आधार कार्ड भारत के प्रत्येक नागरिक की एक अनूठी पहचान है। आज के समय में आधार कार्ड का इस्तेमाल हर जगह किया जा रहा है। आपके स्कूल से लेकर रेलवे स्टेशन तक हर जगह पहचान पत्र के रुप में आपसे आधार कार्ड की ही डिमांड की जाती है। लेकिन क्या आपको पता है, कि आधार कार्ड का इस्तेमाल सिर्फ पहचान पत्र के तौर पर ही नहीं बल्कि पैसे निकालने के लिए भी किया जाता है।
जी हां, आधार कार्ड से आप आसानी से पैसे निकाल सकते हैं, वो भी बिना किसी खतरे के। इसके अलावा आप आधार कार्ड की मदद से अपने अकाउंट से पैसे दूसरे अकाउंट में भी शेयर कर सकते हैं ।
अब आप सोच रहे होंगे कि Aadhar Card Se Paise Kaise Nikale? और ये कैसे होता है? तो आपको बता दें कि ये सब संभव हो पाया है आधार इनेबेल्ड पेमेंट सिस्टम (AePS) की वजह से। इस प्रणाली को नेशनल पेमेंट कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया ( NPCI) के द्वारा विकसित किया गया है।
AePS क्या है?
आधार इनेबेल्ड पेमेंट सिस्टम (AePS) यूनिफाइड पेमेंट इंटरफेस (UPI) प्लेटफॉर्म पर आधारित है। इसे नेशनल पेमेंट कॉरर्पोरेशन ऑफ इंडिया (NPCI) के द्वारा विकसित किया गया है। इस प्रणाली से आप अपने आधार कार्ड नंबर और फिंगरप्रिंट वेरिफिकेशन की मदद से पैसे निकाल सकते हैं, और किसी दूसरे व्यक्ति के अकाउंट में ट्रांसफर भी कर सकते हैं।
यह एक प्रकार का बैंक आधारित मॉडल है जो आधार ऑथेंटिकेशन की मदद से ATM, कियोस्क और मोबाइल डिवाइस पर ट्रांजैक्शन करने की मंजूरी देता है। इस भुगतान प्रणाली की मदद से आप आधार कार्ड से आसानी से पैसे निकाल सकते हैं, और इसमें आपको किसी तरह के OTP, पिन और बैंक अकाउंट की जरुरत नहीं पडेगी।
AePS कौन-कौन सी सुविधाएं उपलब्ध करवाता है?
- पैसे जमा करवाना
- पैसे निकालना
- बैलेंस की जानकारी प्राप्त करना
- मिनी स्टेटमेंट
- आधार से आधार फंड ट्रांसफर
- पैमेंट करना (भीम आधार पे)
आधार कार्ड से पैसे निकालने के लिए जरुरी बातें –
- आपका आधार कार्ड आपके बैंक अकाउंट से लिंक होना चाहिए।
- आपका बैंक आधार सक्षम भुगतान प्रणाली (AePS) का समर्थन करता हो।
- आप जहां रह रहे हैं, वहां AePS केंद्र होना जरुरी है।
- आप आधार सक्षम भुगतान प्रणाली का समर्थन करने वाली कुछ दुकानें, सेवा केंद्र या माइक्रो ATM की मदद से भी पैसे निकाल सकते हैं।
यह भी पढ़े: Upstox Se Paise Kaise Kamaye
AePS किन इलाकों में ज्यादा कारगर है?
आधार इनेबेल्ड पेमेंट सिस्टम (AePS) आधार कार्ड से पैसे निकालने का एक तरीका है, जो ग्रामीण इलाकों में ज्यादा सक्सेसफुल है। अक्सर ग्रामीण इलाकों में बैंकिंग सुविधाएं सीमित होती हैं, और वहां के लोगों को बैंकों से पैसे निकालने, पैसे ट्रांसफर करने के लिए जरुरी दस्तावेज भरने के में दिक्कते भी आती हैं।
ऐसे में AePS उन लोगों की मदद करता है, जो पारंपरिक एटीएम या बैंकों तक नहीं पहुंत पाते हैं। यह प्रणाली प्रत्येक गांव के एक-एक व्यक्ति तक बैंकिंग सुविधाएं पहुंचाती है, बशर्ते उनके पास आधार कार्ड हो।
आधार कार्ड से पैसे कैसे निकाले?
आधार कार्ड से पैसे निकालने के लिए आप निम्नलिखित तरीकों का इस्तेमाल कर सकते हैं। अब ये तरीकें कौन-कौनसे हैं चलिए जानते हैं….
