बिजनेस की दुनिया में कदम रखने से पहले यह जानना बेहद जरूरी है, कि कौनसा बिनजेस आपके लिए एकदम सही है? और कौनसा बिजनेस आपको सबसे ज्यादा मुनाफा देगा? अपने लिए सही व्यवसाय का चुनाव करना किसी भी उद्यमी के लिए पहली और सबसे महत्वपूर्ण चुनौती है।
ऐसे में अगर आप जानना चाहते हैं कि इंडिया में सबसे ज्यादा कमाई करने वाला बिजनेस कौनसा है? तो आप एकदम सही जगह पर आए हैं। आज हम आपको टॉप 10 सबसे ज्यादा पैसा कमाने वाला बिजनेस आइडिया बताएंगे, जिन्हें शुरु करके आप लाखों की कमाई कर सकते हैं। ये बिजनेस आइडिया कौन-कौनसे हैं, चलिए जानते हैं –
भारत में सबसे ज्यादा कमाई वाले बिजनेस आइडिया
1. रियल एस्टेट (Real Estate)
अगर आपको हमेशा प्रॉफिट कमाने वाला बिजनेस करना है, तो आप रियल एस्टेट का बिजनेस कर सकते हैं। Real Estate, भारत में एक ऐसा बिजनेस है, जिसमें बडे से बड़े व्यापारियों ने इन्वेस्ट किया हुआ है।
रियल एस्टेट का बिजनेस कैसे करें?
भारत में अगर आपको रियल एस्टेट का बिजनेस करना है, तो आप दो तरीकें से इस बिजनेस से पैसे कमा सकते हैं –
I) रियल एस्टेट में इन्वेस्ट करके –
अगर आपके पास किसी भी बिजनेस में इन्वेस्ट करने के लिए लाखों रुपये हैं, तो आप जमीन ( Real Estate) में इन्वेस्ट कर सकते हैं। यह एक ऐसा इन्वेस्टमेंट है जो कभी भी घाटे में नहीं जाता है। क्योंकि जमीन के भाव कभी भी गिरते नहीं है, बल्की समय के साथ ये बढ़ते चले जाते हैं। आकंड़ों की मानें तो हर 6 साल में हर प्रॉपर्टी की कीमत डबल हो जाती हैं। भविष्य में इन प्रॉपर्टी को बेचकर आप करोड़ों रुपये तक कमा सकते हैं।
किसी भी प्रॉपर्टी में इन्वेस्ट करने से पहले ध्यान रखें कि जिस जमीन को आप खरीद रहे हैं, वहां जीवन जीने के लिए हर तरह की सुविधाएं मौजूद हो। इसके अलावा आप जमीन को खरीदने से पहले उसका इतिहास जरुर चैक कर लें।
II) प्रॉपर्टी डीलर के पास जॉब करके ( ब्रोकर बनकर )
अगर आपके पास पैसे नहीं हैं, तो आप प्रॉपर्टी डीलर के पास जॉब करके या फिर ब्रोकर बनकर रियल एस्टेट से पैसे कमा सकते हैं। एक ब्रोकर के तौर पर आपको इन्वेंटरी मैनेजमेंट सीखना होगा, जिसमें आपको अपने एरिया में किराए पर मिलने वाली प्रॉपर्टी और बिकाऊ जमीन की जानकारी लेनी होगी। इसके बाद आपको खरीददार और विक्रेता के बीच डील करवानी होगी। डील पक्की होने पर आपको कमीशन मिलता है, जो 1-5 प्रतिशत के बीच होता है। जो जमीन के प्रकार पर निर्भर करता है।
लागत | 5 लाख से शुरु |
कमाई ( कमीशन के तौर पर ) | 1-5% |
रियल एस्टेट बिजनेस में प्रॉपर्टी के प्रकार | आवासीय प्रॉपर्टी,जमीन (Land), कॉमर्शियल प्रॉपर्टी, रेंटल प्रॉपर्टी आदि |
यह भी पढ़े: फ्री बिजनेस आइडिया
2. Manufacturing Business
ये ऐसे बिनजेस होते हैं, जिनमें कच्चे माल को उपयोग करने लायक वस्तुओं ( उत्पाद ) में बदला जाता है। इस प्रोडक्ट्स को बनाने में तरह-तरह की मशीनरी, टेक्नोलॉजी, कौशल और श्रमिकों का इस्तेमाल किया जाता है। भारत की बढ़ती अर्थव्यवस्था में मैन्यूफैक्चरिंग बिजनेस एक ऐसा बिजनेस हैं, जिसमें ज्यादा से ज्यादा पैसा कमाया जा सकता है।
Manufacturing Business कैसे करें?
