आज के समय हर व्यक्ति चाहता है कि वह आर्थिक तौर पर मजबूत बने। उसके पास ना सिर्फ आज पैसा रहे, बल्कि भविष्य में भी उसके पास इनकम आती रहे। ऐसे में खुद को Financial Stable करने के लिए लोग उन इन्वेस्टमेंट प्लान्स में पैसा लगा रहे हैं, जो उन्हें मंथली इनकम दिलवा सके।
क्योंकि आज की सही योजना न केवल आपके खर्चों को पूरा करने में मदद करती है, बल्कि वह भविष्य में आपके लिए एक सुरक्षित फंड भी तैयार करती है। ऐसे में अगर आप गूगल पर Best Investment Plan For Monthly Income सर्च कर रहे हैं, तो आज का आर्टिकल आपके लिए बेहत ही महत्वपूर्ण होने वाला है।
क्योंकि इस आर्टिकल में हम आपको मासिक आय ( Monthly Income ) के लिए सबसे बेहतरीन निवेश विकल्पों के बारे में बताएंगे, जो न केवल आपको नियमित रिटर्न देंगे बल्कि आपके वित्तीय लक्ष्यों को भी मजबूत करेंगे। तो चलिए जानते हैं कौन-कौन सी ऐसी योजनाएं हैं, जो आपकी मासिक आय को सुनिश्चित कर सकती हैं ।
Best Investment Plan For Monthly Income In Hindi

1. पोस्ट ऑफिस मासिक आय योजना (POMIS)
अगर आप एक ऐसी सेविंग स्कीम में इन्वेस्ट करना चाहते हैं, जो आपको मंथली इनकम प्रदान करें, तो आप पोस्ट ऑफिस की मासिक आय योजना ( POMIS ) में इन्वेस्ट कर सकते हैं। पैसा इन्वेस्ट करने के लिए यह एक बेहतरीन विकल्प है, जहां मात्र 1000 रुपये से आप अपना अकाउंट खुलवा सकते है। वर्तमान में यह स्कीम आपको 7.4 प्रतिशत की ब्याज दर दे रही है।
Post Office MIS में दो तरह के अकाउंट खोल सकते हैं। पहला सिंगल और दूसरा ज्वाइंट अकाउंट। अगर मैक्सिमम इन्वेस्ट लिमिट की बात करें, तो सिंगल अकाउंट होल्डर इस स्कीम में अधिकतम 9 लाख रुपये तक का निवेश कर सकते हैं, जबकि ज्वाइंट अकाउंट ओपन कराने पर अधिकतम 15 लाख रुपये तक का निवेश कर सकते हैं। इस स्कीम में लॉक इन पीरियड 5 साल है, इसी के साथ मंथली इनकम स्कीम के तहत निवेश करने के लिए पोस्ट ऑफिस में बचत खाता होना जरूरी है। कोई भी 18 साल या उससे अधिक उम्र का व्यक्ति इस स्कीम में निवेश कर सकता है।
- सालाना ब्याज दर: लगभग 7.4 %
- न्यूनतम निवेश: ₹1,000
- अधिकतम निवेश: ₹9 लाख ( एकल खाता), 15 लाख ( संयुक्त खाता )
- लॉख इन पीरियड – 5 साल
- जोखिम: न के बराबर
यह भी पढ़े: Share Market से पैसा कैसे कमाएं
2. सिस्टमैटिक विदड्रॉल प्लान (SWP)
Regular Monthly Income कमाना चाहते हैं, तो आप म्यूचुअल फंड के सिस्टेमैटिक विड्रॉल प्लान (SWP) में भी निवेश कर सकते हैं। यह एक साथ जमा किए आपके पैसों को व्यवस्थित तरीके से खर्च करने की सटीक रणनीति है। इसके लिए आपको म्युचुअल फंड में एकमुश्त निवेश करना होगा। SWP एक तरह की सुविधा है, जिसक जरिये निवेशक एक तय राशि म्यूचुअल फंड स्कीम (Mutual Fund Schemes) से वापस पाते हैं। इस स्कीम में कितने समय में कितना पैसा निकालना है, यह विकल्प खुद निवेशक को ही चुनना होता है। निवेशक मासिक या तिमाही आधार पर इन पैसों को निकाल सकते हैं।
आसान शब्दों में कहें तो इन्वेस्टमेंट पर जब आप SWP विकल्प चुनते हैं, तो जितनी राशि आप निकालना चाहते हैं, उतनी रकम की पूर्ति के लिए म्युचुअल फंड में से कुछ यूनिट निकाल लिए जाते हैं। उदाहरण के तौर पर , मान लीजिए कि आपने म्युचुअल फंड में निवेश किया है और हर महीने आज ₹10,000 निकालना चाहते हैं, तो हर महीने म्युचुअल फंड में से ₹10,000 कीमत की यूनिट बेच दी जाएगी। निकासी के समय इन यूनिट का मूल्य निर्धारण म्यूचुअल फंड के प्रचलित नेट एसेट वैल्यू (NAV) के आधार पर होगा। मार्केट में हो रहे उतार-चढ़ाव के आधार पर ही आपकी बची हुई निवेश राशि का मूल्य भी बढ़ता और घटता रहेगा।
