कार्टून वीडियोज देखने में बहुत ज्यादा मजा आता है। लेकिन क्या आपको पता है, Cartoon Video बनाकर आप पैसे भी कमा सकते हैं। जी हां, आप बिल्कुल फ्री में बहुत ही आसानी से अपने मोबाइल में कार्टून एनिमेशन वीडियो बना सकते है।
आज के समय में हर किसी को कार्टून देखना पसंद है, फिर चाहें वो बच्चें हो या फिर बड़े। आजकल विज्ञापन, मार्केटिंग कंपनिया भी अपने प्रोडक्ट को प्रमोट करने के लिए कार्टून एनिमेशन का ही इस्तेमाल कर रही हैं। Cartoon Video बनाकर आप एक नहीं बल्कि बहुत सारे तरीकों से पैसे कमा सकते हैं।
ऐसे में हो सकता हैं कि आपके मन में सवाल आ रहा हो, कि आपको तो कार्टून वीडियो बनानी नहीं आती है, तो Cartoon Video बनाकर पैसे कैसे कमाएंगे? तो चिंता बिल्कुल भी मत कीजिए। क्योंकि आज मैं आपको बताउंगी की Cartoon Video Kaise Banaye? इस आर्टिकल में आपको वीडियो बनाने की पूरी डिटेल विस्तार से बताई गई है, तो आर्टिकल को पूरा जरुर पढ़ें। चलिए शुरु करते हैं…
Cartoon Video क्या होती है?
कार्टून वीडियो एक प्रकार का एनिमेशन होता है, जिसमें आपको एक कैरेक्टर, बैकग्राउंड, ग्राफिक्स और मूवमेंट के जरिए एक कहानी या संदेश को प्रस्तुत किया जाता है। कार्टून को सिनेमा का पार्ट भी माना जाता है। आमतौर पर कार्टून वीडियोज मनोरंजन, शिक्षा, विज्ञापन या ब्रांड प्रमोशन के लिए बनाए जाते हैं।
कार्टून वीडियो बनाने के लिए बेस्ट सॉफ्टवेयर्स
अपने कंप्यूटर या लेपटॉप में कार्टून वीडियो बनाने के लिए आपको कुछ सॉफ्टवेयर्स की जरुरत होगी। ये सॉफ्टवेयर फ्री और पेड दोनों हो सकते हैं। ऐसे में चलिए हम आपको कुछ कार्टून बनाने वाले ऐप्स के बारे में बताते हैं –
सॉफ्टवेयर का नाम | फीचर्स | फ्री/पेड |
---|---|---|
Animaker | ड्रैग एंड ड्रॉप फीचर, आसान यूजर इंटरफेस | फ्री + पेड |
Toon Boom Harmony | प्रोफेशनल एनिमेशन टूल्स, एडवांस्ड फीचर्स | पेड |
Powtoon | एक्सप्लेनर वीडियो के लिए बेस्ट | फ्री + पेड |
Moovly | मार्केटिंग और प्रमोशन वीडियो के लिए बढ़िया | फ्री + पेड |
Vyond | प्रोफेशनल एनिमेशन और कैरेक्टर क्रिएशन | पेड |
कार्टून वीडियो बनाने वाले ऐप्स
अगर आप अपने मोबाइल में कार्टून वीडियो बनाना चाहते हैं, तो आप नीचे दिए गए ऐप्स का इस्तेमाल कर सकते हैं –
यह भी पढ़े: AI Se Paise Kaise Kamaye
Cartoon Video Kaise Banaye?

