आज के जमाने में पैसे कमाने की चिंता हर किसी व्यक्ति को है, तभी तो इंटरनेट पर लोग आए दिन पैसे कमाने के नए-नए तरीकें खोजते रहते हैं। लेकिन आपकी इस चिंता को कम करने का दायित्व हमने अपने कंधों पर ले रखा है। जी हां, हम अपने आर्टिकल की मदद से रोज आपके लिए पैसे कमाने के नए-नए तरीकें ढूंढकर लाते हैं।
आज भी हम आपके लिए पैसे कमाने का ऐसा ही एक आसान तरीका खोज कर लाएं हैं। आज जिस तरीकें की हम बात करने वाले हैं, उसमें पैसे कमाने के लिए आपको कहीं जाने की जरुरत नहीं है, आप घर बैठे 3-4 घंटे काम करके भी महीने के हजारों रुपये कमा सकते हो। जिस तरीके की हम बात कर रहे हैं, वो है टाइपिंग
जी हां, अगर आपमें टाइपिंग स्किल है, तो आप इससे घर बैठे अच्छी कमाई कर सकते हैं। इस कमाई से आप अपने खर्चें चला सकते हैं, या फिर आप अपनी फैमली को आर्थिक तौर पर कुछ मदद कर सकते हैं। इंटरनेट पर बहुत से ऐसे ऐप्स हैं, जो आपको टाइपिंग जॉब्स उपलब्ध करवाते हैं। अब ये टाइपिंग जॉब कौन-कौन सी है, और इनसे पैसे कैसे कमाएं जाते हैं। चलिए जानते हैं।
Typing करके पैसे कमाने के तरीकें
1. कंटेंट राइटिंग जॉब्स –
अगर आप टाइपिंग करके पैसे कमाना चाहते हैं, तो आप कंटेंट राइटिंग की जॉब्स चुन सकते हैं। वर्तमान समय में कंटेंट राइटर्स घर बैठे अच्छा पैसा कमा रहे हैं। इन दिनों जॉब्स मार्केट में कंटेंट राइटर्स की डिमांड भी बढ़ रही है। तो यह आपके लिए पैसे कमाने का बेस्ट ऑप्शन हो सकता है।
कंटेंट राइटर के तौर पर काम करने के लिए आपको ब्लॉग, आर्टिकल्स, सोशल मीडिया पोस्ट,आदि लिखने आने चाहिए। अगर आपको ये आते हैं, तो आप ऑनलाइन, ऑफलाइन और फ्रीलांसर तीनों तरह से कंटेंट राइटर की जॉब्स कर सकते हैं। इंटरनेट पर कंटेंट राइटर की जॉब ढूंढना बहुत मुश्किल नहीं है।
नीचें दिए गए प्लेटफॉर्म पर आप ऑनलाइन कंटेंट राइटिंग की जॉब आसानी से ढूंढ सकते हैं। आप यहां फुल टाइम, पार्ट-टाइम या फिर फ्रीलांसर्स के तौर पर काम कर सकते हैं।
Best platform for content writer (online)
- Upwork
- Fiverr
- Textbroker
- WriterAccess
- Freelancer
- Estorytellers
कंटेंट राइटिंग करके कितने पैसे कमा सकते हैं?