- मैन्यूफैक्चरिंग बिजनेस में कदम रखने से पहले आपको यह तय करना होगा, कि आपको किस तरह के उत्पाद का निर्माण करना है। इसके लिए आपको मार्केट रिसर्च करनी होगी।
- अब एक प्रारंभिक बजट तैयार करें, जिसमें सभी खर्चों का आकलन हो।
- इसके बाद आपको सही लोकेशन का चयन करना होगा, जहां बिजली, पानी, परिवहन और श्रमिकों की सुविधा आसानी से उपलब्ध हो।
- अब अपनी फैक्ट्री का रजिस्ट्रेशन करवाएं। जिसके लिए आपको GST रजिस्ट्रेशन , MSME रजिस्ट्रेशन, व्यापार और ट्रेडमार्क लाइसेंस और प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड की अनुमति लेनी होगी।
- कच्चा माल और मशीनें खरीदें और श्रमिकों की भर्ती करें।
- प्रोडक्शन तैयार होने के बाद उसकी गुणवत्ता को चैक करें।
- सेल्स के लिए आस-पास की डीलरशिप कंपनियों से संपर्क करें और अपनी कंपनी को आनलाइन और ऑफलाइन प्रमोट करें।
Manufacturing Business क्यों लाभदायक है?
- इस बिजनेस में इन्वेस्ट करके आप बढ़ती मांग की आजादी को पूरा कर सकते हैं।
- यह बिजनेस देश की इकॉनोमी के साथ बढ़ता जा रहा है, तो अगर आप इस बिजनेस में इन्वेस्ट करते हैं, तो आपको 20% – 50% का मुनाफा होगा।
- इस बिजनेस से आप हजारों लोगों के लिए रोजगार के अवसरों का सृजन कर सकते हैं।
लागत | 10 लाख से 1 करोड़ रुपये तक |
कमाई | 5-10 लाख या 1 करोड़ से ज्यादा |
प्रॉफिट मार्जिन | 20% – 50% |
Manufacturing Business के प्रकार | Furniture Manufacturing, Toys Manufacturing, Baby Diapers Manufacturing, टैक्साइल, Electronics Gadgets, Food Processing इत्यादि। |
यह भी पढ़े: गांव में सबसे अच्छा बिजनेस कौन सा है?
3. ट्रैवल एजेंसी
ट्रैवल एजेंसी, इंडिया में सबसे ज्यादा पैसा कमाने वाला बिजनेस में से एक है। वर्तमान समय में टूरिज्म का सैक्टर तेजी से बढ़ रहा है, लोग भारत में घूमने-फिरने की नई-नई जगहों को प्रमोट कर रहे हैं। ऐसे में खुद की ट्रैवल एजेंसी शुरु करके आप महीनें के लाखों रुपये कमा सकते हैं।
खुद की ट्रैवल एजेंसी में आप लोगों को सामान्य पिक-अप एंड ड्रॉप की सुविधा के अलावा, लोगों को टूर पैकेज बनाकर बेच सकते हैं।
ट्रैवल एजेंसी का बिजनेस कैसे शुरु करें?
