AI यानी की आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस। यह आज के दौर की सबसे उभरती हुई तकनीकों में से एक है। इसने ना सिर्फ हमारी जिंदगी को आसान बनाया है, बल्कि कई दिनों में होने वाले काम को चुटकियों में करने की क्षमता भी दिखाई है। AI मशीन को इंसानों की तरह सोचने और समझने की ताकत देता है। जिससे काम करने में आसानी तो हुई है, लेकिन बहुत से लोगों को डर है कि AI उनकी नौकरियां खा जाएगा।
लेकिन वास्तम में अगर देंखे तो AI ने लोगों के लिए पैसे कमाने के कई नए रास्ते खोल दिए हैं। पर इसके लिए आपको AI की समझ होना बहुत ज्यादा जरुरी है। अगर आप तकनीकी ज्ञान में रुची रखते हैं, या AI की जानकारी रखते हैं, तो आप AI का इस्तेमाल करके पहले से भी ज्यादा पैसे कमा सकते हैं।
वर्तमान समय में शिक्षा से लेकर मनोरंजन तक हर क्षेत्र में AI का इस्तेमाल किया जा रहा है। आप AI से जो सवाल पूछोगे आपको तुरंत उसका जवाब मिल जाएगा। AI सिर्फ आपके सवालों का जवाब नहीं देता है, बल्कि अगर आप इसका इस्तेमाल चतुराई पूर्ण करते हैं,तो ये आपको एक्ट्रा इनकम भी जनरेट करके देता है।
अब AI का सही इस्तेमाल कैसे किया जाता है, और AI Se Paise Kaise Kamaye जाते हैं, ये जानने के लिए आपको आर्टिकल पूरा पढ़ना होगा। क्योंकि इस आर्टिकल में हमने AI से जुड़ी तमाम जानकारियां शेयर की हैं, जिन्हें पढ़कर आप भी अपनी सैलरी दुगनी कर सकते हैं।
AI से पैसे कमाने के 10 प्रभावशाली तरीकें:
1. यूट्यूब पर AI वीडियोज बनाकर कमाएं पैसे –
अगर आप खुद का यूट्यूब चैनल बनाना चाहते है, लेकिन अपनी भी पहचान गुप्त रखना चाहते हैं, तो आप AI वीडियोज बनाकर आराम से पैसे कमा सकते हैं। इंटरनेट पर बहुत से ऐसे AI टूल मौजूद हैं, जो आपके टैक्स को वीडियो में कन्वर्ट कर देते हैं।
आपको बस इन टूल्स में अपना आईडिया टाइप करना है, वीडियो बनकर आपके सामने आ जाएगी। यह आपके लिए नई-नई कॉपीराइट फ्री इमेज क्रिएट करते हैं, और तो और स्क्रिप्टिंग, वोइसओवर, एडिटिंग आदि से जुड़े काम भी AI टूल की मदद से ही पूरे हो जाते हैं।
इन AI जनरेटेड वीडियोज को यूट्यूब पर अपलोड़ करके आप लाखों की सख्या में व्यूज ला सकते हैं, और आसानी से पैसे कमा सकते हैं। AI से बनी हुई वीडियों अन्य वीडियो की तुलना में ज्यादा आकर्षक होती हैं, जिनकी वजह से लोग इन्हें देखना ज्यादा पसंद करते हैं। वर्तमान समय में AI जनरेटेड वीडियोज का क्रेज बढ़ जा रहा है। बड़े-बड़े यूट्यूबर्स भी अब अपनी वीडियोज में AI का इस्तेमाल कर रहे हैं।
संभावित कमाई | 10,000 से लेकर 1 लाख रुपये तक ( प्रतिमाह) |
वीडियो बनाने के लिए AI tool | Pika LabsInvideo Steve.aiDecohere etc. |
यह भी पढ़े: YouTube से पैसे कैसे कमाएं
2. AI की मदद से कंटेंट राइटिंग करके कमाएं पैसे –
