आज के समय में हर कोई चाहता है कि वो जल्दी से अमीर बन जाएं, और ज्यादा से ज्यादा पैसा इकट्ठा कर लें। लेकिन क्या ऐसा संभव है?, जी हां, अगर आप सही प्लानिंग के साथ अपने पैसों को सही जगह पर निवेश करते हैं, तो आप जल्दी ही अपने पैसों को दुगुना, तिगुना कर लेते हैं। मार्केट में निवेश के बहुत सारे विकल्प हैं, लेकिन पैसा दुगना करने का ऐसा विकल्प ढूंढना जो सुरक्षित भी हो और साथ ही साथ अच्छा रिटर्न भी देता हो, यह एक मुश्किल टास्क हैं।
लेकिन आज हम अपने पाठकों के लिए निवेश के कुछ ऐसे ही तरीकें खोज कर लाए हैं। ऐसे में अगर आप भी इंटरनेट पर पैसा दोगुना करने का तरीका खोज रहे हैं?, तो आज का आर्टिकल जरुर पढ़कर जाइएगा, क्योंकि इस आर्टिकल में पैसा दुगना करने का ऐसा शानदार तरीका बताएंगे, जिसे पढ़कर आपका दिल बाग-बाग हो जाएगा।
कैस दोगुना होगा आपका पैसा?
इन्वेस्टमेंट में जब भी पैसा दुगना करने की बात की जाती है, तो उसकी गणना “72 का नियम” के अनुसार की जाती है। अब अगर आप सोच रहे हैं कि यह 72 का नियम क्या है? तो आपको बता दें कि –
72 का नियम बताता है कि आपका पैसा डबल कब होगा। इस नियम में समय का अनुमान लगाने के लिए आपके निवेश के ब्याज को 72 में भाग दिया जाता है। इसका जो उत्तर आता है वो ही आपका पैसा दोगुना करने का समय होता है। इसे हम एक उदाहरण के माध्यम से समझ सकते हैं। मान लीजिए, आपने किसी विकल्प में 5 लाख रुपये निवेश किए हैं, जिसपर आपको 9 % का रिटर्न मिल रहा है। अब 72 में आप 9 का भाग दोगे तो 8 आएगा। यानी की आपके 5 लाख रुपयों को 10 लाख रुपये बनने में 8 साल लगेंगे।
यह भी पढ़े: तुरंत पैसा कैसे कमाए
पैसा दोगुना करने के तरीकें कौन-कौनसे हैं?
चलिए अब हम आपको कुछ ऐसे तरीकें बताते हैं, जहां पैसे इन्वेस्ट करके आप अपने पैसों को दोगुना कर सकते हैं –
1. म्युचुअल फंड
यह पैसा इन्वेस्ट करने का एक तरीका है, जहां आप अपने पैसों को दुगना कर सकते हैं। हालांकि यहां पैसा दुगना करने का समय आपको मिलने वाली म्युचुअल फंड की इंटरेस्ट रेट ( ब्याज दर ) पर निर्भर करता है, जो कि आमतौर पर 12% -15 % होती है। मान लीजिए कि अगर आपको 1 लाख की इन्वेस्टमेंट पर 12% का इंटरेस्ट मिलता है, तो ये पैसे 6 सालों में 2 लाख हो जाएंगे।
अगर आपको शेयर मार्केट या इन्वेस्टमेंट स्कीम्स के बारे में कम जानकारी है, तो म्यूचुअल फंड आपके लिए एक बेहतरीन विकल्प है। क्योंकि इसमें आपके निवेश को एक फंड मैनेजर, मैनेज करता है। हालांकि म्यूचुअल फंड के साथ बाजार जोखिम जुड़ा हुआ है, लेकिन मार्केट में उपलब्ध अन्य निवेश विकल्पों की तुलना में यहां रिटर्न की दर अधिक है।
2. PPF ( पब्लिक प्रोविडेंट फंड )
PPF यानी की पब्लिक प्रोविडेंट फंड एक सरकारी बचत योजना है। जहां सरकार की तरफ से निवेशकों को 7.1 % का ब्याज दिया जाता है। ऐसे में अगर यहां 72 का नियम लागू करें तो यहां आपका पैसा दुगना होने में 10 साल से कम समय लगेगा।
