गांव में रहना हमेशा से ही सुकुन भरा है लेकिन पैसों की तंगी ने इस सुकुन को तहस-नहस करने में कोई कसर नहीं छोड़ी है। गांव में कमाने के कम अवसर होने की वजह से अक्सर लोग अपने घरों से दूरे बड़े-बड़े शहरों में जाकर नौकरियां कर रहे हैं, ताकि वो अपने घर-परिवार का खर्चा चला सकें। लेकिन गांव का सुकुन उन्हें शहरों में नहीं मिल पाता है।
ऐसे में क्या आप भी अपने गाँव में एक ऐसा बिजनेस शुरू करना चाहते हैं, जो न सिर्फ आपकी आमदनी बढ़ाए, बल्कि दूसरों के लिए भी रोजगार के मौके पैदा करें? अगर हां, तो इस आर्टिकल को पूरा जरुर पढ़ना। क्योंकि अपने इस आर्टिकल में हम आपको Top 20 गांव में सबसे ज्यादा चलने वाला बिजनेस बताएंगे, जो न सिर्फ ग्रामीण परिवेश के अनुकूल हैं, बल्कि आपको आत्मनिर्भर बनाने में भी कारगर है।
तो चलिए, जानते हैं कौन-कौन से ऐसे बिजनेस आईडियज है, जो गांवों में पैसे कमाने के लिए सबसे ज्यादा फायदेमंद हैं।
Village Business Ideas In Hindi – गांव में चलने वाला बिजनेस आइडिया
गांव में रहकर ही लाखों रुपये कमाने हैं, तो आपको कोई ना कोई बिजनेस करना ही होगा। अब गांव में कौन सा बिजनेस करें? ये आप इस आर्टिकल में जान सकते हैं –
1. किराना स्टोर –
किराना स्टोर एक ऐसा Business Idea है, जिसे आप गांव-शहर कहीं भी आसानी से शुरु कर सकते हैं। यह साल के 365 दिन चलता है, क्योंकि इस स्टोर पर आपको दैनिक आवश्यकता की चीजें जैसे – आटा-दाल-चावल,तेल, चीनी आदि मिलती हैं।
अगर आप गांव में रहकर बिजनेस करने के बारे में सोच रहे हैं, तो आप खुद का किराना स्टोर खोल सकते हैं।
संभावित लागत और कमाई –
किराना स्टोर खोलने के लिए आपको कम से कम 50,000 से 1 लाख रुपये तक के निवेश की जरुरत होगी। जिससे हर महीना 40,000-50,000 रुपये आसानी से कमा सकते हैं।
किराना स्टोर कैसे शुरु करें –
- किराना दुकान खोलने के लिए जगह का निर्धारण करें, अगर आपके पास खुद की जगह नहीं है, तो आप मुख्य बाजार में कोई दुकान किराए पर ले सकते हैं।
- मार्केट रिसर्च करें, और अपने प्रतिस्पर्धियों के बिजनेस प्लान को समझने का प्रयास करें।
- किराना की दुकान खोलने के लिए कानूनी रुप से जो भी कार्रवाई है उसे पूरा करें, और जरुरी दस्तावेज ( GST नंबर) और लाइसेंस (FSSAI लाइसेंस) जरुर बनवाएं।
किराना स्टोर शुरु करने के लिए जरुरी टिप्स –
- ज्यादा भीड़वाले इलाके में अपनी दुकान खोलें। जैसे – गांव का मुख्य बाजार, चौराहा, इत्यादि।
- ज्यादा बिकने वाली वस्तुओं का स्टॉक हमेशा रखें।
- दुकान पर ज्यादा ग्राहकी हो, तो सहायता के लिए 1-2 कर्मचारियों को काम पर रखें।
- अपनी दुकान पर किसी तरह का मिलावटी सामान ना बेचें।
- ग्राहकों के साथ अच्छे से बात करें और दुकान में साफ-सफाई का ध्यान रखें।
यह भी पढ़े: Zepto Franchise Cost
2. मशरुम की खेती –
अगर आप कम निवेश में ज्यादा पैसे कमाना चाहते हैं, तो आप मशरुम की खेती कर सकते हैं। मशरुम की खेती 45 दिन में ही कटाई के लिए तैयार हो जाती, जिसे आप किसी भी झोपड़ी या कमरे में कर सकते हैं।
संभावित लागत और कमाई –
मशरुम की खेती आप 20,000-25,000 रुपये में भी शुरु कर सकते हैं। इस बिजनेस में आपको 10 प्रतिशत तक का मुनाफा होता है।
मशरुम की खेती कैसे करें?