अगर आप एक कंटेंट राइटर हैं, तो आप महीने के 20,000 -50,000 रुपये कमा सकते हैं। अगर आप एक अनुभवी कंटेंट राइटर हैं, तो आप महीने के इससे ज्यादा रुपये भी कमा सकते हैं।
कंटेंट राइटर के तौर पर आप किसी कंपनी में 9-5 जॉब कर सकते हैं, जहां आपको महीनें के एंड में सैलरी मिलेगी। या फिर आप चाहें तो आप फ्रीलांसिंग कंटेंट राइटिंग करके पैसे कमा सकते हैं, यहां आपको घंटे या प्रोजेक्ट के हिसाब से पैसे मिलेंगे। ऑनलाइन बहुत सी वेबसाइट्स ऐसी भी हैं, जो आपको शब्दों के हिसाब से पैसे देती है। यहां आपको Per word 0.40 से 0.75 रुपये मिलते हैं।
यह भी पढ़े: Blogging Karke Paise Kaise Kamaye
2. Captcha टाइप करके कमाएं पैसे –
अगर आपको टाइपिंग करना आती है, तो खाली समय में आप कैप्चा टाइप करके पैसे कमा सकते हो। यह पैसे कमाने का बहुत ही आसान और मजेदार तरीका है।
अब अगर आपके मन में ये सवाल आ रहा है कि ये कैप्चा आखिर हैं क्या? तो आपको बता दें कि कैप्चा एक स्वचालित सार्वजनिक ट्यूरिंग टेस्ट है, जिसमें आपको Text, फोटो, ऑडियो से जुड़े कैप्चा सॉल्व करने होते हैं। कंप्यूटर इन्हें सॉल्व नहीं कर सकता है। इसलिए बहुत सी कंपनियां कैप्चा सॉल्व करने के लिए इंसानों को हायर करती है।
इस जॉब में आपको स्क्रीन पर दिखाई देने वाले टेढ़े मेढ़े अक्षरों को पहचानना है, और उसे टाइप करके कंपनी को संबिट करना है। इसके बदले में आपको कंपनी की तरफ से पैसे दिए जाएंगे। फ्री टाइम में ये काम आप आसानी से कर सकते हैं।
कैप्चा टाइप करके पैसे कमाने वाले ऐप्स –
- MegaTypers
- 2Captcha
- ProTypers
- Fasttypers
- Captcha2Cash
Captcha सॉल्व करके कितने पैसे कमाएं जा सकते हैं?
इंटरनेट पर मौजूद ज्यादातर कंपनियां कैप्चा टाइप करने के बदले में आपको या तो साप्ताहिक तौर पर भुगतान करती हैं, या फिर 1000 कैप्चा सॉल्व करने पर आपको पेमेंट दिया जाता है। फ्री टाइम में रोजाना कैप्चा टाइप करके आप महीने के 8,000 – 12,000 रुपये कमा सकते हैं। अगर आप टाइपिंग करके पैसे कमाना चाहते हैं, तो आप कैप्चा सॉल्व कर सकते हैं।
3. E-book टाइप करके कमाएं पैसे –
अगर आपको टाइपिंग करना पसंद है, तो आप E-book टाइप करके भी पैसे कमा सकते हैं। वर्तमान में E-books का प्रचलन बढ़ने की वजह से इंटरनेट पर आप आसानी से E-book टाइपिस्ट की जॉब ढूंढ सकते हैं। यहां आपको Per Word 0.75 पैसे से लेकर 1 रुपये तक मिलते हैं।
इसके अलावा आप चाहें तो आप खुद की ई-बुक टाइप करकें, उसे ऑनलाइन पब्लिश करके भी ढेरों पैसे कमा सकते हैं। जी हां, अब जमाना पहले से काफी बदल गया है, अब बुक लिखने और उसे पब्लिश करने के लिए आपको बहुत ज्यादा मेहनत और पब्लिकेश हाउस के चक्कर लगाने की जरुरत नहीं है।
अगर आपको किसी फील्ड में गहन जानकारी है, जिसे आप दूसरों के साथ साझा करना चाहते हैं। तो आप खुद की ई-बुक लिख सकते हैं। E-book टाइप करने के लिए आप google docs, MS word, Notes आदि टूल्स का इस्तेमाल कर सकते हैं।
अब आप सोच रहे होंगे की ई-बुक टाइप तो कर ली लेकिन इसे बेचें कहां? तो चिंता मत कीजिए वो हम आपको बता देते हैं।
E-book Publishing Platform
- Amazon KDP
- Apple Books
- Draft2Digital
- Kobo Writing Life
- Google Play Books
E-book टाइप करके कितने पैसे कमा सकते हैं?
