इंटरनेट की दुनिया में ChatGPT एक ऐसा नाम है, जिसने अब हर फील्ड में अपना वर्चस्व कायम कर लिया है। आपको कोई भी काम करना हो ChatGPT चुटकियों में उस काम को करके दे देगा। फिर चाहें वो किसी भी फील्ड से जुड़ा क्यों ना होगा। आपको होमवर्क करना है आप ChatGPT से पूछ सकते हैं। आपको आर्टिकल लिखना है और टॉपिक समझ नहीं आ रहा, तो आप ChatGPT से पूछ सकते हैं। और तो और ChatGPT आपको बिजनेस के नए-नए आईडियाज की लिस्ट भी कुछ सैकेंड्स में ही बना कर दे सकते हैं।
ChatGPT आपको सबकुछ बताता है, ये तो इंटरेस्टिंग है ही, लेकिन इससे भी इंटरेस्टिंग एक और बात है, और वो ये है कि Chatgpt का इस्तेमाल करके आप पैसे भी कमा सकते हैं, जी हां आप ChatGPT की मदद से महीने के लाखों रुपयें कमा सकते हैं। आपको बस इस AI टूल का सही तरीके से इस्तेमाल करना है। अब ChatGPT se paise kaise kamaye, ये जानने के लिए आपको उसके तरीकें जानने होंगे। आज के इस आर्टिकल में हमने आपको चैट जीपीटी से पैसे कमाने के बहुत सारे तरीकें बताएं है। अगर आपको भी ये जानना है तो आर्टिकल को पूरा जरुर पढ़े।
Chat GPT Kya Hai?
Chat GPT एक AI टूल है जो मानव मस्तिष्क की तरह सोचने का कार्य करता है। इस AI टूल को इंसानों की मदद करने के लिए बनाया गया है। ChatGPT OpenAI की एक बेवसाइट है। जिसे 30 नवंबर 2022 को लॉन्च किया गया था। ChatGPT एक तरह का चैटबॉट है, जहां आप जो भी सवाल टाइप करते हैं, या जो भी टास्क देते हैं, कुछ ही सैकेंड्स में आपको उनके जवाब मिलने शुरु हो जाते हैं।
ChatGPT इतना शानदार और इफेक्टिव टूल है कि इस एप के लॉन्च होने के 5 दिन के भीतर ही इसे 1 मिलियन से भी ज्यादा लोगों द्वारा डाउनलोड़ किया गया। chat gpt की फुल फॉर्म की बात करें तो, इसका पूरा नाम Chat Generative Pre-Trained Transformer है। यह चैटबॉट चालीस से भी ज्यादा भाषाओं को सपोर्ट करता है।
ChatGPT का इस्तेमाल कहां-कहां किया जा सकता है?
ChatGPT एक ऐसा AI चैटबॉक्स है, जहां आपको आपके सभी सवालों के जवाब पलक झपकते ही मिल जाएंगे। ऐसे में ChatGPT का बहुत से क्षेत्रों में किया जा सकता है….
- शिक्षा – अपना होमवर्क करने, असाइनमेंट पूरा करने और स्टडी मैटेरियल ढूंढने में आप ChatGPT का इस्तेमाल कर सकते हैं।
- स्वास्थ्य – स्वास्थ्य के क्षेत्र में भी ChatGPT का इस्तेमाल किया जा सकता है। ChatGPT रोगियों की जानकारी को इक्ट्ठा करने और उन्हें सुव्यवस्थित तरीके से सुरक्षित रखने में मददगार साबित हो सकता है।
- कस्टमर सर्विस – कस्टमर्स सर्विस के लिए भी ChatGPT का इस्तेमाल किया जाता है।
- कोडिंग और प्रोग्रामिंग समझने में – चैट जीपीटी कोडिंग और प्रोग्रामिंग लैंग्वेज को समझने में आपकी मदद सक सकता है।
- ट्रांसलेशन – ChatGPT आपके लिखे लेख को 40 से भी ज्यादा भाषा में ट्रांसलेट कर सकता है।
- मनोरंजन – मनोरंजन के लिए भी ChatGPT का इस्तेमाल किया जा सकता है। ChatGPT की मदद से आप कहानियां, चुटकुले आदि पढ़ सकते हैं।
ChatGPT को Use कैसे करें?