- मशरुम की खेती 15-22 डिग्री टेम्परेचर में ही की जाती है।
- इस खेती के लिए आपको ऐसा माहोल तैयार करना होगा, जिसमें नमी की मात्रा 80-90 फीसदी हो।
- मशरुम उगाने के लिए आपको गेहू, चावल के भूसे, कुछ केमिकल्स को आपस में मिलाकर कंपोस्ट खाद तैयार किया जाता है, बाद में इसी खाद में मशरुम के बीज बोएं जाते हैं।
जरुरी टिप्स –
- मशरुम की खेती करने के लिए बहुत पुराने बीज ना ले इससे आपके उत्पादन पर फर्क पड़ सकता है।
- मशरुम को तोड़ते ही उसे मंडी में बेच दें, क्योंकि ताजा मशरुम की कीमत ज्यादा होती है।
3. गांव में आटा चक्की का बिजनेस खोलकर कमाएं पैसे –
गांव में आज भी लोग घर के गेहूं पिसवाकर आटा बनवाते हैं। ऐसे में अगर आप गांव में रहते हैं, और कोई बिजनेस शुरु करना चाहते हैं, तो आप आटा चक्की की दुकान शुरु कर सकते हैं। आप छोटे स्तर से इस बिजनेस की शुरुआत कर सकते हैं, जिसमें आप अपने आस-पास को लोगों से गेहूं लेकर उसे पीसकर देते हैं।
वहीं अगर आप चाहें तो आप आटा चक्की की मिल खोलकर भी पैसे कमा सकते हैं। इसके लिए आपको कुछ मशीनें खरीदनी होंगी, साथ ही आटे की पैकिंग और डिलीवरी के लिए आपको कुछ लोगों को हायर भी करना होगा।
संभावित लागत और कमाई –
गांव में आटा मिल स्थापित करने के लिए आपको 1 लाख रुपये तक की जरुरत होगी। एक बार मशीनों में इन्वेस्ट करने के बाद आप हर बार गेहूं, बाजरा जैसे खाद्यानों का आटा पीसकर मोटी कमाई कर सकते हैं।
आटा चक्की का बिजनेस कैसे शुरु करें? –
- आटा चक्की का बिजनेस या दुकान खोलने के लिए आपको आटा पीसने वाली मशीन, बिजली कनेक्शन और कुछ मजदूरों की जरुरत होगी।
- अगर आप बड़े स्तर पर आटा चक्की मिल स्थापित करना चाहते हैं तो आपको अपने आस-पास सरकारी एजेंसियों में अपने व्यापार का Registration करवाना होगा, और जरुरी लाइसेंस प्राप्त करना होगा।
- जरुरी दस्तावेज जमा करवाने के बाद आप एक अच्छी लोकेशन पर अपनी मिल स्थापित कर सकते हैं।
जरुरी टिप्स –
- आटा चक्की मिल में पिसने वाले आटे को आप गांव के आस-पास वाले कस्बों और शहरों में बेच सकते हैं।
- आटे की पैकिंग अच्छी हो ताकि ग्राहकों का आप पर विश्वास बने।
अगर आप जानना चाहते हैं, कि गावों में घर बैठे पैसे कैसे कमाएं जाते हैं, तो आप हमारा आर्टिकल गांव में घर बैठे पैसे कैसे कमाए जरुर पढ़े।
4. गांवों में खाद-बीज की दुकान खोलकर कमाएं पैसे –
गांव में ज्यादातर किसान लोगो रहते हैं, जो खेती करके अपनी गुजर-बसर करते हैं। ऐसे में अगर आप गांव में रहकर कोई बिजनेस खोलने का सोच रहे हैं, तो आप खाद-बीज की दुकान स्टार्ट कर सकते हैं।
यह एक ऐसी दुकान होती है, जिसमें आपको सभी प्रकार की खेती के बीज, पौध, खाद, कीटनाशक और जरुरी कृषि उपकरण मिल जाते हैं। खेती करने वाले लोगों को ये चीजें खरीदनी ही पड़ती हैं, ऐसे में अगर आप ये बिजनेस स्टार्ट करते हैं, तो आप अच्छा मुनाफा कमा पाएंगें।
संभावित लागत और कमाई –
खाद-बीज की दुकान खोलने के लिए आपको कम से कम 10-15 लाख रुपये की निवेश की जरुरत होगी। हालांकि आपकी दुकान की अच्छी बिक्री होने पर आप महीने के 25,000-50,000 रुपये का मुनाफा कमा सकते हैं।
खाद-बीज की दुकान कैसे खोलें –
- गांव में खाद बीज की दुकान खोलने के लिए आपका 10 वी पास होना जरुरी है।
- पहले यह दुकान खोलने के लिए एग्रीकल्चर में डिप्लोमा होना जरुरी था, लेकिन अब आपको बस कृषि विज्ञान केंद्र से 15 दिन का सर्टिफिकेट कोर्स करना है, और आप दुकान खोलने के लिए योग्य हो जाओगे।
- दुकान का रजिस्ट्रेशन करवाने के लिए आपको अपने राज्य के कृषि विभाग की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाना होगा। आप नजदीकी कृषि केंद्र में जाकर भी अप्लाई कर सकते हैं।