- रिटर्न: 8-12% (बाजार पर निर्भर)
- लिक्विडिटी: उच्च
- जोखिम: मध्यम
यह भी पढ़े: Navi App Se Paise Kaise Kamaye
3. सीनियर सिटीजन सेविंग स्कीम (SCSS)
मंथली इनकम के लिए यह भी एक सरकारी बचत योजना है, जो रिटायरमेंट के बाद सुरक्षित और स्थिर इनकम की योजना बनाने के लिए बेहतर निवेश विकल्पों में से एक मानी जाती है। यह स्कीम रिटायर्ड लोगों को फिक्स्ड रिटर्न प्रोवाइड कराती है। साथ ही इस योजना में आप बिना रिस्क निवेश कर सकते हैं।
अगर आपकी उम्र 60 साल से ज्यादा है तो आप इस स्कीम में इन्वेस्ट कर सकते हैं। सीनियर सिटीजन के तौर पर आप अपना खुद का व्यक्तिगत अकाउंट भी खुलवा सकते हैं, वहीं आप चाहें तो आप अपने जीवनसाथी के साथ ज्वाइंट अकाउंट भी खुलवा सकते हैं। इस योजना में हर अकाउंट में अधिकतम 30 लाख रुपये जमा किए जाते हैं, जिसमें न्यूनतम निवेश राशि 1,000 रुपये है। इस स्कीम में 1 लाख रुपये तक की जमा राशि कैश में ली जाती हैं, वहीं 1 लाख से अधिक राशि का भुगतान कैश में होता है।
- ब्याज दर: लगभग 8.2%
- न्यूनतम निवेश: ₹1,000
- अधिकतम निवेश: ₹30 लाख
- जोखिम: न के बराबर
- टैक्स बेनिफिट: आयकर अधिनियम की धारा 80C के अंतर्गत टैक्स प्रोफिट के लिए पात्र है।
यह भी पढ़े: ₹0 में डीमैट अकाउंट कैसे खोलें?
4. अटल पेंशन योजना
रिटायरमेंट के बाद हर महीनें कुछ ना कुछ इनकम प्राप्त करने के लिए आप भारत सरकार की अटल पेंशन योजना में भी इन्वेस्ट कर सकते हैं। असंगठित क्षेत्र के कामगारों के लिए एक सरकारी योजना है, जो भविष्य में एक सुनिश्चित पेंशन प्रदान करती है।इस स्कीम में आपको कम से कम 20 साल तक इन्वेस्ट करना होता है। कोई भी 18 साल से 40 साल का व्यक्ति इसमें निवेश कर सकता है। इस स्कीम में इन्वेस्ट करने के लिए आपके पास सेविंग बैंक अकाउंट, आधार और एक्विट मोबाइन नंबर होना जरुरी है।
इस स्कीम में इन्वेस्टमेंट की रकम बहुत ज्यादा नहीं है। आप मात्र 210 रुपये प्रतिमाह भुगतान करके भविष्य में अपने लिए पेंशन फिक्स कर सकते हैं। इसमें आपका अमाउंट कितना कटेगा यह इस बात पर निर्भर करता है कि आप रिटायरमेंट के बाद कितनी पेंशन चाहते हैं। 1 से 5 हजार रुपए प्रतिमाह पेंशन लेने के लिए सब्स्क्राइबर को 42 से लेकर 210 रुपए प्रतिमाह तक भुगतान करना होगा। हालांकि यह अमाउंट 18 साल की उम्र में स्कीम लेने पर होगा।
वहीं यदि कोई सब्स्क्राइबर 40 साल की उम्र में स्कीम लेता है तो उसे 291 से लेकर 1454 रुपए प्रतिमाह तक का मंथली कंट्रीब्यूशन करना होगा। सब्स्क्राइबर जितना ज्यादा कंट्रीब्यूशन करेगा, उसे रिटायरमेंट के बाद उतनी ही ज्यादा पेंशन मिलेगी। इस स्कीम में आप मंथली क्वाटरवी या सेमी-एनुअल यानी की 6 महीने की अवधि में निवेश कर सकते हैं। किस भी बैंक में आप इस योजना को शुरु करवा सकते हैं।
- योग्यता: 18 से 40 वर्ष के बीच के व्यक्ति का व्यक्ति इस योजना में निवेश कर सकता है
- निवेश: मासिक योगदान ₹42 से ₹1,454 तक (आयु और पेंशन राशि पर निर्भर)
- पेंशन: ₹1,000 से ₹5,000 प्रति माह (60 वर्ष की आयु के बाद)
- जोखिम: न के बराबर
यह भी पढ़े: म्यूचुअल फंड में कितना ब्याज मिलता है?
