कैसा हो, अगर आप लोगों को उनके सवालों का जवाब दें, और उसके बदले में आपको पैसे मिलें? अब सवाल-जवाब सुनकर आप KBC के बारे में तो नहीं सोचने लग गए? हो सकता है, कि आप सोच रहे हों, वहां भी सवालों के सही जवाब देने पर पैसे मिलते हैं। लेकिन हम KBC की बात बिल्कुल नहीं कर रहे हैं।
हम बात कर रहे हैं Quora की। यह एक ऐसी QNA (Quoestion And Answer) वेबसाइट हैं, जहां आप लोगों के सवालों का जवाब देकर बिना किसी निवेश के 15,000-30,000 रुपये आसानी से कमा सकते हैं। सवालों के जवाब देने के अलावा भी Quora पर पैसे कमाने के बहुत से तरीकें हैं, जिनसे आपके बटुए में भी कुछ एक्स्ट्रा रुपये आ सकते हैं। अब आप एक्स्ट्रा इनकम करना चाहते हैं, तो आपको ये तरीकें जरुर जानने चाहिए।
Quora क्या है?
Quora एक QNA यानी की सवाल-जवाब वाली वेबसाइट है, जहां बहुत सारे लोग सवाल पूछते हैं, जिनके जवाब उस वेबसाइट पर मौजूद लोगों के द्वारा ही दिए जाते हैं। आप कह सकते हैं, कि Quora एक ऐसा मंच है, जहां लोग अपने कार्य अनुभव और ज्ञान के आधार पर लोगों को किसी भी विषय पर राय दे सकते हैं।
Quora पर आप पॉलिटिक्स, न्यूज, विज्ञान, तकनीकी, वित्तिय सलाह, मनोरंजन, करियर, लाइफस्टाइन आदि विषयों पर सवाल-जवाब कर सकते हैं, इसी के साथ आप पैसे भी कमा सकते हैं। जी हां, क्वोरा पर आपके दिए गए सवालों पर जितने ज्यादा व्यूज आते हैं, आपको उसी हिसाब से पैसे भी मिलते हैं।
Quora पर अकाउंट कैसे बनाएं?
अगर आप क्वोरा पर पूछे गए सवालों का जवाब देना चाहते हैं, तो आपको इसके लिए अकाउंट बनाना होगा। तो चलिए जानते हैं, Quora पर अकाउंट कैसे बनाया जाता है –
Step 1 – Quora की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाएं।
Step 2 – यहां आपको गूगल, फेसबुक और Email ID के द्वारा साइन अप करने का ऑप्शन मिलेगा। आप तीनों में से किसी एक ऑप्शन को चुन सकते हैं।
Step 3 – अपना नाम और E-mail दर्ज करें।
Step 4 – वैरिफिकेशन के लिए Gmail पर आए OTP को दर्ज करें।
Step 5 – इसके बाद आपका अकाउंट/प्रोफाइल बनकर तैयार करना हो जाएगा।
यह भी पढ़े: Social Media Se Paise Kaise Kamaye
Quora प्रोफाइल कैसे Optimize करें
- अपनी क्वोरा प्रोफाइल पर क्लिक करें, और अपना नाम एडिट करें।
- अब अपनी प्रोफाइल पर एक Byline (अपनी खासियत) लिखें। अगर आप कंटेंट राइटर हैं, तो बाईलाइन में आप अपने किस प्रकार के कंटेंट राइटर हैं, वो बता सकते हैं।
- अब आपको अपनी प्रोफाइल का डिस्क्रिप्शन लिखना होगा, जिसमें आप अपने काम के बारे में डिटेल्स दे सकते हैं। इसके अलावा आप अपने दूसरे सोशल मीडिया अकाउंट, वेबसाइट, टीम आदि के बारे में बता सकते हैं।
- क्वोरा के डिस्क्रिप्शन में आप फोटो और वीडियो भी एड कर सकते हैं।
- अब अपने अकाउंट पर अच्छी सी प्रोफाइल फोटो लगाएं।
- अपनी एजुकेशन (शिक्षा), जॉब, niche आदि के बारे में बता सकते हैं।
- भाषा का चयन करना होगा। हिंदी या इंग्लिश दोनों भाषा भी सुन सकते हैं।
