हैं।
ऐसे में अपने पाठकों को शेयर मार्केट से जुड़ी सही जानकारियां देने के लिए आज हमने ये आर्टिकल लिखा है। उम्मीद है, आर्टिकल में दी गई जानकारियां आपको पसंद आई होंगी। अगर आर्टिकल अच्छा लगा हो, तो इसे अपने दोस्तों के साथ जरुर शेयर करें।
यह भी पढ़े: Aadhar Card Se Paise Kaise Nikale
Disclaimer : शेयर मार्केट में इन्वेस्टमेंट वित्तिय जोखिमों के अधीन है, ऐसे में अपनी वित्तीय स्थिति और जोखिम सहनशीलता के अनुसार ही निवेश करें।
FAQs: शेयर मार्केट में इन्वेस्टमेंट को लेकर अक्सर पूछे गए सवाल
Q.1 – शेयर मार्केट में सबसे पहले क्या सीखना चाहिए?
Ans – शेयर मार्केट में इन्वेस्टमेंट करने से पहले आपको ये जानना होगा कि आखिरकार शेयर मार्केट होता क्या है? और इसमें पैसे कैसे इन्वेस्ट किए जाते हैं। एक बार आपको शेयर बाजार की सामान्य जानकारी हो जाएगी, तो आप इससे पैसे कमाना शुरु कर देंगे।
Q. 2 – स्टॉक मार्केट को सीखने के लिए क्या करना चाहिए?
Ans – स्टॉक मार्केट सीखने के लिए आप यूट्यूब चैनल से शेयर मार्केट की बारिकियों को समझ सकते हैं। या फिर आप चाहें, तो किताबें या न्यूज वेबसाइट की माध्यम से भी शेयर मार्केट सीख सकते हैं।
Q. 3 – शेयर बाजार के लिए किस प्रकार का बैंक खाता सबसे अच्छा है?
Ans – शेयर बाजार के इन्वेस्ट करने के लिए आपको डीमैट अकाउंट खुलवाना जरुरी होता है। इस अकाउंट की मदद से ही आप स्टॉक्स को खरीद और बेच पाते हैं।
Q. 4 – शेयर मार्केट के लिए कौन सा ऐप अच्छा है?
Ans – शेयर मार्केट में इन्वेस्टमेंट के लिए Zerodha, Upstox, Groww, 5Paisa, और Angel One जैसे बहुत सारे ऐप्स हैं। आप किसी भी ऐप का इस्तेमाल करके शेयर मार्केट में इन्वेस्टमेंट शुरु कर सकते हैं।
Q. 5 – शेयर मार्केट सीखने के लिए कौन सा कोर्स करना चाहिए?
Ans – शेयर मार्केट सीखने के लिए आप सर्टिफिकेट कोर्स कर सकते हैं, या फिर आप Diploma In Share Market, Diploma In Financial Management और एडवांस टेक्निकल एनालिसिस कोर्स कर सकते हैं।