इस स्कीम की खास बात ये है कि यह एक टैक्स-सेविंग स्कीम है, जहां आप साल में कम से कम 500 और ज्यादा से ज्यादा 1.5 लाख रुपये इन्वेस्ट कर सकते हैं। इस स्कीम में 15 साल का लॉक-इन पीरियड है। हालांकि, जरूरत पड़ने पर निवेशक इस अवधि को 5 साल के लिए और बढ़ा सकते हैं। इसके अलावा, पैसे पर मिलने वाला ब्याज और मैच्योरिटी पर मिलने वाली रकम पर टैक्स नहीं लगता यानी पीपीएफ पूरी तरह से टैक्स-फ्री निवेश ऑप्शन है।
यह भी पढ़े: Upstox Se Paise Kaise Kamaye
3. शेयर मार्केट
अगर आप पैसा दोगुना करने का तरीका खोज रहे हैं, तो आप शेयर मार्केट में अपने पैसों को इन्वेस्ट कर सकते हैं। यहां आप अलग-अलग कंपनियों के शेयर खरीदते हैं और उनके प्रदर्शन के अनुसार आपको लाभ मिलता है। ऐसे में अगर आपने अच्छे से बाजार का विश्लेषण किया है, और सही कंपनी चुनी है, तो आपका पैसा तेजी से बढ़ सकता है। आमतौर पर शेयर बाजार में वार्षिक दर 15% रही हैं।
ऐसे में अगर आप ब्लू चिप कंपनियों ( मजबूत वित्तिय कंपनियों ) में निवेश करते हैं, तो आपके पैसे 3-5 सालों में दुगना होने की संभावना है। हालांकि शेयर मार्केट में जोखिम भी अधिक होता है, इसलिए निवेश करने से पहले आपके पास शेयर मार्केट का बुनियानी और तकनीकी ज्ञान होना आवश्यक हैं।
4. गोल्ड ETF
गोल्ड ईटीएफ भी पैसा निवेश करने का एक विकल्प है। आमतौर पर गोल्ड की कीमतें समय के साथ आमतौर पर बढ़ती हैं, खासकर जब मार्केट में अनिश्चितता होती है। 5-10 साल तक होल्ड करने से अच्छा मुनाफा मिल सकता हैं। वैसे गोल्ड ईटीएफ पांच वर्षों में लगभग 12.5% रिटर्न देते हैं, जिससे आफ तीन से चार वर्षों में निवेश की गई राशि को दोगुना कर देते हैं।
यह भी पढ़े: Groww App Se Paise Kaise Kamaye
5. टैक्स-फ्री बॉन्ड
अगर आप पूरी सुरक्षा के साथ अपने पैसों को इन्वेस्ट करना चाहते हैं, तो आप टैक्स-फ्री बॉन्ड्स में निवेश कर सकते हैं। ये बॉन्ड्स सरकार के द्वारा जारी किए जाते हैं, तो इनके डूबने के चांसेंस बहुत ही कम है।
टैक्स-फ्री बॉन्ड के लिए मैच्योरिटी पीरियड आम तौर पर 10 से 20 साल के बीच होता है। ऐसे में आपका पैसा भी उतने ही सालों में डबल होगा। अगर आप लॉन्ग टर्म में सुरक्षित रिटर्न चाहते हैं, तो आप सरकारी बॉन्ड में निवेश करते हैं। हालांकि उनकी ब्याज दरें आमतौर पर अन्य फिक्स्ड इनकम वाले विकल्पों से कम है।
टैक्स फ्री बॉन्ड कौन-कौनसी कंपनियां जारी करती हैं –
- नेशनल हाईवेज अथॉरिटी आफ इंडिया (NHAI)
- NABARD
- NTPC लिमिटेड
- REC
- हाउसिंग एंड अर्बन डेवलपमेंट कॉरपोरेशन लिमिटेड (HUDCO)
- इंडियन रेलवे फाइनेंस कॉरपोरेशन लिमिटेड (IRFC)
- पावर फाइनेंस कॉरपोरेशन लिमिटेड (PFC)
यह भी पढ़े: Navi App Se Paise Kaise Kamaye
6. FD