अगर आप कंटेंट राइटर हैं, तो आप AI टूल्स की मदद लेकर आसानी से पैसे कमा सकते हैं। आप chatgpt जैसे टूल्स से किसी भी टॉपिक पर आर्टिकल लिखवा सकते हैं। यह कुछ सैकेण्ड्स में ही आपके टाइप किए हुए शीर्षक पर कंटेंट लिखकर तैयार कर देगा।
फिर आप इस आर्टिकल को I writer, अपवर्क, गुरु.कॉम जैसी फ्रीलांसिंग वेबसाइट पर अपलोड़ करके आसानी से पैसे कमा सकते हैं। यह टूल आपका समय बचाने के लिए बहुत अच्छा है।
लेकिन ध्यान रहे कि आप chatgpt से डिट्टो कॉपी करके कोई भी आर्टिकल डायरेक्ट अपने क्लाइंट को ना भेंजे। आर्टिकल पब्लिश करनेसे पहले आपको इस कंटेंट को अपनी भाषा में बदलना होगा और फैक्ट भी चैक करने होंगे। ताकि गलती की कोई भी गुंजाइश ना रहे।
इंटरनेट पर बहुत से ऐसे AI tools भी हैं, जो आपकी गलतियों को तुरंत सुधार सकते हैं। आप कंटेंट राइटिंग करते समय इन टूल्स का भी इस्तेमाल कर सकते हैं।
संभावित कमाई | 25,000 से लेकर 60,000 रुपये तक ( प्रतिमाह) |
कंटेंट राइटिंग के लिए AI tool | Chatgpt Copy AI Grammarly |
यह भी पढ़े: Blog से पैसे कमाने के 10 आसान तरीकें
3. AI की मदद से Logo Design करके कमाएं पैसे –
आप AI की मदद से लोगो बनाकर भी पैसे कमा सकते हैं। आजकल हर कंपनी इंटरनेट पर मौजूद है, ऐसे में खुद को दूसरों से अलग दिखाने के लिए वो आकर्षक logo का इस्तेमाल कर रहे हैं। जिसके लिए वो बड़े-बड़े लोगो डिजाइनर्स को हायर भी कर रहे हैं।
अगर आपको भी लोगो डिजाइनिंग की बेसिक समझ है, तो आप AI की मदद लेकर अपने काम को और ज्यादा आकर्षक बना सकते हैं। लेकिन उसके लिए आपको बेसिक डिज़ाइन प्रिंसिपल जैसे रंग, टाइपोग्राफी, और कम्पोजीशन जरुर सीखना होगा। अगर आपको ये आता है तो आप अपनी क्रिएटिविटी और AI टूल की मदद से धमाल मचा सकते हैं।
आप अपवर्क, 99 डिजाइन, People per hour जैसी वेबसाइट्स पर फ्रीलांसर के तौर पर काम कर सकते हैं, और लोगों डिजाइनिंग करके पैसे कमा सकते हैं।
टिप्स –
- वर्तमान में चल रहे ट्रैंड का हमेशा ध्यान रखें, ताकि आप किसी से पीछे ना रहें।
- हमेशा अपने क्लाइंट्स को हाईक्वालिटी डिजाइन्स उपलब्ध करवाएं।
- हमेशा अट्रैक्टिव और यूनिक डिजाइन क्रिएट करें।
- अपने क्लाइंट को समय पर काम करके दें।
संभावित कमाई | 25,000 से लेकर 60,000 रुपये तक ( प्रतिमाह) |
Logo Designing के लिए AI tool | AI logo maker Logomaster.ai Looka design.ai |
यह भी पढ़े: Navi App से पैसा कैसे कमाएं
4. AI Developer बनकर कमाएं पैसे –
अगर आप AI लवर हैं और आपको रोबोटिक्स की अच्छी-खासी नॉलेज है, तो आप AI डेवलपर बनकर अच्छे खासे पैसे कमा सकते हैं। आने वाले समय में तकनीकी क्षेत्र में बहुत ज्यादा तरक्की होने वाली है। ऐसे में AI से जुड़े क्षेत्र में करियर बनाना आपके लिए बेस्ट ऑप्शन है।
