“कहते हैं, एक तस्वीर हजार शब्दों के बराबर होती है”। लेकिन क्या आप जानते हैं, एक तस्वीर 1,000 रुपये के बराबर भी हो सकती हैं? जी हां, एक फोटो की कीमत 1,000 तो क्या 1 लाख भी हो सकती हैं। अब ये होगा कैसे, तो वो जानने के लिए आपको आर्टिकल पूरा पढ़ना होगा। क्योंकि इस आर्टिकल में हम आपको कुछ ऐसे जबरदस्त प्लेटफॉर्म बताने वाले हैं, जहां आप अपने फोन और कैमरा से क्लिक की गई फोटोज को बेचकर हजारों-लाखों रुपये कमा सकते हैं।
ऐसे में अगर आपको फोटोग्राफी का शौक हैं, तो आर्टिकल को बीच में छोड़ने की गलती ना करें। क्योंकि आर्टिकल को पढ़ने के बाद आप अपने इस शौक को पैसे कमाने का जरिया जरुर बना लेंगे। तो चलिए शुरु करते हैं।
फोटो बेचकर पैसे कैसे कमाए?
अब आपके मन में जरुर ये सवाल आ रहा होगा कि फोटो बैचकर पैसे कैसे कमाएं जाते हैं? तो चिंता मत कीजिए, आपके इस सवाल का जवाब हम आपको इस आर्टिकल में देंगे। देखिए, अगर आपको फोटो बेचकर पैसे कमाने हैं? तो आपको कुछ स्टेप्स फॉलो करने होंगे, जो कि निम्नलिखित हैं –
1. प्लेटफॉर्म चुनें
फोटो बेचकर पैसे कमाने के लिए आपको सबसे पहले आपको सही प्लेटफॉर्म चुनना होगा, जहां आप अपनी फोटो बेच सकें। इंटरनेट पर Shutterstock, Adobe Stock, Alamy जैसी बहुत सारी वेबसाइट और ऐप्स हैं, जहां आप अलग-अलग कमीशन रेट पर अपनी फोटोज को बेच सकते हैं। फोटो बेचने के लिए प्लेटफॉर्म चुनते समय ध्यान रखें की किसी भी वेबसाइट पर भरोसा करने से पहले उसके बारे में पूरी रिसर्च जरुर करें।
2. Contributor अकाउंट बनाएं
प्लेटफॉर्म या वेबसाइट चुनने के बाद अब आपको इस वेबसाइट पर अपना Contributor अकाउंट बनाना होगा। ऐसे में चलिए जानते हैं, फोटो बेचने वाली वेबसाइट पर अकाउंट कैसे बनाएं?
- सबसे पहले वेबसाइट पर जाएं और Become a Contributor बटन पर क्लिक करें।
- अब वेबसाइट के द्वारा मांगी गई डिटेल्स भरें जैसे नाम, ईमेल, मोबाइल नंबर और बैंक या Paypal डिटेल्स इत्यादि।
- अकाउंट को वेरीफाई करने के लिए ईमेल पर आए लिंक को क्लिक करें। अब आपका अकाउंट तैयार हो गया हैं आप फोटोज अपलोड कर सकते हैं।
3. अपनी ओरिजिनल फोटो अपलोड करें
वेबसाइट पर आईडी बनाने के बाद आपको अपने कैमरे या फोन से ली गई फोटोज को अपलोड़ करना होगा। ध्यान रहे फोटो की क्वालिटी अच्छी हो, और वो फोटो पूरी तरह से ओरिजनल हो, ताकि आपकी फोटो पर किसी भी तरह का कोई कॉपीराइट ना आए। आप अलग-अलग कैटेगरी के फोटो इन प्लेटफॉर्म पर अपलोड़ कर सकते हैं। जैसे – पहाड़, नदियां, झरने, आर्किटेक्चर, लाइफस्टाइल इत्यादि।
यह भी पढ़े: Pinterest Se Paise Kaise Kamaye
4. गाइडलाइन्स फॉलो करें
