आप जहां रहते हैं, वहां आस-पास आपने होलसेल की दुकान तो जरुर ही देखी होगी। ये देखकर आपको भी कभी ना कभी तो लगा ही होगा, कि आपको भी होलसेल के बिजनेस में इन्वेस्ट करना चाहिए। अगर हां, तो आर्टिकल को बीच में ही छोड़ने की गलती बिल्कुल मत करिएगा क्योंकि इस आर्टिकल में हम आपको होलसेल बिजनेस की हर छोटी-बड़ी जानकारी आपके सामने रखेंगे।
इस बात में कोई दो राय नहीं है कि कोई भी होलसेल बिजनेस शुरु करने के लिए आपको बहुत ज्यादा पैसों की जरुरत होगी। लेकिन आप इस बिजनेस में सही से मेहनत करते हैं, और मार्केट में अपनी अच्छी छवि बना लेते हैं, तो कम इन्वेस्टमेंट से भी आप इस बिजनेस को शुरु कर सकते हैं। अब अगर आपके मन में सवाल आ रहा है कि ये होलसेल बिजनेस क्या होता है? इसे कैसे शुरु किया जाता है? या फिर भारत में टॉप 10+ Wholesale Business Ideas? तो चिंता बिल्कुल मत कीजिए। इस आर्टिकल में आपको सभी सवालों के जवाब मिलेंगे। तो बिन देर किए चलिए शुरु करते हैं –
होलसेल बिजनेस क्या है?
होलसेल एक ऐसा बिजनेस है, जिसमें व्यापारी मैन्यूफैक्चरिंग कंपनी या निर्माता से भारी संख्या में माल को खरीदता है, और उसे रिटेलर्स को बेच देता है। बाद में ये रिटेलर्स इस माल को डायरेक्ट उपभोक्ताओं तक पहुंचाते हैं। यह व्यापार B2B ( बिजनेस टू बिजनेस ) मॉडल पर आधारित है।
आसान भाषा में कहें तो होलसेल बिजनेस सप्लाई चैन के लिए रीढ़ की हड्डी है, जो निर्माताओं और खुदरा विक्रेताओं (Retailers ) के बीच पुल का काम करते हैं। यह बिजनेस अलग-अलग प्रोडक्ट से जुड़े हो सकते हैं, जैसे – कपड़े, ज्वैलरी, खिलौने, दवाईयां, फुटवेयर, आदि।
होलसेल का बिजनेस कैसे शुरु करें?
होलसेल बिजनेस होता क्या है, ये तो आपने जान लिया, लेकिन इस बिजनेस को शुरु कैसे करते हैं, और इसके लिए किन-किन चीजों की जरुरत हैं, चलिए जानते हैं –
1. प्रोडक्ट का चयन करें –
होलसेल का बिजनेस शुरु करने से पहले आपको कोई एक प्रोडक्ट चुनना होगा, जिसका आप बिजनेस करेंगे। प्रोडक्ट को चुनते समय अपने आस-पास के एरिया का अच्छे से विश्लेषण करें, और ऐसा प्रोडक्ट चुने जिसकी डिमांड आस-पास के एरिया में बहुत ज्यादा है।
2. मार्केट डिमांड और उपलब्धता समझे –
होलसेल बिज़नेस शुरू करने से पहले प्रोडक्ट की डिमांड और सप्लाई को समझें। अगर आप सामान की मांग और आपूर्ती को नहीं समझ पाएंगे, तो आपका होलसेल बिजनेस प्लान असफल भी हो सकता है।
3. मैन्यूफैक्चरर या डिस्ट्रीब्यूटर का चयन करें –
