कम दाम में चौगुना मुनाफा कमाना हैं?, तो इस आर्टिकल को पूरा जरुर पढ़े। इस आर्टिकल में हम आपको ऐसे जबरदस्त बिजनेस आइडिया बताएंगे, जिसमें दो हजार में शुरू करें ये बिजनेस कमाएं लाख रुपये महीना का सपना साकार हो सकता है।
अब अगर आप सोच रहे हैं, कि ऐसा कौनसा बिजनेस है, जिसमें 2000 रुपये लगाकर लाख रुपये महीना कमा सकते हैं। तो चलिए आपको बता देते हैं –
दो हजार में शुरू करें ये बिजनेस कमाएं लाख रुपये महीना
बिजनेस के नाम | जरुरी skill ( कौशल ) |
---|---|
रिसेलिंग (Reselling) | ई-कॉमर्स वेबसाइट्स और रिसेलिंग की जानकारी हो। |
मेहंदी आर्ट | अलग-अलग डिजाइन्स की मेहंदी बनाना आना चाहिए। |
ड्रॉप सर्विस | कम्यूनिकेशन स्किल्स मजबूत होने चाहिए। |
टूरिस्ट गाइड | स्थानीय पर्यटक स्थलों की जानकारी, इतिहास और भूगोल की जानकारी। |
यूट्यूब कॉन्टेंट क्रिएशन | कैमरा फ्रेंडली, ट्रेंड्स की जानकारी, कॉन्टेंट बनाना इत्यादि। |
Spoken English Classes | इंग्लिश भाषा की गहन जानकारी । |
DIY | आर्ट एंड क्राफ्ट की जानकारी । |
Pet Care | जानवरों की देखभाल कर सकें, और उन्हें प्रशिक्षण दे सकें । |
ग्राफिक डिजाइनिंग | टाइम मैनेजमेंट, क्रिएटिविटी, डिजाइनिंग स्किल्स । |
मोमबत्ती बनाने का बिजनेस | मोमबत्ती बनाने की कला। |
टिक्की-समोसे का बिजनेस | टिक्की समोसे बनाने आने चाहिए। |
फ्रूट चाट | किसी स्पेशल गुण की आवश्यकता नहीं है। |
आर्टिफिशियल ज्वैलरी बनाने का बिजनेस | ज्वैलरी बनानी आनी चाहिए। |
स्कैच पेंटिंग बनाकर बेचें | पेंटिंग और आर्ट की समझ होनी चाहिए। |
एम्ब्रॉयडरी का बिजनेस | कपड़ों पर एम्ब्रॉयडरी करना आना चाहिए। |
1. रिसेलिंग बिजनेस

रिसेलिंग एक ऐसा ऑनलाइन बिजनेस है, जिससे आप घर बैठे लाखों रुपये तक कमा सकते हैं। इसे आप 0 इन्वेस्टमेंट के साथ शुरु कर सकते हैं। रिसेलिंग बिजनेस में आपको किसी भी प्रोडक्ट को खरीदे बिना, उसमें अपना प्रोफिट मार्जिन एड करना होता है, इसके बाद आपको उस प्रोडक्ट का लिंक अपने दोस्तों और परिवारजनों में शेयर करना होता है।
आपके शेयर किए लिंक से जैसे ही कोई उस प्रोजक्ट को खरीदता है, तो आपका कमीशन सीधा आपके अकाउंट में आ जाता है।
रिसेलिंग बिजनेस कैसे शुरु करें: Step by Step
- कैटेगरी का चयन करें – सबसे पहले आपको प्रोडक्ट की कैटेगरी चुननी होगी, कि आपको किस तरह के प्रोडक्ट रिसेल करने है। कपड़े, जूते, फैशन एसेसरीज़, ब्यूटी प्रोडक्ट में से ये कुछ भी हो सकते हैं।
- सप्लायर्स ढूंढे – इसके बाद आपको अपने लिए किफायती सप्लायर्स चुनने होंगे। Meesho रिसेलिंग के लिए एक सप्लायर प्लेटफॉर्म ही है।
- प्रोडक्ट चुनें और प्रॉफिट मार्जिन सेट करें – अब आपको अपनी कैटेगरी के अनुसार प्रोडक्ट चुनना है, और उसमें अपना प्रॉफिट मार्जिन सेट करना है।
- प्रोडक्ट के लिंक को प्रमोट करें – अब आपको प्रोडक्ट का लिंक कॉपी करके इसे सोशल मीडिया प्लेटफॉर्मस पर शेयर करना है।
- बिक्री होने पर प्रॉफिट कमाएं – अब जैसे ही इस प्रोडक्ट की बिक्री होगी, आपका प्रॉफिट अमाउंट आपके खाते में आ जाएगा।
Reselling Busines App/Website
- Meesho
- Earnkaro
- ZyMi
- eBay
आमदनी:
रिसेलिंग बिजनेस करके आप महीने के 50,000 से 1 लाख रुपये तक कमा सकते हैं।
यह भी पढ़े: Meesho Par Reselling Karke Paise Kaise Kamaye
2. मेहंदी आर्ट का बिजनेस