- आवेदन शुल्क के तौर पर आपको 1250 रुपये जमा करवाने होंगे।
- इसके बाद आपको GST नंबर और बिजनेस लाइसेंस जमा करवाने होंगे।
- अप्रूवल मिलने के बाद आप अपनी दुकान शुरु कर सकते हैं।
जरुरी टिप्स –
- आपके गांव और राज्य की भौगोलिक स्थिति को देखने हुए बीजों और खादों का भंडारण करें।
- गांव में डिमांड के अनुसार कृषि उपकरण लेकर आएं।
- आप ऑनलाइन भी अपनी दुकान स्थापित कर सकते हैं, और लोगों को घर बैठे सामान पहुंचा सकते हैं।
यह भी पढ़े: Roj ₹ 500 Kaise Kamaye
5. डेयरी फार्म –
गांव हो या शहर हर जगह दूध की डिमांड बढ़ती ही जा रही है। ऐसे में अगर आप गांव में रहते हैं, तो आप खुद का डेयरी फार्मिंग का बिजनेस शुरु कर सकते हैं। इससे आप तो पैसे कमाएंगे ही, साथ ही आप अपने गांव के कुछ लोगों को भी रोजगार दे पाएंगे। अपने डेयरी फॉर्म पर आप दूध, दही, पनीर, छाछ जैसे तमाम डेयरी प्रोडक्ट बेच सकते हैं।
खुद का डेयरी फॉर्म खोलने के लिए आपको 5-10 अच्छी नस्ल की गायों और भैंसों और कम से कम 2 बीघा जमीन की जरुरत होगी।
संभावित लागत और कमाई –
खुद की डेयरी खोलने के लिए आपको कम से कम 3-5 लाख रुपये की जरुरत होगी। डेयरी फॉर्म से आप महीने के 1 लाख से 1.5 लाख रुपये तक की कमाई आसानी से कर सकते हैं।
Note – अगर आफ 10 से ज्यादा गाय या भैसों को साथ डेयरी फॉर्म खोलना चाहते हैं, तो आप भारतीय कृषि मंत्रालय की DEDS योजना के तहत लगभग 7 -10 लाख रुपये तक का लोन ले सकते हैं। जिस पर आपको सरकार की तरफ से 25 फीसदी तक की सब्सिडी मिल जाएगी। वहीं आप आरक्षित वर्ग के से हैं तो सरकार आपको 33 % तक की सब्सिडी देगी।
डेयरी फार्म कैसे खोलें –
- गांव में डेयरी खोलने के लिए आपको पशुपालन विभाग से अनुमति लेनी होगी।
- डेयरी फार्म खोलने के लिए आपके पास कम से कम 2 बीघा जमीन होनी चाहिए।
- GST नंबर, जरुरी दस्तावेज जमा करवाने के बाद आप खुद की डेयरी फार्म शुरु कर सकते हैं।
जरुरी टिप्स –
- डेयरी फॉर्म खोलने के लिए अच्छी नस्ल की गायों और भैंसों का चयन करें।
- अपने पशुओं को समय टीकाकरण करवाएं, और उनके खाने पीनें का ध्यान रखें।
- दूध की क्वालिटी का ध्यान रखें।
यह भी पढ़े: 15 Best Ghar Baithe Business Ideas
6. गांव में हस्तशिल्प उद्योग खोलकर कमाएं पैसे –
गांव अपने कल्चर और हस्तशिल्प कला को लेकर हमेशा से ही सुर्खियों का हिस्सा बने रहते हैं। ऐसे में अगर आपके गांव की भी मीनाकारी, थेवा कला जैसी कोई स्पेशल हस्तशिल्प कला है, तो आप उसे लघु उद्योग में बदलकर पैसे कमा सकते हैं।
या फिर आपको जूट प्रोडक्ट बनाना, पेपरमेशी से सजावट के सामान बनाना, मिट्टी के बर्तन, बांस के टोकरें और बैग बनाना, खजूर की पत्तियों से झाडू या हाथपंखी बनाना आता है, तो आप इन हैंडिक्राफ्ट प्रोडक्ट्स को ऑनलाइन और ऑफलाइन बेचकर पैसे कमा सकते हैं।
संभावित लागत और कमाई –
अगर आप ऑनलाइन अपनी दुकान खोलना चाहते हैं, तो आपको कम से कम 15,000-50,000 रुपये खर्च करने होंगे, वहीं अगर आप ऑफलाइन दुकान खोलना चाहते हैं, तो आपको 30,000 से 1 लाख रुपये तक का निवेश करना होगा।
हस्तशिल्प के बिजनेस से आप महीने के 40,000-60,000 रुपये आसानी से कमा सकते हैं।
ऑनलाइन हस्तशिल्प उद्योग कैसे खोलें –
- अगर आप अपने हैंडिक्राफ्ट प्रोडक्ट्स को ऑनलाइन बेचना चाहते हैं, तो आप Amazon, flipkart, shopify जैसी ई-कॉमर्स वेबसाइट पर अपना ई-स्टोर स्थापित कर सकते हैं।
- आपको इन वेबसाइट पर Seller के तौर पर account बनाना होगा।
- अकाउंट बनाने के बाद आपको अपने प्रोडक्ट की listing करनी होगी,और प्रोडक्ट का डिटेल्स और डिस्क्रिप्शन देना होगा।