होलसेल का बिजनेस शुरु करने के लिए आपको एक मैन्युफैक्चरर या डिस्ट्रीब्यूटर की जरुरत भी होगी। आपको तय करना होगा कि आपके लिए सबसे अच्छा मैन्युफैक्चरर या डिस्ट्रीब्यूटर कौन होगा जो आपको सही दाम में माल देगा। क्योंकि होलसेल बिजनेस प्लान पूरी तरह से इसी पर टिका हुआ है। ऐसे में अपने लिए एक ऐसे मैन्यूफैक्चरर की तलाश करें जो आपको सही कीमत पर सामान उपलब्ध करें। क्योंकि आप को ये सामान लेने के लिए सीधे ही निर्माता कंपनी से जुड़ना होगा।
4. गोदाम या दुकान की व्यवस्था करें –
होलसेल का बिजनेस करने के लिए आपके पास एक गोदाम या ऐसी जगह होनी चाहिए, जहां आप अपने माल का स्टॉक रख सकें। ध्यान रखें कि इस गोदाम की लोकेशन ऐसी हो, जहां रिटेल व्यापारी आसानी से पहुंच सकें।
5. जरुरी कानूनी प्रक्रिया को पूरा करें –
किसी भी सामान्य बिजनेस की तरह इस बिजनेस को भी शुरु करने से पहले आपको इसे रजिस्टर करवाना होगा। इसके लिए आपको GST, व्यापार लाइसेंस, नियोक्ता पहचान संख्या (EIN) आदि की जरुरत होगी। इसके अलवा आपके बिजनेस के प्रकार से जुड़े दस्तावेज भी आपको बनवाने होंगे।
6. ग्राहकों की लिस्ट बनाएं –
आपको अपने आस-पास के रिटेलर्स की लिस्ट बनानी होंगी, जिन्हें आप ये प्रोडक्ट बेच सकते हैं
7. प्रोडक्ट को बेंचे –
सभी प्रक्रिया पूरी होने के बाद आपको अंत में आपको अपना प्रोडक्ट रिटेलर्स को बेचना होगा। आप अपने सामान की बिक्री ऑनलाइन (Alibaba और Indiamart ) और ऑफलाइन (ग्राहकों से संपर्क करें) दोनों तरह से कर सकते हैं।
यह भी पढ़े: Small Business Ideas In Hindi
भारत में शुरु करने के लिए 10+ बेहतरीन होलसेल बिजनेस प्लान
1. कपड़ों का होलसेल बिजनेस
खाने के बाद मानव की दूसरी जरुरत कपड़े ही हैं, ऐसे में अगर आप होलसेल बिजनेस प्लान कर रहे हैं, तो आप कपड़ों का होलसेल बिजनेस शुरु कर सकते हैं। यह एक मुनाफे वाला बिजनेस है, जिसमें आप डायरेक्ट मैन्यूफैक्चर कंपनियों से कपडे लेकर उन्हें रिटेल व्यापारियों को बेच सकते हैं। इस बिजनेस में आप अलग-अलग तरह के कपड़ों का चुनाव कर सकते हैं। जैसे –
- रेडिमेड कपड़े
- बच्चों के कपड़े
- महिलाओं के कपड़े
- पुरुषों के कपड़े इत्यादि।
लागत | 2 लाख से 15 लाख रुपये तक ( बजट पर आधारित ) |
प्रॉफिट मार्जिन | 15% – 30 % |
यह भी पढ़े: Top 20 फ्यूचर बिज़नेस आइडियाज
2. खिलौनों का होलसेल बिजनेस
प्रॉफिटेबल होलसेल का बिजनेस शुरु करना है, तो बच्चों से जुड़े खिलोनों का बिजनेस शुरु करें। आमतौर पर मार्केट में बहुत ही कम दुकानें होती हैं, जहां बच्चों से जुड़े प्रोडक्ट उपलब्ध होते हैं। ऐसे में आप मैन्यूफैक्चर कंपनी से अलग-अलग प्रकार के खिलौने होलसेल में खरीदकर उन्हें अच्छे दामों में रिटेलर्स को बेच सकते हैं।
मार्केट में बच्चों के लिए अलग-अलग प्रकार के खिलौने मिल जाते हैं। जैसे –
- कपड़ों से बने खिलौने
- लकड़ी के खिलौने
- मिट्टी के खिलौने
- प्लास्टिक से बने खिलौने इत्यादि ।
लागत | 1 लाख से 10 लाख रुपये तक ( बजट पर आधारित ) |
