डिजिटल युग में सोशल मीडिया अब ना सिर्फ एक दूसरे से संपर्क बनाने का एक माध्यम है, बल्कि यह पैसे कमाने का एक शानदार तरीका भी बन गया है। फेसबुक एक ऐसा सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म है, जिसे सालो पहले तक लोग अपने दोस्तों से बात करनें के लिए इस्तेमाल किया करते थे, लेकिन अब उसी से लोग हजारों-लाखों रुपये कमा रहे हैं। Facebook Reel, जो इंस्टाग्राम रील्स जैसा ही एक शॉर्ट वीडियो फीचर है, अब क्रिएटर्स के लिए नए इनकम सोर्स का तरीका बन गया है।
ऐसे में अगर आप भी इंटरनेट पर सर्च कर रहे हैं कि Facebook Reel Se Paise Kaise Kamaye, तो इस आर्टिकल को पूरा जरूर पढ़े। इस आर्टिकल में हम आपको समझाएंगे, कि कैसे आप फेसबुक रील्स के जरिए पैसा कमा सकते हैं, और फेसम हो सकते हैं। तो बिना देर किए, आइए जानते हैं, फेसबुक रील से पैसे कमाने के खास तरीके।
फेसबुक रील क्या है?
फेसबुक रील से पैसे कमाने से पहले आपको ये समझना होगा, कि आखिर फेसबुक रील होती क्या है? तो आपको बता दूं कि फेसबुक रील एक शॉर्ट वीडियो फॉर्मेट है, जिसमें आपको 60 सैकेंड का क्रिएटिव और एंगेजिंग वीडियो बनाना होता है।
छोटे वीडियो ( Short Video ) आज के समय में पैसे कामने और फेसम होने का आसान तरीका बन गए हैं। ऐसे में अगर आपके पास भी एक यूनिक आइडिया है, और आपको वीडियो बनाना अच्छा लगता है, तो आज ही फेसबुक रील्स बनाना चालू करें। इससे आप ना सिर्फ फेसम होंगे, बल्कि पैसे भी कमा पाएंगे।
Facebook Reel कैसे बनाएं?
- Facebook Reel बनाने के लिए आपको सबसे पहले ऐप Open करना होगा।
- इसके बाद आपको Videos के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा।
- यहां आपको Reels का ऑप्शन दिखेगा, उसपर क्लिक करें।
- अब क्रिएट के ऑप्शन पर क्लिक करें।
- वीडियो रिकॉर्ड करें। आप चाहें तो पहले से रिकॉर्ड की गई वीडियो को भी अपने पसंदीदा गाने के साथ पब्लिश कर सकते हैं।
- यहां आपको सॉन्ग और वीडियो एडिटिंग के अलग-अलग फीचर मिलेंगे। अपने अनुसार वीडियो को एडिट करें।
- अंत में वीडियो को Upload कर दें।
यह भी पढ़े: बिना पैसे के पैसे कैसे कमाए
फेसबुक रील से पैसे कमाने के तरीकें –
1. फेसबुक एड
फेसबुक अपने रील क्रिएटर्स को फेडबुक एड या विज्ञापन से पैसे कमाने का मौका देता है। इस तरीके से पैसे कमाने के लिए आपको अपनी रील्स को सार्वजनिक तौर से पब्लिश करना होगा। इसके बाद जब आपकी वीडियोज पर अच्छे व्यूज और लाइक्स आएंगे, तो ये विज्ञापन अपने आप ही आपकी रील्स पर दिखाई देने लग जाएंगे।
हालांकि रील पर विज्ञापन लाने के लिए आपको अपने फेसबुक पेज ( कंटेंट ) को मॉनेटाइज करना होगा। इसके लिए आपको निम्नलिखित शर्तों को पूरा करना होगा –
- आपके फेसबुक पेज पर 10,000 सब्सक्राइबर होने चाहिए।
- 30 दिनों में कम से कम 5 रील पोस्ट की गई हों।
- आपकी रील का कंटेंट कॉपी नहीं होना चाहिए।
- पोस्ट किए गए वीडियो पर 30 दिनों में 30,000 व्यूज हों
यह भी पढ़े: Facebook Se Paise Kaise Kamaye
2. स्पॉन्सरशिप और ब्रांड प्रमोशन
अगर आपके फेसबुक पर अच्छा फॉलोअर्स बेस है, तो आप स्पॉन्सरशिप और ब्रांड प्रमोशन से पैसे कमा सकते हैं। इसके लिए आपको रील्स बनाकर अलग-अलग कंपनी के ब्रांड को प्रमोट करना होगा, और उनके प्रोडक्ट की खासियत बताते हुए पोस्ट करने होंगे, जिसमें आपको कंपनी को टैग करना होगा।
स्पॉन्सरशिप और ब्रांड प्रमोशन कैस प्राप्त करें?