अगर आप जानना चाहते हैं, कि खुद की ई-कॉमर्स वेबसाइट कैसे बनाई जाती है, तो आप हमारा आर्टिकल E-commerce वेबसाइट से पैसे कैसे कमाएं? पढ़ सकते हैं।
टिप्स –
- अपने गांव की लोकप्रिय और पारंपरिक शिल्प शैलियों पर शौध करें, और कुछ नया करने का प्रयास करें।
- अपने ग्राहकों को उच्च गुणवत्ता की चीजें उपलब्ध करवाएं।
- अपने प्रोडक्ट्स को आप फेसबुक, इंस्टाग्राम आदि की मदद से प्रमोट करें, ताकि आपकी बिक्री बढ़ें।
यह भी पढ़े: लेडीज के लिए घर बैठे बिजनेस
7. गावों में पोल्ट्री फार्म खोलकर कमाएं लाखों रुपये –
अपने गांव में पोल्ट्री फार्म खोलकर भी आप महीने के हजारों-लाखों रुपये कमा सकते हैं। पोल्ट्री फार्म एक ऐसी जगह होती है, जहां व्यापार की दृष्टि से बड़ी संख्या में मुर्गियों को पाला जाता है। पोल्ट्री फॉर्म अंडे और मांस का उत्पादन करने का काम करते हैं।
संभावित लागत और कमाई –
पोल्ट्री फार्म खोलने के लिए आपको कम से कम 50,000 से 1 लाख रुपये के निवेश की जरुरत होगी। इस व्यापार से आपको मुनाफा मिलने में समय लग सकता है, लेकिन अगर एक बार आपने कमाना शुरु कर दिया, तो आप इस बिजनेस से आप महीने के 50,000-70,000 रुपये आसानी से कमा सकेंगे।
पोल्ट्री फार्म कैसे खोलें? जरुरी गाइडलान –
- मुर्गी पालन करने के लिए आपको लाइसेंस बनवाना होगा, जिसके लिए आप अपने स्टेट के पशुपालन विभाग की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर अप्लाई कर सकते हैं।
- पोल्ट्री फार्म खोलने के लिए आपको पशु चिकित्सा अधिकारी से जमीन के निरीक्षण की एनओसी लेनी होगी है।
- इसके अलावा आपको प्रदूषण कंट्रोल बोर्ड से भी NOC लेनी होगी।
- पोल्टी फार्म खोलने के लिए आपको फॉर्म के 100 मीटर की दूरी पर कोई ट्यूबवेल, कुंआ या पानी का स्टोरेज होना चाहिए।
- आपका पोल्ट्री फार्म रिहायशी इलाके से 500 मीटर की दूरी पर होना चाहिए।
- मरे हुए मुर्गों को आपको खुले में नहीं जलाना है, बल्कि इन्हें आपको बिजली की भट्टी में जलाना होगा।
जरुरी टिप्स –
- अच्छी नस्ल की मुर्गियों का पालन करें।
- मुर्गियों को बिमारियों से बचाने के लिए उन्हें अच्छी डाइट दें।
8. Electronics की दुकान खोलें –
अपने गांव में इलेक्ट्रॉनिक्स आइटम्स की दुकान खोलकर भी आप महीनें के हजारों रुपये कमा सकते हैं। अपनी Electronics की दुकान में आप कूलर, फ्रीज, फंखा, टीवी, स्पीकर आदि की बिक्री कर सकते हैं।
संभावित लागत और कमाई –
Electronics की दुकान खोलने के लिए आपको कम से कम 10-15 लाख रुपये के निवेश की जरुरत होगी। इस बिजनेस में आपको 25 से 30 % तक का प्रॉफिट मार्जिन आराम से कमा सकते हैं।
गांवो में इलेक्ट्रॉनिक्स की दुकान खोलने के लिए जरुरी दस्तावेज –
- GST नंबर, दुकान का नाम और रजिस्ट्रेशन
- ISO लाइसेंस
- MSME लाइसेंस
जरुरी टिप्स –
- गांव में जिस उत्पाद की डिमांड ज्यादा है, ऐसे प्रोडक्ट्स को अपने स्टोर में जगह दें।
- क्वालिटी और ब्रांडेड प्रोडक्ट्स रखें।
- आप लोकल मार्केट के अनुसार कम कीमत में मिलने वाले अच्छे उत्पादों को भी अपनी दुकान में जगह दें सकते हैं।
9. ज्यूस का ठेला लगाकर कमाएं पैसे –
गांवों में ज्यूस का ठेला लगाकर भी आप अच्छा पैसा कमा सकते हैं। आपको बस मौसम से अनुसार अलग-अलग फलों का ज्यूस बनाकर मार्केट में बेचना है, और पैसे कमाने हैं। गर्मियों के समय में ज्यूस की डिमांड काफी ज्यादा बढ़ जाती है, ऐसे में आप सीजनल तौर पर भी ये बिजनेस कर सकते हैं।
संभावित लागत और कमाई –