प्रॉफिट मार्जिन | 10% -30 % |
यह भी पढ़े: शहर में कौन सा बिजनेस करें
3. दवाईयों का होलसेल बिजनेस
भारत की बढ़ती आबादी को देखते हुए कहा जा सकता है कि देश में मेडिकल सप्लाई का बिजनेस बहुत ही बड़ा है। ऐसे में अगर आप दवाईयों का होलसेल बिजनेस शुरु करते हैं, तो आप आप इस प्लान से अच्छा-खासा मुनाफा कमा सकते हैं।
हालांकि इस बिजनेस को शुरु करने के लिए आपको सेन्ट्रल ड्रग्स स्टैंडर्ड कंट्रोल आफ आर्गनाइजेशन (CDSCO) और स्टेट ड्रग्स स्टैंडर्ड कंट्रोल बॉडी फार्म-19 के तहत लाइसेंस प्राप्त करना होगा। ये लाइसेंस बनवाने के लिए आपको निम्नलिखित शर्तों को पूरा करना होगा –
- फॉर्म -19 में आपको होलसेल बिजनेस करने वाले व्यक्ति का नाम, पद की जानकारी, हस्ताक्षर और होलसेल मेडिकल बिजनेस शुरू करने का उद्देश्य बताना होगा।
- इस फॉर्म के साथ डिक्लेयरेशन फार्म भी जाम करवाएं ।
- बिजनेस से जुड़े सभी जरुरी दस्तावेज जमा करवाएं।
- ड्रग्स एंड कास्मेटिक एक्ट, 1940 के तहत प्रोप्राइटर/पार्टनर/डाइरेक्टर्स के फार्मासिस्ट न होने का शपथ पत्र देना होगा।
- रजिस्टर्ड फार्मासिस्ट या सक्षम व्यक्ति को फुल टाइम नियुक्त करने का शपथ पत्र देना होगा।
- इसके अलावा अगर आप किसी कर्मचारी को नियुक्त करते हैं तो उस रजिस्टर्ड फार्मासिस्ट या सक्षम व्यक्ति का नियुक्ति पत्र देना होगा।
- इसके बाद (CDSCO ) की निगरानी में ड्रक कंट्रोलर डनरल ऑफ इंडिया के द्वारा नियुक्त फार्मेसी इंस्पेंक्टर फॉर्म का निरीक्षण करेगा।
- अगर सभी चीजें सही पाईं जाती हैं, तो आप यह बिजनेस शुरु कर सकते हैं।
- हालांकि इस बिजनेस में आपको दवाइयों की बिक्री, स्टोरेज एवं दवाइयों के डिस्प्ले आदि के मानकों को बनाये रखना होगा।
लागत | 10 लाख से 40 लाख रुपये तक ( बजट पर आधारित ) |
प्रॉफिट मार्जिन | 6 % -10 % |
यह भी पढ़े: भारत के टॉप 10 सबसे ज्यादा पैसा कमाने वाला बिजनेस
4. फर्नीचर का होलसेल बिजनेस
फर्नीचर का होलसेल बिजनेस भी पैसे कमाने का एक अच्छा जरिया है। घरों से लेकर दफ्तरों तक हर जगह पर फर्नीचर की जरुरत होती है। तो अगर आप होलसेल फर्नीचर के बिजनेस में कदम रखते हैं, तो आप अच्छा मुनाफा कमा सकते हैं। हालांकि यह बिजनेस शुरु करने से पहले आपको कय करना होगा कि इस बिजनेस में आपकी टार्गेट ऑडियंस कौन होगी, यानी की आपकों किसके लिए फर्नीचर तैयार करवाने हैं। जैसे –
- घर के लिए फर्नीचर (सोफा, बेड, अलमारी)।
- ऑफिस फर्नीचर (डेस्क, कुर्सी)।
- कमर्शियल स्पेस (रेस्त्रां, होटल) आदि।
इसके बाद आपको अपने प्रोडक्ट का प्रकार चुनना होगा। यानी की फर्नीचर किस प्रकार का होगा। ये अलग-अलग प्रकार के हो सकते हैं। जैसे –
- लकड़ी
- मेटल/स्टील
- मॉड्यूलर