अगर आपको अलग-अलग डिजाइन्स की मेहंदी लगानी आती हैं, तो आप मेहंदी आर्ट का बिजनेस शुरु करके अच्छा पैसा कमा सकते हैं।
मेहंदी लगाने का बिजनेस कैसे शुरु करें –
इस बिजनेस को शुरु करने के लिए आपको इन्वेस्टमेंट की जरुरत तो नहीं है, लेकिन इस बिजनेस की मार्केटिंग करने के लिए आपको कुछ हजार रुपये की इन्वेस्टमेंट जरुर करनी होगी। आप अपने घर के बाहर अपने मेहंदी पार्लर का बोर्ड लगवा सकते हैं। इसके अलावा आप ऑनलाइन भी इस बिजनेस को प्रमोट कर सकते हैं। आप सोशल मीडिया पर पेज बनाकर वहां अपनी मेहंदी डिजाइन्स की फोटो और वीडियो अपलोड़ कर सकते हैं, ताकि आपको ऑनलाइन भी मेहंदी लगाने के ऑर्डर मिल सकें।
आमदनी –
तीज-त्योहार और शादियों के सीजन में ब्राइडल और ऑकेजनल मेंहदी लगाकर आप दिन के 2000-5000 और महीनें के 1 लाख रुपये तक कमा सकते हैं।
यह भी पढ़े: महिलाओं के लिए घर बैठे पैकिंग का काम
3. ड्रॉप सर्विस

अगर आप कम निवेश में शुरु होने वाला बिजनेस खोज रहे हैं, तो आप ड्रॉप सर्विस ( Drop Service) सेवाएं भी शुरु कर सकते हैं। इस बिजनेस में आपकी भूमिका एक ब्रोकर की तरह है, जिसका काम बड़ी-बड़ी कंपनियों के प्रोजेक्ट पूरे करना है।
ड्रॉप सर्विस बिजनेस क्या है और इसे कैसे करें ?
ड्रॉप सर्विस ऐसी सेवाएं होती हैं, जिसमें आप एक ब्रोकर की भूमिका निभाते हैं, और कमीशन के तौर पर अच्छा पैसा कमाते हैं। ड्रॉप सर्विस बिजनेस मॉडल में आप डिजिटल मार्केटिंग, कॉपीराइटिंग, SEO, ग्राफिक डिजाइनिंग, कंटेंट क्रिएशन जैसी सेवाएं बेचते हैं, लेकिन ये काम आप खुद नहीं करते हैं। इस काम को करने के लिए आप Fiverr, Upwork जैसी वेबसाइट्स से सस्ती कीमत पर फ्रिलांसर्स को हायर करते हैं।
आसान शब्दों में कहें तो ड्रॉप सर्विस में आप बड़ी-बड़ी कंपनियों से अच्छी कीमत पर प्रोजक्ट हासिल करते हैं, फिर उस काम को आप कम कीमत पर फ्रीलांसर्स से करवाते हैं, और कंपनी को प्रोजक्ट संबिट कर देते हैं। इसके बाद कंपनी प्रोजक्ट का पूरा पैसा आपके अकाउंट में ट्रांसफर कर देती है
आमदनी
ड्रॉप सर्विस में बिचौलिए के रुप में काम करके आप महीने के 1 से डेढ़ लाख रुपये आसानी से कमा सकते हैं।
यह भी पढ़े: Dropshipping Se Paise Kaise Kamaye
4. टूरिस्ट गाइड बनकर

