शेयर मार्केट में निवेश करना है, पर किस स्टॉक में इन्वेस्ट करें ये जानकारी नहीं हैं? तो चिंता मत कीजिए, आज हम आपको कुछ ऐसे Stock Market Telegram Channel की जानकारी देंगे, जो आपको ना सिर्फ सही इन्वेस्टमेंट की टिप्स देंगे। बल्कि आपको स्टॉक मार्केट के उतार-चढ़ाव को समझने में मदद भी करेंगे।
शेयर मार्केट में तेज-तर्रार निवेशक बनना है, तो आपको भी इन स्टॉक मार्केट टेलीग्राम चैनल्स के बारे में जरुर जानना चाहिए। अब अगर आप सोच रहे हैं, कि इन चैनल्स की जानकारी आपको मिलेगी कहां ? तो घरबाइए मत, क्योंकि इस आर्टिकल में हम आपको टॉप 10 ऐसे टेलीग्राम चैनल्स बताएंगे, जहां बड़े-बड़े विशेषज्ञ आपको सटीक सलाह और टिप्स देंगे। अगर आपको भी इन चैनल्स के बारे में जानना है, तो आर्टिकल को पूरा जरुर पढ़े –
Share Market Telegram Channel
Stock Market Telegram Channel list | कुल फॉलोअर्स (नवंबर 2024) | जॉइनिंग लिंक |
---|---|---|
Stockpro Online | 2,88,057 | Telegram Channel link |
Market Masters | 71,904 | Telegram Channel link |
BULLS VS BEARS | 2,03,297 | Telegram Channel link |
The Trading Advisor | 21, 674 | Telegram Channel link |
THE ORIGINAL BULL | 60,348 | Telegram Channel link |
Stock Phoenix | 98.5k | Telegram Channel link |
Stock Burner | 2,78,608 | Telegram Channel link |
Stock Market Account Handling | 1,83,834 | Telegram Channel link |
NSE Stock Pro | 17 787 | Telegram Channel link |
Bull Bear Traders | 7605 | Telegram Channel link |
1. Stockpro Online
स्टॉक मार्केट से पैसे कमाना चाहते हैं? और टेलीग्राम पर स्टॉक मार्केट से जुड़ा चैनल खोज रहे हैं, तो आप Stockpro Online चैनल जॉइन कर सकते हैं। इस चैनल पर 2 लाख 88 हजार से ज्यादा सब्सक्राइबर हैं । यह SEBI Certified Research Analyst चैनल है, जहां आपको शेयर मार्केट से जुड़ी तमाम जानकारियां दी जाती है।
इस चैनल का प्रबंधन डॉ. सीमा जैन के द्वारा संचालित किया जा रहा है। इस चैनल पर आपको ट्रेडिंग कॉल, बाजार की रणनीति, बाजार के रुझान, उतार-चढ़ाव, चार्ट विश्लेषण, आदि की जानकारी दी जाती है। इसी के साथ आपको इस चैनल पर आपको ट्रेडिंग से जुड़े यूट्यूब वीडियो और फ्री वेबिनार भी उपलब्ध करवाएं जाते हैं।
यह भी पढ़े: Telegram Se Paise Kaise Kamaye
2. Market Masters
यह NISM CERTIFIED टेलीग्राम चैनल है, जहां आपको शेयर मार्केट, ट्रेडिंग और इन्वेस्टमेंट की शैक्षणिक जानकारियां प्राप्त होती हैं। इंट्राडे ट्रेडिंग के लिए ये बेस्ट टेलीग्राम चैनल है। इस चैनल पर आपको दिन की 1-2 नि:शुल्क इंट्राडे-ऑप्शन कॉल और बैंक निफ्टी कॉल उपलब्ध करवाई जाती है। इसके अलावा इस चैनल पर आपको Market Analysis or Prediction भी मिलती हैं। इस चैनल पर 71,904 से ज्यादा सब्सक्राइबर हैं।
3. BULLS VS BEARS
शेयर मार्केट से जुड़े इस टेलीग्राम चैनल पर 2,03,297 से ज्यादा सब्सक्राइबर हैं। यहां आपको शेयर मार्केट में इंडेक्स और स्टॉक ऑप्शन से जुड़ी अलग-अलग जानकारियां देखने को मिल जाएंगी। इस चैनल से जुड़े लोगों को बैंकनिफ्टी कॉल ऑप्शन सहित मुफ़्त कॉल प्रदान की जाती हैं। साथ भी ये चैनल अपने मेंबर्स को प्रीमियम सेवाएं भी उपलब्ध करवाता है, जिसमें लोगों को इंट्राडे ट्रेडिंग से जुड़ी जानकारियां दी जाती है।
यह भी पढ़े: मोबाइल से पैसे कैसे कमाए
