बिजनेस शुरु करना है, लेकिन जगह की कमी है? कोई बात नहीं, हम आपकी इस समस्या को जड़ से निकाल फेकेंगे। क्योंकि आज हम आपको एक ऐसा Small Space Business Ideas बताएंगे, जिसे आप मात्र एक कमरे से शुरु कर सकते हैं।
इस बिजनेस को शुरु करने के लिए आपको बहुत ज्यादा निवेश की जरुरत भी नहीं है। और यह बिजनेस आपको कम से कम लागत में ज्यादा से ज्यादा मुनाफा कमाकर देगा। अब यह बिजनेस कौनसा है, और इससे कितने पैसे कमा सकते हैं, ये जानने के लिए आपको आर्टिकल पूरा पढ़ना होगा, तो चलिए शुरु करते हैं…
कम जगह में शुरु करें स्टेशनरी की शॉप और कमाएं हजारों-लाखों रुपये
स्टेशनरी का बिजनेस एक Small Space Business Ideas है, जो हमेशा डिमांड में रहता है क्योंकि स्कूल, कॉलेज, ऑफिस और कई संस्थानों में हमेशा स्टेशनरी उत्पादों की जरुरत होती है। बच्चों से लेकर वर्किंग प्रोफेशनल्स तक हर किसी को स्टेशनरी की आवश्यकता होती है। ऐसे में अपने गांव या शहर में स्टेशनरी की दुकान खोलकर आप 40% – 50% तक का मुनाफा कमा सकते हैं। यह एक सस्ता और टिकाऊ बिजनेस आइडिया है।
Details of Small Space Business Idea –
बिजनेस का नाम | स्टेशनरी की दुकान |
---|---|
बिजनेस का स्थान | स्कूल, कॉलेज, कोचिंग संस्थान, ऑफिस, मुख्य बाजार या रिहायशी इलाके के पास |
जरुरी स्पेस ( जगह ) | 150 – 300 स्क्वायर फुट |
टार्गेट ऑडियंस ( संभावित ग्राहक ) | स्टूडेंट्स, टीचर्स, ऑफिस कर्मचारी, छोटे बिजनेस मेन्स, ऑर्किटेक्चर्स, आर्टिस्ट इत्यादि। |
जरुरी उत्पाद | पेन, पेंसिल, रबर, शार्पनरनोटबुक, रजिस्टर, फाइल्सए4 शीट, फोटो स्टेट पेपरप्रोजेक्ट सामग्री (चार्ट पेपर, ग्लिटर, रंगीन पेन)आर्ट और क्राफ्ट आइटम्सऑफिस स्टेशनरी (स्टेपलर, पंच मशीन, पेपर क्लिप)स्केल, जैमेक्ट्री बॉक्स, कम्पास इत्यादि। |
स्टेशनरी की दुकान कैसे खोले ?
स्टेशनी की दुकान खोलने के लिए आप नीचें दिए गए स्टेप्स को फॉलो कर सकते हैं –
I. बिजनेस प्लान तैयार करें
स्टेशनरी बिजनेस के लिए आपको बहुत ज्यादा मार्केट रिसर्च की जरुरत नहीं है। यह एक 12 महीने चलने वाला बिजनेस है, जिसके लिए आपको बस अपने आस-पास के दुकानदारों की मार्केट स्ट्रेटजी को समझकर अपने लिए एक बिजनेस प्लान तैयार कर सकते हैं।
बिजनेस प्लान में बिजनेस का नाम, उसका प्रकार, जरुरी कर्मचारी, बिजनेस में होने वाले खर्चे, रजिस्ट्रेशन फीस, बिजनेस मैनेजमेंट आदि चीजों की लिस्ट तैयार करनी होगी। अगर चरणों में आपको इस लिस्ट में लिखी गई सभी बातों को अच्छे से क्रियान्वित करना होगा।
यह भी पढ़े: Side Business Ideas In Hindi
II. जगह का चुनाव करें
बिजनेस प्लान तैयार करने के बाद आपको स्टेशनी की दुकान खोलने के लिए जगह का चुनाव करना होगा। अपनी दुकान के लिए आप एक ऐसी जगह चुनें, जहां भीड़-भाड़ ज्यादा हो, ताकि वो भीड़ आपकी ग्राहक बन सके। इसके लिए आप स्कूल, कॉलेज, कोचिंग संस्थान या ऑफिस के आस-पास का एरिया चुन सकते हैं।
बात करें आकार की तो दुकान शुरु करने के लिए आपको कम से कम 150-300 वर्गफुट जगह की जरुरत होगी। इतनी जगह में आप अपना सामान आसानी से रख पाएंगे।