कार्टून वीडियो एक बिना पैसे का बिजनेस हैं, जिसे आप फ्री में भी शुरु कर सकते हैं। लेकिन इसके लिए आपको कुछ स्किल्स और वीडियो बनाना सीखना होगा। अब Cartoon Video Kaise Banaye? ये जानने के लिए नीचे दिए गए स्टेप्स को अच्छे से पढ़ें –
Step 1 – आइडिया और स्क्रिप्ट तैयार करें
कार्टून वीडियो बनाने से पहले आपके पास एक आइडिया होना चााहिए, जिसपर आपको वीडियो बनाना है। यह आइडिया कोई भी हो सकता है, जैसे – कॉमेडी, एजुकेशनल, मोटिवेशनल, किड्स स्टोरी, फेयरी टेल्स आदि। कार्टून आमतौर पर बच्चों के लिए बनाएं जाते हैं, तो आप हमेशा एक ऐसी स्टोरी सोंचे, जो बच्चों को कुछ ना कुछ नया सिखाएं, या उन्हें उस वीडियो से कुछ ना कुछ सीखने को मिले।
आइडिया सोचने के बाद आपको वीडियो की स्क्रिप्ट लिखनी होगी। जिसमें आपको कैरेक्टर के डायलॉग, सीन आदि की जानकारी लिखनी होगी।
जरुरी टिप्स – स्क्रिप्ट तैयार करने के लिए आप अलग-अलग टूल्स का इस्तेमाल कर सकते हैं जैसे –
- ChatGPT
- Gemini
- Copy AI
- Jasper ai आदि।
यह भी पढ़े: ChatGPT Se Paise Kaise Kamaye
Step 2 – कैरेक्टर और बैकग्राउंड डिजाइन करें
वीडियो की स्क्रिप्ट तैयार करने के बाद आपको अपना किरदार ( कैरेक्टर ) और बैकग्राउंड (जंगल, स्कूल, घर, गार्डन आदि) डिजाइन करना होगा।
कैरेक्टर और बैकग्राउंड डिजाइन करने के लिए आप अलग-अलग कैरेक्टर का इस्तेमाल कर सकते हैं। जैसे –
- Toon Boom
- Canva
- Animaker
- Vyond
- Photoshop आदि।
आप इन ऑनलाइन टूल्स का इस्तेमाल करके रेडीमेड कैरेक्टर चुनें, और उसे अपने किरदार के अनुसार कस्टमाइज करें।
जरुरी टिप – यदि आप प्रोफेशनल लुक चाहते हैं, तो आप Adobe Character Animator या Blender जैसे एडवांस टूल्स का इस्तेमाल कर सकते हैं।
Step 3 – Animation बनाएं
तीसरे स्टेप में आपको अपने कैरेक्टर्स और बैकग्राउंड को एनिमेट करना होता है। आसान शब्दों में कहें तो आपको अब अपने कैरेक्टर्स में एनिमेशन एड करना होगा, ताकि वो Move कर सकें, वो हिलते-डुलते या बोलते हुए दिखाई दें। यह कैरेक्टर में जान फूकने जैसा ही है।
एनीमेशन ऐप करने के लिए आप अलग -अलग AI टूल्स या सॉफ्टवेयर का इस्तेमाल कर सकते हैं। जैसे –
- Animaker
- Cartoon Animator 5
- Moho Studio आदि।
जरुरी टिप – कार्टून वीडियो बनाने की शुरुआत में आप फ्री AI टूल्स इस्तेमाल करें। जैसे-जैसे आपको प्रैक्टिस और अनुभव हो जाए, आप Paid सॉफ्टवेयर्स का इस्तेमाल करें, ताकि वीडियो प्रोफेशनल लगे।
यह भी पढ़े: गांव में घर बैठे पैसे कैसे कमाए?