अब अगर आप सोच रहे हैं, कि आपको ब्रांड प्रमोशन या स्पॉन्सरशिप के ऑफर्स कैसे मिलेंगे? तो आपको बता दें कि डिजिटल युग में आजकल ब्रांड हमेशा ऐसे लोकप्रिय क्रिएटर्स की तलाश में रहते हैं, जो उनकी कंपनी के साथ काम कर सकें। हालांकि वो यह कन्फर्म करते हैं, कि आपका कंटेंट उनके प्रोडक्ट या फिर सेवा से मेल खाता है या नहीं।
ऐसे में अगर आप भविष्य में पैसे कमाने के उद्देश्य से फेसबुक पर रील बनाना शुरु कर रहे हैं, तो आपको एक ऐसा टॉपिक चुनना होगा, जिसमें आपको अलग-अलग ब्रांड्स के साथ काम करने का मौका मिल सकें।
यह भी पढ़े: Instagram Se Paise Kaise Kamaye
3. फेसबुक स्टार्स
यह एक ऐसा फीचर है, जिससे आप रील्स पर से अच्छी कमाई कर सकते हैं। फेसबुक अपने यूजर्स को लाइव स्ट्रीमिंग या वीडियो के दौरान वर्चुअल स्टार खरीदकर अपने पसंदीदा Content क्रिएटर्स को सेंड करने का ऑप्शन देती है। ये स्टार्ट असली पैसे देखकर खरीदें जाते हैं।
फेसबुक क्रिएटर्स जिन्हें ऑडियंस से ये स्टार मिलते हैं, वो इन्हें असली पैसे में कन्वर्ट कर सकते हैं। फेसबुक पर 1 स्टार की कीमत लगभग 1 सेंट होती हैं। फेसबुक स्टार फीचर से पैसे कमाने के लिए आपको दर्शकों से अच्छा कनेक्शन बनाना होगा। ऐसी वीडियोज पब्लिश करनी होगी, जो उन्हें ज्यादा से ज्यादा पसंद आए, ताकि ऑडियंस खुश होकर उन्हें ज्यादा से ज्यादा पैसे दे।
यह भी पढ़े: Telegram Se Paise Kaise Kamaye
4. एफिलिएट मार्केटिंग
फेसबुक रील्स से पैसे कमाने हैं, तो आप एफिलिएट मार्केटिंग का इस्तेमाल भी कर सकते हैं। अब अगर आप सोच रहे हैं, कि फेसबुक पर एफिलिएट मार्केटिंग से पैसे कैसे कमाएं?, तो आपको बता दें कि आपको इसके लिए रील ही बनानी होगी। लेकिन यह रील उस प्रोडक्ट से जुड़ी होगी, जिसका एफिलिएट लिंक आप इस रील के कमेंट बॉक्स में एड करेंगे।
अब जैसे ही आपकी ऑडियंस में से कोई व्यक्ति उस लिंक पर क्लिक करके प्रोडक्ट को खरीदेगा, तो उस प्रोडक्ट का कमीशन रेट सीधे आपके अकाउंट में आ जाएगा। ध्यान रहे, यह रील बनाने के लिए आपको अपनी क्रिएटिवीटी का भरपूर इस्तेमाल करना होगा। जब तक आप प्रोडक्ट को आकर्षक नहीं दिखाएंगे, लोग उसे खरीदने के लिए उत्सुक नहीं होंगे। तो कोशिश करें कि आप लोगों को उस प्रोडक्ट को खरीदने के लिए उत्साहित कर पाएं।
यह भी पढ़े: Youtube Se Paisa Kaise Kamaye
5. Collaboration वीडियो बनाकर
छोटे क्रिएटर्स या फिर ब्रांड और कंपनियों के साथ कोलैबोरेशन वीडियो बनाकर भी आप फेसबुक रील्स से पैसे कमा सकते हैं। जी हां, इन रील्स के बदले आप इन लोगों से कुछ पैसे चार्ज कर सकते हैं, जिनसे आपकी कमाई होगी।
यह भी पढ़े: Social Media से पैसे कैसे कमाए
6. पर्सनल ब्रांड और सर्विस को प्रमोट करके
अगर आप कोई बिजनेस करते हैं, या ऑनलाइन कोई सर्विस देते हैं, तो आप फेसबुक रील्स पर उन्हें प्रमोट करके भी पैसे कमा सकते हैं। जी हां, इसके लिए आपको ज्यादा कुछ करने की जरुरत नहीं है। आपको बस अपने प्रोडक्ट या सर्विस से जुड़ी रील्स फेसबुक पर शेयर करनी है, और उसमें ऑर्डर और पेमेंट का ऑप्शन ऐड करना है। अब जैसे ही आपके पास कोई ऑर्डर आए, तो उससे बात करके, डील कन्फर्म होने पर आप अच्छा पैसा कमा पाएंगे।
यह भी पढ़े: तुरंत पैसा कैसे कमाए
जरुरी सूचना – जानकारी के लिए आपको बता दें कि पहले फेसबुक पर Facebook Reels Bonus Program चलता था। जिसमें आप दिए गए लक्ष्यों को हासिंल करके पैसे कमा पाते थे, लेकिन 9 मार्च 2023 को यह प्रोग्राम खत्म कर दिया गया था। तो वर्तमान में यह फेसबुक रील्स बोनस सक्रिय नहीं है।
Facebook Reel से कितने पैसे कमाएं जा सकते हैं?
