Flipkart से शॉपिंग तो आपने बहुत की होगी, पर क्या आपको पता हैं कि शॉपिंग करने वाले इस ऐप से पैसे भी कमाएं जा सकते हैं? जी हां, फ्लिपकार्ट जो भारत की सबसे सबसे बड़ी ई-कॉमर्स कंपनियों में से एक है, वो न केवल ग्राहकों को बेहतरीन प्रोडक्ट्स और ऑफर्स उपलब्ध कराती है, बल्कि कई ऐसे विकल्प भी प्रदान करती है, जिनसे लोग पैसे कमा सकते हैं।
अब ये विकल्प कौन-कौन से हैं, ये जानने के लिए आपको हमारा आर्टिकल पूरा पढ़ना होगा। अपने आर्टिकल में हमने आपको फ्लिपकार्ट से पैसे कमाने के 10 बेहतरीन तरीकें बताएं हैं, जिनसे आप महीने के 30,000 – 1.5 लाख रुपये तक कमा सकते हैं। तो अगर आप भी फ्लिपकार्ट से पैसे कमाना चाहते हैं, तो तुरंंत ये आर्टिकल पूरा पढ़े –
Flipkart क्या है?
फ्लिपकार्ट एक भारतीय ई-कॉमर्स कंपनी हैं। जिसकी स्थापना 2007 में सचिन बंसल और बिनी बंसल ने मिलकर की थी। शुरु में ये एक ऑनलाइन स्टोर था, जिसपर मूल रुप से किताबें बेचीं जाती थी। लेकिन धीरे-धीरे इसपर और भी प्रोडक्ट बेचें जाने लगे।
आज फ्लिपकार्ट पर 50 करोड़ से ज्यादा एक्टिव कस्टमर हैं और फ्लिपकार्ट 27,000+ पिनकोड्स पर अपनी शॉपिंग सुविधा उपलब्ध करवाती हैं।
कंपनी का नाम | Flipkart |
---|---|
स्थापना | 2007 |
संस्थापक ( Founder ) | सचिन बंसल और बिनी बंसल |
वर्तमान CEO | कल्याण कृष्ण मूर्ति |
मुख्यालय | बैंगलोर |
कुल उपयोगकर्ता | 50 करोड़ + |
Seller pincods | 27,000 + |
यह भी पढ़े: Amazon Se Paise Kaise Kamaye
Flipkart से पैसे कमाने के तरीकें :-
1. Flipkart Seller बनकर
फ्लिपकार्ट पर Seller (विक्रेता) बनना, फ्लिपकार्ट से पैसे कमाने का एक शानदार तरीका है। फ्लिपकार्ट एक ई-कॉमर्स कंपनी हैं, जहां आप अलग-अलग कैटेगरी के सामान बेचकर महीने के 30,000 से 1.5 लाख रुपये तक कमा सकते हैं।
फ्लिपकार्ट पर Seller कैसे बनें
फ्लिपकार्ट पर सेलर बनने के लिए आपको नीचे दी गई जानकारी को फॉलो करना होगा। –
- सबसे पहले seller.flipkart.com पर क्लिक करें।
- यहां आपको अपना मोबाइल नंबर. ईमेल आई-डी, GST नंबर और अपने प्रोडक्ट का प्रकार चुनना होगा।
- अगर आप पुस्तक ( Books) बेचना चाहते हैं, तो यहां आपको Only Books का ऑप्शन भी मिल जाएगा। बुक सेलर बनने के लिए आपको पैनकार्ड की डिटेल्स देना अनिवार्य है।
- मोबाइल नंबर और E-mail सत्यापित होने के बाद ई-हस्ताक्षर करें।
- अपने स्टोर और पिकअप स्थान का विवरण दें। इसके लिए स्टोर का नाम, मालिक का नाम और पिनकोड़ डालकर सेव बटन पर क्लिक करें।
- अब अपने प्रोडक्ट की लिस्टिंग करें। प्रोडक्ट की फोटो और विवरण को एड करें।
- प्रोडक्ट लिस्टिंग के बाद आप फ्लिपकार्ट पर सेलर बन जाएंगे। अब अपने उत्पाद बेचकर आप पैसे कमाना शुरु कर सकते हैं।
Flipkart Seller बनने के लिए जरुरी दस्तावेज
- GST नंबंर
- पैन कार्ड
- बैंक अकाउंट डिटेल्स