चलिए जानते हैं ChatGPT का इस्तेमाल कैसे किया जाता है…
- ChatGPT का इस्तेमाल करने के लिए सबसे पहले आपको Open AI की वेबसाइट पर जाना होगा।
- वेबसाइट पर क्लिक करने के बाद आपके पास ChatGPT का इस्तेमाल करने के लिए एक अकाउंट बनाना पडेगा। आप गूगल की मदद से लॉगिंन करके भी इस टूल का इस्तेमाल कर सकते हैं।
- ईमेल पर वैरिफिकेशन की प्रक्रिया पूरी होने के बाद आपका अकाउंट बना जाएगा।
- अब आप ChatGPT से भी टास्क कंप्लीट करवा सकते हैं।
यह भी पढ़े: Laptop Se Paise Kaise Kamaye
ChatGPT से पैसे कैसे कमाएं?
अपने दैनिक जीवन में ChatGPT का इस्तेमाल करके आप आसानी से लाखों रुपये महीना कमा सकते हैं। चलिए जानते हैं ChatGPT से पैसे कमाने के कुछ आसान तरीकें…..
1. कंटेंट राइटिंग के लिए ChatGPT का इस्तेमाल करके कमाएं पैसे –
अगर आप कंटेंट राइटर हैं, तो ChatGPT का इस्तेमाल करके आप महीने के 20-25 हजार रुपये आसानी से कमा सकते हैं। ChatGPT आपको आपका आर्टिकल लिखने में ना सिर्फ मदद करेगा बल्कि ये आपका समय भी बचाएगा। इसके लिए आपको बस जिस भी टॉपिक पर आर्टिकल लिखना है, उस टॉपिक का नाम ChatGPT के चैटबॉक्स में लिखना है और आपके सामने आर्टिकल लिखकर तैयार हो जाएगा।
अगर आर्टिकल को लेकर आपके दिमाग में कुछ सवाल हैं, या आप उसमें कुछ एड़ करना चाहते हैं, तो वो भी आप ChatGPT के बॉक्स में लिख सकते हैं। यह टूल आपके सभी डाउट क्लियर करने की पूरी कोशिश करेगा।
लेकिन हां, ध्यान रहें आप ChatGPT के द्वारा लिखे गए आर्टिकल को डिट्टों आगे ना भेजें, इसमें अपने अनुसार कुछ बदलाव जरुर करें।
2. एफिलिएट मार्केटिंग में ChatGPT का इस्तेमाल करके कमाएं पैसे –
ChatGPT की मदद से एफिलिएट मार्केटिंग करके भी आप पैसे कमा सकते हैं। एफिलिएट मार्केटिंग करने के लिए सबसे पहले आपको ऑनलाइन प्रजेन्स बढानी होगी, ताकि सोशल मीडिया पर आपके पास एक अच्छी-खासी ऑडियंस हो, और एफिलिएट मार्केटिंग करने में मदद मिले।
एफिलिएट प्रोडक्ट्स के लिए attractive डिस्क्रिप्शन लिखने के लिए आप ChatGPT का इस्तेमाल कर सकते हैं। ChatGPT की मदद से आप ऐसे सोशल मीडिया पोस्ट तैयार कर सकते हैं, जिनमें आपका एफिलिएट लिंक मौजूद हो।
इसके अलावा आप ब्लॉग, ब्लॉग पोस्ट आदि के द्वारा एफिलिएट मार्केटिंग करने के लिए भी ChatGPT का इस्तेमाल कर सकते हैं। ChatGPT की मदद से एफिलिएट मार्केटिंग कर आप महीने के 10,000 से 25,000 रुपये आसानी से कमा सकते हैं।
3. ChatGPT की मदद से ब्लॉगिंग करके कमाएं पैसे –
अगर आप ब्लॉगिंग करते हैं, तो आप अपनी वेबसाइट के लिए ChatGPT की मदद से ब्लॉग लिखकर पैसे कमा सकते हैं। ChatGPT की मदद से आप ना सिर्फ अपने कंटेट को यूनिक बना सकते हैं, बल्कि आप अपना समय भी बचा सकते हैं।