Facebook Reels पर अलग-अलग तरीकों का इस्तेमाल करके आप 25,000 से 1 लाख या इससे ज्यादा पैसे भी कमा सकते हैं। फेसबुक रील्स पर आपकी कमाई आपके प्रमोशनल फीस और फॉलोअर्स की संख्या पर निर्भर करती है। आपके अगर मिलियन्स में फॉलोअर्स और व्यूज होंगे, तो आप 1 ब्रांड प्रमोशन से ही 70,000 – 80,000 रुपये कमा पाएंगे।
फेसबुक रील कैसे मोनेटाइज करें?
फेसबुक रील्स को मोनेटाइज करने के लिए आपके फेसबुक पेज पर 10,000 फॉलोअर्स, 5 वीडियो और 30 दिनों में कम से कम 30,000 व्यूज होने चाहिए। अगर आपने इन शर्तों को पूरा कर दिया है, तो अपने पेज पर मोनेटाइजेशन प्रक्रिया ऑन करने के लिए आपको निम्नलिखित स्टेप्स को फॉलो करना होगा।
- अपनी प्रोफ़ाइल पर जाएं और Menu के ऑप्शन पर क्लिक करें।
- अब प्रोफेशनल डैशबोर्ड पर क्लिक करें।
- नीचे की और स्क्रॉल करके टूल्स के ऑप्शन पर जाएं।
- मॉनेटाइजेशन वाले ऑप्शन पर क्लिक करें।
- Reels पर विज्ञापन के आगे सेट करें पर टैप करें।
- अपने पेमेंट अकाउंट की डिटेल्स भरें और प्रक्रिया को आगे बढाएं।
- अब आपका पेज मॉनेटाइज हो जाएगा, और आपकी रील्स पर विज्ञापन आने लग जाएंगे।
यह भी पढ़े: मोबाइल से फ्री में पैसे कैसे कमाए?
फेसबुक रील्स कैसे वायरल करें ?
अगर आप फेसबुक पर अपनी रील को वायरल करना चाहते हैं, तो आपको निम्नलिखित बातों का ध्यान रखना होगा।
- वायरल और ट्रेंडिंग टॉपिक पर वीडियो बनाएं।
- रेगुलर वीडियो अपलोड़ करें और अपनी ऑडियंस के साथ अच्छे कनेक्शन बनाएं।
- वीडियो की ऑडियो और पिक्चर क्वालिटी दोनों अच्छी होनी चाहिए।
- ऐसा कंटेंट बनाएं ,जिससे ऑडियंस से आसानी से कनेक्ट किया जा सके।
- वीडियो से संबंधित ट्रेंडिग हैशटेग और ट्रेंडिंग गानों का इस्तेमाल करें।
- ऑडियंस के कमेंट्स का रिप्लाई करें और उनसे अच्छे संबंध बनाएं।
- आपकी ऑडियंस जिस समय पर सबसे ज्यादा ऑनलाइन होती है, उसी समय पर वीडियो को अपलोड़ करें।
फेसबुक रील कैसे डाउनलोड करें?