अगर आपके लोकल एरिया में पर्यटक स्थल बहुत ज्यादा हैं, तो आप टूरिस्ट गाइड बनकर भी पैसे कमा सकते हैं। दरअसल, जहां भी पर्यटक स्थल होते हैं, वहां पर पर्यटकों को गाइड करने के लिए टूरिस्ट गाइड की आवश्यकता होती है। तो टूरिस्ट गाइड बनकर आप इस कमी को पूरा कर सकते हैं।
टूरिस्ट गाइड कैसे बनें?
टूरिस्ट गाइड बनने के लिए आपको भारत सरकार के पर्यटन मंत्रालय द्वारा संचालित किया जाने वाला टूर गाइड ट्रेनिंग कोर्स करना होगा। यह कोर्स करने के लिए आपका ग्रेजुएट होना आवश्यक हैं। इसके अलावा आप टूरिज्म या हॉस्पिटैलिटी के क्षेत्र में भी तीन साल का कोर्स करके भी यह काम कर सकते हैं।
कोर्स पूरा करने के बाद आपको राज्य और केंद्र सरकार से टूरिस्ट गाइड का लाइसेंस बनवाना होगा।
टूरिस्ट गाइड बनने के लिए जरुरी कौशल –
- टूरिस्ट गाइड बनने के लिए आपका कम्यूनिकेशन स्किल बेहतर होना चाहिए।
- आपको लोकल पयर्टक स्थलों का इतिहास, सांस्कृतिक इतिहास, भूगोल आदि की जानकारी होनी चाहिए।
- टूरिस्ट गाइड बनने के लिए आपको लोकल, हिंदी और इंग्लिश भाषा का ज्ञान तो होना ही चाहिए।
- आपको क्लाइंट्स से डील करना आना चाहिए।
आमदनी –
टूरिस्ट गाइड बनकर आप 30,000 से 40,000 रुपये तक कमा सकते हैं। वहीं पीक सीजन में आप 1 लाख रुपये तक की कमाई भी कर सकते हैं।
5. यूट्यूब पर कॉन्टेंट क्रिएशन

यूट्यूब पर कॉन्टेंट क्रिएट करके आप महीने के लाखों रुपये कमा सकते हैं। जी हां, इसके लिए आपको किसी इन्वेस्टमेंट की जरुरत नहीं हैं। आप अपने फोन से वीडियो बनाकर उसे यूट्यूब पर अपलोड कर सकते हैं।
भारत में ध्रुव राठी, फिजिक्स वाला (अलख पांडेय ) जैसे बहुत से यूट्यूब क्रिएटर हैं, जिन्होंने फोन से वीडियो बनाकर अपनी यूट्यूब की जर्नी को शुरु किया था। लेकिन आज देखों, इन यूट्यूबर्स की वीडियो पर मिलियर्न में व्यूज और लाइक्स आते हैं, और ये 1 वीडियो से ही लाखों रुपये कमाते हैं।
अच्छा कॉन्टेंट क्रिएटर कैसे बनें?
- एक अच्छा कॉन्टेंट क्रिएटर बनने के लिए आपको सबसे पहले एक यूट्यूब चैनल शुरु करना होगा। इसके बाद आपको अपने Youtube Channel के लिए Niche सेलेक्ट करनी होगी।
- आपको अपने व्यूअर्स को यूनिक और इंटरेस्टिंग कंटेंट देना होगा। जिसे देखने में लोगों को मजा आए।
- शुरुआत से ही एक niche पर काम करें, ताकि आप उस फील्ड से जुड़े ब्रांड्स का प्रमोशन भी आसानी से कर पाएं।
- अपने व्यूअर्स के इंटरेस्ट को समझें और उनके अनुसार वीडियो बनाएं।
आमदनी
यूट्यूब पर कॉन्टेंट क्रिएट करके आप महीने के 1 से 1.25 लाख रुपये तक कमा सकते हैं। यूट्यूब पर सफलता मिलने के बाद आप खुद की कंपनी और ब्रांड भी शुरु कर सकते हैं।
Tech Burner (श्लोक श्रीवास्तव) ने भी यूट्यूब पर सफलता मिलने के बाद ओवरलेज़ क्लोदिंग और लेयर्स नाम के दो बिजनेस शुरु किए हैं, जिनसे आज वो लाखों रुपये कमा रहे हैं।
यह भी पढ़े: यूट्यूब में 1000 व्यूज पर कितने पैसे मिलते हैं ?
6. Spoken English Classes शुरु करके