आपको बस ChatGPT में अपने ब्लॉग का टॉपिक और इन्फोर्मेशन डालनी है, इसके बाद ChatGPT अपने आप आपके सामने एक आर्टिकल लिखकर प्रस्तुत कर देगा। जिसे आपको अपने शब्दों में लिखना है, और अपनी वेबसाइट पर पब्लिश कर देना है।
ध्यान रहे अपनी वेबसाइट पर आपको ChatGPT से कॉपी की हुई स्क्रिप्ट सेम-टू-सेम पब्लिश नहीं करनी है। क्योंकि अगर आप ऐसा करते हैं, तो गूगल आपको ब्लॉग को मॉनेटाइज नहीं करेगा। इसलिए ChatGPT का इस्तेमाल हमेशा, नए-नए क्रिएटिव आईडियाज और समय बचाने के लिए करें, ना कि काम ना करने के लिए। ब्लॉगिंग करके आप महीनें के 10-50 हजार रुपये आसानी से कमा सकते हैं।
यह भी पढ़े: Sharechat Se Paise Kaise Kamaye
4. ChatGPT की मदद लेकर Youtube से कमाएं पैसे –
भारत में बहुत से यूट्यूब चैनल है, जिनके लिए आप ChatGPT की मदद से स्क्रिप्ट लिखकर Youtube से पैसे कमा सकते हैं। इसके अलावा आप खुद का ऑटोमेशन वीडियो वाला चैनल बनाकर भी पैसे कमा सकते हैं।
यूट्यूब पर आज बहुत से ऐसे चैनल हैं, जो AI जनरेट ऑटोमेशन वीडियो बनाकर महीनें के हजारों-लाखों रुपये कमा रहे हैं। इसके लिए आपको खुद का चैनल बनाना है। फिर आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस के द्वारा वीडियो जनरेट करके उसे यूट्यूब पर अपलोड़ करना है।
लेकिन यहां पर वीडियो का स्क्रिप्ट आपको खुद लिखनी होगा, क्योंकि तभी वो वीडियो यूनिक और ओरों से अलग रहेगी।इसके बाद आप अपने चैनल मोनेटाइज होने के बाद आप महीनें के 25,000 से 50,000 रुपये आसानी से कमा सकते हैं।
5. ChatGPT की मदद मदद लेकर कोडिंग से कमाएं पैसे –
अगर आप वेब डेवलेपर हैं, या फिर आप कोडिंग से जुड़ा काम करते हैं, तो आप ChatGPT की मदद से क्लाइंट के लिए वेबसाइट या एप्लीकेशन की कोडिंग करके पैसे कमा सकते हैं।
ChatGPT की मदद से आप मुश्किल से मुश्किल कोडिंग सीख सकते हैं। क्योंकि ChatGPT एक ऐसा टूल है, जो कोई भी कोड आसानी से लिख सकता है। इसके अलावा अगर आपके लिखे कोड में कोई गलती होती है, तो वो भी ChatGPT खुद से ठीक देता है।
कोडिंग में ChatGPT का इस्तेमताल करके आप महीने के 20-40 हजार रुपये आसानी से कमा सकते हैं।
6. ChatGPT की मदद से E-mail मार्केटिंग करके कमाएं पैसे –
E-mail मार्केटिंग को आसान शब्दों में समझें तो जब ई-मेल के द्वारा आप किसी भी क्लाइंट को अपने या किसी दूसरे के प्रोडक्ट और सर्विस के बारे में बताते हैं, और उससे प्रमोशन करवाते हैं,तो इसे ईमेल मार्केटिंग कहा जाता है।