अगर आप फेसबुक रील डाउनलोड़ करना चाहते हैं, तो आपको बता दें कि आप डायरेक्ट फेसबुक रील्स को डाउनलोड़ नहीं कर सकते हैं। लेकिन हां, अलग-अलग वेबसाइट्स की मदद से आप इन्हें डाउनलोड़ कर सकते हैं।
- रील डाउनलोड़ करने के लिए आपको सबसे पहले गूगल पर क्लिक करना होगा।
- अब आपको यहां Facebook Video Downloader लिखकर सर्च करना होगा।
- सर्च करने पर आपके सामने बहुत सारी वेबसाइट Show होंगी।
- इनमें से आप किसी भी एक वेबसाइट को Open करें।
- अब फेसबुक से जिस रील को आप डाउनलोड़ करना चाहते हैं, उसका लिंक कॉपी करें और वेबसाइट पर पेस्ट करें।
- अब डाउनलोड़ के बटन पर क्लिक करें। आपकी वीडियो डाउनलोड़ हो जाएगी।
यह भी पढ़े: वीडियो देखकर पैसे कमाने वाला ऐप
निष्कर्ष
वर्तमान समय में फेसबुक रील्स लोगों के सामने एक ऐसे प्लेटफॉर्म के रुप में उभर रहा है, जहां आप वीडियो बनाकर आसानी से अच्छी इनकम जनरेट कर सकते हैं। फेसबुक रील्स से पैसे कमाने के लिए आपको बस नियमित रुप से हाई क्वालिटी वाली वीडियो अपने फेसबुक पेज पर अपलोड़ करनी हैं। वीडियो देखकर आपकी ऑडियंस बढ़ेगी, जिससे आपके फॉलोअर्स बढ़ेंगे, और आप अपने अकाउंट को मॉनेटाइज कर पाएंगे।
पेज मॉनेटाइज होने के बाद आप विज्ञापन, ब्रांड प्रमोशन, एफिलिएट मार्केटिंग जैसे तरीकों से पैसे कमा पाएंगे। आज के आर्टिकल में हमने आपको फेसबुक रील से पैसे कमाने के शानदार तरीकें बताएं हैं। उम्मीद है कि ये तरीकें आपको पसंद आए होंगे। अगर आर्टिकल अच्छा लगा हो, तो इसे अपने दोस्तों के साथ शेयर जरुर करें।
FAQs: फेसबुक रील से पैसे कमाने को लेकर अक्सर पूछे जाने वाले सवाल
Q.1 – फेसबुक पैसा कब देता है?
Ans – फेसबुक पर जब आपके फॉलोअर्स 10,000 हो जाते हैं, और 30 दिनों में आपकी वीडियो पर 30,000 से ज्यादा व्यूज आते हैं, तो आप मॉनेटाइजेशन के लिए योग्य हो जाते हैं। अपने पेज को मॉनेटाइज करने के बाद आप फेसबुक पर विज्ञापन से पैसे कमाना शुरु कर देते हैं।
Q. 2 – फेसबुक रील कितनी लंबी होनी चाहिए?
Ans – फेसबुक पर आपकी रील कम से कम 30-60 सैकेंड तक की होनी चाहिए।
Q. 3 – फेसबुक पर रीलों को कैसे बूस्ट करें?
Ans – फेसबुक पर अपनी रील को बूस्ट करने के लिए आप विज्ञापन का इस्तेमाल करते हुए अपनी प्रोफाइल को ज्यादा से ज्यादा लोगों तक पहुंचा सकते हैं। इसके अलावा आप बड़े क्रिएटर्स के साथ रिमिक्स वीडियो बनाकर या कोलैबोरेशन वीडियो बनाकर भी अपनी रील को बूस्ट कर सकते हैं।
Q. 4 – फेसबुक रील बनाने में कितना पैसा मिलता है?
Ans – फेसबुक पर रील बनाकर आप 1,000 से लेकर 40,000 या इससे ज्यादा भी कमा सकते हैं। हालांकि इसके लिए आपको ब्रांड प्रमोशन, एफिलिएट मार्केटिंग जैसे अलग-अलग तरीकों का इस्तेमाल करना होगा।
Q. 5 – फेसबुक पर ज्यादा एंगेजमेंट कैसे पाएं?
Ans – फेसबुक पर एंजेगमेंट बढ़ाने के लिए आपको नियमित रुप से उच्च गुणवत्ता वाली वीडियो पोस्ट करना होगा, आपको कंटेंट के लिए ऐसा विषय चुनना होगा, जिसमें आप आसानी से अपनी क्रिएटिविटी का इस्तेमाल करते हुए अच्छी और ऑडियंस से कनेक्ट करने वाली वीडियो बना पाएं।