वर्तमान समय में इंग्लिश बोलना ट्रेंड के साथ-साथ जरुरत भी बन गया है। आज कोई भी नौकरी पाने के लिए आपको इंग्लिश में इंटरव्यू पास करना होगा। भारत में आज लाखों लोग हैं, जो इंग्लिश सीखना चाहते हैं, ऐसे में अगर आपको इंग्लिश भाषा की गहन जानकारी हैं, तो आप Spoken English Classes शुरु करके अच्छा पैसा कमा सकते हैं।
Spoken English Classes कैसे शुरु करें?
- Spoken English Classes आप ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों तरह से शुरु कर सकते हैं।
- आप अपने घर के हॉल में मात्र 2000 रुपये के निवेश से इस कोचिंग क्लास को शुरु कर सकते हैं।
- वहीं बात करें ऑनलाइन कोचिंग की, तो आप जूम, गूगल मीट या यूट्यूब, Chegg India जैसे ऐप्स की मदद से लोगों को ऑनलाइन इंग्लिश बोलना सिखा सकते हैं।
- कोचिंग के बदले में आप अपने स्टूडेंट्स से एक उचित शुल्क ले सकते हैं।
आमदनी –
Spoken English Classes शुरु करके आप शुरुआत में भले ही हजारों रुपये कमाएं। लेकिन एक बार आपकी कोचिंग फेमस हो जाती हैं और आपके स्टूडेंट्स की संख्या बढ़ जाती है, तो आप इस बिजनेस से लाखों रुपये की अर्निंग कर सकते हैं।
यह भी पढ़े: ₹1000 में कौन सा बिजनेस शुरू करें?
7. DIY

DIY एक ऐसा बिजनेस आइडिया है, जिसमें आप घर पर मौजूद सामग्री से रंग-बिरंगे फूल, पत्ते, गुब्बारे, लाइट्स, रिबन, गुलदस्ते, ट्री लाईट, लेड मोटिफ लाईटस, लेम्प आदि बनाकर अच्छा पैसा कमा सकते हैं।
यूट्यूब पर DIY चैनल बनाकर आप फेमस हो सकते हैं, और यहीं DIY प्रोडक्ट बनाने का ऑनलाइन ऑर्डर लेकर आप यूट्यूब और अपने आर्ट दोनों से पैसे कमा सकते हैं।
DIY बिजनेस शुरू करने के स्टेप्स
- वह प्रोडक्ट चुनें जिसे आप बनाने में रुचि रखते हैं और जिसकी मार्केट में डिमांड है। जैसे – फैशन आइटम्स, होम डेकोर, ग्रीटिंग कार्ड, गिफ्ट आइटम्स।
- लोकल मार्केट या ऑनलाइन ई-कॉमर्स वेबसाइट से सस्ते और अच्छे क्वालिटी के मटेरियल खरीदें।
- अपने बिजनेस के लिए एक यूनिक और आकर्षक नाम और लोगो तैयार करें।
- DIY प्रोडक्ट्स बेचने के लिए ऑनलाइन ( सोशल मीडिया और ई-कॉमर्स वेबसाइट ) और ऑफलाइन प्लेटफॉर्म्स ( मेले, एग्जिबीशन, मार्केट ) का उपयोग करें।
- सोशल मीडिया पर अपने प्रोडक्ट्स की आकर्षक फोटोज और वीडियो पोस्ट करें। ऐसा करने पर आपके ग्राहक आपके प्रोडक्ट में इंटरेस्ट लेंगे।
- शुरुआत में अपने प्रोडक्ट्स को बेचने के लिए आप डिस्काउंट और ऑफर्स दें सकते हैं।
आमदनी –
यूट्यूब पर DIY चैनल शुरु करकें आप ब्रांड प्रमोशन, और स्पोन्सरशिप जैसे तरीकों से 50,000 – 1 लाख रुपये तक कमा सकते हैं।
यह भी पढ़े: लेडीज के लिए घर बैठे बिजनेस
8. Pet Care बिजनेस

शहरों में रहने वाले लोगों को Pet ( कुत्ते, बिल्ली) पालने का शौक होता है, लेकिन उनकी देखभाल के लिए वो ऐसे लोगों को हायर करते हैं, जो जानवरों की देखभाल करने में माहिर हैं। तो अगर आपको जानवरों से प्यार हैं, और आपने पेट ग्रूमिंग सीखी हुई हैं, तो आप Pet Care बिजनेस शुरु करके लाखों रुपये कमा सकते हैं। यह बिजनेस आप 2,000 रुपये से शुरु कर सकते हैं।
Pet Care बिजनेस कैसे शुरु करें?
- जानवरों की देखभाल करने का बिजनेस करने से पहले आपको Pet ग्रूमिंग और केयरिंग की ट्रेनिंग लेनी होगी।
- इसके बाद अपने क्षेत्र के अनुसार आवश्यक लाइसेंस और परमिट लें।
- ग्रूमिंग के लिए जरुरी उपकरण ( कैंची, ट्रिमर, पेट फूड और खिलौने आदि ) खरीदें।
- सोशल मीडिया और न्यूज पेपर इत्यादि के माध्यम से अपने बिजनेस का प्रचार करें।
- अपने क्लाइंट्स को अच्छी सेवाएं दें, ताकि वो बार-बार आपके पास आएं।
आमदनी –
Pet Care बिजनेस में जानवरों को ग्रूमिंग और क्लिनिंग जैसी सुविधाएं दी जाती हैं। अगर आपके पास क्लाइंट की संख्या अच्छी खासी है, तो इस बिजनेस से आप महीने के 1 लाख रुपये भी कमा सकते हैं।
यह भी पढ़े: शहर में चलने वाला बिजनेस
9. ग्राफिक डिजाइनिंग करके कमाएं पैसे