अगर आप किसी कंपनी के लिए ई-बुक टाइपिस्ट का काम करते हैं, तो आप महीने के 20,000 – 35,000 रुपये कमा सकते हैं। वहीं अगर आप खुद की ई-बुक पब्लिश करते हैं, तो आप रॉयल्टी फीस के तौर पर महीने के 60,000 – 70,000 रुपये आसानी से कमा सकते हैं। बशर्तें इशके लिए आपकी बुक फेमस हो, जिसे लोग पढ़ना चाहें।
यह भी पढ़े: टॉप Quiz Khelo Paisa Jeeto App
4. Data Entry जॉब करके कमाएं पैसे –
अगर आप टाइपिंग करके पैसे कमाने के बारे में सोच रहे हैं, तो डाटा एंट्री करने का सुझाव आपके मन में भी जरुर आया होगा। यह लाज़मी भी है, क्योंकि डाटा एंट्री एक टाइपिंग जॉब है, जो सालों से चली आ रही है । लेकिन क्या आपको पता हैं, कि यह जॉब आप घर बैठे भी कर सकते हैं।
जी हां, आप अगर डाटा एंट्री की जॉब करना चाहते हैं, तो आप ऑनलाइन अपनी प्रोफाइल बनाकर, जॉब के लिए अप्लाई कर सकते हैं। अब ऑनलाइन डाटा एंट्री जॉब्स प्रोवाइड करवाने वाले ऐप्स कौन-कौनसे हैं, चलिए हम आपको बताते हैं।
Data Entry जॉब्स प्रोवाइड करवाने वाले ऐप्स –
- Fiverr
- Upwork
- Guru.com
- Freelancing
Data Entry करके कितने पैसे कमा सकते हैं?
ऑनलाइन डाटा एंट्री ऑपरेटर की जॉब करके आप महीनें के 20,000 से 50,000 रुपये कमा सकते हैं। वहीं आप किसी मल्टीनेशनल कंपनी में काम करते हैं, और आपको 4-5 सालों का अनुभव हैं, तो आप महीनें के 60,000 से 70,000 रुपये भी कमा सकते हैं।
5. Pocket Novel के लिए टाइपिंग करके कमाएं पैसे –
अगर आपको फिक्शन स्टोरी लिखना पसंद है, तो आप Pocket Novel के लिए टाइपिंग करके पैसे कमा सकते हैं। Pocket Novel, Pocket FM का ही पार्ट है, जहां आप इंटरेस्टिंग कहानियां लिखकर संबिट कर सकते हैं। ध्यान रहें, आपकी कहानी कहीं से कॉपी नहीं होनी चाहिए, अन्यथा आपको पैसे नहीं मिलेंगे।
Pocket Novel पर कहानियां लिखने के लिए आपको इस प्लेटफॉर्म पर खुद को एक राइटर के तौर पर रजिस्टर करना होगा। इसके बाद आपको इस एप पर कम से कम 30,000 शब्दों की काल्पनिक कहानी लिखनी होगी। आप 10,000 शब्द या फिर 1 लाख शब्दों का नोबल भी लिख सकते हैं।
Pocket Novel से कितने पैसे कमा सकते हैं?