फोटो बेचकर पैसे कमाने हैं, तो जानकारी के लिए आपको बता दें कि हर प्लेटफॉर्म की अपनी कुछ गाइडलाइन्स होती हैं, जिन्हें फॉलो करना जरुरी होता हैं। अलग-अलग प्लेटफॉर्म पर अलग-अलग गाइडलाइन होती हैं, जो आपको उस वेबसाइट पर पढ़ने को मिल जाएगी। गाइडलाइन्स फॉलो करने से आपकी फोटो जल्दी अप्रूव हो जाती हैं ।ये गाइडलाइन्स निम्नलिखित प्रकार की हो सकती हैं। जैसे-
- फोटो अपलोड़ करते वक्त उसका रेजोल्यूशन कितना होना चाहिए।
- किसी व्यक्ति की फोटो हो तो उसके लिए मॉडल रिलीज फॉर्म सबमिट करना होगा।
- फोटो में वॉटरमार्क या कोई ब्रांड लोगो नहीं होना चाहिए।
- फोटो का साइज कितना होना चाहिए, इत्यादि।
5. फोटो बिकने पर कमीशन प्राप्त करें
फोटो बेचकर पैसे कमाने का ये लास्ट स्टेप है, जिसमें आपकी फोटो खरीदे जाने पर आपको कमीशन के तौर पर आपकी कमाई दी जाती हैं। इस कमाई को आप बैंक ट्रांसफर या फिर Paypal के माध्यम से अपने बैंक अकाउंट में ट्रांसफर कर सकते हैं।
आपको बता दें हर वेबसाइट पर फोटो बेचने का कमीशन रेट अलग-अलग होता है, जैसे अगर आप शटरस्टॉक पर फोटो सेल करते हैं, तो आपको लाभ का 40 प्रतिशत हिस्सा मिलता हैं, वहीं अगर आप Stocksy पर फोटो बेचोगे तो आपको 75% तक कमीशन मिलेगा ।
भारत में फोटो बेचकर पैसे कमाने वाली टॉप 10 वेबसाइट
Top 10 Photo Selling Website | Minimum Payout ( न्यूनतम भुगतान राशि) | Maximum Commission Rate ( फोटो पर मिलने वाला कमीशन ) |
---|---|---|
Images Bazaar | $50 | 50% |
Shutter Stock | $35 | 40% |
Alamy | $50 | 20% – 50% |
Stocksy | $50 | 75% |
Dreamstime | $100 | 55% |
500px | $30 | 60% |
Adobe Stock | $25 | 33% |
Big Stock | $50 | 30% |
Getty Images | $100 | 20% |
iStock | $100 | 45% |
1. Images Bazaar
अगर आप अपने फोटोग्राफी स्किल को नई दिशा देना चाहते हैं, तो आप Images Bazaar का इस्तेमाल कर सकते हैं। यह एक ऐसी वेबसाइट हैं, जहां आप अपनी खुद की क्लिक की गईं फोटोज और वीडियोज को बैठकर पैसे कमा सकते हैं।
यह एक भारतीय वेबसाइट हैं, जिसे मोटीवेशनल स्पीकर संदीप माहेश्वरी ने स्टार्ट किया है। इस वेबसाइट पर आपको फोटो बेचने पर 50% कमीशन मिलता हैं। यानी की अगर आपकी एक फोटो को कोई 500 रुपये में खरीदता हैं, तो इस फोटो पर आप 50% यानी की 250 रुपये कमा पाएंगे। बाकि के 250 रुपये वेबसाइट अपने प्लेटफॉर्म फीस के तौर पर अपने पास रखती है। बात करें मिनिमम पे-आउट ( न्यूनतम भुगतान राशि ) की तो इमेज बाजार से पैसे निकालने के लिए आपके अकाउंट में कम से कम $50 ( लगभग 4,200 ) रुपये होने ही चाहिए।
वेबसाइट का नाम | Images Bazaar |
---|---|
फोटो कैटेगरीज / वेबसाइट पर कलेक्शन | लाइफस्टाइल, फैशन, व्यापार, कॉरपोरेट, ग्रामीण भारत, कला, संस्कृति, प्रकृति, शिक्षा, त्यौहार इत्यादि। |
भुगतान विधि ( Withdrawal Method ) | VISA, RuPay, Master Card, इत्यादि। |
वेबसाइट का ऑफिशियल लिंक | Click Here |
यह भी पढ़े: बिना पैसे के पैसे कैसे कमाए?