- मार्केट में ट्रेवल की बढ़ती मांग को देखकर ट्रैवल एजेंसीयों से जुड़ी बेसिक जानकारियां हासिल करें।
- खुद की कार-बस खरीदें या किराए पर लें, और अपनी एजेंसी को रजिस्टर करवाएं।
- ट्रैवल एजेंसी को रजिस्टर करवाने के लिए GST रजिस्ट्रेशन, IATA रजिस्ट्रेशन, व्यापार लाइसेंस जैसे दस्तावेजों की जरुरत होगी।
- लाइसेंस मिलने के बाद ऑनलाइन और ऑफलाइन बुकिंग लेना शुरु करें, और ग्राहकों को ट्रांसपोर्टेशन की सुविधा दें।
- आप अपनी एजेंसी के द्वारा लोकप्रिय पर्यटन स्थलों के लिए किफायती और आकर्षक टूर पैकेज बनाकर बेचें । इन पैकेज को आप सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म और वेबसाइट की मदद से प्रमोट कर सकते हैं।
- एयरलाइंस, होटल, ट्रांसपोर्ट कंपनियां, और टूर गाइड्स से टाई-अप करें, ताकि आप ज्यादा से ज्यादा पैसे बचा पाएं।
ट्रैवल एजेंसी का बिजनेस लाभदायक क्यों हैं?
- भारत में लाखों लोग रोजाना ट्रैवल करते हैं, तो अगर आप इस बिजनेस में कदम रखते हैं, तो आप अच्छा मुनाफा कमाएंगे।
- डेली ट्रैवल के अलावा लोग छुट्टियों, धार्मिक यात्राओं, और बिजनेस ट्रिप के लिए यात्रा करते हैं, जिसके लिए वो ट्रैवल एजेंसी से संपर्क करते हैं।
- इस बिजनेस में आपको 10-30% का प्रॉफिट मार्जिन मिलता है।
लागत | 1- 10 लाख |
कमाई | 50,000 – 7 लाख या इससे ज्यादा |
प्रॉफिट मार्जिन | 10-30% |
यह भी पढ़े:
4. फूड एंड बेवरेज बिजनेस (Food & Beverage Business)
खाना और पेय पदार्थों ( Food & Beverage Business ) का बिजनेस भारत में एक ऐसा बिजनेस है, जो कभी मंदा नहीं पड़ने वाला है। आंकड़ों की मानें तो भारत का खाद्य बाजार 2027 तक 47 प्रतिशत बढ़कर 1,274 अरब डॉलर पर पहुंच सकता है। ऐसे में समय के साथ बढ़ने वाले इस बिजनेस में इन्वेस्ट करके आप ज्यादा से ज्यादा पैसे कमा सकते हैं।
फूड एंड बेवरेज बिजनेस कैसे करें?
- आप किस तरह का बिजनेस करना चाहते हैं, उसका चयन करें और उस हिसाब से मार्केट रिसर्च करें।
- बिजनेस प्लान बनाएं और बजट तैयार करें।
- अपने रेस्टोरेंट या कैफे के लिए एक स्पेशल डिश जरुर सोचें, जो सिर्फ आपके यहां मिलती हो।
- अपने बिजनेस से जुड़े लाइसेंस लें। जैसे – FSSAI लाइसेंस, GST रजिस्ट्रेशन, Shop Act License, Fire Safety Certificate इत्यादि।
- सोशल मीडिया और ऑफलाइन तरीकों से अपने बिजनेस और प्रोडक्ट्स को प्रमोट करें।
- फूड़ क्वालिटी से कोई भी कॉम्प्रोमाइज ना करें और अपने ग्राहकों को अच्छी सर्विस दें।
फूड एंड बेवरेज का बिजनेस क्यों लाभदायक है?