- एड्रेस प्रूफ
- फोन नंबर और E-mail
फ्लिपकार्ट पर Seller बनने के फायदे
- फ्लिपकार्ट पर आपको 27,000 से ज्यादा पिनकोड्स पर डिलीवरी का ऑप्शन मिल जाता है।
- फ्लिपकार्ट कस्टमर्स का अथाह भंडार है, जिसके माध्यम से आप अपने प्रोडक्ट को करोड़ों लोगों तक पहुंचा सकते हैं।
- फ्लिपकार्ट पर विक्रेताओं को 100% तक का लाभ मिल सकता है।
- इस ई-कॉमर्स वेबसाइट पर रिटर्न चार्ज बहुत ही कम है।
- फ्लिपकार्ट में आपको ऑर्डर डिस्पेच होने के 7-10 दिनों के भीतर ही पेमेंट मिल जाती है।
यह भी पढ़े: Laptop Se Paise Kaise Kamaye
2. Flipkart पर Affiliate Marketing करके
फ्लिपकार्ट से Affiliate Marketing पैसे कमाने का बेहतरीन तरीका है। एफिलिएट मार्केटिंग करने के लिए आप फ्लिपकार्ट के द्वारा संचालित किए जाने वाला एफिलिएट प्रोग्राम जॉइन कर सकते हैं। फ्लिपकार्ट पर एफिलिएट मार्केटिंग करके आप अलग-अलग प्रोडक्ट पर 4-20 % तक का कमीशन कमा सकते हैं। जिससे आप महीने की 30,000 – 50,000 रुपये की अर्निंग कर सकते हैं।
3. Flipkart Pay / Flipkart UPI
FlipKart Pay / UPI, फ्लिपकार्ट का ही एक फीचर हैं, जिससे आप पैसे कमा सकते हैं। FlipKart Pay आपको Payment पर 11 रुपये तक का कैशबैक देता है। इसके अलावा बिल पेमेंट पर कुछ प्रतिशत का ऑफ और 10 लाख रुपये तक का पर्सनल लोन भी मिलता है। इन सबके अलावा फ्लिपकार्ट पर मिलने वाले गिफ्ट कार्ड्स का फायदा उठाकर भी आप काफी पैसे बचा सकते हैं।
बिल पेमेंट का प्रकार | पेमेंट पर मिलने वाला ऑफ |
---|---|
प्रीपेड मोबाइल रिचार्ज | 7% |
बिजली का बिजल | 3% |
मोबाइल पोस्टपेड | 3% |
ब्रॉडबेंड पोस्टपेड | 3% |
यह भी पढ़े: इंटरनेट से पैसा कैसे कमाए
4. Flipkart Supercoin
फ्लिपकार्ट सुपरकॉइन्स का इस्तेमाल करके आप ना सिर्फ अपने पैसे बचा सकते हैं, बल्कि पैसे भी कमा सकते हैं। यह फ्लिपकार्ट का अनूठा रिवॉर्ड प्रोग्राम जिसमें ग्राहको को ऑर्डर देने पर रिवॉर्ड मिलते हैं। इन रिवॉर्ड्स को आप अलग-अलग तरीके से रिडीम कर सकते हैं। जैसे – ओटीटी सब्सक्रिप्शन खरीदने, मोबाइल रिचार्ज, फ्लाइट बुकिंग पर छूट (500 रुपये तक) , होटल बुक (250 रुपये तक) करने, बस बुकिंग (100 रुपये तक) और बहुत कुछ।
आपको बता दें कि Flipkart Plus और नियमित मेंबर्स के लिए ये रिवॉर्ड अलग-अलग है। प्लस मेंबर्स को 100 रुपये खर्च करने पर 4 सुपर कॉइन और नियमित मेंबर को 2 सुपरकॉइन मिलते हैं। एक बार जब को नियमित सदस्य 200 कॉइन इकट्ठा कर लेता हैं, तो वो लॉयलटी प्रोग्राम जॉइन करके फ्लिपकार्ट प्लस के योग्य बन जाता है।
5. Flipkart कूपन और ऑफर्स का फायदा उठाकर
फ्लिपकार्ट पर मिलने वाले कूपन और ऑफर्स का फायदा उठाकर भी आप पैसे कमा सकते हैं। अगर आप एक विक्रेता हैं, तो फ्लिपकार्ट पर चलने वाली बिग-बिलियन डेज सेल का फायदा उठाकर आप सस्ते दामों पर इलेक्ट्रिक या अन्य प्रकार का सामान मंगा कर, बाद में उसे अपनी दुकान पर बेच सकते हैं।