5. प्रधानमंत्री श्रम योगी मान-धन योजना
अगर आप 60 साल की उम्र के बाद 3000 रुपये की मंथली इनकम यानी की पेंशन प्राप्त करना चाहते हैं, तो आप भारत सरकार की प्रधानमंत्री श्रम योगी मान-धन योजना में निवेश कर सकते हैं। ये योजना असंगठित क्षेत्र में काम करने वाले मजदूरों के लिए है। जिसमें घर में काम करने वाले वर्कर , रेहड़ी लगाने वाले दुकानदार, ड्राइवर, प्लंबर, दर्जी, बीड़ी बनाने वाले, हथकरघा, कृषि कामगार, मोची, धोबी, चमड़ा कामगार को शामिल किया गया है।
इस योजना में निवेश करने के लिए आपकी इनकम 15,000 रुपये से ज्यादा नहीं होनी चाहिए। इसी के साथ आपके पास सेविंग बैंक अकाउंट या फिर जन धन अकाउंट की पासपोर्ट और आधार नंबर होना चाहिए। इस योजना का लाभ आपको तभी मिलेगा जब आप पहले से किसी केंद्र सरकार की किसी अन्य पेंशन स्कीम का फायदा नहीं उठा रहे होंगे।
प्रधानमंत्री श्रम योगी मान-धन योजना में निवेश करने की उम्र 18-40 साल है। आप जितने पैसे ह र महीने इस योजना में कंट्रीब्यूट करेंगे, उतनी ही पैसे सरकार भी इसमें मिलाएगी। यानी अगर आपका कंट्रीब्यूशन 100 रुपए है तो सरकार भी इसमें 100 रुपए मिलाएगी। इस योजना की खास बात ये है कि अगर आपकी उम्र 18 साल है तो आप हर महीना मात्र 55 रुपए निवेश करके अपने लिए महीने 3 हजार रुपए की पेंशन का इंतजाम कर सकते हैं।
- योग्यता: 18 से 40 वर्ष के बीच के असंगठित क्षेत्र के श्रमिक जिनकी मासिक आय ₹15,000 से कम है
- निवेश: मासिक योगदान ₹55 से ₹200 तक (आयु पर निर्भर)
- पेंशन: 60 वर्ष की आयु के बाद ₹3,000 प्रति माह
- जोखिम: न के बराबर
यह भी पढ़े: Upstox Se Paise Kaise Kamaye
6. LIC जीवन अक्षय योजना
मंथली इनकम के लिए बेस्ट इन्वेस्टमेंट प्लान खोज रहे हैं, तो आप LIC की जीवन अक्षय योजना में निवेश कर सकते हैं। इस योजना में एकमुश्त निवेश करने पर आपकी हर महीने की नियमित आय शुरु हो जाएगी। रिटायरमेंट के हिसाब से यह एक बेहतरीन इन्वेस्टमेंट विकल्प है।
इन स्कीम में इन्वेस्ट करने के लिए इन्वेस्टर ( निवेशक ) की उम्र 30-85 वर्ष होनी चाहिए। इस योजना में पेंशन राशि की कैलकुलेशन आपके निवेश के हिसाब से की जाती है। यह पॉलिसी सिंगल प्रीमियम नॉन-लिंक्ड नॉन-पार्टिसिपेटिंग और पर्सनल एन्युटी प्लान है। यानी एक बार पैसा जमा करने पर जिंदगी भर के लिए इनकम तय है। एलआईसी की जीवन अक्षय पॉलिसी में न्यूनतम एक लाख रुपये तक का निवेश किया जा सकता है। हालांकि, इसमें निवेश की कोई अधिकतम सीमा नहीं है। मतलब आप जितना ज्यादा निवेश, उतनी ज्यादा मासिक पेंशन पाएंगे।
इस योजना में पॉलिसी के ऑप्शन्स को देंखे तो इमें 1 लाख रुपये का निवेश करके सालाना 12 हजार रुपये की पेंशन प्राप्त की जा सकती हैं। वहीं आगर आपको हर महीने 20,000 रुपये और साल में 2 लाख 40 हजार रुपये की पेंशन चाहिए तो आपको एकमुश्त राशि में 40 लाख 70 हजार रुपये का निवेश करना होगा।
- योग्यता: 30 वर्ष से 85 वर्ष
- निवेश: न्यूनतम एकमुश्त निवेश ₹1 लाख
- आय: मासिक, तिमाही, अर्धवार्षिक या वार्षिक पेंशन विकल्प
- लाभ: आजीवन गारंटीशुदा पेंशन
- जोखिम: न के बराबर
यह भी पढ़े: LIC में कितने साल में पैसा डबल होता है?
