सपने उन्हीं के पूरे होते हैं, जो उन्हें पूरा करने की हिम्मत रखते हैं। अपने सपनों को पाने की इसी कड़ी में आज हम बात करेंगे, एक ऐसी लड़की की, जो मात्र 10 वीं पास हैं, उन्हें ठीक से इंग्लिश बोलना भी नहीं आता, पर अपनी मेहनत और लगन से आज वो 2 इवेंट कंपनियों को चला रही हैं।
ये कहानी है The Nihar Event and Exhibition Company की CEO सोनाली गुज्जर की। महाराष्ट्र के एक छोटे से गाँव से ताल्लुक रखने वाली एक साधारण लड़की ने अपने दृढ़ निश्चय और मेहनत से सफलता की नई मिसाल पेश की। आज वो करोड़ों रुपये कमा रही हैं, लेकिन उनका ये सफल आसान नहीं था। उनके रास्तें में बहुत सी कठिनाईयां आई, पर उन्होंने हर कठिनाई को नए अवसर में बदला। आखिर कैसे एक 10वीं पास लड़की ने 18 करोड़ की कंपनी शुरु की, चलिए जानते हैं।
काम की तलाश में गांव छोड़कर मुंबई आई
महाराष्ट्र के देवगढ़ गांव में रहने वाली सोनाली गुज्जर बेहद ही साधारण परिवार से थी। बचपन से ही उन्होंने गरीबी देखी, और इससे उबरने के लिए उन्होंने 10वीं पास करने का बाद नौकरी करने का फैसला लिया। गांव का घर छोड़कर वो अपनी बहन के पास मुंबई आ गई, जहां उन्होंने 6 महीनें तक नौकरी की लताश की। लेकिन 10वीं पास होने और अंग्रेजी ना आने की वजह से उन्हें कहीं भी नौकरी नहीं मिली। हताश होकर वो वापस गांव चली गई, पर गांव में माता-पिता और छोटी बहनों की हालत देखकर वो वापस नौकरी की तलाश में मुंबई आ गई।
अलग-अलग जगहों पर काम किया
दुबारा मुंबई आने के बाद सोनाली को एक घर में बुजुर्ग महिला को संभालने का काम मिला, जिसके बदले उन्हें 5000 रुपये और 2 वक्त का खाना मिलता था। सोनाली ने कुछ महीने ये काम किया, पर यहां उनका मन नहीं लगा, तो उन्होंने ये नौकरी छोड़ दी। इसके बाद जूहू में उन्होंने एक बच्चे को संभालने का काम किया। कुछ महीनों बाद सोनाली ने ये जॉब भी छोड़ दी और वो एक डायमंड कंपनी में स्टॉफ के तौर पर 9 से 5 तक की नौकरी करने लगी।
शादी के बाद जीवन बदला, पर नौकरी में सफलता नहीं मिली
नौकरी के दौरान ही 2012 में 21 साल की उम्र में सोनाली की शादी हो गई। सोनाली के ससुराल पक्ष ने उन्हें कभी भी काम करने से नहीं रोका। शादी के बाद भी सोनाली ने कुछ समय तक डायंमड कंपनी के काम किया। कछ समय बाद सोनाली ने वोडाफोन कंपनी में सिम बेचने का काम किया, लेकिन कुछ समय बाद वोडाफोन कंपनी बंद हो गई, और सोनाली ने एक इवेंट कंपनी में काम करना शुरु कर दिया ।
सोनाली ने अलग-अलग जगहों पर काम किया, लेकिन नौकरी में उनकी किस्मत बहुत ज्यादा अच्छी नहीं थी। जिस इवेंट कंपनी में सोनाली काम कर रही थी, वहां उन्हें 2 दिन की छुट्टी करने पर नौकरी से निकाल दिया गया। इस बात सो वो काफी परेशान हो गई थी, पर उन्होंने हार नहीं मानी ।
2021 में शुरु किया खुद का बिजनेस
नौकरी से निकाले जाने के बाद सोनाली के हौंसले कम नहीं हुए। इस बार उन्होंने खुद की कंपनी शुरु करने का विचार किया। वो एक वकील से मिली और खुद की कंपनी शुरु करने की तैयारी करनी लगी।
आखिरकार 2021 में अपने पार्टनर फिरोज के साथ मिलकर सोनाली ने The Nihar Event and Exhibition Company कंपनी की शुरुआत की, जो एग्जीबिशन के लिए स्टैंड और कस्टम डिजाइन बनाने का काम करती है।
18 करोड़ की मालकिन हैं सोनाली
सोनाली आज अपनी कंपनी की CEO हैं, भारत के अलावा दुबई में भी उनकी एक कंपनी (Nihar Global Exibition Organizers LLC) है। सोनाली मार्केटिंग व ऑपरेशन्स में कुशलता के साथ इनोवेशन को बढ़ावा दे रही हैं। सोनाली की कड़ी मेहनत और दूरदर्शिता से कंपनी ने 2024 तक 18 करोड़ रुपये का टर्नओवर हासिल किया। उनकी कंपनी में आज 22 ज्यादा लोग काम कर रहे हैं, जिन्हें वो परिवार की तरह मानती हैं।
नौकरी में जो परेशानियां सोनाली से सही, अपने कर्मचारियों को वो उस तरही की परेशानियां कभी नहीं होने देती हैं। अपनकी कंपनी की शुरुआत के 3 साल बाद ही सोनाली ने मुंबई में डेढ़ करोड़ का घर खरीद कर अपने सपनों को पूरा किया है।
लाखों महिलाओं के लिए प्रेरणा बन चुकी हैं सोनाली गुज्जर
सोनाली की सफलता की प्रेरक कहानी आज समाज की लाखों महिलाओं को उनके सपनों को पाने के लिए संघर्ष करने की ओर प्रेरित करती हैं। सोनाली ने दिखा दिया है कि किसी भी छोटी शुरुआत को बड़ी सफलता में बदला जा सकता है, बशर्ते उसे पाने के लिए आपको अपने सपनों के लिए जी-जान से मेहनत करनी होगी।