इस प्लेटफॉर्म पर आपको प्रति शब्द 10 पैसे दिए जाते हैं, यानी अगर आप 30,000 शब्द लिखते हैं, तो आपको 3000 रुपये मिलेंगे। हालांकि इस ऐप पर आपको कम से कम 30,000 शब्द तो लिखने ही होंगे, अगर आप इससे कम शब्द लिखते हैं, तो आपको इसका कोई भुगतान नहीं मिलता है।
Pocket Novel का दावा है कि इस प्लेटफॉर्म पर काम करके आप साल के 1 लाख से लेकर 10 लाख रुपये तक कमा सकते हैं। हालांकि इस प्लेटफॉर्म से पैसे कमाना आपके टैलेंट और कल्पना पर आधारित हैं, आप जितनी बड़ी और इंटरेस्टिंग स्टोरी लिखेंगे, आप उतने ही पैसे कमाएंगे।
यह भी पढ़े: LinkedIn से पैसे कैसे कमाए
6. ट्रांसक्रिप्शन जॉब्स करके कमाएं पैसे –
टाइपिंग जॉब्स में आपने ट्रांसक्रिप्शन जॉब्स का नाम कम ही सुना होगा, क्योंकि टाइपिंग जॉब्स की लिस्ट में ये नया नाम है। जिन लोगों को नहीं पता हैं, उन्हें पता दूं कि ट्रांसक्रिप्शन जॉब्स में आपको ऑडियो/वीडियो फाइल्स को टेक्स्ट में बदलना होता है। इसके लिए आपकी टाइपिंग स्पीड और सुनने की क्षमता दोनों बहुत अच्छी होनी चाहिए।
अगर आपकी टाइपिंग स्पीड अच्छी हैं, तो आप ट्रांसक्रिप्शन जॉब्स में अपना करियर बना सकते हैं। ट्रांसक्रिप्शन जॉब्स के फील्ड अलग-अलग हो सकते हैं। जैसे –
जनरल ट्रांसक्रिप्शन – किसी भी स्पीच, मीटिंग, पॉडकास्ट या इंटरव्यू की जानकारियों को शब्दों में लिखना।
लीगल ट्रांसक्रिप्शन – किसी भी लीगल स्टेटमेंट, लीगल डॉक्यूमेंट या जजमेंट को शब्दों में लिखना।
इसके अलावा आप मेडिकल, तकनीकी आदि क्षेत्र में भी ट्रांसक्रिप्शन की जॉब कर सकते हैं।
ट्रांसक्रिप्शन जॉब्स प्लेटफॉर्म –
- Transcribeme
- upwork
- Speak write
- GoTranscript
- Daily transcription
ट्रांसक्रिप्शन जॉब्स से कितने पैसे कमा सकते हैं?
ट्रांसक्रिप्शन जॉब्स में ऑडियो/वीडियो फाइल्स को टेक्स्ट में बदलकर आप महीने के 30,000 से 80,000 रुपये आसानी से कमा सकते हैं।
7. न्यूज टाइप करके कमाएं पैसे –
अगर आप इंटरनेट पर टाइपिंग जॉब्स सर्च कर रहे हैं, तो आप न्यूज राइटिंग करके भी पैसे कमा सकते हैं। इसमें आपको किसी न्यूज संस्थान या न्यूज वेबसाइट के लिए किसी खास टॉपिक पर न्यूज टाइप करके देनी होगी।
डेली हंट एक ऐसी वेबसाइट है, जहां आप न्यूज राइटर के तौर पर न्यूज लिखकर पैसे कमा सकते हैं। आप चाहें तो किसी बड़े नेशनल न्यूज चैनल जैसे – आजतक, न्यूज नेशन, जी न्यूज आदि में भी आप न्यूज राइटर की जॉब कर सकते हैं।
आप खुद की न्यूज वेबसाइट भी क्रिएट कर सकते हैं, जिसमें आपको रोज न्यूज लिखकर पब्लिश करनी होगी। अपनी वेबसाइट पर आप गूगल एडसेंस, पैड प्रमोशन, पैंड पोस्ट, एफिलिएट लिंक आदि तरीकों से पैसे कमा सकते हैं।
न्यूज टाइप करके कितने पैसे कमाएं जा सकते हैं?
किसी भी न्यूज संस्थान में न्यूज राइटर की जॉब करके आप महीने के 15,000 – 40,000 रुपये कमा सकते हैं।
यह भी पढ़े: रोज ₹ 500 कैसे कमाए
8. Quora पर जबाव टाइप करके कमाएं पैसे –
Quora एक ऐसी वेबसाइट है, जहां आप लोगों के सवालों का जवाब देकर पैसे कमा सकते हैं। जी हां, Quora आपको डायरेक्ट तो कोई पैसे नहीं देता है। लेकिन अगर आपके दिए गए जवाबों पर हजारों और लाखों की संख्या में व्यूज आते हैं, तो आप एफिलिएट मार्केटिंग, पेड प्रमोशन जैसे तरीकों का इस्तेमाल करके पैसे कमा सकते हैं।
अगर आप क्वोरा से पैसे कमाने के तरीके सीखना चाहते है तो हमारा आर्टिकल Quora से पैसे कैसे कमाए ज़रूर पढ़े।
Quora से महीने के कितने पैसे कमा सकते हैं?