इसके अलावा फ्लिपकार्ट पर आपको शॉपिंग करने पर कूपन मिलते हैं, जिन्हें यूज करके आप पैसे बचा सकते हैं।
यह भी पढ़े: मोबाइल से पैसे कैसे कमाए
6. Flipkart Reset
यह भी फ्लिपकार्ट का ही एक फीचर प्रोग्राम हैं, जिसमें आप अपने पुराने फोन को बेचकर 80,000 रुपये तक कमा सकते हैं। फ्लिपकार्ट का ये फीचर काफी सेफ और सिक्योर हैं, जिसमें आपको अपने पुराने फोन का बेस्ट प्राइज मिलता हैं।
फोन कंपनी तक पहुंचाने की जिम्मेदारी भी आपकी नहीं है, इस फीचर में आपको Doorstep Pickup की सुविधा मिलती है। फोन पिकअप करने के बाद पैसे बैंक ट्रांसफर के माध्यम से आपके बैंक अकाउंट में ट्रांसफर कर दिए जाएंगे। इस फीचर का इस्तेमाल करने कि लिए आपको सबसे पहले Flipkart Reset पर क्लिक करना होगा। इसके बाद आपको अपने फोन की डिटेल्स डालनी होगीं।
7. Flipkart Studio
कॉन्टेंट क्रिएटर के लिए यह एक अच्छा फीचर है। Flipkart Studio का इस्तेमाल करके आप Seller या Influencer के तौर पर अपनी ID बना सकते हैं। यह एफिलिएट लिंक की तरह ही काम करता है, जहां आपको कॉन्टेंट क्रिएट करके ( वीडियो बनाकर) फ्लिपकार्ट के प्रोडक्ट को बेचना होता है।
इसमें आपको हर प्रोडक्ट का लिंक भी दिया जाता है, जिसे आप अपनी वीडियो के कैप्शन में एड कर सकते हैं। जितने भी लोग आपके द्वारा शेयर किए गए लिंक से शॉपिंग करते हैं, आपको उतना ही कमीशन फ्लिपकार्ट की तरफ से मिलता है।
यह भी पढ़े: E-commerce वेबसाइट से पैसे कैसे कमाए
8. Flipkart में जॉब करके
फ्लिपकार्ट एक ई-कॉमर्स कंपनी है, जिसका मुख्यालय बैंग्लुरु में स्थित हैं। अगर आप फ्लिपकार्ट से पैसे कमाना जाते हैं, तो आप इस कंपनी में जॉब के लिए अप्लाई कर सकते हैं। यह कंपनी समय-समय पर हायरिंग करती हैं।
वर्तमान में चल रही हायरिंग के बारे में जानने के लिए आप गूगल पर Flipkart Careers या फिर Flipkart Jobs सर्च कर सकते हैं। यहां आप वर्तमान में चल रही सभी पोस्ट की हायरिंग की जानकारी मिल जाएगी। आप अपने एक्सपीरियंस के अनुसार कंपनी में अप्लाई कर सकते हैं। इसके बाद आपका इंटरव्यू होगा, और सेलेक्ट होने के बाद आप फ्लिपकार्ट में काम करना शुरु कर सकते हैं। फ्लिपकार्ट में जॉब करके आप महीने के 15,000 से 1 लाख रुपये तक कमा सकते हैं।
9. Flipkart पर Delivery Boy बनकर कमाएं पैसे
फ्लिपकार्ट से पैसे कमाने हैं, तो आप फ्लिपकार्ट की डिलीवरी पार्टनरशिप कंपनियों के साथ मिलकर Delivery Boy का काम करके भी पैसे कमा सकते हैं। शहर में रहकर पैसे कमाने के लिए भी आप Delivery Boy बनने का ऑप्शन चुन सकते हैं।