- भारत में खाने के शौकीन लोगों की तादात तेजी से बढ़ रही हैं, तो यह बिजनेस आपके लिए लाभदायक साबित हो सकता है।
- इस बिजनेस को आप कम से कम 20,000 रुपये से 50,000 रुपये के निवेश में शुरु कर सकते हैं।
- इस बिजनेस में प्रॉफिट मार्जिन 20% – 40% तक है।
लागत | 50,000 – 5 लाख रुपये तक |
कमाई | 30,000 – 3 लाख या इससे ज्यादा |
प्रॉफिट मार्जिन | 20% – 40% तक |
Food & Beverage Business के प्रकार | फास्ट फूड स्टॉल, क्लाउड किचन, रेस्टोरेंट, कैफे, ढाबा, टिफिन सर्विस, इत्यादि |
यह भी पढ़े: Top 7 Fast Food Business Ideas in Hindi
5. फ्रेंचाइजी बिजनेस
भारत में सबसे ज्यादा कमाई वाला बिजनेस करना चाहते हैं, तो आप फ्रेंचाइजी बिजनेस में इन्वेस्ट कर सकते हैं। फ्रेंचाइजी एक ऐसा बिजनेस मॉडल है, जिसमें आप किसी ब्रांड या नामी कंपनी की फ्रेंचाइजी लेकर लाखों-करोड़ों रुपये की कमाई करते हैं।
इस बिजनेस में आप मार्केटिंग, कस्टमर्स, प्रोडक्ट क्वालिटी जैसी चीजों की टेंशन लेने की जरुरत नहीं हैं, क्योंकि कंपनी की तरफ से आपको सब चीज की सुविधा उपलब्ध करवाई जाती हैं। फ्रेंचाइजी लेने के लिए आपको बस एक ऐसी लोकेशन की तलाश करनी है, जहां ज्यादा से ज्यादा भीड़ हो, ताकि वो भीड़ आपकी कस्टमर बन सके।
फ्रेंचाइजी बिजनेस कैसे करें ?
- मार्केट रिसर्च करें और अपनी रुचि के अनुसार ब्रांड का चुनाव करें।
- ब्रांड का चयन करने के बाद आपको उस कंपनी की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाना है, और फ्रेंचाइजी फॉर्म भरना है।
- इस फॉर्म में आपको अपना नाम, आधार और पैन कार्ड की डिटेल्स, जमीन की डिटेल्स, लागत , बैंक डिटेल्स आदि की जानकारी देनी होती है।
- फॉर्म संबिट होने के बाद कंपनी खुद आपसे संपर्क कर लेगी।
- सभी प्रक्रिया पूरी होने के बाद आप फ्रेंचाइजी बिजनेस शुरु कर सकते हैं।
फ्रेंचाइजी बिजनेस क्यों लाभदायक है?
- फ्रेंचाइजी बिजनेस में आपको पहले से स्थापित ब्रांड और उसकी प्रतिष्ठा का लाभ मिलता है। आपको ब्रांड वैल्यू बनाने की चिंता नहीं होती है।
- नए बिजनेस के मुकाबले में इस बिजनेस में जोखिम की संभावना बहुत ही कम होती है।
- फ्रेंचाइजी बिजनेस में आपको फ्रेंचाइजर के द्वारा प्रोडक्ट की क्वालिटी और शुद्धता को मैंटेंन करने की ट्रेनिंग दी जाती है।
लागत | 2 लाख से 50 लाख तक |
कमाई | 50,000 से 40 लाख रुपये या इससे ज्यादा |
प्रॉफिट मार्जिन | 15% से 20% |
Franchise Business के प्रकार | Food & Beverage Franchise, हेल्थ और वेलनेस, सर्विस सेक्टर, रिटेल, एजुकेशन, सरकारी फ्रेंचाइजी इत्यादि । |
अगर आप फ्रैंचाइज़ी बिज़नेस शुरू करना चाहते है और ये सोच रहे है की कोनसी फ्रैंचाइज़ी आपको अपने बजट के अनुसार मिल सकती है तो हमने काफी फ्रैंचाइज़ी की लागत, मुनाफा और फ्रैंचाइज़ी लेने की प्रक्रिया सब विस्तार से कवर किया है तो अगर आप जानना चाहते है तो निचे दिए गए लिंक्स पर क्लिक करके आप अपने लिए एक बेहतर फ्रैंचाइज़ी चुन सकते है।
- KFC Franchise Cost In India
- Zudio Franchise Cost in India
- Zepto Franchise Cost In India
- List of Government Franchises
- Pizza Hut Franchise Cost in India
- Starbucks Franchise Cost In India
- McDonalds Franchise Cost In India
- Amul Ice Cream Franchise Cost In India
- Haldiram Restaurant Franchise Cost In India
- Best Food Franchise Under 5, 10, 20, 50 Lakhs In India
6. फर्नीचर बनाने का बिजनेस
अपनी सुख-सुविधा और घर को सजाने के लिए हर कोई फर्नीचर का इस्तेमाल करते है। फर्नीचर का व्यवसाय एक ऐसा उद्योग है जिसकी मांग हर समय बनी रहती है। चाहे रेजिडेंशियल हो, कमर्शियल या ऑफिस सेटअप, हर जगह फर्नीचर की आवश्यकता होती ही है। ऐसे में फर्नीचर बनाने का बिजनेस करके आप अच्छी कमाई कर सकते हैं।
फर्नीचर बनाने का बिजनेस कैसे शुरु करें?
