बड़े-बड़े शोरूम्स और मॉल्स की चमक में अक्सर सड़क किनारे के छोटे-छोटे बिजनेस को नजरअंदाज कर दिया जाता है। लेकिन सच्चाई यह है कि सड़क किनारे लगे ये बिजनेस लाखों का मुनाफा कमाते हैं। बीटेक पानीपुरी वाली, वड़ा पाव गर्ल, डॉली चाय वाला, कुल्हड पिज्जा कपल, और ना जाने ऐसे कितने ही लोग हैं, जिन्होंने सड़क पर ठेला लगाकर ही अपने करियर की शुरुआत की और आज वो इन्हीं Street Business Idea से लाखों रुपये कमा रहे हैं।
ऐसे में अगर आप नौकरी करते-करते थक चुके हैं, और खुद का बिजनेस शुरु करने का प्लान बना रहे हैं, तो आज हम आपको एक ऐसा शानदार Street Business Idea बताएंगे, जिसे शुरु करने के लिए आपको बहुत ज्यादा इन्वेस्टमेंट करने की जरुरत नहीं होगी। खास बात तो यह है कि इसे आप गली-मोहल्ले, बाजार, स्कूल-कॉलेज के पास या भीड़ भाड़ वाली जगहों पर आसानी से चला सकते हैं। अब यह बिजनेस आइडिया कौनसा है? और इसे कैसे शुरु किया जा सकता है? चलिए जानते हैं –
स्ट्रीट पर लगाएं मोमोज का ठेला और कमाएं लाखों रुपये

जी हां, इस आर्टिकल में हम जिस Street Business Idea की बात कर रहे हैं, वो मोमोज का बिजनेस है। आज के समय में मोमोज एक ऐसा स्ट्रीट फूड है, जिसे हर कोई पसंद करता है। हर उम्र के लोग इसे पसंद करते हैं, खासकर युवा वर्ग में इसकी जबरदस्त डिमांड है।
ऐसे में अगर आप सड़क मोमोज का छोटा सा ठेला भी लगाते हैंं, तो भी आप महीने के हजारों रुपये कमा लेंगे। कम लागत में मोमोज के बिजनेस को आप कैसे शुरु कर सकते हैं, चलिए जानते हैं –
I. रिसर्च करें और बिजनेस प्लान तैयार करें
मोमोज का बिजनेस शुरु करने से पहले आपको मार्केट रिसर्च करनी होगी। रिसर्च करने पर ही आपको पता चलेगा, कि मार्केट में किस तरह के मोमोज की डिमांड ज्यादा है, लोगों कि किस तरह का टेस्ट पसंद हैं, मार्केट में मोमोज की ऐसी कौनसी वैरायटी है, जिसकी डिमांड तो है, लेकिन आपूर्ती बहुत कम हैं।
मार्केट रिसर्च करने के बाद आप एक बिजनेस प्लान तैयार करें, जिसमें इस बिजनेस पर होने वाले सभी खर्चों की अनुमानित राशि दर्ज करें। मोमोज का ठेला एक 12 महीने चलने वाला बिजनेस है, तो आपको इसके ना चलने की टेंशन नहीं होगी।
यह भी पढ़े: Dona Plate Making Business
II. बिजनेस शुरु करने का परमिट लें
बिजनेस शुरु करना काफी आसान हो जाता है, जब आप कानूनी रुप से उसे शुरु करते हैं। मोमोज का ठेला लगाने के लिए भी आपको कुछ अनुमति और लाइसेंस की जरुरत होगी। जैसे –
- स्थानीय नगर पालिका से वेण्डर कार्ड बनवाएं।
- फूड लाइसेंस ( FSSAI Licence )
- GST रजिस्ट्रेशन ( बहुत जरुरी नहीं है )
III. दुकान लगाने के लिए जरुरी सामान खरीदें
मोमोज का बिजनेस शुरु करने के लिए आपको कुछ सामान भी खरीदना होगा। जैसे –
- एक ठेला या टेबल
- मोमोज बनाने का सामान ( मैदा, सब्जियां, पनीर, चिकन, मसाले आदि )
- स्टीमर
- गैस चूल्हा और सिलेंडर
- प्लेट्स, टिशू और पैकिंग मटेरियल
- सोस और चटनी
यह भी पढ़े: Top 20 फ्यूचर बिज़नेस आइडियाज
IV. बेहतर लोकेशन का चुनाव करें
मोमोज का ठेला लगाने के लिए एक बेहतरीन लोकेशन का चुनाव करें। भीड़-भाड़ वाली जगह, स्कूल-कॉलेज के आस-पास, कॉरपोरेट एरिया के आस-पास, मुख्य बाजार का चौहारा, ये कुछ लोकेशन मोमोज का ठेला लगाने के लिए बिल्कुल परफेक्ट है।
V. बिक्री बढ़ाने के लिए मार्केटिंग का सहारा लें
मोमोज का ठेला एक Small Business Idea है। अगर आप मोमोज का बिजनेस शुरु कर रहे हैं, तो आप अपनी बिक्री बढ़ाने के लिए अलग-अलग तरीकों से अपने बिजनेस को प्रमोट कर सकते हैं। जैसे –
- फेमस ब्लॉगर से अपने स्टॉल का ब्लॉग बनवाएं।
- फेसबुक, गूगल और इंस्टाग्राम पर अपनी दुकान को प्रमोट करें।
- पोस्टर, पेम्पलेट और विज्ञापन के माध्यम से लोगों को दुकान के बारे में जानकारी दें।
- शुरुआत में कस्टमर्स बढ़ाने के लिए आप लोगों को अलग-अलग ऑफर्स भी दे सकते हैं।
यह भी पढ़े: गांव में सबसे अच्छा बिजनेस कौन सा है?