AI डेवलपर का काम कृत्रिम बुद्धिमत्ता वाले सॉफ़्टवेयर और एप्लिकेशन को विकसित करना है। AI डेवलपर के तौर पर सॉफ्टवेयर बनाने के लिए आपको R, Java, C++ और Python जैसी अलग-अलग प्रोग्रामिंग भाषाओं का ज्ञान होना आवश्यक है।
संभावित कमाई | 60,000 से लेकर 80,000 रुपये तक ( प्रतिमाह) |
जरुरी स्किल | AI या रोबोटिक्स के क्षेत्र में डिग्रीमशीने भाषाओं का ज्ञान |
5. AI की मदद से ऑनलाइन कोर्स बेचकर कमाएं पैसे –
अगर आपको किसी विषय या क्षेत्र की खास जानकारी है, तो आप AI का इस्तेमाल करके ऑनलाइन कोर्स तैयार कर सकते हैं। जिसे बेचकर आप आसानी से पैसे कमा सकते हैं। आप चैटजीपीटी की मदद से कोर्स का टॉपिक, कोर्स का मैटिरियल, नोट्स आदि तैयार कर सकते हैं।
वहीं आपको अगर AI के बारे में ही लोगों को जानकारी देनी है, तो आप AI की जानकारियों से जुड़े कोर्स बेचकर भी पैसे कमा सकते हैं। भारत में अब भी बहुत सारे लोग हैं, जिन्हें सामान्य AI टूल्स का इस्तेमाल भी करना नहीं आता।
ऐसे में अगर आप लोगो को इन टूल्स को कैसे उपयोग करते हैं, ये टूल्स क्या-क्या काम आते हैं, आदि से जुड़ी जानकारी ऑनलाइन कोर्स में देते हैं, तो आप अच्छे-खासे पैसे कमा सकते हैं। आप अपने ऑनलाइन कोर्स को यूट्यूब, फेसबुक जैसे सोशल मीडिया एप्स पर भी प्रमोट कर सकते हैं।
संभावित कमाई | 40,000 से लेकर 50,000 रुपये तक ( प्रतिमाह) |
टूल | Chatgpt |
यह भी पढ़े: ChatGPT se paise kaise kamaye
6. AI की मदद से फ्रीलांसिंग करके कमाएं पैसे –
अगर आप फ्रीलांसर हैं, तो आप AI का इस्तेमाल करके पहले के मुकाबले कई ज्यादा पैसे कमा सकते हैं। AI फ्रीलांसर्स को बेहतरीन जॉब प्रोफाइल और खुद को ऑनलाइन लोकप्रिय बनाने में मदद करता है। इसके लिए आपको सबसे पहले अपवर्क, फाइवर, गुरु डॉट कॉम, फ्रीलांसर जैसी वेबसाइट पर जाकर अपनी प्रोफाइल अपलोड़ करनी है, फिर अपने स्किल के अकॉर्डिंग आपको जॉब प्रोफाइल सर्च करनी है।
एक बार आपको कोई प्रोजक्ट मिल जाता है, तो उस प्रोजेक्ट पर काम करने के लिए भी आप AI का इस्तेमाल कर सकते हैं। आप कंटेंट राइटिंग, डेटा विश्लेषण, ग्राफिक डिजाइनिंग, लोगो डिजाइनिंग आदि क्षेत्रों में AI टूल्स का इस्तेमाल कर सकते हैं।
AI आपके काम में रचनात्मकता को बढ़ाता है। अपने क्लाइंट्स को उच्च गुणवत्ता वाले परिणाम देने के लिए आप AI का इस्तेमाल कर सकते हैं। ये आपको क्लाइट्स को आकर्षक करने में मदद कर सकता है।
संभावित कमाई | 25,000 से लेकर 50,000 रुपये तक ( प्रतिमाह) |
फ्रिलांसिंग के लिए फेमस AI टूल | Chatgpt CanvaGrammarly Invideo Etc . |
7. व्यापार में AI का इस्तेमाल करके कमाएं पैसे –