- कस्टम-निर्मित, इत्यादि।
यह सब तय करने के बाद आप स्थानीय निर्माताओं से फर्नीचर खरीदकर उन्हें रीटेल व्यापारियों को बेच सकते हैं।
लागत | 3 लाख से 15 लाख रुपये तक ( बजट पर आधारित ) |
प्रॉफिट मार्जिन | 15% – 30 % |
यह भी पढ़े: 12 Unique Business Ideas
5. फूड प्रोडक्ट का होलसेल बिजनेस
होलसेल बिजनेस की बात हो रही हैं, तो फूड आइटम्स को कैसे भूला जा सकता है। खाना तो हर किसी के दैनिक जीवन में रोजमर्रा की जरुरत हैं। ऐसे में आप होलसेल में फूड प्रोडक्ट का बिजनेस करके अच्छा मुनाफा कमा सकते हैं। फूड प्रोडक्ट में भी आप अलग-अलग तरह की चीजों को बेच सकते हैं। जैसे –
- डेयरी प्रोडक्ट ( दूध, छाछ, दही, पनीर इत्यादी)
- स्नैक्स ( नमकीन, मठरी, बिस्किट, आदि)
- पेय पदार्थ ( कॉल्ड ड्रिंक्स, पैक्ड फ्रूट जूस इत्यादि)
- ड्राय फ्रूट्स
- किराने का सामान ( तेल, घी, दाल, चावल , आटा इत्यादि )
किसी भी मैन्यूफैक्टरिंग यूनिट से होलसेल में इन प्रोडक्ट को खरीदकर आप रिटेलर, किराना स्टोर, होटल, रेस्टोरेंट, और कैफे में सप्लाई कर सकते हैं।
लागत | 3 लाख से 10 लाख रुपये तक ( बजट पर आधारित ) |
प्रॉफिट मार्जिन | 10% – 25 % |
यह भी पढ़े: Fast Food Business Ideas in Hindi
6. कॉस्मेटिक प्रोडक्ट
दुनिया भर में हज़ारों कॉस्मेटिक ब्रांड हैं, जो अपने उपभोक्ताओं को अलग-अलग प्रकार के मेकअप प्रोडक्ट उपलब्ध करवाते हैं। ऐसे में आप इन मेकअप प्रोडक्ट या कॉस्मेटिक प्रोडक्ट का होलसेल बिजनेस करके अच्छा-खासा मुनाफा कमा सकते हैं। कॉस्मेटिक प्रोडक्ट में आपको बहुत सारी चीजें खरीदनी होंगी। जैसे – प्राइमर, हाइलाइटर, फाउंडेशन, कंसीलर, ब्लश, आईशैडों, लिप टिंट, लिप बाम, मेकअप किट,फेस जेल इत्यादि। कॉस्मेटिक प्रोडक्ट अलग-अलग प्रकार के हो सकते हैं –
- मेकअप प्रोडक्ट्स
- स्किनकेयर प्रोडक्ट्स
- हेयर केयर प्रोडक्ट्स
- पर्सनल केयर आदि।
आमतौर पर सौंदर्य की दुनिया में अलग-अलग प्रकार की चीजें ट्रेंड में होती हैं, जो तेजी से बिकती हैं। ऐसे में आपको ट्रेंडिंग मेकअप प्रोडक्ट को ध्यान में रखते हुए होलसेल का बिजनेस करना है।
लागत | 2 लाख से 8 लाख रुपये तक ( बजट पर आधारित ) |
प्रॉफिट मार्जिन | 10% – 15 % |
यह भी पढ़े: लेडीज के लिए घर बैठे बिजनेस
7. अनाज का होलसेल बिजनेस
अनाज ( गेहूं, बाजरा, ज्वार, जौं, चावल इत्यादि) हर किसी व्यक्ति की जरुरत हैं। ऐसे में प्रॉफिट कमाने के लिए आप अनाज का होलसेल बिजनेस शुरु कर सकते हैं। इस बिजनेस में आप डायरेक्ट किसानों से संपर्क करके उन्हें उचित कीमत देकर उनसे अनाज खरीद सकते हैं। इसके बाद आप इस अनाज को मार्केट में किराना शॉप्स या अनाज की रिटेल दुकानों पर बेच सकते हैं।
लागत | 2 -6 लाख रुपये तक ( बजट पर आधारित ) |
