आज के समय में पैसा कमाना हर किसी का लक्ष्य है। हर कोई ज्यादा से ज्यादा पैसा कमाना चाहता है ताकि वो अपने सभी शौक पूरा कर सके, बडी गाड़ी, बड़ा घर खरीद सके। इनरनेट पर बहुत से ऐसे तरीके भी हैं जिनसे व्यक्ति रोज घर बैठे महीने के लाखों रुपये कमा रहे हैं। इन्हीं में से एक तरीका है ‘ट्रेडिंग”, जी हां, ट्रेडिंग। यह शेयर मार्केट में इन्वेस्टमेंट करने का एक तरीका है, जहां आप विभिन्न कंपनियों के म्यूचुअल फंड खरीद सकते हो, IPO में इन्वेस्ट कर सकते हो, स्टॉक्स खरीद सकते हो और महीनें के लाखों रुपये तक कमा सकते हों।
अगर आपको शेयर मार्केट की अच्छी नॉलेज है, तो आप ट्रेडिंग करके आप महीनें के 1 लाख रुपये तो आसानी से कमा सकते हैं। अब आप सोच रहे होंगे कि ट्रेडिंग तो ठीक है, लेकिन ट्रेडिंग करने के लिए अच्छा एप कौनसा है तो चलिए ये भी हम आपको बता देते हैं।
Upstox ऑनलाइन ट्रेडिंग करने के लिए बेस्ट ऐप है। इस एप को 1 करोड़ से ज्यादा लोगों ने डाउनलोड़ किया है। गूगल प्लेस्टोर पर इस एप की रेटिंग 4.5 स्टार है। ऐसे में आज के आर्टिकल में चलिए जानते हैं, Upstox se paise kaise kamaye चलिए शुरु करते हैं-
Upstox Kya Hai?
Upstox भारत की एक फिनटेक कंपनी है जो अपने यूजर्स को ऑनलाइन ट्रेडिंग करने और इन्वेस्टमेंट करने की सेवाएं उपलब्ध करवाती है। Upstox के यूजर्स को इस एप पर शेयर बाजार, म्यूचुअल फंड, कमोडिटी और अन्य वित्तीय उत्पादों में निवेश करके पैसे कमा सकते हैं।
ऐप और वेबसाइट का नाम | Upstox App & upstox.com |
---|---|
डाउनलोड्स | 1 करोड़+ |
रेटिंग्स | 4.5 स्टार |
सुविधाएं | स्टॉक, म्यूचुअल फंड, IPO |
कस्टमर केयर | [email protected] 022 7130 9999 |
कमाई के तरीके | स्टॉक, म्यूचुअल फंड, IPO, रेफरल आदि |
महीने की कमाई | लाखों रुपये + |
डाउनलोड लिंक | 📲 यहां से डाउनलोड कीजिए |
Upstox का मुख्य उद्देश्य निवेश और ट्रेडिंग को आसान बनाना है, ताकि ज्यादा से ज्यादा लोग ट्रेडिंग करके पैसा कमा सके। इस एप की बात करें तो इस एप का निर्माण रवि कुमार और श्रीनी विश्वनाथ ने किया था। Upstox में टाटा इंडस्ट्रीज के मालिक रतन टाटा ने भी इन्वेस्ट किया हुआ है।
Upstox पर इन्वेस्टमेंट करना आसान है, लेकिन उसके लिए आपको इस एप पर एक डीमैट अकाउंट बनाना होगा। अकाउंट बनाने के और सभी वैरिफिकेशन पूरे होने के बाद आप अपने मोबाइल फोन, लेपटॉप या फिर कंप्यूटर के माध्यम से ट्रेडिंग कर सकते हैं। यह एप अपने यूजर्स से ज्यादा ब्रोक्ररेज नहीं लेता है।
अपस्टोक्स पर इक्विटी फ्यूचर्स, करेंसी फ्यूचर्स और कमोडिटीज फ्यूचर्स के लिए ब्रोकरेज शुल्क ₹ 20 या 0.05% है।
यह भी पढ़े: Share Market से पैसा कैसे कमाएं
Upstox पर डीमैट अकाउंट बनाने के लिए जरुरी दस्तावेज –
Upstox पर डीमैट अकाउंट बनाने के लिए सबसे पहले आपको कुछ जरुरी दस्तावेजों की आवश्यकता होगी, जो कि इस प्रकार है-
- पैन कार्ड
- आधार कार्ड
- बैंक अकाउंट की डिटेल्स
- एड्रेस प्रूफ
- आय की जानकारी
- स्कैन किए हुए सिग्नेचर
Upstox पर डीमैट अकाउंट कैसे बनाएं?