ऑनलाइन व्यापार में AI का प्रयोग एक गेम-चेंजर की तरह है। AI का इस्तेमाल करके आप ना सिर्फ अपनी बिक्री बढ़ा सकते हैं, बल्कि आप व्यापार संचालन में भी इसका इस्तेमाल कर सकते हैं। आप बेहतर कस्टमर सर्विस देकर, AI चैट बॉट का इस्तेमाल करके, विज्ञापन में AI का इस्तेमाल करके पहले के मुकाबले ज्यादा पैसे कमा सकते हैं।
टिप्स –
- आप AI-पावर्ड चैटबॉट्स और वर्चुअल असिस्टेंट का उपयोग करें ग्राहको के सवालों का जवाब तुरंत दे सकते हैं।
- चैटबॉट्स का इस्तेमाल करने से बड़ी सहायता टीम की आवश्यकता कम हो जाती है जिससे आपके पैसे बचते हैं।
- AI की मदद से प्रेडिक्टिव एनालिटिक्स सरके आप भविष्य में होने वाली मांग का अनुमान लगा सकते हैं।
- AI टूल्स की मदद से आप अपने ग्राहको की पसंद और ना पसंद का अनुमान लगा सकते हैं।
संभावित कमाई | 20,000 से लेकर 70,000 रुपये तक ( प्रतिमाह) |
AI टूल | ChatGPT चैटबेस टाइप फ्रेम जैस्पर आदि। |
यह भी पढ़े: 50000 में कौन सा बिजनेस करें
8. कोडिंग में AI की मदद लेकर कमाएं पैसे –
अगर आप एप डेवलेपर हैं, तो आप AI टूल्स का इस्तेमाल करके पैसे कमा सकते हैं। ये टूल एप डेवलेपमेंट में महत्वपूर्ण साबित हो सकते है। कई बार एप बनाने के लिए डेवलेपर को किसी कोड़ को समझने में काफी समय लग जाता है, कई बार वो गलती नहीं पकड़ पाता है। ऐसे में इंटरनेट पर मौजूद AI से ना सिर्फ आप अपनी गलती सुधार सकते हैं। बल्कि आप AI की मदद से एप या वेबसाइट बनाकर उन्हें बेचकर भी पैसे कमा सकते हैं। AI की मदद से आप कोड़ जनरेट कर सकते हैं, और कोडिंग सीखकर अपन हुनर को निखार सकते हैं।
संभावित कमाई | 30,000 से लेकर 80,000 रुपये तक ( प्रतिमाह) |
AI टूल | CodeWPOpenAI CodexAlphaCodeCodium Ltd. |
9. AI से फोटो एडिट करके कमाएं पैसे –
अगर आप फोटो एडिटर हैं, तो आप AI का इस्तेमाल करके अपने काम को 10 गुना बेहतर बना सकते हैं। इंटरनेट पर बहुत से ऐसे AI एप मौजूद हैं, जिनका इस्तेमाल फोटो एडिट करने के लिए किया जाता है। इन एप्स की मदद से आप किसी भी फोटो में बारीक से बारीक गलतियों को सही कर सकते हैं।
टिप्स –
- आप Upwork, Fiverr, Freelancer जैसे प्लेटफॉर्म्स पर फोटो एडिटिंग सेवाएँ प्रदान कर सकते हैं। ये सभी फ्रीलांसिंग वेबसाइट हैं, जहां आप स्वतंत्र रहकर काम कर सकते हैं।
- फोटो एडिटिंग के लिए आप Pixlr, Fotor,Topaz Studio, Adobe Photoshop जैसे टूल्स का इस्तेमाल कर सकते हैं।
- अपने आस-पास की प्रतिस्पर्धा का हमेशा ध्यान रखें, और खुद को अपडेट रखें।
संभावित कमाई | 25,000 से लेकर 70,000 रुपये तक ( प्रतिमाह) |
AI टूल | Adobe PhotoshopLuminar AITopaz Studio Lensa |
10. AI जनरेटेड वीडियो के लिए स्क्रिप्ट लिखकर कमाएं पैसे –