गांव में फ्रूट ज्यूस का ठेला खोलने के लिए आपको 25,000-30,000 रुपये के निवेश की जरुरत होगी। कमाई की बात करें तो ज्यूस की दुकान से आप महीने के 30,000-40,000 रुपये आसानी से कमा सकते हैं।
जरुरी टिप्स –
- अपनी ज्यूस की दुकान गली के नुक्कड़ और चौराहें पर खोलें, क्योंकि ये भीड़भाड़ वाले इलाके होते हैं।
- मौसम के अनुसार ज्यूस की कैटेगरी का चयन करें। जैसे गर्मियों में – बील, आम, मौसमी आदि और सर्दियों में गाजर, चुकंदर, अनार इत्यादि।
- अच्छी क्वालिटी के फलों का इस्तेमाल करें।
यह भी पढ़े: 5000 में कौन सा बिजनेस करें
10 – गांव में ई-मित्र केंद्र खोलकर कमाएं पैसे –
अगर आप 10वी पास हैं, और आपको कंप्यूटर चलाना आता है, तो आप अपने गांव में ई-मित्र खोल सकते हैं। ई-मित्र केंद्र में आप अपने गांव वासियों को फॉर्म भरने, पेमेंट करने, बिल भरने, जरुरी डॉक्युमेंट बनवाने, सरकारी योजनाओं का लाभ दिलवाने जैसी सुविधा उपलब्ध करवाकर अच्छे पैसे कमा सकते हैं।
संभावित लागत और कमाई –
ई-मित्र खोलने के लिए आपको कम से कम 80,000 से 1 लाख रुपये तक का निवेश करना होगा। यह वन टाइम इन्वेस्टमेंट है। इसके बाद आप हम महीने 30,000- 40,000 रुपये आसानी से कमा पाएंगे।
ई-मित्र केंद्र कैसे खोलें –
- ई-मित्र खोलने के लिए आपको अपनी दुकान का रजिस्ट्रेशन करवाना होगा। जिसके लिए आपको सरकारी पोर्टल पर जाकर 5000 रुपये का रजिस्ट्रेशन शुल्क देना होगा।
- ई-मित्र खोलने के लिए आपको कुछ दस्तावेजों की जरुरत होगी। जो निम्नलिखित हैं –
- दुकान का लीड एग्रीमेंट और एड्रेस प्रूफ
- पहचान पत्र और आयु प्रमाण पत्र ( 18 साल से अधिक उम्र होनी चाहिए)
- पैन कार्ड
- 10वी की मार्कशीट
- बैंक डिटेल्स
- पुलिस सत्यापन
- 100-100 रुपये के 2 स्टाम्प पेपर
- सत्यापन की प्रक्रिया पूरी होने के बाद आप अपने
टिप्स –
- आपको सभी तरह के सरकारी और नॉन सरकारी फॉर्म भरने की जानकारी होनी चाहिए।
- अपने ई-मित्र केंद्र पर नेट बैंकिंग जैसी सुविधाएं जरुर उपलब्ध करवाएं ताकि आप अच्छा पैसा कमा पाएं।
11. आचार-पापड़ का बिजनेस –
आचार-पापड़ का बिजनेस ऐसा बिजनेस है, जिसे आप गांव में रहते हुए आसानी से कर सकते हैं। इसके लिए आपको कोई दुकान खरीदने की जरुरत भी नहीं है। आप अपने घर के आंगर और छत पर भी अचार-पापड़ बनाकर बेच सकते हैं। भारतीय भोजन में आचार-पापड़ की परंपरा हमेशा से रही है, ऐसे में इनकी डिमांड कभी खत्म नहीं होती है।
संभावित लागत और कमाईं –
अपने घर से आचार पापड़ का बिजनेस शुरु करने के लिए आपको सामग्री और पैकिंग का सामना लाने के लिए कम से कम 30,000 -40,000 हजार रुपये खर्च करने होंगे। बिक्री शुरु होने पर आप इस बिजनेस से महीने के 15,000-30,000 आसानी से कमा पाएंगे।
गांव में आचार पापड़ का बिजनेस कैसे शुरु करें? –
- amazon, flipkart पर अपनी seller ID बनाकर आप अपने आचार पापड़ बेचने सकते हैं।
- आप अपने गांव की फेमस किराना स्टोर को अपने आचार-पापड़ की सप्लाई कर सकते हैं, ताकि वो उन्हें आगे बेचें।
- आप चाहें तो अपने गली-मौहल्लों और हाट बाजारों में खुद से भी अपने उत्पाद बेच सकते हैं।
जरुरी टिप्स –
अलग-अलग वैरायटी के आचार पापड़ बनाएं।
टेस्ट और क्वालिटी का ध्यान रखें।
अपने बिजनेस का प्रचार करने के लिए फेसबुक, इंस्टाग्राम आदि का इस्तेमाल करें।
यह भी पढ़े: Best Food Franchise In India
12. मधुमक्खी पालन –
गांव में रहकर आप मधुमक्खी पालन का बिजनेस करके शहद, मोम, बीजवैक्स, रॉयल जैली जैसी बहुत सी चीजों का उत्पादन कर सकते हैं। मधुमक्खी पालन MSME सैक्टर का ऐसा बिजनेस है, जिसे बढ़ावा देने के लिए सरकार आपकी आर्थिक मदद करती है। ऐसे में अगर आप गांव में ऐसा बिजनेस करना चाहते हैं, जो भविष्य में आपको अच्छा मुनाफा कमा के दे तो आप मधुमक्खियां पाल सकते हैं।