नीचे दी गई प्रक्रिया को स्टेप-बॉय-स्टेप फॉलो करके आप Upstox पर डीमैट अकाउंट बना सकते हैं –
- मोबाइल में Upstox एप डाउनलोड़ करे, और उमें अपना मोबाइल नंबर और ई-मेल एड्रेस डालें।
- इसके बाद आपके मोबाइल पर एक OTP आएगा, जिसे मोबाइल में दर्ज करें, और प्रक्रिया को आगे बढ़ाएं।
- अब अपनी व्यक्तिगत जानकारी जैसे नाम, पता, जन्म तारीख, उम्र आदि भरें।
- इसके बाद पैन कार्ड और आधार नंबर दर्ज करें। OTP के माध्यम से E-KYC की प्रक्रिया को पूरा करें।
- अब अपनी बैंक डिटेल्स भरें। जैसे – बैंक अकाउंट नंबर, IFSC कोड़, बैक का नाम इत्यादी।
- अब डिजि लॉकर के माध्यम से आपको इस एप पर अपने सभी डाक्यूमेंट जैसे आधार कार्ड, पैन कार्ड, ऐड्रेस प्रूफ, बैंक की डिटेल्स (जिसमें बैंक स्टेटमेंट भी शामिल है) आदि।
- इसके बाद आपके सिग्नेचर अपलोड़ करना होगा।
- ई-साइन की प्रक्रिया पूरी होने के बाद आधार नंबर दर्ज करें और OTP के माध्यम से सत्यापन की प्रक्रिया पूरी करें।
- सभी जानकारी भरने के करने के बाद, Upstox की टीम आपके आवेदन और दस्तावेज़ों की समीक्षा करेगी।
- इसके बाद आपका डीमैट अकाउंट कुछ दिनों में एक्टिव हो जाएगा।
यह भी पढ़े: ChatGPT se paise kaise kamaye
Upstox se Paise Kaise Kamaye
चलिए अब जानते हैं Upstox से पैसे कैसे कमाएं जाते हैं, एक-एक तरीके को ध्यान से पढिएगा…
1. Upstox पर ट्रेडिंग करके कमाएं पैसे –
UpStox पर ट्रेडिंग करके आप महीनें के लाखों रुपये कमा सकते हैं। जानकारी के लिए आपको बता दें कि ट्रेडिंग एक प्रक्रिया है, जहां आप किसी कंपनी के शेयर कम कीमत पर खरीदते हैं, और बाद में उस कंपनी के शेयर बढ़ जाने पर आप उसे बेच देते हैं।
कुल मिलाकर कम कीमत में किसी कंपनी के शेयर खरीदकर उसे ज्यादा कीमत में बैचेकर जो लाभ प्राप्त होता है आसान शब्दों में इसे ही ट्रेडिंग कहा जाता है।
2. IPO में इन्वेस्ट करके कमाएं पैसे –
कोई भी नई कंपनी जब पैसा इकट्ठा करने के उद्देश्य से शेयर मार्केट में उतरती है, तो वो अपनी कंपनी के IPO ( Initial public offering) बेचती है। IPO में इन्वेस्ट करके आप पैसे कमा सकते हैं। क्योंकि शुरु-शुरु में किसी भी कंपनी के IPO कम कीमत पर ही बेचे जाते हैं, बाद में जब कंपनी ग्रो करती है, तो आपके द्वारा की गई इन्वेस्टमेंट भी ग्रो होती है।
UpStox एप अपने यूजर्स को IPO में निवेश करके पैसा कमाने का मौका देता है।
3. Mutual Fund में इन्वेस्ट करके कमाएं पैसे –