Step 4 – डायलॉग और वॉइसओवर रिकॉर्ड करें
कैरेक्टर में एनिमेशन जोड़ने के बाद आपको डायलॉग्स या वॉइसओवर रिकॉर्ड करना होगा। आप चाहें तो कैरेक्टर्स को अपनी खुद की वॉइस दे सकते हैं। इसके लिए आपको अपनी आवाज को रिकॉर्ड करना होगा।
वहीं अगर आप अपनी आवाज का इस्तेमाल नहीं करना चाहते हैं, तो आप AI से भी वॉइस जनरेट करना चाहते हैं। इसके लिए आप अलग-अलग टूल्स का इस्तेमाल कर सकते हैं। जैसे –
- Speechify
- Speechelo
- Murf.ai
- Synthesia
जरुरी टिप: वीडियो में एनिमेशन और वॉइसओवर को अच्छे से सिंक करें, ताकि कैरेक्टर की लिप-सिंक सही हो, और वीडियो देखने में इंटरेस्टिंग लगे।
Step 5 – बैकग्राउंट में साउंड इफैक्ट जोड़ें
अपनी स्टोरी को इंटरेस्टिंग बनाने के लिए उसमें बैकग्रांउड साउंड इफैक्ट एड करें। बैकग्राउंड म्यूजिक आपकी वीडियो को एक प्रोफेशनल टच देता है। बैकग्राउंड म्यूजिक के लिए आप YouTube Audio Library या FreeSound जैसी वेबसाइट से फ्री म्यूजिक डाउनलोड कर सकते हैं।
आप अगल -अलग तरह के बैकग्राउंड साउंड इफैक्ट्स का इस्तेमाल कर सकते हैं। जैसे –
- Footsteps
- Door Creak
- Laughter
- Rain
- Wind
- Music, आदि।
जरुरी टिप: हल्के बैकग्राउंड म्यूजिक का उपयोग करें ताकि डायलॉग क्लियर सुनाई दें। और जहां बैकग्राउंड म्यूजिक की जरुरत नहीं हैं, वहां उसका इस्तेमाल ना करें।
यह भी पढ़े: बिना पैसे के पैसे कैसे कमाए?
Step 6 – वीडियो को एडिट करें और उसे फाइनल टच दें
वीडियो को फाइनल टच देने के लिए उसे अच्छे से एडिट करें। अनावश्यक सीन को कट कर दें, और किसी इफेक्ट की जरुरत है, तो सीन में वो इफेक्ट जोड़ दें। इफेक्ट्स के साथ-साथ आप वीडियो में ट्रांडिशन, टैक्स भी एड करें।
कार्टून वीडियो एडिट करने के लिए भी आप अलग-अलग टूल्स का इस्तेमाल कर सकते हैं। जैसे –
- Filmora
- Adobe Premiere Pro
- InShot
- Kinemaster
- VN आदि।
टिप: वीडियो एडिट होने के बाद उसे 1080p या 4K में एक्सपोर्ट करें ताकि उसकी क्वालिटी बेहतरीन रहे।
Step 7 – वीडियो पब्लिश करें
कार्टून वीडियो बनाकर पैसे कमाने का यह लास्ट स्टेप है, जिसमें आपको अपनी कार्टून वीडियो को अलग-अलग प्लेस्टफॉर्म पर पब्लिश करना होगा। वीडियो पब्लिश करने के लिए आप अलग-अलग प्लेटफॉर्म का इस्तेमाल कर सकते हैं, जैसे –
- Youtube
- Share Chat आदि
जरुरी टिप: वीडियो को पब्लिश करने से पहले सही टाइटल, डिस्क्रिप्शन, और टैग्स डालकर SEO ऑप्टिमाइज़ करें। इसी के साथ वीडियो का थंबनेल आकर्षक बनाएं और उसे प्रमोट करने के लिए सोशल मीडिया का इस्तेमाल करें।
Note – अगर आपको उपर दी गई सभी सुविधाएं, किसी एक ऐप या सॉफ्टवेयर में ही मिल रही हैं, तो कार्टून वीडियो बनाने के लिए आप किसी एक सॉफ्टवेयर का ही इस्तेमाल कर सकेत हैं। बशर्ते आपको वो ऐप अच्छे से चलाना आना चाहिए।
यह भी पढ़े: Internet Se Paise Kaise Kamaye
Cartoon Video बनाकर पैसे कैसे कमाएं?