घर बैठे ग्राफिक डिजाइनिंग करके भी आप महीनें के लाखों रुपये कमा सकते हैं। ग्राफिक डिजाइनिंग का काम करने के लिए आप Upwork, Fiver, 99designs जैसी फ्रीलांसिंग वेबसाइट्स का इस्तेमाल कर सकते हैं।
इन फ्रीलांसिंग वेबसाइट की मदद से आप अपने लिए डिजाइनिंग प्रोजक्ट प्राप्त कर सकते हैं, और इन्हें समय पर पूरा करके आप अच्छा भुगतान प्राप्त कर सकते हैं।
ग्राफिक डिजाइनिंग बिजनेस में क्लाइंट को किस तरह की सेवाएं दी जाती हैं –
- लोगो डिजाइन: – अलग-अलग कंपनियों और स्टार्टअप्स के लिए लोगो तैयार करने का काम ग्राफिक डिजाइनर ही करते हैं।
- सोशल मीडिया ग्राफिक्स: – इंस्टाग्राम, फेसबुक, और यूट्यूब के लिए पोस्ट्स और बैनर डिजाइन करना।
- वेब डिजाइनिंग : – वेबसाइट्स और लैंडिंग पेज डिजाइन करना।
- प्रिंट डिजाइन:- अपने क्लाइंट्स के लिए ब्रोशर, बिजनेस कार्ड, और पोस्टर डिजाइन करना।
- मोशन ग्राफिक्स:- इसमें क्लाइंट के लिए एनिमेटेड वीडियो और विज्ञापन तैयार किए जाते हैं।
आमदनी –
फ्रिलांसर के तौर पर ग्राफिक डिजाइनिंग करके आप महीने के 1 लाख रुपये तक कमा सकते हैं।
यह भी पढ़े: 50000 में कौन सा बिजनेस करें
10 मोमबत्ती बनाने का बिजनेस

अगर आप छोटे स्तर पर बिजनेस शुरु करना चाहते हैं, तो आप 2,000 रुपये मे घर से ही मोमबत्ती बनाने का बिजनेस शुरु कर सकते हैं। यह बिजनेस करने के लिए आपको कच्चे माल के तौर पर वैक्स, डाई (कलर), खुशबू, धागे और कुछ साचों की जरुरत होगी। मार्केट में आपको बहुत ही सस्ती कीमत पर सांचें उपलब्ध हो जाएंगे।
मोमबत्ती के बिजनेस की मार्केटिंग करने के लिए आप इंस्टाग्राम, फेसबुक जैसे फ्री सोशल मीडिया ऐप्स का इस्तेमाल कर सकते हैं। अगर आप अच्छा बजट लगाकर इस बिजनेस को शुरु करते हैं, तो आप अपनी बनाई मोमबत्तियों को विदेशों में भी Export कर सकते हैं।
मोमबत्ती बनाने के लिए जरुरी सामान –
- वैक्स
- डाई ( कलर)
- एसेंशियल ऑयल्स या फ्रेगरेंस
- धागे
- अलग-अलग प्रकार के मोल्ड ( सांचे )
- वैक्स को पिघलाने के लिए बर्तन
मोमबत्ती बनाने का बिजनेस आखिर क्यों शुरु करें?
- इस बिजनेस को आप कम से कम बजट में शुरु कर सकते हैं।
- मोमबत्ती बनाने के बिजनेस को आप घर से ही बिना किसी मशीनी उपकरण के शुरु कर सकते हैं।
- आजकल सजावट, धार्मिक कार्यों, गिफ्टिंग, और अरोमा थेरेपी में सुगंधित मोमबत्तियों का इस्तेमाल किया जा रहा है। ऐसे में मार्केट में इस बिजनेस की डिमांड है।
- यह बिजनेस आपके अंदर की क्रिएटिविटी को बाहर निकालने का अच्छा मौका है।
आमदनी
शुरुआत में आपको इस बिजनेस से कमाई करने में दिक्कत हो सकती हैं, लेकिन एक बार आपकी मोमबत्ती की डिजाइन फेमस हो गईं, तो आप इस बिजनेस से 1 लाख रुपये तक आसानी से कमा सकते हैं।
यह भी पढ़े: Manufacturing Business Ideas In Hindi
11. टिक्की-समोसे का बिजनेस