Mutual Fund शेयर मार्केट में इन्वेस्ट करने का सबसे सरल और सुरक्षित तरीका माना जाता है। क्योंकि यहां पर आप सीधे तौर पर ट्रेडिंग नहीं कर रहे होते हैं।
म्यूचुअल फंड एसेट मैनेजमेंट कंपनियों (AMC) के द्वारा मैनेज किए जाते हैं, जहां बहुत सारे इन्वेस्टर्स से पैसा लेकर ये कंपिनियां स्टॉक, बांड, मनी मार्केट इंस्ट्रुमेंटऔर अन्य प्रकार की प्रतिभूतियाँ में लगाती हैं। इस ट्रेडिंग से जो भी लाभ, हानि होती है वो सभी लोगों में बराबर बराबर बांट दी जाती है। म्यूचुअल फंड में आप कम से कम 500 रुपये से इन्वेस्ट कर सकते हैं।
म्यूचुअल फंड कई प्रकार के होते हैं –
- Equity Funds – इस फंड में निवेशको के पैसे को बाजार में लगाया जाता है।
- Debt Funds – यह निश्चित आय वाले साधनों जैसे कॉरपोरेट बॉन्ड, सरकारी सुरक्षा आदि में निवेश किए जाते हैं। इन फंड्स में बाजार के चढ़ाव-उतार का कम जोखिम देखने को मिलता है।
- Hybrid Funds – यह इक्विटी और debt फंड का मिक्स होता है।
- Solution-Oriented Funds – रिटायरमेंट, बच्चों की उच्च शिक्षा और शादी इन्वेस्टमेंट करना चाहते हैं तो आप इस फंड में इन्वेस्ट कर सकते हैं।
यह भी पढ़े: Sharechat Se Paise Kaise Kamaye
4. Upstox पर डिजिटल सोना खरीदकर कमाएं पैसे –
अपस्टॉक्स पर आप सोना खरीदकर भी पैसे कमा सकते हैं। Upstox ने 2021 में ऑगमोंट के साथ समझौता किया था, जिसके बाद आप मात्र 1 रुपये के जरिए डिजिटल गोल्ड में निवेश कर सकते हैं।
अपस्टॉक्स अफने यूजर्स को बाजार दरों पर 99.9% शुद्धता वाले 24 कैरेट का डिजिटल गोल्ड खरीदने की सुविधा देता है, जिसकी दरे रियल टाइम बाजार के अनुसार अपडेट होती रहती है।
5. रेफर एंड अर्न करके कमाएं पैसे –
अगर आप Upstox पर बिना कोई इन्वेस्टमेंट किए पैसे कमाना चाहते हैं, तो Upstox का रैफर एंड अर्न प्रोग्राम आपके लिए बेस्ट ऑप्शन हो सकता है।
अपस्टॉक्स एप का लिंक अगर आप अपने दोस्तों और परिवारजनों में शेयर करते हैं, और कोई आपके दिए गए लिंक से इस एप को डाउनलोड़ करता है, तो यह एप आपको कमिशन के तौर पर 100 से 1000 रुपये तक देता है।
यह भी पढ़े: YouTube Se Paise Kaise Kamaye
निष्कर्ष –
आज के आर्टिकल में हमने आपको ट्रेडिंग एप Upstox से जुड़ी हर एक जानकार दी। उम्मीद करते हैं कि अब आपको पता चल गया होगा कि Upstox kya hai ? और Upstox se paise kaise kamaye जाते हैं?
आशा करते हैं ये आर्टिकल पढ़कर आपके सभी डाउट क्लियर हो गए होंगे। अगर आर्टिकल अच्छा लगा हो तो इसे अपने दोस्तों के साथ शेयर जरुर करें।