4. The Trading Advisor
शेयर मार्केट में ट्रेडिंग से लाभ कमाना चाहते हैं, तो आप The Trading Advisor टेलीग्राम चैनल को ज्वाइन करें। यह चैनल आपको स्टॉप-लॉस, निशुल्क इंट्राडे और पोजिशनल कॉल उपलब्ध करवाता है।
इसके अलावा इस चैनल पर आपको Option (Nifty, BankNifty and Stocks), Futures, Equity Cash and Commodity में 3-4 निशुल्क ट्रे़ड कॉल उपलब्ध करवाई जाती हैं। इन कॉल का पालन करके आप ट्रेडिंग से अच्छा पैसा कमा सकते हैं। अगर आप शेयर मार्केट में ट्रेडिंग से जुड़ी गहन जानकारियां पढ़ना चाहते हैं, तो आप हमारा आर्टिकल ट्रेडिंग के प्रकार पढ़ सकते हैं।
5. THE ORIGINAL BULL
TheOriginalBull भारत की सबसे तेजी से बढ़ती ऑनलाइन स्टॉक मार्केट प्रशिक्षण अकादमी है। जहां आपको अनुभवी विश्लेषकों के माध्यम से ट्रेडिंग और स्टॉक मार्केट के व्यवहारिक ज्ञान की जानकारी दी जाती है। अगर आपको शेयर मार्केट में इन्वेस्टमेंट की जानकारी प्राप्त करना हैै, तो आप TheOriginalBull का ऑफिशियल टेलीग्राम चैनल जॉइन कर सकते हैं। यह SEBI Register Telegram Channel हैं, जिसके फर्जी होने की संभावना काफी कम है।
इस चैनल पर आपको F&O (Future and Options) और सटॉक मार्केस से जुड़े दैनिक सुझाव प्राप्त होते हैं। इस चैनल से जुड़कर आप शेयर मार्केट के उतार-चढ़ाव को समझते हुए अपने वित्तिय लक्ष्यों की प्राप्ति कर सकते हैं।
यह भी पढ़े: Upstox Se Paise Kaise Kamaye
6. Stock Phoenix
यह एक Money Earning Telegram Channels है, जो भारत में तेजी से उभर रहा है। इस चैनल पर 98.5k से ज्यादा मेंबर्स (Followers) हैं। इस चैनल पर आपको Stock Market से जुड़ी बहुत सी जानकारियां देखने को मिलती हैं, जैसे – शेयर मार्केट में निवेश के टिप्स, प्रशिक्षण प्रोग्राम इत्यादि।
7. Stock Burner
शेयर मार्केट में सफलता हासिल करने के लिए आप Stock Burner टेलीग्राम चैनल को जॉइन कर सकते हैं। इस चैनल पर अनुभवी इन्वेस्टर और नए इन्वेस्टर सभी के लिए कुछ ना कुछ है। यहां के विशेषज्ञों की टीम आपको शेयर मार्केटा का विश्लेषण करके बेहतर इन्वेस्टमेंट वाले स्टॉक्स की जानकारी देती है। यहां आपको स्टॉप-लॉस के साथ-साथ F&O कॉल भी उपलब्ध करवाई जाती है।
यह भी पढ़े: Navi से पैसे कैसे कमाए
8. STOCK MARKET ACCOUNT HANDLING
स्टॉक मार्केट के इस ऑफिशियल टेलीग्राम चैनल पर 1,83,834 से ज्यादा सब्सक्राइबर हैं। अगर आप स्टॉक मार्केट में निवेश करके अधिकतम लाभ प्राप्त करना चाहते हैं, तो आप इस चैनल को जॉइन कर सकते हैं। यहां आपको अनुभवी विशेषज्ञों के माध्यम से ट्रेडिंग और स्टॉक मार्केट की जानकारी दी जाती है।
9. NSE STOCK PRO
यह शेयर मार्केट से पैसे कमाने वाला टेलीग्राम चैनल हैं, जहां आपको भारत की अर्थव्यवस्था से जुड़ी खबरें और Quarter Results शेयर किए जाते हैं। इस चैनल पर आपको निवेश से जुड़ी जानकाारियां तो दी जाती हैं, लेकिन यह सब शैक्षणिक उद्देश्यों को ध्यान में रखने के लिए दी जाती हैं, ताकि आप शेयर मार्केट में इन्वेस्ट करने के तरीकों को सीख सकें।
इस चैनल पर 17, 700 से ज्यादा फॉलोअर्स हैं। यहां सलाह देने के कोई भी पैसे नहीं दिए जाते हैं, लेकिन हां इस चैनल पर मौजूद जानकारी को पढ़कर निवेश करने से पहले सूझ-बूझ का इस्तेमाल जरुर करें। आप चाहें तो आफ वित्तीय सलाहका की मदद भी ले सकती हैं।
यह भी पढ़े: Groww App Kya Hai?