टिक्की-समोसे का बिजनेस एक ऐसा बिजनेस है, जिसे आप कम से कम 2000 रुपये की शुरुआती लागत के साथ शुरु कर सकते हैं। छोटे स्तर पर यह बिजनेस शुरु करने के लिए आपको कच्चे माल के तौर पर आलू, कुछ मसालें, मैदा, मटर और छोले की जरुरत होगी। आप किसी भी मार्केट में या फिर गली के नुक्कड पर अपना स्टॉल लगा सकते हैं।
टिक्की-समोसे का बिजनेस शुरु करने के लिए जरुरी सामान
- मैदा और आटा
- मसाले
- आलू, मटर, टमाटर, धनिया इत्यादि
- चटनी बनाने के लिए इमली और गुड
- तेल
- बर्तन और डिस्पोजल इत्यादि।
जरुरी लाइसेंस –
- व्यापार लाइसेंस ।
- फूड सेफ्टी लाइसेंस (FSSAI)।
आदमनी –
शुरुआत में इस बिजनेस से आप 15,000 रुपये तक की कमाई कर सकते हैं, लेकिन जैसे-जैसे आपका बिजनेस बढ़ता चला जाएगा आप लाखों रुपये कमा सकेंगे।
यह भी पढ़े: भारत में सबसे तेज चलने वाला बिजनेस कौन सा है?
12. फ्रूट चाट –

आजकल मार्केट में अलग-अलग प्रकार के ठेले लगने लगे हैं, ऐसे में आप भी फ्रूट चाट का ठेला लगाकर अच्छी कमाई कर सकते हैं। इस ठेले की शुरुआत आप 2,000 रुपये से कर सकते हैं। आपको सीजन के हिसाब से कम लागत वाले फ्रूट्स खरीदकर लाने हैं, जैसे – अनानास, अमरुद, तरबूज, खरबूजा, संतरा, सेब आदि। इसके बाद आपको इन्हें कट करके, चाट मसाला और काला नमक लगाकर बेच देना है। मार्केट में फ्रूट चाट की 1 प्लेट 30-50 रुपये की बिकती है।
आमदनी –
फ्रूट चाट के बिजनेस में 2,000 रुपये की इन्वेस्टमेंट से आप 8,000 – 10,000 रुपये की इनकम आसानी से कर पाएंगे। जैसे-जैसे आपका प्रॉफिट बढ़ता चला जाएगा, और आप ज्यादा इन्वेस्टमेंट करने लग जाएंगे तो आप इस बिजनेस से महीने के लाखों रुपये भी कमा पाएंगे।
फ्रूट चाट के बिजनेस में सफलता पाने के जरुरी टिप्स –
- हमेशा ताजे फलों का इस्तेमाल करें।
- अपने स्टॉल पर साफ-सफाई का ध्यान रखें।
- अपनी चाट की कीमत सामान्य ही रखें।
- ग्राहक की पसंद के अनुसार चाट में बदलाव करें।
- कस्टमर्स को चाट में अलग-अलग प्रकार की वैरायटी उपलब्ध करवाएं।
- सोशल मीडिया और इन्फ्लुएंसर्स के माध्यम से आप अपने स्टॉल को प्रमोट भी कर सकते हैं।
यह भी पढ़े: Fast Food Business Ideas in Hindi
13. आर्टिफिशियल ज्वैलरी बनाने का बिजनेस –

