6. आत्मविश्वास –
फ्रीलांसर के तौर पर काम करने के लिए आपमें आत्मविश्वास होना बहुत ज्यादा जरुरी है। आपको अपने कार्य करने की क्षमता और कार्यशैली पर विश्वास होना चाहिए। अगर आप खुद को लेकर कॉन्फिडेंट हैं, तो आपके क्लाइंट भी काम को लेकर चिंता मुक्त हो जाते हैं।
समय एक जैसा नहीं होता है, फ्रीलांसिंग की शुरुआत में आपकों काम मिलने में मुश्किलें हो सकती है, लेकिन आप अपना आत्मविश्वास ना खोएं। खुद का कॉन्फिडेंस बढ़ाने के लिए आप मोटिवेशनल स्पीच देख सकते हैं, किताबें पढ़ सकते हैं।
यह भी पढ़े: Google Se Paise Kaise Kamaye
7. निर्णय लेने की क्षमता –
जब आप फ्रिलांसर के तौर पर काम करते हैं तो आपके पास अवसरों की विविधता होती है। ऐसे में आप कन्फ्यूज हो सकते हैं कि आपको क्या करना चाहिए और क्या नहीं। इसके लिए आपमें अपना अच्छा-बुरा समझकर बेहतर निर्णय लेने की क्षमता होनी चाहिए।
ऑनलाइन जो काम आपको जैसा दिखता है, कई बार असल में वो वैसा नहीं होता है। इस परिस्थिति से बचने के लिए आपको पहले उस काम के बारे में पूरी जानकारियां पढ़नी चाहिएं। फिर आपकों तय करना है कि आप इस काम को करना चाहते हैं, या फिर नहीं। कभी-कभी आपको तुरंत निर्णय भी लेने पड़ सकते हैं। ऐसे में हमेशा उसके लिए तैयार रहें।
8. विश्लेषण –
फ्रीलांसर के तौर पर काम करते हुए आपको खुद ही आत्म-विश्लेषण करना होगा। यहां आपको आपकी गलतियां बताने वाला कोई नहीं है, ऐसे में आपको खुद ही अपनी गलतियों को पहचानना है, और उसमें सुधार करना है।
आप अपने क्लाइंट से अपने काम का फीडबैक ले सकते हैं, जो आपको आपकी गलतियां सुधारने में मदद करेगा।
इंडिया में एक फ्रीलांसर कितने पैसे कमा सकता है?
फ्रीलांसिंग फुल टाइम जॉब से बहुत ज्यादा अलग है। यहां पर आप बस कुछ घंटे ही काम करते हैं, लेकिन यहां आपको एक से ज्यादा कंपनियों के लिए काम करने का मौका मिलता है। तो फ्रीलांसर के तौर पर काम करके आप ज्यादा पैसे कमा सकते हैं। भारत में फ्रीलांसिंग करके आप महीने के 10 हजार रुपये से लेकर 1 लाख रुपये तक आसानी से कमा सकते हैं।
फ्रीलांसिंग में वेब डेवलपिंग, प्रोग्रामिंग, डिजिटल मार्केटिंग, आईटी सेवाएं, वेब डिजाइनिंग ये ऐसे क्षेत्र हैं, जहां फ्रीलांसर्स को ज्यादा भुगतान प्राप्त होता है। भारत में एक फ्रीलांसर प्रति घंटा $15 – $30 चार्ज करता है।
मुंबई के रहने वाले साईराज कालेकर भारत के सबसे सफल फ्रीलांसर माने जाते हैं। ये डिजिटल मार्केटिंग के क्षेत्र में फ्रीलांसिंग कर रहे हैं। फ्रीलांसिंग करके साईराज आप महीनें के लाखों रुपये कमा रहे हैं।
फ्रीलांसिंग से जुड़े जरुरी तथ्य –
- भारत में फ्रीलांसिंग का क्रेज बढ़ता जा रहा है। आंकडों की मानें तो भारत में अब तक 15 मिलियन से ज्यादा फ्रीलांसर है, जो पारंपरिक नौकरियों से स्वतंत्र हो कर फ्रीलांसर के तौर पर काम कर रहे हैं।
- भाारत में 2025 तक फ्रीलांसर्स की संख्याा 20-30 मिलियन होने का अनुमान है।
- 2020 फ्रीलांसर आय रिपोर्ट के अनुसार भारत में एक फ्रीलांसर 1 घंटा काम करने के कम से कम 18 डॉलर चार्ज करता है। भारतीय रुपये में इसकी कीमत लगभग 15,00 रुपये होती हैं।
- Paypal ने 2018 में एक रिपोर्ट जारी की थी, जिसमें दावा किया गया था कि उस समय एक फ्रीलांसर साल के 8-19 लाख रुपये कमा रहा था, जो अब बढ़ गया है।
- वर्तमान समय में दुनियाभर में लगभग 1.57 बिलियन लोग फ्रीलांसर के तौर पर काम कर रहे हैं।
यह भी पढ़े: Blog से पैसे कमाने के 10 आसान तरीकें
FAQs: Freelancing से पैसे कैसे कमाएं?
Q.1 – भारत में फ्रीलांसर कितना पैसा कमा सकते हैं?
Ans – एक फ्रीलांसर के तौर पर आप महीने के 10,000 रुपये से लेकर 1 लाख रुपये तक कमा सकते हैं। फ्रीलांसिंग में आपकी कमाई आपकी मेहनत और दृढ़ निश्चय पर आश्रित है।
Q.2 – किन क्षेत्रों में फ्रीलांसिंग करके ज्यादा पैसे कमाएं जाते हैं?
Ans – web designing,फाइनेंस एक्सपर्स, वेब डेवलपर, डिजिटल मार्केटिंग, ग्राफिक डिजाइनिंग, ये ऐसे क्षेत्र हैं, जहां आपको अन्य क्षेत्रों की तुलना में ज्यादा भुगतान प्राप्त होता है।
Q.3 – क्या फ्रीलांसर बनना सही है?
Ans – फ्रीलांसर बनने का फैसला आपके लिए सही हो सकता है, क्योंकि एक फ्रीलांसर के रूप में, आप अपनी पसंद के प्रोजेक्ट पर लचीले ढंग से पूर्णकालिक या अंशकालिक काम कर सकते हैं। लेकिन फिर भी फ्रालंसर बनने से पहले आपको एक योजना तैयार करनी होगी, जिसमें आपको अपने अल्पकालिक और दीर्धकालिक लक्ष्यों की सूची बनाकर उन्हें प्राप्त करने के तरीकों पर काम करना होगा। अगर आपको लगता है कि आप फ्रीलांसर बनकर उन लक्ष्यों को प्राप्त कर सकते हैं, तो फ्रीलांसिंग आपके लिए सही है।
Q.4 – क्या फ्रीलांसिंग में करियर बनाया जा सकता है?
Ans – फ्रीलांसिंग कौशल आधारित करियर है। अगर आपके पास दूसरों से बेहतर कौशल है, और आप अपने काम में निपुण हो, तो आप फ्रीलांसिंग में अपना करियर बना सकते हैं।
Q.5 – क्या फ्रीलांसिंग एक अच्छा करियर है?
Ans – अगर आप खुद के बॉस खुद बनना चाहते हैं, तो फ्रीलांसिंग आपके लिए एक बेहतर करियर हो सकता है। लेकिन इस क्षेत्र में आपको आय परिवर्तनशीलता, आत्म-अनुशासन, अकेलेपन जैसी चुनौतियों का सामना भी करना पड़ सकता है।