- सबसे पहले आपको तय करना होगा कि आपको किस तरह के फर्नीचर बनाने का बिजनेस करना है। ये अलग-अलग प्रकार के हो सकते हैं। जैसे – लकड़ी, प्लास्टिक, स्टील या लोहा इत्यादि।
- फर्नीचर का बिजनेस शुरु करने के लिए आपको सबसे पहले फर्नीचर बनाना सीखना होगा, इसके लिए आप ट्रेनिंग ले सकते हैं।
- अब आपको लोकेशन का चयन करना होगा, जो शहर के बाजार, चौक-चोराहों और भीड़-भाड़ वाले एरिया में हो सकती है।
- आपको फर्नीचर बनाने के लिए जरुरी मशीनें खरीदनी होंगी, और कुछ कुशल श्रमिकों को नौकरी पर रखना होगा।
- स्थानीय नियमों के अनुसार ट्रेड लाइसेंस, GST नंबर, और अन्य जरूरी दस्तावेज बनावाएं।
- ऑनलाइन और ऑफलाइन मार्केटिंग तरीकों से अपने प्रोडक्ट को ग्राहकों तक पहुंचाएं।
फर्नीचर बनाने का बिजनेस क्यों लाभदायक है?
- मार्केट में डिजाइनर फर्नीचर की डिमांड लगातार बढ़ रही हैं।
- IndiaMart, Amazon जैसी ऑनलाइन वेबसाइट पर अपना फर्नीचर बेचकर आप अपने बिजनेस को आगे बढ़ा सकते हैं।
लागत | 50,000 – 5 लाख रुपये या इससे ज्यादा |
कमाई | 40,000 – 4 लाख रुपये या इससे ज्यादा |
प्रॉफिट मार्जिन | 20% – 50 % तक |
यह भी पढ़े: भारत में सबसे तेज चलने वाला बिजनेस कौन सा है?
7. कपड़ों का बिजनेस
हर मनुष्य की तीन ही जरुरत हैं, रोटी, कपड़ा और मकान। मानव जीवन की ये ऐसी जरुरते हैं, जो हमेशा बनी रहेगी, बाकी जरुरतों को इंसान कम कर सकता हैं, खत्म कर सकता हैं, पर इनके बिना जीवन जीना मुश्किल है। तो अगर आप कपड़ों का बिजनेस करते हैं, तो आपका मुनाफा होना पक्का है।
बस कपड़ों का व्यापार करने से पहले आपको तय करना हैं, कि आपको किस तरह के बिजनेस में कदम रखना है। आप टैक्सटाइल मैन्यूफैक्चरिंग का बिजेनस कर सकते हैं। या फिर आप रेडीमेड कपड़ों का होलसेल या रिटेल बिजनेस शुरु कर सकते हैं।
कपड़ों का बिजनेस कैसे शुरु करें ?
- अपनी टार्गेट ऑडियंस का चयन करें, कि आपको बच्चे, बुजुर्ग, महिलाएं और पुरुषों में से किसके कपड़ें बचने हैं, और किस तरह के कपड़े बेचने हैं।
- इसके बाद मार्केट रिसर्च करें और प्रतिस्पर्धा को समझें।
- बजट बनाएं और बेस्ट लोकेशन का चुनाव करें।
- दुकान का सेटअप करें, और GST रजिस्ट्रेशन, व्यापार लाइसेंस जैसे जरुरी दस्तावेज बनावाएं।
- थोक बाजार या मैन्युफैक्चरर से सस्ते और गुणवत्ता वाले कपड़े खरीदें।
- अपने बिजनेस की मार्केटिंग करने के लिए आप माउथ टू माउथ पब्लिसिटी, पैम्पलेट और सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म का इस्तेमाल कर सकते हैं।
कपड़ों का बिजनेस क्यों लाभदायक है?