Quora पर लोगों के द्वारा पूछे गए सवालों का जवाब देकर आप महीनें के 5,000 से 30,000 रुपये कमा सकते हैं।
टाइपिंग से पैसे कमाने के लिए जरुरी स्किल्स –
टाइपिंग से पैसे कमाने के लिए आपमें निम्नलिखित गुण होने चाहिए…
- अच्छी टाइपिंग स्पीड – टाइपिंग जॉब करने के लिए आपकी टाइपिंग स्पीड 30-60 शब्द प्रति मिनट होनी चाहिए।
- भाषा का ज्ञान – अगर आप टाइपिंग जॉब्स करके पैसे कमाना चाहते हैं, तो आपको हिंदी और अंग्रेजी भाषा की जानकारी होनी चाहिए। अगर आपको दोनों भाषाओं में टाइपिंग आती है, तो आपको नौकरी के ज्यादा अवसर मिलेंगे।
- कंप्यूटर की जानकारी – टाइपिंग से पैसे कमाने के लिए आपको कंप्यूटर सॉफ्टवेयर्स जैसे – माइक्रोसॉफ़्ट वर्ड, गूगल डॉक्स, या अन्य वर्ड प्रोसेसिंग सॉफ्टवेयर की सामान्य जानकारी होनी चाहिए।
- शुद्धता (Accuracy) – अगर आप टाइपिंग जॉब करना चाहते हैं, तो आपको टाइपिंग के समय होने वाली व्याकरण संबंधित गलतियों से बचना होगा। खासकर अगर आप ट्रांसक्रिप्शन जॉब कर रहे हैं, तो कोशिश करें की आपका कंटेंट एक्यूरेट हो।
टाइपिंग करके कौन-कौन पैसे कमा सकता है?
हां….हां… पता हैं, आपके मन में ये सवाल जरुर आ रहा होगा, कि टाइपिंग करके कौन-कौन पैसे कमा सकता है। तो आपको मैं बता दूं कि टाइपिंग करके पैसे कमाना कोई टेढ़ी खीर नहीं है, इसे कोई भी व्यक्ति आसानी से कर सकता है।
अगर आप हाउस वाइफ हैं, स्टूडेंट हैं, कहीं जॉब करते हैं, या फिर आप काम करने के लिए बाहर नहीं जा सकते हैं, तो टाइपिंग जॉब्स करके आप घर बैठे पैसे कमा सकते हैं। इसके लिए आपको कम से कम 12वीं पास या ग्रेजुएट होना जरुरी हैं। ताकि आपको कंप्यूटर और तकनीकी ज्ञान की समझ हो?
टाइपिंग करके कितने पैसे कमाएं जा सकते हैं?