इसमें आपको अपने क्लाइंट को बार-बार इमेल करने होते हैं। जिसके लिए आप ChatGPT का इस्तेमाल कर सकते हैं। ChatGPT आपको ये भी बता सकता है कि किन-किन तरीको को अपनाकर आप अपने क्लाइंट को इंप्रेस कर सकते हैं।
Chat GPT की मदद से Email Marketing करके आप महीने से 20-30 हजार रुपये आसानी से कमा सकते हैं।
7. Chat GPT की मदद लेकर SEO से कमाएं पैसे –
SEO यानी की सर्च इंजन आप्टिमाइजेशन, इसमें Chat GPT की मदद लेकर भी आप पैसे कमा सकते हैं। SEO person का काम की-वर्ड पर अपने आर्टिकल को रैंक करवाना होता है। जिसके लिए वह मेटा टैग्स, हैडिंग्स, इमेज ऑल्ट टेक्स्ट, URL आदि का सही तरीके के इस्तेमाल करता है।
SEO के बेसिक गुण सीखने के लिए आप ChatGPT का इस्तेमाल कर सकते हैं, यह आपको ट्रेंडिग की-वर्ड सर्च करने, URL बनाने में मदद कर सकता है। Chat GPT की मदद से आप SEO- फ्रैंडली कंटेट लिखकर उसपर टैफिक लाने में सफल हो सकते हैं। SEO का काम करके आप महीनें के 20-30 हजार रुपये आसानी से कमा सकते हैं।
यह भी पढ़े: AI Se Paise Kaise Kamaye
8. Chat GPT की मदद से सवालों के जवाब देकर कमाएं पैसे –
इंटरनेट पर quora एक ऐसी वेबसाइट है, जहां आप लोगों के सवालों का जवाब देकर आसानी से पैसे कमा सकते हैं। इसके लिए आप Chat GPT की मदद भी ले सकते हैं। आपको बस ChatGPT के चैटबॉक्स में जाकर सवाल टाइप करना है, कुछ सैकेंड्स में ही इसका जवाब आपके सामने होगा।
ChatGPT के द्वारा दिए गए जवाब को आप अपने शब्दों में लिखकर क्वोरा पर अपलोड़ कर सकते हैं। इससे आपका समय और रिसर्च टाइम दोनों बच जाएगा। quora पर सवालों का जवाब देकर आप महीने के 10-20 हजार रुपये आसानी से कमा सकते हैं।
9. Chat GPT की मदद से Research कर कमाएं पैसे –
अगर आप रिसर्च करने का काम करते हैं, तो आप ChatGPT का इस्तेमाल आसानी से कर सकते हैं। इंटरनेट पर बहुत सी ऐसी वेबसाइट्स हैं, जो आपको छोटे-छोटे सर्वे करने का पैसा देती है। इन सर्वे को पूरा करने के लिए आप ChatGPT की मदद ले सकते हैं, यह टूल बिना समय गवाएं आपके सभी सवालों का जवाब चुटकियों में दे देगा।
Swagbucks, Taskbucks, Banana Bucks, ySense ये ऐसी वेबासइट हैं, जहां आपको फ्रीलांसर के तौर पर कई कंपनियां छोटे-छोटे सर्वे पूरा करने का काम देती है, उसके बदले में ये कंपनियां आपको अच्छा-खासा पे भी करती हैं। ऑनलाइन रिसर्च करके आप महीने के 5000-15000 रुपये आसानी से कमा सकते हैं।
10. Chat GPT की मदद से E-book लिखकर कमाएं पैसे –
अगर आपको लिखने का शौक है, तो आप Chat GPT की मदद से खुद की किताब भी लिख सकते हैं, और पैसा भी कमा सकते हैं। किताब लिखने के लिए Chat GPT आपको पूरी रुपरेखा तैयार करके दे देगा।