अगर आपको ज्वैलरी बनानी आती है, तो 2,000 रुपये में आप घर बैठे आर्टिफिशियल ज्वैलरी बनाने का बिजनेस शुरु कर सकते हैं। इस बिजनेस को आप सोशल मीडिया पर वीडियो और फोटोज के माध्यम से प्रमोट कर सकते हैं। सोशल मीडिया के द्वारा आप ऑनलाइन ऑर्डर भी ले सकते हैं।
यह बिजनेस शुरु करने से पहले आपको ज्वैलरी बनाना सीखना होगा। इसके लिए आप यूट्यूब का इस्तेमाल कर सकते हैं, या फिर आप ज्वैलरी मेकिंग का कोर्स कर सकती हैं।
आर्टिफिशियल ज्वैलरी बनाने का बिजनेस कैसे शुरु करें?
- थोक मार्केट या ऑनलाइन वेबसाइट्स से ज्वैलरी बनाने का सामान खरीदें।
- वर्तमान में चल रहे ट्रेंड के अनुसार खुद के लिए ज्वैलरी डिजाइन करें।
- ज्वैलरी बनाएं, और सोशल मीडिया के माध्यम से उसका विज्ञापन करें।
- ऑर्डर मिलने पर उस ज्वैलरी को सुरक्षित ग्राहक तक पहुंचाएं।
- आप अपनी बनाई हुई ज्लैवरी को आस-पास के मार्केट या ई-कॉमर्स वेबसाइट पर बेच सकते हैं।
आमदनी –
इस बिजनेस में शुरुआत में तो आप 10,000 -15,000 रुपये की कमाई ही कर पाएंगे, पर अगर आप पूरी मेहनत और लगन के साथ इस बिनजेस को आगे बढ़ाते हैं, तो आप लाखों रुपये भी कमा सकते हैं। आपको बस मार्केट में मौजूद ज्वैलरी डिजाइन्स से कुछ यूनिक डिजाइन्स बनाकर बेचनी है।
यह भी पढ़े: Side Business Ideas In Hindi
14. स्कैच पेंटिंग बनाकर बेचें –

यह एक ऐसा बिजनेस है, जिसमें आप नाममात्र का निवेश करके अच्छी कमाई कर सकते हैं। जी हां इस बिजनेस को करने के लिए आपको निवेश से ज्यादा टैलेंट की जरुरत होगी। अगर आपको अच्छी पेटिंग्स बनानी आती है, तो आप यूनिक स्कैच पैटिंग्स बनाकर उन्हें ऑनलाइन और ऑफलाइन बेच सकते हैं।
सोशल मीडिया पर अपने इस टैलेंट को प्रमोट करके आप कस्टमाइज पेटिंग भी बना सकते हैं, जिसके लिए आप अच्छा खासा- पैसा चार्ज कर सकते हैं। ऑफलाइन पेंटिग्स बेचने के लिए आप एग्जिबिशन या आर्ट फेयर में हिस्सा ले सकते हैं।
स्कैच पेंटिंग कहां बेचें?
- ऑनलाइन – ईकॉमर्स वेबसाइट, सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ( इंस्टाग्राम, फेसबुक, टेलीग्राम इत्यादि )
- ऑफलाइन – लोकल मार्केट, गिफ्ट शॉप, आर्ट एग्जीबिशन, फेयर इत्यादि।
- स्कैच ऑन डिमांड – सोशल मीडिया के माध्यम से आप अपने ग्राहकों के लिए कस्टमाइज्ड स्कैट बना सकते हैं, जिसके बदले में आप उनसे अच्छी-खासी कीमत वसूल सकते हैं।
आमदनी –
स्कैच पेंटिग्स बनाकर आप महीने के 50,000 से 1 लाख रुपये तक आसानी से कमा सकते हैं। इस बिजनेस आपकी कमाई आपकी पेंटिंग की कीमत और आपको मिलने वाले ऑर्डर पर निर्भर करती हैं। मार्केट में 1 पेटिंग की कीमत भी लाखों में होती है, तो कोशिश करें की आप कुछ यूनिक पेटिंग्स बनाएं, जो समाज को कोई मैसेज भी दें।
यह भी पढ़े: फ्री बिजनेस आइडिया
15. एम्ब्रॉयडरी का बिजनेस