संभावित लागत और कमाई –
अगर आप 10 पेटियों में मधुमक्खियां पालते हैं, तो आपको 35,000 से 45,000 हजार रुपये की जरुरत होगी। अगर 1 पेटी से आप 35 किलो शहद प्राप्त करते हैं, तो 10 पेटी से आपक 350 किलो शहद प्राप्त कर पाएंगे।
मार्केट में वर्तमान में शहद की कीमत 300-400 के बीच है। अगर आप इस शहद को बेचते हैं तो आप 1 बार में 1,10, 000 से ज्यादा पैसे कमा पाएंगे। साल-दर-साल मधुमक्खियों की संख्या बढ़ने पर ये मुनाफा भी बढ़ता चला जाएगा।
जरुरी टिप्स –
- मधुमक्खी पालन से पहले उनके व्यवहार और छत्ता प्रबंधन के बारे में जानें।
- आप जिस जगह पर मधुमक्खियों को पाल रहे हैं, उसके आसपास फूलों के पौधे अच्छी मात्रा में होने चाहिए।
- आप बड़े-बड़े ब्रांड्स को अपना शहद बेच सकते हैं, या फिर आप खुद का ब्रांड शुरु करके उसे ऑनलाइन बेच सकते हैं।
यह भी पढ़े: List of Government Franchises
13. सिलाई का काम करके कमाएं पैसे –
आपको कपड़े सिलना आता है, तो आप घर बैठे ही सिलाई का काम शुरु करके पैसे कमा सकते हैं। आप दर्जी की दुकान खोल सकते हैं। अगर आपको कपड़े डिजाइन करना आता है, तो आप खुद का बुटिक भी खोल सकते हैं। सिलाई का काम आप अपने घर के कमरे से भी शुरु कर सकते हैं।
संभावित लागत और कमाई –
छोटे स्तर पर काम शुरु करने के लिए आपको एक मशीन की जरुरत होगी जो 15,000 तक आ जाएगी। इसके अलावा आपको धागे, इंचटेप जैसे कुछ जरुरी उपकरणों की भी जरुरत होगी। कुल मिलाकर आपको सिलाई का काम करने के लिए 15,000-20,000 रुपये का निवेश चाहिए होगा।
कमाई की बात करें तो इस बिजनेस में आप महीने के 15,000 से 40,000 रुपये आसानी से कमा सकते हैं।
जरुरी टिप्स –
- ग्राहकों को समय पर कपड़े सिल कर दें।
- कपड़े की फिनिशिंग और फिटिंग एकदम सही होनी चाहिए।
- शुरुआत में अपना बिजनेस फैलाने के लिए आप दूसरों के मुकाबले थोड़े कम पैसे चार्ज कर सकते हैं, बाद में कस्टमर्स ट्रस्ट बढ़ने के बाद आप धीरे-धीरे पैसे बढ़ा सकते हैं।
- लेकिन ध्यान रहे, किसी भी चीज की कीमत ज्यादा ना बढ़ाएं, नहीं तो आपके कस्टमर्स टूट सकते हैं।
14. हलवाई की दुकान –
अगर आपको तरह-तरह के पकवान बनाने का शौक है, तो आप अपने गांव में हलवाई की दुकान खोल सकते हैं। अपनी दुकान में आप तरह-तरह की मिठाईयां, समोसे-कचौरी, नमकीन आदि बेच सकते हैं, और महीने में अच्छा मुनाफा कमा सकते हैं।
संभावित लागत और कमाई –
हलवाई की दुकान खोलने के लिए 50,000 – 1 लाख रुपये तक के निवेश की जरुरत है। इस बिजनेस में काफी अच्छा मुनाफा है, अगर आप दिन के 1500 रुपये की बिक्री भी करते हैं, तो आप हर महीने 45,000-50,000 आसानी से कमा सकते हैं। त्यौहारों के सीजन में तो ये कमाई लाखों तक पहुंच जाती है।
हलवाई की दुकान कैसे खोलें –
- हलवाई की दुकान खोलने के लिए आपको स्थानीय नगर पालिका या पंचायत में अपनी दुकान का रजिस्ट्रेशन करवाना होगा।
- इसके बाद आपको व्यापार लाइसेंस, FSSAI लाइसेंस बनवाना होगा।
टिप्स –
- अपनी दुकान में अलग-अलग वैरायटी की मिठाई रखें।
- आप शुगर फ्री मिठाईयां भी बेच सकते हैं, ताकि शुगर के पेशेंट भी आपकी दुकान से मिठाई खरीदें।
- मिठाईयों के टेस्ट औक गुणवत्ता का ध्यान रखें।
यह भी पढ़े: Top 7 Fast Food Business Ideas
15. गांव में मछली पालन से कमाएं पैसे –
गांवों में नदी, झरने और तालाब होने की वजह से आप मछली पालन का बिजनेस भी कर सकते हैं। मछली पालन के लिए आपको अपने खेत में बाड़ा या टैंक बनाना होगा, उसमे ताजे पानी की सप्लाई करनी होगीं। तिलापिया, कैटफ़िश और कार्प ये ऐसी मछलिया हैं, जो मछली पालन में बड़े पैमाने पर इस्तेमाल की जाती हैं।