- कपड़े मानव की बुनियादी जरुरत का हिस्सा है, जिसकी मांग मार्केट में हमेशा बनी रहती है।
- कम लागत में भी इस बिजनेस को ऑनलाइन या ऑफलाइन शुरु किया जा सकता है।
- इस बिजनेस में सही सप्लायर से थोक में खरीदारी करने के बाद उचित मूल्य का निर्धारण करके अच्छा लाभ अर्जित किया जा सकता है।
लागत | 2 लाख से 8 या 10 लाख रुपये तक |
कमाई | 1 – 5 लाख या इससे ज्यादा ( बिक्री पर निर्भर) |
प्रॉफिट मार्जिन | 20% -40% |
कपड़ों के व्यापार के प्रकार | टैक्सटाइल मैन्यूफैक्चरिंग, ऑनलाइन, ऑफलाइन, होलसेल या रिटेल |
यह भी पढ़े: 12 महीने चलने वाला बिजनेस
8. होटल और रिसॉर्ट का बिनजेस
भारत के विविध सांस्कृतिक और प्राकृतिक स्थलों के कारण टूरिज़्म सेक्टर काफी तेजी से बढ़ रहा है। ऐसे में होटल और रिसॉर्ट के बिजनेस में कदम रखकर आप अच्छा मुनाफा कमा सकते हैं। टूरिज्म के अलावा आजकल डेस्टिनेशन वेडिंग्स के लिए भी होटल्स का इस्तेमाल किया जाता है।
भारत की बढ़ती GDP के साथ होटल और रिसॉर्ट का व्यापार भी तेजी से बढ़ रहा है। इंडियन होटल इंडस्ट्री’ रिपोर्ट के अनुसार सकल घरेलू उत्पाद में होटल उद्योग का प्रत्यक्ष योगदान 2022 में 40 अरब डॉलर था। 2027 तक इसके 68 अरब अमेरिकी डॉलर तक पहुंचने की उम्मीद है।
होटल और रिसॉर्ट का बिनजेस कैसे शुरु करें ?
- टारगेट ऑडियंस और टूरिज्म हॉटस्पॉट्स को ध्यान में रखकर होटल या रिसॉर्ट के लिए सही स्थान चुनें।
- अपने बजट के अनुसार होटल में दी जाने वाली लग्जरी सुविधाएं और होटल की थीम का चयन करें।
- होटल व्यवसाय के लिए जरुरी नियमों का पालन करें और बिजनेस शुरु करने से पहले FSSAI लाइसेंस, GST पंजीकरण, स्वास्थ्य परमिट और अग्नि सुरक्षा मंजूरी जैसे सभी दस्तावेज बनवाएं।
- अपने ग्राहकों को अच्छी सुविधा देने के लिए कुशल स्टाफ और शेफ का चयन करें।
- Booking.com, Airbnb, MakeMyTrip जैसे ऑनलाइन प्लेटफॉर्म पर अच्छे-अच्छे टूरिज्म और वैडिंग पैकेज ऑफर करें।
होटल और रिसॉर्ट का बिनजेस क्यों लाभदायक है?