अगर आप कंटेंट राइटर हैं, तो आप AI जनरेटेड वीडियोज के लिए स्क्रिप्ट लिखकर भी पैसे कमा सकते हैं। आजकल यूट्यूब पर AI द्वारा डेवलेप की गईं वीडियोज बहुत ज्यादा ट्रेंड में चल रही हैं। जिनमे वीडियो और आवाज दोनों AI द्वारा विकसित की जाती हैं। वीडियो स्क्रिप्ट लिखने के लिए आप चैट जीपीटी का इस्तेमाल कर सकते हैं।
टिप्स –
वीडियो स्क्रिप्ट लिखते समय गलतियां ना करें, क्योंकि ये वीडियो AI के द्वारा जनरेट की जाती हैं, तो अगर आप गलत शब्द लिखते हैं, तो AI गलत शब्दों का ही उच्चारण कर देता है।
- अपनी स्क्रिप्ट में तथ्यों को शामिल करें।
- अपनी स्क्रिप्ट को अट्रैक्टिव स्क्रिप्ट बनाएं, ताकि लोग वीडियोज को पूरा देंखें।
संभावित कमाई | 30,000 से लेकर 80,000 रुपये तक ( प्रतिमाह) |
AI टूल | Chat gpt Grammarly |
यह भी पढ़े: Share Market से पैसा कैसे कमाएं
AI से पैसे कमाने के फायदे और नुकसान –
फायदे –
- AI सॉफ्टवेयर का इस्तेमाल करके आप कम लागत में अच्छी गुणवत्ता के प्रोडक्ट या सेवाएं उपलब्ध करवा सकते हैं।
- AI बहुत से लोगों का काम चुटकियों में कर देता है।
- AI का इस्तेमाल करके आप अपने उत्पाद को वैश्विक स्तर पर बेच सकते हैं।
- चैटबॉट्स और वर्चुअल असिस्टेंट्स जैसे AI उपकरणों का इस्तेमाल करके आप अपने ग्राहकों के साथ अच्छे संबंध स्थापित कर सकते हैं।
- AI टूल्स से किए गए काम में गलतियों की संभावना ना के बराबर होती है।
नुकसान –
- AI टूल्स का इस्तेमाल करने के लिए आपके पास तकनीकी ज्ञान होना आवश्यक है। अगर आप को तकनीकी समझ नहीं है, तो आप बेहतर परिणाम प्राप्त नहीं कर पाएंगे।
- AI के चलते पारंपरिक नौकरियां खतरे में आ गई हैं। अगर आने वाले समय में लोग AI के साथ तालमेल नहीं बैठा पाए, तो बहुत सारे लोग बेरोजगार हो जाएंगे।
- बहुत से AI टूल्स ऐसे होते हैं, जहां आपकी गोपनियता, आपका डाटा सुरक्षित नहीं रहता है।
- AI एक मशीन है, जिसके बाद खुद का दिमाग नहीं है, यह आपके दिए डेटा पर ही काम करती है। इसलिए AI के सही तरीके से काम करने के लिए इंसानों का होना बहुत ज्यादा जरुरी है।
- AI के बढ़ते चलन से मानव मानसिक रुप से आलसी हो गया है। वह अब चीजो को पहले जितना याद नहीं रख पाता है।
निष्कर्ष –
AI के इस जमाने में आज हमने आपको AI से पैसे कमाने के 10 प्रभावशाली तरीकों की जानकारी दी। उम्मीद करते हैं, ये आर्टिकल पढ़कर आपको भी AI से पैसे कमाने के तमाम तरीकों के बारे में पता चल गया होगा।
अगर आपको हमारा आर्टिकल जानकारीपूर्ण लगा हो, तो इसे लाइक करें। अगर इस आर्टिकल को लेकर आपके मन में कुछ भी सवाल हैं, तो आप हमसे कमेंट बॉक्स में पूछ सकते हैं, हमारी टीम आपके सभी सवालों का जवाब देने की पूरी-पूरी कोशिश करेगी।
यह भी पढ़े: Sharechat Se Paise Kaise Kamaye
AI से पैसे कैसे कमाएं जाते हैं, जानें सभी सवालों के जवाब:
Q.1 – AI का उपयोग करके पैसे कैसे कमाए?