- Knows about में हमें उन टॉपिक्स को एड करना है, जिनके बारे में हमें जानकारी हैं और जिनके बारें में हम लिख सकते हैं।
यह भी पढ़े: स्टूडेंट लाइफ में पैसे कमाने के तरीके
Quora से पैसे कमाने के 10 शानदार तरीके
1. Quora space से कमाएं पैसे
जिस तरह फेसबुक में आपको ग्रुप बनाने का ऑप्शन मिलता है, वैसे ही Quora में भी आपको Quora space बनाने का मौका मिलता हैं। यहां आप अलग-अलग लोगों को एक ग्रुप बनाकर अपने कंटेंट से जोड़ते हैं। यह एक मंच है, जहां आप अपना प्रीमीयम कंटेंट अपलोड़ कर सकते हैं, और पैसे कमा सकते हैं।
Quora space क्वोरा से पैसे कमाने का एक प्रत्यक्ष तरीका है, जिसे आप मोनेटाइज कर सकते हैं। और अपने कंटेंट पर विज्ञापन और सब्सक्रिप्शन फीस के द्वारा पैसे कमा सकते हैं।
Quora space कैसे बनाएं
- क्वोरा में अपनी प्रोफाइल पर जाएं और Create a Space के ऑप्शन पर क्लिक करें।
- अब अपने Quora space का नाम और डिस्क्रिप्शन लिखें।
- डिस्क्रिप्शन में आप अपने प्रोफेशन और किस तरह का कंटेंट आप लोगों को देने वाले हैं, इसके बारे में बता सकते हैं।
- अब क्वोरा स्पेस का लोगों और कवर फोटो लगाएं।
- अब आपका क्वोरा स्पेस बनकर तैयार हो गया है, आप लोगों को अपना क्वोरा स्पेस ज्वाइन करने के लिए Invite भी कर सकती हैं।
Quora space को मोनेटाइज कैसे करें
- Quora space के होम पेज पर जाएं, और Quora Space Monetization को ऑन करें।
- अब आपके पास स्पेस सब्सक्रिप्शन का ऑप्शन खुलेगा, जिसमें आप अपने पाठकों के लिए स्पेस को जॉइन करने की एक फीस तय तक सकते हैं। ध्यान रहे ये फीस बहुत ज्यादा ना हो।
- अगर आपके क्वोरा स्पेस पर अच्छे व्यूज आते हैं, तो आप क्वोरा में रेवेन्यू शेयरिंग के ऑप्शन को भी ऑन कर सकते हैं। इसमें आपको विज्ञापन के जरिए कमाई होना शुरु हो जाएगी।
2. Quora Partner Program से कमाएं पैसे
क्वोरा का इस्तेमाल करने वाले लोगों के लिए यह एक खास प्रोग्राम है, जिसे ज्वाइन करके आप महीने के 15,000-20,000 रुपये आसानी से कमा सकते हैं। Quora Partner Program हाल ही में लॉन्च हुआ है, जिसमें आप लोगों के द्वारा पूछे गए सवालों का जवाब देकर पैसे कमा सकते हैं।
Quora Partner Program से पैसे कमाने के लिए आपको अपने हर जवाब पर लाखों में व्यूज लाने होंगे। अगर आपकी प्रोफाइल पर लाखों में व्यूज है,तो क्वोरा की तरफ से खुद आपको Quora Partner Program ज्वाइन करने के लिए Email आ जाएगा । आपको बस ये प्रोग्राम जॉइन करना है, और पैसे कमाने हैं।
यह भी पढ़े: महिलाएं घर बैठे पैसे कैसे कमाए
3. Quora पर एफिलिएट मार्केटिंग करके कमाएं पैसे
अगर आपके Quora अकाउंट पर अच्छा-खासा ट्रैफिक आता है, तो आप Quora से एफिलिएट मार्केटिंग करके खूब सारे पैसे कमाए जा सकते हैं। इसके लिए आपको सबसे पहले Amazon, flipkart, canva, जैसी ई-कॉमर्स कंपनी के एफिलिएट प्रोग्राम ज्वाइन करने हैं। इसके बाद आप एफिलिएट लिंक क्रिएट करके उसे क्वोरा पर शेयर कर सकते हैं।
