क्या आप अभी तक प्लेस्टोर का यूज सिर्फ ऐप डाउनलोड़ करने के लिए कर रहे हैं? तो आज हम आपको बताएंगे कि प्लेस्टोर से आप पैसे भी कमा सकते हैं। जी हां, आज के डिजिटल युग में Google Play Store सिर्फ ऐप डाउनलोड करने का प्लेटफॉर्म नहीं रहा, बल्कि यह कमाई करने का बेहतरीन जरिया भी बन गया है।
अगर आपके पास थोड़ी सी टेक्निकल स्किल और इनोवेटिव आइडिया है, तो आप प्ले स्टोर के जरिए अच्छा पैसा कमा सकते हैं। ऐसे में अगर आप भी जानना चाहते हैं, कि गूगल प्ले स्टोर से पैसे कैसे कमाए जाते हैं? तो ये आर्टिकल पूरा जरुर पढ़े –
Google Play Store क्या है?
गूगल प्ले स्टोर से पैसे कमाने के तरीकें जानने से पहले चलिए जानते हैं कि आखिर गूगल प्ले स्टोर क्या है? गूगल प्ले स्टोर एक डिजिटल डिस्ट्रीब्यूशन प्लेटफॉर्म है, जहां एंड्रॉइड यूजर्स को ऐप्स, गेम्स, ई-बुक्स, मूवीज और म्यूजिक जैसी डिजिटल सर्विसेज डाउनलोड करने की सुविधा मिलती है।
गूगल प्ले स्टोर Google का ही हिस्सा है जो डेवलपर्स या पब्लिशर्स को उनकी ऐप्स पब्लिश करके पैसे कमाने का मौका देता है।
गूगल प्ले स्टोर कैसे काम करता है?
इंटरनेट पर गूगल प्लेस्टोर एक मार्केटप्लेस की तरह काम करता है, जहां पब्लिश ऐप पब्लिश करता हैं, और यूजर्स उन्हें डाउनलोड़ करता है, या खरीदता है। अब हो सकता है कि आपके मन में सवाल आ जाए कि गूगल प्ले स्टोर पर ऐप कैसे पब्लिश करें? तो उसके लिए आप नीचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो कर सकते हैं –
- अगर आप एक ऐप डेवलेपर हैं, तो आपको सबसे पहले Google Play Console पर अपना अकाउंट बनाना होगा।
- प्ले स्टोर पर ऐप पब्लिश करने के लिए एक बार का $25 रजिस्ट्रेशन शुल्क देना होता है।
- इसके बाद आपको अपने ऐप को अपलोड़ करके, उसकी डिटेल्स, स्क्रीनशॉट, कीवर्ड, कैटेगरी, आदि सेट करना होगा।
- अगर आप Paid ऐप अपलोड़ करना है, तो आपको उसकी प्राइसिंग भी सेट करनी होगा।
- इसके बाद गूगल आपके ऐप को रिव्यू करेगा, कि आपका ऐप गूगल की पॉलिसी का पालन कर रहा है या नहीं।
- गूगल से अप्रूवल मिलने के बाद आपका ऐप प्ले स्टोर पर लाइव हो जाएगा।
- अब कोई भी व्यक्ति प्ले स्टोर पर ऐप का नाम सर्च करके उसे डाउनलोड या खरीद सकता है।
- अगर आपका ऐप फ्री है, तो यूजर उसे डाउनलोड़ करके तुरंत इस्तेमाल कर सकता है। वहीं अगर यह Paid ऐप है, तो यूजर को पहले भुगतान करना होगा, इसके बाद ही वो पैसे कमा पाएगा।
यह भी पढ़े: मोबाइल से फ्री में पैसे कैसे कमाए?
गूगल प्ले स्टोर से पैसे कमाने के तरीकें:
यदि आपके पास थोड़ी सी टेक्निकल स्किल और इनोवेटिव आइडिया है, तो आप बहुत से तरीकों के जरिए प्ले स्टोर से पैसा कमा सकते हैं –
1. ऐप डेवलेप करें और प्लेस्टोर पर पब्लिश करें

गूगल प्लेस्टोर से पैसे कमाने का पहला तरीका है। ऐप डेवलेप करें और उसे प्लेस्टोर पर पब्लिश करके पैसे कमाएं। इसके लिए आपके पास ऐप डेवलेपमेंट का स्किल होना बहुत ज्यादा जरुरी नहीं है, आप किसी फ्रिलांसर या ऐप डेवलेपर से भी अपना ऐप डाउनलोड़ करवा सकते हैं।
आप अलग-अलग कैटेगरी के ऐप डेवलेप कर सकते हैं, जैसे – शॉपिंग, एजुकेशन, गेमिंग, इन्फोर्मेशनल, फूड़, IT, वीडियो सीरीज, फिल्म, क्विज आदि। प्लेस्टोर से जितने ज्यादा लोग आपके ऐप को डाउनलोड़ करेंगे, आप उतने ही ज्यादा पैसे कमाएंगे।
हालांकि फ्री ऐप से पैसे कमाने के लिए आप अलग-अलग तरीकों का इस्तेमाल कर सकते हैं। जैसे – विज्ञापन, स्पॉन्सरशिप, फिजिकल प्रोडक्ट सेल करके, डिजिटल प्रोडक्ट सेल करके आदि।
2. Paid Apps