फ्लिपकार्ट में डिलीवरी बॉय बनने के लिए आप अपनी नजदीकी Courier Delivery Company के Office में जाकर अप्लाई कर सकते हैं। डिलीवरी बॉय बनने के लिए आपके पास एक वैलिड ड्राइविंग लाइसेंस, खुद की मोटरसाइकिल और उम्र 18 साल से ज्यादा होनी चाहिए। डिलीवरी बॉय बनकर आप महीने के 8,000 – 15,000 रुपये तक कमा सकते हैं।
यह भी पढ़े: Google Se Paise Kaise Kamaye
10. Flipkart ऐप को रेफर करके कमाएं पैसे
फ्लिपकार्ट ऐप को अपने दोस्तों और परिवारवालों के साथ शेयर करके भी आप पैसे कमा सकते हैं। यह सोशल मीडिया से पैसे कमाने का ही एक तरीका हैं। अगर आपके रेफर किए गए लिंक से कोई इस ऐप को डाउनलोड़ करता हैं, और 1,000 रुपये की शॉपिंग करता हैं और उसे रिटर्न या कैंसिल नहीं करता हैं, तो आपको 100 रुपये की छूट मिलेगी।
आपको बता दें कि रेफरल का रिवॉर्ड मिलने में आपको 30 दिनों से अधिक का समय लग सकता है, क्योंकि पुरस्कार आपको प्रोडक्ट की रिटर्न या कैंसिल करने की अवधि खत्म होने के बाद ही प्रदान किया जाएगा।
निष्कर्ष
फ्लिपकार्ट भारत की फेमस ई-कॉमर्स कंपनियों में से एक हैं। अगर आप फ्लिपकार्ट पर शॉपिंग करते हैं, तो आप भी इससे पैसे कमा सकते हैं। आज के आर्टिकल में हमने आपको फ्लिपकार्ट से पैसे कमाने के 10 असरकार तरीकें बताएं हैं।
उम्मीद है कि आपको ये आर्टिकल पसंद आया होगा। अगर आपका भी छोटा-मोटा बिजनेस हैं, तो आप भी फ्लिपकार्ट पर सेलर अकाउंट बनाएं, और आज ही पैसे कमाना शुरु करें। अगर आपका बिजनेस नहीं हैं, तो आप अन्य तरीकों का इस्तेमाल करके अतिरिक्त कमाई करें।
यह भी पढ़े: Dropshipping Se Paise Kaise Kamaye
FAQs: फ्लिप्कार्ट पर पैसे कमाने को लेकर अक्सर पूछे गए सवाल
Q.1 – फ्लिपकार्ट से कमीशन कैसे प्राप्त करें?
Ans – फ्लिपकार्ट का एफिलिएट प्रोग्राम जॉइन करके आप अलग-अलग प्रोडक्ट पर 4-20% तक का कमीशन कमा सकते हैं।
Q. 2 – फ्लिपकार्ट किस काम आता है?
Ans – फ्लिपकार्ट एक ई-कॉमर्स वेबसाइट है, जहां आप ऑनलाइन शॉपिंग कर सकते हैं। शॉपिंग के अलावा आप इस वेबसाइट पर Seller ( विक्रेता ) बनकर ऑनलाइन अपने प्रोडक्ट बेच सकते हैं।
Q. 3 – मैं फ्लिपकार्ट से कैसे कमा सकता हूं?
Ans – फ्लिपकार्ट से पैसे कमाने के लिए आप अलग-अलग तरीकों का इस्तेमाल कर सकते हैं। जैसे – फ्लिपकार्ट सेलर बनकर, एफिलिएट मार्केटिंग करके, Flipkart Reset , FlipKart Pay और Flipkart Studio आदि।
Q. 4 – फ्लिपकार्ट से कितने पैसे कमा सकते हैं?
Ans – फ्लिपकार्ट पर अलग-अलग तरीकों का इस्तेमाल करके आप महीने के 30,000 से लेकर 1 लाख रुपये तक कमा सकते हैं।
Q. 5 – फ्लिपकार्ट पर घर बैठे काम कैसे करें?
Ans – फ्लिपकार्ट के द्वारा समय-समय पर Work From Home Jobs उपलब्ध करवाई जाती है। इसके लिए आपका 12वीं पास या ग्रेजुएट होना जरुरी है। आप फ्रेशर के तौर पर या फिर अनुभवी के तौर पर इन जॉब्स में अप्लाई कर सकते हैं। फ्लिपकार्ट की Work From Home जॉब में आपको 25,000 – 30,000 रुपये तक की सैलरी मिल सकती हैं।