प्रॉफिट मार्जिन | 15% – 40 % तक |
यह भी पढ़े: Honeycomb Paper Business Idea
8. मोबाइल एक्सेसरीज
वर्तमान समय में रोटी-कपड़ा-मकान के साथ-साथ मोबाइल भी लोगों की जरुरत का हिस्सा बन गया है। इस जरुरत के चलते मोबाइल एक्सेसरीज की मांग मार्केट में बढ़ती जा रही है। ऐसे में बढ़ती मांग का फायदा उठाकर आप मोबाइल एक्सेसरीज का होलसेल बिजनेस करके अच्छा-खासा मुनाफा कमा सकते हैं।
होलसेल का व्यापार करने के लिए आप अलग-अलग प्रकार की मोबाइल एक्सेसरीज खरीद सकते हैं –
- आवश्यक मोबाइल एक्सेसरीज ( चार्जर, ईयरफोन, डेटा केबल, पावर बैंक, वायरलेस ईयरफोन, इत्यादि)
- मोबाइल सिक्योरिटी एक्सेसरीज ( स्क्रीन गार्ड, मोबाइल कवर, टेम्पर्ड ग्लास, स्टालिश बैक कवर )
- गैजेट्स और स्मार्ट डिवाइस ( स्मार्टवॉच, ब्लूटूथ स्पीकर, मोबाइल होल्डर, रिंग लाइट इत्यादि)
लागत | 4 – 15 लाख रुपये तक ( बजट पर आधारित ) |
प्रॉफिट मार्जिन | 15%-20% तक |
यह भी पढ़े: पार्ट टाइम बिज़नेस आइडियाज
9. कृषि उपकरणों का होलसेल बिजनेस
कृषि उपयोग में काम आने वाली वस्तुओं का होलसेल व्यापार करके आप अच्छा खासा मुनाफा कमा सकते हैं। जी हां, ये एक प्रॉफिटेबल और गांव में चलने वाला बिजनेस आइडिया है, जिसमें आप 8% – 20% तक का प्रॉफिट मार्जिन कमा कर सकते हैं। ग्रामीण इलाकों में कृषि उपकरणों की मांग हमेशा बनी रहती हैं। अगर आप अच्छा पैसा कमाना चाहते हैं, तो आप यह बिजनेस कर सकते हैं।
कृषि उपकरणों का होलसेल बिजनेस करने के लिए आपको क्या-क्या सामान खरीदने होंगे?
- हाथ से चलने वाले उपकरण ( हंसिया, कुदाल, फावड़ा )
- फसल कटाई और बुवाई उपकरण ( सील ड्रिल, हार्वेस्टर )
- सिंचाई उपकरण ( पाइप, स्पिंकलर )
- फर्टिलाइजर और स्प्रेयर ( उर्वरक स्प्रेयर, पावर स्प्रेयर )
लागत | 10-30 लाख रुपये तक ( बजट पर आधारित ) |
प्रॉफिट मार्जिन | 8% – 20% तक |
यह भी पढ़े: Manufacturing Business Ideas In Hindi
10. निर्माण सामग्री
यह एक स्थिर और लाभदायक बिजनेस है। शहरीकरण और बुनियादी ढांचे को विकसित करने के लिए नई-नई निर्माण परियोजनाएं लाई जा रही हैं। ऐसे में निर्माण सामग्रियों की डिमांड भी लगातार बढ़ रही हैं, तो अगर आप होलसेल बिजनेस प्लान कर रहे हैं, तो आप निर्माण सामग्री का होलसेल बिजनेस कर सकते हैं। इसमें आपको अच्छा मुनाफा होने की संभावना है।
निर्माण सामग्री में विभिन्न प्रकार के उत्पाद शामिल हैं –
- सीमेंट और कंक्रीट
- सरिया, स्टील
- ईंट और ब्लॉक्स
- पेंट, कोटिंग, POP
- पाइप, फिटिंग्स के सामान
- सिंक, शावर , पंप इत्यादि।
लागत | 15 -30 लाख रुपये तक ( बजट पर आधारित ) |
प्रॉफिट मार्जिन | 5% – 15% तक |
यह भी पढ़े: एक लाख रुपये में कौन सा बिजनेस कर सकते है?