Ans – AI से पैसे कमाने के बहुत से तरीके हैं, जैसे – यूट्यूब पर AI वीडियो बनाकर, कंटेंट राइटिंग करके, ब्लॉग लिखकर, AI डेवलेपर बनकर, व्यापार में AI का इस्तेमाल करके, आदि। इन सभी तरीकों का इस्तेमाल करके आप महीने के 50,000 से 60,000 रुपये आसानी से कमा सकते हैं।
Q. 2 – क्या एआई से पैसा कमाना असली है?
Ans – जी हां, AI का इस्तेमाल करके आप सच में पैसे कमा सकते हैं। लेकिन यह निर्भर करता है कि आप किस तरह की सेवा के लिए AI का इस्तेमाल कर रहे हैं। अगर आप ब्लॉग पोस्ट बनाने और AI आधारित वीडियो बनाने के लिए इसका इस्तेमाल करते हैं, तो आप अच्छे-खासे पैसे कमा सकते हैं।
Q. 3 – AI के संस्थापक कौन है?
Ans – ‘जॉन मैकार्थी’ को AI का जनक माना जाता है। उन्होंने पहली बार 1956 में AI (कृत्रिम बुद्धि) शब्द का इस्तेमाल किया था।
Q. 4 – क्या एआई नौकरियों के लिए खतरा है?
Ans – AI के आने से नौकरियों पर खतरा बढ़ गया है। इंटरनेशनल मॉनिटरी फंड (IMF) की चीफ क्रिस्टेलिना ज्योर्जिवा ने कहा था कि AI दुनियाभर में जॉब सिक्योरिटी के लिए बड़ा रिस्क है।
AI दुनियाभर में 60 प्रतिशत जॉब्स को प्रभावित कर सकता है। हालांकि अगर एआई से कुछ नौकरियां खत्म होंगी तो तकनीकी क्षेत्र में बहुत सारी नौकरियों का सृजन भी होगा। ऐसे में जरुरत है कि भविष्य को देखते हुए, हम लोग तकनीकी ज्ञान पर ज्यादा जोर दें।
Q. 5 – एआई अच्छा है या बुरा?
Ans – जिस तरह एक सिक्के को दो पहलु होते हैं, ठीक वैसे ही AI के भी 2 पहलू हैं। AI ना तो बहुत ज्यादा अच्छा है, और ना ही बहुत ज्यादा बुरा। यह इस बात पर निर्भर करता है कि इसे कैसे विकसित और उपयोग किया जाता है। अगर आप AI का सावधानी से इस्तेमाल करते हैं, तो यह आपके लिए सेफ है, लेकिन अगर आप गलत चीजों के लिए इसका इस्तेमाल करते हैं, तो यह आपके लिए खतरा भी बन सकता है।