1. यूट्यूब पर वीडियो पब्लिश करके
यह कार्टून वीडियोज से पैसे कमाने का सबसे आसान तरीका है। वर्तमान समय में यूट्यूब पर बहुत सारे ऐसे चैनल्स हैं, जो कार्टून वीडियोज बनाकर ही पैसे कमा रहे हैं। ये चैनल्स कार्टून के माध्यम से कोई कहानी, कविता या संदेश देने वाली वीडियो बनाते हैं, जो छोटे बच्चों के द्वारा बहुत ज्यादा पसंद की जाती है।
ऐसे में आप भी खुद का यूट्यूब चैनल बनाकर उसपर कार्टून वीडियोज पब्लिश कर सकते हैं। जब आपके चैनल पर 1,000 सब्सक्राइबर और 4,000 घंटे का वॉचटाइम पूरा हो जाता है, तो आप एडसेंस, स्पोन्सरशिप, ब्रांड प्रमोशन जैसे अलग-अलग तरीकों से पैसे कमाना शुरु कर देंगे।
अगर आप यूट्यूब से पैसे कमाने के तरीकों को डिटेल में जानना चाहते हैं, तो आप हमारा आर्टिकल Youtube Se Paise Kaise Kamaye? जरुर पढ़े, यहां हमने यूट्यूब चैनल बनाने से लेकर, पैसे कमाने और सब्सक्राइब बढ़ाने की पूरी जानकारी दी है।
यह भी पढ़े: यूट्यूब में 1000 व्यूज पर कितने पैसे मिलते हैं?
2. किसी कंपनी को अपनी सेवाएं देकर
अगर आपको कार्टून वीडियोज बनाना आता है, तो आप किसी भी प्राइवेट फर्म में वीडियो मेकर की जॉब कर सकते हैं। ये कंपनी आपको आपकी सेवा के बदले में अच्छा खासा पेमेंट करेगी।
3. फ्रिलांसिंग में क्लाइंट्स के लिए वीडियो बनाएं
अगर आप घर बैठे पैसे कमाना चाहते हैं, तो आप फ्रिलांसिंग में क्लाइंट्स के लिए वीडियो बनाकर भी पैसे कमा सकते हैं। अब अगर आप सोच रहे हैं, कि फ्रिलांसिंग क्या है, और इससे पैसे कैसे कमाएं? तो आपको बता दें कि फ्रिलांसिंग करने के लिए सबसे पहले आपको Upwork, Fiverr जैसे फ्रिलांस प्लेटफॉर्म पर अपनी प्रोफाइल बनानी होगी।
इसके बाद आप अलग-अलग प्रोजक्ट में अप्लाई कर सकते हैं, तो क्लाइंट मिलने पर आप उनके लिए वीडियो बनाकर पैसे कमाना शुरु कर सकते हैं। फ्रिलांसिंग में आप एक वीडियो का चार्ज ₹5,000 से ₹50,000 तक चार्ज कर सकते हैं। हालांकि ये चार्ज वीडियो की क्वालिटी, कंटेंट और उसमें लगने वाले समय पर निर्भर करेगा।
4. एनिमेटेड विज्ञापन बनाएं
कार्टून वीडियो से पैसे कमाने के लिए आप एनिमेटेड विज्ञापन बना सके हैं। आजकल बहुत सारी कंपनिया अपने प्रोडक्ट या कंपनी का प्रचार करने के लिए एनिमेटेड विज्ञापन का ही इस्तेमाल करते हैं।
Redbull का विज्ञापन तो आपने देखा ही होगा, वह भी एक एनिमेटेड विज्ञापन ही है। ऐसे में आप कार्टून वीडियो से पैसे कमाने के लिए किसी विज्ञापन कंपनी में नौकरी कर सकते हैं, या फिर फ्रिलांसर के तौर पर उन्हें अपनी सेवाएं दे सकते हैं।
यह भी पढ़े: ₹ 1000 रोज कैसे कमाए?
5. कार्टून वीडियो बनाना सिखाएं
कार्टून वीडियो बनाकर पैसे कमाने का यह सबसे आसान तरीका है। इसके आपको अपने स्किल को दूसरों को सिखाना है। साफ शब्दों में कहें तो आपको लोगों को कोचिंग देनी है, कि वो कार्टून वीडियो कैसे बनाएं?
लोगों को कार्टून वीडियो सिखाने के लिए आपको एक कोर्स तैयार करना होगा, जिसे आप यूट्यूब, Udemy, Skillshare, जैसे अलग-अलग प्लेटफॉर्म पर अपलोड़ कर सकते हैं। जितने लोग आपके कोर्स को खरीदेंगे, आपकी उतनी ही ज्यादा कमाई होगी।
कार्टून वीडियोज बनाकर कितने पैसे कमाएं जा सकते हैं?