गूगल प्ले स्टोर पर पैसे कमाने के लिए आप इस मार्केटप्लेस पर खुद के द्वारा डेवलेप किए गए Paid Apps भी अपलोड़ कर सकते हैं। आमतौर पर पेड ऐप्स वो ऐप्स होते हैं, जिन्हें इस्तेमाल करने के लिए यूजर्स को पैसों का भुगतान करना होता है। ये ऐप्स किसी भी कैटेगरी से संबंधित हो सकते हैं। जैसे – एजुकेशन, IT, फाइनेंस, मनोरंजन, इत्यादि।
जानकारी के लिए आपको बता दें कि जब भी कोई यूजर प्ले स्टोर से आपके ऐप को खरीदता है, तो उस पेमेंट का 70% हिस्सा आपको यानी की पब्लिशर को मिलता है, और बाकि का 30% गूगल प्लेस्टोर कमीशन के तौर पर अपने पास रखता है।
यह भी पढ़े: Youtube Se Paise Kaise Kamaye
3. Google Books Partner Program

Google Books Partner Program गूगल प्लेस्टोर का एक प्रोग्राम है, जिसकी मदद से आप अपनी ई-बुक्स को पब्लिश करके उन्हें ज्यादा से ज्यादा लोगों तक पहुंचा सकते हैं। इस प्रोग्राम के तहत Google Play पर आपकी किताबें बेचने के लिए कोई शुल्क नहीं लिया जाता. साथ ही, आय का हिस्सा आपकी तय की गई कीमत के हिसाब से होता है।
Google Play Store पर अपनी बुक पब्लिश करने के लिए आपको अपनी बुक की झलक दिखानी होगी। ताकि लोग Google Books पर आपकी किताब के कुछ पेजों की झलक देख सकते हैं. इससे वे तय करते हैं कि उन्हें आपकी किताब पढ़ने में दिलचस्पी है या नहीं। ऐसे में जब भी लोग Play Store से आपकी ई-बुक और ऑडियो बुक खरीदेंगे, तो आपकी कमाई होगी।
गूगल प्ले स्टोर गूगल से ही पैसे कमाने का एक शानदार तरीका है। ऐसे में अगर आप गूगल से पैसे कमाने के तरीकों को डिटेल में जानना चाहते हैं, तो आप हमारा आर्टिकल Google se paise kaise kamaye? पढ़ सकते हैं।
4. गेमिंग ऐप्स

भारत ही नहीं बल्कि पूरी दुनिया में गेमिंग ऐप्स बहुत ज्यादा फेमस है। आज लूडो, फ्रीफायर, पब्जी जैसे गेम बहुत ही ज्यादा संख्या में खेले जा रहे हैं। ऐसे में अगर आपको गेमिंग की नॉलेज है, तो आप भी कोई मजेदार गेमिंग ऐप बनाकर प्लेस्टोर पर अपलोड़ कर सकते हैं, और उससे पैसे कमा सकते हैं।
यह भी पढ़े: Internet Se Paise Kaise Kamaye
5. In-App Purchase (IAP)

ये ऐसे ऐप्स होते हैं, जो फ्री तो होते हैं, लेकिन यहां भी डेवलपर्स In-App Purchase (IAP) का ऑप्शन देते हैं, जहां यूजर्स एक्स्ट्रा फीचर्स के लिए भुगतान करते हैं। ऐसे ऐप्स डेवलेप करके आप प्लेस्टोर से पैसे कमा सकते हैं।
आसान शब्दों में कहें तो इन ऐप्स को डाउनलोड़ करना फ्री होता है, इस ऐप पर मौजूद कुछ सेवाएं भी फ्री होती है, लेकिन अगर आप इन ऐप्स की अन्य सेवाओं का इस्तेमाल करना चाहते हैं, तो आपको भुगतान करना होगा। इसके और भी बहुत उदाहरण हो सकते हैं, जैसे – गेम्स में वर्चुअल करेंसी, पॉवर-अप्स, एड-फ्री एक्सपीरियंस आदि। यह इंटरनेट से पैसे कमाने का तरीका है।
6. सब्सक्रिप्शन मॉडल

यह गूगल प्लेस्टोर से पैसे कमाने का अच्छा तरीका है, क्योंकि इसमें पब्लिशर को सीधे तौर पर गूगल प्ले स्टोर से तो कोई भी पैसा नहीं मिलेगा। लेकिन ऐप में सब्सक्रिप्शन मॉडल देकर आप पब्लिशर अपने यूजर्स के माध्यम से अच्छी खासी रकम प्राप्त कर सकता है।
वर्तमान में Amazon Prime, Netflix, Zee5, Unacademy ये कुछ ऐसे ऐप्स हैं, जो अपने यूजर्स को अपनी सेवाओं का सब्स्क्रिप्शन देकर पैसे कमा रहे है।
यह भी पढ़े: ₹ 1000 रोज कैसे कमाए?
7. विज्ञापन