III. पंजीकरण और लाइसेंस
तीसरे स्टेप में आपको ‘शॉप एंड एस्टेब्लिशमेंट एक्ट’ के तहत अपनी दुकान का पंजीकरण ( Registration ) करवाना होगा। इसके अतिरिक्त आपको कुछ लाइसेंस भी लेने होंगे। जैसे –
- व्यापार लाइसेंस
- GST रजिस्ट्रेशन ( अगर आय ज्यादा हो तो )
- MSME रजिस्ट्रेशन
IV. दुकान का सेटअप करें
अगले स्टेप में अब आपको अपनी दुकान का सेटअप करना होगा। इसके लिए आप प्रॉपर शेल्विंग और डिस्प्ले रैक लगवाएं। ग्राहकों की सुविधा के लिए काउंटर पर कैलकुलेटर और बिलिंग मशीन रखें। इसी के साथ अपनी दुकान को साफ-सुथरा और आकर्षक बनाएं।
यह भी पढ़े: शहर में चलने वाला बिजनेस
V. माल खरीदें
दुकान में रखने के लिए सामान यानी की माल खरीदें। आप आस-पास के थोक बाजार या स्टेशनरी सप्लायर से सामान खरीद सकते हैं या फिर आप चाहें तो ऑनलाइन B2B प्लेटफॉर्म (IndiaMART, Udaan) से भी सामान खरीद सकते हैं ।
ध्यान दें, शुरुआत में बेसिक स्टेशनरी आइटम्स का स्टॉक रखें, फिर धीरे-धीरे वैरायटी बढ़ाएं। ऐसा करने से आपका अतरिक्त और फालतू खर्चा नहीं होगा।
VI. मार्केटिंग करें और प्रोडक्ट की बिक्री करें
बिक्री बढ़ाने के लिए आपको अपनी दुकान का प्रमोशन करना होगा। स्टेशनरी की दुकान की मार्केटिंग जरूरी है। ऐसे में आप अपनी दुकान के नाम के पंपलेट छपवा कर शहर में बंटवा सकते हैं। सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर अपनी दुकान को प्रमोट कर सकते हैं।
इसके अलावा स्कूल, कॉलेज में जाकर भी आप छात्रों को अपनी दुकान के बारे में बता सकते हैं। कोविड के दौरान ऑनलाइन पढ़ाई चलने लगी थी, जिस वजह से लोग स्टेशनरी का सामान भी घर पर ही मंगवाने लग गए थे। ऐसे में आप होम डिलीवरी की सुविधा शुरू करके अपने बिजेनस को तेजी से आगे बढ़ा सकते हैं।
यह भी पढ़े: Business Tips In Hindi
VII. निवेश ( लागत )
Stationary Business को आप कम से कम निवेश में शुरु कर सकते हैं। अगर आपको एक अच्छी स्टेशनरी की दुकान खोलनी है, तो आपको 50,000 – 60,000 रुपये का निवेश करना होगा।
वहीं अगर आप अपनी दुकान में अतिरिक्त सेवाएं जैसे – लेमिनेशन, फॉटोकॉपी, कलर प्रिंट आदि की सुविधा भी देनी है, तो इनकी मशीने खरीदने के लिए आपको 1.5 से 2 लाख रुपये का अतिरिक्त खर्चा करना होगा।
IX. कमाई (मुनाफा)
स्टेशनरी बिजनेस के बारे में इतना सबकुछ पढ़कर हो सकता है, आपके मन में भी सवाल आ रहा हो, कि स्टेशनरी की दुकान में आपकी कितनी कमाई होगी। तो आपको बता दें, कि आपकी कमाई पूरी तरह से आपकी बिक्री पर निर्भर होगी।
लेकिन फिर भी एक अनुमानित कमाई की बात करें तो इस बिजनेस से आप महीने में 40,000 या इससे ज्यादा पैसे कमा लेंगे। इस बिजनेस में अगर आप अपनी दुकान पर स्टेशनरी के ब्रांडेड प्रोडक्ट बेचते हैं, तो 30 से 40 फीसदी तक की बचत कर सकते हैं. वहीं, लोकल प्रोडक्ट पर आपकी कमाई दो से तीन गुना हो जाएगी।
यह भी पढ़े: एक लाख रुपये में कौन सा बिजनेस कर सकते है?