10 . Bull Bear Traders
यह भी एक पैसे कमाने वाला टेलीग्राम चैनल हैं, जहां आपको Swing Trading से जुड़ी तमाम जानकारियां उपलब्ध करवाई जाती हैं। इस टेलीग्राम चैनल पर आपको Free investment Tips, buying/selling targets, short-term setups और रिस्क मैनेजमेंट के बारे में बताया जाता है। अगर आप Swing Trading सीखना चाहते हैं, तो आप यह चैनल जॉइन कर सकते हैं। इस चैनल को अभी तक 7,600 से ज्यादा लोग फॉलो कर चुके हैं।
निष्कर्ष
शेयर मार्केट एक ऐसा प्लेटफॉर्म हैं, जहां आप दिन के लाखों रुपये कमा सकते हैं। लेकिन ये पैसे कमाने के लिए आपको शेयर मार्केट की गहन जानकारी होनी चाहिए, और उसके लिए आपको रिसर्च करनी होगी। शेयर मार्केट के व्यवहार को समझना होगा, ट्रेडिंग के प्रकार को समझना होगा। अगर आपको ये सारी जानकारी मिल जाती हैं, तो आप शेयर मार्केट में इन्वेस्टमेंट से अच्छा पैसा कमा सकते हैं।
अब शेयर मार्केट की ये सभी जानकारियां आपको 1 ही जगह पर उपलब्ध हो जाएं, इसीलिए आज हमने आपको Top 10 Stock Market Telegram Channel की जानकारी दी है। इन सभी टेलीग्राम चैनल्स पर आप इन्वेस्टमेंट से जुड़ी बहुत सी जानकारियां हासिंल कर सकते हैं।
हालांकि शेयर मार्केट में फ्रॉड होने की संभावना भी होती हैं, तो इन चैनल्स पर दी जाने वाली जानकारियों पर आंख मूंद कर भरोसा ना करें। किसी भी शेयर में इन्वेस्ट करने से पहले अपनी सूझ-बूझ और शेयर मार्केट के ज्ञान का इस्तेमाल जरुर करें। उम्मीद है कि इस आर्टिकल से आपको कुछ जरुरी जानकारियां हासिंल हुई होंगी, अगर आर्टिकल पसंद आया हो, तो इसे अपने दोस्तों और परिवारवालों के साथ शेयर करना ना भूलें।
संबंधित लेख
FAQs: शेयर मार्केट से जुड़े टेलीग्राम चैनल्स को लेकर अक्सर पूछे जाने वाले सवाल
Q.1 – शेयर मार्केट के लिए कौन सा चैनल बेस्ट है?
Ans – TheOriginalBull शेयर मार्केट के लिए सबसे अच्छा टेलीग्राम चैनल है। इस चैनल पर आपको अनुभवी विश्लेषकों के माध्यम से ट्रेडिंग और स्टॉक मार्केट में इन्वेस्टमेंट से जुड़ी जानकारियां उपलब्ध करवाई जाती है।
Q. 2 – स्टॉक मार्केट टेलीग्राम चैनल क्या है?
Ans – ये ऐसे टेलीग्राम चैनल हैं, जहां आपको शेयर मार्केट में इन्वेस्टमेंट से जुड़ी लाइव टिप्स, सलाह और अपडेट शेयर की जाती है। इस चैनल का उद्देश्य निवेशकों को बाजार की गतिविधियों के बारे में सही सलाह देना है, ताकि निवेशक सही शेयर में इन्वेस्ट करके अछ्छा लाभ कमा सके।
Q. 3 – क्या मैं स्टॉक मार्केट टेलीग्राम चैनल से पैसे कमा सकता हूँ?
Ans – जी हां, आप स्टॉक मार्केट के टेलीग्राम चैनल से पैसे कमा सकते हैं। उसके लिए आपको चैनल पर जी जाने वाले सभी Analysis को ध्यान से पढ़ना है। विश्लेषण को ध्यान से पढ़ने और रिसर्च करने के बाद आप निवेश करके प्रॉफिट के माध्यम से पैसा कमा सकते हैं। हालांकि ध्यान रहे कि शेयर मार्केट में आपको हानि भी हो सकती हैं, तो कोई भी इन्वेस्टमेंट करने से रिसर्च जरुर करेष
Q. 4 – क्या मुझे स्टॉक मार्केट चैनल्स में किसी विशेष जानकारी के लिए भुगतान करना पड़ेगा?
Ans – जी नहीं, स्टॉक मार्केट के सभी टेलीग्राम चैनल मुफ्त हैं, जहां इन्वेस्टमेंट की जानकारी देने के लिए आपसे किसी भी प्रकार का कोई भुगतान या फीस नहीं ली जाती है। अगर कोई चैनल आपसे पैसों की डिमांड करता है, तो आप उसे मना कर सकते हैं।
Q. 5 – मैं विश्वसनीय स्टॉक मार्केट टेलीग्राम चैनल कैसे ढूंढूं?
Ans – विश्वसनीय स्टॉक मार्केट टेलीग्राम चैनल ढूंढने के लिए आपको अच्छी मार्केट रिसर्च करनी होगी। आज ऐसे चैनल्स की खोज कर सकते हैं, जो SEBI Registered हों, उनके फॉलोअर्स की संख्या लाखों में हो, उनका इन्फोर्मेशन देने का ट्रैक रिकॉर्ड अच्छा हो। Stockpro Online, Stock Burner और STOCK MARKET ACCOUNT HANDLING कुछ ऐसे टेलीग्राम चैनल है, जिनपर फॉलोअर्स की संख्या लाखों में है।