FD यानी की फिक्स्ड डिपॉजिट भी पैसा दोगुना करने का एक तरीका है। भारत में ज्यादातर बैंकों की और से 7 दिनों से लेकर 10 सालों तक की बैंक FD ऑफर की जाती है, जिसपर अधिकतर 7.1 प्रतिशत का ब्याज दिया जा रहा है। ऐसे में अगर आप FD पर 72 का नियम लागू करें, तो आप FD में आपका पैसा 10.1 सालों में डबल होगा।
7. पोस्ट ऑफिस स्कीम
पैसा डबल करने का तरीका खोज रहे हैं, तो आप पोस्ट ऑफिस की स्कीम्स में अपने पैसे निवेश कर सकते हैं। पोस्ट ऑफिस में कई स्कीमें हैं जिनमें पैसा निवेश करने से वो डबल हो जाता है। हालांकि ये पैसा तुरंत डबल नहीं होगा, बल्कि इसमें अलग-अलग समय लग सकता है।
चलिए अब हम आपको उन पोस्ट ऑफिस स्कीम्स के नाम बताते हैं, जहां पैसे निवेश करके आप उन्हें डबल कर सकते हैं –
पोस्ट ऑफिस स्कीम का नाम | सालाना ब्याज दर | पैसा डबल होने का समय |
---|---|---|
सुकन्या समृद्धि योजना | 8.2% | 8.7 साल |
सीनियर सिटीजन सेविंग स्कीम | 8.2% | 8.7 साल |
नेशनल सेविंग सार्टिफिकेट स्कीम | 7.7% | 9.3 साल |
किसान विकास पत्र स्कीम | 7.5% | 9.6 साल |
पोस्ट ऑफिस मंथली इनकम स्कीम | 7.4% | 9.7 साल |
पब्लिक प्रोविडेंट फंड (PPF) | 7.1% | 10.1 साल |
पोस्ट ऑफिस की टाइम डिपॉजिट स्कीम | 6.9% | 10.4 साल |
सेविंग बैंक अकाउंट स्कीम | 5.8% | 12.4 साल |
Post Office Recurring Deposit Scheme | 4% | 18 साल |
यह भी पढ़े: ₹0 में डीमैट अकाउंट कैसे खोलें?
8. यूनिट लिंक्ड इंश्योरेंस प्लान (ULIP)
यूनिट लिंक्ड इंश्योरेंस प्लान (ULIP) ऐसा लाइफ इंश्योरेंस प्रोडक्ट है, जिसमें ग्राहक को वेल्थ क्रिएशन और लाइफ इंश्योरेंस प्रोटेक्शन का दुगना फायदा मिलता है। यानी की पॉलिसीधारक की मृत्यु होने पर यूलिप प्लान में बीमा की राशि का भुगतान नॉमिनी को किया जाता है। इसमें एक तरफ टर्म प्लान लाइफ कवर मिलता है तो दूसरी तरफ आपको निवेश करने का भी मौका मिलता है। इस स्कीम का लॉकिंग पीरियड 5 साल का है, साथ ही इनकम टैक्स एक्ट के सेक्शन 80C के तहत इसमें टैक्स में रियायत भी मिलती है। ULIP में आपको आमतौर पर 8% – 12 % का इंटरेस्ट मिलता है, यानी की अगर आप यहां अपने पैसों को निवेश करते हैं, तो आपके पैसों को डबल होने में 6-9 सालों का समय लगेगा।
9. रियल ऐस्टेट
यह पैसो को डबल करने का काफी पुराना तरीका है, जिसे लोग काफी सालों से इस्तेमाल कर रहे हैं। रियल ऐस्टेट एक ऐसा कारोबार है, जहां आप कम समय में ज्यादा पैसा कमा सकते हैं। हालांकि इसके लिए आपको रियल ऐस्टेट की नॉलेज होना जरुरी है, साथ ही आपका कम्यूनिकेशन स्किल भी बेहतर होना चाहिए।
रियल ऐस्टेट में प्रॉपर्टी के रेट डबल होने में कम से कम 5 सालों का समय लग सकता है, हालांकि अगर आप प्रॉपर्टी खरीदने के बाद वहां बिल्डिंग बनाकर बेचते हैं, तो आप इससे आप कुछ ही सालों में इन्वेस्टमेंट का डबल पैसा कमा लेंगे।
यह भी पढ़े: LIC में कितने साल में पैसा डबल होता है?