स्टेशनरी बिजनेस में अतिरिक्त मुनाफा कमाने के लिए जरुरी टिप्स :-
- अपनी दुकान पर किताब-कॉपी, पेन-पेंसिल आदि बेचने के साथ-साथ आप अतरिक्त सेवाएं भी दे सकते हैं। जैसे – फॉटो कॉपी, लेमीनेशन, कलर प्रिंट इत्यादि।
- दुकान में शादी का कार्ड, गिफ्ट कार्ड जैसी चीजें रखकर भी आप अतिरिक्त कमाई कर सकते हैं।
- अगर आपको कंप्यूटर की जानकारी है, तो आप लोगों को CV बनाने, लोगो डिजाइन करने जैसी सुविधाएं भी उपलब्ध करवा सकते हैं।
- अपनी दुकान पर आप बड़े-बड़े पोस्टर, मैप्स, ब्लैकबोर्ड, व्हाइट बोर्ड, इंक, चॉक आदि भी बेंचे।
Other’s Small Space Business Ideas
चलिए अब हम आपको कुछ अन्य स्मॉल स्पेस बिजनेस आइडियाज के बारे में बताते हैं। इनमें से कुछ तो 10 गज जमीन में शुरु होने वाले बिजनेस आइडिया भी हैं –
- चाय की दुकान
- फास्ट फूड़ स्टॉल
- ATM मशीन लगाना
- दूध की डेयरी
- डक फार्मिंग
- दोना -पत्तल का बिजनेस
- ब्लागिंग
- मोमबत्ती बनाना
- ब्यूटी पार्लर
- स्प्राउट्स चाट का बिजनेस
- चूडियों का बिजनेस, इत्यादि।
यह भी पढ़े: 50000 में कौन सा बिजनेस करें
निष्कर्ष –
अगर आप एक स्थिर और लॉन्ग टर्म तक चलने वाले Small Space Business Ideas की तलाश में हैं, तो आप स्टेशनरी की दुकान शुरु कर सकते हैं। भारत में स्टूडेंट्स की संख्या कम नहीं है, ऐसे में स्टेशनरी प्रोडक्ट की डिमांड हमेशा बनी रहेगी।
आज के आर्टिकल में हमने आपको स्टेशनरी की दुकान शुरु करने के लिए सभी जरुरी स्टेप्स की जानकारी दी है। उम्मीद है, ये आर्टिकल आपको पसंद आया होगा। अगर आर्टिकल अच्छा लगा हो, तो इसे अपने दोस्तों के साथ शेयर जरुर करें।
Disclaimer - इस वेबसाइट पर आपको सिर्फ बिजनेस शुरू करने के आइडिया के बारे में जानकारी दी जाती है। आप कोई भी बिजनेस शुरू करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों से सलाह जरूर लें।
FAQs : Small Space Business Idea को लेकर अक्सर पूछे जाने वाले सवाल
Q.1 – कम जगह में कौन-कौन से बिज़नेस किए जा सकते हैं?
Ans – कम जगह में आप बहुत सारे बिजनेस शुरु कर सकते हैं, जैसे – स्टेशनरी की दुकान, चाय की दुकान, मोमबत्ती का बिजनेस, स्प्राउट्स चाट, पोहे का ठेला इत्यादि।
Q. 2 – क्या Small Space Business घर से किया जा सकता है?
Ans – हां, बहुत से स्मॉल स्पेस बिजनेस आइडिया ऐसे हैं, जिन्हें आप अपने घर से ही शुरु कर सकते हैं। जैसे – ब्लॉगिंग, डिजिटल मार्केटिंग, मोमबत्ती बनाना, कस्टमाइज साबुन बनाना आदि।
Q. 3 – कम जगह में शुरू होने वाले बिजनेस में कितना खर्च आता है?
Ans – ऐसे बिजनेस को आप कम से कम 50,000 से लेकर 3 लाख रुपये तक के निवेश में शुरु कर सकते हैं। हालांकि आपकी लागत आपके बिजनेस के प्रकार पर निर्भर करती है।
Q. 4 – क्या महिलाएं भी Small Space Business शुरू कर सकती हैं?
Ans – हां, बहुत सारे बिजनेस आइडियाज हैं, जिन्हें कोई भी महिला छोटी सी जगह में शुरु कर सकती है। जैसे – आचार-पापड़ का बिजनेस, क्लाउड किचन, कंटेंट राइटिंग, ब्यूटी पार्लर, मेहंदी आर्ट, ग्राफिक डिजाइनिंग, आदि।