आपके लिंक से जितने भी लोग उस प्रोडक्ट को खरीदेंगे, आपको उसका कमीशन मिल जाएगा। क्वोरा पर एफिलिएट मार्केटिंग करके आप महीने के 20,000 – 35,000 रुपये तो आसानी से कमा सकते हैं।
लेकिन लिंक शेयर करते समय ध्यान रखें, कि आपको कोई भी लिंक डायरेक्ट शेयर नहीं करना है। आपको कंटेंट के साथ ही लिंक शेयर करें है। अपने कंटेंट में आप उस प्रोडक्ट की खासियत और उपयोगिता बता सकते हैं।
यह भी पढ़े: Online Survey से घर बैठे हजारों कैसे कमाएं
4. Quora पर E-book बेचकर कमाएं पैसे
Quora पर लोगों के सवालों का जवाब देकर अगर आपने अच्छी-खासी ऑडियंस इकट्ठा कर ली है, तो आप बहुत सारे तरीकों का इस्तेमाल करके पैसे कमा सकते हैं। इन्हीं में से एक तरीका है E-book बेचना।
जी हां, अगर आपको बुक लिखना आती है, तो आप किसी भी खास टॉपिक पर ऑनलाइन बुक लिखकर उसे क्वोरा पर शेयर कर सकते हैं। इसके लिए आपको उससे मिलते-जुलते सवाल का उत्तर देना है, और उसमें अपनी बुक का लिंक पिन कर देना है। अब जो भी लोग उस बुक को पढ़ना चाहेंगे, वो उसे खरीद लेगें।
ध्यान रखें, की आपकी ई-बुक की कीमत बहुत ज्यादा ना हो, क्योंकि भारत में लोग ऑनलाइन ज्यादा महंगी चीजों को कम खरीदते हैं। अगर आपकी बुक की कीमत सामान्य होगी, तो लोग उसे आसानी से खरीद लेंगे। और आप कुल sell के हिसाब से पैसे कमा पाएंगे।
5. Quora के द्वारा Youtube पर ट्रैफिक भेजकर कमाएं पैसे
Quora का इस्तेमाल आप यूट्यूब पर ट्रैफिक भेजने के लिए भी कर सकते हैं। आपको बस अपनी वीडियो से जुड़े टॉपिक पर Quora के लिए कंटेंट लिखना है। फिर उससे मिलते-जुलते सवाल के जवाब के रुप में उस कंटेंट को शेयर कर देना है, कंटेंट के साथ ही आपको अपनी वीडियो का लिंक भी शेयर करना है।
आप अपना कंटेंट इस तरह से लिखें, कि लोग आपके यूट्यूब लिंक को ओपन करने के लिए उत्सुक हों। Quora से लोग आपके यूट्यूब पर जाएंगे, तो आपके चैनल पर व्यूज बढ़ेंगे। व्यूज बढ़ने पर आपके चैनल पर ज्यादा विज्ञापन आएंगे, और आप ज्यादा पैसे कमा पाएंगे।
यह भी पढ़े: यूट्यूब से पैसे कैसे कमाए
6. Quora पर विज्ञापन के माध्यम से कमाएं पैसे
अगर आप छोटे व्यापारी हैं, या फिर आपकी कोई छोटी सी फर्म हैं, तो आप क्वोरा पर उसका प्रचार करके पैसे कमा सकते हैं। जी हां, आपको क्वोरा पर विज्ञापन करने का ऑप्शन मिलता है। जो अन्य प्लेटफॉर्म की तुलना में काफी सस्ता है।
Quora Advertisement से आप अपनी कंपनी या प्रोडक्ट का प्रचार कर सकते हैं। इसके आलावा आपको क्वोरा पर अपनी कंपनी और प्रोडक्ट के बारे में बात करनी है, उनसे जुड़े आर्टिकल लिखने हैं।
अब जैसे ही गूगल पर कोई आपकी कंपनी के बारे में सर्च करता है, तो Quora आपके उत्तर को Frist Rank पर ला देती है। इससे आपकी कंपनी का प्रचार भी होता है, और आपके प्रोडक्ट भी बिकते हैं।
यह भी पढ़े: Google Se Paise Kaise Kamaye
7. Referral Link से कमाएं पैसे
इंटरनेट पर बहुत सारे ऐप्स हैं, जो रेफरल लिंक शेयर करने के बदले में आपको कैशबैक देते हैं। आप ऐसे ही ऐप्स के लिंक Quora पर शेयर करके पैसे कमा सकते हैं। आपको बस अपने क्वोरा अकाउंट से इन ऐप्स के बारे में जवाब देते हुए कुछ आर्टिकल लिखने हैं, और फिर एंड में ऐप का रेफरल लिंक लगा देना है।