2. Shutter Stock
यह विश्व की एक फेमस फोटो बेचने वाली वेबसाइट हैं, जहां आप खुद के द्वारा क्लिक की गईं फोटोज और वीडियोज को बेचकर पेसे कमा सकते हैं। यहां आपको High Quality Photos के लिए अच्छी कीमत मिलती हैं। इस वेबसाइट पर एक फोटो बेचकर आप $0.25 से $120 तक कमा सकते हैं।
Shutter Stock पर आपको 40% का कमीशन मिलता हैं। बाकी का 60% वेबसाइट अपने पास सकती हैं। वहीं पैसे विड्रॉल करने के लिए आपके शटरस्टॉक अकाउंट में कम से कम $35 पैसे होने ही चाहिए।
वेबसाइट का नाम | Shutter Stock |
---|---|
फोटो कैटेगरीज / वेबसाइट पर कलेक्शन | सभी प्रकार की फोटो, वैक्टर, 3D ऑब्जेक्ट, AI जनरेटेड वीडियो, illustration फोटो और वीडियो । |
भुगतान विधि ( Withdrawal Method ) | Paypal, VISA, Master Card इत्यादि। |
वेबसाइट का ऑफिशियल लिंक | Click Here |
3. Alamy
यह एक British Stock Photo प्लेटफार्म है, जहां फोटो याा वीडियोज बेचने पर यूजर को 50% तक की रॉयल्टी ( कमीशन ) प्रदान करती हैं। इस वेबसाइट पर आप अलग-अलग प्रकार की फोटो, वैक्टर फोटो, पैरानॉमिक फोटोज इत्यादि अपलोड़ कर सकते हैं। इस वेबसाइट से जैसे ही आपकी फोटो को कोई डाउनलोड़ करता हैं, वैसे ही आपको पैसे मिलना शुरु हो जाते हैं। Alamy पर न्यूनतम भुगतान राशि $50 हैं।
वेबसाइट का नाम | Alamy |
---|---|
फोटो कैटेगरीज / वेबसाइट पर कलेक्शन | सभी प्रकार की फोटो ( एग्रीकल्चर, आर्ट, बिजनेस, बैक कवर, इत्यादि) , वैक्टर इमेज, illustration, 360° panoramic images |
भुगतान विधि ( Withdrawal Method ) | PayPal |
वेबसाइट का ऑफिशियल लिंक | Click Here |
यह भी पढ़े: Social Media Se Paise Kaise Kamaye
4. Stocksy
यह भी एक फोटो बेचने वाली वेबसाइट हैं, जो बाकि की तुलना में थोड़ी कम फेमस हैं। लेकिन इस वेबसाइट पर आपको दूसरी वेबसाइट की तुलना में ज्यादा कमीशन प्राप्त होता है। यहां फोटो बेचने पर आपको 75 प्रतिशत तक का कमीशन मिलता हैं, यानी कि अगर आप 100 डॉलर में कोई फोटो बेचते हैं, तो 75 डॉलर मिलेंगे। वहीं 25 डॉलर आपको वेबसाइट को देने होंगे।
स्टॉक्सी पर न्यूनतम भुगतान राशि $50 हैं। यानी की जब आपके Stocksy वॉलेट में $50 डॉलर हो जाएंगे, तो आप इसे Paypal और अन्य पेमेंट मैथड़ के माध्यम से अपने अकाउंट में ट्रांसफर कर सकते हैं।
वेबसाइट का नाम | Stocksy |
---|---|
फोटो कैटेगरीज / वेबसाइट पर कलेक्शन | सभी प्रकार की फोटो, वीडियोज और illustration |
भुगतान विधि ( Withdrawal Method ) | Paypal |
वेबसाइट का ऑफिशियल लिंक | Click Here |
5. Dreamstime
Dreamstime पर फोटो बेचकर आप 55% तक का कमीशन प्राप्त कर सकते हैं। इस वेबसाइट पर आपकी जितनी भी कमाई होगी, वो Dreamstime के Wallet में जमा जाएंगे। वॉलेट में $100 डॉलर पूरे होने पर इस राशि को आप Paypal के माध्यम से अपने बैंक अकाउंट में ट्रांसफर कर सकते हैं।
वेबसाइट का नाम | Dreamstime |
---|---|
फोटो कैटेगरीज / वेबसाइट पर कलेक्शन | सभी प्रकार की फोटोज, वीडियोज और illustration, Editorial Images, Stock Audio |
भुगतान विधि ( Withdrawal Method ) | Paypal |
वेबसाइट का ऑफिशियल लिंक | Click Here |
6. 500px
यह वेबसाइट 2009 में लॉन्च हुई थी, जो खास फोटोग्राफर्स के लिए डिजाइन की गई है। इस वेबसाइट पर फोटो बेचकर आप डॉलर्स में पैसे कमा सकते हैं। इस वेबसाइट पर फोटो बेचने पर आपको 60% तक का कमीशन मिलता हैं। वेबसाइट के वॉलेट में $30 पूरे होने पर आप अपने अकाउंट से पैसे निकाल सकते हैं।
वेबसाइट का नाम | 500px |
---|---|
फोटो कैटेगरीज / वेबसाइट पर कलेक्शन | नेचर, एनिमल, आर्किटेक्चर, कॉमर्शियल और एडिटोरियल फोटो |
भुगतान विधि ( Withdrawal Method ) | Paypal |