11. जूते-चप्पल का होलसेल बिजनेस
जूते-चप्पल का होलसेल बिजनेस शुरु करके भी आप अच्छा मुनाफा कमा सकते हैं। इस बिजनेस में आपको डायरेक्ट मैन्युफैक्चरिंग कंपनी या डिस्ट्रीब्यूटर के पास जाकर कम कीमत पर अलग-अलग प्रकार के जूते-चप्पल खरीदने हैं, फिर आपको इन जूते-चप्पलों को मार्केट रिटेल व्यापारियों को बेच देना है।
लागत | 2-5 लाख रुपये ( बजट पर आधारित ) |
प्रॉफिट मार्जिन | 15% – 30% तक |
यह भी पढ़े: Side Business Ideas In Hindi
12. इलेक्ट्रॉनिक्स आइटम्स
अलग-अलग प्रकार के इलेक्टॉनिक्स आइटम्स जैसे – टीवी, फ्रिज, कंप्यूटर, वॉशिंग मशीन, मिक्सर, आदि का होलसेल बिजनेस भी आपको अच्छा मुनाफा दिला सकता है। आप डायरेक्ट मैन्यूफैक्चरिंग कंपनियों से ये माल खरीदें, और उन्हें कम इलेक्ट्रॉनिक्स आइटम्स की दुकान को बेचें।
लागत | 20-40 लाख ( बजट पर आधारित ) |
प्रॉफिट मार्जिन | 15% – 30% तक |
यह भी पढ़े: Online Business Ideas In Hindi
13. बर्तनों का होलसेल बिजनेस
अलग-अलग प्रकार के बर्तन जैसे – कटोरी, प्लेट, चम्मच, गिलास, भगोने आदि का होलसेल बिजनेस करके आप अच्छा पैसा कमा सकते हैं। आपको बस मैन्युफैक्टरिंग यूनिट्स से सस्तें दामों पर ये बर्तन खरीदने हैं, और मार्केट में रिटेलर्स को इन्हें अच्छे दामों पर बेच देना है। मैन्युफैक्चरिंग यूनिट्स में आपको 10 रुपये की शुरुआती कीमत से बर्तन मिलना शुरु हो जाएंगे। हालांकि अलग-अलग प्रकार के मैटेरियल के हिसाब से ये कीमत अलग-अलग हो सकती हैं।
बर्तनों का प्रकार –
- स्टील के बर्तन
- कांसे-तांबे के बर्तन
- कांच और चीनी-मिट्टी के बर्तन आदि।
लागत | 1 लाख से 5 लाख रुपये तक |
प्रॉफिट मार्जिन | 15% – 20% या इससे ज्यादा भी हो सकता है। |
यह भी पढ़े: सस्ता और टिकाऊ बिजनेस
14. स्पोर्ट्स प्रोडक्ट का बिजनेस
भारत में स्पोर्ट्स प्रोडक्ट की डिमांड भी अच्छी खासी हैं। ऐसे में अगर आप एक मुनाफा कमाने वाला और 12 महीनें चलने वाला बिजनेस खोज रहे हैं, तो आप स्पोर्ट्स प्रोडक्ट का होलसेल बिजनेस शुरु कर सकते हैं। यह बिजनेस शुरु करने के लिए आपको अलग-अलग प्रकार के स्पोर्ट्स प्रोडक्ट खरीदने होंगे –
- गेम से जुड़े स्पोर्ट्स प्रोडक्ट ( बैट, बॉल, फुटबॉल, बैडमिंटन, हॉकी आदि )
- फिटनेस प्रोडक्ट ( योगा मैट, डम्बल, रेजिस्टेंस बैंड, फिटनेस बॉल आदि)
- सुरक्षा उपकरण (हेलमेट, घुटने और कोहनी के गार्ड )
- स्पोर्ट्स शूज़, टी-शर्ट, ट्रैक पैंट
- स्पोर्ट्स बैग, पानी की बोतल आदि।
लागत | 5 लाख से 10 लाख रुपये तक |
प्रॉफिट मार्जिन | 10% – 30% या इससे ज्यादा भी हो सकता है। |
यह भी पढ़े: 50000 में कौन सा बिजनेस करें?