अब आपकी ऑडियंस में से जो भी इस लिंक पर क्लिक करके ऐप को डाउनलोड़ करेगा। आपको उसके बदले में कैशबैक मिल जाएगा। Quora पर इस तरह से आप महीने के 15,000 रुपये तक आसानी से कमा सकते हैं।
8. Quora से ब्लॉग वेबसाइट पर ट्रैफिक भेजकर कमाएं पैसे
अगर आपकी खुद की ब्लॉगिंग वेबसाइट है, तो आप Quora की मदद से उस पर ट्रैफिक भेजकर भी पैसे कमा सकते हैं। इसके लिए आपको क्वोरा पर अपने आर्टिकल से मिलते जुलते सवाल का जवाब देना है।
आपका उत्तर काफी उत्सुक होना चाहिए, ताकि आप उत्तर के नीचे “Read More” का ऑप्शन डालकर अपने आर्टिकल का लिंक लगा सकें। अब जो भी पाठक आपके उस जवाब को पढ़ेगा, वो इस लिंक की मदद से आपकी वेबसाइट पर चला आएगा।
ऐसा करने से आपकी वेबसाइट का बैकलिंक तैयार हो जाएगा, और आपकी वेबसाइट पर ट्रैफिक आएगा। आपकी वेबसाइट पर जितना ट्रैफिक आएगा, आप उतने ही ads लगा सकेंगे, और पैसे कमा सकेंगे।
यह भी पढ़े: ब्लॉगिंग से पैसे कैसे कमाए
9. ब्रांड प्रमोशन करके कमाएं पैसे
वर्तमान में Quora पर मिलियन्स की संख्या में यूजर्स हैं। ऐसे में इस प्लेटफॉर्म पर अपनी प्रोफाइल पर ट्रैफिक लाना अन्य प्लेटफॉर्म की तुलना में थोड़ा आसान है। अगर आपकी प्रोफाइल पर लाखों व्यूज आते हैं, तो आप अलग-अलग ब्रांड्स के प्रमोशन करके भी पैसे कमा सकते हैं।
आजकल मार्केट में रोज नए-नए ब्रांड आ रहे हैं, जो प्रमोशन करने के लिए बड़े-बड़े सेलिब्रिटिज की बजाएं, सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म का इस्तेमाल कर रहे हैं। ये सोशल मीडिया पर ऐसे लोगों को ढूंढते हैं, जिनके पास लाखों की संख्या में फॉलोअर्स हैं, फिर उन्हें ये अपने ब्रांड का प्रमोशन करे के बदले में पैसे देते हैं।
Quora पर ब्रांड प्रमोशन करने के लिए आपको ब्रांड और उसके प्रोडक्ट से जुड़ें आर्टिकल लिखने होंगे, फिर आर्टिकल के अंत में प्रोडक्ट का लिंक लगाना होगा। ताकि ऑडियंस डायरेक्ट उस ब्रांड कंपनी तक पहुंच पाएं। ऐसा करके आप महीने के 50,000 रुपये तक कमा सकते हैं।
10. Quora पर ऑनलाइन सर्विस बेचकर कमाएं पैसे
क्वोरा पर आप ऑनलाइन सर्विस बेचकर भी पैसे कमा सकते हैं। अगर आपको सोशल मीडिया मार्केटिंग, कंटेंट राइटिंग, लोगो डिजाइनिंग, थंबनेल डिजाइनिंग आदि का ज्ञान है, तो आप अपने स्किल को Quora पर प्रमोट कर सकते हैं।
आप अपने डिस्क्रिप्शन में लिख सकते हैं, कि यदि किसी को इन skills जुड़े काम करवाने हैं, तो वो आपसे संपर्क करें। अगर वास्तव में किसी को इन चीजों को करने के लिए किसी व्यक्ति की जरुरत होगी, तो वो आपसे संपर्क कर लेगा।
यह भी पढ़े: Freelancing से घर बैठे पैसे कैसे कमाये
Quora से पैसे कमाने के लिए जरुरी टिप्स
अगर आप Quora से Online Earnings करना चाहते हैं, तो आपको निम्नलिखित बातों का ध्यान रखना होगा –