कार्टून वीडियोद बनाकर आप महीने में 50,000 से लेकर 10 लाख रुपये तक कमा सकते हैं। हालांकि यहां आपकी कमाई पूरी तरह से आपके पैसे कमाने के तरीकें पर निर्भर करेगी।
यानी की अगर आप नियमित रुप से अपने यूट्यूब चैनल या क्लाइंट्स के लिए वीडियो बनाते हैं, तो आप महीने के लाखों रुपये भी कमा लेंगे। जैसे –
- फ्रिलांसिंग में आप 50,000 से 1.5 लाख रुपये तक कमा लेंगे।
- यूट्यूब चैलन पर वीडियो क्रिएट करके, मिलियन्स में व्यूज लाकर, एडसेंस की मदद से आप 50,000 से 5 लाख रुपये प्रति माह तक कमा सकते हैं।
- अलग-अलग कंपनी के लिए ब्रांड प्रमोशन करके आप 1 लाख से 10 लाख रुपये तक कमा सकते हैं। हालांकि इसके लिए आपके पास एक अच्छी औऱ बड़ी ऑडियंस होनी चाहिए।
- किसी संस्थान में कार्टून वीडियो बनाने की नौकरी करके भी आप 30,000 से 2.5 लाख रुपये तक की सैलरी प्राप्त कर सकते हैं।
यह भी पढ़े: रोज ₹ 500 कैसे कमाए?
निष्कर्ष:
आज के डिजिटल युग में कार्टून वीडियो बनाना सिर्फ एक कला नहीं बल्कि मुनाफेदार बिजनेस भी बन गया है। अगर आप एक क्रिएटिव पर्सन हैं तो आप कार्टून वीडियो बनाकर लाखोंं रुपये कमा सकते हैं। हालांकि इसके लिए आपको वीडियो बनाना सीखना होगा।
आज के इस आर्टिकल में हमने आपको कार्टून वीडियो बनाना और उससे पैसे कमाने के तरीकों को डिटेल्स में बताया है। उम्मीद है आर्टिकल में दी गई जानकारियां आपको पसंद आई होंगी। अगर आर्टिकल अच्छा लगा हो, तो इसे अपने दोस्तों के साथ शेयर जरुर करें।
FAQs: कार्टून वीडियो बनाने को लेकर अक्सर पूछे गए सवाल
Q.1 – मोबाइल में कार्टून वीडियो कैसे बनाएं?
Ans – मोबाइल में कार्टून वीडियो बनाने के लिए आपको Canva, Chroma Toons जैसे ऐप डाउनलोड़ करने होंगे। इसके बाद स्टोरी लिखकर, कैरेक्टर डिजाइन करके आप उसमें एनिमेशन और साउंड जोड़ दे। आपका कार्टून वीडियो बनकर तैयार हो जाएगा।
Q. 2 – कार्टून वीडियो बनाने का कौन सा ऐप है?
Ans – कार्टून वीडियो बनाने के लिए आप Canva, Chroma Toons, Prisma 3D और Renderforest जैसे ऐप्स का इस्तेमाल कर सकते हैं।
Q. 3 – कार्टून वीडियो बनाने के लिए क्या करना चाहिए?
Ans – कार्टून वीडियो बनााने के लिए आपको सबसे पहले ऐप्स का इस्तेमाल करना सीखना होगा। इसके लिए आप कोई कोचिंग या ऑनलाइन क्लासेस ले सकते हैं। इसके बाद ऐप्स के फीचर का इस्तेमाल करके आप वीडियो जनरेट कर सकते हैं।
Q. 4 – क्या मैं कार्टून से पैसे कमा सकता हूं?
Ans – अगर आपको कार्टून वीडियो बनाना आता है, तो आप अलग-अलग तरीकों से पैसे कमा सकते हैं। जैसे – यूट्यूब पर वीडियो अपलोड़ करके, एनीमेशन विज्ञापन बनाकर, फ्रिलांसिंग में क्लाइंट के लिए वीडियो बनाकर आदि।
Q. 5 – कार्टून बनाने वाला कितना कमाता है?
Ans – अगर आप कार्टून वीडियो बनाते हैं, तो आप महीने में 50,000 से लेकर लाखों रुपये तक कमा सकते हैं।