रियल ऐस्टेट में पैसा कमाने के लिए आप नीचें दी गईं ट्रिक्स का इस्तेमाल कर सकते हैं –
- अपने आस-पास के पॉश एरिया में कम कीमत पर कोई प्रोपर्टी खरीदें और उसमे अपने अनुसार बदलाव करवाकर उसे महंगे दामों पर बेच दें।
- आप चाहें तो किसी पार्टनर के साथ मिलकर यह प्रॉपर्टी खरीद सकते हैं।
- प्रॉपर्टी खरीदने के लिए एक ऐसी जगह की तलाश करें, जो तेजी से विकसित हो रही हो. जैसे – मेट्रो या एक्सप्रेस वे के किनारे, किसी मॉल या बाजार के आस-पास ।
- मार्केट रिसर्च करें और चुनिंदा विकासशील क्षेत्रों में विकास पेर्टन की तलाश करें।
- संपत्ति का रेट बढ़ने का इंतजार करें, और सही समय आने पर उसे बेच दें।
- जब तक प्रॉपर्टी के रेट नहीं बढ़ जाते हैं, तब तक आप उसे रेंट पर देकर भी पैसे कमा सकते हैं।
10. बिजनेस
बिजनेस, ऐसा पैसा कमाने का तरीका है, जिससे आप कुछ महीनों में ही अपना पैसा डबल कर सकते हैं। जी हां, चाट भंडार, सब्जी का ठेला, चाय की दुकान, जूस की दुकान, गोल-गप्पे का ठेला, ये कुछ कभी ना बंद होने वाले बिजनेस आइडियाज हैं, जिन्हें आप मात्र 10,000 – 20,000 रुपये में भी शुरु कर सकते हैं।
बात करें कमाई की तो, एक बार आपकी दुकान चल गई, तो 2 से 3 महीने में ही ये आपको आपकी लागत का दुगना पैसा कमा कर दे देंगे।
यह भी पढ़े: भारत में सबसे तेज चलने वाला बिजनेस कौन सा है?
निष्कर्ष :
ऊपर जो आपने पढ़े वो सभी पैसा दुगना करने के कुछ विकल्प थे। अब पैसा डबल करना कोई जादू की छड़ी घुमाने जितना आसान तो है नहीं, लेकिन अगर आप सही रणनीति को अपनाते हैं, तो आप कुछ सालों में अलग-अलग इन्वेस्टमेंट स्कीम से अच्छा रिटर्न प्राप्त कर सकते हैं। जिससे कुछ सालों में आपका पैसा दुगना हो जाएगा।
हालांकि आपको निवेश की समय-सीमा और जोखिम उठाने की क्षमता के आधार पर एक अच्छा निवेश विकल्प चुनना होगा। साथ ही पैसा दुगना करने के लिए आपको लॉन्ग टर्म इन्वेस्टमेंट स्कीम्स में पैसा लगाना होगा। ऐसे में हमारा आपको सुझाव है कि किसी भी निवेश विकल्प को चुनने से पहले किसी विशेषज्ञ या सलाहकार से सलाह जरुर लें।
यह भी पढ़े: बिना पैसे लगाए गेम खेल कर पैसे कैसे कमाए?
FAQs: पैसा दोगुना होने को लेकर अक्सर पूछे जाने वाले सवाल
Q.1 – पैसे को दोगुना करने का सबसे आसान तरीका क्या होता है?
Ans – पैसा डबल करने का सबसे आसान तरीका है, इन्वेस्टमेंट। अगर आप कुछ सालों तक लगातार किसी स्कीम में पैसे इन्वेस्ट करते हैं, तो उस निवेश पर मिलने वाली इंटरेस्ट रेट से आप कुछ सालों में ही अपना पैसा दोगुना कर लेते हैं।
Q. 2 – पैसा दोगुना करने का नियम क्या है?
Ans – 72 का नियम पैसा दुगना करने का नियम है। इस नियम में आपको 72 में ब्याज दर का भाग देना है। इसके बाद आपके सामने जो संख्या आएगी, वो आपका पैसा दुगना होने में लगने वाला समय होगा।
Q. 3 – पैसे कहाँ इन्वेस्ट करें?
Ans – मार्केट में बहुत सारे विकल्प हैं, जहां आप अपने पैसों को इन्वेस्ट कर सकते हैं, जैसे – टैक्स-फ्री बॉन्ड, रियल ऐस्टेट, गोल्ड ETF, PPF, शेयर मार्केट, म्युचुअल फंड इत्यादि।
Q. 4 – कौन सी स्कीम पैसा दोगुना करती है?
Ans – सुकन्या समृद्धि योजना, PPF, नेशनल सेविंग सार्टिफिकेट स्कीम, सेविंग बैंक अकाउंट स्कीम और पोस्ट ऑफिस मंथली इनकम स्कीम, ये कुछ ऐसी सरकारी स्कीम्स है, जिनमें पैसे इन्वेस्ट करके आप अपना पैसा दुगना कर सकते हैं।
Q. 5 – FD में पैसा कितने दिन में डबल होता है?
Ans – FD पर आपको 7.1 प्रतिशत का इंटरेस्ट मिलता है। इस हिसाब से FD में लगाया हुआ आपका पैसा 10.1 साल में दुगना हो जाता है।