VI. कितना निवेश करना होगा?
मोमोज का बिजनेस शुरु करने से पहले एक सवाल आपके मन में जरुर आया होगा। कि मोमोज का ठेला लगाने के लिए कितने पैसों की जरुरत होगी। तो मैं आपको बताना चाहूंगी कि इस बिजनेस में कितना निवेश करना है, ये आपके उपर निर्भर करता है। क्योंकि इस बिजनेस को आप छोटे, बड़े और मध्यम तीनों स्तर पर शुरु कर सकते हैं।
मोमोज के बिजनेस का प्रकार | संभावित निवेश |
छोटे स्तर पर | 10,000 – 15,000 रुपये तक |
मध्यम स्तर पर | 20,000 – 30,000 रुपये तक |
बड़े स्तर पर | 40,000 – 60,000 रुपये तक |
VII. क्या है मुनाफे का गणित ?
मोमोज के बिजनेस में कम लागत में अधिक मुनाफा कमाने वाला बिजनेस है। इस आर्टिकल में हम आपको एक संभावित मुनाफे का गणित बता रहे हैं – मान लीजिए मोमोज की एक प्लेट 40-60 रुपये की बिकती हैं। जिसकी कोस्ट 15-20 रुपये प्रति प्लेट हैं।
इस हिसाब से अगर आप दिन की 100 प्लेट मोमोज बेचते हैं, तो आपकी दिन की कमाई ₹4,000 – ₹6,000 रुपये होगी। इस हिसाब से आपकी मासिक कमाई ₹1,20,000 – ₹1,80,000 होगी। इस इस कमाई में अगर मोमोज बनाने की कोस्ट और अन्य खर्चों को काट भी दिया जाए, तो आप महीने के 60,000 से 80,000 रुपये का प्रॉफिट तो कमा ही लेंगे।
हालांकि इस Fast Food Business Idea में आपका मुनाफा, मोमोज की होने वाली बिक्री पर निर्भर करता है, जितनी ज्यादा आपकी बिक्री होगी, उतने ही ज्यादा आप पैसे कमाएंगे।
यह भी पढ़े: Business Tips In Hindi
भारत में कुछ अन्य Street Business Ideas इस प्रकार हैं-
- गोलगप्पे का बिजनेस
- फास्टफूड बिजनेस
- ऑइसक्रीम कार्ड
- सब्जियों का बिजनेस
- फलों की दुकान
फूलों की दुकान, इत्यादि।
निष्कर्ष –
वर्तमान समय में लोग नौकरी से ज्यादा खुद का बिजनेस शुरु करने के बारे में ज्यादा सोचते हैं। ऐसे में आज हमने सबके फेवरेट “मोमोज का बिजनेस” शुरु करने के बारे में डिटेल में जनकारी दी । यह एक Street Business Idea है, जिसे आप बहुत ही कम पैसो से शुरु करके अच्छा मुनाफा कमा सकते हैं।
तो अगर आप कम निवेश में ज्यादा कमाई वाला बिजनेस शुरु करना चाहते हैं, तो आप इस बिजनेस आइडिया को अपना लक्ष्य बना सकते हैं।
यह भी पढ़े: भारत के टॉप 10 सबसे ज्यादा पैसा कमाने वाला बिजनेस
Disclaimer - इस वेबसाइट पर आपको सिर्फ बिजनेस शुरू करने के आइडिया के बारे में जानकारी दी जाती है। आप कोई भी बिजनेस शुरू करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों से सलाह जरूर लें।
FAQs: Street Business Idea को लेकर पूछे गए सवाल
Q.1 – किस बिजनेस में ज्यादा इनकम है?
Ans – मोमोज का बिजनेस एक ऐसा स्ट्रीट बिजनेस आइडिया है, जिसे सड़क किनारे शुरु करके आप अच्छी इनकम कमा सकते हैं। इसमें आपको ज्यादा पैसे इन्वेस्ट भी नहीं करने होंगे।
Q. 2 – क्या सड़क किनारे व्यापार के लिए लाइसेंस की जरूरत होती है?
Ans – सड़क किनारे व्यापार करने के लिए आपको स्थानीय नगर पालिका या नगर निगम से व्यापार लाइसेंस या वेंडर कार्ड बनवाना जरुरी होता है।
Q. 3 – सड़क किनारे व्यापार से कितना मुनाफा होता है?
Ans – स्ट्रीट बिजनेस में दुकान का किराया या बिजली का बिल जैसे अतरिक्त खर्चे नहीं होते हैं। ऐसे में सड़क किनारे बिजनेस शुरु करके आप 50% – 60% तक का मुनाफा कमा सकते हैं।
Q. 4 – सबसे सरल बिजनेस कौन सा है?
Ans – सब्जी बेचने का बिजनेस सबसे सरल बिजनेस आइडिया है। इसमें आपको सुबह-सुबह मंडी में जाकर बल्क में सब्जी खरीदनी है, और दिन भर उन्हें बेचकर अच्छा मुनाफा कमाना होता है।
Q. 5 – क्या सड़क किनारे व्यापार स्थायी होता है?
Ans – आमतौर पर सड़क किनारे के व्यापार अस्थायी होते हैं। क्योंकि नगर पालिका इन्हें कभी भी हटवा सकती है। हालाकि अगर आप परमिशन लेकर यह बिजनेस शुरु कर रहे हैं, तो आपको कोई परेशानी नहीं आएगी।