मछली पालन करने के लिए आपको इनकी देखभाल, भोजन, पानी की गुणवत्ता, प्रबंधन, मछलियों के प्रजनन आदि के बारे में अच्छे से जानकारी प्राप्त करनी होगी।
संभावित कमाई और लागत –
मछली पालन में 1 लाख रुपये का निवेश करके आप आसानी से 4-5 लाख रुपये कमा सकते हैं।
मछली पालन कैसे शुरु करें –
अपने खेत में छोटा तालाब बनाकर आप मछली पालन कर सकते हैं। मछली पालन को बढ़ावा देने के लिए प्रधानमंत्री मत्स्य संपदा योजना के तहत किसानों कोसब्सिडी के साथ-साथ कई अन्य तरह की सुविधाएं भी दी जाती हैं। आप इन योजनाओं का लाभ उठा सकते हैं।
जरुरी टिप्स –
- लोकल एरिया में ज्यादा बिकने वाली मछलियों का पालन करें।
- मछलियों के लिए बनाएं गए तालाब की स्वच्छता का ध्यान रखें।
16. नाई की दुकान / सैलून –
गांवो में बाल कटवाने के लिए लोग अक्सर नाई के पास जाते हैं। ऐसे में अगर आपको बाल काटने आते हैं, तो आप अपनी खुद की दुकान खोल सकते हैं। नाई की दुकान खोलने के लिए आपको एक दुकान किराए पर लेनी होगा, इसके अलावा आपको बाल काटने के उपकरण, शैंपू, जैल, क्रीम आदि खरीदने होंगे।
संभावित लागत और कमाई –
30,000 से 50,000 के प्रारंभिक निवेश के साथ आप गांव में नाई की दुकान खोल सकते हैं। इस दुकान से आप महीने के 30,000-40,000 आसानी से कमा सकते है।
टिप्स –
- अपनी दुकान में साफ-सफाई का पूरा ध्यान रखें।
- बाल काटने के अलावा आप अपने कस्टमर्स को मसाज, फेशियल, आदि सुविधाएं भी उपलब्ध करवाएं।
यह भी पढ़े: 12 महीने चलने वाला बिजनेस
17. दवाई की दुकान/ मेडिकल स्टोर
गांव हो या शहर हो स्वास्थ्य देखभाल के चलते दवाइयों की डिमांड हमेशा मार्केट में बनी रहती है। ऐसे में अगर आप गांव में रहकर ऐसा बिजनेस करना चाहते हैं, जो साल पूरे साल चले। तो आप मेडिकल स्टोर खोल सकते हैं।
संभावित लागत और कमाई –
गांव में मेडिकल स्टोर शुरु करने के लिए आपको कम से कम 3-4 लाख रुपयों की जरुरत होगी। इस बिजनेस से आप महीने के 50,000 से लेकर 1 लाख रुपये तक आसानी से कमा सकते है
गांव में मेडिकल स्टोर कैसे खोलें? –
- मेडिकल स्टोर खोलने के लिए आपके पास फार्मासिस्ट ( बी.फार्मा या एम.फार्मा ) की डिग्री होनी चाहिए।
- दवाईंया बेचने के लिए आपको अपने राज्य और केंद्र सरकार के ड्रग कंट्रोलर से अनुमती लेनी होगी, और ड्रग लाइसेंस बनवाना होगा।
- GST रजिस्ट्रेशन करवाने के बाद स्थानीय नगर निगम या नगर पालिका से दुकान का Registration करवाएं।
- Registration पूरा होने के बाद आप दवाईंया बेचना शुरु कर सकते हैं।
जरुरी टिप्स –
- मौसम के अनुसार पनपने वाली बिमारियों की दवाइयों को स्टॉक में रखें।
- वायरल, जुखाम, बुखार जैसी दवाइंया हमेशा आपके स्टोर पर रहनी चाहिए।
- अपने customers से संपर्क में रहें कि उन्हें किस तरह की दवाईंया चाहिए।
18. गांव में लाइब्रेरी खोलकर कमाएं पैसे –
आजकल गांवों में लाइब्रेरी का चलन बहुत ज्यादा बढ़ गया है। गांव के बच्चे ढ़ाई करने के लिए लाइब्रेरी में एडमिशन ले रहे हैं, जिसमें 1 बच्चे की महीने की फीस 700-1000 रुपये के बीच होती है। ऐसे में अगर आप गांव में ऐसा बिजनेस करना चाहते हैं, जो वन टाइम इन्वेस्टमेंट के बाद आपको अच्छा मुनाफा कमा के दे, तो आप लाइब्रेरी में इन्वेस्ट कर सकते हैं।
संभावित लागत और मुनाफा –
यह वन टाइम इन्वेस्टमेंट बिजनेस है, जिसमें आपको फर्नीचर, इंटीरीयर, लाइट्स और एसी, पंखों पर कुल मिलाकर 2-5 लाख रुपये इन्वेस्ट करने होंगे। लेकिन इसके बाद आप लाइब्रेरी से हर महीने 50,000- 1 लाख रुपये आसानी से कमा पाएंगे।
टिप्स –