- Quora से पैसे कमाने के लिए आप किसी खास niche से जुड़े सवालों के जवाब दें सकते हैं। आपको जिस Field की ज्यादा जानकारी और कार्य अनुभव है, आप उससे जुडें सवालों के जवाब दें।
- Quora से कमाई करने के लिए आपको अपने फॉलोअर्स बढ़ाने होंगे।
- फॉलोअर्स बढ़ाने के लिए आपको नियमित रुप से अपनी प्रोफाइल पर कंटेंट शेयर करना होगा।
- ध्यान रहें, आपका कंटेंट, यूनिक, तथ्यों पर आधारित और जानकारीपूर्ण हो, ताकि जो भी आपका कंटेंट पढ़ें उसे कुछ मुल्यवान जानकारी प्राप्त हो।
- Quora पर अपनी ऑडियंस से कनेक्ट होने के लिए आप पाठकों के कमेंट का जवाब दे सकते हैं, उनसे बात कर सकते हैं।
- वैसे तो आप Quora पर आप हिंदी और इंग्लिश दोनों भाषाओं में जवाब दे सकते हैं, और पैसे कमा सकते हैं। लेकिन अगर आप Quora Partner Program के तहत पैसे कमाना चाहते हैं, तो आप अपना अकाउंट इंग्लिश में ही बनाएं। क्योंकि हिंदी में यह तरीका भारत में अभी तक आधिकारिक रुप से लॉन्च नहीं हुआ है।
निष्कर्ष
Quora एक ऐसा प्लेटफॉर्म है, जहां आप बहुत से तरीकों का इस्तेमाल करके Passive Income जनरेट कर सकते हैं। आज के आर्टिकल में हमने आपको बताया कि Quora से पैसे कैसे कमाएं जाते हैं।
उम्मीद है, अब आपको Quora का सही इस्तेमाल करना आ गया होगा, और भविष्य में आप इन तरीकों का इस्तेमाल करके जरुर पैसे कमाएंगे। अगर अब भी Quora से पैसे कमाने को लेकर आपके मन में कोई सवाल है, तो आप कमेंट बॉक्स में अपना सवाल टाइप कर सकत हैं। हमारी टीम आपके सवालों का जवाब देने की पूरी कोशिश करेगी।
यह भी पढ़े: तुरंत पैसे कमाने के 20 बेहतरीन तरीके
FAQs: Quora को लेकर अक्सर पूछे जाने वाले सवाल
Q. 1 – क्या Quora पैसे देता है?
Ans – क्वोरा पर आप डायरेक्ट कोई पैसे नहीं कमा सकते हैं, लेकिन हां अगर आपके जवाबों पर लाखों में व्यूज आते हैं और आप Quora Partner Program ज्वाइन कर लेते हैं। तो Quora आपको पैसे देने शुरु कर देता है, जिन्हें आप Paypal के माध्यम से अपने बैंक अकाउंट में ट्रांसफर कर सकते हैं।
Q. 2 – Quora से कमाई कैसे करें?
Ans – Quora से पैसे कमाने के लिए आप Quora space बना सकती हैं, जिसे मॉनेटाइज करके सब्सक्रिप्शन फीस लेकर आप पैसे कमा सकती हैं।
Q. 3 – Quora से पैसे कमाने के तरीकें कौन-कौन से हैं?
Ans – Quora से कमाई करने के लिए आप एफिलिएट मार्केटिंग, Quora विज्ञापन, यूट्यूब पर ट्रैफिक भेजकर, ब्रांड प्रमोशन, E-book बेचना आदि तरीकों का इस्तेमाल कर सकते हैं।
Q. 4 – क्या हम Quora पर जवाब देकर पैसे कमा सकते हैं?
Ans – क्वोरा पर पूछे गए सवालों का जवाब देकर आप प्रत्यक्ष रुप से तो कोई पैसे नहीं कमा सकते हैं। लेकिन अगर आप Quora Partner Program ज्वाइन कर लेते हैं। तो आप पैसे कमा सकते हैं। इसके इलावा आप एफिलिएट मार्केटिंग, ब्रांड प्रमोशन जैसे तरीकों का इस्तेमाल करके भी पैसे कमा सकते हैं।
Q. 5 – आप क्वोरा पर कितना कमा सकते हैं?
Ans – Quora Partner Program का इंविटेशन मिलने के बाद Quora पर आप महीनें के कुछ डॉलर्स आसानी से कमा सकते हैं।