7. रियल एस्टेट
रियल एस्टेट में निवेश करके भी आप मंथली इनकम जनरेट कर सकते हैं। हालांकि यह बाकि इन्वेस्टमेंट तरीकों से थोड़ा आसान है। अगर आपके पास पैसों की कोई कमी नहीं है, तो आप किसी बढ़िया सी लोकेशन पर कोई घर या लैंड खरीद सकते हैं। इसके बाद आप इसे किसी व्यक्ति, संस्था को किराए पर दे सकते हैं। ऐसा करने पर आप अपनी रियल एस्टेट प्रॉपर्टी से मंथली इनकम कमाना शुरु कर देंगे। संपत्ति का मूल्य बढ़ने पर आप इसे बैचकर अच्छा पैसा भी कमा सकते हैं।
- जोखिम: मध्यम से उच्च
- लाभ: संपत्ति का मूल्य बढ़ने की संभावना
यह भी पढ़े: Real Estate Business कैसे शुरु करें
निष्कर्ष –
आज की तैयारी आपके भविष्य को उज्जवल बना सकती हैं, ठीक उसी प्रकार आज का निवेश आपके भविष्य को चिंता मुक्त बना सकता है। ऐसे में भविष्य में मासिक आय सुनिश्चित करने के लिए आपको सही निवेश योजना को चुनना होगा, इसके लिए आप ऊपर आर्टिकल में दिए गए Best Investment Plan For Monthly Income में कोई एक प्लान चुन सकते हैं।
अगर आप कोई रिस्क लिए बिना मंथली इनकम चाहते हैं, तो आप पोस्ट ऑफिस स्कीम अटल पेंशन योजना और प्रधानमंत्री श्रम योगी मानधन योजना, जैसे विकल्प चुन सकते हैं। वहीं अगर आप थोड़ा रिस्क लेना चाहते हैं, तो आप रियल ऐस्टेट और म्यूचुअल फंड जैसे तरीकों में निवेश कर सकते हैं।
यह भी पढ़े: Groww App से पैसे कैसे कमाएं
Disclaimer - किसी भी स्कीम में समझदारी से निवेश करें, और निवेश करने से पहले वित्तिय सलाहकार की राय अवश्य लें।
FAQs : मंथली इनकम के लिए इन्वेस्टमेंट प्लान को लेकर अक्सर पूछे जाने वाले सवाल –
Q.1 – मंथली इनकम पाने के लिए 1 लाख कहां निवेश करें?
Ans – मंथली इनकम पाने के लिए आप LIC की जीवन अक्षय योजना में 1 लाख रुपये निवेश कर सकते हैं। 1 लाख रुपये निवेश करने के बाद आप हर सालाना 12 हजार रुपये की पेंशन प्राप्त करना शुरु कर देंगे।
Q. 2 – सबसे अच्छी मासिक आय योजना कौन सी है?
Ans – मंथली इनकम पाने के लिए आप पोस्ट ऑफिस की मासिक आय योजना ( POMIS ) में इन्वेस्ट कर सकते हैं। इस स्कीम में अधिकतम निवेश 9 लाख ( एकल खाता), 15 लाख ( संयुक्त खाता ) हैं, जिसपर आपको वर्तमान में 7.4% का इंटरेस्ट रेट मिल रहा हैं।
Q. 3 – वन टाइम इन्वेस्टमेंट प्लान क्या है?
Ans – रियल एस्टेट बन टाइम इन्वेस्टमेंट प्लान है, जहां आप 1 बार पैसा लगाकर, प्रॉपर्टी को किराए पर देकर हर महीने पैसे कमा सकते हैं।
Q. 4 – Mis में कितना पैसा डाल सकते हैं?
Ans – पोस्ट ऑफिस की मंथली इनकम स्कीम ( MIS ) में अधिकतम 9 लाख रुपये जमा कर सकते हैं। वहीं जॉइंट अकाउंट पर इस स्कीम में अधिकतम 15 लाख रुपये जमा किए जा सकते हैं। इस योजना की अवधि 5 साल हैं, जिसमें आप मात्र 1000 रुपये से अपना अकाउंट खुलवा सकते हैं।
Q. 5 – मंथली इनकम प्लान क्या है?
Ans – ये ऐसी सेविंग स्कीम्स होती हैं, जहां इन्वेस्टर्स को एक निश्चित समय के बाद नियमित आय मिलना शुरु हो जाती है। इन योजनाओं का मकदस पॉलिसीधारक के निवेश से स्थिर आय का स्त्रोत बनाना होता है। म्यूचुअल फ़ंड, रियल एस्टेट, पेंशन प्लान, सरकारी निवेश योजनाएं आदि मंथली इनकम प्लान ही है।