इतना ही नहीं आप ChatGPT से ये भी पूछ सकते हैं, कि किताब के किस पन्ने पर आपको क्या लिखना चाहिए, कैसी इमेज लगानी चाहिए, बुक के टेक्ट कैसे रहने चाहिए आदि। इसके बाद आप अमेजन किंजल पर अपनी लिखी ई-बुक को पब्लिश भी कर सकते हैं।
अगर आपकी बुक ग्लोबल ऑडियंस तक पहुंचती है तो हर बुक पर रॉयल्ट के तौर पर आप अच्छा खासा पैसा कमा सकते हैं।
निष्कर्ष – ये आर्टिकल पढ़कर अब तक आपको समझ आ गया होगा कि ChatGPT आज के समय का एक ऑलराउंडर AI टूल है, जो कभी भी कोई भी काम कर सकता है। अपने दैनिक जीवन में ChatGPT का इस्तेमाल करके आप ना सिर्फ अपने कार्य के मूल्य के बढ़ाते हैं, बल्कि ज्यादा पैसे कमाने में भी कामयाब होते हैं।
उम्मीद करते हैं कि हमारा आज का आर्टिकल पढ़कर आपको ChatGPT से पैसे कमाने के सभी तरीकों के बारे में बता चल गया होगा। साथ ही साथ ChatGPT को लेकर आपके मन में जो भी डाउट हैं वो भी क्लियर हो गए होंगे। अगर ये आर्टिकल आपको यूजफुल लगा हो तो इसे अपने दोस्तो, और परिवारजनों में शेयर जरुर करें।
यह भी पढ़े: Upstox se Paise Kaise Kamaye
ChatGPT se paise kaise kamaye? FAQs, जानें सभी सवालों के जवाब –
Q.1 – ChatGPT का पूरा नाम क्या है?
Ans – Chat GPT का पूरा नाम – Chat Generative Pre-Trained Transformer है। यह Open AI की एक वेबसाइट है, जिसे 30 नवंबर 2022 को लॉन्च किया गया था।
Q. 2 – क्या ChatGPT से सच में पैसे कमाएं जा सकते हैं?
ANS – हां, कंटेट राइटिंग, ब्लागिंग, वीडियो स्क्रिप्टिंग आदि में ChatGPT का इस्तेमाल करके आप पैसे कमा सकते हैं। लेकिन ध्यान रहे कि ChatGPT के द्वारा लिखे गए कंटेट को आप सीधे ही वेबसाइट पर अपलोड़ ना करें, इसमें बदलवा जरुर करें। अगर आप कंटेट में बदलाव नहीं करते हैं, तो गूगल आपको उस आर्टिकल के पैसे नहीं देगा।
Q.3 – ChatGPT क्या है
ANS – ChatGPT OpenAI की एक बेवसाइट है। यह एक तरह का चैटबॉट है, जहां आप जो भी सवाल टाइप करते हैं, या जो भी टास्क देते हैं, कुछ ही सैकेंड्स में आपको उनके जवाब मिलने शुरु हो जाते हैं।
Q. 4 – ChatGPT की मदद से आप महीने के कितने पैसे कमा सकते हैं?
Ans – अपने काम में ChatGPT की मदद लेकर आप महीने के 10,000 रुपये से 50,000 रुपये आसानी से कमा सकते हैं। ब्लागिंग, कंटेट राइटिंग, रिसर्ट, ई-मेल मार्केटिंग आदि कार्यों में आप ChatGPT की मदद ले सकते हैं।
Q.5 – ChatGPT 4 मॉडल का सब्स्क्रिप्शन कितने रुपये का है।
Ans – ChatGPT Open AI के की ही एक वेबसाइट है। अगर आप Open AI की सदस्यता लेते हैं, तो आपको GPT-4 मॉडल तक का एक्सेस आसानी से मिल जाएगा। Open AI का सदस्यता शुल्क 20 डॉलर प्रति माह यानी की लगभग 1,673 रुपये है।