1. माइक्रो एटीएम की मदद से आधार कार्ड से निकाले पैसे –
आप माइक्रो एटीएम की मदद लेकर आधार कार्ड से पैसे निकाल सकते हैं, क्योंकि ये ATM आधार सक्षम भुगतान प्रणाली (AePS) का इस्तेमाल करते हैं। अगर आपके पास माइक्रो ATM नहीं हैं, तो आप अपने आस-पास ऐसी दुकान में जाकर भी आधार कार्ड से पैसे निकाल सकते हैं, जिसके पास माइक्रो ATM हो। ये दुकानदार एक तरह से बैंकिंग कॉरस्पोडेंट होते हैं, जिन्हें बैंक के द्वारा डिजिटल लेनदेन के लिए अधिकृत किया जाता है। इसके लिए आपको निम्नलिखित स्टेप्स फॉलो करने होंगे।
- माइक्रो ATM नें आधार नंबर दर्ज करें।
- बायोमैट्रिक वैरिफिकेशन के लिए मशीन पर अपना अंगूठा लगाएं।
- वैरिफिकेशन होने के बाद आपके बैंक अकाउंट की तमाम जानकारी माइक्रो एटीएम पर दिखाई देगी।
- अब आप जितने पैसे निकालना चाहते हैं, वो अमाउंट मशीन में दर्ज करें।
- विड्रॉल मनी के ऑप्शन को सेलेक्ट करें और संबिट पर क्लिक करें।
- प्रक्रिया पूरी होने के बाद आपके ATM से पैसे निकल जाएंगे।
अगर आप बिजनेस मैन हैं, और बिजनेस के उद्देश्य से आपने माइक्रो एटीएम खरीदा है तो आप उसका इस्तेमाल करके आधार कार्ड से आसानी से पैसे निकाल सकते हैं। इसके लिए आपको निम्नलिखित स्टेप्स को फॉलो करने होंगे।
- आपके पास जिस कंपनी का माइक्रो एटीएम है उसकी ऑफिशियल वेबसाइट पर जाएं। और माइक्रो एटीएम को एक्टिवेट करें।
- आधार कार्ड के ऑप्शन पर क्लिक करें और अपनी उंगलियों को स्कैन करें।
- आधार नंबर दर्ज करें।
- बैंक का नाम और अकाउंट नंबर चुनें।
- जितने पैसे निकालना चाहते हैं, वो राशि ATM में दर्ज करें और Withdraw Money पर क्लिक करें।
- प्रक्रिया पूरी होने के बाद आधार कार्ड की मदद से आपके पैसे निकल जाएंगे।
2. कॉमन सर्विस सेंटर में जाकर निकालें आधार कार्ड से पैसे –
CSC यानी की कॉमन सर्विस सेंटर ऐसे सेवा सेंटर होते हैं, जहां कंप्यूटर की सुविधा होती है। इन केंद्रो के माध्यम से नागरिकों को डिजिटल सरकारी संसाधनों और व्यावसायिक सेवाओं तक पहुंच मिलती है। CSC का मकसद सरकारी योजनाओं को डिजिटल बनाकर प्रक्रिया को आसान बनाना है।
इन केंद्रो पर आपको आधार कार्ड से पैसे निकालने, पैसे जमा कराने, आधार कार्ड अपडेट, आधार कार्ड सत्यापन, ई-टिकटिंग, राशन कार्ड, पेंशन, ऑनलाइनल बिल भुगतान, आधारकार्ड नामांकन जैसी सुविधाएं देखने को मिल जाएंगी।
यह भी पढ़े: Navi App से पैसे कैसे निकाले
CSC की मदद से आधार कार्ड से पैसे निकालने के लिए क्या करें?
- अपने नजदीकी कॉमन सर्विस सेंटर पर जाएं जो AePS प्रणाली को समर्थन करता हो।
- CSC केंद्र अधिकारी को अपने आधार कार्ड नंबर बनाएं।
- आप जितने पैसे निकालना चाहते हैं, वो अमाउंट अधिकारी को बताएं।
- बायोमेट्रिक वैरिफिकेशन के लिए अपना थंब लगाएं।
- इसके बाद आपके पैसे निकल जाएंगे। और आपके मोबाइल पर पैसे निकलने का मैसेज आ जाएगा।
घर बैठे आधार कार्ड से पैसे कैसे निकालें ?
अब आप घर बैठे आधार कार्ड से पैसे निकाल सकते हैं। जी हां, इंडिया पोस्ट पेमेंट बैंक (IPPB) ने ऑनलाइन आधार एटीएम (AePS) सुविधा लॉन्च की है। लेकिन इस सुविधा का इस्तेमाल करने के लिए आपका बैंक अकाउंट आपके आधार से लिंक होना चाहिए। इस स्कीम के तरह बैंक कॉरेस्पोंडेंस या डाकिया आपके घर आकर पैसे देकर जाता है।
अब आधार कार्ड से घर बैठे पैसे निकालने के लिए इन स्टेप्स को फॉलो करें –
- इंडिया पोस्ट पेमेंट बैंक (IPPB) की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाएं और डोर स्टेप बैंकिंग के ऑप्शन पर क्लिक करें।
- अब वेबसाइट पर अपना नाम, मोबाइल नंबर, ईमेल एड्रेस, पिनकोड, आधार कार्ड नंबर, अपने एरिया के पोस्ट ऑफिस और बैंक का नाम दर्ज करें।
- ध्यार रहे आप जिस बैंक में आपका खाता है आपको उसी बैंक का नाम दर्ज करना है।
- आवेदन करने के बाद पोस्टमैन बायोमेट्रिक मशीन लेकर आपके घर आ जाएगा।
- बायोमेट्रिक मशीन पर उंगली को स्कैन करने के बाद पोस्टमैन आपको पैसा देगा ।
आधार कार्ड से पैसे निकालने की लिमिट क्या है?