- भारत में छुट्टियों, बिजनेस ट्रिप और इवेंट्स के कारण होटल और रिसॉर्ट्स की हमेशा मांग बनी रहती है।
- आजकल शादियों के लिए भी लोग रिसॉर्ट बुक करते हैं, ऐसे में शादी के सीजन में आप रिसॉर्ट और होटल्स से अच्छी कमाई कर सकते हैं।
लागत | 10 – 40 लाख रुपये |
कमाई | 60,000 – 20 लाख या इससे ज्यादा |
प्रॉफिट मार्जिन | 5% – 20% |
यह भी पढ़े: शहर में चलने वाला बिजनेस
9. लाइब्रेरी का बिजनेस
वर्तमान में सेल्फ स्टडी के लिए ग्रामीण और शहरी इलाकों में लाइब्रेरी का चलन तेजी से बढ़ रहा है। लाइब्रेरी बच्चों को पढ़ाई के लिए अनुकूल माहोल उपलब्ध करवाती है, ऐसे में अपने गांव या शहर में लाइब्रेरी खोलकर आप अच्छी कमाई कर सकते हैं।
इस बिजनेस में आपको फर्नीचर और लाइब्रेरी सेटअप में 1 बार मोटा पैसा लगाना है, इसके बाद आप आप हर महीने मैंटेनेंस का खर्चा काटने के बाद भी 50,000 – 1 लाख रुपये आसानी से कमा पाएंगे।
लाइब्रेरी का बिजनेस कैसे शुरु करें ?
- लाइब्रेरी खोलने के लिए सबसे पहले लोकेशन का चुनाव करें। आप किसी भी कोचिंग सेंटर के आस-पास या फिर गांव के किसी भी शांत और पढ़ाई के लिए अनुकूल वाले एरिया में लाइब्रेरी खोल सकते हैं।
- लाइब्रेरी में बैठने की सुविधा, शेल्विंग यूनिट्स, लाइटिंग, और वाई-फाई जैसी सुविधाओं का प्रबंधन करें।
- लाइब्रेरी में आने वाले स्टूडेंट्स को आप पत्रिकाएं, अखबार, ई-बुक्स, और ऑडियोबुक्स उपलब्ध करवा सकते हैं।
- लाइब्रेरी खोलने से पहले अग्निशमन विभाग, स्वास्थ्य विभाग, पर्यावरण विभाग और नगर निगम से NOC जरुर लें, ताकि बाद में कोई परेशानी ना आए।
लाइब्रेरी का बिजनेस क्यों लाभदायक है?
- इस बिजनेस में 1 बार इन्वेस्ट करके आप लंबे समय तक कमाई कर सकते हैं।
- शिक्षा के महत्व को देखते हुए हर जगह पर लाइब्रेरी की डिमांड बढ़ रही है।
- लाइब्रेरी का बिजनेस शुरु करके आप अच्छी कमाई कर सकते हैं।
लागत | 5 – 8 लाख रुपये |
कमाई | 50,000 – 1 लाख रुपये महीना |
प्रॉफिट मार्जिन |
यह भी पढ़े: Side Business Ideas In Hindi
10. जैविक खेती (Organic Farming)
भारत में ऑर्गेनिक खेती भी सबसे ज्यादा पैसा कमाने वाला बिजनेस बन गया है। इस खेती में फसल को बढ़ाने के लिए पूरी तरह से प्रकृति द्वारा दी गयी चीजे इस्तेमाल की जाती है। इसमें किसी भी तरह के कैमिकल या रासायनिक पदार्थों का इस्तेमाल नहीं होता है। आर्गेनिक खेती से प्राप्त की गई फसल सामान्य फसल से थोड़ी महंगी होती हैं, तो ऑर्गेनिक खेती करके आप अच्छा मुनाफा हासिल कर सकते हैं।
जैविक खेती कैसे करें?
- जिस फसल की खेती करना है, उसके बीज खरीदें, अपनी खेत में लगा दें।
- रासायनिक खाद की जगह पर गोबर की खाद, वर्मी कंपोस्ट या फिर फसलों और सब्जियों के बचे हुए हिस्सों को सड़ाकर बनाई गई खाद का इस्तेमाल करें।
- फसल को कीडों से बचाने के लिए नीम के तेल या नीम मिला हुआ गोमूत्र इस्तेमाल करें।
जैविक खेती का बिजनेस क्यों लाभदायक है ?