आज के इस सोशल मीडिया वाले जमाने में हाथ से बनी हुई वस्तुओं की कीमत बहुत ज्यादा हो गई है। अब अगर आपमें कोई भी हस्तकला है, तो उसे आप सोशल मीडिया पर प्रमोट करके अच्छी कमाई कर सकते हैं।
हाथ से की गई एम्ब्रॉयडरी भी आजकल बहुत महंगी बिकती हैं। अगर आपको एम्ब्रॉयडरी करना आता है, तो आप खुद का बिजनेस शुरु कर सकती हैं। आप ऑर्डर लेकर एम्ब्रॉयडरी का काम कर सकती हैं, या फिर आप खुद से डिजाइन किए गए कपड़ों पर भी एम्ब्रॉयडरी करके अपने ब्रांड को प्रमोट कर सकती हैं। छोटे स्तर पर कम से कम 2000 रुपये में आप इस बिजनेस को शुरु कर सकते हैं।
एम्ब्रॉयडरी का बिजनेस क्यों शुरु करें?
- कम लागत में इस बिजनेस को आसानी से शुरु किया जा सकता है।
- आजकल कपड़ों, होम डेकोर, और फैशन एसेसरीज में एम्ब्रॉयडरी की डिमांड बढ़ रही है। ऐसे में अगर आप यह बिजनेस शुरु करते हैं, तो आपको इसमें ज्यादा फायदा हो सकता है।
- आप पर्सनलाइज्ड ऑर्डर पूरे करके इस बिजनेस से अच्छी कमाई कर सकते हैं।
- सोशल मीडिया पर अगर आप इस बिजनेस को प्रमोट करते हैं, तो यह आपकी बिक्री को दुगनी कर सकता है।
आमदनी –
एम्ब्रॉयडरी का बिजनेस करके आप महीने के 20,000 – 30,000 रुपये कमा सकते हैं। अगर आपके पास ज्यादा ऑर्डर आते हैं, तो आप लाख रुपये महीना भी कमा सकते हैं।
यह भी पढ़े: घर से चलने वाला बिजनेस
निष्कर्ष
कम पैसों में बिजनेस शुरु करना मुश्किल है, लेकिन असंभव नहीं है। अगर आप सही बिजनेस आइडिया पर सटीक रणनीति और मेहनत के साथ काम करते हैं, तो कम निवेश में भी आप लाखों रुपये की इनकम प्राप्त कर सकते हैं।
आज के आर्टिकल में हमने आपको “दो हजार में शुरू करें ये बिजनेस कमाएं लाख रुपये महीना” के बारे में बताया हैं, जहां आप कम निवेश में अच्छी शुरुआत कर सकते हैं। उम्मीद है कि ये आर्टिकल आपको अच्छे से समझ आया होगा। अगर आपको आर्टिकल अच्छा लगा हो, तो इसे अपने दोस्तों के साथ शेयर जरुर करें।
FAQs: “दो हजार में शुरू करें ये बिजनेस कमाएं लाख रुपये महीना” को लेकर पूछे जाने वाले सवाल
Q.1 – कम खर्च में अच्छा बिजनेस कौन सा है?
Ans – अगर आप कम निवेश में अच्छा बिजनेस करना चाहते हैं, तो आप Pet Care, DIY, रिलेसिंग जैसे बिनजेस स्टार्ट कर सकते हैं। इन बिजनेस को शुरु करने में आपको ज्यादा पैसे इन्वेस्ट नहीं करने होंगे।
Q. 2 – 2000 में कौन सा बिजनेस कर सकते हैं?
Ans – 2000 रुपये में आप मेहंदी लगाने और मोमबत्ती बनाने का बिजनेस शुरु कर सकते हैं। ये दोनों बिजनेस आप अपने घर से शुरु कर सकते हैं।
Q. 3 – सबसे ज्यादा पैसा कौन से बिजनेस में है?
Ans – अगर आप कम निवेश में ज्यादा पैसा कमाना चाहते हैं, तो आप यूट्यूब पर कॉन्टेंट क्रिएटर बन सकते हैं। इस बिजनेस में आपकी आमदनी 0 से लाखों तक पहुंच सकती हैं। आपको बस ऑडियंस को एक यूनिक कंटेंट प्रोवाइड करवाना है।
Q. 4 – Ghar में रहकर कौन सा बिजनेस करें?
Ans – रिसेलिंग एक ऐसा बिजनेस आइडिया है, जिसे आप घर बैठे शुरु कर सकते हैं। रिसेलिंग करने के लिए आप meesho, Ebay जैसी वेबसाइट्स का इस्तेमाल कर सकते हैं।
Q. 5 – पैसा कमाने का सबसे अच्छा धंधा कौन सा है?
Ans – वर्तमान समय में अगर आप पैसा कमाने के लिए सबसे अच्छा धंधा ढूंढ रहे हैं, तो आप Spoken English Classes शुरु कर सकते हैं। आज भारत में बहुत से लोग हैं, जो इंग्लिश सीखना चाहते हैं, तो अगर आप इंग्लिश स्पोकन की कोचिंग शुरु करते हैं, तो आपको आसानी से स्टूडेंट्स मिल जाएंगे।