अगर आप आधार इनेबेल्ड पेमेंट सिस्टम (AePS) से पैसे निकालना चाहते हैं, तो आपके एक बार के ट्रांजेक्शन की अधिकतम लिमिट 10,000 रुपये होगी। यह लिमिट नेशनल पेमेंट कॉरर्पोरेशन ऑफ इंडिया (NPCI) के द्वारा तय की गई है। हालांकि आप 1 बार से ज्यादा ट्रांजेक्शन कर सकते हैं।
आधार कार्ड से पैसे ट्रांसफर करने के लिए कौनसे एप का इस्तेमाल किया जाता है?
आधार कार्ड से पैसे ट्रांसफर करने के लिए आप BHIM ऐप का इस्तेमाल कर सकते हैं। इस ऐप को इस्तेमाल करने के लिए आपको अपने आधार UID नंबर को बैंक अकाउंट से लिंक करना होगा। फिर इस ऐप को डाउनलोड़ करके अपना बैंक अकाउंट इसमें लॉगिंन करना होगा।
यह ऐप आपकी पहचान को सत्यापित करने के लिए फिंगर प्रिंट या फिर पिन का इस्तेमाल करता है। इस एप की मदद से आप ना सिर्फ पैसे ट्रांसफर कर सकते हैं, बल्कि आप अपना बैंक बैलेंस भी चैक कर सकते हैं।
आधार कार्ड से पैसे ट्रांसफर करने वाले अन्य एप –
- Paynearby
- Paisa nikal
- CSC Digipay
आधार कार्ड से होने वाले फ्राड से कैसे बचें?
- आधार कार्ड के साथ होने वाले फर्जीवाड़े से बचने के लिए आप अपनी वर्चुअल आई़डी नंबर का इस्तेमाल करें।
- आप UIDAI की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर अपने बायोमेट्रिक को लॉक करें।
- आधार कार्ड स्कैन से बचने के लिए मास्क आधार का इस्तेमाल करें।
यह भी पढ़े: Share Market से पैसा कैसे कमाएं
FAQs: Aadhar Card Se Paise Kaise Nikale जानें सभी सवालों के जवाब
Q.1 – आधार कार्ड से कोई पैसा निकाल सकता है क्या?
Ans – जी हां, आधार इनेबेल्ड पेमेंट सिस्टम (AePS) प्रणाली का इस्तेमाल करके आप आधार कार्ड से पैसे निकाल सकते हैं। यह एक ऐसी सेवा है जिसमें आप ना केवल पैसे निकाल सकते हैं, बल्कि आप दूसरे अकाउंट में पैसे ट्रांसफर कर सकते हैं, अपना बैलेंस चैक कर सकते हैं, पैसे जमा करवा सकते हैं, और तो और आप अपना मिनी स्टेटमेंट भी निकलवा सकते हैं।
Q. 2 – आधार कार्ड से 1 दिन में कितना पैसा निकाला जा सकता है?
Ans – नेशनल पेमेंट कॉरर्पोरेशन ऑफ इंडिया (NPCI) ने AePS प्रणाली का इस्तेमाल करके आधार कार्ड से पैसे निकालने की लिमिट 10,000 तय की है। यानि की एक बार में आप 10,000 रुपये निकाल सकते हैं।
Q. 3 – आधार कार्ड से पैसे निकालना सेफ है या नहीं?
Ans – जी हां, आधार कार्ड से पैसे निकालना सेफ है, क्योंकि इसके लिए आप AePS प्रणाली का इस्तेमाल करते हैं, जिसमें पैसे निकालने के लिए आपके बायोमेट्रिक वैरिफिकेशन की जरुरत पड़ती है।
Q. 4 – आधार कार्ड से पैसे निकालने पर कितना कमीशन मिलता है?
Ans – वैसे तो आधार कार्ड से पैसे निकालने पर कोई भी कमीशन नही लिया जाता है। लेकिन फिर भी खबरों की मानें तो बहुत सी जगहो पर आधार से पैसा निकालने वाले कमीशन के रूप में 1 से 5 प्रतिशत राशि ले रहे हैं। जो की गैर-कानूनी है। इसकी लिखित शिकायत मिलती है तो उस व्यक्ति और दुकानदार पर कार्यवाई की जाती है।
Q. 5 – AePS का मतलब क्या होता है?
Ans – AePS का पूरा नाम आधार इनेबेल्ड पेमेंट सिस्टम (AePS) इसे नेशनल पेमेंट कॉरर्पोरेशन ऑफ इंडिया (NPCI) के द्वारा विकसित किया गया है। इस सिस्टम की मदद से आप आधार कार्ड से पैसे निकाल सकते हैं।