एक पब्लिशर या ऐप डेवलेपर के तौर पर आप अपने ऐप में विज्ञापन के माध्यम से भी पैसे कमा सकते हैं। हालांकि यह भी प्लेस्टोर से पैसे कमाने का अप्रत्यक्ष तरीका ही है, जिसमे पब्लिशर ऐप में Google AdMob या AdSense के विज्ञापन लगाता है।जब यूजर ऐप में विज्ञापन देखता या उस पर क्लिक करता है, तो पब्लिशर को पैसे मिलते हैं।
गूगल प्ले स्टोर से पब्लिशर को पैसे कैसे मिलते हैं?
- गूगल पब्लिशर्स को पेमेंट सीधे उनके बैंक अकाउंट में इलेक्ट्रॉनिक फंड ट्रांसफर (EFT) के जरिए भेजता है।
- गूगल प्लेस्टोर से पेमेंट प्राप्त करने के लिए आपको पब्लिशर को अपने Google Play Console में बैंक अकाउंट की जानकारी देनी होती है।
- गूगल प्ले स्टोर पर पब्लिशर को पैसे तभी मिलते हैं, जब उसकी कुल कमाई $100 या उससे अधिक हो जाती है। हालांकि अलग-अलग देशों में यह कीमत अलग-अलग हो सकती है।
- गूगल प्ले स्टोर हर महीने की 15 से 21 तारीख के बीच भुगतान किया जाता है।
- वैसे तो पेमेंट का प्रोसेसिंग टाइम 2-5 दिन का होता है, लेकिन कभी-कभी पब्लिशन के पासे पैसे पहुंचने में थोड़ा ज्यादा समय भी लग सकता है।
यह भी पढ़े: Google Pay Se Paise Kaise Kamaye
निष्कर्ष:
अगर आप इंटरनेट पर अलग-अलग तरीकों से पैसे कमाने की इच्छा रखते हैं, तो आप गूगल प्लेस्टोर से पैसे कमा सकते हैं। आज गूगल प्ले स्टोर सिर्फ ऐप्स डाउनलोड करने का प्लेटफॉर्म नहीं है, बल्कि पैसे कमाने का शानदार जरिया भी है।
आज के अपने आर्टिकल ‘गूगल प्लेस्टोर से पैसे कैसे कमाएं’ में हमने अपने पाठकों को प्ले्स्टोर से पैसे कमाने के अलग-अलग तरीकें बताएं है। उम्मीद है, ये पढ़कर आपको कुछ गाइडेंस मिली होगा। आर्टिकल पसंद आया हो, तो इसे अपने दोस्तों के साथ शेयर करें, और पैसे कमाने के अनोखे तरीके जानने के लिए हमारी वेबसाइट के दूसरे आर्टिकल भी जरुर पढ़े।
यह भी पढ़े: बिना पैसे लगाए गेम खेल कर पैसे कैसे कमाए?
FAQs – गूगल प्ले स्टोर से पैसे कमाने को लेकर अक्सर पूछे गए सवाल
Q.1 – क्या मैं प्ले स्टोर से पैसे कमा सकता हूं?
Ans – हां, अगर आप एक ऐप डेवलेपर हैं, तो आप प्लेस्टोर पर ऐप पब्लिश करके पैसे कमा सकते हैं।
Q. 2 – गूगल प्लेस्टोर से पैसे कमाने के तरीकें कौन-कौनसे हैं?
Ans – फ्री या इन-ऐप परचेज ऐप पब्लिश करके, Paid ऐप पब्लिश करके, ई-बुक्स और डिजिटल प्रोडक्ट, गेमिंग ऐप पब्लिश करके आप गूगल प्लेस्टोर से पैसे कमा सकते हैं।
Q. 3 – भारत में प्ले स्टोर पर ऐप अपलोड करने में कितना खर्चा आता है?
Ans – प्ले स्टोर पर ऐप अपलोड़ करने के लिए आपको रजिस्ट्रेशन फीस के तौर पर 25 डॉलर का खर्चा करना होगा।
Q. 4 – खुद से ऐप बनाने में कितना खर्चा आता है?
Ans – अगर आप खुद का ऐप बनाने का सोच रहे हैं, तो आपको 50,000 से लेकर 10 लाख रुपये तक का खर्चा करना होगा।
Q. 5 – ऐप बनाकर कितना कमा सकते हैं?
Ans – ऐप बनाकर आप महीने हर महीने 4-5 लाख रुपये तक की कमाई कर सकते हैं, हालांकि इसके लिए आपको सब्सक्रिप्शन मॉडल, विज्ञापन, एफिलिएट मार्केटिंग, इन-ऐप परचेज जैसे अलग-अलग तरीकें अपनाने होंगे।