- कोचिंग्स के आस-पास लाइब्रेरी खोलना लाभदायक होगा।
- लाइब्रेरी में वेंटिलेशन, पानी, लाइट्स और शौचालय की व्यवस्था अच्छी होनी चाहिए।
यह भी पढ़े: 50000 में कौन सा बिजनेस करें
19. उपले बनाकर बेचें –
गांवों में उपले (cow dung) बनाना नॉर्मल है, लेकिन क्या आपको पता है, इन्हीं उपलों को आप ऑनलाइन बेचकर हजारों रुपये कमा सकते हैं। जी हां, amazon पर इन उपलों की कीमत 300-400 रुपये के बीच है। ऐसे में अगर आपके पास भी गाय-भैंस हैं, तो आप भी उपले बनाने का बिजनेस शुरु कर सकते हैं।
संभावित लागत और कमाई –
अगर आपके घर में गाय-भैंस हैं, तो आपको इस बिजनेस में बहुत ज्यादा इन्वेस्ट करने की जरुरत नहीं है, आपको बस पैकेजिंग का खर्चा संभालना है और अमेजन, फ्लिपकार्ट जैसी वेबसाइट पर अपनी आईडी बनानी होगी, जिसमें करीब 5,000-10,000 के बीच खर्चा होगा।
उपले बनाकर आप महीने में 15,000 रुपये तो आसानी से कमा सकते हैं।
20. आर्गेनिक खेती करके कमाएं पैसे –
मार्केट में इन दिनों ऑर्गेनिक खेती से उपजे उत्पादों की डिमांड दिन-ब-दिन बढ़ रही है। ऐसे में अगर आप गांव में रहकर कोई बिजनेस करने का विचार कर रहे हैं, तो ऑर्गेनिक खेती करना आपके लिए बेस्ट आईडिया है। इसमें आपको रासायनिक उर्वरकों, कीटनाशकों के बजाय जैविक खाद, और कीटनाशकों का उपयोग करना होता है।
संभावित लागत और कमाई –
रासायनिक खेती के मुकाबले आर्गेनिक खेती सस्ती है। 1 एकड़ में ऑर्गेनिक खेती का खर्चा कम से कम 5-10 हजार के बीच होता है। जिसमें प्रॉफिट मार्जिन 20 प्रतिशत से अधिक है।
टिप्स –
भविष्य में ऑर्गेनिक खेती की डिमांड बढ़ने वाली है, ऐसे में आप अगर आज इस बिजनेस को शुरु करते हैं, तो भविष्य में आपको फायदा होने के चांस बहुत ज्यादा है।
अगर आप जानना चाहते हैं, कि भविष्य में कौन-कौनसे बिजनेस ग्रोथ करने वाले हैं, तो आप हमारा आर्टिकल Future Business Ideas in Hindi पढ़ सकते हैं।
यह भी पढ़े: नर्सरी बिजनेस से हजारों की कमाई के आसान तरीके
निष्कर्ष –
पैसो की तंगी की वजह से गांव में रहकर बिजनेस करना थोड़ा मुश्किल है, लेकिन ना मुमकिन नहीं है। आज के आर्टिकल में हमने आपको Top 20 Village Business Ideas बताएं, जिनमें आप कम से कम निवेश में अच्छे से अच्छा मुनाफा कमा सकते हैं।
उम्मीद है, आपको हमारे द्वारा दी गई जानकारी पसंद आई होगी। अगर आर्टिकल जानकारी पूर्ण लगा हो, तो इसे अपने दोस्तों के साथ शेयर जरुर करें।
FAQs: Gaon Me Kya Business Kare को लेकर अक्सर पूछे गए सवाल
Q.1 – गांव में सबसे अच्छा बिजनेस कौन सा है?
Ans – मशरुम की खेती, मधुमक्खी पालन, ऑर्गेनिक खेती, लाइब्रेरी आदि गावों के में पैसे कमाने के लिए अच्छे बिजनेस आइडियाज हैं।
Q. 2 – गांव में सबसे ज्यादा चलने वाला बिजनेस कौन सा है?
Ans – दूध बेचना और किराना स्टोर ये दो ऐसे बिजनेस है, जो गांवों में सबसे ज्यादा चलते हैं।
Q. 3 – देहात में कौन सा धंधा करें?
Ans – गांव देहात में बिजनेस करने का विचार कर रहे हैं, तो आप पोल्ट्री फार्म खोल सकते हैं, मछली पालन कर सकते हैं, दूध बेच सकते हैं, नाई की दुकान खोल सकते हैं।
Q. 4 – गांव में कौनसी दुकान खोलें?
Ans – गांव में रहकर ही बिजनेस करना चाहते हैं, तो आप हलावाई की दुकान खोल सकते हैं, कपड़े की दुकान खोल सकते हैं, आप इलेक्ट्रॉनिक की दुकान भी खोल सकते हैं। ये सभी अच्छा मुनाफा देने वाले बिजनेस हैं।
Q. 5 – शहरों और गांवों में दो सामान्य व्यवसाय कौन से हैं?
Ans – किराना स्टोर और मेडिकल स्टोर ये दो ऐसे सामान्य व्यवाय हैं, जो गांव और शहर दोनों में 12 महीने चलते हैं। मार्केट में इनकी डिमांड कभी खत्म नहीं होती है।