15. डिस्पोजल
भारत में रोजाना लाखों की संख्या में डिस्पोजल कप, प्लेट, कटोरी आदि इस्तेमाल में लाए जाते हैं, जिसके चलते मार्केट में हमेशा इनकी डिमांड बनी रहती हैं। ऐसे में अगर आप होलसेल में डिस्पोजल बेचने का व्यापार करते हैं, तो आप अच्छा मुनाफा कमा सकते हैं।
भारत में हर गली-नुक्कड में चाय की दुकान, फास्टफूड की दुकान, जूस की दुकान या शादी समारोह, या किसी भी इवेंट में डिस्पोजल काम में लाए ही जाते हैं। ऐसे में आप कह सकते हैं, कि भारत में यह सबसे तेज चलने वाला बिजनेस है।
लागत | 3 लाख रुपये से 15 लाख रुपये तक |
प्रॉफिट मार्जिन | 10% – 20% तक। |
यह भी पढ़े: Dona Plate Making Business
भारत के फेमस थोक बाजार (Wholesale Market)
- सदर बाजार ( दिल्ली)
- गफ्फार मार्केट ( दिल्ली )
- जौहरी बाजार ( जयपुर )
- पुरोहित जी का कटला ( जयपुर )
- करोल बाग ( दिल्ली)
- बंजारा मार्केट ( गुड़गांव )
- मीना बाजार ( दिल्ली )
- चमड़ा बाजार ( धारावी )
- कोलाबा मार्केट ( मुबंई )
- बॉम्बे मार्केट ( सूरत )
निष्कर्ष
मुनाफा कमाने के लिए होलसेल बिजनेस ( Wholesale Business ) अच्छा विकल्प हैं। हालांकि ये बिजनेस अलग-अलग प्रकार के हैं, जिन्हें शुरु करने के लिए नियम और कानून भी अलग-अलग हैं। इसी बात को ध्यान में रखते हुए आज हमने 15 होलसेल बिजनेस प्लान की डिटेल्स आपके सामने रखी है। उम्मीद है, कि ये बिजनेस आइडिया आपको अच्छे से समझ आ गए होंगे। अगर आर्टिकल अच्छा लगा हो, तो इसे अपने दोस्तों के साथ शेयर जरुर करें।
यह भी पढ़े: Ghar Baithe Business Ideas In Hindi
FAQs: होलसेल बिज़नेस प्लान को लेकर पूछे गए सवाल
Q.1 – होलसेल का बिजनेस क्या होता है?
Ans – होलसेल बिजनेस ऐसे व्यापार होते हैं, जिनमें सीधे निर्माताओं से बड़ी मात्रा में सामान खरीदा जाता है, फिर कुछ प्रतिशत के प्रॉफिट मार्जिन पर इस माल को खुदरा विक्रेताओं को बेच दिया जाता है।
Q. 2 – थोक विक्रेता कैसे बने?
Ans – थोक विक्रेता बनने के लिए आपको सबसे पहले प्रोडक्ट ( सामान) का चयन करना होगा, जिसे आपको बेचना है। इसके बाद जरुरी कानूनी प्रक्रिया पूरी करके, मैन्यूफैक्चरिंग कंपनियों से माल खरीदकर और इसे रिटेल व्यापारियों को बेचकर आप थोक विक्रेता बन सकते हैं।
Q. 3 – सबसे प्रॉफिट वाला होलसेल बिजनेस कौन सा है?
Ans – डिस्पोजल और फूड प्रोडक्ट का होलसेल बिजनेस एक ऐसा बिजनेस है, जिसमें अच्छा प्रॉफिट कमाया जा सकता हैं, क्योंकि इन बिजनेस की डिमांड हमेशा मार्केट में बनी रहती है।
Q. 4 – कौन सा व्यवसाय सबसे अच्छा है, थोक या खुदरा?
Ans – आमतौर पर खुदरा व्यापारी ( रिटेलर्स ) थोक विक्रेताओं के मुकाबले ज्यादा पैसे कमाते हैं। पर अगर आप अच्छे से मार्केट रिसर्च करके किसी ट्रेडिंग होलसेल बिजनेस में इन्वेस्ट करते हैं, तो आप थोक व्यापार में ज्यादा पैसा कमा सकते हैं।