वेबसाइट का ऑफिशियल लिंक | Click Here |
यह भी पढ़े: Upwork Se Paise Kaise Kamaye
7. Adobe Stock
यह एक अमेरिकन वेबसाइट है, जहां फोटोज अपलोड़ करके आप पैसे कमा सकते हैं। इस वेबसाइट से पैसे कमाने के लिए आपको सबसे पहले इस वेबसाइट पर Contributor आईडी बनानी होगी। इसके बाद आप फोटोज अपलोड़ करके प्रत्येक बिक्री पर 33% तक का कमीशन कमा सकते हैं।
फोटोज अपलोड़ करने से पहले आपको वेबसाइट पर मौजूद सभी गाइडलाइन्स को पूरा पड़ना होगा। ताकि आपसे कोई गलती ना हो, और हां ध्यान रहे फोटो पूरी तरह से ऑरिजनल होनी चाहिए। किसी की कॉपी फोटो इस वेबसाइट पर अपलोड़ ना करें, नहीं तो आपकी आईडी ब्लॉक हो सकती हैं। इस वेबसाइट की न्यूनतम भुगतान राशि $25 है।
वेबसाइट का नाम | Adobe Stock |
---|---|
फोटो कैटेगरीज / वेबसाइट पर कलेक्शन | फोटो, वीडियो, वैक्टर, टेम्पलेट्स आदि। |
भुगतान विधि ( Withdrawal Method ) | Paypal |
वेबसाइट का ऑफिशियल लिंक | Click Here |
8. Big Stock
अगर आपको फोटोज क्लिक करना और सुंदर-सुंदर चीजों की वीडियो बनाना पसंद है, तो आप Big Stock वेबसाइट पर फोटो और वीडियो बेचकर पैसे कमा सकते हैं। यह एक फोटो बेचकर पैसा कमाने वाली वेबसाइट है जहां आपको रोज के 1000-1500 रुपये कमा सकते हैं।
इस वेबसाइट पर 1 फोटो Sell करके आप 30% कमीशन प्राप्त कर सकते हैं। वहीं इस वेबसाइट का मिनिमम पे-आउट $50 हैं, जिसे आप Paypal के माध्यम से अपने बैंक अकाउंट में ट्रांसफर कर सकते हैं।
वेबसाइट का नाम | Big Stock |
---|---|
फोटो कैटेगरीज / वेबसाइट पर कलेक्शन | पॉपुलर फोटो, वीडियो, वैक्टर, illustration |
भुगतान विधि ( Withdrawal Method ) | Paypal |
वेबसाइट का ऑफिशियल लिंक | Click Here |
यह भी पढ़े: Student Paise Kaise Kamaye
9. Getty Images
यह एक प्रीमियम Photo Selling Website हैं, जहां 1 फोटो बेचने पर आपको 20% का कमीशन प्राप्त होता हैं। वेबसाइट के अकाउंट में $100 पूरे होने पर आप Payoneer और PayPal की मदद से कमीशन वाली राशि को अपने बैंक अकाउंट में ट्रांसफर कर सकते हैं।
वेबसाइट का नाम | Getty Images |
---|---|
फोटो कैटेगरीज / वेबसाइट पर कलेक्शन | फोटो, वीडियो, illustration,वैक्टर, म्यूजिक आदि। |
भुगतान विधि ( Withdrawal Method ) | Payoneer or PayPal |
वेबसाइट का ऑफिशियल लिंक | Click Here |
10. iStock
अगर आप अपनी फोटोज को ग्लोबल मार्केट में अधिक से अधिक लोगों तक पहुंचाना चाहते हैं, तो आप iStock पर अपना Contributor अकाउंट बना सकते हैं। इसके बाद इस वेबासाइट पर खुद के फोन या कैमरा से क्लिक की गई फोटोज को अपलोड़ करके आप प्रति फोटो 45% तक का कमीशन प्राप्त कर सकते हैं। जैसे ही आपके अकाउंट में $100 पूरे हो जाएंगे
वेबसाइट का नाम | iStock |
---|---|
फोटो कैटेगरीज / वेबसाइट पर कलेक्शन | फोटो, वीडियो, Illustrations, AI जनरेटेड |
भुगतान विधि ( Withdrawal Method ) | PayPal |
वेबसाइट का ऑफिशियल लिंक | Click Here |
यह भी पढ़े: Instagram Se Paise Kaise Kamaye
फोटो बेचकर पैसे कमाने वाले ऐप
वेबसाइट्स के अलावा कुछ ऐप्स भी हैं, जिन्हें आप प्लेस्टोर से डाउनलोड़ कर सकते हैं। पैसे कमाने के लिए आपको इन ऐप्स पर अपनी ID बनानी होगी। इसके बाद आप इन ऐप्स पर अपनी क्लिक की गई फोटोज को अपलोड़ कर देंगे। जैसे ही कोई आपकी फोटोज को खरीदेगा, आपको उसका पैसा मिल जाएगा।
Apps | Download Link |
---|---|
Foap – Sell Photo & Video | Install Link |
EyeEm | Install Link |
Gurushots | Install Link |
Dreamstime | Install Link |
iStock by Getty Images | Install Link |
ऑनलाइन फोटो बेचकर कितने पैसे कमा सकते हैं?