कोई भी जॉब शुरु करने से पहले उसकी कमाई के बारे में जानने के लिए हर कोई उत्सुक होता है। ऐसे में अगर आप भी सोच रहे हैं, कि टाइपिंग करके आप कितने पैसे कमा सकते हैं, तो बता दें कि अलग-अलग प्रकार की टाइपिंग जॉब्स करके आप महीने के 8,000 से लेकर 1 लाख रुपये तक कमा सकते हैं।
कुछ जॉब्स में तो आप मोबाइल से टाइपिंग करके भी पैसे कमा सकते हैं। जैसे – कैप्चा सॉल्व करना, कैप्शन लिखना इत्यादि।
टाइपिंग करके पैसा कमाने के लिए जरुरी टिप्स:
- अगर आप टाइपिंग करके पैसे कमाना चाहते है, तो आपको अपनी टाइपिंग स्पीड अच्छी करनी होगी। इसके लिए आप नियमित तौर से अभ्यास कर सकते हैं।
- टाइपिंग करते समय अपनी एक्यूरेसी ( शुद्धता) पर ध्यान दें। अगर आपकी टाइपिंग में मिस्टेक होगी, तो ये आपके लिए हानिकारक हो सकता है।
- जिस भाषा में आप टाइपिंग कर रहे हैं, आपको उसकी गहन जानकारी होनी चाहिए।
- टाइपिंग जॉब्स करने के लिए एक आकर्षक पोर्टफोलियों और CV तैयार करें।
- ऑथेंटिक वेबसाइट पर ही जॉब्स सर्च करें, अन्यथा आपके साथ धोखाधड़ी भी हो सकती है।
- टाइपिंग करते समय टेक्स्ट फॉर्मेटिंग सही रखें।
यह भी पढ़े: मोबाइल से पैसे कैसे कमाए
निष्कर्ष:
आज के इस डिजिटल दौर में पैसे कमाने के हजारों तरीकें हैं, इन्हीं में से एक तरीका है ‘टाइपिंग करके पैसे कमाना’। आज के आर्टिकल में हमने आपको टाइपिंग से पैसे कमाने के 8 प्रभावशाली तरीकें बताएं।
उम्मीद है कि आर्टिकल पढ़कर आपको समझ आ गया होगा कि Typing se paise kaise kamaye जाते हैं। हालांकि हमारा आपको सुझाव है कि अगर आप टाइपिंग से पैसे कमाने की इच्छा रखते हैं, तो आप इस फील्ड में अपने स्किल्स को बढ़ा सकते हैं। कंटेंट राइटिंग सीख सकते हैं, खुद की वेबसाइट क्रिएट कर सकते हैं। ताकि आप ज्यादा से ज्यादा पैसे कमा पाएं।
यह भी पढ़े: Student Paise Kaise Kamaye
FAQs: टाइपिंग जॉब्स को लेकर अक्सर पूछे जाने वाले सवाल:
Q.1 – क्या मैं टाइपिंग करके पैसे कमा सकता हूं?
Ans – जी हां, टाइपिंग करके आप महीने के 30,000 से 70,000 रुपये कमा सकते हैं। इसके लिए आप कंटेंट राइटिंग, डेटा एंट्री, न्यूज राइटर, जैसी जॉब्स कर सकते हैं।
Q. 2 – भारत में बेस्ट टाइपिंग जॉब्स कौन-कौन सी हैं?
Ans – अगर आप भारत में टाइपिंग जॉब्स सर्च कर रहे हैं, तो आप कंटेंट राइटिंग, ब्लॉगिंग, डेटा एंट्री, E-book टाइपिंग, और ट्रांसक्रिप्शन जॉब्स में अपना करियर आजमा सकते हैं।
Q. 3 – घर पर टाइपिंग से कमाई कैसे करें?
Ans – अगर आप घर बैठे टाइपिंग करके पैसे कमाना चाहते हैं, तो आप ब्लॉगिंग स्टार्ट कर सकते हैं। इसके लिए आपको खुद की ब्लॉग वेबसाइट बनानी होगी, फिर नियमित रुप से उस वेबसाइट पर ब्लॉग पोस्ट करने होंगे। आपके ब्लॉग पर जितना पैसा आएगा आप उतना अच्छा पैसा कमाएंगे।
Q. 4 – टाइपिंग जॉब के लिए कौन सी वेबसाइट बेस्ट है?
Ans – Fiverr, Upwork, Guru.com, Writer Access, टाइपिंग जॉब्स के लिए बेस्ट वेबसाइट्स हैं।
Q. 5 – टाइपिंग जॉब में क्या करना होता है?
Ans – टाइपिंग जॉब्स में आप आर्टिकल, ब्लॉग, पोस्ट से संबंधित कंटेंट लिख सकते हैं। या फिर आप डेटा को फाइल्स में टाइप करने का काम भी कर सकते हैं। टाइपिंग जॉब में आपको क्या करना है, यह आपकी नौकरी के प्रकार पर निर्भर करता है।