- जैविक खेती से प्राप्त गए उत्पाद ना सिर्फ मनुष्य के लिए लाभदायक हैं, बल्कि ये खेती पर्यावरण के लिए भी लाभदायक है।
- सरकार की तरफ से आपको इस खेती के लिए अलग-अलग प्रकार की सब्सिडी भी प्रदान की जाती है।
- ऑर्गेनिक प्रोडक्ट सामान्य प्रोडक्ट के मुकाबले महंगे होते हैं।
- कम लागत में अच्छा मुनाफा कमा सकते है।
- भारत में ऑर्गेनिक प्रोडक्ट्स की मांग तेजी से बढ़ रही है।
लागत | 20,000 – 40,000 रुपये से शुरु कर सकते हैं। |
कमाई | 2-4 लाख रुपये तक |
प्रॉफिट मार्जिन | 20% से भी ज्यादा |
यह भी पढ़े: 12 Unique Business Ideas
निष्कर्ष
बिजनेस करना हर किसी का सपना होता है, लेकिन कौनसा बिजनेस करें, ये हर किसी के लिए बहुत बड़ा सवाल है। इसी सवाल का जवाब देने के लिए आज हमने आपको अच्छे से रिसर्च करके 10 इंडिया में सबसे ज्यादा कमाई वाले बिजनेस आइडियाज के बारे में बताया। इस आर्टिकल में दी गई सभी जानकारियां गहन रिसर्च के बाद सामने रखी गई हैं, तो आप इस आर्टिकल को अपने लिए गाइड के तौर पर इस्तेमाल कर सकते हैं।
उम्मीद है, आर्टिकल में दिए गए आइडियाज आपको अच्छे से समझ आए होंगे। तो फिर देर किस बात की आज ही, अपने लिए कोई 1 बिजनेस आइडिया चुनें और अपनी सफलता की राह पर चलना शुरु करें।
FAQs: इंडिया में सबसे ज्यादा कमाई वाले बिजनेस को लेकर अक्सर पूछे जाने वाले सवाल
Q.1 – सबसे ज्यादा मुनाफा वाला बिजनेस कौन सा है?
Ans – Food & Beverage Business यानी की खाद्य और पेय पदार्थों का बिजनेस एक ऐसा बिजनेस हैं, जिसमें आप ज्यादा से ज्यादा मुनाफा कमा सकते हैं। भारत में खाद्य उद्योग तेजी से बढ़ रहा है, तो इस बिजनेस में नुकसान होने की संभावना बहुत ही कम है।
Q. 2 – भारत में सबसे तेज चलने वाला बिजनेस कौन सा है?
Ans – ऑर्गेनिक खेती भारत में तेजी से बढ़ने वाला बिजनेस है। आर्गेनिक खेती में फसल को बढ़ाने के लिए किसी भी प्रकार के रासायनिक पदार्थ या फिर कैमिकल का उपयोग नहीं किया जाता है। इसिलिए ऑर्गेनिक प्रोडक्ट अन्य प्रोडक्ट के मुकाबले महंगे होते हैं।
Q. 3 – कौन सा बिजनेस मुझे ज्यादा पैसा दे सकता है?
Ans – ज्यादा पैसा कमाने वाला बिजनेस करना है, तो आप लाइब्रेरी खोल सकते हैं। 250 लोगों के लिए लाइब्रेरी खोलने के लिए आपको 5-8 लाख रुपये का निवेश करना होगा। इसके बाद आप हर महीने छोटे-मोटे मैंटेनेंस के खर्चे के बाद भी महीने के 50,000 – 1 लाख रुपये आसानी से कमा पाएंगे।
Q. 4 – सबसे ज्यादा करोड़पति किस उद्योग में हैं?
Ans – मैन्युफैक्चरिंग एक ऐसा बिजनेस ( उद्योग ) है, जिसमें बड़े-बड़े करोड़पतियों ने निवेश किया हुआ है।
Q. 5 – भारत में कौन सा बिजनेस सेक्टर तेजी से बढ़ रहा है?
Ans – होटल और रिसॉर्ट का व्यापार भारत में तेजी से बढ़ रहा है। इंडियन होटल इंडस्ट्री’ रिपोर्ट की माने तो भारत की GDP में होटल उद्योग का प्रत्यक्ष योगदान 2022 में 40 अरब डॉलर था। अनुमान है कि 2027 तक यह योगदान 68 अरब अमेरिकी डॉलर तक पहुंच जाएगा।