iStock, Big Stock, Adobe Stock जैसे प्लेटफॉर्म पर ऑनलाइन फोटो बेचकर आप दिन के 1,500-2500 रुपये और महीने के 20,000 – 50,000 रुपये तक कमा सकते हैं। हालांकि इसके लिए आपकी फोटोज कॉपीराइट फ्री और हाई-क्वालिटी की होनी चाहिए।
यह भी पढ़े: Facebook Se Paise Kaise Kamaye
निष्कर्ष
इंटरनेट पर पैसे कमाने के बहुत से तरीकें हैं। इन्हीं तरीकों में से एक तरीका है, Photo Bechkar Paise Kaise Kamaye? आज के आर्टिकल में हमने आपको ना सिर्फ ऑनलाइन फोटो बेचकर पैसे कमाने के तरीकें बताएं, बल्कि हमने आपको फोटो बेचकर पैसे कमाने वाली टॉप 10 वेबसाइट के नाम भी बताएं।
उम्मीद है कि ये वेबसाइट पढ़कर आपको पता चल गया फोटो बेचकर पैसे कैसे कमाएं जाते हैं? अगर आर्टिकल अच्छा लगा हो, तो इसे अपने परिवारवालो और दोस्तों के बीच शेयर जरुर करें।
FAQs: फोटो बेचकर पैसे कमाने को लेकर अक्सर पूछे गए सवाल
Q.1 – ऑनलाइन फोटो कैसे बेचे जाते हैं?
Ans – ऑनलाइन फोटो बेचने के लिए आपको सबसे पहले Shutterstock, Adobe Stock, Images Bazaar जैसी वेबसाइट पर Contributor अकाउंट बनाना होगा, वेबसाइट से परर्मिशन मिलने के बाद आप उसपर फोटो अपलोड़ करके, उसे बेचकर पैसे कमा सकते हैं।
Q. 2 – मैं चित्र बेचकर कितना पैसा कमा सकता हूं?
Ans – ऑनलाइन फोटो ( चित्र ) बेचकर आप महीने के 20,000 – 50,000 रुपये तक कमा सकते हैं।
Q. 3 – शटरस्टॉक पर लोग कितना कमाते हैं?
Ans – शटरस्टॉक फोटो और वीडियो बेचने पर आपको 40% तक का कमीशन देता हैं। और इस प्लेटफॉर्म पर आप 1 फोटो बेचकर अनुमानित $0.10 से $5.80 और प्रति वीडियो $1.25 से $47.92 रुपये तक कमा सकते हैं।
Q. 4 – क्या मैं तस्वीरें ऑनलाइन बेच सकता हूं?
Ans – जी हां, इंटरनेट पर बहुत सारी वेबसाइट्स हैं, जहां आप अपने फोन या कैमरे से क्लिक की गई फोटोज को बेच सकते हैं। ये वेबसाइट निम्नलिखित हैं – Dreamstime, Big Stock, Adobe Stock, 500px, आदि।
Q. 5 – कौन सी वेबसाइट फोटो के लिए सबसे ज्यादा भुगतान करती है?
Ans – Stocksy एक ऐसी वेबसाइट है, जो फोटो बेचने के लिए सबसे ज्यादा कमीशन देती है। इस वेबसाइट मे एक फोटो बेचने पर आपको 75% का कमीशन मिलता है।